ब्रेकिंग बाँदा
महिलाओं पर लगातार हो रहा है अत्याचार थाने की पुलिस बनी मूकदर्शक
उच्चाधिकारियों के पास जानकारी होने के बावजूद भी अब तक नहीं पकड़ा गया अपराधी
बाँदा , उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है वहीं महिलाओं की शिकायत करने के बाद भी मुजरिमों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती महिलाएं दर-दर भटकती रहती हैं लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगती ।
ताजा मामला बांदा जनपद के श्रीनगर मोहल्ले का है जहां की रहने वाली पान देवी के पति का स्वर्गवास हुए कई साल गुजर गए वह किसी तरह से अपने बच्चों का गुजारा करती है लेकिन लगातार उनका जेठ उनको परेशान करता है और मारपीट कर निकालने की कोशिश करता है होली के त्यौहार के दिन भी जब वह अपने भाई और भाभियों को थाने के निकट छोड़कर वापस अपने घर जा रही थी तो जेठ ने बाल पकड़कर उसे
फतेहपुर खबर
सनी गोस्वामी
केंद्र की योजना फिट इंडिया की निकाली गई रैली
फ़तेहपुर , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में निर्णय केंद्र फतेहपुर द्वारा आज 18 जनवरी 2020 को फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित उपजिलाधिकारी तहसीलदार विदुषी सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया रैली को रवाना करते हुए उन्होंने युवाओं से कहा कि वह फिट रहेंगे तभी देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं उन्होंने कहा कि युवा साथी समय पर सही निर्णय ले सके उन्होंने कहा कि युवा ही देश की तरक्की व तस्वीर को बदल सकता है बस आवश्यकता है सही मार्गदर्शन की जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर संदीप कुमार मिश्रा द्वारा युवाओं से कहा गया कि युवाओं को चाहिए नागरिक को अपने दैनिक जीवन में जीवन मूल्यों के प्रत
प्रयागराज न्यूज
माघ मेला 2020 स्पेशल
भईया जी का दाल भात शिविर व अन्न क्षेत्र
प्रयागराज माघ मेला 2020 में काली रोड पर कोतवाली के सामने पुलिस चौकी के बगल मां काली शक्ति साधना केंद्र व भईया जी का दाल भात शिविर एवं अन्न क्षेत्र चल रहा है।
जानकारी के अनुसार विगत एक वर्ष से अधिक समय से अनवरत प्रतिदिन हजारों भूखों को भरपेट निःशुल्क भोजन कराने वाले भइया जी का दाल भात परिवार ने माघ मेला में अपने शिविर में नियमित अन्न क्षेत्र चला रखा है।
कहा गया है कि
संघर्ष करते हुए,
मत घबराईये।।
क्योंकी संघर्ष के दौरान ही,
इंसान अकेला होता है।।
और सफलता के बाद तो,
सारी दुनिया साथ होती है।।
मकर संक्रांति पर भईया जी का दाल भात परिवार की ओर से ढेरो बधाईया,शुभकामनाये व मंगलमय भविष्य की कामना संग नम्रवत प्रणाम।।
आईये संकल्प ले भूखे को भोजन,
व प्यासे को पानी का..
शांति के साथ क्रांति करके, उन लोगो
फ़तेहपुर खबर
रजत अग्रहरी
मूक अभ्यास के माध्यम से एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने जिला हॉस्पिटल फतेहपुर में सभी हित धारकों के साथ मिलकर आम जनता को किया आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक
फ़तेहपुर , आ जिले की जिला अधिकारी संजीव सिंह की पहल पर और उनकी मार्गदर्शन में वाराणसी से आई 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने आज अभ्यास के दूसरे दिन में एक्सरसाइज कर सदर हॉस्पिटल फतेहपुर में अपना करतब दिखाया जिसमें जिला प्रशासन पुलिस होमगार्ड नगर निगम एनसीसी एनजीओ स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन पीएसी और एनडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने भाग लिया इस माह का अभ्यास में आपसी सामंजस के साथ मल्टीपल है जाट के दृश्यों पर खोज एवं बचाव का कार्य किया गया जब आपातकालीन अलार्म बजा तो पूरा शहर भूकंप के झटकों से लगा और साथ ही कुछ देर में हॉस्पिटल के एक हिस्से में आग लग गई तथा हॉस्पिटल का कुछ हिस्सा मलबे में तब्द
फ़तेहपुर, सोशल मीडिया में भडकाऊ पोस्ट डालने को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। फेसबुक में धार्मिक भावना को भड़काने सम्बन्धी पोस्ट डालने पर जिले कीपुलिस ने कई युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। अफवाहों से बचें और उन्हें शेयर मत करें अन्यथा आपके खिलाफ भी हो सकती है पुलिस की कार्यवाही ।
नगर पालिका बिंदकी , फतेहपुर के रैन बसेरा केंद्रों का जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने औचक निरीक्षण किया ।
✓केंद्र पर टूटे शीशों तथा आंतरिक विद्धुत वायरिंग पूर्ण ना होने पर अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका - बिंदकी तथा उपजिलाधिकारी , बिंदकी को फटकार लगाते हुए तत्काल सही कराने हेतु निर्देशित किया।
✓रैन बसेरा केंद्र पर साफ - सफाई , बिस्तर , शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई।जिसे लगातार बरकार रखने के लिए कहा गया।
✓ जिलाधिकारी महोदय ने केंद्र के बाहर मेन रोड तक तत्काल इंटर लॉकिंग भी लगाने का निर्देश दिया ।
✓रैन बसेरा के प्रथम तल पर महिलाओं की पृथक से व्यवस्था की जाएगी।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने 30 नवम्बर को अपना पहला स्थापना दिवस विशाल धरना प्रदर्शन के रूप में मनाया
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने अपना पहला स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर जनसत्ता दल ने किसानो की मांग व् महिला सुरक्षा कृषि उपकरण के टैक्सबको समाप्त करना आवारा पशुओ पर रोक लगाना खेतो में बैरिकेटिंग के लिए बिना ब्याजरकर्ज दिलाना बिजली के बढ़ते दामो को घटाना बरुआ पट्टी सनायक में रोडवेज बसो का स्टापेज बनाया जाये कांट से बरेली मोड़ शाहजहाँपुर तक होने वाले प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाना जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया व् SDM को सम्बंधित ज्ञापन दिया और इस सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किये जाने की मांग पहले जनसत्ता दल के तमाम पदाधिकारियो प्रातः 11 बजे खिरनी बाग़ में एकत्रित हुए व् वहा पर उन्होंने तमाम जनहित के मुद्दों पर चर्चा की और उसके बाद
फ़तेहपुर खबर
सनी गोस्वामी
महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर ढकोसला
Fir तक लिखने में लगते है 5 दिन , क्या होगी कार्यवाही
100 न0 को सूचना के बाद भी , अब तक अपराधी फरार
फ़तेहपुर, ताजा मामला फतेहपुर जिले के ललौली थाने का है जहां पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ होती है 100 नंबर को सूचना भी दी जाती है लेकिन आज तक 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अपराधी की सुध तक नहीं हो पाती अगर अपराधी पकड़ा जाता तो कोई कार्यवाही होती लेकिन थानेदार साहब के पास फुर्सत ही नहीं कि अपराधी को पकड़ सके ।
मामला फ़तेहपुर जिले के ललौली थाने के महना गांव का है जहाँ पर एक महिला को उस समय जब वह खाना बना खा कर अपने बच्चों के साथ रात्रि विश्राम कर रही थी करीब रात के 11 से 12 बजे के बीच सुरेंद्र कुमार पुत्र देवराज दिवेदी उम्र करीब 32 वर्ष ने दीवार फांद के जबरजस्ती करने की कोसिस की जिससे महिला ने शोर मचाने की कोसिस की तो इसको म
सुमन मैरिज हाल के मालिक योगेश सिंह की रहस्यमय ढ़ंग से हुई घटना की गुत्थी में उलझी पुलिस योगेश की हत्या थी या आत्महत्या
.क्रेटा गाड़ी में योगेश का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी सोसल मीडिया में भी जताया लोगो ने योगेश के ना होने का दुख...
खखरेरू में हुवे दर्दनाक घटना की जानकारी देते खागा C.o अंशुमान मिश्रा
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर तीन की मौत
खखरेरू सीएचसी के समीप हुआ हादसा
हादसे में मां सहित दो मासूमो की मौत
खागाः खखरेरू कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शाम चार बजे मोरंग सरिया लादे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर खंदक में घुस गया। और बाइक सवार पति-पत्नी व दो मासूम पुत्रियां छिटक कर गिर गए। आस-पास के लोगों ने तेज धमाके की आवाज जैसे ही सुनी आनन-फानन पास में पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी हरदोें भेजवाया। रास्ते में दो बच्चियों व मां की मौत हो गई। डाक्टरों ने घायल पिता की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया। किशनपुर थाने के बलवंतपुर गांव निवासी 30 वर्षीय रामप्रताप गुप्त , 26 वर्षीय पत्