केलामाता के दरबार में भक्तों की भीड़, माता के दर्शन कर आप भी जयकारे लगाए
भरतपुर संभाग बुलेटिन 13 अप्रेल। धौलपुर में पूर्व सीएम की सभा में नहीं आई कांग्रेस विधायक शोभारानी कुशवाह, करौली से भाजपा संगठन की अब उम्मीदवार इंदू देवी जाटव के साथ कदम ताल, हिण्डौन सिटी में डीप्टी सीएम दीया कुमारी का रोड शो व पूर्व विधायक भरोसीलाल जाटव के समर्थक भाजपा में शामिल, भरतपुर के हलैना में ट्रेलर ने नाबालिग को टक्कर मारी, एक की मौत, गंगापुर सिटी में भी पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार हरिश मीना के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया
रिपोर्ट अंशु गुप्ता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती कलहिंडौन सिटी डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती की तैयारी शुरू कल दोपहर 12 बजे कबीर मंदिर केवल दास की बगीची से प्रारंभ होगी जो की पूर्व विधायक आवास अहिंसा सर्किल बयाना मोड़ भगत सिंह सर्किल मनीराम पार्क सीबी ईओ ऑफिस होते हुए चुंगी नाका नंबर 5 से जाटव बस्ती डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास पर समापन होगा
NewSSAmbhag
करौली में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कल! चाहने वाले शेयर करे
NewSSAmbhag
कांग्रेस उम्मीदवार भजनलाल जाटव से नाराज़ कांग्रेसियों ने भाजपा में शामिल
हिंडौनसिटी के पूर्व विधायक भरोसी लाल जाटव के समर्थक पूर्व कांग्रेसी व अन्य भाजपा में पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के सामने शामिल हो रहे है
NewSSAmbhag
हिंडौनसिटी में डिप्टी सीएम दीया कुमारी का रोड शो,भीड़ उमड़ी! रिपोर्ट अंशु गुप्ता
NewSSAmbhag
भाजपा के प्रभारी व संगठन के पदाधिकाारी होटलों से निकलकर जाएंगे फील्ड में, सीएम की सख्ती का असर दिखने लगा है
धौलपुर। निःशक्त युवक ने अपने दम पर चाय की दुकान खोलकर परिवार व खुद को आर्थिक मजबूती दी है। रोजगार कोई भी बड़ा और छोटा नहींम होता है। सिर्फ काम करने की लगन होनी चाहिए
ज़ोर से बोलिए केलामता की जय, माता के दरबार में भीड़
रिपोर्ट अंशु गुप्ता राजसी लवाजमे के साथ सूरौठ कस्बे में धूमधाम से निकली गणगौर माता सवारी- सरपंच पिंकेश शर्मा ने सभी प्रबुद्ध जनों का किया भव्य स्वागत सम्मान सूरौठ- कस्बे में हर्ष वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दूसरे दिन शुक्रवार को गणगौर माता कि विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से राजसी लवाजमे के साथ सूरौठ महल व फतेहगढ़ से निकली ईसर-गणगौर की सवारी में कस्बा परम्पराओं के रंग में नजर आया ईसर-गणगौर की सवारी की झलक पाने के लिए बाजार में मकानों की छतों पर महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा,जयपुर रियासत के ठिकाने रहे सूरौठ महल में शक्तिसिंह राजपूत की मौजूदगी में पालकी में विराजी राजसी शृंगार में सजी ईसर-गणगौर की प्रतिमा को बैण्डबाजे के साथ गणगौर की सवारी महल से निकल बयाना मार्ग स्थित रोडवेज बस स्टैंड एसबीआई बैंक के सामने से होते हुए बाजार से निकलकर सवारी फतेहगढ़ के
मोदी जी के राम राम सा करौली में
रिपोर्ट अंशु गुप्ता उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का हिंडौन दौरा कल विनायक पैलेस से डेम्प रोड चौराहे तक रोड शो कल सुबह 10:30बजे हिंडौन सिटी करौली धौलपुर लोकसभा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव की समर्थन में हिंडौन शहर में निकालेंगी रोड शो।कल सुबह 10:30 स्टेशन रोड विनायक पैलेस से डेम्प रोड चौराहे तक यात्रा निकली जाएगी शहर मंडल अध्यक्ष तथा ग्रामीण मंडल अध्यक्षो द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का प्रायोजित रोड शो का मार्ग निर्धारित किया गया एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं को रोड शो के सफल आयोजन हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई। आयोजित मीटिंग में हिंडौन शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गोयल हिण्ङौन पुर्व विधायक राजकुमारी जाटव तथा जिला उपाध्यक्षललितशर्मानेलोकसभा चुनाव प्रचार हेतु कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदा
NewSSAmbhag
भगवान राम जी की शोभायात्रा करौली में 17 अप्रेल को, तेयारी पूरी
मोदी बोले केलामाता की जय, करौली ब्रज नगरी इसकी रज माथे पर लगाते है
NewSSAmbhag
हिंडौन सिटी भायलापुरा मे की महिलाओं ने सामूहिक गणगौर पूजा रिपोर्ट अंशु गुप्ता
NewSSAmbhag
केलादेवी मेले में भक्ति का सैलाब, ज़ोर से बोलिए जय माता की
#Prime Minister Narendra Modi in Karauli
भाजपा उम्मीदवार इंदू देवी जाटव ने दिखाई ताकत, देखते रहे गए संगठन के पदाधिकारी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी औऱ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर क्या बोले लोग#Prime Minister Narendra Modi in Karauli#v#Prime Minister Narendra Modi in Karauli#Prime Minister Narendra Modi in Karauli#Prime Minister Narendra Modi in Karauli