G भारत

G भारत www.gbharattimes.com G भारत न्यूज़ चैनल तहसील कार्यालय जीटी रोड खागा जिला कार्यालय बाकरगंज फतेहपुर प्रधान कार्यालय विभूति खंड गोमतीनगर लखनऊ

Permanently closed.
20/08/2024

आइना था तो लोग चेहरा देख कर जाते थे ।
आज टूटा हू तो लोग नजर बचा कर जाते है ।।

07/05/2020

राजस्व जुटाने के लिए पेट्रो उत्पाद और शराब का ही सहारा..!

इस बढ़ोतरी का बोझ किस पर पड़ेगा और खजाना किसका भरेगा..!!

जब पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दाम अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ चुके हैं, तो ऐसे में अपने-अपने स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का राज्य सरकारों का फैसला हैरान करने वाला है। सामान्य-सी बात है कि जब भी पेट्रो उत्पादों पर कोई कर लगाया जाता है, तो किसी न किसी रूप में उसका असर आम जनता पर ही पड़ता है। कर लगाने का अभिप्राय ही जनता की जेब से पैसा खींचना है। हाल में कई राज्य सरकारें मूल्य वर्धित कर यानी वैट बढ़ा कर आम जनता पर भारी बोझ डालने की दिशा में बढ़ चली हैं।दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। इससे पहले असम और तेलंगाना भी यह कदम उठा चुके हैं। इन राज्यों में पेट्रोल दो रुपए और डीजल सात रुपए प्रति लीटर से भी ज्यादा महंगा हो गया है। दूसरे राज्य भी इसी नक्शेकदम पर चलने को तैयार बैठे हैं। हाल में केंद्र सरकार ने भी विशेष और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की मद में पेट्रोल पर दस और डीजल पर तेरह रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का अप्रत्याशित फैसला किया है। ऐसे में यह आसानी से समझा जा सकता है कि इस बढ़ोतरी का बोझ किस पर पड़ेगा और खजाना किसका भरेगा।
इस वक्त पूरी दुनिया में कच्चे तेल का बाजार इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट झेल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले तीन महीने में कच्चा तेल छप्पन डॉलर से गिर कर बाईस डॉलर प्रति बैरल तक आ चुका है, यानी करीब साठ फीसद तक की गिरावट। अप्रैल में भारत की तेल कंपनियों ने उन्नीस डॉलर प्रति बैरल के भाव से कच्चा तेल खरीदा था। ऐसे में भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं घटाने का तेल कंपनियों का फैसला सवाल खड़े करता है।आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम कमोबेश वहीं के वहीं बने हुए हैं जहां दो-तीन महीने पहले थे। उल्टे, अपना खजाना भरने के लिए राज्य सरकारों ने वैट बढ़ाने जैसा जनविरोधी फैसला करने में कोई संकोच नहीं किया। सवाल है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी गिरावट का आमजन को कोई फायदा क्यों नहीं मिलना चाहिए।ऐसा पहली बार हुआ है जब केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क एक साथ इतना ज्यादा बढ़ाया है। हालांकि कहा यह जा रहा है कि इससे इनके खुदरा दामों पर कोई असर नहीं होने वाला और इस बोझ को तेल कंपनियां सस्ते दाम में समायोजित करेंगी, यानी सस्ते दाम के फायदे का एक हिस्सा सरकार के खजाने में पहुंचेगा। यह सही है कि अभी देश कोरोना महामारी संकट और इससे अचानक बिगड़े आर्थिक हालात से निपटने में लगा है, केंद्र और ज्यादातर राज्यों की माली हालत किसी से छिपी नहीं है।
इसलिए राज्य राजस्व जुटाने के लिए पेट्रो उत्पाद और शराब का ही सहारा लेने को मजबूर हैं। राज्यों की चिंता अभी यह नहीं है कि पेट्रोल-डीजल महंगा से होने से महंगाई बढ़ेगी, बल्कि उनकी फिक्र जैसे-तैसे पैसा जुटाने की है, ताकि सरकार के जरूरी काम चल सकें।
लेकिन सरकारों को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि पेट्रोल-डीजल महंगा होने का सीधा और पहला असर माल-ढुलाई पर पड़ता है और रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजें महंगी होती हैं। इस वक्त लोगों के पास वैसे ही पैसे नहीं हैं, घर चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल महंगा होने से आमजन की कमर और टूटेगी।

12/04/2020

लॉक डाउन के बाद इस तरह चलेगा देश मे जरूर पढ़े

मुख्यमंत्री अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में

प्रदेश सरकार ने यह किया तय

1 सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।

ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।

बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।

2 जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।
3. 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।
4. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।__
6. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा।
7 हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे।
8. स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति।

ये भी हुआ तय

9. ये रहेंगे बंद : होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा।
10 हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।
11. 15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
12. अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।
13. रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।
14. वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।
15. क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।
16. सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा।
17. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।

14/03/2020

ब्रेकिंग बाँदा

महिलाओं पर लगातार हो रहा है अत्याचार थाने की पुलिस बनी मूकदर्शक

उच्चाधिकारियों के पास जानकारी होने के बावजूद भी अब तक नहीं पकड़ा गया अपराधी

बाँदा , उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस जहां एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात करती है वहीं महिलाओं की शिकायत करने के बाद भी मुजरिमों के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती महिलाएं दर-दर भटकती रहती हैं लेकिन पुलिस के कानों में जूं तक नहीं रेंगती ।
ताजा मामला बांदा जनपद के श्रीनगर मोहल्ले का है जहां की रहने वाली पान देवी के पति का स्वर्गवास हुए कई साल गुजर गए वह किसी तरह से अपने बच्चों का गुजारा करती है लेकिन लगातार उनका जेठ उनको परेशान करता है और मारपीट कर निकालने की कोशिश करता है होली के त्यौहार के दिन भी जब वह अपने भाई और भाभियों को थाने के निकट छोड़कर वापस अपने घर जा रही थी तो जेठ ने बाल पकड़कर उसे घर के अंदर घसीट लिया और पहले से घर में मौजूद लोगों ने उसके साथ गलत हरकत की और लाठी-डंडों से इतना मारा कि उसके शरीर में जगह जगह निशान बन गए वह तुरंत ही थाना पहुंची है और पुलिस को इसकी जानकारी दी लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और त्यौहार के बाद 2 दिन बाद आने को कहा 2 दिन बाद भी जब वह महिला थाना पहुंची तो पुलिस ने प्रार्थना पत्र जरूर ले लिया लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जिससे अपराधी के हौसले बुलंद हो रहे हैं और आए दिन किसी न किसी के द्वारा घर में धमकी भिजवा रहा है कि अगर तुम लोग पुलिस के पास जाते हो तो तुम्हारे ऊपर फर्जी मुकदमा लगा कर फसवा दिया जाएगा और लड़कों को जान से मार दिया जाएगा ।
अगर इसी तरह बांदा जनपद की तिन्दवारी पुलिस अपराधियों को सय देती रहेगी तो क्या महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को कम करना उत्तर प्रदेश की पुलिस का सपना चकनाचूर नहीं होगा मामला भले ही डीआईजी और पुलिस अधीक्षक तक पहुंच चुका हो लेकिन जब तक मामले में किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं दिखाई देती तब तक पुलिस अपराधियों से मिली जुली ही नजर आती है ।जगह जगह महिला का वीडियो वायरल हो रहा कितनी बुरी तरह से महिला की पिटाई की गई है लेकिन थाने की पुलिस को महिलाओ का दर्द सुनने का समय ही कहा रहता है वो तो केवल अपने जुगाड़ में रहती है और किसी तरह सुलह समझौता करके मामले को निपटाने में लगी रहती है ।

प्रयागराज न्यूजपरमेंदु वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर प0 अनुराग शुक्ल सहित तीसैन प्रधान परिवार ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प ...
23/02/2020

प्रयागराज न्यूज
परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर प0 अनुराग शुक्ल सहित तीसैन प्रधान परिवार ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प
प्रयागराज के तीसैन ग्राम पंचायत के प0 अनुराग शुक्ल सहित ग्राम प्रधान प0 जटाशंकर शुक्ल (गायत्री) के पूरे परिवार ने एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार आज प्रयागराज के ग्राम पंचायत तीसैन में एक कार्यक्रम में परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी से जुड़कर प0 अनुराग शुक्ल सहित ग्राम प्रधान प0 जटाशंकर शुक्ल (गायत्री) के परिवार ने राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। बता दें कि प0 जटाशंकर शुक्ल वरिष्ठ समाजसेवी व ग्राम प्रधान भी हैं। इस अवसर पर संस्था प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने प0 अनुराग शुक्ल व प0 सत्य प्रकाश तिवारी को लाइफ टाइम मेम्बर प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर आर के पाण्डेय एडवोकेट, अमित मिश्र युवा कल्याण प्रभारी पीडब्ल्यूएस, प0 अनुराग शुक्ल, प0 सत्य प्रकाश तिवारी, रमेश पटेल आदि ने ग्राम पंचायत तीसैन का भ्रमण करके जन समस्याओं को चिन्हित करके उनके निस्तारण की कार्ययोजना भी बनाई जिसमे प्रयागराज के वरिष्ठ समाजसेवी प0 मांडवी जी व उनके सहयोगियों ने भी जनहित में हर सम्भव सहयोग का वचन दिया।

25/01/2020

महीने भर बाद फिर चली साहब की उगाही एक्सप्रेस

- क्षेत्र में खुले अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टाेर से हाेती उगाही
- जिम्मेदार अधिकारी द्वारा उगाही की पहले भी आई थी शिकायतें

फतेहपुर : जनपद में लगभग दाे सैकड़ा से अधिक अवैध क्लीनिक व दवाखाने चल रहे हैं | संचालन पर अंकुश लगाने को लेकर विभागीय अफसर पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं | विभागीय गाइड लाइन का हवाला देकर खागा क्षेत्र के एक जिम्मेदार अधिकारी ने अवैध अस्पताल, क्लीनिक व दवाखानाें से उगाही का जाे सिस्टम बनाया उससे महीने में लाखों के वारे-न्यारे किए जा रहे हैं | महीने में मोटी रकम लेकर अवैध क्लीनिक संचालकाें काे नियमों की धज्जियां उड़ाने की साहब खुली छूट देते हैं | खागा कैनाल राेड पर खुले अस्पताल हाे या फिर रेलवे क्रासिंग, एेलई राेड, नाैबस्ता राेड पर संचालित क्लीनिक सभी जगह साहब की उगाही एक्सप्रेस का स्टापेज हर महीने हाेता है | पूर्व में इनकी उगाही चर्चा आम हुई ताे तबादले के डर से कुछ दिनों तक साहब ने हाथ बांध लिए थे | महीने भर ठप रहने के बाद नए तेवर, कलेवर के साथ साहब ने तेज रफ्तार उगाही का खेल शुरू कर दिया | आरआेबी के पास दाे महीने पहले खुला एक निजी क्लीनिक साहब का नया शिकार बना ताे दूसरे लाेगाें तक साहब की उगाही एक्सप्रेस दाैड़ने की सूचना मिलने लगी | क्लीनिक संचालक को धमकी देकर साहब की गाड़ी निकल ताे गई, लेकिन दाेबारा में क्या हाेता है, यह सबकाे पता है | क्लीनिक बंद करने की बजाय संचालक काे महीने में रकम पहुंचाने की सलाह माेबाइल पर मिल रही है | बड़ा सवाल उठता है की योगी सरकार में स्वास्थ्य विभाग की बेहतरी छवि सामने लाने के लिए किए जा रहे प्रयास क्या हैं | साहब की उगाही एक्सप्रेस में सवार हाेने के बाद निजी क्लीनिक संचालक मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हैं, साहब की सेहत पर इसका काेई असर नहीं हाेता है | साहब के कारनामाें से ईमानदार डाक्टराें की साख पर बट्टा लग रहा है, जिम्मेदार विभाग को इस आेर गंभीर रुख अपनाने की जरुरत है |

जनसत्तादल पार्टी कार्यालय में मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि व युवा प्रकोष्ठ जिला सचिव बनाये गए आदित्यराजफतेहपुर- उ...
20/01/2020

जनसत्तादल पार्टी कार्यालय में मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि व युवा प्रकोष्ठ जिला सचिव बनाये गए आदित्यराज

फतेहपुर- उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यालय मनाई गयीं महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि जिसमे सभी पदाधिकारि मौजूद रहे। वही साथ मे युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने आदित्यराज सिहं को जनसत्ता पार्टी का युवा प्रकोष्ठ का जिला सचिव का दायित्यव दिया गया,जिसमे युवा प्रकोष्ट जिलाअध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने नव निर्वाचित जिला सचिव को बधाई दी और सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी में कन्धा से कंधा मिलाकर चलने को कहा और पार्टी में सदस्य बनाने के लिए कहा,वही इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह का कहना था की आज नव निर्वाचित जिला सचिव को घोषित किया गया है और उनसे अपेक्षा है कि वो पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे और आने वाले आगामी चुनाव में जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी से छः विधानसभा से पूर्ण बहुमत से हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे वही इस मौके पर नवनीत प्रताप सिंह, पीयूष सिंह, शैलेश सिंह गौतम, आशीष चंदेल, अंकित विश्वकर्मा ,कार्तिकेय सिहं,इजरार अहमद,विपुल दीक्षित, शिवम यादव, कुलदीप कुमार, आसिफ, रवीन्द्र यादव, विजय कुमार, शुभम् सिंह, आशीष सिहं सहित सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

प्रयागराज न्यूजजरुरतमंदो तक पहुचे सरकारी योजनाओं का लाभ एवं सामाजिक संस्थाओं को मिले सरकारी योजनाओं को जरुरतमंदो तक पहुच...
19/01/2020

प्रयागराज न्यूज
जरुरतमंदो तक पहुचे सरकारी योजनाओं का लाभ एवं सामाजिक संस्थाओं को मिले सरकारी योजनाओं को जरुरतमंदो तक पहुचाने का दायित्व--- आर.के.पाण्डेय एडवोकेट।

एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक आर.के.पाण्डेय एडवोकेट ने आज प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उनके व्यक्तिगत अकाउंट्स पर उनके द्वारा लाई गई योजनाओं को सफलतापूर्वक समाज के जरूरतमंद लोगों में न पहुंचने के संबंध में अपनी बात रखी एवं साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक संस्थाओं (एनजीओ) को दायित्व देकर जो भी उचित योजनाएं लाई जा रही है उसको सफलतापूर्वक उचित व्यक्ति के हाथों में पहुंचाया जाए यह बातें एडवोकेट आर.के. पाण्डेय ने मीडिया से बताते हुए कहा कि आज के समय में देखा जाए तो जितने भी योजनायें भारत व राज्य सरकार द्वारा लायी जाती हैं, देश व समाज हित मे उचित कदम है लेकिन जिस उद्देश्य से सरकार योजनाओं को जमीनी स्तर पर ला रही है उसका फायदा चंद लोगों को ही मिल पा रहा है। देखा जाए तो शौचालय की व्यवस्था, मकान बनवाने हेतु मुद्रा व्यवस्था, गैस देने की व्यवस्था, स्वास्थ्य बीमा आदि सभी योजनायें जमीनी स्तर पर सफल प्रतित नही हो रहा है,सर्वे के माध्यम से पता किया गया तो धरातल पर देखने को मिलता है कि जिसको बहुत ही जरूरत थी उसको उस योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया क्योंकि उसका ना किसी से उसकी अच्छी पकड़ थी जिससे कि उसको उस योजना का लाभ मिल सके, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में भी देखा जाता है कि जिनके सगे संबंधी लोगों कि अच्छी खासी पकड़ होती है वह उस योजना का लाभ ले पाते हैं! योजनाएं जितने भी भारत सरकार के अब तक आयी है काफी सराहनीय है और उन्होंने एक गरीब परिवार को हिम्मत देने और असहाय परिवार को समाज के साथ खड़ा करने का काम कर रही है यह काफी सराहनीय है भारत सरकार राज्य सरकार की योजनाएं जो समाज के लोगों के लिए एक जीने का सहारा बनी हुई है साथ ही साथ यह भी कहा कि यह बातें बिल्कुल सत्य है और कहना नहीं चाहिए लेकिन जो भी सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं उसमें काफी घोटाला हो रहा है साथ हि कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा सरकारी योजनाओं का लाभ बमुश्किल ही 20-30 प्रतिशत लोगों को सरलता से उनके पास मिलता है इसका कारण यह है कि सरकार जो भी योजनायें जनमानस के हित में लागू करती है या जो भी उनके लिए एक कुशल कार्य हेतु योजनाओं को लांच करती है वह सीधे-सीधे उन तक नहीं पहुंच पाता है। यह जो है काफी निराशाजनक साबित होता जा रहा है कि जरूरतमंद लोगों को समान प्राप्त नहीं हो पा रहा है इसीलिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार से गुजारिश है कि जितने भी सामाजिक एवं धार्मिक संगठन है जो संस्था व एनजीओ के रूप में चल रही है उनको यह कार्य सौंपा जाए उन पर विश्वास किया जाए जिससे कि संस्थाएं अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके उनको कुशलता पूर्वक जो जरूरत की चीजें हैं प्रदान कर सकें, जिससे सरकार के द्वारा लायी गई योजनाओं का सीधा-सीधा फायदा उन चंद लोगों को मिलेगा,जिसको सत् प्रतिशत आवश्यकता है। इसके साथ ही साथ जो सभी क्षेत्र के सामाजिक संस्थाओं एवं एनजीओ को यह भी आदेश दिया जाए कि वह अपने क्षेत्र अपने मोहल्ले अपने समाज के जितने भी ऐसे जरुरतमंद लोग हैं उन को चिन्हित कर सरकार को पत्र लिखकर प्रेषित किया जाए कि कितने इस प्रकार के लोग हैं जो भी वंचित हैं जिनको अभी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला हुआ है क्योंकि जहां तक जानते हैं कि बड़े-बड़े आला अधिकारी से लेकर के जो भी निचले स्तर के लोग हैं वह अपने सगे-संबंधी अपने जान-पहचान के लोगों में योजनाओं का लाभ प्रदान कराते हैं और जो जमीनी स्तर के लोगों को मिलना चाहिए उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है इसीलिए समाजिक संगठनों को सरकार महत्व दें और संगठनों को यह दायित्व सौंपेें कि वह गाँव और शहर में इस तरह की योजनाओं को सफल बनाते हुए इस योजनाओं को सफलता पूर्वक पहुचाये।

18/01/2020

फतेहपुर खबर
सनी गोस्वामी

केंद्र की योजना फिट इंडिया की निकाली गई रैली

फ़तेहपुर , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में निर्णय केंद्र फतेहपुर द्वारा आज 18 जनवरी 2020 को फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित उपजिलाधिकारी तहसीलदार विदुषी सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया रैली को रवाना करते हुए उन्होंने युवाओं से कहा कि वह फिट रहेंगे तभी देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं उन्होंने कहा कि युवा साथी समय पर सही निर्णय ले सके उन्होंने कहा कि युवा ही देश की तरक्की व तस्वीर को बदल सकता है बस आवश्यकता है सही मार्गदर्शन की जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर संदीप कुमार मिश्रा द्वारा युवाओं से कहा गया कि युवाओं को चाहिए नागरिक को अपने दैनिक जीवन में जीवन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए जागरूक बनाएं तभी हम सामाजिक परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे रैली नेहरू युवा केंद्र कार्यालय से चलकर लगा कर स्टेडियम में संपन्न हुई युवाओं द्वारा रैली के माध्यम से नगरवासियों को फिट इंडिया का संदेश दिया गया रैली में लेखाकार सुशील कुमार बाजपेई ,प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र संगठन वीरेंद्र कुमार शुक्ला, अनुज शुक्ला, रामप्रकाश ,राधेश्याम ,ज्ञान तिवारी ,प्रेम शंकर बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे ।
जिले के नेहरू युवा केंद्र मुख्यालय से सुबह करीब 11:00 बजे आज युवक और युवतियों साइकिल रैली निकाली गई , जिसके तहत लोगों को जागरूक किया गया की स्वास्थ्य ही जीवन का सबसे बड़ा धन है । अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है तो आपके जीवन का कोई भी लक्ष्य पूरा नहीं होगा इस लक्ष्य को रैली दिखाइए । जिले की तहसीलदार विदुषी सिंह ने साफ तौर पर बताया भी कि केंद्र सरकार के द्वारा आज से यह रैली शुरू हो रही है और आज से यह मिशन पूरे भारत में चलाया जाएगा जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा कि आप अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखें |
मौके पर मौजूद भाजपा के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की तरफ से फिट इंडिया की योजना आज से संपूर्ण भारत में लागू हो रही है अजय को फतेहपुर में लागू करने हेतु नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा एक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया है ।
रैली का समापन फतेहपुर जिले के स्टेडियम में जाकर हुआ । नेहरू युवा केंद्र की ओर से पत्रकारों का सम्मान करते हुए उनको सम्मान स्वरूप एक डायरी भेंट की गई और उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई ।

प्रयागराज न्यूज  परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिकोत्सव व पत्रिका विमोचन   एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिकोत्स...
18/01/2020

प्रयागराज न्यूज

परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिकोत्सव व पत्रिका विमोचन
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिकोत्सव व पत्रिका विमोचन कार्यक्रम 20 जनवरी 2020 को माघ मेला स्थित मां काली शक्ति साधना केंद्र , भईया जी का दाल भात शिविर में होगा जिसमे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश व मुम्बई आदि कई प्रदेशों से इस एनजीओ के समाजसेवी कार्यकर्ता एकत्र होंगे। इस अवसर पर लोक कल्याण हेतु पूजन, सुंदर कांड, हवन, आरती, विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह व पत्रिका परम सत्ता संघर्ष प्रति पल के स्मारिका परिचायिका अंक का विमोचन भी होगा। यह जानकारी एनजीओ के प्रबंधक आर.के. पाण्डेय एडवोकेट, कार्यक्रम अधिकारी जे.पी.शर्मा व मीडिया प्रभारी डॉ0नागेश त्रिपाठी एवं पवन धीवर द्वारा दी गई है।

ब्रेकिंग न्यूज़ फ़तेहपुर खबर बारिश और शीत लहर को देखते हुवे एक बार फिर स्कूल के बच्चों को 17 जनवरी 2020 को मिला अवकाश , जि...
16/01/2020

ब्रेकिंग न्यूज़
फ़तेहपुर खबर

बारिश और शीत लहर को देखते हुवे एक बार फिर स्कूल के बच्चों को 17 जनवरी 2020 को मिला अवकाश , जिला अधिकारी ने कक्षा 08 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश किया जारी ।

फ़तेहपुर खबर युवा मोर्चा 17 को सीएए के समर्थन में बनाएगा मानव श्रंखलाजनपद से हजारों युवा समेत आम जनता करेगी प्रतिभागफतेहप...
15/01/2020

फ़तेहपुर खबर

युवा मोर्चा 17 को सीएए के समर्थन में बनाएगा मानव श्रंखला

जनपद से हजारों युवा समेत आम जनता करेगी प्रतिभाग

फतेहपुर , राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सी ए ए के समर्थन में विशाल श्रंखला बनाई जाएगी। इस संबंध में जनपद फतेहपुर में प्रदेश मंत्री विकास श्रीवास्तव (बाबा) ने जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक ली। बताया गया कि आगामी 17 जनवरी को सीए के समर्थन में मानव श्रंखला बनाई जाएगी। 1 किलोमीटर की इस श्रंखला में स्कूल, कॉलेज, एनजीओ समेत अन्य सामाजिक लोग भी प्रतिभाग करेंगे । कार्यक्रम का आयोजन शहर के आईटीआई मैदान से पटेल नगर तक प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपरोक्त श्रंखला के माध्यम से लोगों तक सी ए ए के संदर्भ में फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगा कर जागरूक करने का काम किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद से हजारों की संख्या में जनपद के कोने कोने से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, कोमल सिंह, विमलेश पांडे, गौरव अग्रहरी, जिला महामंत्री सावन गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला मंत्री आशीष तिवारी, रोहित शर्मा, नीरज निषाद, उदय प्रताप सिंह, राजवर्धन सिंह, शानू सिंह, अनुभव शुक्ला, राहुल अग्रहरी, सौरव बाजपेई, यश गुप्ता, किशन शुक्ला, सत्यम, वरुण तिवारी, शक्ति सिंह समेत अन्य मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री मौजूद रहे।

फतेहपुर खबरस्मिता सिंह और अनुराग श्रीवास्तव को मिला यूथ आइकॉन अवार्ड फ़तेहपुर , लखनऊ में चल रहे 23 वें राष्ट्रीय युवा महो...
15/01/2020

फतेहपुर खबर

स्मिता सिंह और अनुराग श्रीवास्तव को मिला यूथ आइकॉन अवार्ड

फ़तेहपुर , लखनऊ में चल रहे 23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में रोटी घर संचालिका एवं कुशल समाजसेविका स्मिता सिंह एवं डॉ अनुराग श्रीवास्तव जी को यूथ आइकॉन अवार्ड 2020 युवा कल्याण एवं खेल राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी जी के द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दे जी जनपद से श्रीमती स्मिता सिंह एवं डॉ अनुराग श्रीवास्तव का चयन यूथ आइकॉन के रूप में जनपद से किया राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए किया गया था। इसी कड़ी में आज लखनऊ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समूचे भारत के प्रतिभागियों की मौजूदगी में यूथ आइकॉन 2020 के रूप में सम्मनित किया गया। इन्हे यह सम्मान सामाजिक कार्यो में बेहतर योगदान के लिये दिया गया।

प्रयागराज न्यूजराष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का किया गया वितरणगणेश प्रसाद द्विवेदी प्रयागराजप्रया...
15/01/2020

प्रयागराज न्यूज

राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का किया गया वितरण
गणेश प्रसाद द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज।नैनी -श्री त्रिकालेश्वर महादेव की असीम अनुकम्पा से पं राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय शास्त्री राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट के तवाधान मे आज दिनांक 15/01/2020 को अरैल घाट पर खिचडी प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे आये हुए सभी श्रद्धालु माँ गङ्गे का स्नान करने के बाद महादेव का खिचडी प्रसाद ग्रहण किया जिसमे उपस्थित राष्ट्रीय अनाथालय सेवा ट्रस्ट के सदस्यो ने अपना पूर्ण सहयोग किया जिसमे उपस्थित संथापक पं राघवेन्द्र प्रसाद पाण्डेय (शास्त्री),आचार्य प्रेमसागर शुक्ल (अध्यक्ष), शैलेन्द्र पूरी (उप महासचिव),बबलु पाण्डेय (संरक्षक), सचिन पाण्डेय (कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी), श्रीकान्त मिश्र (महामंत्री), लवलेश शास्त्री (सदस्य),आशुतोष पाण्डेय (सदस्य),अरुण त्रिपाठी (सदस्य), सर्वेश मिश्र,सुन्दरम तिवारी,शिवकांत शुक्ल, रविशंकर पाण्डेय, अमन मिश्र, प्रकाशप्रेम मिश्र, प्रदीप श्रीधर, रोहित मिश्र, अजय द्विवेदी, अमित तिवारी, वरुण द्विवेदी, शिवम पाण्डेय, एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

15/01/2020

*खागा नगर के सपाइयों ने मनाय डिंपल यादव का जन्मदिन*

*खागा फतेहपुर*
*पूर्व मुख्मंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का 15 जनवरी को जन्मदिन होता है इस मौके पे जगह जगह सपा कार्यालयों में जन्मदिन मनाया गया वहीं खागा नगर में भी धूम धाम से मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई इस मौके पे यूथ ब्रिगेड उपाध्यछ अंशु यादव के नेतत्व में कई दर्जन सपाई मौजूद रहे जन्मदिन पे केक काटने के बाद सभी ने पार्टी को ले कर अपनी बात कही वहीं अंशु यादव ने बताया कि हमें नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए वा महिलाओ के हित में पूरा सहयोग करना चाहिए इस मौके पे कलीम शेख आर्यन फारूकी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे*

15/01/2020

*प्रशासन को ठेंगा दिखा निकल रहे ओवरलोडेड वाहन*😱😱

*बिना नम्बर प्लेट के निकल रहे कई वाहन*

*बिना रवन्ना निकल रहे ओवरलोडेड वाहन*

मनमर्जी से आते अध्यापक, चौपट हो रही पढ़ाईव्यबस्थित ढंग से नहीं चल पा रहा बढवार का पूर्व माध्यमिक विद्यालयअध्यापकों की लाप...
14/01/2020

मनमर्जी से आते अध्यापक, चौपट हो रही पढ़ाई
व्यबस्थित ढंग से नहीं चल पा रहा बढवार का पूर्व माध्यमिक विद्यालय
अध्यापकों की लापरवाही से बच्चों की शिक्षा हो रही बाधित

ललितपुर: तमाम प्रयासों के बावजूद अध्यापकों की लेट-लतीफी पर अंकुश नहीं लग पा रहा। इससे शासन की मंशा पर पानी फिर रहा। तो वहीं अविभावक अपने बच्चों के खराब हो रहे भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
शासन द्वारा परिषदीय की व्यबस्थाओं को सुदृढ बनाने के लिए लाखों का बजट विद्यालयों में लाखों का बजट मुहैया कराया जाता है। विद्यालयों के विकास के लिए कंपोजिट ग्रांट दी जाती है। इसके पीछे मकसद परिषदीय विद्यालयों की दशा में बदलाव हो और बच्चों को उच्चकोटि की शिक्षा मिल सके। लेकिन कुछ अध्यापकों की लापरवाही से शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
बिकाशखण्ड क्षेत्र मड़ावरा के बढवार गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का संचालन नियमानुसार नहीं हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि स्कूल में कुल दो अध्यापक तैनात हैं जो समय से नहीं आते और अगर आते भी हैं तो ठीक तरह से बच्चों को पढ़ाते नहीं। आरोप लगाया कि तैनात अध्यापक क्रमबद्ध तरीके से बिद्यालय आते हैं। जिस दिन ज्यादा सर्दी पड़े तो अध्यापक खुद की मर्जी से छुट्टी मना लेते। जिससे शिक्षण कार्य बाधित हो रहा। इसके अलावा स्कूल परिसर में पेयजल का कोई उचित संसाधन नहीं है। बच्चों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है। स्कूल के शौंचालय गंदगी से बजबजा रहे जिनकी नियमित सफाई नहीं हो रही। विद्यालय की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई जिसे सुधारवाने की ओर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बच्चों को शासन की मंशानुरूप मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं पा रहा।....
जो अध्यापक नियमित विद्यालय नहीं पहुंच रहे उनकी बेतन में कटौती की जाएगी। इसके अलाबा मिडडेमील नहीं बनाए जाने की जांच की करेंगे।
-रामगोपाल वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा

रिपोर्ट- पत्रकार इन्द्रपाल सिंह

वन कार्यालय मड़ावरा में काटे गए हरे बबूल के पेड़ललितपुर:प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगाये तभी भविष्य में जीवन सम्भव है। दूसर...
14/01/2020

वन कार्यालय मड़ावरा में काटे गए हरे बबूल के पेड़

ललितपुर:
प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगाये तभी भविष्य में जीवन सम्भव है। दूसरी तरफ अभियान के इन्ही जिम्मेदारों की सह पर ही हरे वृक्षो का कटान धड़ल्ले से हो रहा है।
समूचे देश मे वृक्ष बचाव के लिये अभियान चलाकर शासन-प्रशासन अपनी पूरी ताकत झोंके हुये हैं। प्रत्येक हफ्ते या पखवारे मे अधिकारी गोष्ठी कार्यशाला करके कर्मचारियों व आम नागरिकों को पानी बचाने के टिप्स देते नजर आते हैं। कहते हैं 'जल ही जीवन है। वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ'। प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगावे तभी भविष्य में जीवन सम्भव है। दूसरी तरफ अभियान के इन्ही जिम्मेदारों की सह पर ही हरे वृक्षो का कटान धड़ल्ले से हो रहा है।
जनपद के मड़ावरा क्षेत्रीय वन कार्यलय में चार हरे बबूल के पेड़ों को बेरहमी से कटवा डाला। ताज्जुब की बात है कि कटान स्थल के आगे ही वन विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है।
वन विभाग ही दिन रात एक करके इन हरे पेड़ों को कटवाकर वृक्ष लगाओ अभियान को चुनौती दे रहे हैं।
इसके अलावा जानकारी के मुताबिक, आए दिन मड़ावरा क्षेत्र के सौंरई,मदनपुर क्षेत्र में वन विभाग के हरे वृक्षों पर वन विभाग के अधिकारियों ही सांठ-गांठ करके हरे पेड़ों की कटान तय कराते हैं।
मोटी रकम लेकर कटान का निर्देश देते हैं। ये हाल महज मड़ावरा क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि समूचे जनपद में यह गोरखधंधा अधिकारियों की सांठगांठ से पनप रहा है। इसकी वजह से पेड़ों के हत्यारे ठेकेदारों की संख्या में वृद्धि भी होती जा रही है। इससे बड़े पैमाने पर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस काले कारनामे के चलते जरूरतमंद व्यक्ति को पेड़ काटने के लिये अब अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं।
यही अधिकारी समय-समय पर उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुये अपने क्षेत्र के विद्यालयों व ग्राम पंचायतो में बैठक व गोष्ठी करके लोगों को वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ, पानी बचाओ, जीवन बचाओ का पाठ पढ़ाते हैं। अगर ऐसा ही प्रशासन का क्रिया कलाप रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब हरे वृक्षों का नामो निशान मिट जायेगा। इससे न ही वर्षा होगी, न ही पीने के लिये पानी और सारे अभियान धरे के धरे रह जायेंगे।

इनका कहना
मड़ावरा वन क्षेत्र में 250 एकड़ जमीन है जिसको हम नही रखा सकते है,क्योकि क्षेत्र लम्बा होने के कारण अवैध कटान आम बात है।
एम0 आई0 खान
वन अधिकारी मड़ावरा

रिपोर्ट- पत्रकार इन्द्रपाल सिंह

प्रत्येक जरूरतमंद को मौसम की मार से बचाना उद्देश्य : रमेश खटीकग्राम सौंरई, पिसनारी, सकरा व धौरीसागर में वितरित हुये कम्ब...
14/01/2020

प्रत्येक जरूरतमंद को मौसम की मार से बचाना उद्देश्य : रमेश खटीक
ग्राम सौंरई, पिसनारी, सकरा व धौरीसागर में वितरित हुये कम्बल

ललितपुर:
नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश खटीक द्वारा इस भीषण ठण्ड में भी गांव-गांव जाकर जरूरतमंद आमजनों को लगातार कम्बलों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठण्ड के मौसम में प्रत्येक जरूरतमंद तक ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल पहुंचाया जा रहा है और यह कार्य अनवरत जारी रहेगा।
सोमवार को पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक कम्बलों को लेकर सर्वप्रथम मुख्यालय के समीपस्थ पिसनारी पहुंचे। यहां उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कम्बलों का वितरण किया। भीषण ठण्ड में कम्बलों को पाकर जहां बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी थी तो वहीं लोगों ने इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र खटीक, सदस्य जिला पंचायत मनोज खटीक, हरचरण सहरिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखनपुरा पार सिंह यादव आदि मौजूद रहे। इसके उपरान्त पूर्व नपाध्यक्ष रमेश खटीक ने ग्राम सौंरई पहुंच कर जरूरतमंद व बुजुर्ग को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान जितेन्द्र खटीक, बृजेश मिश्रा, गिरजाशंकर मिश्रा, हरिराम मिश्रा, वंशी रैकवार, सीताराम मड़ावरा आदि मौजूद रहे। तदोपरान्त ग्राम सकरा में कम्बलों का वितरण किया गया। इस दौरान मुलायम सिंह यादव, अभयराज यादव, अच्छेलाल यादव, सौरभ यादव, दरू सहरिया, आशाराम सहरिया, हरचरण सहरिया मौजूद रहे। वहीं ग्राम धौरीसागर में भी बुजुर्गों व महिलाओं को कम्बलों का वितरण किया गया। इस मौके पर गुलाबचंद्र रैकवार, भरोसी, आशाराम, कल्यान सिंह यादव, शिवराज सिंह, गरीबदास आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- पत्रकार इन्द्रपाल सिंह

14/01/2020

प्रयागराज न्यूज
माघ मेला 2020 स्पेशल

भईया जी का दाल भात शिविर व अन्न क्षेत्र

प्रयागराज माघ मेला 2020 में काली रोड पर कोतवाली के सामने पुलिस चौकी के बगल मां काली शक्ति साधना केंद्र व भईया जी का दाल भात शिविर एवं अन्न क्षेत्र चल रहा है।
जानकारी के अनुसार विगत एक वर्ष से अधिक समय से अनवरत प्रतिदिन हजारों भूखों को भरपेट निःशुल्क भोजन कराने वाले भइया जी का दाल भात परिवार ने माघ मेला में अपने शिविर में नियमित अन्न क्षेत्र चला रखा है।

कहा गया है कि

संघर्ष करते हुए,
मत घबराईये।।
क्योंकी संघर्ष के दौरान ही,
इंसान अकेला होता है।।
और सफलता के बाद तो,
सारी दुनिया साथ होती है।।

मकर संक्रांति पर भईया जी का दाल भात परिवार की ओर से ढेरो बधाईया,शुभकामनाये व मंगलमय भविष्य की कामना संग नम्रवत प्रणाम।।
आईये संकल्प ले भूखे को भोजन,
व प्यासे को पानी का..
शांति के साथ क्रांति करके, उन लोगो तक पहुचाये जिनको इसकी सबसे पहले जरूरत है।।
अपने तन मन धन का दान करे,
भूखी मानवता का कल्याण करे।।

11/01/2020

फ़तेहपुर खबर
रजत अग्रहरी

मूक अभ्यास के माध्यम से एनडीआरएफ और जिला प्रशासन ने जिला हॉस्पिटल फतेहपुर में सभी हित धारकों के साथ मिलकर आम जनता को किया आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक

फ़तेहपुर , आ जिले की जिला अधिकारी संजीव सिंह की पहल पर और उनकी मार्गदर्शन में वाराणसी से आई 11 वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीम ने आज अभ्यास के दूसरे दिन में एक्सरसाइज कर सदर हॉस्पिटल फतेहपुर में अपना करतब दिखाया जिसमें जिला प्रशासन पुलिस होमगार्ड नगर निगम एनसीसी एनजीओ स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन पीएसी और एनडीआरएफ रेस्क्यू टीमों ने भाग लिया इस माह का अभ्यास में आपसी सामंजस के साथ मल्टीपल है जाट के दृश्यों पर खोज एवं बचाव का कार्य किया गया जब आपातकालीन अलार्म बजा तो पूरा शहर भूकंप के झटकों से लगा और साथ ही कुछ देर में हॉस्पिटल के एक हिस्से में आग लग गई तथा हॉस्पिटल का कुछ हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया चारों तरफ चीख-पुकार की आवाजें आने लगी फायर सर्वेश पुलिस हॉस्पिटल के सिक्योरिटी स्टाफ तथा हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ और स्थानीय उधर को के साथ पीड़ितों को बचाने में जुट गए उसके बाद विशेष रेस्क्यू टीम के तौर पर एनडीआरएस को जिला अधिकारी के द्वारा बचाव कार्य के लिए बुलाया गया रेस्क्यू टीम ने सीबीआरएन खतरों की जांच करते हुए सबसे पहले घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरू कर अपने ऑपरेशंस को स्थापित किया सर्च करने के बाद पाया गया कि कई व्यक्ति मलबे में गंभीर रूप से दबे पड़े हैं तत्काल एनडीआरएफ की टीम ने कुशल दिखाते हुए अपने उपकरणों से मलबे को काटते हुए व्यक्ति को निकालकर चिकित्सीय सहायता पहुंचाई इस दौरान हॉस्पिटल के एक हिस्से में लगी आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बहादुरी का परिचय देते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया आग लगने से नीचे आने जाने के सभी रास्ते बंद हो गए तो हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर कुछ लोग फंस गए जो मदद की गुहार लगाने लगे एनटीआरएस की हाई राइज रेस्क्यू टीम ने अपनी कुशलता और सूझबूझ का परिचय देते हुए रोग रेस्क्यू के माध्यम से सभी फंसे मरीजों व उनके परिजनों को शक बाहर निकालकर चिकित्सा दिवस में एनडीआरएफ के रेसकोर्स तिरंगे के साथ नीचे उतरे तो वहां उपस्थित हर कोई हैरत अंगेज प्रदर्शन को देखकर दंग रह गया और उन्हें सम्मान देते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया और एक स्वर में कहा कि इस तरह का अभ्यास निश्चित ही आपदा प्रतिरोधक समाज के निर्माण में सहायक होगा जिला प्रशासन व हॉस्पिटल के द्वारा हॉस्पिटल से बाहर मरीजों की सहायता हेतु मेडिकल पोस्ट राहत शिविर का भी बंदोबस्त कर के दिखाया गया यहां पर हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा हॉस्पिटल में निकले गए सभी मरीजों का तत्काल चिकित्सा प्रदर्शन करते हुए उनको पहले से निर्धारित लाला लाजपत राय हैलट कानपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल काशीराम हॉस्पिटल कानपुर स्थानांतरित किया तथा आयु के सभी मरीजों को विशेष सुविधा देते हुए एंबुलेंस की सहायता से उनको तुरंत दूसरे हॉस्पिटल में सुरक्षित भेजा गया इसके बाद एनडीआरएफ द्वारा फाइनल सर्च किया गया तथा कोई भी मरीज नहीं होने की घोषणा की गई और डिब्रीफिंग के साथ मां का अभ्यास को समाप्त घोषित किया गया ।
इस माह का व्यास में मुख्य अतिथि संजीव सिंह जिला अधिकारी फतेहपुर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रभाकर वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ विवेक निगम अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता के साथ कैप अख्तर चिकित्सालय प्रबंधक एनडीआरएफ की 11 सदस्य टीम के साथ कमांडर रोहित कुमार भरद्वाज टीम कमांडर धीरेन्द्र कुमार अपनी 35 सदस्य टीम के साथ कृष्ण कुमार आपदा सलाहकार फतेहपुर प्रशांत वर्मा सीओ सिटी पुलिस अपनी टीम के साथ फायर सर्विस की तरफ से अशोक कुमार सिंह अपने टीम और क्रांति फाउंडेशन के एनजीओ के साथ फतेहपुर व्यापार मंडल के सदस्य और कुल मिलाकर लगभग 1200 लोग उपस्थित रहे ।

Address

4/501 Vibhav Khand Gomti N
Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category