UNN INDIA

UNN INDIA A complete media solution

चैत्र नवरात्र पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए "वरदान बनल अभिशाप बा माई" भोजपुरी सिनेमा परभोजपुरी के नंबर एक टीवी च...
12/04/2024

चैत्र नवरात्र पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए "वरदान बनल अभिशाप बा माई" भोजपुरी सिनेमा पर

भोजपुरी के नंबर एक टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर इस चैत्र नवरात्रि बरसेगी संतोषी माता की कृपा. इस पावन अवसर पर शुभी शर्मा स्टारर "वरदान बनल अभिशाप बा माई" का टेलीविजन प्रीमियर दिनांक 13 अप्रैल 2024 को संध्या 5:00 बजे से किया जा रहा है. भोजपुरी के नंबर एक टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा द्वार प्रस्तुत जे ए एस मोशन पिक्वर्स के बैनर तले बनी फिल्म "वरदान बनल अभिशाप बा माई" संतोषी माता की अटूट आस्था की कहानी पर बनी है. भोजपुरी की दिग्गज अभिनेत्री जैसे शुभी शर्मा, ऋचा दीक्षित, अंशुमान सिंह राजपूत, प्रकाश जैस, अनीता रावत मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर 13 अप्रैल शाम 5:00 और 14 अप्रैल सुबह 10 बजे भोजपुरी के न.एक टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर होगा.

इसकी जानकारी आज भोजपुरी सिनेमा और जे ए एस मोशन पिक्वर्स के अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि शनिवार के बाद भी इस फिल्म को भोजपुरी के दर्शक अपने परिवार के साथ मिलकर अगले दिन रविवार 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोबारा परिवार के साथ मिलकर अगले दिन रविवार 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोबारा देख पाएंगे. उन्होंने बताया कि नवरात्रि के अवसर को ध्यान में रखते हुए फिल्म का प्रीमियर किया जा रहा है. फिल्म वरदान बनल अभिशाप बा माई संतोषी माता की महिमा का गुणगान करती है, साथ ही फिल्म माता के व्रत रखने के फायदे और विधि को भी दर्शाती है.

वहीं इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह और अंशुमन सिंह ने कहा कि फिल्म 'वरदान बनल अभिशाप बा माई की कहानी माता संतोषी का गुणगान करती है और दर्शाती है कि सच्ची भक्ति और सही विधि विधान से पूजा करने पर माता अपने भक्तों का साथ जरूर देती हैं. हमने इसका निर्माण बड़े पैमाने पर भव्यता के साथ किया है, जो अब दर्शकों को टीवी के माध्यम से दिखाया जा रहा है. हम तमाम भोजपुरी के दशकों से आग्रह करेंगे कि आप सभी इस फिल्म को देखें और अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत कराएं, ताकि हम आगे भी ऐसी ही भक्ति पूर्ण और अच्छी फिल्में लेकर आपके पास आने को प्रेरित होते रहे. उन्होंने कहा कि इसकी कहानी गीत संगीत और संवाद बेहद पसंद आने वाला है. इसलिए इस फिल्म को आप सभी एक बार जरूर देखें.


आपको बता दें कि फिल्म "वरदान बनल अभिशाप बा माई के निर्देशक प्रवीण गुडूरी हैं, छायांकन माही शेलार हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डांस प्रवीण शेलार का है, कथा- पटकथा- संवाद सुरेंद्र और विवेक मिश्रा का है. संगीत साजन मिश्रा का है, गीत प्यारेलाल कवि, सुरेंद्र मिश्रा, शेखर मधुर ने दिया है. फिल्म में शुभी शर्मा के साथ ऋचा दीक्षित, अंशुमान सिंह राजपूत, प्रकाश जैस, अनीता रावत, सहित कई अन्य सितारें मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

फ़िल्म *जय वट सावित्री मैय्या* का टेलीविजन प्रीमियर...इस नवरात्रि पर भोजपुरी फिल्म के इतिहास में पहली बार "मां वट सावित्...
05/04/2024

फ़िल्म *जय वट सावित्री मैय्या* का टेलीविजन प्रीमियर...
इस नवरात्रि पर भोजपुरी फिल्म के इतिहास में पहली बार "मां वट सावित्री" की कहानी।

*भोजपुरी सिनेमा* टीवी चैनल पर 6 अप्रैल शनिवार शाम 5 बजे और 7 अप्रैल रविवार सुबह 10 बजे। देखना ना भूलें...

https://youtu.be/UCEwwMhMGp8?si=NkiO4eToumxczdNZ



►Song Credits:►Movie: Jai Vat Savitri Mayyiya►Song: Ajar Rakhiha Mai►Star Cast: Preeti Shukla, Shubhi Sharma, Anjana Singh, Mani Bhattachary, Raksha Gupta,...

17/09/2023
13/06/2023

अंजना सिंह का नया घर..

03/06/2023

अभिनेता आनंद ओझा को मिली सर्विस वाली बहुरिया..

02/01/2023

ये कोई भाषण नहीं , दिल की आवाज है । उत्तर भारतीय संघ मुम्बई के अध्यक्ष संतोष सिंह जी के दिल की आवाज आपको भाव विह्वल कर देगी ।

https://youtu.be/6t0LRi5ElHc
21/09/2022

https://youtu.be/6t0LRi5ElHc

#रविकिशन राजु श्रीवास्तव और रवि किशन ने साथ साथ संघर्ष किया था । आज उनके निधन की खबर सुनकर रवि किशन रो पड़े ।

15/08/2022

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई ।

08/08/2022

सांसद दिनेश लाल यादव "निरहुआ " रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में क्लिक इंडस्ट्रीज के उद्घाटन के लिए नियत समय पर पहुचे लेकिन अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए कई घंटे पहले से भीषण गर्मी में धूप में खड़े थे । सांसद महोदय जब मंच पर पहुचे तो उन्होंने कूलर की हवा छोड़ खुद भी धूप में खड़े रहकर ही उनको संबोधित किया । देखें वीडियो ।
#आपका_सांसद_आपका_अभिमान

*विश्व का सबसे बड़ा मल्टी रीजनल ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ ला रहा है भोजपुरी की दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका'* *रितेश पा...
03/08/2022

*विश्व का सबसे बड़ा मल्टी रीजनल ओटीटी ऐप ‘चौपाल’ ला रहा है भोजपुरी की दूसरी ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका'*

*रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी ने किया ओटीटी ‘चौपाल’ के ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका' का प्रमोशन*

हाल ही में भोजपुरी की पहली वेब सीरीज़ 'प्रपंच' के रिलीज़ के साथ भोपजुरी इंडस्ट्री में कदम रखने वाला पहला ओटीटी 'चौपाल' अब एक और ओरिजिनल वेब सीरीज़ 'लंका में डंका' लेकर तैयार है। जिसका प्रमोशन आज पटना के होटल पनाह में किया गया। इस वेब सीरीज़ में रितेश पांडेय और प्रियंका रेवड़ी एक साथ नज़र आएंगे, जिन्होंने पटना में प्रमोशनल इवेंट के दौरान लोगों से इस सीरीज को देखने की अपील की। यह वेब सीरीज़ 7 अगस्त को शाम 6 बजे 'चौपाल' ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी।

मौके पर इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि जितना अद्भुत इस वेब सीरीज़ का नाम है, उतनी ही अद्भुत इसकी कहानी है जिसमें प्यार के साथ साथ जग भलाई का उद्देश्य भी है। इस वेब सीरीज़ में जो की दर्शकों को हैरान कर देगा। इस वेब सीरीज़ में रितेश शिक्षा माफिया के विरुद्ध लड़ते नज़र आएंगे। इसके साथ वेब सीरीज़ में प्रियंका के लिए उनका दीवानापन और उसकी ख़ुशी के लिए स्कूल बनवाना उनके प्रेम की गहराई को सामने लाएगा। उन्होंने कहा कि हमें चौपाल के प्रोडक्शन पार्टनर होने पर बेहद गर्व है। हमारा उद्देश्य है की हम भोजपुरी में विश्वस्तरीय कंटेंट बनाएं और चौपाल के माध्यम से उसे केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएं।

वहीं, ओटीटी चौपाल के डायरेक्टर संदीप बंसल ने कहा कि इससे पहले रिलीज़ की गई वेब सीरीज 'प्रपंच' जिसमें पवन सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए साबिहा अली खान (शहनूर), ज़फ़र वारिस खान, शाहीबा ज़फ़री, बृज भूषण शुक्ला और विनीत विशाल के साथ नज़र आए थे, उसने भोजपुरी दर्शकों की दिलों में और मनोरंजन की चाह छोड़ दी थी जिसे वे सीरीज़ 'लंका में डंका' 7 अगस्त को 'चौपाल' पर पूरा करने आ रही है।

उन्होंने कहा कि हमें भोजपुरी मार्किट में दूसरी वेब सीरीज 'लंका में डंका' रिलीज़ करने पर बहुत ख़ुशी हुई है। हमें उम्मीद है दर्शक इस वेब सीरीज़ को खूब पसंद करेंगे। चौपाल भोजपुरी का लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है क्यूंकि हम पिछले तीन वर्षों से इसे आप सब के बीच लाने का प्रयास के रहे थे ।चौपाल के साथ जुड़े हर व्यक्ति का एक ही उद्देश्य है रिजनल कॉन्टेंट को दुनिया के हर कोने में पहुंचाया जा सके। इसके आसान टेक्नोलॉजी और भोजपुरी की विशाल कॉन्टेंट लाइब्रेरी के द्वारा लोग कहीं भी कभी भी भरपूर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे।

संदीप बंसल ने ओटीटी चौपाल पर आने वाले प्रोजेक्ट्स व बिजनेस मॉडल पर भी विस्तार से चर्चा की और बताया कि बहुत जल्द ऐक्शन, ड्रामा, एनर्जी,और एंटरटेनमेंट से भरी भोजपुरी वेब सीरीज़ चौपाल पर रिलीज़ होंगी।

इनमें से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:

• मनोज तिवारी की ‘धरती पुत्र’
• रवि किशन की ‘पूरब का बेटा’
• निरहुआ और आम्रपाली की पूर्वांचल
• अंकुश - राजा और अनारा गुप्ता की 'पकड़उवा बियाह'
• अरविंद अकेला (कल्लू) की ‘रनबीर’
• और अन्य प्रोजेक्ट्स कलाकार यश मिश्रा, खेसारी लाल यादव, काजल रघवानी के साथ बनाये जा रहे हैं

उन्होंने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को लेकर कहा कि भारत में चौपाल के 3 प्लान्स एक्टिव हैं:

1. मोबाइल प्लान (₹ 149/ महीना)
डिस्काउंटेड प्राइस (₹ 99/ महीना)
यह एक महीने का प्लान है। इसपे सब्सक्राइबर अपनी मन पसंद फिल्म या वेब सीरीज़ अपने स्मार्ट फ़ोन या एक स्क्रीन पर देख सकता है। यह प्लान स्टैण्डर्ड डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

2. प्रीमियम प्लान (₹ 799/ सलाना)
इस सालाना प्लान में दो स्क्रीन्ज़ (चाहे वो स्मार्ट फ़ोन हो, टेबलेट हो, टीवी हो या फिर लैपटॉप) एक समय पर चलाई जा सकती हैं। यह प्लान हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

3. फैमिली प्लान (₹ 999/ सलाना)
इस सलाना प्लान में एक साथ तीन स्क्रीन्ज़ पर कंटेंट देखा जा सकता है । यह प्लान भी हाई डेफिनिशन (कंटेंट क्वालिटी) को सप्पोर्ट करता है।

02/08/2022

सांसद ने आज सदन में अपने पहले संबोधन में भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा देने की मांग की ।

02/08/2022

ha ha ha

02/08/2022

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की कहानी अब फिल्मी पर्दे पर

निरहुआ की अभिनेता से राजनेता लांच रवि किशन , मनोज तिवारी , निशिकांत दुबे की मौजूदगी में लांच हुई फ़िल्म अब निरहुआ की बायो...
31/07/2022

निरहुआ की अभिनेता से राजनेता लांच

रवि किशन , मनोज तिवारी , निशिकांत दुबे की मौजूदगी में लांच हुई फ़िल्म

अब निरहुआ की बायोपिक फिल्मी पर्दे पर

देवघर
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार कहे जाने वाले अभिनेता व भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म " अभिनेता से राजनेता " बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में लांच हुई । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े अभिनेता सांसद रवि किशन , गायक अभिनेता सांसद मनोज तिवारी , स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे , अभिनेत्री आम्रपाली दुबे , अभिनेता अमरीश सिंह ,दीपक ठाकुर , धामा वर्मा सहित कई नामचीन हस्ती मौजूद थे । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की इस फ़िल्म का निर्माण अशोक प्रसाद अभिषेक अपनी प्रोडक्शन हाउस आई एव एरा फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में निरहुआ आम्रपाली दुबे व अमरीश सिंह होंगे फ़िल्म के प्रचारक हैं यू एन एन मीडिया ( उदय भगत ) । अभिनेता से राजनेता निरहुआ के जीवन पर आधारित फिल्म होगी और उनसे जुड़े सारे पहलू को उसमे शामिल किया जाएगा । निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक की यह पहली फ़िल्म है । मुख्य रूप से आई टी के क्षेत्र से आने वाले अशोक प्रसाद अभिषेक ने बताया कि निरहुआ की जर्नी काफी रोमांचक व प्रेरणादायक रही है । फ़िल्म युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने और संघर्ष कर मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देगी । अभिनेता अमरीश सिंह ने अपनी भूमिका के बारे में खुलासा न करते हुए कहा वे एक विशाल इमारत की निब के एक महत्वपूर्ण पत्थर की भूमिका में हैं जिसका खुलासा जल्द होगा ।
लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने निरहुआ के साथ कई चर्चित और सुपर हिट फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर दी है , जिनमे पटना से पाकिस्तान , बम बम बोल रहा है काशी , काशी अमरनाथ , बॉर्डर सहित कई फिल्में शामिल है । इसके अलावा निरहुआ को भोजपुरी पटल पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने वाली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला का लेखन भी उन्होंने किया था ।

की अभिनेता से राजनेता लांच

आज देवघर में लांच होगी   जी की अगली फिल्म " अभिनेता से राजनेता "    #आपका_सांसद_आपका_अभिमान
30/07/2022

आज देवघर में लांच होगी जी की अगली फिल्म " अभिनेता से राजनेता " #आपका_सांसद_आपका_अभिमान

दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 के सेट पर मनाया गया अवधेश मिश्रा जी का जन्मदिन ...
19/07/2022

दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 के सेट पर मनाया गया अवधेश मिश्रा जी का जन्मदिन ...

नईहर आज शाम साढ़े 6 और कल सुबह ग्यारह बजे सिर्फ B4U भोजपुरी पर ..
16/07/2022

नईहर आज शाम साढ़े 6 और कल सुबह ग्यारह बजे सिर्फ B4U भोजपुरी पर ..

✍🏼पिता का समाज व पुत्रों के नाम पत्र:😥😥😥लखनऊ के एक उच्चवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखकर खुद को ग...
16/07/2022

✍🏼पिता का समाज व पुत्रों के नाम पत्र:😥😥😥

लखनऊ के एक उच्चवर्गीय बूढ़े पिता ने अपने पुत्रों के नाम एक चिट्ठी लिखकर खुद को गोली मार ली।
चिट्टी क्यों लिखी और क्या लिखा। यह जानने से पहले संक्षेप में चिट्टी लिखने की पृष्ठभूमि जान लेना जरूरी है।

पिता सेना में कर्नल के पद से रिटार्यड हुए । वे लखनऊ के एक पॉश कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके दो बेटे थे। जो सुदूर अमेरिका में रहते थे। यहां यह बताने की जरूरत नहीं है कि माता-पिता ने अपने लाड़लों को पालने में कोई कोर कसर नहीं रखी। बच्चे सफलता की सीढ़िंया चढते गए। पढ़-लिखकर इतने योग्य हो गए कि दुनिया की सबसे नामी-गिरामी कार्पोरेट कंपनी में उनको नौकरी मिल गई। संयोग से दोनों भाई एक ही देश में,लेकिन अलग-अलग अपने परिवार के साथ रहते थे।

एक दिन अचानक पिता ने रूंआसे गले से बेटों को खबर दी। बेटे! तुम्हारी मां अब इस दुनिया में नहीं रही । पिता अपनी पत्नी की मिट्टी के साथ बेटों के आने का इंतजार करते रहे। एक दिन बाद छोटा बेटा आया, जिसका घर का नाम चिंटू था।

पिता ने पूछा चिंटू! मुन्ना क्यों नहीं आया। मुन्ना यानी बड़ा बेटा।पिता ने कहा कि उसे फोन मिला, पहली उडान से आये।

धर्मानुसार बडे बेटे का आना सोच वृद्व फौजी ने जिद सी पकड़ ली।

छोटे बेटे के मुंह से एक सच निकल पड़ा। उसने पिता से कहा कि मुन्ना भईया ने कहा कि, "मां की मौत में तुम चले जाओ। पिता जी मरेंगे, तो मैं चला जाऊंगा।"

कर्नल साहब (पिता) कमरे के अंदर गए। खुद को कई बार संभाला फिर उन्होंने चंद पंक्तियो का एक पत्र लिखा। जो इस प्रकार था-

प्रिय बेटो

मैंने और तुम्हारी मां ने बहुत सारे अरमानों के साथ तुम लोगों को पाला-पोसा। दुनिया के सारे सुख दिए। देश-दुनिया के बेहतरीन जगहों पर शिक्षा दी। जब तुम्हारी मां अंतिम सांस ले रही थी, तो मैं उसके पास था।वह मरते समय तुम दोनों का चेहरा एक बार देखना चाहती थी और तुम दोनों को बाहों में भर कर चूमना चाहती थी। तुम लोग उसके लिए वही मासूम मुन्ना और चिंटू थे। उसकी मौत के बात उसकी लाश के पास तुम लोगों का इंतजार करने लिए मैं था। मेरा मन कर रहा था कि काश तुम लोग मुझे ढांढस बधाने के लिए मेरे पास होते। मेरी मौत के बाद मेरी लाश के पास तुम लोगों का इंतजार करने के लिए कोई नहीं होगा। सबसे बड़ी बात यह कि मैं नहीं चाहता कि मेरी लाश निपटाने के लिए तुम्हारे बड़े भाई को आना पड़े। इसलिए सबसे अच्छा यह है कि अपनी मां के साथ मुझे भी निपटाकर ही जाओ। मुझे जीने का कोई हक नहीं क्योंकि जिस समाज ने मुझे जीवन भर धन के साथ सम्मान भी दिया, मैंने समाज को असभ्य नागरिक दिये। हाँ अच्छा रहा कि हम अमरीका जाकर नहीं बसे, सच्चाई दब जाती।

मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरे मैडल तथा फोटो बटालियन को लौटाए जाए तथा घर का पैसा नौकरों में बाटा जाऐ। जमापूँजी आधी वृद्ध सेवा केन्द्र में तथा आधी सैनिक कल्याण में दी जाऐ।
तुम्हारा पिता

कमरे से ठांय की आवाज आई। कर्नल साहब ने खुद को गोली मार ली।

यह क्यों हुआ, किस कारण हुआ? कोई दोषी है या नहीं। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना।
हाँ यह काल्पनिक कहानी नहीं। पूरी तरह सत्य घटना है।

12/07/2022

डार्लिंग के सेट पर अक्षरा सिंह ने अपनी आगामी योजनाओं पर चर्चा की ..

*प्रदीप के शर्मा कैंप में हुई निर्देशक रजनीश मिश्रा की वापसी, अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा को लेकर बना रहे हैं फिल्म डार्लिंग*

भोजपुरी में सार्थक सिनेमा को हाल में आम जनमानस तक जोड़ने में सफल रहे निर्देशक रजनीश मिश्रा की एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा के शो मैन प्रदीप के शर्मा के कैंप में वापसी हो गयी है. यानी एक बार फिर से रजनीश मिश्रा बाबा मोशन पिक्चर्स के लिए कैमरे की लेंस में झांक रहे हैं. वे भोजपुरी एक अकेली फीमेल रॉक स्टार अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा को लेकर फिल्म "डार्लिंग" बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग इन दिनों अयोध्या में चल रही है. अयोध्या रजनीश मिश्रा का पसंदीदा लोकेशन भी रहा है, तो इसके लेकर वे बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं.

रजनीश मिश्रा ने बताया कि बाबा मोशन पिक्चर्स और निर्माता प्रदीप के शर्मा के साथ काम करना बेहद सहज होता है. उनके साथ मेरी अपनी बाउंडिंग है. उन्होंने बताया कि बाबा मोशन पिक्चर्स के साथ फिल्म किये बेहद वक्त हो गया था. इसके अपने कई वजह रहे. बीच में कोरोना की वजह से इंडस्ट्री बंद हो गयी. फिर मैं कुछ फिल्मों के सिलसिले में लन्दन चला गया. दूसरे बैनर की फ़िल्में कर रहा था. इस तरह 3 सालों से लन्दन में शूट कर रहा था. इस वजह से समय के कारण उनके साथ फिल्म नहीं कर पा रहा था. लेकिन प्रदीप के शर्मा के साथ काम करना है, ये मन में था. एक कहानी भी थी. मैंने प्रदीप के शर्मा को ये कहानी सुनाई. फिर तय हुआ कि फिल्म करनी है. और आज हम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म का नाम डार्लिंग है, जो एक सिंगर की लाइफ पर बेस्ड है. इसलिए भोजपुरी में अक्षरा सिंह से अच्छा कोई विकल्प नहीं था. तो हमने अक्षरा को फिल्म के लिए सलेक्ट कर लिया. इसमें प्रदीप के शर्मा की भी सहमती रही. वे हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं. रजनीश ने अक्षरा की भी जमकर तारीफ की और कहा कि अक्षरा के साथ काम करना बेहद सुखद लग रहा है. हमने एक बारिश सिक्वेंस शूट कर रहे थे. कुछ परेशानी भी हो रही थी. लेकिन एक दफे भी उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई. ईश्वर की कृपा रहे तो हम आगे भी कई फ़िल्में उनके साथ करेंगे. तो अक्षरा ने भी इस फिल्म को करने की वजह प्रदीप के शर्मा और रजनीश मिश्रा को ही बताया. वहीं, रजनीश ने राहुल शर्मा को लेकर कहा कि राहुल को लेकर मैं पहले से गंभीर था. कहानी मेरे दिमाग में थी. फिल्म में किरदार राहुल है. वो उसमें पूरी तरह से खड़े उतर रहे हैं. एक्शन मास्टर दिलीप जी काफी खुश हैं.

आपको बता दें कि फिल्म डार्लिंग में अक्षरा सिंह के साथ राहुल शर्मा डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में रोहित सिंह मटरू के साथ कई मंझे हुए कलाकार हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में रजनीश मिश्रा का कहना है कि हम एकअच्छी फिल्म लेकर आ रहे हैं. बांकी सब जनता जनार्दन के हाथ में हैं. वही फिल्म डार्लिंग को अपना डार्लिंग बनायेंगे.

12/07/2022

जी की फ़िल्म "राम अबराम " के सेट पर मनाया गया पीआरओ रामचंद्र यादव जी का जन्मदिन ।

05/07/2022

निर्देशक बॉबी सिंह का जन्मदिन आज लखनऊ में दबंग बहुरिया के सेट पर मनाया गया ।

26/06/2022

Nirahua के जीत से भावुक हुए मनोज टाइगर उर्फ बताशा चाचा

Address

Lucknow
226001

Telephone

+917977347678

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UNN INDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UNN INDIA:

Videos

Share

Category


Other Media in Lucknow

Show All