Mytv7

Mytv7 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mytv7, Media/News Company, Dhalpur Kullu, Kullu.
(4)

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर  के नेतृत्व में संकल्प अभियान (ब्रेक द ड्रग चैन) के तहत कुल्लू एनएसयूआई  के कार्यकर...
02/12/2024

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिनंदन ठाकुर के नेतृत्व में संकल्प अभियान (ब्रेक द ड्रग चैन) के तहत कुल्लू एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान और राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छांटनसेरी में जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान युवाओं को जागरूक करने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Mytv7

रेडक्रॉस कुल्लू को मिला स्कॉच पुरस्कारदिल्ली में पुरस्कार देकर किया गया सम्मानितMytv7 जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा वर्ष 20...
02/12/2024

रेडक्रॉस कुल्लू को मिला स्कॉच पुरस्कार
दिल्ली में पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

Mytv7

जिला प्रशासन कुल्लू द्वारा वर्ष 2022 में भुंतर में महिला नशा पीड़ितों के लिए 15 बिस्तरों वाले एकीकृत पुनर्वास केंद्र की स्थापना के लिए जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन कुल्लू की ओर से शशि पाल नेगी, सहायक आयुक्त, उपायुक्त और वीके मौदगिल सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी, कुल्लू ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। स्कॉच अवार्ड देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। जिसे एक स्वतंत्र संगठन- स्कॉच ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाता है। जो प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, सामाजिक और शासन प्रथाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों, परियोजनाओं और संस्थानों को मान्यता देता है। सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने बताया कि भुंतर (कुल्लू) में महिला जो नशे की बीमारी से पीड़ित हैं । उनके लिए 15 बिस्तरों वाला एकीकृत पुनर्वास केंद्र। हिमाचल प्रदेश में पहली और एकमात्र ऐसी परियोजना है जो राज्य में महिला आबादी के बीच तेजी से बढ़ती नशे की समस्या को संबोधित कर रही है।
DC Kullu

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला लाहौल-स्पिति में सर्दियों के आगमन के साथ ही ऊंचे स्थानोे पर बर्फबारी शुरू हो गई...
02/12/2024

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जिला लाहौल-स्पिति में सर्दियों के आगमन के साथ ही ऊंचे स्थानोे पर बर्फबारी शुरू हो गई है , जिसके चलते जिला में आने जाने वाले मार्ग बन्द हो रहे हैं। जिला में सड़क व मौसम की वर्तमान स्थिति हेतु DDMA केलांग से मोबाइल नंबर 9459461355 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त भी जानकारी हेतु जिला पुलिस के विभन्न इकाईयों के निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर संपर्क करें ।। Mytv7

ऊझी घाटी छात्र संगठन - 2की सर्वसहमति से नई कार्यकारणी का हुआ गठनरोहित ठाकुर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर  व सुभाष ...
02/12/2024

ऊझी घाटी छात्र संगठन - 2की सर्वसहमति से नई कार्यकारणी का हुआ गठन

रोहित ठाकुर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर व सुभाष को चुना गया

Mytv7

ऊझी घाटी छात्र संगठन - 2की बैठक प्रभारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में की गई। जिसमें सर्वसहमति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष रोहित ठाकुर को चुना गया , उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर और सुभाष , निखिल सचिव, विवेक कोषाध्यक्ष, जय सह कोषाध्यक्ष ,हंस राज, पूर्ण देव, चेयरमैन काजल नेगी , प्रोग्राम मैनेजर श्वेता ठाकुर। जिसमें विशेष रूप से अपर वैली छात्र संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष 2023–24 जतिन वर्मा, पूर्व चेयरमैन निखिल ठाकुर, गौरव, बॉबी, जिम्मी उपस्थित रहे ।

जिला कुल्लू में है 136 एड्स के पॉजिटिव मरीज231 लोगो का किया जा रहा है उपचारढालपुर में एड्स जागरूकता की दी जानकारीMytv7 ज...
02/12/2024

जिला कुल्लू में है 136 एड्स के पॉजिटिव मरीज
231 लोगो का किया जा रहा है उपचार
ढालपुर में एड्स जागरूकता की दी जानकारी

Mytv7

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। तो वही इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल के सभागार में रेड रिबन क्लब व अन्य स्वयंसेवियों को भी एड्स से बचाव जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में सीएमओ कुल्लू डॉक्टर नाग़राज पवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभागार में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कुल्लू डॉक्टर नाग़राज पवार ने कहा कि जिला कुल्लू में 136 एड्स के मरीज है। इसके अलावा 231 का इलाज किया जा रहा है। जो एचआईवी से संक्रमित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी लोगों को इस बारे जागरूक कर रहे हैं और कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के पास आकर अपने एचआईवी संक्रमण की जांच करवा सकता है। जिनकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है।

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जिला भाजपा पदाधिकारियों ने किया ज़ोरदार स्वागत।Mytv7 जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल क...
02/12/2024

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जिला भाजपा पदाधिकारियों ने किया ज़ोरदार स्वागत।

Mytv7

जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में परिधि गृह कुल्लू में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जिला भाजपा पदाधिकारियों ने ज़ोरदार स्वागत किया।पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर,कुल्लू विधान सभा क्षेत्र से 2022 के भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन सिंह प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद इस स्वागत कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।पर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कुल्लू में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की पोती और प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र सिंह की बिटिया की शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इस अवसर पर परिधि गृह कुल्लू में उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों के साथ भी अनौपचारिक बैठक की।बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी में हो रहे संगठनात्मक चुनाव के साथ साथ पार्टी द्वारा आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रमों की भी चर्चा की। जिला पदाधिकारियों संग सामूहिक छायाचित्र के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजा रूपी पैलेस सुल्तान पुर रवाना हुए।परिधि गृह में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अर्चना कुमार,मीना ठाकुर, राहुल सोलंकी,जिला भाजपा महामंत्री अमर ठाकुर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा,तरुण विमल,जिला भाजपा प्रवक्ता सौरव भारद्वाज,रुक्मणि जोशी,रविंद्र पाल,जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,सह मीडिया प्रभारी लोकेश भवानी,जिला सचिव नैना शर्मा,नारा ठाकुर, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष जनेश ठाकुर,कुल्लू भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बिमला ठाकुर सहित जिला के सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

गो ग्लोबल कंसल्टेंसी द्वारा अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा का किया आयोजन 12 से 62 बर्ष तक के 80 प्रतिभागियों ने लिया भाग :- अ...
01/12/2024

गो ग्लोबल कंसल्टेंसी द्वारा अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा का किया आयोजन

12 से 62 बर्ष तक के 80 प्रतिभागियों ने लिया भाग :- अदिति ठाकुर

Mytv7

ज़िला कुल्लु के ढालपुर में स्तिथ गो ग्लोबल कंसल्टेंसी केंद्र में आज अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा का एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमे 12 साल से 62 साल के प्रतिभागियों ने भाग लिया । कंसल्टेंसी केंद्र के एमडी अदिति ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अक्सर देखा और महसूस किया है कि ज्यादातर युवा काफी समय से प्रदेश से बाहर जाकर काफी खर्चा कर अनेकों विषयों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं और ऐसे में उनका समय भी खराब होता है । इसी बात को मध्यनजर उन्होंने प्रत्येक वर्ग खासकर युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए जिला कुल्लु मुख्यालय में " गो ग्लोबल कंस्लटेंसी केंद्र मार्च 2024 में खोला जहां एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उपलब्ध है । इसी दिशा में आज उन्होंने एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें 12 साल से 62 साल के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया और कंसल्टेंसी केंद्र के कर्मचारियों ने अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा का आयोजन किया जो काफी उपयोगी साबित हुआ । इस कार्यशाला के दौरान यहां आए प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट भी आवंटित किया गया । गो ग्लोबल कंसल्टेंसी केंद्र में बेसिक से लेकर एडवांस सभी तरह के कोर्स कराए जाते हैं और इस सेंटर द्वारा पिछले 16 सालों में 10 हज़ार से अधिक युवाओं को विदेशों में भी भेजा है और इनके हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी केंद्र हैं जहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं । अदिति ठाकुर ने बताया कि जिला कुल्लु में इस तरह की कार्यशाला पहली बार आयोजित किया गया है जो काफी सफल रहा । उन्होंने बताया कि उनके कंस्लटेंसी केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किसी भी तरह की कंस्लटेंसी के लिए लोग आ सकते हैं और निकट भविष्य में यह कुछ अन्य संस्थानों में कुछ निशुल्क कार्यशाला आयोजित करने जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को यह सुविधा उपलब्ध हो । आज के कार्यशाला में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार नकद 3100 , द्वितीय पुरस्कार साउंड स्पीकर व तृतीय पुरस्कार स्मार्ट वॉच दिया गया ।।

इंडेन गैस एजेंसी कुल्लु  द्वारा "हमारी रसोई - हमारी ज़िमेदारी"  थीम के तहत कर्तव्य की भावना अभियान के तहत आयोजित किया पोष...
01/12/2024

इंडेन गैस एजेंसी कुल्लु द्वारा "हमारी रसोई - हमारी ज़िमेदारी" थीम के तहत कर्तव्य की भावना अभियान के तहत आयोजित किया पोष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता

प्रदेश के 5 जिलों में भी आयोजित किया गया व्यंजन प्रतियोगिता

Mytv7

ज़िला कुल्लु के सरवरी स्तिथ स्पीक - एन - स्पेन गैस एजेंसी में आज कर्तव्य की भावना अभियान के तहत पोष्टिक व्यंजन की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई । इस आयोजन में वार्ड नम्बर 10 की पार्षद अमीना महंत राजगौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया । गैस एजेंसी के प्रबंधन ने कुल्लुवी परंपरा से मुख्यातिथि का स्वागत किया गया वहीं इंडियन ऑयल कारपोरेशन के मंडी जोन के नोडल अधिकारी सुधीर कश्यप भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे । इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के लिए कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 2 जजों के पैनल ने व्यंजन का निरीक्षण किया और विजेता समूहों को पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता में स्वयं सहायता समूह भागासिद्ध शीशा माटी की शिवानी प्रथम स्थान , निशा शर्मा जय माता भागासिद्ध स्वयं सहायता समूह शास्त्री नगर द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पर महिला मंडल सेउ बाग की उर्मिला देवी रही । प्रबंधक राजीव तलवार ने बताया कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा 5 मार्च 2024 को बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया गया, जिसका उद्देश्य ट्रेन कर्मियों द्वारा किए गए डोर -टू - डोर निरीक्षण के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक घरों को कवर करना है, एलपीजी प्रतिष्ठानों में किसी भी सुरक्षा खतरे के लिए ग्राहकों के लिए निरीक्षण निःशुल्क हैं और पुराने घर या गैर मानक के प्रतिस्थापन को रियायती मूल्य पर किया जा रहा है, अब तक 8 करोड़ से अधिक घरों का निरीक्षण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 3.5 करोड़ घरों को बदला गया है, इस अभियान के एक भाग के रूप में," हमारी रसोई - हमारी ज़िम्मेदारी " विषय के तहत तेल विपणन कंपनियों द्वारा 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के 5 जिलों में इस थीम पर व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई वहीं ज़िला कुल्लु के सरवरी स्तिथ महिला भवन में पोष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई, इस आयोजन का उद्देश्य कौशल का जश्न मनाते हुए खाना पकाने में एलपीजी हैंडलिंग और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा । वहीं नोडल अधिकारी सुधीर कश्यप ने गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कुल्लुवी टोपी व मफलर पहना कर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के दौरान गैस एजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों ने रसोई गैस के उपयोग में क्या क्या सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाना चाहिए इसके बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से भी जानकारी दी गई ।

एलपीएस की माली हालत सुधारने की तैयारी , विधायक अनुराधा राणा की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री से की भेंट Myt...
30/11/2024

एलपीएस की माली हालत सुधारने की तैयारी , विधायक अनुराधा राणा की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री से की भेंट

Mytv7

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी सोसायटी द लाहुल आलू उत्पादक संघ ( एलपीएस) मनाली के हालात सुधारने के लिए नई कार्यकारिणी ने कमर कस ली है ।जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए समिति अपनी माली हालत में सुधार करने जा रही है ऐसे में स्थानीय विधायक अनुराधा राणा और समिति के पदाधिकारी इस दिशा में मिलकर काम कर रहे हैं । ऐसे में एलपीएस के पदाधिकारियों ने विधायक की अगुवाई में सरकार के समक्ष भी मामले को उठाया है एलपीएस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगल चंद ठाकुर और उनके निर्देशक विधायक अनुराधा राणा के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और निगम के सचिव सी पलारासु से मिले पदाधिकारियों ने एलपीएस की माली हालत को सुधारने के लिए सरकार के समक्ष अपनी बात प्रमुखता से रखी । विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने इस मामले को मंत्रिमंडल की बैठक में रखने और किसानों की संपत्ति को बचाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।इससे पहले होटल चंद्रमुखी को नीलामी से बचने के लिए वह मुख्यमंत्री से भी मिले हैं ।।

केलांग में ठोस कचरा प्रबंधन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजितउपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने की अध्...
29/11/2024

केलांग में ठोस कचरा प्रबंधन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने की अध्यक्षता
बिना अनुमति कुड़ा फैंकने से रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी- राहुल कुमार

जिला में पर्यटकों को जागरूक करने के लिए चलाई जाएँगी आईईसी गतिविधियां

Mytv7

लाहौल स्पीति जिला में साडा के अर्न्तगत आने वाली पंचायतों में किए जा रहे ठोस कचरा प्रबंधन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समीक्षा करने के लिए उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को केलांग में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू, पुलिस, वन, आबकारी, जलशक्ति, विद्युत, खंड विकास, एचआरटीसी के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
राहुल कुमार ने बताया कि किसी भी जगह पर बिना अनुमति के कुड़ा फैंकने से रोकने के लिए साडा, पुलिस और स्थानीय पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पयर्टकों और स्थानीय लोेगों को कचरा प्रबंधन बारे जागरूक करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों चलाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि कोकसर पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा(एमआरएफ) प्लांट संचालित किया जा रहा है। वहां पर कूड़े की छंटाई की जा रही है। वहीं विलिंग में एमआरएफ प्लांट बहुत शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अन्य जिलों के मुकाबले कचरा प्रबंधन बेहतर है परन्तु इसमें निरंतर सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए लाहौल स्पिति जिला के सभी लोगों को आगे आना होगा ताकि यहां की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि अगर कुड़ा इक्क्टठा होता रहा और इसका निस्त्रातंरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह समस्या पैदा करेगा। जिसे हटाना मुश्किल होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि जिला में ठोस कचरे का सही प्रबंधन हो।
कचरा प्रबंधन के लिए उन्होंने पंचायत प्रधानों से कहा कि वह अधिक से अधिक आईईसी गतिविधियां आयोजित करें। पर्यटकों को उनके क्षेत्र में आने पर कचरे को यहां वहां न फेंकने देने के लिए एक बैग दें कि सारा कचरा इसमें इक्टठा करके वापिस हमें दे दें। टूरिस्ट हॉट स्पॉट क्षेत्रों में स्थानीय दुकानदारों के साथ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को जागरूक करें। कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अधिकृत अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करें और कचरा फैलाने वालों का चालान करें। उन्होंने बताया कि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एनएच के किनारे राजमार्ग के किनारे शौचालय बनाए जाएंगे। इनका संचालन स्थानीय लोगों कमेटी बनाकर सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों को कचरा प्रबंधन बारे जागरूक करने के लिए एनएच किनारे साइन बोर्ड और डस्टबिन स्थापित किए जाएंगे।

दो महीने के बाद नगर परिषद मनाली को मिला अपना नया अध्यक्षमनोज लारजे बने नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष ,सुनीता शर्मा को सर्वस...
29/11/2024

दो महीने के बाद नगर परिषद मनाली को मिला अपना नया अध्यक्ष

मनोज लारजे बने नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष ,सुनीता शर्मा को सर्वसहमती से चुना गया उपाध्यक्ष

Mytv7

पर्यटन नगरी मनाली को आख़िरकार क़रीब दो महीने के बाद अपना नया अध्यक्ष मिल गया है ।नगर परिषद के अध्यक्ष पद का ताज भाजपा के मनोज लारजे के सिर सज गया है ।वंही उपाध्यक्ष का ताज सर्वसहमति से कांग्रेस की सुनीता शर्मा के सिर सज गया है । बता दें कि मनाली नगर परिषद की सीट पर इससे पूर्व भी भाजपा का कब्ज़ा था किंतु भाजपा में आपसी कलह के कारण यह पद खाली हो गया था ।इसके बाद भाजपा के तीन पार्षदों ने कांग्रेस के साथ मिलकर अध्यक्ष के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था ।तत्पश्चात नए अध्यक्ष को चुनने की कवायद शुरू हो गई थी । जिसके बाद आज मतदान और पर्ची के माध्यम से भाजपा समर्थित मनोज लारजे को अध्यक्ष चुना गया और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुनीता को सर्वसहमति से उपाध्यक्ष चुना गया ।वंही इस दौरान नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हो गए हैं ।और लोगों के हित के जो भी कार्य हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ।

ढालपुर में मनाई गई स्व धर्मवीर धामी की पांचवीं पुण्यतिथि , अन्नपूर्णा में बांटा गया लंगरMytv7 जिला कुल्लू के काइस के रहन...
29/11/2024

ढालपुर में मनाई गई स्व धर्मवीर धामी की पांचवीं पुण्यतिथि , अन्नपूर्णा में बांटा गया लंगर

Mytv7

जिला कुल्लू के काइस के रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय धर्मवीर धामी की पांचवीं पुण्यतिथि ढालपुर में मनाई गई। वहीं इस अवसर पर ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में कार्य कर रही अन्नपूर्णा संस्था के माध्यम से लंगर भी बांटा गया। इस दौरान स्वर्गीय धर्मवीर धामी के पुत्र रोहित वत्स धामी विशेष रूप से उपस्थित रहे और सामाजिक कार्यों में उनके योगदान को भी याद किया गया। रोहित वत्स धामी ने बताया कि स्वर्गीय धर्मवीर धामी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे और इलाके की जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किया। इसके अलावा मनाली के साथ-साथ कल्लू के विभिन्न इलाकों में भी कई जनकल्याणकारी योजनाओं को उन्होंने अंतिम सिरे तक पहुंचाया और आज उन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा मिल रहा है। ऐसे में सभी लोगों ने मिलकर पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और प्रण लिया कि आगामी समय में भी उनके आदर्शों पर चलकर सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाई जाएगी।

29/11/2024

ढालपुर मैदान में दूसरे दिन भी दिखा रफ्तार का रोमांच ,
कुल्लू में चल रही है तीन दिवसीय कुल्लू फेस्टिवल ऑफ स्पीड प्रतियोगिता , युवा प्रतिभागी ज़िला कुल्लु निवासी अर्जुन सुपुत्र अमीना महंत राजगौर व विजय राजगौर शास्त्री नगर कुल्लु बता रहे अपना पहला तजुर्बा सुनिए क्या बोले युवा अर्जुन ।। Mytv7

कुल्लू में वर्मा ज्वेलर्स सोलन की भव्य प्रदर्शनी के दूसरे दिन मशहूर गायक कलाकार जोड़ी  गोपाल शर्मा व राजेंद्र आचार्य ने क...
29/11/2024

कुल्लू में वर्मा ज्वेलर्स सोलन की भव्य प्रदर्शनी के दूसरे दिन मशहूर गायक कलाकार जोड़ी गोपाल शर्मा व राजेंद्र आचार्य ने किया शुभारंभ

Mytv7

वर्मा ज्वेलर्स सोलन द्वारा 27 से 30 नवंबर तक होटल शोभला रॉयल, कुल्लू में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस अनोखी प्रदर्शनी के दूसरे दिन का शुभारंभ मशहूर गायक कलाकार जोड़ी गोपाल शर्मा व राजेंद्र आचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए अपनी पुरानी ज्वेलरी के लिए समान खरीद और बिक्री मूल्य का लाभ प्रदान किया जा रहा है। विशेष रूप से, सोने की शुद्धता जांचने के लिए गोल्ड कैरेटमीटर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है । वर्मा ज्वेलर्स इस प्रदर्शनी के जरिए सोने की खरीद-फरोख्त में पारदर्शिता और ग्राहकों के बीच विश्वास को और अधिक मजबूत करना चाहता है। पुराने आभूषणों का मूल्यांकन और उनकी शुद्धता की गारंटी देकर यह पहल ग्राहकों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रही है। वर्मा ज्वेलर्स की मैनेजर शिवानी ने बताया कि उनको कुल्लु में ग्राहकों का बहुत अच्छा अनुभव व उत्साह देखने को मिल रहा है और आने वाले 2 दिनों में भी ऐसे ही कुछ विशेष अतिथियों को भी निमंत्रण दिया जाएगा ताकि इस प्रदर्शनी का उनको भरपूर लाभ मिले ताकि हम ग्राहकों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने में सफल रहे ।

आनी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया शिरकतसांस्कृतिक प्र...
28/11/2024

आनी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया शिरकत

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रत्येक प्रस्तुति को 15 हज़ार प्रदान किए

पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के अतिरिक्त हॉल भवन की रखी आधारशिला

Mytv7

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर वीरवर को यहाँ पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी व आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने स्कूल की प्रतिभावान एवं मेधावी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के हित में लगातार कार्य कर रही है, इसके तहत करीब 2 सालों में शिक्षा विभाग में हज़ारों पदों को भरा गया है। ये प्रक्रिया लगातार जारी है। वर्तमान में प्रदेश में 15 हज़ार से अधिक शिक्षण संस्थान हैं। इस वित्त वर्ष में 9860 करोड़ के लगभग बजट शिक्षा विभाग को बजट आबंटित किया गया है।
उन्होंने सरकार के गुणात्मक शिक्षा पर प्रमुखता देने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार द्वारा 32 सौ के लगभग अध्यापक हाल ही में नियुक्त किए हैं तथा सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई तबादला अध्यापकों का न हो ताकि बच्चों को पढ़ाई पर प्रतिकूल असर न पड़े।

उन्होंने कहा कि 15 हज़ार पदों की स्वीकृति केबिनेट द्वारा दी गई है जिसमें स्कूल, कॉलेज के अध्यापकों के पद भरे जायेंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रावधानों के अनुसार आनी से भी बच्चे विदेशों में एक्सपोजर विजिट के लिए भेजे जायेंगे।उन्होंने आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के स्कूल भवन का टेंडर प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कुंगश, लगौटी, कोठी स्कूल के लिए भी शीघ्र बजट प्रदान किया जाएगा।भविष्य में यहां भव्य ऑडिटोरियम निर्माण के लिए अगले वित्त वर्ष में बजट का प्रावधन किया जाएगा।जहां संख्या कम है वहां पर स्कूलों को मर्ज करेंगे ताकि संसाधनों का बेहतर लाभ सभी को मिल सके।

उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए प्रत्येक प्रस्तुति को 15 हज़ार प्रदान किए।शिक्षा मंत्री ने स्कूल को बधाई देते हुए कहा कि आनी के दोनों राजकीय स्कूल शैक्षणिक व सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल से कई प्रतिभाएं निकली हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में चमकाया है और आज इस समारोह में बेटियों के विशेष प्रदर्शन को देखकर उन्हें आने वाले भारत की झलक देखने को मिली है।उन्होंने कहा कि इस स्कूल से अभी तक सौ अधिक डॉक्टर, इंजीनियर तथा प्राशसनिक अधिकारी वर्तमान उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस अवसर पर दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।इस अवसर पर आनी विधानसभा के विधायक लोकेंद्र कुमार सहित, उपेन्द्र कांत मिश्रा, बीएस ठाकुर आदि विभिन्न गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।उन्होंने इस अवसर पर पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के अतिरिक्त हॉल भवन की आधारशिला भी रखी।
इसके पश्चात उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाई में एक कार्यक्रम में शिरकत कर चार अतिरिक्त अध्ययन कक्ष वाले भवन की आधारशिला भी रखी।

28वें अंतर सीपीएसयू ब्रिज टूर्नामेंट में 'टीम इवेंट' कैटेगरी में एनएचपीसी की महिला टीम ने झटका प्रथम स्थानMytv7 पावर स्प...
28/11/2024

28वें अंतर सीपीएसयू ब्रिज टूर्नामेंट में 'टीम इवेंट' कैटेगरी में एनएचपीसी की महिला टीम ने झटका प्रथम स्थान

Mytv7

पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (PSCB) के तत्वाधान में पीएफसी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 28वें अंतर सीपीएसयू ब्रिज टूर्नामेंट में 'टीम इवेंट' कैटेगरी में एनएचपीसी की महिला टीम नेहा गुप्ता, प्रबंधक (सिविल), कल्पना रानी जैन, उप प्रबंधक (सचिव), राधा गुप्ता, उप प्रबंधक (सचिव) और सीमा शर्मा, (सीनियर पीआरटी)) ने प्रथम स्थान तथा 'Women Pair' कैटेगरी में एनएचपीसी की कल्पना रानी जैन, उप प्रबंधक (सचिव) एवं राधा गुप्ता, उप प्रबंधक (सचिव) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 'Men’s Pair' कैटेगरी में एनएचपीसी के निरंजन सिंह, उप महाप्रबंधक (विद्युत) तथा मनीष जैन, उप महाप्रबंधक (ईएंडसी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी से मुलाक़ात की। निदेशक (कार्मिक) ने खिलाड़ियों को बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी।
NHPC Limited

भाजपा ने संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को परिवार में शामिल करने के प्रयास किये तेज़ रवि ठाकुर के नेतृत्व में लाहुल स्पीति वि...
28/11/2024

भाजपा ने संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को परिवार में शामिल करने के प्रयास किये तेज़

रवि ठाकुर के नेतृत्व में लाहुल स्पीति विकास मंच के पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन

Mytv7

लाहुल भाजपा के लिए पूरी तरह समर्पित पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति में भाजपा संगठन को एकजुट करने के लिए युवाओं को साथ लेकर सदस्यता अभियान और भाजपा के बिखरे कुनवे को इक्कठा करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। प्रदेश संगठन की रणनीति के तहत कार्य करते हुए रवि ठाकुर भाजपा में रूठों को मनाने और व्यक्ति विशेष के साथ गए भाजपाइयों को वापस लाने में सफल होने लगे हैं। इसी का परिणाम है कि वीरवार 28 नवंबर को लाहुल स्पीति विकास मंच के पदाधिकारियों ने मनाली में रवि ठाकुर से मुलाकात कर पुनः भाजपा में घर वापसी की है । रवि ठाकुर ने भाजपा में वापसी पर इन पदाधिकारियों का स्वागत किया और पार्टी संगठन को लाहुल स्पीति में मजबूत करके जनजातीय जिला के विकास की बात कही । लाहुल स्पीति विकास मंच का गठन पूर्व मंत्री डॉ० रामलाल मार्कण्डेय ने भाजपा छोड़ने के बाद किया था । लाहुल स्पीति विकास मंच को छोड़कर जिन पदाधिकारियों ने भाजपा में वापसी की है उनमें विकास मंच के उपाध्यक्ष देवी सिंह , सचिव सतीश कुमार , तिन्दी गांव के विकास मंच कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार शामिल हैं जबकि तिन्दी पंचायत के पूर्व प्रधान एवं विकास मंच के महासचिव रहे संदीप कुमार पहले ही रवि ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी में वापसी कर भाजपा संगठन में उदयपुर मंडल के सक्रिय सदस्यता संयोजक का कार्यभार संभाल रहे हैं । सभी पदाधिकारियों ने मूल रूप से लाहुल के भुजुन्ड निवासी एवं वर्तमान में मनाली की प्रीणी पंचायत से ब्लॉक समिति सदस्य किशोरी लाल के नेतृत्व में रवि ठाकुर से मिलकर भाजपा में वापसी की । संदीप कुमार के बताया कि लाहुल स्पीति विकास मंच के साथ गए हुए कई युवा दोबारा भाजपा में घर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर के लाहुल दौरे के दौरान लगभग 200 से अधिक व्यक्ति विकास मंच छोड़ दोबारा पार्टी में वापसी करेंगे और लाहुल में रवि ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ।

Ravi Thakur, Lahaul-Spiti

कारियाना की दुकान से 46 पेटी बियर  व 13 पेटी अंग्रेजी शराब  बरामदथाना मनीकर्ण में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जMytv7 ...
28/11/2024

कारियाना की दुकान से 46 पेटी बियर व 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
थाना मनीकर्ण में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

Mytv7

पुलिस थाना मनीकर्ण की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कालगा में एक कारियाना की दुकान की तलाशी के दौरान 46 पेटियाँ बियर (552 बोतलें) व 13 पेटियाँ अंग्रेजी शराब (156 बोतलें) बरामद की गई है। इस संदर्भ में चमन लाल निवासी गाँव बरशैणी जिला कुल्लू के विरुद्ध थाना मनीकर्ण में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की पूछताछ जारी है ।

Address

Dhalpur Kullu
Kullu
175101

Telephone

+919805563311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mytv7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mytv7:

Videos

Share