Bihar24now

Bihar24now खबरों की दुनिया में हम आपको ऐसा खबरों से रूबरू करवाएंगे जो सबसे सटीक होगा और सत्य के पीछे छुपा होगा

15/10/2023

Manna Lal sweets में मिठाइयों की Variety देख कर आप हो जायेंगे हैरान।

14/10/2023

Upendra Kushwaha ने जातीय गणना में गड़बड़ी का लगाया गंभीर आरोप | Nitish Kumar??

14/10/2023

प्यार में गवाई सब कुछ घर वालों ने घर से निकालए!! वीडियो के अंत तक जरूर देखें

13/10/2023
12/10/2023

महिला को मिठाई खिलाया फिर किया गं*दा काम किया देखिए??

11/10/2023

Facebook फैमिली मेंबर्स से गुजारिश है कि एक बार bihar24now को मेंशन कर दीजिए l कुछ टेक्निकल इसु आ गया है 🙏

*बिग/ ब्रेकिंग/ न्यूज़*उमेश कुशवाहा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर क्या हमला कहा क्रेक हो गए हैं सम्राट चौधरी, कांके जाक...
11/10/2023

*बिग/ ब्रेकिंग/ न्यूज़*उमेश कुशवाहा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर क्या हमला कहा क्रेक हो गए हैं सम्राट चौधरी, कांके जाकर कराये इलाज

10/10/2023

आंगनवाड़ी सेविका ने घेरा आरजेडी कार्यालय, तेजप्रताप यादव ने दिया भरोसा

09/10/2023

"शिक्षक अभ्यर्थी OMR डाउनलोडिंग समस्या , को "लेकर पहुंचे BPSC Office"

08/10/2023

EGUSARAI :बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अभी ओबीसी आरक्षण की चर्चा

खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है;वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है।   Deol       2 #
07/10/2023

खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है;
वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है। Deol 2 #

06/10/2023

JDU विधायक ने पत्रकारों से की बदसूलकी, कई अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर डाला...

06/10/2023

जेपी नड्डा के बयान पर बोले तेजप्रताप, कर्नाटक में हनुमान जी का गद्दा चला, अब ये हाल इन राज्यों में होगा.

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ देवरिया हत्*या*कांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन... SDM, CO और तहसीलदार समेत 15 पर गिरी गाजDeoria Mu...
05/10/2023

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ देवरिया हत्*या*कांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन... SDM, CO और तहसीलदार समेत 15 पर गिरी गाज
Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है. लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में कर्मचारियों
यूपी के देवरिया में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में लापरवाह राजस्वकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इसमें उपजिलाधिकारी, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. हत्याकांड की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि शासन की रिपोर्ट में फतेहपुर गांव में हुए हत्याकांड में कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. सत्य प्रकाश दुबे ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे के संबंध में आईजीआरएस के तहत कई शिकायतें की थी. ये शिकायतें पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को भेजी गई थीं. मगर दोनों विभागों के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

मामले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उसमें उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत भी शामिल हैं. दोनों को निलंबित करने का निर्देश दिया है.
साथ ही उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला, संजीव कुमार उपाध्याय और रिटायर्ड तहसीलदार वंशराज राम और रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामानंद पाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. इसके साथ ही अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने का सीएम ने निर्देश दिया है.

28/08/2023

मोदी को लेकर खूब बोल रहे RJD के मनोज झा हक मारी बंद, 24 में जनता बदल देगी

26.8.2023 पटना बिहार*"दूसरी दुनियां संभव है" को मुमकिन करने हेतु डब्लू एस एफ भारत का 2-4 दिसंबर को पटना में होगा राष्ट्र...
26/08/2023

26.8.2023 पटना बिहार
*"दूसरी दुनियां संभव है" को मुमकिन करने हेतु डब्लू एस एफ भारत का 2-4 दिसंबर को पटना में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन*

*18 सदस्यीय आयोजन समिति, तैयारी समिति, 7 उप समितियां का किया गया गठन*

पटना। विश्व एवं देश में व्याप्त फासीवाद पूंजीवाद साम्राज्यवाद संप्रदायवाद के खिलाफ "दूसरी दुनिया संभव है" एक नई दूसरी दुनियां देश समाज निर्माण करने के सवाल को लेकर विश्व सामाजिक मंच बिहार की बैठक आशियाना चैंबर इप्टा कार्यालय के सभागार में हुई, जिसमें 2,3,4 दिसंबर 2023 को डब्लू एस एफ, भारत का तीन दिवसीय सम्मेलन पटना में करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता पंकज ने किया, वहीं मंच संचालन रूपेश ने किया। तथा बतौर पर्यवेक्षक अशोक कुमार ने विषय प्रवेश किया।
बैठक में 18 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया तथा नौ नौ सदस्यीय सात उप समिति का गठन किया गया।
बैठक में आयोजन समिति के सदस्य प्रकाश लुइस , रुपेश, प्रदीप प्रियदर्शी, काशिफ यूनुस, किरण देव यादव, सिस्टर डोरथी, तनवीर अख्तर, शाहिद कमाल , महेंद्र यादव, कपिलेश्वर राम, विनोद रंजन, सौरभ, आसमा खान , मंजू , अख्तरी बेगम , अरशद अजमल, गणेश, पंकज को 18 सदस्यीय आयोजन समिति चुना गया।
जिसमें प्रोग्राम कमेटी का संयोजक प्रकाश लुइस, लॉजिस्टिक कमेटी का संयोजक रुपेश, मीडिया एवं आमंत्रण कमेटी का संयोजक किरण देव यादव, लाइजिंग कमेटी के संयोजक यूनुस काशिफ, मोबिलाइजेशन कमेटी का संयोजक प्रदीप प्रियदर्शी, रिसोर्स कमेटी का संयोजक सिस्टर डोरथी, कल्चरल कमेटी का संयोजक तनवीर अख्तर, को सर्वसम्मति से चुने गए।
बैठक में गौतम गुप्ता , पुष्पराज, जौहर , उदयन, जवाहर यादव निराला, शिवपूजन रमन आदि ने भाग लिया।
बैठक में 10 सितंबर को आयोजन समिति का यथा स्थान इप्टा कार्यालय सभागार में आगामी बैठक करने का निर्णय लिया गया ।

26/08/2023

खगड़िया में अपराधी का मनोबल आसमान पर...मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर में पैसे के लेनदेन में गोली मार दी। हथियार से लैस होकर आया था अपराधी। live वीडियो। इस खबर की पुष्टि नहीं करती है Bihar24now

25/08/2023

कांग्रेस का गद्दार बीजेपी का यार बातचीत करते हुए ऑडियो हुआ वायरल इस खबर को पुष्टि नहीं करती हैbihar24now

25/08/2023

झूठ पर झूठ बोलते हुए आदरणीय दामोदरदास नरेंद्र मोदी ,

23/08/2023

साथियों पहली बार बोल रहा हूं
मेरे Fb page को मेंशन कीजिए।

चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग ---चांद पर तिरंगा
23/08/2023

चांद पर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग
---
चांद पर तिरंगा

22/08/2023

Adil khan durrani Exposed Rakhi Sawant Khan Sir GS - Patna

21/08/2023

अवैध देशी महुआ शराब का मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन...

खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना पुलिस ने रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में शुम्भा गाजी घाट से कई लीटर देसी महुआ शराब और शराब बनाने के कई उपकरण जब्त किया।मौके पर कई लीटर जावा महुआ को बहा दिया गया है।मिल रही जानकारी अनुसार शुम्भा पंचायत निवासी रामलखन चौधरी व साहेब चौधरी के घर से पुलिस ने देसी महुआ शराब का दो भट्टी ध्वस्त किया।पुलिस ने मौके से 15 लीटर देसी महुआ शराब और शराब बनाने के कई उपकरण जब्त किया।घर के पीछे बारी में जंगल के झार में छिपा कर रखे बड़ा प्लास्टिक के डब्बे में से सैकड़ों लीटर जावा महुआ नष्ट किया।धंधेबाज भागने में सफल रहा।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रोबिन कुमार दास ने बताया कि दो के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।।

19/08/2023

मेट्रो में ऐसे चोरों से सावधान रहें सुरक्षित रहें

19/08/2023

#तेगलवा बाबा को तान्या झा ने त्रिशूल दिखाई Digitalआर्य GFX को भी दिया गाली तेगलवा बाबा को मांगना पड़ा माफी कितने लोग सहमत है इस मैसेज से। कॉमेंट में बताए



19/08/2023

पत्रकार हत्याकांड के बाद गरमाई सियासत, BJP ने नीतीश सरकार पर बोला हमला तो JDU एमएलसी नीरज कुमार ने दी सफाई

18/08/2023

Journalist, murder in Bihar, अररिया में पत्रकार की हत्या पर cm nitish ने दिए जांच के आदेश। Bihar crime

17/08/2023

Darbhanga AIIMS पर Tejaswi Yadav और Sushil Modi के बीच रार | Patna | Bihar



दरभंगा एम्स ढूँढ के परेशान हो गये darbhanga के लोग फिर भी नहीं AIIMS 🥵

Address

Khagaria

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar24now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar24now:

Videos

Share



You may also like