Bharat Institute of Media Studies-BIMS

Bharat Institute of Media Studies-BIMS Bharat Institute of Media Studies
(1)

14/06/2024
12/06/2024

NCBN, चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वो चौथी बार मुख्यमंत्री बने हैं। जिसमें दो बार संयुक्त आंध्र प्रदेश के सीएम रहे है और अब दूसरी बार आंध्र के मुख्यमंत्री बने हैं। जब से तेलंगाना बना है।

खास बात ये थी की नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी भी सम्मिलित हुए।

05/06/2024

अवधेश प्रसाद पासी, सांसद अयोध्या फैजाबाद। समाजवादी पार्टी।

अयोध्या की सीट जीतकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को स्तब्ध कर दिया है। लल्लू सिंह वैसे अपनी हार के कारण स्वयं हैं। आरक्षण पर उनका दिया गया बयान उनके गले पड़ गया।

अयोध्या का दलित लामबंद हो गया और उम्मीदवार के रूप में मिल गए अवधेश।

जनरल सीट पर पासी उम्मीदवार उतारकर अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला था।

बीजेपी इस समीकरण को भांप नही पाई। अयोध्या को लेकर पार्टी अति आत्म विश्वास में थी।

लेकिन दलित पिछड़ा समाज एक प्लेटफार्म पर आ गए और नतीजा बीजेपी की अयोध्या में हार। वैसे 2012 में अयोध्या विधानसभा समाजवादी पार्टी के पवन पांडेय ने जीती थी लेकिन बाद में बीजेपी वो सीट वापिस लेने में कामयाब हुई थी।

लेकिन अयोध्या की हार बीजेपी के लिए यूपी ही नही देश भर में बड़ा झटका है।

अवधेश पासी 9 बार के विधायक है। मुलायम सिंह के खास और वफादार लोगों में गिने जाते रहे हैं। मंत्री भी बने जब भी सपा सरकार बनी थी।

उन्होंने इस चुनाव नारा चलाया था

न मथुरा, न काशी ।
अयोध्या में अवधेश पासी।

ये नारा उनके लोगों के बीच काफी चला।

| Awdesh Pasi

03/06/2024

भारत समाचार के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखिए सबसे तेज और सटीक नतीजे कल सुबह 7 बजे से लाइव

03/06/2024

भारत समाचार के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखिए सबसे तेज और सटीक नतीजे कल सुबह 6 बजे से लाइव.

03/06/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. चुनाव आयोग वोटिंग से जुड़े मुद्दों और 4 जून को होने वाले मतगणना पर चर्चा करेगा और अपनी बात रखेगा. सातवें चरण की वोटिंग खत्म होने के एक बाद यानी रविवार को इंडिया गठबंधन के नेता मतगणना से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे हुए थे

अब आप पत्रकारिता में बेहतर कैरियर के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। भारत समाचार आपके लिए ये सुनहरा मौका ...
29/05/2024

अब आप पत्रकारिता में बेहतर कैरियर के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। भारत समाचार आपके लिए ये सुनहरा मौका लखनऊ में ही उपलब्ध करवा रहा है। संपर्क करें 095171 71733
प्रवेश प्रारम्भ

Address

Halwasiya Court Court 5th Floor , Mahatma Gandhi Marg
Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat Institute of Media Studies-BIMS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat Institute of Media Studies-BIMS:

Videos

Share

Category


Other Media in Lucknow

Show All