Live: देवेंद्र हंस का भव्य रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
Live: देवेन्द्र हंस के समर्थन में दशहरा ग्राउंड सीवन में उमड़ा जनसैलाब
सीवन के क्रान्ति महोल्ला महाराणा प्रताप चबूतरा से जन अभियान कार्यक्रम देवेन्द्र हंस का सीधा लाइव प्रसारण...
#ghulacheeka #devenderHans #siwanfastnews #siwankaithalharyana #siwanfast
देवेन्द्र हंस को मिला जनता का भरपूर समर्थन
देवेंद्र हंस के नामांकन के लिए देखिए रोड शो
देवेंद्र हंस को टिकट मिलते ही सीवन में बना दिवाली जैसा माहौल
.
कार्यकर्ता आतिशबाजी और लड्डू बांटकर कर माना रहे खुशी
#गुहला से देवेंद्रहंस को मिला टिकट
#आप सभी गुहला वासियों को
बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
.
#सीवन में जश्न का माहौल
#देवेंद्रहंस के समर्थक व गांववासियों मे खुशी की लहर
#सभी कार्यकता और गांववासियों खुशी में झूमते हुए
#ghulacheeka #siwankaithalharyana #siwanfastnews #buntisainisiwan #Devenderhans #thesiwanfast #siwanfast #siwankaithal
अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण जी की 43वीं पुण्य तिथि पर सोमवार 09 सितम्बर अग्रवाल धर्मशाला चीका में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा
आप सभी इस पुण्य कार्य में सादर आमंत्रित हैं।
रक्तदान -महादान
आयोजक: प्रैस वेलफेयर ट्रस्ट ऑफ इंडिया, गुहला चीका
#siwankaithalharyana #ghulacheeka #siwankaithal #siwanfastnews #thesiwanfast #siwanfast
श्री कृष्ण जन्म उत्सव के उपलक्ष में छठ महोत्सव विनेश मेहता द्वारा रामा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भगवान बालकृष्ण की आरती की गई
#siwankaithalharyana #ghulacheeka #siwanfastnews #thesiwanfast #siwanfast #BuntiSainiSiwan #jaishreekrishna
गुहला विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र हंस को मिला जनता का भरपूर साथ...
प्रचार प्रसार में पहुंचे हजारों लोग...
हर गांवो से मिल रहा आशीर्वाद....
#siwankaithalharyana #siwanfast #ghulacheeka #siwanfastnews #thesiwanfast #devenderhans
सीवन में युवा प्रतिनिधि संघ के द्वारा आजादी के 78वें अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र हंस जी ने की। आजादी के 78वें अमृत महोत्सव को उत्साह से मनाने की अपील करते हुए देवेंद्र हंस ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले का हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने घरों पर फहराए। उन्होने कहा कि बच्चे व युवा देश का भविष्य हैं। बच्चों व युवाओं में नशे का प्रचलन समाज व देश के लिए चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि नशे से जहां व्यक्ति का शरीर बीमार पड़ जाता है, वहीं इससे आर्थिक हानि भी होती है। उन्होंने बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की।जिसमें क्षेत्र के काफी संख्या में युवा शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति नारे लगाए गए और देश के वीर सपूतों को याद करते हुए इस कार्यक्रम में युवा बच्चे,बुजुर्ग महिलाएं सभी शामिल हुए।