Khagaria ki Awaz News

Khagaria ki Awaz News सच जो सामने हो !

*महत्वपूर्ण जानकारी👍* अभी कुछ दिनों से आई फ्लू नामक बीमारी लोंगो की आँखों में देखी जा रही है।कृपया इस जानकारी को पढ़कर इस...
29/07/2023

*महत्वपूर्ण जानकारी👍*
अभी कुछ दिनों से आई फ्लू नामक बीमारी लोंगो की आँखों में देखी जा रही है।कृपया इस जानकारी को पढ़कर इसमें बताए गए नियमों का पालन जरूर करें।🙏🙏
1- पीड़ित व्यकित काला चश्मा जरूर पहने।
2-टीवी या मोबाइल से को न चलाये।
3-आंखों को बार बार न छुए।
4-आंखों को साफ करने के लिए साफ कपड़े का ही प्रयोग करें।
5-आंखों को छूने के बाद ,अपने हाँथ साबुन से जरूर धुले।
6-पीड़ित व्यकित किसी भी सामने वाले व्यकित से आई टू आई कनेक्ट न करें।।

14/07/2023

श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन, जबलपुर में चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग को लाइव दिखाया गया । यह एक ऐतिहासिक क्षण है जो हमें समृद्धि और उत्साह देता है। यह स्वप्न प्राप्ति हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अद्भुत उपलब्धि के लिए हम हार्दिक बधाई देते हैं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को। इस अनोखे प्रयास के लिए आपका निरंतर समर्थन और नेतृत्व हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।

09/07/2023

चौंकिए नहीं, यही हकीकत है हमारे जिला खगरिया का, कब किस समय किसकी दुर्घटना हो जाए कहा नहीं जा सकता है , लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों को जनता की याद सिर्फ वोट के समय आएगी ।

01/07/2023

आज मोदी सरकार के नौ साल के शासनकाल में मंहगाई, बेरोजगारी एवं घोटाले को लेकर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान जी का जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में प्रेस वार्ता।

30/06/2023

जिले में मॉनसून देर ही सही लेकिन मजबूती के साथ अपना दस्तक दे चुका है। अब किसान अपनी फसल समय से कर पाएंगे । जिले के किसानो के बीच पानी को लेकर बहुत समस्याएं हो रही थी, भगवान इंद्र को सभी किसान धन्यवाद देते नजर आ रहे हैं। इसी के बीच सरकार अपने आम अवाम को सावधानी से मौसम का स्वागत करने का संदेश जारी किया गया है, ध्यानपूर्वक वीडियो को देखे और इस तकनीक से आपने आप को सुरक्षित करे ।
#मौसम

खगड़िया में भी 19 जून  से 24 जून तक सभी स्कूल को बंद रखने का डीएम अमित कुमार पांडेय ने दिया निर्देश। सभी निजी एवम सरकारी...
18/06/2023

खगड़िया में भी 19 जून से 24 जून तक सभी स्कूल को बंद रखने का डीएम अमित कुमार पांडेय ने दिया निर्देश। सभी निजी एवम सरकारी विद्यालय से निवेदन है कि भीषण गर्मी को देखते हुए नियम का सक्त से सक्त पालन किया जाए !

04/06/2023

एक बार फिर खगरिया हुआ शर्मशार, सुल्तानगंज अगुआनी पुल हुआ ध्वस्त, आपको बताते चलें कि अभी वर्षा के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे किसान | बिना अंधी तूफान आए पूरा पुल हुआ ध्वस्त....

06/03/2023
28/01/2023

Khagaria ki Awaz News
खगरिया जिले के अलौली मे एक नए इतिहास कि शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से सम्भव हो पाया है . खगरिया जिले का गौरव इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना कर अपने हाथो से शुरुआत करते हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलौली की जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं आभार...

26/01/2023

न्यूज डेस्क, अलौली खगड़िया
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलौली के इतिहास में एक नया अध्याय लिखती पहली महिला चेयरमैन जयंती शेखर, जयंती शेखर के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय, अलौली मे झंडोत्तोलन करती हुई LIVE ....

24/01/2023

खगरिया, अलौली न्यूज डेस्क
नवनिर्वाचित नगर पंचायत अलौली में आज उद्घाटन सह सम्मान समारोह आयोजित की गई, जिसमें सभी नवनिर्वाचित पार्षद, उपमुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद को सम्मानित किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता इंजीनीयर रोशन कुमार के द्वारा किया गया और उनके कार्यकलापों को बताया गया। देखे पूरी रिपोर्ट अश्वनी कुमार के साथ ........
#खगड़िया #अलौली #नगरविकास #नगरपालिका

 #खुशखबरी :  #खगड़िया के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रौन, अलौली में पढ़ाई शुरू, 22 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन सम्भ...
05/01/2023

#खुशखबरी : #खगड़िया के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रौन, अलौली में पढ़ाई शुरू, 22 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन सम्भावित

04/01/2023

#अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना पंचायत अंतर्गत कोकरहा गांव निवासी अरविंद यादव बेखौफ अपराधी ने मोरकाही गांव के समीप गोली मारकर किया घायल पुलिस कर रही है जांच

18/12/2022

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

इसे कहते है न्यूज का असर, 72 घंटे के अंदर अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कथित एनजीओ ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीव...
18/11/2022

इसे कहते है न्यूज का असर, 72 घंटे के अंदर अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कथित एनजीओ ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट नाम की प्राइवेट एजेंसी को स्वस्थ्य मंत्रालय से ब्लैकलिस्ट किया गया और महिला बंध्याकरण योजना को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया । राज्य महिला आयोग ने जिलाधिकारी से मांगी पूरी रिपोर्ट, पूरे देश के मीडिया में मची खलबली, देश के सभी प्रमुख चैनल से प्रसारित की गई खबर .......हम और हमारे Khagaria ki Awaz News टीम की ओर से सभी दर्शकों को बधाई........
Aaj Tak ABP News BBC News News18 India Indiatv Hindi Channel
Tejashwi Yadav Nitish Kumar स्वास्थ्य सलाहकार बिहार

15/11/2022

खगरिया | अलौली |न्यूज डेस्क | अश्वनी कुमार भारतीय
खगरिया जिले के अलौली प्रखंड का स्वस्थ्य केंद आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है । कभी फ़र्जी जांच घर तो कभी फर्जी नर्सिंग होम का मामला आए दिन देखने और सुनने को मिलती रहतीं हैं। इसी बीच ताज़ा मामला सरकार द्वारा चलायी जा रही बंध्याकरण योजना को प्राइवेट एनजीओ वाले कैसे लूट की योजना बना रहा है देखे पूरी रिपोर्ट .......

 िकाय_का_चुनाव_स्थगितपटना HC के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र.बिहार में 10 और 20 अक्टूबर को होने वाल...
05/10/2022

िकाय_का_चुनाव_स्थगित
पटना HC के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र.बिहार में 10 और 20 अक्टूबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग में आयुक्त डॉ दीपक कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक की।उसके बाद एक पत्र जारी कर बताया गयाके बाद नगर निकाय चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.

30/09/2022
29/09/2022

बिहार के खगरिया जिले में शिक्षा हुई शर्मसार, ताजा मामला अलौली हाई स्कूल का है, स्कूल में आजकल 9th क्लास का परीक्षा चल रही है, सभी शिक्षक अपने कार्यालय में आराम कर रहे थे, जब शिक्षक ही इस तरह विद्यार्थियो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हों तो इस राज्य की शिक्षा व्यवस्था कहाँ जाएगी इसका अंदाजा आप इस वीडियो को पूरी देखने के बाद लगा सकते है !!
देखे पूरी रिपोर्ट अश्वनी कुमार भारतीय के साथ ........
#शिक्षा #तेजस्वी #मुख्यमंत्री

26/09/2022

अलौली/ खगरिया /न्यूज डेस्क ।
नगर पंचायत अलौली के वार्ड पार्षद पद से युवा नेता मुलायम सिंह यादव की माँ श्रीमती लिला देवी ने वार्ड संख्या 8 से अपनी दावेदारी पेश करते हुए जनता को किया संबोधित । अश्वनी कुमार भारतीय की रिपोर्ट :-
#नगरपंचायत #पंचायतchunav

23/09/2022

अलौली/ खगरिया /न्यूज डेस्क । 23rd September
नगर पंचायत अलौली से मुख्य पार्षद पद से पूर्व मुखिया कंपनी मंडल की पत्नी सविता देवी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए जनता को किया संबोधित । अश्वनी कुमार भारतीय की रिपोर्ट :-
#नगरपंचायत #पंचायतchunav

21/09/2022

अलौली/ खगरिया /न्यूज डेस्क । 21st September
रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नगर पंचायत अलौली से उपमुख्य पार्षद पद से युवा उम्मीदवार अजीत कुमार अश्विनी ने ठोंकी अपनी दावेदारी, इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अजीत कुमार अश्विनी ने पहली बार राजनीति मे अपनी किस्मत आजमा रहे है, आइए इनसे मिलकर जानते है कि अलौली के विकास के लिए इनकी प्रमुखता क्या रहेगी ।
। #नगरपंचायत

26/06/2022

अलौली । मृतक अलौली के राजेश बताया जा रहा है, घटना मुंगेर पल के पास की बताया जा रहा है। एक कि म्रत्यु हो चुकी है दो अन्य घयल हॉस्पिटल में भर्ती है । सभी ग्रामीणों द्वारा अलौली मुख्य पथ को किया गया जिआं एंड सील्ड.....अभी तक कोई पुलिसः प्रशाशन के द्वारा कोई पहल नही की गयी है।

14/05/2022

बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है । जी हां सरकारी स्कूल की क्या है हालात और बिहार में कैसे हुआ शिक्षा का बंटाधार इसका सबूत देखे पूरी वीडियो में .........
#बिहारसरकार #गृहमंत्रालय #नीतीशकुमार #शिक्षा #स्कूल #शराबबंदी

11/05/2022

खगड़िया। जिला का 41वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रखंडों से लेकर जिला स्तर पर किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खगड़िया जिले का नाम रोशन करने और इसे विकसित बनाने की दिशा में प्रयास करने का संकल्प लिया। स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह 07 बजे प्रखंड अलौली परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राएं तख्तियों पर नारियल स्लोगन लिखकर अपने हाथों में लिए हुए थे। उन्होंने नारे भी लगाए एवं खगड़िया को अग्रिम जिलों की श्रेणी में शामिल करने के लिए प्रयास करने का संकल्प दोहराया।
#बिहार #अलौली #खगरिया #बिहारसरकार

03/05/2022

खगड़िया | अलौली | ताज़ा मामला अलौली के अम्बा पंचायत का है , जिसमे अल्पसंख्यक समुदाय के एक घर मुसलमान अपना जीवन मज़दूरी करके जीते है ये लोग यहां 30 वर्षो से लगातार रहते है । इन दिनों चोरी की घटना में लगातार इजाफा हुआ है , इसी क्रम में इनलोगो के साथ ज़बरन तोरफोर कि गई एवम महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया । स्थानीय पुलिस में कई गयी शिकायत अब देखना है कि अलौली प्रशासन क्या कार्यवाही करती है ।
#खगरिया

29/04/2022

खगड़िया न्यूज़ बीयूरो !
खगड़िया जिले के अलौली में कैसे शराबबंदी के बाबजूद पीड़ित के घर मे जबरन घुस के गाली गलौज एवम जान से मारने के धमकी देता है खुलेआम फेसबुक के माध्यम से धमकी देता है। देखे पूरी रिपोर्ट :-
#खगड़िया #नीतीश #बिहारसरकार #क्राइम

22/04/2022

गढ़ घाट पर पुल निर्माण जल्द चालू नहीं होगा तो किया जाएगा जल समाधि आंदोलन - किरण देव यादव*

*अलौली गढ घाट कोसी नदी पर पुल निर्माण करने हेतु किया जल सत्याग्रह एवं जलसभा आंदोलन*

*छात्र नौजवान मजदूर किसानों ने लगाए जल गगनभेदी नारे*

*अलौली* अलौली गढ़ घाट पर पुल निर्माण करने के सवाल को लेकर फरकिया मिशन द्वारा एक अनोखे अनूठे एवं आक्रोश पूर्ण अंदाज में जल सत्याग्रह सह जल सभा आंदोलन का आगाज किया गया, जिसका नेतृत्व फरकिया मिशन देश बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।
आंदोलन में दर्जनों नौजवानों ने नदी में प्रदर्शन व सभा किया तथा नाव परिचालन बाधित किये।
जल प्रदर्शनकारियों ने अलौली गढ़ घाट के कोसी नदी पर पुल निर्माण करने के सवाल को लेकर जल गगनभेदी नारे लगाए।
भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि अलौली गढ घाट पर पुल का निर्माण होने से फरकिया का सर्वांगीण विकास होने में मील का पत्थर साबित होगा तथा सहरसा खगड़िया बेगूसराय समस्तीपुर दरभंगा जिले के हजारों गांव के लाखों लोग लाभान्वित होंगे। मिथिलांचल एवं कोसी अंचल आवागमन हेतु शॉर्टकट रास्ता का मुख्य द्वार खुल जाएगा।
आंदोलन में विधायक सांसद जिलाधिकारी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यदि मांग पूरा नहीं हुआ तो फरकिया की जनता जल समाधि आंदोलन करेगें, जिसका जिम्मेदार सरकार एवं प्रशासन होंगे।
जल सत्याग्रह आंदोलन में शत्रुघ्न साह राजा कुमार अनिल कुमार अशोक साह सरवन कुमार नयन कुमार रामचंद्र यादव सहित दर्जनों छात्र नौजवान मजदूर किसान महिलाओं ने भाग लिया।

Address

Khagaria
848203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khagaria ki Awaz News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khagaria ki Awaz News:

Videos

Share