08/03/2024
News Karauli
करौली जिले में चम्बल नदी के किनारे एक चरवाहे को मगरमच्छ नदी में खींच कर ले गया लेकिन चरवाहे ने हिम्मत नहीं हारी मगरमच्छ से लड़ता रहा। अंत में वह मगरमच्छ के चंगुल से बच निकला। चरवाहे ने बताया कि भगवान जाने उसने मगरमच्छ पर कहां प्रहार किया और कैसे उससे बच निकला।