Lucknow ki ek Rangin sham
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।।यूपी के बांदा जेल में हुई मौत।।बांदा जिला अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर शाम साढ़े 8 बजे मुख्तार के मौत की की पुष्टि।।1988 में पहला जुर्म मुख्तार अंसारी ने किया था उसके बाद 61 से अधिक संगीन जुर्म में मुख्तार माफिया का नाम आया सामने।।2022 के बाद ऐसे 7 मामलों में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई है सजा।इसमे अजय राय के भाई जो गाज़ीपुर से विधायक थे उनकी हत्या के मामले में भी मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।।।
बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से मुख्तार अंसारी की अब तक 600 करोड़ की संपत्ति को प्रसाशन ने जब्त किया है।।पूर्वांचल के मऊ, गाज़ीपुर, बांदा सहित कई जिलों में मुख्तार अंसारी का पिछले 4 दशक से दबदबा था।मुख्तार अंसारी ने रेलवे सहित कई खनन कामो का टेंडर जबरन हथियाने का काम भी किया।मुम
मथुरा: राधा रानी मंदिर के एंट्री गेट पर मची भगदड़
श्रदालुओं की मची चीख पुकार
8 से 10 लोग हुए घायल
मोके पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने दिया प्राथमिक उपचार
2 लोगों की हालत गंभीर
अस्पताल मे कराया भर्ती
बरसाना के राधा रानी मंदिर का है मामला.
लखनऊ यात्रा पर पूर्व राज्यपाल
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
पूर्व राज्यपाल राम तीन दिवसीय यात्रा पर आज लखनऊ राजभवन पहुँचे. ‘पद्म भूषण’ सम्मान के लिए मनोनित होने पर 25 फरवरी को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा नाईक को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा. 25 फरवरी को लखनऊ में रामलीला मैदान पर 101 गरीब, अनाथ लड़किओं के ‘बेटी बचाओ’ कार्यक्रम, सामुहिक विवाह कार्यक्रम तथा कैफी आजमी अकादमी में महरूम शरीब रुदौली पुरस्कार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
Nana Patekar ने thappad वाले वायरल वीडियो पर माफ़ी मांगी।
गुजरात में डांडिया के अलग अलग रंग देखिए टोटल समाचार पर। Exclusive videos of dandiya.
#viralreels #reelsvideo #RamMandirAyodhya #ayodhya #virals #viralvideo #viralpage #viralpost #trend #trending #viralreelsfb #explore #fypシ゚viral #fypシツ #gujrat #dandiya #video #videos
वापी ब्रेक
वापी जीआईडीसी phase 3 में आग की घटना...
अनूप पेंट्स कंपनी में लगी आग
आग लगने से कंपनी में अफरा-तफरी का माहौल ...
अचानक आग ने विकराल रूप किया धारण...
कंपनी में लगी आग का धुआं दूर-दूर तक देखा गया....
अनूप पेंट्स कंपनी में सॉल्वेंट केमिकल मौजूद होने के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया....
7 से ज्यादा दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर....
आग की चपेट में आए एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.....
आग के भीषण रूप धारण करने पर अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने का आदेश दिया गया....
किसी के जान जाने के समाचार नही
परिवारवाद और जातिगत जनगणना
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को मुद्दा बनाया है. उनकी दो बातों का विशेष निहितार्थ है. पहला यह कि कांग्रेस सरकारों द्वारा अब तक जातिगत जनगणना ना कराना गलत था. दूसरा यह कि जातिगत जनगणना के बाद ही उचित विकास और जनकल्याण होगा. निहितार्थ यह कि कांग्रेस की सभी सरकारें नाकाम थी. वैसे राहुल को यह भी देखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी सरकार ने बिना जातिगत जनगणना के किस प्रकार सभी वर्गों के वंचितों तक लाभ पहुंचाने का कार्य कैसे कर दिया. जबकि प्रधानमन्त्री रहने हुए राजीव गांधी ने कहा था कि नई दिल्ली से भेजे गए धन का मात्र पंद्रह प्रतिशत नीचे तक पहुंचता है. मोदी सरकार मे शत प्रतिशत धनराशि नीचे तक पहुँचने लगी. ज़न धन खाते,गरीबों को आवास, शौचालय, गैस सिलेंडर,आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कवर, निःशुल्क बिजली कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, फ्
लखनऊ: शॉर्ट सर्किट से चलती बस में भीषण आग
फतेहगंज में बस में अचानक से लगी आग
बस में सवार यात्री बाल-बाल बचे
फतेहगंज की ओर जाने वाली सड़क जाम
पारा कोतवाली की मोहन रोड का मामला.
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता रैली*
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज एनएसएस इकाइयों ने स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य प्रो. धर्म कौर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रो. कौर ने स्वच्छता पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की और छात्रों को स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
एनएसएस इकाइयों ने जनता के बीच स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में एक रैली निकाली। इस स्वच्छता रैली में विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली कॉलेज परिसर से शुरू हुई, जो हुसैनगंज, अमीनाबाद और अमीनाबाद पार्क से होते हुए वापस कॉलेज पहुंची।
पूरी रैली के दौरान जोशीले नारे गूंजते रहे, जिनमें "शहर हमारा साफ हो, इसमें हम सबका
अनुपम खेर ने अयोध्या में रामलला का किया दर्शन। अनुपम खेर निर्माणाधीन राम मंदिर क्षेत्र भी पहुंचे वहां निर्माणाधीन मंदिर का जायजा भी लिया यही नहीं लोगों लोगों के जानकारी के लिए अनुपम खेर ने निर्माण अधीन मंदिर की वास्तविक तस्वीर और जानकारी अपने एक वीडियो के माध्यम से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही उन्होंने सभी सनातनियों को भी एक संदेश दिया है।
#viralreels #reels2023 #reelsvideo #trendingreels #reelsviral #reels #trending #reelit #AnupamKher #Ram #rammandir #RamMandirAyodhya #ayodhya #ayodhyarammandir #AyodhyaJi #ramlala
Salman Khan relaxing at his farm house. #SalmanKhanFarmHouse #trending #salmankhan #viralreels #reels2023 #trendingreels #reels #reelsviral #reelsvideo #reelit
Salman Khan relaxing at his farm house. सलमान खान का Animal प्रेम। #salmankhan #salmankhanfarmhouse #trending
रक्षामंत्री के पीआरओ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण
रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री
खेलो इंडिया व फिट इंडिया अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उत्तर प्रदेश सरकार भी इस दिशा में व्यापक कार्य कर रही है. बच्चों युवाओं को जागरूक बनाने व पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. महिलाओं व बुजुर्गों का भी ध्यान रखा जा रहा है. योजना शहरों से लेकर सुदूर क्षेत्रों तक विस्तृत है.सरकार एक जिला एक स्टेडियम की नीति पर अमल कर रही है। हर गांव में खेल मैदान, ब्लॉक मुख्यालय पर मिनी स्टेडियम, एक जिला, एक खेल-खेलो इंडिया सेंटर और गोरखपुर मंडल में वर्ल्डक्लास स्पोर्ट्स सिटी बनाने की योजना क्रियान्वित की जा रही है. लखनऊ के 101 वें ओपेन जिम की स्थापना गोमती नगर के विशाल खंड 3 स्थित गोवर्धन पार्क में हुई. इसका लोकार्पण रक्षामंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राघवेन्द्र
प्रबन्धक शिवाशीष घोष ने जताया आभार
विद्यांत में स्थापित होगा अध्ययन केंद्र
राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज
ने दी संस्तुति
लखनऊ. विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज और शशिभूषण बालिका डिग्री कालेज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयाग राज के अध्ययन केंद्र स्थापित करने की संस्तुति मिली है. यह जानकारी प्रबन्धक
शिवाशीश घोष ने दी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय ने अनेक डिग्री कोर्स प्रारंभ करने की मान्यता प्रदान की है. इनमें एमए -हिन्दी,अँग्रेजी,संस्कृत,राजनीति शास्त्र,उर्दू,शिक्षा शास्त्र,अर्थशास्त्र इतिहास, मानव शास्त्र शामिल है. इसके अलावा अनेक अन्य रोजगारपरक कोर्स भी शामिल हैं. शिवाशीश घोष ने कुलपति राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने दोनों महाविद्य
Girls Dance Video From Girls Hostel Viral: गर्ल्स हॉस्टल का डांस वीडियो वायरल. #viralreels #reels2023 #trendingreels #reelsfb #explorereels #reelsviral #modilivenews #explorepage #viralpage #dance #dancevideo #DanceVideoViral #delhi
Girls Dance Video From Girls Hostel Viral: गर्ल्स हॉस्टल का डांस वीडियो वायरल
Modi ने ऐसा क्या बोल दिया कि मच गई गई विपक्ष में खलबली। मोदी ने किया ऐतिहासिक सत्र का ऐलान। #viralreels #reels2023 #trendingreels #reelsfb #explorereels #reelsviral #explorepage #viralpage #Modi #PM #pmlive #modilive #modilivenews #PMNarendraModi #live #PMNarendraModiLive #NarendraModi #NarendraModiLive