Azad Breaking News

Azad Breaking News We Present only true

12/05/2023

यूट्यूबर #आकर्षण_उपल मामले में एक और तहसीलदार आया सामने क्या कहा देखें

12/05/2023

आकर्षण उपल के वक़ील राठौड़ साहब से ये क्या पूछ लिया और ये आवाज़ कुछ जानी पहचानी लग रही है। किसकी है ये आवाज़ ?

11/05/2023

#जंतर मंतर पर बैठी देश की #बेटियों के लिए आज करनाल में धरने देने वाली करनाल की पूर्व विधायिका #सुमिता_सिंह जी से मैंने #तहसीलदार ललिता जागलान के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा महिला कोई भी हो या किसी भी पार्टी की हो उनका #सम्मान होना चाहिए।

देखें तस्वीरेँ 👇

11/05/2023

करनाल के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री #देवेंद्र_गांधी जी ने माना #आकर्षण उपल से #गलती हुई है। एक महिला तहसीलदार की मर्यादा का #हनन हुआ है। उन्हें #ठेस पुहंची ऐसा नही होना चाहिए था, गलत हुआ।

हनन हुआ तो #माफ़ी क्यों नही माँगी गई ? माफी नही हुई तो बबाल तो होना ही था वो भी किसी की बहू, बेटी, बहन है।

पत्रकार @ आकर्षणदोहरा व्यवहार किसान संगठनों का ? जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों के लिए कुछ ओर करनाल तहसीलदार ललिता जागलान के ...
10/05/2023

पत्रकार @ आकर्षण

दोहरा व्यवहार किसान संगठनों का ? जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों के लिए कुछ ओर करनाल तहसीलदार ललिता जागलान के लिये कुछ ओर व्यवहारये दोहरा व्यवहार किसान संगठनों का समझ नहीं आया। क्या करनाल में बैठी तहसीलदार ललिता जागालान किसी की बेटी या बहु नहीं।

#आज़ाद

10/05/2023

बड़ा सवाल.......

एक कथित पत्रकार के समर्थन में आने वाली संस्थाओं और राजनीतिक दलों की नजरों में क्या एक महिला की गरिमा और उसके सम्मान की कोई कीमत नहीं है ? उनके घर में भी बहन बेटियां हैं। अगर कोई व्यक्ति उनकी बहन बेटियों के बाथरूम तक कैमरा लेकर पहुंच जाए और उनका रास्ता रोक ले तो उनका क्या स्टैंड होगा ?

#आज़ाद

10/05/2023

IBN 24 का कैमरा पहुंचा तहसीलदार के बाथरूम तक पत्रकार @ आकर्षण उपल

बाथरूम से बाहर ले कर आये हैं : आकर्षण उप्पल

मुख्यमंत्री है,चीफ सेक्रेटरी है,एसीएस है,कमिश्नर है,डीसी है आखिर है कौन आकर्षण उप्पल
मात्र एक मीडिया कर्मी ओर सभी मीडिया का सर झुका दिया इस आकर्षण उप्पल की हरकत ने
जनता कहीं नहीं देखी गयी। मात्र पॉलिटिकल दबाव बना छुड़वाने की कोशिश

कौन से प्रैस एक्ट में लिखा है कि मीडिया कर्मी बन अधिकारी की बिना इजाजत कैमरा चला बाथरूम से बाहर लाये स्वयं मान रहे आकर्षण उप्पल
केंद्र ने कांनून बना दिया आखिर राज्यों ने लागू क्यों नहीं किया
क्या तहसीलदार महिला किसी की बहू किसी की बेटी नहीं है। कैसे कैसे शब्द *उनके लिए बोले गए। यदि महिला के समाज के लोग खड़े हो जाएं तो ये टकराव ओर अशांति फैलाने की कोशिश किसने की। ऐसे ऐसे युट्यूबर जिन्हें न प्रैस एक्ट से कुछ लेना। न ही कानून से। स्वयं को सर्वोपरि समझ बैठे हैं। इस पर चिंतन और मंथन की जरूरत है।
यदि सब कुछ कैमरे से होता है तो क्या जरूरत न्यायालयों की ओर क्या जरूरत थाने ओर तहसीलों की। सभी को बंद कर देना चाहिए। क्योंकि आकर्षण उप्पल ने कांनून ही नहीं तोड़ा बल्कि एक महिला को बेइज्जत करने तक का काम किया।

#आज़ाद

करनाल पुलिस के चार सहायक उप निरीक्षक पदोन्नत होकर बने उप निरीक्षक पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत व उज्जवल भवि...
08/05/2023

करनाल पुलिस के चार सहायक उप निरीक्षक पदोन्नत होकर बने उप निरीक्षक

पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर किया पदोन्नत व उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

,

जिला पुलिस करनाल के चार सहायक उप निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन ने स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। जिला करनाल के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सैल शाखा इंचार्ज एएसआई कर्मवीर सिंह, पुलिस थाना तरावडी में तैनात एएसआई सुलतान सिंह, पुलिस थाना शहर में तैनात एएसआई रामपाल व पुलिस चौकी सेक्टर-04 में तैनात एएसआई लक्ष्मण सिंह को पदोन्नत करने के आदेश कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, करनाल मण्डल, करनाल से प्राप्त हुए। आदेशों की पालना करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने चारों एएसआई को स्टार लगाकर उप निरीक्षक के पद पदोन्नत किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को पूरी मेहनत व लगन से अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति के साथ-साथ उनका विभागीय दायित्व भी बढ़ता है। इसलिए हमें अपने कार्यों को नए जोश के साथ बखूबी निभाना चाहिए।

07/05/2023

यहां अगर किसी के आपसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं
तो इसका ये मतलब बिलकुल नहीं के वो आपसे ज्यादा काबिल है।

06/05/2023

पत्रकार @ तिरंगा 🇮🇳

मिड्डा और किसी बक्शीश पत्रकार के ख़िलाफ़ संगीन आरोपों में करनाल पुलिस के पास पुहंची 2 अलग अलग शिकायतें।

करनाल के वरिष्ठ पत्रकार मनीष शर्मा और रजत राणा ने मिड्डा और किसी बक्शीश पत्रकार पर जान से मारने की साजिश रचने बारे, टूलकिट बनकर धार्मिक दंगे करवाकर देश को गृह युद्ध की स्थिति की ओर ले जाने की साजिश रचने बारे, आपसी सामाजिक सद्भाव खत्म करने बारे और करनाल के जाने-माने दो पत्रकारों की मनीष शर्मा और रजत राणा की सामाजिक प्रीतिष्ठा पर प्रहार करने के अति गम्भीर आरोप लगाते हुए करनाल पुलिस में दर्ज करवाई अपनी अलग-अलग दो शिकायतें।

आपको ज्ञात होगा करीब 4-5 दिन पहले वायरल हरियाणा चैनल पर एक खबर प्रकाशित हुई थी। जिसमे पत्रकार रजत राणा ने एक औडियो क्लिप सावर्जिनक करते हुए करनाल के किसी पत्रकार बक्शीश और मिड्डा के ख़िलाफ़ खुद की हत्या करवाने व अन्य कई गम्भीर आरोप व साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस मामले में कई दिनों से मिड्डा और बक्शीश की और से पंचायती राजीनामे की कोशिशें की जा रही थी। लेक़िन यह कोशिशें सफ़ल नही हो पाईं कारण क्या रहा इसके बारे में अभी सम्पूर्ण जानकारी नही है। लेक़िन इस समय करनाल की पत्रकारिता सबसे बुरे दौर से गुजरती हुई जरुर नज़र आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार मनीष और पत्रकार रजत के मामले की बात करें तो यह मामला अब करनाल पुलिस के द्वार तक पुहंच चुका है अब इसमें आगे क्या क़ानूनी कार्यवाही होगी। यह तो भविष्य के गर्भ में ही है। लेक़िन जो हुआ ग़लत हुआ ऐसा नही होना चाहिए था।

इस मामले में हमारी करनाल के पुलिस अधीक्षक से बात हुई उन्होंने कहा इस मामले की निष्पक्ष जाँच चल रही है। सच सामने आने के बाद क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।

अपील :- इस प्रकरण में शामिल सभी पत्रकारोँ को आपसी मन मुटाव मिटा-कर एक होकर भाईचारे के साथ काम करते रहना चाहिए। तांकि समाज मे पत्रकारों का वर्चस्व बना रहे।

#आज़ाद

05/05/2023

पति ने अपनी पत्नी महिला पुलिसकर्मी को पकड़ा एक वकील के साथ..!!!

देखें वॉयरल वीडियो

 #ईश्वर_का_करिश्मा.....🙏🚩🙏इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता ...
04/05/2023

#ईश्वर_का_करिश्मा.....🙏🚩🙏

इंसानी शरीर की उँगलियों में लकीरें तब बनने लगती हैं जब इंसान माँ के गर्भ में 4 माह तक पहुँचता है।
ये लकीरें एक रेडियोएक्टिव लहर की सूरत में मांस पर बनना शुरू होती हैं इन लहरों को भी आकार DNA देता है।
मगर हैरत की बात ये है कि पड़ने वाली लकीरें किसी सूरत में भी पूर्वजों और धरती पे रहने वाले इंसानों से मेल नहीं खातीं।

यानी लकीरें बनाने वाला इस तरह से समायोजन रखता है कि वो खरबों की तादाद में इंसान जो इस दुनियाँ में हैं और जो दुनियाँ में नहीं रहे उनकी उँगलियों में मौजूद लकीरों की शेप और उनके एक एक डिजाइन से अच्छे से परिचित है।

यही वजह है कि वो हर बार एक नए अंदाज का डिजाइन उसके उँगलियों पर बनाकर ये साबित करता है...
है कोई मुझ जैसा #निर्माता?
है कोई मुझ जैसा #कारीगर ?
है कोई मुझ जैसा #आर्टिस्ट ?
है कोई मुझ जैसा #कलाकार ?


हैरानी की सोच इस बात पर खत्म हो जाती है कि अगर #जलने से #जख्म लगने या किसी वजह से ये #फिंगरप्रिंट मिट जाए तो दुबारा #हुबहु वही लकीरें जिनमें एक #कोशिका की कमी नहीं होती, दोबारा या बार बार जाहिर हो जाती है।

#पूरी_दुनियाँ मिलकर भी इंसानी उंगली पर अलग अलग लकीरों वाली एक फिंगरप्रिंट नहीं बना सकती।

कोई तो है जो चला रहा है।
जय हो सनातन धर्म और संस्कृति की.....🚩🙏🚩🙏

साइबर अपराधियों से रहें सतर्क, इंटरनेट पर आपकी छोटी सी चूक के इंतजार में बैठे हैं साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल क...
04/05/2023

साइबर अपराधियों से रहें सतर्क, इंटरनेट पर आपकी छोटी सी चूक के इंतजार में बैठे हैं साइबर अपराधी

सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल कर रूप्ये मांगने वाले व्यक्ति के संबंध में तुरंत पुलिस को करें सूचित- पुलिस अधीक्षक करनाल।

,

आज के इस तकनीकि दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कम्प्यूटर आदि पर निर्भर है और यह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी हुई हैं। इनके माध्यम से मनुष्य का जीवन काफी आसान हो गया है। इनके माध्यम से मनुष्य अपने रोजमर्रा के कार्य जैसे- बैंक से संबंधित कार्य, ऑनलाइन ऑफिस कार्य, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया आदि पर अपना कारोबार आदि कार्य घर बैठे ही बड़ी आसानी से कर लेता है। जिसके कारण व्यक्ति कई बार इंटरनेट पर गलती कर बैठता हैं। साइबर अपराधी लोगों की इसी गलती के इंतजार में बैठे रहते हैं। मौका मिलते ही साइबर अपराधी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को मानसिक व आर्थिक तौर पर भारी क्षति पंहुचा देते हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन ने लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि हमें इंटरनेट पर अपने कार्य करने के दौरान या इंटरनेट का उपयोग करते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

*हमें अपने सोशल मीडिया खातों पर एक मजबूत पासवर्ड लगाकर खातों सुरक्षित को रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी अंजान व्यक्ति से सम्पर्क नही करना चाहिए। किसी अंजान लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन नही करना चाहिए। किसी अंजान नम्बर से आने वाली फोन कॉल, वीडियो कॉल का उत्तर नही देना चाहिए और ना ही किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर नही करनी चाहिए। जब कोई व्यक्ति अपने आप को बैंक का अधिकारी या प्रतिनिधि बताकर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकरी जैसे- बैंक खाता नम्बर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नम्बर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नम्बर, ओटीपी, आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर आदि मांगता है, तो उस व्यक्ति के साथ उक्त जानकारी सांझा नही करनी चाहिए। क्योंकि कभी भी किसी भी बैंक, वित्तिय संस्थान आपसे आपकी व्यक्ति जानकारी सांझा करने की नही कहता है। जब भी बैंकिंग संबंधी कोई समस्या आती है तो बैंक के अधिकृत ग्राहक सेवा नम्बर या ईमेल पर ही सम्पर्क करें या नजदीकि शाखा में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। सोशल मीडिया साईट्स से किसी भी अनचाही ऐप्लिकेशन को डाउनलोड नही करना चाहिए। सस्ते के चक्कर में किसी अनाधिकृत शॉपिंग साईट्स से खरीददारी नही करनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति आपका परिचित बनकर किसी आपातकालीन स्थिती की बात कहकर आपसे रूप्यों की मांग करता है तो पहले उस संबंध में जांच कर लेनी चाहिए। कोई व्यक्ति आपको सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करके रूप्यों की मांग करता है तो उस व्यक्ति को रूप्ये ना दें और तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार हम छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर अपने आप को साइबर अपराधियों से बचाकर रख सकते हैं और अपने आप को होने वाली मानसिक व आर्थिक हानि से बचा सकते हैं।*

करनाल में भाजपा जिला कार्यलय "कर्ण कमल" का हुआ उद्घाटन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया उद्घाटन
04/05/2023

करनाल में भाजपा जिला कार्यलय "कर्ण कमल" का हुआ उद्घाटन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया उद्घाटन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प।प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का दावा, दो पहलवान ...
04/05/2023

दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प।

प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का दावा, दो पहलवान घायल हुए हैं।

पहलवान बजरंग पुनिया ने इस घटना के बाद देश से समर्थन मांगा है।

उन्होंने कहा, ‘हमें पूरे देश के समर्थन की ज़रूरत है।

हर किसी को दिल्ली आना चाहिए।
पुलिस हमारे ख़िलाफ़ बल का प्रयोग कर रही है। औरतों को गाली दे रही है और बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कर रही है.’

श्रीकेदारनाथ धाम में सुबह से खिली धूप...गौरीकुण्ड से केदारनाथ के बीच रास्ता बंद।बुधवार को गलेशियर का एक बड़ा टुकड़ा पैदल म...
04/05/2023

श्रीकेदारनाथ धाम में सुबह से खिली धूप...

गौरीकुण्ड से केदारनाथ के बीच रास्ता बंद।

बुधवार को गलेशियर का एक बड़ा टुकड़ा पैदल मार्ग पर आ गया था जिसे हटाने का काम जारी है।

एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद।

04/05/2023

स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट के लिए शिक्षा विभाग नहीं लेगा कोई फीस
हरियाणा सरकार

04/05/2023

आज करनाल के सेक्टर 9 में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन समारोह

03/05/2023

ये है निस्वार्थ सेवा

03/05/2023

करनाल के जिला सचिलवाय में मिले हज़ारों नए आयुष्मान कार्ड, यह कार्ड किसके हैं अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

03/05/2023

करनाल के जिला सचिलवाय में कूड़े के ढेर में पड़े मिले नए आयुष्मान कार्ड।

02/05/2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने BPL राशन कार्ड के लिए बिजली के बिल की लिमिट 9000 से बढ़ाकर 12000 करने की बड़ी घोषणा की

4 मई को करनाल भाजपा कार्यालय का उदघाटन करेंगे सीएम मनोहर लाल
02/05/2023

4 मई को करनाल भाजपा कार्यालय का उदघाटन करेंगे सीएम मनोहर लाल

शहीद डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई के लड़के को पुलिस अधीक्षक करनाल ने दिया नियुक्ति पत्रहरियाणा सरकार ने की थी परिव...
01/05/2023

शहीद डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई के लड़के को पुलिस अधीक्षक करनाल ने दिया नियुक्ति पत्र

हरियाणा सरकार ने की थी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा

आज पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन ने शहीद डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई के लड़के सिद्धार्थ को प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए नियुक्ति पत्र दिया। सिद्धार्थ ने अपनी स्वेच्छा से करनाल जिले में नौकरी ज्वाईन की है। सिद्धार्थ ने नियुक्ति पत्र पाकर पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद किया। सिद्धार्थ हरियाणा पुलिस में प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जिला करनाल में ही अपनी डयूटी करेंगे। सिद्धार्थ ने कम्प्यूटर साईंस से बीटेक और एलएलबी की हुई है। इसके अलावा इन्होने कनाडा से लॉ एनफोर्समेंट की डिग्री भी की हुई है।

विदित हो कि दिनांक 19 जुलाई 2022 को डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई नूंह जिले के तावडू के गांव पचगावां में खनन माफिया को चैक करने गए थे। उसी समय चैकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने उनके उपर पत्थर से भरा हुआ डम्फर चढ़ा दिया और उनकी हत्या कर दी। उस दौरान खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए जिला नूंह पुलिस द्वारा बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हरियाणा सरकार ने डीएसपी श्री सुरेन्द्र सिंह बिश्नोई को शहीद का दर्जा देने, आर्थिक सहायता के तौर पर परिवार को एक करोड़ रूप्ये देने व योग्यतानुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। सिद्धार्थ के चाचा श्री अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा सरकार अपने सभी वादों पर खरी उतरी है। इस दौरान सिद्धार्थ के चाचा श्री अशोक कुमार विश्नोई भी मौजूद रहे।

नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए सिद्धार्थ, मध्य में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन व सिद्धार्थ के चाचा श्री अशोक कुमार। (बाएं से दाएं)

प्रधानमंत्री बनने के बाद मन की बात कार्यक्रम से ही जनता से जुड़ सका।100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अपने मन की बात बताई।3...
30/04/2023

प्रधानमंत्री बनने के बाद मन की बात कार्यक्रम से ही जनता से जुड़ सका।

100वें एपिसोड में पीएम मोदी ने अपने मन की बात बताई।

30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित हुआ। मोदी दुनिया में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने रेडियो पर मन की बात के कार्यक्रम में आम लोगों की बात की है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। मोदी ने प्रतिमाह मन की बात की और अब 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ है। चूंकि 100वां एपिसोड विशेष रहा, इसलिए इस एपिसोड में पीएम ने अपने मन की बात भी कही। मोदी ने कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो सार्वजनिक समारोह में आम लोगों से मिलना जुलना होता था। वे लोगों के घर भी जाते थे, लेकिन 2014 में जब वे देश के प्रधानमंत्री बने तो सुरक्षा और अन्य कारणों की वजह से आम लोगों से दूर हो गए। इसकी उनके मन में पीड़ा भी थी, लेकिन इस पीड़ा का समाधान मन की बात के कार्यक्रम से हुआ। मैंने इस कार्यक्रम के लिए देशभर के लोगों से सीधा संवाद किया। मेरे मन को तसल्ली मिली की मैं देश के आम नागरिक से जुड़ा हुआ हंू। मेरा प्रयास रहा कि जो लोग चुपचाप कार्य कर रहे हैं उनके कार्यों की जानकारी देश भर के लोगों को हो। यही वजह रही कि सेल्फी विद डॉटर्स, महिला सशक्तिकरण, वोकल फोर लोकल, भारतीय श्वान की ब्रांडिंग, हिमालय की सफाई, स्वदेशी पर्यटन स्थल आदि से जुड़े लोगों को देशभर में पहचान मिली। मोदी ने कहा कि पिछले 99वें एपिसोड में जिन लोगों से मैंने संवाद किया उनमें से कुछ लोगों से 100वें एपिसोड में भी संवाद किया है। ताकि देश के लोगों को अच्छे कार्यों की जानकारी हो सके। मोदी ने कहा कि मेरे लिए यह एक कार्यक्रम नहीं बल्कि आस्था है। इसकी वजह से मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिला है। मोदी ने सौ एपिसोड के लिए आकाशवाणी के कार्मिकों का भी आभार जताया। साथ ही न्यूज चैनलों के प्रति भी आभार प्रकट किया। मोदी ने कहा कि न्यूज चैनलों ने कमर्शियल ब्रेक के बिना मन की बात का एपिसोड प्रसारित किया। उन्होंने कहा कि मुझे लाखों पत्र और सुझाव मिले हैं। मेरा प्रयास होता है कि अच्छे सुझावों को मन की बात प्रोग्राम में शामिल करू। मुझे इसके माध्यम से अलग अलग प्रवृत्ति वाले लोगों से संवाद करने का मौका मिला है। यह देश के नागरिकों की इच्छा शक्ति ही है कि आज मन की बात प्रोग्राम की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।

28/04/2023

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में पंचकूला CBI कोर्ट के स्पेशल जज सुधीर परमार को निलंबित किया

फूसगढ़ स्थित गऊशाला में गायों को गुड़ में जहर देकर मारने के मामले में फरार मोस्ट वांटेड आरोपी किया काबू इस मामले में करनाल...
28/04/2023

फूसगढ़ स्थित गऊशाला में गायों को गुड़ में जहर देकर मारने के मामले में फरार मोस्ट वांटेड आरोपी किया काबू

इस मामले में करनाल पुलिस द्वारा पहले चार आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

दिनांक 27 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-32/33 के एरिया फूसगढ़ में स्थित गऊशाला की 45 गायों की मृत्यू के मामले में फरार मोस्ट वांटेड आरोपी विजय पुत्र मायाराम वासी जिला पटियाला पंजाब हाल डेहा बस्ती अंबाला शहर हरियाणा को आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला के सहयोग से आरोपी के घर अंबाला से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ व आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को करनाल पुलिस के थाना सेक्टर 32/33 की टीम द्वारा अपनी हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी विजय पर दिनांक 17 मार्च 2023 को हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से दस हजार रूप्ये ईनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों अमित वासी करनाल व अमर वासी शाहबाद कुरूक्षेत्र पर भी दिनांक 17 मार्च 2023 को दस-दस हजार रूप्ये का ईनाम घोषित किया गया था और दोनों अभी वांछित चल रहे हैं। इस मामले में करनाल पुलिस द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 को चार आरोपी 1. विशाल पुत्र ओमप्रकाश वासी डेहा बस्ती शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र 2. रजत पुत्र बलजीत वासी डेहा बस्ती करनाल 3. सूरज पुत्र राजिन्द्र वासी डेहा बस्ती करनाल व 4. सोनू पुत्र ज्ञानचंद वासी डेहा कॉलोनी अंबाला कैंट को गिरफ्तार किया गया था।

आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर गहनता से पूछताछ की गई थी। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने अपने मास्टर माइंड आरोपी अमर वासी शाहबाद के साथ मिलकर गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को खिलाकर गायों को मारकर उनकी खाल आदि को बेचकर मोटी कमाई करने की योजना बनाई थी। आरोपी विजय से गहनता से पूछताछ की जाएगी व आरोपी विजय को कल दिनांक 29 अप्रैल 2023 को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों अमर व अमित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।

विदित हो कि इस वारदात के संबंध में फूसगढ़ स्थित गऊशाला के प्रधान राजेश बंसल ने दिनांक 27 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-32/33 में शिकायत दी। जिसमें उन्होने बताया कि दिनांक 26 जनवरी 2023 को उन्होने करनाल घास मंडी से हरा चारा खरीदा था और गायों को खिला दिया था। जब अगली सुबह गऊशाला के कर्मचारियों ने गऊशाला की शैडों में जाकर देखा तो वंहा पर 45 गायें मृत पाई गई थी। जिस संबंध में थाना सेक्टर-32/33 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नम्बर 40 दिनांक 27 जनवरी 2023 धारा 429 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया था।

28/04/2023

मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर Jagmohan Anand की सक्रियता ने स्कूल की लड़कियों को बचाया। कैरवाली से करनाल आते वक्त सरकारी स्कूल की लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे युवकों को खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया, एसपी को कहा ऐसे गुंडों और बदमाशो पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लड़कियों ने जगमोहन आनंद को कहा अंकल थैंक यू ये लड़के 4-5 दिन से हमें बहुत तंग कर रहे है।

28/04/2023

फरीदाबाद में विजिलेंस और वकीलों में विवाद के चलते करनाल में सभी वकीलों ने काम सस्पेंड किया

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं का बारीकी से किया निरीक्षण शाखाओं की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर ...
27/04/2023

पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं का बारीकी से किया निरीक्षण

शाखाओं की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक करनाल श्री शशांक कुमार सावन ने आज दिनांक 27 अप्रैल 2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, करनाल की सभी शाखाओं का दौरा किया और शाखाओं में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों से परिचित हुए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शाखाओं का बारीकी से निरिक्षण कर शाखाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संबंधित पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को शाखाओं में आवश्यक सुधार करने के मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत शाखा में शिकायतों के निपटान के संबंध में कार्यप्रणाली का जायजा लिया और शिकायतों को संबंधित थाना, चौकी, विशेष यूनिट व पर्यवेक्षण अधिकारियों के पास समय से भेजकर शिकायतकर्ता की समस्या का उचित समाधान करवा कर उसे न्याय दिलवाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा शाखा में विदेशी नागरिकों से संबंधित सत्यापन, पासपोर्ट व अन्य विभिन्न प्रकार की पुलिस वेरिफिकेशन की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और सभी प्रकार के सत्यापन तय समय से करने के निर्देश दिए। वंही पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्थापना शाखा व प्रवाचक शाखा में इंचार्जों को अपनी-अपनी शाखाओं का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने व किसी भी तरह के कार्य को बेवजह लम्बित ना रखने के निर्देश दिए। अकाउंट ब्रांच के रिकार्ड का अवलोकन किया गया और पुलिस कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा बिल क्लेम, यात्रा भत्ता क्लेम व अन्य सुविधाओं का लाभ तय समय से दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रमुख लिपिक निरीक्षक दीपक कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक सतपाल सिंह, सेना क्लर्क एएसआई संदीप कुमार, पुलिस प्रवक्ता मुख्य सिपाही भरतलाल व विभिन्न शाखाओं के इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में समय पर पहुंचे और पूरी ईमानदारी, लगन व मेहनत से अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हुए बेहतर ढंग से करें।

27/04/2023

करनाल में समलैंगिक विवाह का हुआ विरोध।
पुरुष पुरुष से शादी कर रहा है और महिला महिला से
इसके विरोध में कई समाजसेवी आज उतरे सड़कों पर, जिला सचिवालय में पहुंचे एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, देखें लाइव तस्वीरे

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED विस्फोट से हुए नक्सली हमले में हमारे 11 जवान  #शहीद।
26/04/2023

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में IED विस्फोट से हुए नक्सली हमले में हमारे 11 जवान #शहीद।

 #असंध में  #बिजली बोर्ड का जेई  #बलकार सिंह 45000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों करनाल   (विजिलेंस) द्वारा  #गिरफ्ता...
26/04/2023

#असंध में #बिजली बोर्ड का जेई #बलकार सिंह 45000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों करनाल (विजिलेंस) द्वारा #गिरफ्तार

26/04/2023

असंध में बिजली बोर्ड का जेई बलकार सिंह 45000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों करनाल विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला हो गया। कोच रा...
26/04/2023

हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच पर जानलेवा हमला हो गया। कोच रात लगभग 9 बजे पंचकूला में अपनी महिला मित्र के साथ स्कूटी में पेट्रोल डलवाने जा रही थी। इस दौरान सेक्टर-8 में काफी देर से इंतजार कर रही एक काले रंग की एंडेवर ने सर्विस रोड पर उसे टक्कर मारने की कोशिश की।

इस दौरान वह बाल बाल बच गई। हालांकि इसके बाद एंडेवर चालक मौके से फरार हो गया। जूनियर महिला कोच ने इस मामले की एक तहरीर सेक्टर 5 थाने में दी है, जिसमें बताया गया है कि हमला करने वाली एंडेवर पंजाब नंबर की थी।
इस जानलेवा हमले से पहले जूनियर महिला कोच को उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अब तक तो धमकी दे रहे थे अब करके भी दिखाएंगे। इसके बाद यह हमला हुआ है। कोच के अनुसार, इससे पहले भी उसे कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, लेकिन हमला पहली बार हुआ है।
जूनियर महिला कोच ने शिकायत में लिखा है कि उसने 29 दिसंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस में एक शिकायत दी थी। यह शिकायत हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ थी। चंडीगढ़ पुलिस ने तहरीर के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ धारा 342, 354, 354ए, 354 बी, 506 एडेड 509 आईपीसी के तहत दर्ज की गई थी। केस के बाद मुझे लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिसके कारण हरियाणा पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी हुई है।
जूनियर महिला कोच ने तहरीर में हमलावर के हुलिए का जिक्र किया है। कोच ने बताया है कि एंडेवर को चलाने वाले व्यक्ति के लंबे बाल थे, और उसने अपने बालों को खोल रखा था। हमले के दौरान उसने मुझे जान से मारने का इशारा किया, जिसके बाद वह तेज गति से अपनी कार में फरार हो गया। हालांकि इस दौरान कई लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
महिला कोच ने बताया कि इस हमले के बाद उसके द्वारा डायल 112 पर कॉल की गई, लेकिन उसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद कोच के द्वारा उसकी सुरक्षा अधिकारी एसआई नेहा को इस घटना की सूचना दी गई है। कोच ने बताया कि यह मेरी सुरक्षा में सेंध है और जान को खतरा भी है जिसने मुझे इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना से झकझोर कर रख दिया। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।

प्रधानमंत्री Narendra Modi व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी की अन्त्येष...
26/04/2023

प्रधानमंत्री Narendra Modi व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जी की अन्त्येष्टि में पहुंचकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए।

26/04/2023

करनाल शहर में बढ़ती चोरी व गुंडागर्दी को लेकर आज करनाल कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह पहुंचे जिला सचिवालय एसपी करनाल को सौंपा ज्ञापन

25/04/2023

केन्द्र सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया

नगर निगम की टीम ने मॉडल टाऊन में बिन्द्रा अस्पताल को किया सील, अनाधिकृत निर्माण को लेकर नागरिकों ने की थी शिकायत-अभिषेक ...
25/04/2023

नगर निगम की टीम ने मॉडल टाऊन में बिन्द्रा अस्पताल को किया सील, अनाधिकृत निर्माण को लेकर नागरिकों ने की थी शिकायत-अभिषेक मीणा, निगमायुक्त।

निगमायुक्त की चेतावनी-नागरिक न करें अवैध निर्माण, अन्यथा होगी कार्रवाई।

एक अनाधिकृत निर्माण को लेकर जनता की ओर से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर नगर निगम की डीटीपी टीम ने शहर के मॉडल टाऊन में छोटी मार्केट एरिया में मंगलवार प्रात: एक कार्रवाई करके बिन्द्रा अस्पताल की बिल्डिंग को सील कर दिया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने यह जानकारी दी।
उन्होंनेे बताया कि इस बिल्डिंग को लेकर नागरिकों की ओर से नगर निगम को शिकायतें दी गई थी, यह भी जानकारी मिली थी कि बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं है और इसका निर्माण अनाधिकृत रूप से किया गया है। शिकायतों को संज्ञान में लेने के बाद नगर निगम ने बिन्द्रा अस्पताल के मालिक को कथित अनियमितताओं का नोटिस दिया। लेकिन अस्पताल के मालिक द्वारा उसकी कोई पालना नहीं की गई। परिणाम स्वरूप आज प्रात: उप निगमायुक्त अरूण भार्गव के नेतृत्व में निगम की टीम ने बिल्डिंग को सील कर दिया। उनके साथ सहायक नगर योजनाकार संदीप राठी, भवन निरीक्षण विकास अरोड़ा तथा पुलिस बल भी था। खास बात यह है कि इस कार्रवाई में किसी का विरोध नहीं हुआ, यानि सील करने की कार्रवाई शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।
निगमायुक्त अभिषेक मीणा ने इस कार्रवाई के बाद कहा कि अनाधिकृत निर्माण को लेकर जो भी शिकायतें नगर निगम में आएंगी, उन पर अवश्य कार्रवाई की जाएगी। भवन मालिकों को अपने अधिकार क्षेत्र में ही भवन की सीमा रखनी चाहिए, उससे बाहर नहीं जाना चाहिए। आवास के आगे बड़े-बड़े रैम्प बनाना भी अनाधिकृत निर्माण की श्रेणी में आता है, ऐसी शिकायतों पर भी कार्रवाई की जाएगी। लोगों को चाहिए कि वे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें और न ही उस पर किसी तरह का निर्माण करें। इस तरह की जानकारी मिलने पर निर्माण को गिरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हुआ, 95 साल की उम्र में हुआ निधन लंबे समय से चल रहे थे बीमार
25/04/2023

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन हुआ, 95 साल की उम्र में हुआ निधन लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Address

Karnal
132001

Telephone

+917078070000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azad Breaking News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Karnal

Show All