Total Samachar

Total Samachar इल्ज़ाम लगाने में हमें यकीन नहीं, पर हम ?

इल्ज़ाम लगाने में हमें यकीन नहीं, पर हम किसी को छोड़ते भी नहीं। सिस्टम हो या सियासत सबकी चूलें हिलाते हैं हम। खबरों के बाजार में हमेशा चर्चित रहते हैं हम। बेदम खबरें कभी नहीं और सच से मुंह कभी मोड़ा ही नहीं। आवाम की आवाज हैं हम। नो प्रोपेगंडा, टोटल समाचार इज अवर एजेंडा

19/05/2024
गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र चैम्पियनलखनऊ, 11 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के छात...
12/05/2024

गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र चैम्पियन

लखनऊ, 11 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-5 के छात्र अभिसार श्रीवास्तव ने एबेकस कम्पटीशन में चैम्पियन्स ट्राफी अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित ब्रेनोब्रेनफेस्ट-2024 के अन्तर्गत आयोजित की गई। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के इस मेधावी छात्र ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।
सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

महापुरुष किसी समाज विशेष के नहीं होते वे सबके लिए कल्याणकारी होते : कौशल जी- आरएसएस ने मनाया महावीर स्वामी का जन्म कल्या...
23/04/2024

महापुरुष किसी समाज विशेष के नहीं होते वे सबके लिए कल्याणकारी होते : कौशल जी

- आरएसएस ने मनाया महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महामहोत्सव

लखनऊ। गोमतीनगर स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महामहोत्सव पर संगोष्ठी सभा का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा कि जैन धर्म सनातन धर्म की ही एक शाखा है। उन्होंने अहिंसा को अपनाने की सलाह देते हुये कहा कि आज के समय में महावीर स्‍वामी जी के दिये गए सभी संदेश आज के समय में प्रासंगिक हैं। वहीं, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि किसी भी पंथ या धर्म के महापुरुष किसी समाज विशेष के नहीं होते वे सबके लिए कल्याणकारी होते हैं। समाज के हर सदस्य को महापुरुषों के विचारों का अनुसरण करना चाहिये।

भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभि‍न्‍न क्षेत्रों के सम्मानित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व न्‍यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा ने कहा कि आज के समय में महावीर जी का संदेश प्रासंगिक है। जैन धर्म में पौधरोपण का विशेष महत्‍व बताया गया है। महावीर जी ने व्यक्तियों के गुण और कर्म के आधार पर उनका विश्लेषण किया है। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के भाग छ: में भी महावीर जी के चित्रों को प्रकाशित कर उनके दिए गए संदेशों को आदर्श समाज के लिये उपयोगी बताया गया है। जैन धर्म में सत्‍य, धर्म और न्याय के साथ ही जीवन को जीने का संदेश दिया गया है।

इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख अरुण जैन ने कहा कि वर्तमान में भगवान महावीर की जयंती का वर्ष मनाया जा रहा है। दुनिया का प्राचीन देश भारत ही है। विश्व को सुख और शांति का संदेश यहीं से दिया गया था। अँग्रेजों की नीतियों के चलते जब हिन्‍दुओं को अपनी संस्कृति पर से गर्व नहीं रह गया था तब स्‍वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुये धर्म सम्‍मेलन में अपने विचारों को प्रकट करते हुये हिन्‍दू धर्म की उपयोगिता से दुनिया का परिचय कराया था। धर्म यानी जीवन जीने का सिद्धांत। सनातन धर्म के समान ही जैन धर्म में भी धर्म को परिभाषित करते हुए दस बिंदुओं की व्याख्या की गई है। उन्‍होंने कहा कि जैन धर्म की कृति अलग है मगर हम सब एक ही हैं। जीवनशैली को शुद्ध और पवित्र बनाने का संदेश जैन धर्म में मिलता है। अहिंसा का जो संदेश जैन तीर्थंकरों ने दिया, वह सबके लिए अनुकरणीय है।

इस भव्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि महावीर स्‍वामी जैसे महापुरुषों का धरती पर आने का अर्थ होता है कि उस काल में धर्म की हानि हो रही थी। गीता के श्लोक यदा-यदा हि धर्मस्य...का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में भी धर्म की हानि होने पर महापुरुषों के जन्म लेने की बात कही गई है। 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के जयंती कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का अर्थ ही यही है कि इनके विचारों पर मंथन और चिंतन करते हुए समाज उसे आत्मसात करे। उन्होंने महावीर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिता की मृत्यु के बाद 28 वर्ष की आयु में उनके मन में वैराग्य के भाव जाग गए थे। बड़े भाई के समझाने पर वे दो साल तक संन्यास नहीं ले पाए। मगर 30 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही उन्होंने अपने धन-सम्‍पदा को दान करने के बाद पूर्ण रूप से संन्यास ग्रहण कर लिया। 12 वर्ष पॉंच महीना और 15 दिन के कठोर तप के बाद उन्हें पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति हुई। इसके बाद उन्होंने त्याग, संयम, करुणा, प्रेम और शील जैसे विषयों पर उन्होंने समाज को राह दिखाई। उनके चिंतन और विचार करना चाहिये।

वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही ने कहा कि आज का दिन महावीर स्वामी जी की जयंती के साथ ही विश्‍व पृथ्‍वी दिवस भी मनाया जा रहा है। महावीर जी के दर्शनों में भी पर्यावरण पर चिंतन किया गया है। अहिंसा पर दिया गया उनका संदेश विश्‍व मानवता का कल्‍याण करता है। इनके अतिरिक्त मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ के ओएसडी सरवन सिंह बघेल ने कहा कि महावीर स्वामी ने भारत को विचार दिया। अहिंसा परमो धर्म: ने सम्‍पूर्ण संसार को एक दृष्‍ट‍ि दी है। वे आध्यात्मिक प्रेरणा के केंद्र हैं।

आरएसएस की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं जैन समाज के अनेक गणमान्‍य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्‍भ भगवान महावीर स्वामी की प्रार्थना से किया गया एवं तत्पश्चात कुमारी सृष्टि जैन द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता पवन कुमार जैन ने की। वहीं, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अरुण जैन, विमल श्रीवास्तव, राज्‍य सूचना आयुक्‍त वीरेंद्र सिंह, प्रो राजशरण शाही, प्रशांत भाटिया, अनुरोध जैन, अतिशय जैन, आयुष जैन आदि उपस्थित रहे। समिति द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।

सी.एम.एस. बच्चों को ज्ञानवान व संस्कारवान बना रहा है: श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र.लखनऊ, 15 अप्रै...
15/04/2024

सी.एम.एस. बच्चों को ज्ञानवान व संस्कारवान बना रहा है: श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र.

लखनऊ, 15 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024) आज से सी.एम.एस. सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो गया। मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया उद्घाटन किया और इस अवसर पर कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के माध्यम से सी.एम.एस. सिर्फ अपने ही नहीं अपितु सभी स्कूलों के छात्रों को ज्ञानवान व संस्कारवान बना रहा है। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गाँधी ने इस अवसर पर बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण करने पधारे हजारों छात्रों से कहा कि आप सब जीवन में बड़ा लक्ष्य रखें। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर सभी आमन्त्रित अतिथियों व विशिष्ट हस्तियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव डालती हैं और उन्हें संस्कारवान बनाती हैं।अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का शुभारम्भ बाल फिल्म ‘विश्व एकता के पथिक - डा. जगदीश गाँधी’से हुआ। जगदीश गाँधी की शून्य से शिखर तक की जीवन यात्रा एवं शिक्षा जगत, सामाजिक उत्थान एवं भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में उनके योगदान को फिल्माया गया है।
जबकि फिल्म जगत से जुड़ी प्रख्यात हस्तियों अभिनेता रूद्र सोनी, कृष सोनी, ब्रिजेन्द्र काला एवं अभिनेत्री सुहानी सरीन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा में चार-चाँद लगा दिये। इस अवसर पर लगभग 10,000 से अधिक छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति ने आयोजन की सार्थकता सिद्ध कर दी। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 15 से 21 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में लखनऊ पधारे विशिष्ट अतिथियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किये। सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। बाल फिल्मोत्सव में 91 देशों की लगभग 501 बाल फिल्में प्रदर्शित की जा रही हैं। फिल्म फेस्टिवल में प्रथम शो प्रातः 9.00 बजे से एवं दूसरा शो दोपहर 12.00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

ताइक्वाण्डो में 2 गोल्ड समेत सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 5 पदकलखनऊ, 10 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के...
10/04/2024

ताइक्वाण्डो में 2 गोल्ड समेत सी.एम.एस. छात्रों ने जीते 5 पदक
लखनऊ, 10 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने यूपी स्टेट ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप-2024 में दो गोल्ड मेडल समेत पाँच पदक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस के छात्र समर्थ प्रताप सिंह एवं अध्यान जायसवाल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है जबकि प्रांजल श्रीवास्तव व तेजस सिंह ने सिल्वर मेडल एवं जायना भाटिया ने ब्रांज मेडल जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इन सभी होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

विद्यान्त विशेष व्याख्यान व सम्मान लखनऊ। मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग ने यूजीसी-जेआरएफ/नेट और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं...
08/04/2024

विद्यान्त विशेष व्याख्यान व सम्मान

लखनऊ। मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग ने यूजीसी-जेआरएफ/नेट और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए प्रभावी तैयारी रणनीतियों पर छात्रों का मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन के विशिष्ट वक्ता विभाग के पूर्व छात्र रजत अवस्थी थे, जिन्होंने न केवल 2023 में हरियाणा पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण की, बल्कि विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान UGC नेट में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी अमूल्य अंतर्दृष्टि और युक्तियों से कॉलेज में छात्रों के वर्तमान समूह को लाभ होने की उम्मीद है।

सत्र के दौरान, कॉलेज प्रबंधक शिवाशीष घोष ने रजत अवस्थी को हार्दिक बधाई दी, उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को स्वीकार किया और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। घोष ने कॉलेज की ओर से अवस्थी की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया।। मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो अमित वर्धन ने अवस्थी की सफलता को विभाग और कॉलेज के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताया। उन्होंने आगे कहा कि रजत अवस्थी कक्षा में अपने समय के दौरान एक उत्कृष्ट छात्र थे।

सम्मान समारोह विद्यांत हिंदू इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक अविक भट्टाचार्य, प्रोफेसर उषा देवी, डॉ. अनित श्रीवास्तव, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शहादत हुसैन और अन्य शिक्षकों सहित संकाय सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव महोत्सव 15 अप्रैल से, फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का हुआ अनावरणलखनऊ, 3 अप्रैल। सिटी मोन्टेसर...
03/04/2024

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव महोत्सव 15 अप्रैल से, फेस्टिवल लोगो एवं पोस्टर का हुआ अनावरण

लखनऊ, 3 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2024) के फेस्टिवल लोगो एवं फेस्टिवल पोस्टर का अनावरण आज यहाँ सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के लोगो एवं पोस्टर का अनावरण किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती अवस्थी ने कहा कि यह बाल फिल्मोत्सव लखनऊ के बच्चों व अभिभावकों के लिए सर्वोत्तम अवसर है, जहाँ वे विभिन्न देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क आनन्द उठा सकते हैं एवं विभिन्न देशों की साँस्कृतिक विरासत से भी परिचित हो सकते हैं। सी.एम.एस. के फिल्म्स डिवीजन द्वारा 13वाँ अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव 15 से 21 अप्रैल 2024 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 देशों की 501 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी।
इस अवसर पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने बाल फिल्मोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी। प्रो. किंगडन ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल मात्र मनोरंजन के लिए नहीं अपितु शिक्षा का एक अभिन्न अंग है, जो भावी पीढ़ी में जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण का विकास करने का एक उत्कृष्ट प्रयास साबित होगा।आई.सी.एफ.एफ.-2024 के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सभी के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। बाल फिल्मोत्सव के 7 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार दर्शकों का उत्साहवर्धन करेंगे, जिनमें दर्शील सफारी (अभिनेता), देव जोशी (अभिनेता), तलत अजीज (गायक), सादिया सिद्दीकी (अभिनेत्री), भूमिका गुरंग (अभिनेत्री), जयंत गिलतार (फिल्म निर्देशक) एवं पार्थ सारथी सेन शर्मा (लेखक) आदि प्रमुख हैं। श्री सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।

विश्व की नं. 3 रैंकिंग स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सी.एम.एस. छात्र का चयनलखनऊ, 1 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम...
01/04/2024

विश्व की नं. 3 रैंकिंग स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में सी.एम.एस. छात्र का चयन

लखनऊ, 1 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के मेधावी छात्र मृदुल यादव ने विश्व की अत्यन्त प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका में कम्प्यूटर साइंस की उच्चशिक्षा हेतु चयनित होकर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। क्वालिटी एजूकेशन के क्षेत्र में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को विश्व की नं. 3 रैंकिंग का दर्जा प्राप्त है, जिसमें उच्चशिक्षा हेतु चयनित होना गौरव की बात है। मृदुल ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि अपने अपने ज्ञान-विज्ञान, मेधात्व व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर अर्जित की है तथापि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्र की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो. किंगडन ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।
प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 75 से अधिक छात्रों ने ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनितलखनऊ, 28 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय...
29/03/2024

उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ, 28 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या राय ने कैंसर बायोमेडिसिन प्रोग्राम हेतु विश्व प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी कालेज लंदन विश्व के टॉप टेन विश्वविद्यालयों में शामिल है, जिसमें उच्चशिक्षा हेतु सी.एम.एस. छात्रा का चयन गौरव की बात है। नव्या ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि अपने अपने ज्ञान-विज्ञान, मेधात्व व शैक्षणिक उत्कृष्टता के दम पर अर्जित की है तथापि इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा नव्या की इस अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 70 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

ट्रेन से कटकर मर रहे शेरो पर हाई कोर्ट हुई सख्त , रेलवे से कहा उपाय बताओ नहीं तो बंद कर देंगे ट्रैन गुजरात का गर्व कहे ज...
29/03/2024

ट्रेन से कटकर मर रहे शेरो पर हाई कोर्ट हुई सख्त , रेलवे से कहा उपाय बताओ नहीं तो बंद कर देंगे ट्रैन

गुजरात का गर्व कहे जाने वाले एसियाटिक शेरो की ट्रैन से कटकर हो रही मौत पर गुजरात हाई कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए रेलवे को कड़ी फटकार लगाईं है। गुजरात हाई कोर्ट ने रेलवे विभाग को शेरो की मौत की रोकधाम के लिए ठोस उपाय के साथ अदालत में हाजिर होने को कहा है और ऐसा न करने पर चेतावनी भी दी है की अगर ठोस उपाय नहीं किये गए तो जंगल से गुजरने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा

हाई कोर्ट ने रेलवे को कड़े शब्दों में कहा है की आप हर दिन शेरों को मार रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा। हम दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं बल्कि शून्य दुर्घटनाएं चाहते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि अकेले जनवरी महीने में दो शेरों की मौत बेहद चिंताजनक है।रेलवे ट्रैक पर शेरों की मौत पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में आदेश दिया कि रेलवे और राज्य सरकार को एक-दूसरे के साथ समन्वय करके रेलवे ट्रैक के किनारे बाड़/बैरिकेड्स को फिर से स्थापित करना चाहिए। साथ ही ये सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभयारण्य और आसपास के क्षेत्रों में कम से कम 100 किमी तक उन्हें फिर से स्थापित किया जाना चाहिए या नहीं।

हाईकोर्टने रेलवे विभाग के हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद रेलवे विभाग ने एसओपी के साथ जवाब पेश करने के लिए कुछ समय की मांग की है

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले कोंग्रेसी विधायकों को बीजेपी ने दिया इनाम , विधानसभा...
29/03/2024

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले कोंग्रेसी विधायकों को बीजेपी ने दिया इनाम , विधानसभा उपचुनावों में तमाम विधायकों को मिली बीजेपी से उम्मीदवारी

लोकसभा चुनावो के साथ गुजरात में ५ विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होने है और इसकी वजह ये है की ४ कोंग्रेसी और एक निर्दलीय विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। अब बीजेपी ने एक निर्दलीय और बाकी कांग्रेस छोड़कर आये इन सभी पूर्व विधायकों को इनाम देते हुए उन्ही के विधानसभा क्षेत्रो से उपचुनावों में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवारों की बात करे तो सबसे बड़ा नाम अर्जुन मोडवाडिया का है जिन्होंने ४० साल कांग्रेस में रहने के बाद हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की है वो इस्तीफे से पहले कांग्रेस से विधायक थे अब उसी सीट पर बीजेपी से ताल ठोकेंगे।
इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर आये सी जे चावड़ा को विजापुर सीट से , अरविन्द लाडाणी को माणावदर से और चिराग पटेल को खम्भात से उम्मीदवार बनाया है जबकि निर्दलीय धर्मेंद्र सिंह वाघेला को वाघोडिया सीट से उम्मीदवारी मिली। २०२२ में ये तमाम नेता विधायक बन कर विधानसभा पहुंचे थे मगर इस्तीफे के बाद अब एक बार फिर जनता के बिच ये बीजेपी के लिए वोट मांगने पहुचेगे

ऐसे में सबसे बड़ी मुश्किल बीजेपी के उन नेताओ की है जिन्होंने गत विधानसभा चुनावो में हालिया घोषित उम्मीदवारों से दो दो हाथ किये थे और अब उन्ही के साथ मिलकर प्रचार भी करना होगा और वोट भी मांगने होंगे

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।।यूपी के बांदा जेल में हुई मौत।।बांदा जिला अस्पताल ने म...
28/03/2024

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।।यूपी के बांदा जेल में हुई मौत।।बांदा जिला अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर शाम साढ़े 8 बजे मुख्तार के मौत की की पुष्टि।।1988 में पहला जुर्म मुख्तार अंसारी ने किया था उसके बाद 61 से अधिक संगीन जुर्म में मुख्तार माफिया का नाम आया सामने।।2022 के बाद ऐसे 7 मामलों में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई है सजा।इसमे अजय राय के भाई जो गाज़ीपुर से विधायक थे उनकी हत्या के मामले में भी मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।।।

बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से मुख्तार अंसारी की अब तक 600 करोड़ की संपत्ति को प्रसाशन ने जब्त किया है।।पूर्वांचल के मऊ, गाज़ीपुर, बांदा सहित कई जिलों में मुख्तार अंसारी का पिछले 4 दशक से दबदबा था।मुख्तार अंसारी ने रेलवे सहित कई खनन कामो का टेंडर जबरन हथियाने का काम भी किया।मुम्बई के अंडरवर्ल्ड को शूटर्स मुहैया करवाने का आरोप भी मुख्तार पर लगा है।।

28/03/2024

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की जेल में दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत।।यूपी के बांदा जेल में हुई मौत।।बांदा जिला अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर शाम साढ़े 8 बजे मुख्तार के मौत की की पुष्टि।।1988 में पहला जुर्म मुख्तार अंसारी ने किया था उसके बाद 61 से अधिक संगीन जुर्म में मुख्तार माफिया का नाम आया सामने।।2022 के बाद ऐसे 7 मामलों में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने सुनाई है सजा।इसमे अजय राय के भाई जो गाज़ीपुर से विधायक थे उनकी हत्या के मामले में भी मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।।।

बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से मुख्तार अंसारी की अब तक 600 करोड़ की संपत्ति को प्रसाशन ने जब्त किया है।।पूर्वांचल के मऊ, गाज़ीपुर, बांदा सहित कई जिलों में मुख्तार अंसारी का पिछले 4 दशक से दबदबा था।मुख्तार अंसारी ने रेलवे सहित कई खनन कामो का टेंडर जबरन हथियाने का काम भी किया।मुम्बई के अंडरवर्ल्ड को शूटर्स मुहैया करवाने का आरोप भी मुख्तार पर लगा है।।

राज्यपाल से मिले राज्य सूचना आयुक्त डॉ0 दिलीप अग्निहोत्री------लखनऊ: 28 मार्च, 2024         प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आ...
28/03/2024

राज्यपाल से मिले राज्य सूचना आयुक्त डॉ0 दिलीप अग्निहोत्री
------
लखनऊ: 28 मार्च, 2024
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आंनदीबेन पटेल से आज नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त, डॉ0 दिलीप अग्निहोत्री ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल जी को उनके गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक विविध पदों पर रहते हुए अपने पद दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ किए गए अभूतपूर्व सामाजिक और प्रेरक कार्यों पर लिखे गए अपने लेखों की प्रतियाँ भेंट कीं।

18/03/2024

मथुरा: राधा रानी मंदिर के एंट्री गेट पर मची भगदड़

श्रदालुओं की मची चीख पुकार

8 से 10 लोग हुए घायल

मोके पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने दिया प्राथमिक उपचार

2 लोगों की हालत गंभीर

अस्पताल मे कराया भर्ती
बरसाना के राधा रानी मंदिर का है मामला.

शिया महाविद्यालय में शियाड स्पोट्र्स फेस्ट-2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभाशिया काॅलेज के छात्र पढ़ाई के...
02/03/2024

शिया महाविद्यालय में शियाड स्पोट्र्स फेस्ट-2024 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

शिया काॅलेज के छात्र पढ़ाई के साथ खेलों में भी श्रेष्ठ - प्रो0 रमेश कुमार यादव

लखनऊ 01.03.2024। शिया पी0 जी0 कालेज, लखनऊ में आज तीन दिवसीय ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024’ के दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रो0 रमेश कुमार यादव, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, विद्यांत हिंदू पी.जी. कालेज रहे। उन्होंने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की तथा बैडमिंटन खेल की शुरूआत शिया काॅलेज के प्रबंधक सै0 अब्बास मुर्तजा शम्सी ने खेलकर की। वहीं काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 सै0 शबीहे रजा बाकरी व वित्त अधिकारी, डाॅ0 एम0 एम0 एजाज अब्बास ने बास्केटबाॅल उछाल कर फाइनल मैच की शुरूआत की। दूसरे दिन ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 प्रतियोगिता में बैडमिंटन ब्वायज, कैरम ब्वायज, टेबिल टेनिस बाॅयज, कबड्डी ब्वायज और बास्केटबाॅल ब्वायज के मैच हुए। खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाकर वहाॅ मौजूद सभी लोगों को चौका दिया। विभागाध्यक्ष खेल कूद एवं शारीरिक शिक्षा डा0 कुंवर जय सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।

आज शियाड स्पोट्र्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन बैडमिंटन (डबल)़ ब्वायज में प्रथम स्थान मो0 मीज़ान और हिमांशु चौधरी की जोड़ी ने हासिल किया। वही द्वितीय स्थान पर निखिल रस्तोगी व तकी जाफरी रहें व तृतीय स्थान पर अर्पित शुक्ला व आर्यन रहें। बैडमिंटन (सिंगल)़ ब्वायज में प्रथम स्थान अर्पित शुक्ला ने हासिल किया। वही द्वितीय स्थान मो0 फिरोज व तृतीय स्थान पर निखिल रस्तोगी रहें। कैरम (डबल)़ ब्वायज में प्रथम स्थान शादमान व शाहनवाज़ की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में शम्मी हैदर व सै0 वजीउल रिज़वी को हराकर जीत दर्ज की।
टेबिल टेनिस में प्रथम स्थान मोहम्मद शाकिब ने हासिल किया और उपविजेता तकी जाफ़री रहे। कबड्डी़ ब्वायज में प्रथम स्थान शिया टाइगर ने 50 अंक हासिल कर शिया स्र्पाटन को 13 अंको से हरा कर भारी जीत हासिल की। बास्केटबाॅल ब्वायज का मैच शिया ब्लू व शिया ग्रीन के बीच खेला गया। जिसमें शिया ग्रीन की टीम ने 46 अंक हासिल करशिया ब्लू की टीम को 34 अंकों से हार दिया।

दूसरे दिन के ‘शियाड स्पोर्ट्स फेस्ट-2024 के आयोजन का संचालन डाॅ0 प्रदीप शर्मा ने किया। प्रो0 बी0बी0 श्रीवास्तव, चीफ प्राक्टर प्रो0 अब्बास मेंहदी , प्रो0 सादिक हुसैन आबदी, प्रो0 एम0के0 शुक्ला, डाॅ0 अरमान तकवी, डाॅ0 तनवीर हसन, डाॅ0 वहीद आलम, डाॅ0 एजाज हुसैन, डाॅ0 सै0 अली मेंहदी, डाॅ0 नुजहत हुसैन, डाॅ0 अमित कुमार राय, डाॅ0 नाजिम खाॅ, डाॅ0 कमलजीत मिश्रा, डाॅ0 प्रमोद गर्ग, डाॅ0 सीमा राना, सहित शिक्षक, कर्मचारियों के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का सी.एम.एस. में भव्य उद्घाटनलखनऊ, मार्च 1। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘...
01/03/2024

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का सी.एम.एस. में भव्य उद्घाटन

लखनऊ, मार्च 1। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में दो दिवसीय ‘शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि डा. निधि पटेल, आई.ए.एस., एडीशनल डेप्युटी कमिश्नर एवं ए.डी.एम., बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला का उद्देश्य मान्टेसरी से लेकर कक्षा 2 तक के नन्हें-मुन्हें छात्रों की सीखने की प्रक्रिया (अल्फा - एक्सीलरेट लर्निंग फॉर ऑल) को बढ़ावा देने हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षित करना है। इस कार्यशाला में अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी आदि विभिन्न जनपदों को प्रतिष्ठित विद्यालयों से 600 से अधिक शिक्षक बड़ी रूचि व उत्साह से प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डा. निधि पटेल, आई.ए.एस. ने कहा कि यह अल्फा परियोजना अपने आप में अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जो नन्हें-मुन्हें में छात्रों के सर्वांगीण विकास में अत्यन्त मददगार है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस अल्फा परियोजना को अपनाया है एवं वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी कक्षाओं के लगभग 1,40,000 बच्चे इससे लाभान्वित हो रहे हैं। यह परियोजना बच्चों के लिए बहुत ही रोचक, व्यावहारिक और समय की मांग है सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि अल्फा परियोजना बच्चों के लिए उत्साह, प्रेरणा और आत्म-भागीदारी से भरपूर व अत्यन्त रोचक है। इसकी सहायता से बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी साथ ही कम समय में बच्चों के हिन्दी व गणित ज्ञान में भरपूर बढ़ोत्तरी होगी।विदित हो कि अल्फा परियोजना का शुभारम्भ सिटी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापिका डा. सुनीता गांधी के मार्गदर्शन में वर्ष 2022 में हुआ था तथापि इसका पायलट प्रोजेक्ट सी.एम.एस. गोमती नगर द्वितीय कैम्पस एवं सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस में शुरू किया गया था, जिसका सी.एम.एस. के 11 अन्य कैम्पसों में क्रमशः विस्तार हुआ।

24/02/2024

लखनऊ यात्रा पर पूर्व राज्यपाल

डॉ दिलीप अग्निहोत्री

पूर्व राज्यपाल राम तीन दिवसीय यात्रा पर आज लखनऊ राजभवन पहुँचे. ‘पद्म भूषण’ सम्मान के लिए मनोनित होने पर 25 फरवरी को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा नाईक को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा. 25 फरवरी को लखनऊ में रामलीला मैदान पर 101 गरीब, अनाथ लड़किओं के ‘बेटी बचाओ’ कार्यक्रम, सामुहिक विवाह कार्यक्रम तथा कैफी आजमी अकादमी में महरूम शरीब रुदौली पुरस्कार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

सी.एम.एस. छात्रा आकृति को 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिपलखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस क...
23/02/2024

सी.एम.एस. छात्रा आकृति को 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

लखनऊ, 23 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की छात्रा आकृति सम्यक को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित कैलीफोर्निया कालेज ऑफ आर्ट्स द्वारा 92,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। आकृति को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। सी.एम.एस. छात्रा ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट व प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आकृति की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 65 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।

राजभवन में होगा पूर्व राज्यपाल का सम्मान  राम नाईक की तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा अयोध्या धाम भी जाएंगे पूर्व राज्यपा...
23/02/2024

राजभवन में होगा पूर्व राज्यपाल का सम्मान

राम नाईक की तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा

अयोध्या धाम भी जाएंगे पूर्व राज्यपाल

पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक शनिवार 24 फरवरी की शाम से तीन दिनों के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इस यात्रा में ‘पद्म भूषण’ सम्मान के लिए मनोनित होने पर 25 फरवरी को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा श्री नाईक को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा. 25 फरवरी को लखनऊ में रामलीला मैदान पर 101 गरीब, अनाथ लड़किओं के ‘बेटी बचाओ’ कार्यक्रम के तहत सामुहिक विवाह संपन्न हो रहे हैं, जिसमें हिस्सा लेने के लिए पूर्व राज्यपाल श्री नाईक उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इसके अलावा कैफी आजमी अकादमी में महरूम शरीब रुदौली पुरस्कार कार्यक्रम में भी श्री नाईक शामिल होंगे.
श्री नाईक इस यात्रा के दौरान अयोध्या जाकर श्रीरामलल्ला का दर्शन भी करेंगे. यह जानकारी पूर्व राज्यपाल के मुंबई कार्यालय से विशाखा कुलकर्णी ने दी.

विद्यांत हिन्दू स्कूल सोसायटी की बैठकलखनऊ. विद्यांत स्कूल सोसायटी आम सभा की बैठक आज बुधवार को सम्पन्न हुई. इसमें सोसायटी...
22/02/2024

विद्यांत हिन्दू स्कूल सोसायटी की बैठक

लखनऊ. विद्यांत स्कूल सोसायटी आम सभा की बैठक आज बुधवार को
सम्पन्न हुई. इसमें सोसायटी के निर्णयों को प्रभावी रूप में क्रियान्वित करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया. बैठक का अध्यक्षता डॉ गोपाल चक्रवर्ती ने की. सोसायटी के सचिव शिवाशीश घोष ने बताया कि बैठक में निष्क्रिय सदस्यों के सम्बन्ध में भी निर्णय लिया गया. ऐसे लोगों को पंद्रह दिन पूर्व सोसाइटी की ओर से अपनी स्थिति स्पष्ट करने और सदस्यता नियमों के पालन का आग्रह किया गया था. इसके बाद रिमाइंडर भी दिया गया. इसका जबाब ना मिलने के बाद निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि समाज सेवा और शिक्षा में निस्वार्थ रुचि रखने वालों को सोसायटी के रिक्त स्थानों पर नियमानुसार रखा जाएगा.

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में वैभव को गोल्ड मेडललखनऊ, 21 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्प...
21/02/2024

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में वैभव को गोल्ड मेडल
लखनऊ, 21 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के कक्षा-8 के मेधावी छात्र वैभव श्रीवास्तव ने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र वैभव के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट एवं प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस मेधावी छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. के छात्र अंग्रेजी भाषा में तो अपने ज्ञान का परचम लहराते ही हैं, साथ ही मातृभाषा हिन्दी में भी अपना आधिपत्य स्थापित करते हैं। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वर्ल्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

आध्यतम केंद्रित बने भारतीय शिक्षा : डॉ कृष्ण गोपाल लखनऊ. भारत विश्व परिदृश्य में प्राचीनतम देश है. इस देश की पहचान विश्व...
17/02/2024

आध्यतम केंद्रित बने भारतीय शिक्षा :
डॉ कृष्ण गोपाल

लखनऊ. भारत विश्व परिदृश्य में प्राचीनतम देश है. इस देश की पहचान विश्व बंधुत्व और लोकमंगल की रही है. यद्यपि हमने लंबे संघर्षों के बाद भारत की ज्ञान परंपरा को बचा के रखा है आखिर वह कौन सी बात है जो हमें एक सूत्र में जोड़कर रखती है ।
उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने लखनऊ विश्विद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम 2024 के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में कही आज दुनिया भारत को देखना सुनना और समझना चाहती है भारत की ज्ञान परंपरा पर केंद्रित विविधताओं से भरे जीवन दर्शन पर शोध, विमर्श और चर्चा करने के लिए विश्व के अनेक देश लगे हैं। हमारे यहां शिक्षा व्यवस्था इतनी समृद्ध रही है कि काल गणना, ज्योतिष ज्ञान, नक्षत्र की गति इन सब विधाओं के ज्ञान की बात हमारे ऋषियों, मनीषियों , विद्वानों, आचार्यों ने हजारों वर्ष से करते आए हैं। गीता में रामायण में उपनिषद में भारतीय ज्ञान परंपरा विद्यमान है, भारत में ज्ञान का केंद्र तक्षशीला , नालंदा, काशी अनेक वर्षों से शिक्षित और संस्कारित करने का कार्य करते रहे । यह बात भी उतनी ही सच है की ग्रीक आक्रमण से 2 हजार साल तक संघर्ष का दौर् रहा देश ने देखा फिर भी भारतीय समाज अपने मूल के साथ खड़ा रहा बना हुआ है ।
इतिहास न सब दिन हो सोता है युग बदलता है। परिवर्तन के दौर में हम बहुत तेज गति से विश्व के सामने बढ़ रहे हैं 10 वर्ष के आयु के बच्चे हमारे यहां 98% स्कूल जाते हैं स्वतंत्रता के समय भारत संघर्ष करते-करते कमजोर हो गया था उसी कमजोरी के कारण विश्व के देश भारत पर हंसते थे कि यह देश समाप्त हो जाएगा यह देश नष्ट हो जाएगा लेकिन यह देश अभी भी खड़ा है और पूरी दुनिया के तरफ सीना तान के अपनी समृद्धि के साथ क्योंकि भारत का चिंतन आध्यात्मिक
है।
डॉ कृष्ण गोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया जानना चाहती है भारत में आखिर कौन सी ताकत है कौन सी शक्ति है कौन सा बल है जो भारत को भारत बना के रखा है भारत की आध्यात्मिक शक्ति में संगीत है संगीत का स्वर है भारतीय ज्ञान परंपरा में संगीत के द्वारा शांति समावेशी लोकमंगल की बात का स्वर होता है जिस पर आधारित मनुष्यता मनुष्य के आत्मा को शांति देते हुए संगीत विविध भाषाओं का बोध कराती है।
भारत का जीवन दर्शन और जीवन पद्धति प्रकृति पर आधारित है। प्रकृति के उपासक भारतीय समाज प्रकृति की सेवा करता है जबकि पश्चिम का चिंतन प्रकृति को उपभोग करना है और भारतीय चिंतन दर्शन प्रकृति की पूजा करना है यही अंतर नेशन और राष्ट्र में है नेशन वर्चस्व की बात करता है नेशन संघर्ष और अस्तित्व के लिए लड़ता है जबकि राष्ट्र त्याग की भावना है सेवा की भावना है, राष्ट्र में प्रकृति और व्यक्ति दोनों एक दूसरे के उपासक है। पेड़ धूप में बारिश में भी खड़ा रहकर दूसरे को छाव देता है नदी बहती है दूसरे को जल देती है भारत का चिंतन व्यक्ति से ऊपर होकर मनुष्यता की तरफ ले जाता है यह हमारा है यह तुम्हारा है इस चिंतन से मुक्त भारतीय समाज है सर्व स्पर्शी है जो संपूर्ण मानवता की सेवा के लिए है।
व्यष्टी से समष्टि यही भारतीय दर्शन है यही भारतीय अध्यात्म है । पश्चिम ने शिक्षा तो दी लेकिन संस्कार नहीं दिया वहां जो कमाता है वही खाता है वही मालिक है और भारत में भारतीय शिक्षा पद्धति में त्याग सबसे बड़ा धर्म माना है हम दूसरे की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं । शिक्षा द्वारा संस्कार का निर्माण होता है यही भारतीय ज्ञान परंपरा है। सुचिता नैतिकता और संस्कार से हम पूरे समाज को एक सूत्र में बांध के रखे हैं आज आवश्यकता है भारतीय शिक्षा व्यवस्था में मूल्य आधारित शिक्षा की समाज आधारित शिक्षा की भारत बोध आधारित शिक्षा जो भारतीय परंपराओं को भारतीय मूल्यों को भारतीय के युवा पीढ़ी से परिचित कराए और पीढ़ियां समाज और राष्ट्र के प्रति श्रद्धा भाव रखें तभी यह भारत पुनः अपने गौरवशाली शिक्षा व्यवस्था को समृद्ध कर सकेगा ।

Address

Indra Nagar
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Total Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Total Samachar:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Lucknow

Show All