Hindiglobe News

  • Home
  • Hindiglobe News

Hindiglobe News Hindiglobe is India's best prominent unbiased News Agency. We provides Technology, Finance, Geopolit

  logistics policy 2022      हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय लोजिस्टिक्स नीति ( National Logistics Policy) 2022 की शु...
24/09/2022

logistics policy 2022

हाल ही में भारत सरकार ने राष्ट्रीय लोजिस्टिक्स नीति ( National Logistics Policy) 2022 की शुरुआत की है, यह नीति भारत के भविष्य की नींव रखने जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस नीति को बनाने में 8 साल की मेहनत, रिसर्च और पूरी दूनिया के स्टडी पैटर्न को समझकर उसके हिसाब से भारत ने अपनी राष्ट्रीय लोजिस्टिक्स नीति बनायीं है, जिसका उद्देश्य देश में लोजिस्टिक्स से सम्बंधित सभी चुनौतियों को समाप्त करना है तथा 2030 तक भारत में लोजिस्टिक्स कॉस्ट को कम कर अपनी जीडीपी का 10% तक लाना है।

       टाटा ग्रुप ताइवान की कंपनी wistron से बातचीत कर रहा है, जिसमें दोनों कंपनी मिलकर भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिं...
13/09/2022



टाटा ग्रुप ताइवान की कंपनी wistron से बातचीत कर रहा है, जिसमें दोनों कंपनी मिलकर भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग कर सकते है, जिससे आईफोन की किमत भारत में कम हो जाएगी।
भारत में आईफोन की किमत अन्य देशों से काफ़ी ज्यादा है, इसका मुख्य कारण आईफोन को बनाने के लिए जिन पार्ट्स की जरुरत होती है उनको दूसरे देशो से मंगाया जाता है, मुख्य रूप से चाइना और ताइवान से जिन पर 20% की इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है जिससे इसकी किमत बढ़ जाती है। भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग होने से इसकी किमत कम हो सकती है, लेकिन आईफोन को पूरी तरह से भारत में मैन्युफैक्चरिंग नहीं किया जायेगा बल्कि अस्सेम्बल ही किया जायेगा। भारत की टाटा ग्रुप ताइवान की कंपनी wistron से काफी कुछ सीखकर आईफोन के पार्ट्स को भारत में मैन्युफैक्चर भी कर सकती है, जिससे इसकी किमत भारत में कम हो जाएगी।

08/09/2022

#अर्शदीप सिंह विकिपीडिया विवाद क्या है ?

भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है

        growthभारत की Q1 FY23 की जीडीपी ग्रोथ 13.5% पूरी दुनिया में सबसे तेजहाल ही में NSO (National Statistical Office)...
02/09/2022

growth

भारत की Q1 FY23 की जीडीपी ग्रोथ 13.5% पूरी दुनिया में सबसे तेज

हाल ही में NSO (National Statistical Office) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें भारत में क्वार्टरली बेसिस पर अप्रैल से जून तक 13.5% की जीडीपी ग्रोथ रेट देखी गई है, जो बाकी देशों की तुलना में बहुत ज्यादा है तथा भारत पूरी दुनिया में सबसे तेज ग्रोथ वाली अर्थव्यवस्था भी बन गई है।

     पूरी दुनिया में अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर एलोन मस्क जिनकी कुल संपत्ति ($251 बिलियन ),दुसरे नंबर पर जेफ्फ़ बेज़...
01/09/2022



पूरी दुनिया में अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर एलोन मस्क जिनकी कुल संपत्ति ($251 बिलियन ),दुसरे नंबर पर जेफ्फ़ बेज़ोस ($153 बिलियन ), फिर गौतम अडानी ($137 बिलियन) तीसरे स्थान पर पहुँच गए है

     आज से कुछ महीनों पहले अमेरिका के न्यूज़ पोर्टल ब्लूमबर्ग की तरफ से सबसे पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें यह ...
01/09/2022



आज से कुछ महीनों पहले अमेरिका के न्यूज़ पोर्टल ब्लूमबर्ग की तरफ से सबसे पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें यह कहा गया था कि भारत ₹12000 से कम के चाइनीज़ स्मार्टफोन को बैन करेगा, जिसे भारत की सभी न्यूज़ एजेंसी ने भी कवर किया था कि भारत में चाइनीज़ स्मार्टफोन बैन होंगे, इसको भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत का चाइनीज़ स्मार्टफोन को बैन करने का कोई प्लान नहीं है, यह हमारे देश के आईटी मिनिस्टर ऑफ स्टेट राजीव चंद्रशेखर ने कहा है।

     अर्जेंटीना खरीदेगा भारत द्वारा निर्मित तेजस फाइटर जेट और भारतीय रुपया भी इस्तेमाल करेगाहाल ही में दुनिया भर के कई द...
28/08/2022



अर्जेंटीना खरीदेगा भारत द्वारा निर्मित तेजस फाइटर जेट और भारतीय रुपया भी इस्तेमाल करेगा

हाल ही में दुनिया भर के कई देशों ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, फिलीपींस इन सभी देशों ने भारत द्वारा निर्मित तेजस एयरक्राफ्ट को खरीदने में इंटरेस्ट दिखाया है, इसके आलावा मलेशिया भी तेजस फाइटर जेट को खरीदना चाहता है, इन सभी देशों ने तेजस के प्रति जो इंटरेस्ट दिखाया है, जिसके कारण अर्जेंटीना तेजस को खरीदना चाहता है।

     न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने देश के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है. 2014 में न्यायमूर्ति ललित को एक वकील से सी...
28/08/2022



न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने देश के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली है. 2014 में न्यायमूर्ति ललित को एक वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में पदोन्नत किया गया था

        Recognition Techniqueइस पूरी तकनीक में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम किया जाता है जो चेहरे के सारे कोनो...
25/08/2022



Recognition Technique

इस पूरी तकनीक में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम किया जाता है जो चेहरे के सारे कोनों को जोड़कर अज्ञात व्यक्ति को पहचानने का काम करता है जिसे “न्यूरल नेटवर्क” कहते हैं।

     #भारत में जल संकटभारत के कुछ हिस्सों में भूमिगत जल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है क्योंकि ताजे पानी की बढ़ती मांग, ...
25/08/2022

#भारत में जल संकट

भारत के कुछ हिस्सों में भूमिगत जल का स्तर लगातार गिरता जा रहा है क्योंकि ताजे पानी की बढ़ती मांग, वर्षा की अनियमितता, बढ़ती जनसंख्या और औदोगिकरण, शहरीकरण तथा जल प्रदूषण के कारण भूमिगत जल का स्तर लगातार घटता जा रहा है, जिससे भारत में जल संकट पैदा हो गया है।

  Payment Chargesहाल ही में कुछ खबर सामने आई है कि UPI के इस्तेमाल पर अब सरकार टैक्स लगाएगी, लेकिन सरकार ने इसकी पुष्टि ...
22/08/2022

Payment Charges

हाल ही में कुछ खबर सामने आई है कि UPI के इस्तेमाल पर अब सरकार टैक्स लगाएगी, लेकिन सरकार ने इसकी पुष्टि की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें यूपीआई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, यह फ्री ही रहेगा।

    #भारत आने वाले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बन जायेगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्...
17/08/2022





#भारत आने वाले 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र बन जायेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में जब पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है एक बहुत बड़ी घोषणा की है कि भारत आने वाले 25 सालों में विकसित देश बन जाएगा जिससे पूरा वर्ल्ड मीडिया आश्चर्यचकित है।

  बहुत ही दुखद खबर सामने आई है कि शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें ...
14/08/2022



बहुत ही दुखद खबर सामने आई है कि शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में लाया गया था झुनझुनवाला को 2 से 3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया था उनके निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है, आज सुबह 6:45 पर अस्पताल वालों ने इनकी मौत की पुष्टि की है, इन्हें भारत का वारेन बफेट कहा जाता है यह पूरी दुनिया के 48 रिचेस्ट मैन है, जिन्होंने अपनी जिंदगी का सफ़र महज 5 हज़ार रुपे से शुरू किया था।

14/08/2022
 #इंग्लैंड में सूखा घोषितइंग्लैंड जहां हर दूसरे दिन बारिश होती है, दशकों के बाद कई क्लाइमेट एक्सपर्ट का तो यह मानना है क...
13/08/2022

#इंग्लैंड में सूखा घोषित

इंग्लैंड जहां हर दूसरे दिन बारिश होती है, दशकों के बाद कई क्लाइमेट एक्सपर्ट का तो यह मानना है कि इंग्लैंड ने कई सदियों में इस तरह का सूखा और हीट वेव्स जो की पूरे यू.के. (United Kingdom) में चल रही है कभी नहीं देखी गयी है, यह बहुत ही आश्चर्यचकित है, जिसके कारण यू.के. की सरकार को सुखा घोषित करना पड़ा है

 #इलेक्ट्रिसिटी संशोधन बिल, 2022 (Electricity Amendement Bill 2022) क्या है ?इलेक्ट्रिसिटी संशोधन बिल, 2022 (Electricity...
11/08/2022

#इलेक्ट्रिसिटी संशोधन बिल, 2022 (Electricity Amendement Bill 2022) क्या है ?

इलेक्ट्रिसिटी संशोधन बिल, 2022 (Electricity Amendement Bill 2022) ने संसद के मानसून सत्र के दौरान 8 अगस्त को लोकसभा में पेश होने के बाद पूरे भारत में हंगामा मचा दिया है, जिसके विरोध में 27 लाख पॉवर इंजिनियर ने पूरे देश भर में हड़ताल की है और कहा है कि सरकार को इस बिल को वापस लेना पड़ेगा.

Google Street view फीचर क्या है ?गूगल ने हाल ही में अपना स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम प्रोजेक्ट “गुलिफाई” ...
08/08/2022

Google Street view फीचर क्या है ?

गूगल ने हाल ही में अपना स्ट्रीट व्यू फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम प्रोजेक्ट “गुलिफाई” है। यह गूगल मैप पर एक फीचर है, जो किसी रास्ते का 360 डिग्री व्यू दिखाता है

07/08/2022
 #ताइवान की पॉर्क्यपाइन स्ट्रेटेजी क्या है ? चाइना से खुद का बचाव करने के लिएपॉर्क्यपाइन स्ट्रेटेजी एक बहुत ही महत्वपूर्...
07/08/2022

#ताइवान की पॉर्क्यपाइन स्ट्रेटेजी क्या है ? चाइना से खुद का बचाव करने के लिए

पॉर्क्यपाइन स्ट्रेटेजी एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्ट्रेटेजी है, जिसके तहत एक छोटा देश जिसके पास डिफेन्स बजट बहुत ही कम है और जिसकी आर्म्ड फोर्सेज अपने देश की रक्षा करने में समर्थ नहीं है वो देश युद्ध के दौरान कैसे खुद को एक बड़े देश से बचा सकता है।

 #भारत ने कितना लोन पूरी दुनिया को दिया है ? आप जानकर हैरान हो जायेंगेहाल ही में भारत सरकार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है...
05/08/2022

#भारत ने कितना लोन पूरी दुनिया को दिया है ? आप जानकर हैरान हो जायेंगे

हाल ही में भारत सरकार ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसका नाम है, विकास में सहभागिता के 75 वर्ष इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आजादी से लेकर अब तक भारत ने डेवलपमेंट असिस्टेंट में 107 बिलियन पूरी दुनिया को दिए हैं

 #भारत हमारा सबसे अच्छा दोस्त हैहाल ही में हुए सर्वे के अनुसार अफगानिस्तान के लोगों ने कहा है कि भारत हमारा सबसे अच्छा द...
05/08/2022

#भारत हमारा सबसे अच्छा दोस्त है

हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार अफगानिस्तान के लोगों ने कहा है कि भारत हमारा सबसे अच्छा दोस्त है, एक यूरोपियन कंपनी ने बड़े स्केल पर अफगानिस्तान में सर्वे किया और इनसे पूछा कि किस देश को आप अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं और सबसे ज्यादा 69 परसेंटेज वोट मिले भारत को कि हम भारत को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते है।

 #कैसे काम करेगा देश का पहला ई-हाईवे | India’s first E-Highwayदेश को जल्द ही पहला इलेक्ट्रिक हाईवे (E-Highway) मिल सकता ...
05/08/2022

#कैसे काम करेगा देश का पहला ई-हाईवे | India’s first E-Highway

देश को जल्द ही पहला इलेक्ट्रिक हाईवे (E-Highway) मिल सकता है। हाल ही में Hydraulic Trailer Owners Association (HTOA) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने नई घोषणा की है, उन्होंने कहा सरकार दिल्ली से मुंबई के बीच एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना पर विचार कर रही है, पूरी तरह से तैयार होने के बाद यह देश का पहला ई-हाईवे होगा ।

  फ्रॉड  जिसे पूरी दुनिया का सबसे बड़ा scam माना जा रहा हैFBI ने क्रिप्टोक्वीन रुजा इग्नातोवा (Ruja Ignatova) को टॉप 10 म...
05/08/2022

फ्रॉड जिसे पूरी दुनिया का सबसे बड़ा scam माना जा रहा है

FBI ने क्रिप्टोक्वीन रुजा इग्नातोवा (Ruja Ignatova) को टॉप 10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में डाल दिया है। इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने आरोप लगाया है कि 42 साल की औरत जो बुल्गेरिया में पैदा हुई थी, जिसने 4 बिलियन डॉलर, 3 बिलियन यूरो (लगभग 32000 करोड़ रुपे ) अपनी कंपनी वन कॉइन क्रिप्टोकरंसी (One Coin Cryptocurrency) के नाम पर लोगों से ठगा, जिसकी स्थापना 2014 में हुई थी। जिसे पूरी दुनिया का सबसे बड़ा scam माना जा रहा है।

 #25 टन चाइनीज़ राकेट का मलवा फिलीपींस के पास एक टापू पर क्रेश कर गया हैहाल ही में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई ...
05/08/2022

#25 टन चाइनीज़ राकेट का मलवा फिलीपींस के पास एक टापू पर क्रेश कर गया है

हाल ही में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है कि जब चाइना का सबसे शक्तिशाली रॉकेट लोंग मार्च 5बी रॉकेट का बहुत सारा मलवा वापस धरती पर क्रेश कर गया, यह रॉकेट फिलीपींस के पास एक टापू पर क्रेश कर गया है इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है मगर यह बहुत ही खतरनाक था।

 #वेब (web) 3.0 इसे इन्टरनेट में अगली क्रांति क्यों कहा जा रहा है ? वेब (web) 3.0 को इंटरनेट के अगले चरण (Next Generatio...
05/08/2022

#वेब (web) 3.0 इसे इन्टरनेट में अगली क्रांति क्यों कहा जा रहा है ?
वेब (web) 3.0 को इंटरनेट के अगले चरण (Next Generation) के उद्धव के संदर्भ में देखा जा रहा है, वेब 3.0 मे ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी,एज कंप्यूटिंग,क्रिप्टोकरेंसी जैसे प्लेटफार्म का उपयोग करके इंटरनेट को विकेंद्रीकृत (decentralized) करने की क्षमता है। यह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच पीयर टू पीयर इंटरेक्शन को सक्षम बनाने के लिए मध्यस्थों की आवश्यकता को समाप्त कर देगा।

 #ब्लॉकचेन क्या है ? इसे भविष्य की तकनीक क्यों माना जाता है ?ब्लॉकचेन एक डिजिटल तकनीक है, जिसमे विकेंद्रीकरण तरीके से इन...
04/08/2022

#ब्लॉकचेन क्या है ? इसे भविष्य की तकनीक क्यों माना जाता है ?

ब्लॉकचेन एक डिजिटल तकनीक है, जिसमे विकेंद्रीकरण तरीके से इनफार्मेशन को स्टोर किया जाता है, जो लेन-देन के डाटा बेस की तरह कार्य करता है । ब्लॉक का मतलब ट्रांजैक्शन को लेकर उसकी सभी जानकारी , ब्लॉक के रूप मे स्टोर होती है । हर एक ब्लॉक मे किसी भी ट्रांजैक्शन को लेकर सभी जरूरी इनफार्मेशन स्टोर होती है और उसकी पूरी जानकारी नेटवर्क पर उपलब्ध होती है, जिसे Distributed Ledger Technology कहते है. इस तरह सारे ब्लॉक को मिलाकर जो एक श्रृंखला के रूप मे एक दुसरे से जुड़े होते हें, ब्लॉकचेन का निर्माण करते है ।

  : मेटावर्स क्या यह भविष्य में इन्टरनेट की जगह लेगा ?मेटावर्स दो शब्दों मेटा और वर्स से मिलकर बना है, मेटा सामान्यतः एक...
04/08/2022

: मेटावर्स क्या यह भविष्य में इन्टरनेट की जगह लेगा ?

मेटावर्स दो शब्दों मेटा और वर्स से मिलकर बना है, मेटा सामान्यतः एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब है beyond (परे) और दूसरा शब्द वर्स-यूनिवर्स से लिया गया है अर्थात मेटावर्स का मतलब यूनिवर्स के परे, एक आर्टिफिशियल बनाई गयी दुनिया, जहां हम लोगों से बातचीत, खरीदारी और रोजमर्रा के कामकाज आभासी रूप में कर सकते हैं।
साल 2003 में एक गेम भी आया था-जिसका नाम सेकंड लाइफ था जिसमें हम कंप्यूटर के अंदर गेम को खेल सकते थे और दूसरी जिंदगी बना सकते थे। लोगों से मिलना, वर्चुअल आइटम को खरीदना-जैसे गेम के अंदर प्रॉपर्टी को खरीदना, गुड्स एंड सर्विस को एक्सचेंज करना और अपने रियलिस्टिक अवतार बनाना शामिल था।

सरल शब्दों में कहें तो मेटावर्स एक ऐसी दुनिया की कल्पना है जहां आप अपने स्थान पर रहकर ही लोगों से बातचीत, खरीदारी और रोजमर्रा के कामकाज कर सकते हैं। इस अवधारणा ने तकनीक को एक कदम आगे ले जाते हुए उस भविष्य की कल्पना किया, जिसे अब तक आप साइंस फिक्शन फिल्मों में देखा करते थे। जैसे: Avatar movie.
दरअसल इस मेटावर्स में आप कहीं भी घूम सकते हैं, किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं- भूमि, भवन जैसी चीजें खरीद सकते हैं।

हाल ही में बात की गयी तो कई कंपनियों ने अपने वर्चुअल वर्ल्ड मेटावर्स बनाने की कोशिश करी लेकिन फिर से इस शब्द को पॉपुलर फेसबुक के द्वारा किया गया। जब उन्होंने अपनी कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर कर दिया और कहा कि हम एक सोशल मीडिया कंपनी से मेटावर्स बनाना चाहते हैं।

International UPI क्या है ? क्या ये International Payment System SWIFT का एक विकल्प बन पायेगा ?भारत अपनी सबसे बड़ी कमजोरी...
04/08/2022

International UPI क्या है ? क्या ये International Payment System SWIFT का एक विकल्प बन पायेगा ?

भारत अपनी सबसे बड़ी कमजोरी International Payment System SWIFT को International UPI (Unified Payment Inerface) के माध्यम से दूर कर रहा है। Russia के साथ जो हुआ भारत नहीं चाहता कि वो उसके साथ हो, western country ने Russia पर जो Economical sanctions लगाये है, और उसे SWIFT Payment System से बाहर कर दिया है, जिसका Russia की Economy पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है।

नैनों यूरिया:यह नैनो कणों से निर्मित यूरिया का एक प्रकार है, जिसमें पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने वाला तरल नाइट्रोजन हो...
04/08/2022

नैनों यूरिया:यह नैनो कणों से निर्मित यूरिया का एक प्रकार है, जिसमें पौधों को पोषक तत्व प्रदान करने वाला तरल नाइट्रोजन होता है।
भारत की उर्वरक क्षमता पूरे विश्व की कुल खपत की 35% है और भारत प्रतिवर्ष 70 लाख से 100 लाख टन उर्वरक का आयात दूसरे देशों से करता है।

भारत सरकार यूरिया उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए नैनों उर्वरकों को स्वदेशी रूप से विकसित करने पर विशेष जोर दे रही है। नैनो उर्वरकों के एक बोतल की किमत लगभग ₹240 आती है, इससे सरकार पर आर्थिक दबाव कम हो जायेगा, इसके लिए सरकार साल 2025 तक देश में नौ नैनो उर्वरक संयत्र स्थापित करने पर काम कर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की यात्रा के दौरान कलोल में देश के पहले लिक्विड नैनो यूरिया संयंत्र का आधिकारिक उद्घाटन किया है।

GST के पाँच साल: सरकार का बड़ा फैसला आटा, पनीर, दही और अन्य वस्तुओं पर चुकानी होगी 5% GSTइस साल जुलाई के महीने में सरकार ...
04/08/2022

GST के पाँच साल: सरकार का बड़ा फैसला आटा, पनीर, दही और अन्य वस्तुओं पर चुकानी होगी 5% GST
इस साल जुलाई के महीने में सरकार #5 इयर्स ऑफ जीएसटी मना रही है, इस पर हमारे देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि सरकार को तुरंत Revenue चाहिए, जिसके कारण जीएसटी का टैक्स अचानक बढ़ाया गया है।

हमारी वित्त मंत्री ने कहा है कि सरकार का ग्रॉस जीएसटी रिवेन्यू कलेक्शन लगातार 1,40000 करोड़ के ऊपर हमेशा जा रहा है, फिर भी सरकार को अधिक रिवेन्यू की जरूरत है क्योंकि सरकार का करंट अकाउंट डिफसिट (हम कितना आयात और निर्यात करते हैं उसका डिफरेंस करंट अकाउंट डेफिसिट कहलाता है) लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यह सरकार के कार्यो पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

 #भारत रिसर्च एंड डेवलपमेंट में पूरी दुनिया में सबसे कम करता है खर्च : नीति आयोगहाल ही में नीति आयोग की एक स्टडी में पाय...
03/08/2022

#भारत रिसर्च एंड डेवलपमेंट में पूरी दुनिया में सबसे कम करता है खर्च : नीति आयोग
हाल ही में नीति आयोग की एक स्टडी में पाया गया कि पूरी दुनिया में रिसर्च एंड डेवलपमेंट में खर्च करने वाले देशों में भारत सबसे कम खर्चा करता है। आज के समय भारत अपनी टोटल जीडीपी का सिर्फ 0.65% ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट में खर्च कर रहा है।

 #इसरो भी अब टूरिस्ट को अन्तरिक्ष में भेजेगा, भारत के लिए अच्छी खबरहाल ही में भारत सरकार की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण स्...
03/08/2022

#इसरो भी अब टूरिस्ट को अन्तरिक्ष में भेजेगा, भारत के लिए अच्छी खबर

हाल ही में भारत सरकार की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेटमेंट आई है कि इसरो (Indian Space Research Organization) डेवलप कर रहा है स्पेस टूरिज्म फ्लाइट कैपेबिलिटी इसका मतलब इसरो के पास भी ऐसे रॉकेट और ह्यूमन फ्लाइट सिस्टम होंगे, जिससे हम आम नागरिकों को भी जो इस्पेस टूरिज्म करना चाहते हैं, उनको अन्तरिक्ष में भेज पाएंगे यह स्टेटमेंट स्पेस टूरिज्म की मार्केट को पूरी तरह से बदल देगा, भारत सरकार टूरिस्ट को अंतरिक्ष में भेजकर, इससे मिलियंस ऑफ़ डॉलर आराम से कमा सकती है और इससे इसरो की इनकम लगातार बढ़ती भी रहेगी।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindiglobe News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindiglobe News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share