डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर आज खगड़िया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष नितिन पटेल के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया
इस देश के दलित,आदिवासी,और पिछड़ों के भगवान तो अंबेडकर ही है और रहेंगे
आपका दर्द समझते है हम
खगड़िया #नयागाँव के लाल ने किया कमाल, #गायक_चंदन_अर्जुन_मिश्र ने #DD_National पर जोरदार संगीतमय प्रस्तुति कर डी डी नेशनल पर मचाया धमाल #badaltakhagaria #DDNational #vairalvideo #singer_chandan_arjun_mishra #nayagaunv
सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है!
लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला।
उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है।
रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है!
लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला।
उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है।
रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।
चौथम प्रखंड के अग्रहन गॉव में कटाव को लेकर एनएसयूआई खगड़िया के जिला अध्यक्ष श्री नितिन पटेल जी का बयान।
श्री Rahul Gandhi जी ने संसद पद की शपथ ली।
NEET पेपर लीक को लेकर NSUI खगड़िया के जिला अध्यक्ष नितिन पटेल और जिला उपाध्यक्ष सन्नी चौरसिया के नेतृत्व में कल करुआमोड चौक पर नरेद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन कार्यक्रम किया।
जननायक Rahul Gandhi जी के जन्मदिन पर खगड़िया जिला युवा कांग्रेस ने खोली मोहब्बत की दुकान
कोशी कॉलेज गेट,खगड़िया
NEET UG परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ एक भद्दा मजाक किया है,
आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के छात्रों के समर्थन में संसद से कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन दिल्ली पुलिस को छात्रों के भविष्य से ज्यादा मोदी जी के शपथग्रहण की चिंता है
संघर्ष जारी है।
मुरैठा चौधरी के इशारे पर खगड़िया JDU नेता अशोक सिंह को नजरबंद करने उनके आवास मथुरापुर पहुची खगड़िया पुलिस।