Local News

Local News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Local News, Broadcasting & media production company, KOLKATA.
(2)

09/10/2017
क्या है ताजमहल का रहस्य? क्यों बंद रखा जाता है इसके तहखानों को? सच्चाई होश उड़ा देगी

क्या है ताजमहल का रहस्य? क्यों बंद रखा जाता है इसके तहखानों को? सच्चाई होश उड़ा देगी

जानिए आखिर क्या है इस तैखाने का रहस्य और यह तहखाने बंद क्यों पड़े हैं...

09/10/2017
index

आप भी भेज सकते है न्यूज़.......
जो सिर्फ सच दिखाता है
Registration Open Free News.........ALLWAYS NETWORK GROPU
http://localnews.eu5.org/

09/10/2017
लो आ गई मार्केट में 500 की नकली नोट, जानें क्या है इसकी पहचान...

लो आ गई मार्केट में 500 की नकली नोट, जानें क्या है इसकी पहचान...

अब मार्केट में 500 की नकली नोट भी आने लगी है, जो देखने में बिल्कुल असली नोट की तरह है.

09/10/2017
कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव अपनी इस हाल से सभी को रुला गए, जानिये क्यों हुआ ऐसा ? – देखें वीडियो

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव अपनी इस हाल से सभी को रुला गए, जानिये क्यों हुआ ऐसा ? – देखें वीडियो

कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव अपनी इस बात से....

12/09/2016

दमोह।
घुराघाट में किराए के मकान में रहने वाले जितेन्द्र राजपूत की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार सुबह घर में सो रहे जितेन्द्र की अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला जितना पेंचिदा था, उसके हत्या की कहानी भी उतनी ही चौंकाने वाली है। रविवार को एसपी तिलक सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी सविता के उसके जीजा वीरसिंहपुर जिला पन्ना निवासी रामेंद्र सिंह उर्फ बड़े राजा से प्रेमसंबंध हैं। वह उससे शादी करना चाहती है। इसलिए उसने अपने पति जितेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी बड़े राजा को तैयार किया। अपनी पत्नी की मौत के बाद से बड़े राजा लगातार जितेंद्र की पत्नी सविता से प्रेम संबंध बनाए हुए था।

जितेन्द्र की हत्या की पठकथा सविता ने ही तैयार की थी। योजना को अंजाम देने के लिए बड़े राजा ने पवई के सोनू खान की मदद से आदतन अपराधी बमीठा निवासी लकी महाराज उर्फ नरेश, संतोष मिश्रा व कुंवरलाल लोधी को घटना के दिन जित्तू के घर भेजा। 7 व 8 सितंबर की रात दो बार दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन सविता ने पूरी योजना जानते हुए भी जित्तू के जागे रहने के कारण दरवाजे नहीं खोला व मोबाइल पर हटा में घटना पर नजर रखे बैठे जीजा बड़े राजा को अपनी जायलो कार में बैठकर सुबह होने की सलाह दी।

जिससे बाइक पर संतोष मिश्रा, कुंवरलाल लोधी व लकी महाराज सुबह होने का इंतजार करते रहे। 9 सितंबर की सुबह साढ़े सात बजे सविता पानी भरने के बहाने घर से निकल गई,दरवाजा खुला छोड़ दिया व मोबाइल पर अपने प्रेमी को सूचना दी कि दरवाजा खुला है काम कर दो। सूचना पाकर बड़े राजा ने तैयार बैठे संतोष, कुंवरलाल, लकी को जित्तू को कहा। इसके बाद लकी ने मकान के भीतर दाखिल होकर एक बार हिचकिचाहट दिखाई तो संतोष मिश्रा व कुंवरलाल ने जित्तू की गर्दन पर चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

बड़े राजा को हत्या की सूचना देकर आरोपी पन्ना-अमानगंज की ओर भाग निकले। बीच में हिनोता के पास हैंडपंप पर हाथ पैर धोए, कपड़े उतारे व मेहनताने की राशि के लिए सोनू खान से संपर्क किया। इसी बीच सविता के कहने पर बड़े राजा को जित्तू के मकान मालिक ने फोन से घटना की सूचना दी। जिससे किसी को शक न हो। इसी बीच हटा टीआई ने जित्तू की बाइक पर लिखे वीरसिंहपुर व बड़े राजा की जायलो पर लिखे वीरसिंहपुर से घटना के तार जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।

अंतिम संस्कार में शामिल होने आया जीजा

मृतक का जीजा बड़े राजा मकान मालिक की सूचना पर जित्तू के अंतिम संस्कार में शामिल होने हटा पहुंचा तो हटा पुलिस की टीम ने उसे कब्जे में ले लिया, पहले तो उसने होशियारी दिखाकर अपनी जायलो जीप छोड़कर ऑल्टो कार पकड़ ली, लेकिन उसकी यह चतुराई काम नहीं आई। इसी दौरान मृतक की पत्नी अपने पति की हत्या में देवर रविंद्र को फंसाना चाह रही थी। उसने मृतक व रविंद्र के एक दिन पूर्व हुए विवाद को आधार बनाकर पुलिस के सामने ऐसी तस्वीर पेश की जैसे रविंद्र ने अपने भाई की हत्या करा दी हो, लेकिन हटा टीआई वीरेंद्र सिंह, एसआई परिहार, प्रधान आरक्षक आसिफ, एएसआई सिलास, एएसआई दुबे, आरक्षक शैलेंद्र आदि ने प्रयास कर हत्याकांड में शामिल आरोपी संतोष मिश्रा को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने इस हत्याकांड में रामेंद्र उर्फ बड़े राजा पिता रामाधार वीरसिंहपुर थाना पवई, कुवंरलाल लोधी सुनवाही जिला पन्ना, संतोष मिश्रा, सोनू खान, अशोक लोधी आदि पर मामला दर्ज किया गया है। संतोष मिश्रा अभी फरार है। मृतक की पत्नी सविता को भी अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू पुलिस ने बरामद कर लिया गया है।

डेढ़ माह पूर्व भी की थी जान से मारने की कोशिश

मृतक के जीजा ने घटना के डेढ़ माह पहले भी जित्तू की हत्या करने के लिए कुवंरलाल को भेजा था। जिस समय कुंवरलाल जित्तू की हत्या करने उसके घर पहुंचा जित्तू की पड़ोसन ने कुंवरलाल के पास कट्टा देख लिया था और तुरंत ही डायल 100 को सूचना दी। पुलिस को आते देख कुंवरलाल वहां से भाग गया था।

आरोपी जीजा ने बताया कि उसने जित्तू को मारने के लिए एक लाख 80 हजार रुपए की सुपारी दी थी, जिसके बयाने के रूप में दस हजार रुपए पहले दे दिए गए थे। हत्या करने के बाद पांच-पांच हजार रुपए और दिए व बाकी की राशि शीघ्र ही दी जानी थी। उसके पहले ही पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के 72 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी तिलक सिंह ने 5 हजार रुपए नकद का इनाम देने की घोषणा की है।

01/05/2016

कई पदों के लिए यहां निकली है वैकेंसी

यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (UCIL) ने वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
डिप्लोमा ट्रेनी
ऑपरेशनल ट्रेनी
हेल्पर
लेबोरेट्री टेक्नीशियन

पदों की संख्या: 11

योग्यता: 10वीं पास/डिप्लोमा/बीएससी

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन फीस: 50 रुपये

ज्यादा जानकारी के लिए लिंक: http://www.ucil.gov.in/job.html

01/05/2016

ग्रेजुएट पास उम्‍मीदवारों के लिए 874 वैकेंसी
उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) में वैकेंसी निकली है. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 21 मई 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: सुपरवाइजर
पदों की संख्‍या: 874
पे स्‍केल: 5200-20200 रुपये
उम्र सीमा: 18-40 साल
योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से ग्रेजुएट
ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
http://upsssc.gov.in/OuterPages/View_Enclosure.aspx?ID=517&flag=H&FID=1172

01/05/2016

इन 10 घोटालों ने देश को हिला कर रख दिया था

जानिए उन बड़े वित्तीय घोटालों के बारे में जिन्होंने देश को हिला कर रख दिया था. यही नहीं, इसके कारण भारत की छवि भी विश्व में घोटाले और घपले वाले देश के रूप में बनने लगी.
कोयला घोटाला, साल 2012:
घोटाले की रकम: 1.86 लाख करोड़
सरकार ने निजी और सरकारी कंपनियों को कोयला खदानों का आवंटन किया. इस पर सामने आई कैग रिपोर्ट ने खुलासा किया कि गलत तरीके से कोयला आवंटित की गईं. इन खदानों से देश को करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सितंबर 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने 218 में से 214 खदानों के आवंटनों को रद्द कर दिया.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, साल 2008:
घोटाले की रकम: 1.76 लाख करोड़
2जी स्पेक्ट्रम मामलों में मंत्रियों ने कथित तौर पर मोबाइल कंपनी को फायद पहुंचाने के लिए आनन-फानन में मोबाइल स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया था. इससे देश के राजस्व को 1.76 करोड़ लाख करोड़ का नुकसान हुआ. पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा और दयानिधी मारन पर कार्रवाई शुरू हुई और बड़ी कंपनियों के पदाधिकारी को जेल की हवा खानी पड़ी.

वक्फ बोर्ड जमीन घोटाला, साल 2012:
घोटाले की रकम: 1.5-2 लाख करोड़
कर्नाटक के राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा को रिपोर्ट दाखिल करते हुए बताया कि कर्नाटक वक्फ बोर्ड की निगरानी में 27000 एकड़ जमीन पर अवैध खनन हो रहा है. गैरकानूनी तौर पर हो रहे खनन में 50 फीसदी जमीन वक्फ बोर्ड की थी जिसमें नेता और बोर्ड सदस्य भी शामिल थे.

कॉमनवेल्थ घोटाल, साल 2010
घोटाले की रकम: 70 हजार करोड़
भारत में पहली बार आयोजित हुए कॉमनवेल्थ खेलों के लिए सरकार ने बड़ा बजट जारी किया. आरोप है कि उसमें से सिर्फ आधा ही जमीनी स्तर पर खर्च किया गया. कांग्रेस सदस्य और खेल प्रशासक सुरेश कालमाड़ी और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगे और कई बड़े अधिकारियों को जेल भी जाना पड़ा.

सहारा हाउसिंग बॉन्ड घोटाला, साल 2010:
घोटाले की रकम: 24 हजार करोड़
सेबी के नियमों का उल्लंघन करते हुए उद्योगपति सुब्रत रॉय सहारा ने 2.96 करोड़ निवेशकों के लिए बॉन्ड जारी किए, जो पूरी तरह गैरकानूनी था.

तेलगी घोटाला, साल 2002
घोटाले की रकम: 20000 हजार करोड़
इस घोटाले के मुख्य आरोप अब्दुल करीम तेलगी ने फर्जी स्टांप पेपर की मदद से जमकर पैसा कमाया. ये घोटाला कई वर्षों तक अखबारों और चैनलों की सुर्खियां बना रहा. इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार का नाम भी इस घोटाले में सामने आया.

सत्यम घोटाला, साल 2009:
घोटाले की रकम: 14 हजार करोड़
सत्यम कंप्यूटर्स के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू ने कंपनी के खातों में गड़बड़ियां की. वर्षों तक करोड़ों का लाभ अधिक दिखाने की बात राजू ने न्यायालय के सामने स्वीकारी. लेखा धोखाधड़ी का यह सबसे बड़ा मामला माना जाता है. इसका खुलासा जनवरी 2009 के दौरान हुआ था. बाद में सत्यम कंपनी को महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने खरीद लिया.

शारदा घोटाला, साल 2013
घोटाले की रकम: 10 हजार करोड़ रुपये
शारदा चिटफंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुदीप्त सेन ने कई स्कीमों के जरिए बंगाल और उड़िसा के करीब 14 लाख निवेशकों से पैसा जुटाया और उन्हें ठगा.

एनएसईएल घोटाला, साल 2013
घोटाले की रकम: 5600 करोड़
इस मामले में मुख्य आरोपी जिगनेश शाह पर 5,600 करोड़ रुपये के एक्सचेंज भुगतान घोटाले का आरोप है. इस घोटाले से हजारों लोगों की साधा नुकसान उठाना पड़ा था.

सिक्योरिटी घोटाला, साल 1992
घोटाले की रकम: 4 हजार करोड़
बीएसई शेयर खरीदने के लिए हर्षद मेहता ने बैंकिंग सिस्टम के जरिए 1 हजार करोड़ की रकम ट्रांसफर की. मामला तब खुला जब SBI ने सरकार को प्रतिभूतियों की कमी की सूचना दी. जांच के बाद सामने आया कि मेहता ने 4 हजार करोड़ की हेरफेर की जिससे बाजार धड़ाम से 72 फीसदी नीचे जा गिरा.

01/05/2016

छतरपुर:
युवा मोर्चा के द्वारा दिया ज्ञापन राहुल पुरोहित को मारपीट के बिरोध में दिया एस, पी, को ज्ञापन

01/05/2016

आप भी भेज सकते है न्यूज़.......
जो सिर्फ सच दिखाता है

01/05/2016

छत्तीसगढ़: नाबालिग लड़की ने अपनी जीभ काटकर शिव लिंग पर चढ़ाई

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धार्मिक आस्था और अंधविश्वास के कारण 11 साल की एक आदिवासी लड़की ने अपनी जीभ काटकर शिव लिंग पर चढ़ा दी.

रायगढ़ जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश सर्वे ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगे सागीतराई गांव में चमेली सिदार नाम की इस लड़की ने धार्मिक आस्था और अंधविश्वास के कारण भगवान शिव को खुश करने के लिए अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी.

प्रकाश सर्वे ने बताया कि मामला धार्मिक आस्था से जुड़े होने के कारण ग्रामीणों ने बालिका को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने से मना कर दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से बालिका के उपचार के लिए मौके पर ही चिकित्सक की व्यवस्था की गई है.

अधिकारी ने बताया कि रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर सागीतराई निवासी चमेली भगवान शिव की भक्त है. श्निवार को वह करीब के शिव मंदिर गई और अपनी जीभ काटकर शिवलिंग में चढ़ा दी. इस दौरान चमेली बेहोश हो गई. देर तक जब वह घर नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने उसकी खोज शुरू की.

उन्होंने बताया कि चमेली पिछले पांच दिनों से मंदिर में बैठी है तथा वह आस्था का केंद्र बन गई है. मंदिर में भीड़ लगने के बाद गांव के सरपंच गोपाल ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है.

ग्रामीणों के अनुसार इस शिव मंदिर में पूर्व में भी तीन युवतियों ने अपनी जीभ काटकर शिव लिंग पर चढ़ाई है. बिना उपचार के ठीक होने के कारण ग्रामीण इन घटनाओं को दैवीय चमत्कार मान रहे हैं.

01/05/2016

शादी से एक दिन पहले 'दूसरे' के साथ सोते देख मां ने किया बेटी का कत्ल

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवती का कत्ल हुआ है और आरोप उसी की मां पर लगा है. आश्चर्य़ की बात है कि जिसका कत्ल हुआ था, उसी लड़की की अगले ही दिन शादी होने वाली थी. लेकिन, इस बीच ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद मां ने ही बेटी की हत्या कर दी.

पुलिस ने अनुसार मां जब शनिवार की रात अपने घर लौटी तो उसने अपनी बेटी को एक किराएदार के साथ आपत्तिजनक अवस्था में सोए पाया. किराएदार को भाग गया लेकिन, महिला ने अपनी ही बेटी का मुंह तकिए से दबाकर मार डाला. पूरा घर मेहमानों से भरा हुआ था. लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन, तबतक उसकी जान जा चुकी थी.

हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर घर वालों ने यह साबित करने की कोशिश की कि लड़की ने आत्महत्या की है. लेकिन, डाक्टरों ने शक के बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी. पुलिस ने जब पहुंच कर दबाव बनाया तो मां-बेटे ने सच्चाई बयां कर दी.

01/05/2016

सनसनी : दो सहेलियो के बीच समलैंगिक रिश्ते की 'हेट स्टोरी'

ग्वालियर : वो रिश्ता जमाने के दस्तूर से जुदा है. उस रिश्ते को दुनिया के कायदे कानून की परवाह नहीं है. वो रिश्ता दो महिलाओं के बीच पनपी मोहब्बत का है. एक दूसरे के लिए उनकी उस चाहतों का है जिसे जमाना ‘लेसबियन’ के नाम से जानता है. ये कहानी भी ऐसे ही समलैंगिक रिश्ते की है जिनकी ख्वाहिशों ने एक महिला को मौत के मुंह में धकेल दिया.

फंदे पर झूली :

यह कहानी फांसी के फंदे पर झूली सविता राणे नाम की एक महिला की है. सविता ग्वालियर के एक नामी स्कूल में ऑफिस सुपरिंटेंडेंट थी. 17 अप्रैल को उसने ग्वालियर के ही एक होटल के कमरे में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. और पीछे छोड़ गई एक ऐसा सुसाइड नोट जिसमें लिखी कहानी बेहद ही सनसनीखेज थी.

सुसाइड लेटर का मजमून :

‘मैं सविता राणे आत्महत्या कर रही हूं. मेरी मौत की वजह हैं शुभा और सीमा श्रीवास्तव नाम की दो महिलायें. वो दोनों मुझ पर समलैंगिक रिश्ते का दबाव डाल रही थीं. मुझे न्याय चाहिए. इन दो समलैंगिक महिलाओं को सजा मिलनी चाहिए ताकि किसी और कि जिंदगी बर्बाद ना हो.
कृप्या मुझे इंसाफ दिला दीजिए….सविता राणे’

आरोपी थी मकान मालकिन :

ग्वालियर पुलिस को सविता की लाश उसकी मौत के दूसरे दिन यानि की 18 अप्रैल को मिली थी. लाश के पास पड़े सुसाइड लेटर का मजमून पढ़कर पुलिस के भी होश उड़ गए. सविता ने अपने सुसाइड लेटर में जिन दो महिलाओं का नाम लिखा था उसमें से एक थी उसकी मकान मालकिन शुभा और दूसरी थी शुभा की भाभी सीमा श्रीवास्तव.

हुई गिरफ्तारी :

सुसाइड लेटर में लिखी समलैंगिक रिश्ते की कहानी का सच जानने के लिए पुलिस ने फौरन शुभा और सीमा श्रीवास्तव की तलाश शुरू कर दी. लेकिन, वो दोनों गायब थी. पुलिस ने उन दोनों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और फिर वो दोनों पकड़ी गईं.

सनसनीखेज खुलासा :

इन दोनों के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में समलैंगिक रिश्ते की जिस कहानी का खुलासा हुआ वो बेहद ही सनसनीखेज है. पुलिस के मुताबिक शुभा औऱ सविता राणे अच्छी सहेलियां थीं. दोनों की मुलाकात मुंबई में हुई थी. दोनों एक ही कंपनी में काम करती थीं. सविता राणे तलाकशुदा थी. उसके मां बाप की भी मौत हो चुकी थी.

दोस्ती का हाथ बड़ाया :

लिहाजा वो बेहद तन्हा थी और ऐसे ही तन्हाई भरे दौर में शुभा ने उसकी ओर दोस्ती का हाथ बड़ाया. शुभा को लड़कों की तरह कपड़े पहनान. लड़कों की तरह दिखना पसंद था. लेकिन, सविता ने कभी भी शुभा के रहन सहन और पहनावे पर ध्यान नहीं दिया. उसे तो बस एक सहेली के तौर पर उसका साथ पसंद था.

दोस्ती की आड़ में हवस का जाल :

लेकिन, उसे क्या मालूम था की दोस्ती की आड़ में शुभा उसे अपने जाल में फंसाने की साजिश रच रही थी.
एंकर-मुंबई की रहने वाली सविता राणे को अपनी सहेली शुभा पर बेहद भरोसा था. इतना भरोसा था कि उसके कहने पर वो उसके साथ ग्वालियर आ गई. ग्वालियर में वो शुभा के घर पर ही किराए से रहने लगी.

11/04/2016

नई दिल्ली:
दोस्त का घिनौना चेहरा, नाबालिग से गैंगरेप के बाद वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
दिल्ली के पास नोएडा में एक नाबालिग से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कुछ लड़कों ने लिफ्ट देने के बहाने एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया.

पीड़िता के मुताबिक, 31 मार्च को जब वह दिल्ली के भजनपुरा स्थित स्कूल से वापस आ रही थी तब उसका एक नाबालिग दोस्त उसको कार से लिफ्ट देने के बहाने अपने कुछ दोस्तों के साथ नोएडा के एक फ्लैट पर ले गया. जहां उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.

इतना ही नहीं लड़कों ने नाबालिग से गैंगरेप की इस घटना को कैमरे में भी कैद कर लिया और लड़की को ब्लैकमेल करने लगे. लड़की ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसने इस घटना के बारे में किसी को इसलिए नहीं बताया क्योंकि लड़कों ने उसे नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर लोगों से पूछताछ कर रही है.

11/04/2016

नई दिल्ली:
वायरल सच: तेजी से फैल रहे इस मैसेज की सच्चाई जानें
आज विश्व स्वास्थ दिवस के मौके पर हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस मैसेज की पड़ताल करेंगे जिसमें हल्दी से कैंसर के इलाज का दावा किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि कैंसर में हल्दी के इस्तेमाल से कैंसर खत्म हो जाता है.

viral haldiहल्दी से कैंसर के इलाज का एक मैसेज सोशल मीडिया में फेसबुक से लेकर व्हाट्सअप तक पर काफी वायरल हो रहा है मैसेज में लिखा है. हल्दी ने कैंसर में किया चमत्कार…
मेघा शाह को कैंसर है सात हफ्तों के अंदर ही मेघा के ट्यूमर का साइज छोटा होने लगा अभी डॉक्टर्स का कहना है कि उनका कैंसर धीरे धीरे ठीक हो रहा है. क्या आपको पता है कि किस जादुई दवा से मेघा का कैंसर ठीक हो रहा है वह जादुई दवा है हल्दी. जी हां हल्दी में कैंसर को खत्म करने के चमत्कारिक गुण हैं. मेघा को 10 हफ्तों तक रोज 10 ग्राम हल्दी अपने खाने में इस्तेमाल करने की सलाह दी गई इसका नतीजा ये हुआ कि उनकी हेल्थ में बहुत जल्द सुधार आने लगा. यहां तक कि उन्हें कीमोथेरेपी की जरूरत भी नहीं पड़ी. इस समय वह एक खुशहाल और हेल्दी जिंदगी जी रही हैं.

एबीपी न्यूज ने वायरल हो रहे इस मैसेज की पड़ताल के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अतुल गोगिया से बात की . डॉक्टर गोगिया ने एबीपी न्यूज को बताया कि हल्दी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में, सर्दी जुकाम में और खून साफ करने के लिए गुणकारी है लेकिन हल्दी से कैंसर जैसी बीमारी खत्म हो जाए इसके अभी तक कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैँ.

सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि ऐसा कहना कि हल्दी से कैंसर ठीक हो जाएगा ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है हमारे पास. लेकिन पुराने वक्त से देखा गया है कि हल्दी के फायदे जरूर होते हैं जख्म भरने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पुराने समय से देखा जाता है कि उसमें रोग भरने की क्षमता है लेकिन ये कहना कि कैंसर ठीक हो जाएगा ये गलत है फायदे जरूर हैं लेकिन ऐसी कोई स्टडी या ट्रायल नहीं हैं कोई क्लिनिकल सबूत नहीं हैं कि आप दस ग्राम हल्दी खाएं और कैंसर ठीक हो जाए.

डॉक्टर गोगिया ने एबीपी न्यूज को ये भी बताया कि कैंसर पीड़ित कोई भी मरीज हल्दी का इस्तेमाल बगैर डॉक्टर की सलाह के ना करे.

सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टर अतुल गोगिया ने कहा कि कोई भी आदमी घर पर बैठकर ऑल्टरनेटिव मेडिसिन प्रेक्टिस कर रहा है आपको बता रहा है कि हल्दी ले लो इससे फायदा होगा किसी एक ने लिया और उसको फायदा हुआ तो कहा देना कि हमेशा फायदा होगा ये मुश्किल है. घरेलू नुस्खे को बिना डॉक्टर से पूछे ना लें कई बार कुछ दवाईयों के इनके साथ इंटरेक्शन होते हैं लेकिन कोई पुड़िया लेना नुकसानदायी है.

डॉक्टर गोगिया से बात करने के बाद ये साफ हो गया है कि हल्दी के तमाम फायदे जरूर हैं लेकिन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी सिर्फ हल्दी के इस्तेमाल से खत्म हो जाए ये दावा ठीक नहीं है. एबीपी न्यूज की पड़ताल में वायरल हो रहा ये मैसेज झूठ साबित हुआ है.

एबीपी न्यूज दर्शकों से अपील करता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे किसी भी मैसेज से भ्रमित ना हों कोई भी घरेलू नुस्खा या दवा अपनाने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लेँ. क्योंकि जिंदगी बेहद अनमोल है.

11/04/2016

नई दिल्ली:
सूखे के लिए साईं बाबा जिम्मेदार: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
महाराष्ट्र में सूखे से हाहाकार मचा हुआ है . शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सूखे के बहाने फिर साईं पूजा का विरोध किया है . शंकराचार्य ने सूखे के लिए साईं पूजा को जिम्मेदार ठहराया है . महाराष्ट्र का मराठवाड़ा भयंकर सूखे की चपेट में है . वैज्ञानिक तर्कों से परे शंकराचार्य सूखे पर बेतुका बयान दे रहे हैं.

शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने एक बार फिर से साईं पूजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है . इस बार शंकराचार्य ने साई पूंजा के विरोध में अजीबो गरीब तर्क दिया है . शंकराचार्य ने महाराष्ट्र में पड़ रहे सूखे के लिए साईं पूजा को जिम्मेदार ठहराया है, उन्होंने नसीहत दी है कि साईं पूजा बंद कर देनी चाहिए .

स्वरुपानंद के इस तर्क का धर्मगुरु आचार्य धर्मेंद्र ने भी समर्थन किया है . महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में सूखे का जबरदस्त संकट है . मराठवाड़ा के औरंगाबाद, लातूर, बीड जिले में सूखे से हालात बेहद खराब हैं . लोगों को 8 दिन के बाद पानी की सप्लाई हो रही है . ट्रेन के जरिए लातूर में पानी पहुंचाया जा रहा है . हालात ये हैं कि इलाके में पानी के झीलों के आस-पास पुलिस तक की तैनाती करनी पड़ी है . लातूर और परभणि में तो पानी के लिए धारा 144 तक लागू है .

महाराष्ट्र के सूखे के लिए धर्मगुरु साईं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं लेकिन उनके आरोप वैज्ञानिक कसौटी पर खरे नहीं उतरते . मराठवाड़ा में सूखे की वजह के कई कारण हैं.

यहां तीन साल से कम बारिश हो रही है . मराठवाड़ा का इलाका पठार का क्षेत्र है इसलिए भी पानी की कमी रहती है . मराठवाड़ा में लौटता हुआ मानसून भी अच्छी बारिश कर जाता है लेकिन रिटर्न मानूसन ठीक नहीं हो रहा है . रही सही कसर गन्ने की खेती से पूरी हो रही है . गन्ने की फसल में काफी पानी लगता है, एक गन्ने के पेड़ के लिए 20 लीटर पानी लगता है . जिसकी वजह से जमीन के नीचे का पानी और नीचे चला गया है .

लातूर और परभणि में तो बोरबेल का जलस्तर 700 से 800 फीट नीचे पहुंच गया है . सूखे पर शंकराचार्य के बेतुके बोल समझ से परे हैं . शंकराचार्य यहीं नहीं रुके उन्होंने शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के पूजा करने पर भी बेतुका बयान दिया है . उन्होंने कहा है कि मंदिर में महिलाओं के पूजा करने से रेप बढेंगे.

द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती कांग्रेस के करीबी माने जाते हैं . कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह शंकराचार्य को अपना गुरू मानते हैं . अयोध्या में राम मंदिर विवाद के समय स्वरुपानंद सरस्वती ने तत्कालीन केंद्र सरकार की ओर से मध्यस्थता की भी कोशिश की थी .

लेकिन पिछले कुछ समय से शंकराचार्य न सिर्फ साईं पूजा के खिलाफ बयान देते रहे हैं बल्कि महिलाओं के शनि पूजा के विरोध में भी रहे हैं .

11/04/2016

मुंबई: महाराष्ट्र: डांस बार बिल कैबिनेट से मंजूर, ग्राहक डांसरों पर नहीं उछाल पाएंगे पैसे
महाराष्ट्र कैबिनेट ने डांस बार बिल को मंजूरी दे दी है और इस बिल को कल विधानसभा में पेश किया जा सकता है.

डांस बार बिल के पास होने के बाद ग्राहक बार बालाओं पर पैसे नहीं उछाल पाएंगे और डांसर की उम्र कम से कम 21 साल जरूरी होगी.

प्रस्तावित कानून के तहत डांसर और कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट होना चाहिए और डांस शाम 6 बजे से 11.30 बजे तक ही चलेगा.

# डांस बार में हर वक़्त तीन महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रखने होंगे.

# ग्राहक और डांसर में पांच फीट की दूरी जरूरी होगी

# एक साथ मंच पर चार ही डांसर मौजूद रह सकती हैं

# डांस बार में अश्लील डांस पर रोक रहेगी

# हर डांस बार में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे और 30 दिन की वीडियो रिकार्डिंग सहेज कर रखनी होगी.

आपको बता दें कि बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में डांस पर लगी रोक को हटा दिया था.

11/04/2016

गुवाहाटी:
सरकार बनाने के लिए बीजेपी से नहीं कांग्रेस से हाथ मिला सकते हैं अजमल
असम में आज दूसरे और अंतिम चरण के लिए पोलिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. आखिरी चरण की पोलिंग के साथ सरकार बनाने और गठबंधन को लेकर बयानबाज़ी का दौर शुरू हो गया है.

दूसरे चरण के चुनाव के दिन AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि वो बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार नहीं बनाएंगे, लेकिन शर्तों के साथ कांग्रेस का हाथ थामने को तैयार हैं.

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि अगर सोनिया गांधी उन्हें फोन करती हैं और कांग्रेस के साथ साझा सरकार बनाने के लिए कहती हैं तो वो कांग्रेस के साथ जाने को तैयार हैं.

दरअसल ठीक चुनाव के दिन अजमल ने बीजेपी से दूरी इसलिए बनाई है, क्योंकि मतदाताओं के बीच ये मैसेज फैल गया था कि चुनाव बाद AIUDF मोदी का दामन थाम कर गठबंधन सरकार बनाने की फिराक में है. ऐसी स्थिति में मुस्लिम वोटरों में बेचैनी का माहौल था, इसलिए अजमल ने चुनाव के दिन तस्वीर साफ कर दी ताकि उनका बेस वोट बैंक मुस्लिम वोट नहीं खिसके.

आपको बता दें कि साल 2011 के विधानसभा चुनाव में AIUDF 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. बदरुद्दीन अजमल का कहना है कि इस बार सीटों की संख्या पहले से ज्यादा होंगी. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं.

11/04/2016

नयी दिल्ली:
पति को पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दोषी नहीं ठहराया जा सकता: कोर्ट
दिल्ली की एक कोर्ट ने एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के आरोप से मुक्त करते हुए कहा कि एक पति को अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने का दोषी नहीं ठहराया जा सकता.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम मनन ने उत्तर दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी के निवासी इस व्यक्ति को आरोप से मुक्त करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष उसके खिलाफ आरोपों को साबित करने में विफल रहा है.

कोर्ट के अनुसार, अभियोजन पक्ष यह साबित करने में भी विफल रहा है कि कथित पीड़िता नाबालिग थी.

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आरोपी व्यक्ति लड़की का कानूनी आधार पर पति है. उसे अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करने का दोषी नहीं ठहराया जा सकता..अभियोजन पक्ष की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, ये संबंध आपसी सहमति के आधार पर बने थे.’’ अदालत ने कहा कि पीड़िता ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह उसके साथ अपनी मर्जी से गई थी.

कोर्ट ने कहा, ‘‘रिकॉर्ड में शामिल सामग्री को देखते हुए, ऐसा लगता है कि अभियोजन पक्ष अपनी इच्छा और सहमति जताने वाला पक्ष था और ऐसा जान पड़ता है कि सबकुछ उसकी मर्जी से ही हुआ.’’ अभियोजन पक्ष के अनुसार, कथित पीड़िता की मां ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने 15 जुलाई 2014 को उसकी 14 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया था.

लगभग एक साल तक गायब रही इस लड़की को उसकी मां ने एक साल बाद पुलिस स्टेशन में पेश किया और आरोपी को भारतीय दंड संहिता के तहत बलात्कार और अपहरण के आरोपों के साथ-साथ बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत यौन उत्पीड़न के अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि लड़की ने अदालत को बताया कि वह बालिग थी और उस व्यक्ति के साथ भागी थी क्योंकि वह उससे प्यार करती थी.

कोर्टने यह भी पाया कि लड़की ने अपने दावों के समर्थन में हलफनामा भी दिया था. न्यायाधीश ने कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष की ओर से लड़की को नाबालिग ठहराने वाली बात उनकी ओर से पेश दस्तावेजों के आधार पर स्थापित नहीं होती.’’ सुनवाई के दौरान आरोपी ने आरोपों से इंकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया था.

न्यायाधीश ने उसे आरोप मुक्त करते हुए कहा कि इस बात का कोई साक्ष्य नहीं है कि उसने लड़की को अपने साथ चलने के लिए किसी भी तरह से फुसलाया था.

11/04/2016

कोल्लम:
केरल मंदिर हादसा: 10 प्वॉइंट्स में जानें मंदिर हादसे का पूरा सच?
केरल में कोल्लम के मंदिर में आतिशबाजी से 102 लोगों की मौत हो गई है. आइए सबसे पहले आपको हादसे की 10 बड़ी बातें बताते हैं:-

1. केरल के कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाजी की आग भयानक हादसा हुआ है. आतिशबाज़ी के दौरान मंदिर में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें मरने वालों की संख्या 102 हुई हो गई है, जबकि 3 सौ से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसा सुबह तड़के तीन बजे हुआ.
2. आतिशबाजी इतनी भयानक थी हादसे की जगह से आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आग लगने के बाद काफी देर तक लगातार पटाखे फूटते रहे. इस वक़्त हर तरफ मातम पसरा है.
3. कोल्लम के डीएम का कहना है कि मंदिर में पटाखा रखने की इजाजत नहीं थी, फिर भी रात को पटाखे रखे गए. रात 12 बजे आतिशबाजी की शुरुआत हुई और करीब 3 बजे आतिशबाजी के दौरान ही पटाखे के स्टोररुम में धमाका हुआ. कोल्लम के डीएम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं पटाखे फोड़ने के मुकाबले के दौरान तो ये हादसा नहीं हुआ. हादसे की न्यायिका जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
4. अधिकारियों का कहना है कि जब हादसा हुआ उस वक्त मंदिर में करीब 10,000 से 15,000 लोग मौजूद थे और ये सभी लोग मंदिर में होने वाले सालाना उत्सव के दौरान आतिशबाज़ी कर रहे थे या उस नजारे के चश्मदीद थे.
5. पटाखों के धमाकों की वजह से मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है. मंदिर का एक हिस्सा ढह गया है. सुबह से ही राहत बचाव का काम जारी है. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन मलबे में अब भी ज़िंदगी की आस में बचाव का काम जारी है.
6. घायलों को कोल्लम के करीब के 10 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रुप से घायलों को हेलीकॉप्टर से दूसरे बड़े अस्पतालों में भेजा जा रहा है. पीएम मोदी ने भी स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी कहा कि वो मौके पर जल्दी पहुंचे.
7. हादसे के बाद हालात का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी कोल्लम के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी केरल जाएंगे.
8. सीएम ऊमन चांडी ने इस हादसे के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए चुनाव आयोग से इजाजत मांगी है. दरअसल केरल में अगले महीने विधानसभा का चुनाव है और राज्य में आदर्श चुनाव संहिता लागू है.
9. केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम से कोल्लम की दूरी करीब साठ किलोमीटर है. परवूर के जिस मंदिर में ये हादसा हुआ है वो कोल्लम से 14 किमी पहले है यानी तिरूअनंतपुरम और कोल्लम के बीच है. ये पुत्तिंगल देवी का मंदिर.

10. हादसे के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए हैं. राहत के काम सेना को लगा दिया गया है. इस हादसे पर पाकिस्तान ने भी दुख जताया है.

11/04/2016

कोल्लम/नई दिल्ली:
मंदिर हासदा: एक दिन बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं, क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुटी
केरल में कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में हुए हादसे को 24 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई और गुनाहगार पुलिस और प्रशासन की पकड़ से दूर हैं.

क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि, पहले से ये बात जाहिर हो चुकी है कि मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी प्रशासन की अनुमित नहीं मिलने के बाद हुई, फिर भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है.

आपको बता दें कि रविवार को तड़के करीब 3 बजे केरल में कोल्लम के पास परवूर में पुत्तिंगल मंदिर में आतिशबाज़ी के दौरान भयानक हादसा हो गया जिसमें अब तक 110 लोगों की जान चली गई है, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसा तब हुआ जब मंदिर परिसर में आतिशबाज़ी हो रही थी और पटाखों की चिंगारी पटाखों के स्टोररुम में जा गिरी जिससे जोरदार धमाका हुआ और फिर 100 से ज्यादा जानें झुलसकर मौत के मुंह में समा गईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल मौके का दौरा किया था और हालात का जायजा लिया था. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना. मोदी अपने साथ मेडिकल टीम भी ले गए थे.

अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 110 लोगों की मौत हुई है जिनमें 75 की पहचान हो गई है जबकि 31 की शिनाख्त नहीं हो पाई है. 84 शवों का पोस्टमार्टम कर दिया गया है.

इस हादसे से पूरे राज्य में शौक की लहर है. केरल में अगले महीने वोटिंग होनी है, लेकिन इस हादसे ने लोगों को काफी सदमा पहुंचाया है.

कोल्लम मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने का एलान किया है साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. वहीं केरल के मुख्यमंत्री ऊमन चांडी ने पुत्तिंगल मंदिर हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देना का एलान किया है.

इस हादसे में सुरेंद्रन नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. सुरेंद्रन पर तय सीमा से दस गुना ज्यादा पटाखे जमा करने का आरोप है.

कोल्लम हादसे में राहत और बचाव के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने हेलीकॉप्टर, विमान, पोत और मेडिकल टीम की सहायता भेजी है. भारतीय वायुसेना ने छह हेलीकॉप्टर, दो एएन 32 परिवहन विमान और दो बिजनेस जेट केरल के लिए रवाना किया. नौसेना ने दुर्घटनास्थल पर छह पोत भेजे हैं जिनमें दो डोर्नियर विमान, दो एएलएच हेलीकॉप्टर और दो चेतक हेलीकॉप्टर शामिल हैं. हादसे में बचाव और राहत कार्य के लिए दो एएलएच के साथ ही नौ सदस्यीय मेडिकल टीम, तीन चिकित्सक, पैरामेडिक्स, सामग्री और उपकरण भेजे गए हैं

10/04/2016

नई दिल्लीः
डाटाविंड का नया 7-इंच टैबलेट लांच, कीमत महज 5,999
डाटाविंड इंक ने 5,999 रुपये में नया टैबलेट पीसी i3G7 पेश किया है. डाटाविंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, “नए उत्पाद में ग्राहकों को बेहतर टेकनीक और बेजोड़ स्टाइल का अनोखा मेल दे रहे हैं. कम कीमत के हमारे इंटरनेट-इनैबल्ड उत्पाद अधिकाधिक लोगों को डिजिटल युग में आने का अवसर देंगे.”

एक बयान के मुताबिक, टैबलेट पीसी i3G7 में 8 जीबी का इन-बिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें एंड्रायड लॉलिपॉप 5.1 भी है. यह वाई-फाई, ब्ल्यूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी का विकल्प भी देता है. टैबलेट सिम के माध्यम से 3G को भी सपोर्ट करता है.

टैबलेट के बैटरी का टॉक टाइम 4 घंटे तक का है जबकि स्टैंडबाई टाइम पांच दिनों तक का है. इसमें एचडी प्लेबैक का फीचर भी है

10/04/2016

नई दिल्लीः
BlackBerry का बड़ा ऐलान, दो नए बजट स्मार्टफोन करेगी लॉन्च
अपने प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव के बाद ब्लैकबेरी दो नए मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. द नेशनल को दिए गए इंटरव्यू में कंपनी के सीईओ जॉन चेन ने बताया कि इस साल कंपनी दो नए मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. हालांकि समय को लेकर किसी का खुलासा नहीं किया गया.

रिपोर्ट की मानें तो सीईओ ने बताया कि कंपनी का एक फोन फुल टच स्क्रीन के साथ आएगा और दूसरा क्वेटी की बोर्ड वाला होगा. दोनों की कीमत 300 डॉलर ( लगभग 20,000 रुपये) और 400 डॉलर ( लगभग 26,000 रुपये) होगी. जिसकी का मतलब है कि ये कंपनी का मिज बजट डिवाइस होगा.

प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन प्रिव के बारे में बताते हुए चैन ने कहा कि ये कंपनी हाई-एंड डिवाइस था. जिसकी कीमत में कटौती की गई. भारत में ये फोन 57,990 रुपये में उपलब्ध है जो 62,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च हुआ था.

पिछले तीन महीने में इस फोन के 600,000 यूनिट बिक चुके हैं.

ब्लैकबेरी प्रिव में 5.4 इंच का QHD (1440×2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है. यह हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर, 3 जीबी के रैम, 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है. साथ ही डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन 4 होगा जो इसके डिस्प्ले को और भी मजबूत बनाएगा.

कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.1, NFC, माइक्रो यूएसबी-पोर्ट और 18 मेगापिक्सल के रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.

स्मार्टफोन में 3410mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि आम इस्तेमाल में यह 22.5 घंटे तक चलेगी. एनएफसी फ़ीचर से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में 4G LTE, 3G, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर होंगे. स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. हैंडसेट में फिज़िकल क्वर्टी कीबोर्ड भी है जो डिस्प्ले के नीचे मौजूद है.

Address

Kolkata

Telephone

+919830964322

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Local News:

Share

Nearby media companies


Other Broadcasting & media production in Kolkata

Show All