असंध पत्रकार संघ Assandh Press Group

  • Home
  • India
  • Kaithal
  • असंध पत्रकार संघ Assandh Press Group

असंध पत्रकार संघ Assandh Press Group सूचना , समाचार, जानकारी, अपडेट
(2)

https://www.facebook.com/share/p/Gaam8mvmDgnh1anX/?mibextid=2JQ9oc
10/02/2024

https://www.facebook.com/share/p/Gaam8mvmDgnh1anX/?mibextid=2JQ9oc

हरियाणा के 7 जिलों में कल से 3 दिन के लिए इंटरनेट रहेगा बंद,

क्या आप भी इनमें से किसी जिले में रहते है ?

चण्डीगढ़ -दिल्ली मार्ग पर यात्रा करने से बचें ----

कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें ----

किसान आन्दोलन 13 फरवरी के माध्यम नजर, किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के चलते कल 11-02-2024, दिन रविवार, सुबह 06:00 बजे से अंबाला, हिसार, जीन्द, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा, फतेहबाद में इंटरनेट बंद रहेगा।

इस दौरान दिल्ली से चंडीगढ़ मार्ग भी कई जगह पर पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाकर बंद करने की सूचना मिली है।

इस मार्ग पर यात्रा करने वाले सोच समझकर, अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले व वैकल्पिक मार्गं का प्रयोग करें।

यात्रा करने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें व पुलिस प्रशासन का सुरक्षा के मध्य नजर सहयोग करें। कानून व्यवस्था का पालन करें।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
तिथि: 10-02-2024
संवाददाता

हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफ़िक एडवाइज़री

किसान संगठनों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के चलते जारी की गई एडवाइजरी

हरियाणा पुलिस की अपील, पंजाब-- दिल्ली की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें

ट्रैफिक संबंधी वर्तमान स्थिति जानने के लिए हरियाणा पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को करें विजिट

किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के चलते हरियाणा पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को लेकर एहतियात के तौर पर ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

हरियाणा पुलिस ने इस दौरान लोगों से 13 फरवरी को प्रदेष के मुख्य मार्ग का उपयोग अति आवश्यक स्थिति में ही करने की सलाह दी है। हरियाणा से पंजाब व दिल्ली की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात के बाधित रहने की संभावना है।

अतः आमजन से अपील की गई है कि वे पंजाब व दिल्ली की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था), हरियाणा, ममता सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक की वर्तमान स्थिति जानने के लिए हरियाणा पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्विटर के , तथा फेसबुक अकाउंट Haryana Police को फॉलो करें।

एनएच-44 दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर किसी यातायात की बाधा की परिस्थिति में चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्री डेराबस्सी, बरवाला/रामगढ़, साहा, शाहबाद , कुरूक्षेत्र के रास्ते अथवा पंचकूला, एनएच-344 यमुनानगर इंद्री/पिपली , करनाल होते हुए दिल्ली पहुंचे।

इसी प्रकार, दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले यात्री करनाल ,इंद्री/पिपली, यमुनानगर, पंचकूला होते हुए अथवा कुरूक्षेत्र, शाहबाद, साहा, बरवाला, रामगढ़ होते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचे।

लोग किसी भी असहज परिस्थिति में डायल-112 पर संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने और यातायात और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए पुलिस द्वारा विस्तृत व्यवस्था की गई है।

इस संबंध में सभी रेंज एडीजीपी/आईजीपी, पुलिस आयुक्त और जिलों के एसपी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आमजन को कम से कम असुविधा हो एवं कानून व्यवस्था सुचारू रहे।

इसके अतिरिक्त, प्रभावित जिलों खासकर अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद, सिरसा में यातायात के रूटों को अस्थाई तौर पर बदलने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई है।

उन्होंने आगे कहा कि सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इसका ध्यान रखें।

संबंधित जिलों को इस संबंध में स्थानीय एडवाइजरी जारी करने के लिए भी कहा गया है। हालांकि, राज्य में अन्य सभी मार्गों पर यातायात की आवाजाही सुचारू रहेगी।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे इस दौरान अनावश्यक रूप से ना निकले और यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें।

श्रीमति ममता सिंह ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सोशल मीडिया पर फेंक, झूठी, भाडकाऊ पोस्ट डालें वालों पर दी पुलिस की पहने निगाह रहेगी।

हरियाणा के 7 जिलों में कल से 3 दिन के लिए इंटरनेट रहेगा बंद।

https://www.facebook.com/share/p/XapwHW6Kbe73Kzqj/?mibextid=CDWPTG
08/02/2024

https://www.facebook.com/share/p/XapwHW6Kbe73Kzqj/?mibextid=CDWPTG

सूचना 07-02-2024

PGDCA या
BSC computer या
MCA / MSC (computer)

Male या female की Guest lectures के लिए राजौंद, असंध क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जरूरत है।

बायोडाटा भेजे।
या
सम्पर्क करें।
निर्मल कुमार शर्मा
9466309795

https://www.facebook.com/share/p/GCSBLwjZ3kquNDoi/?mibextid=ZbWKwL
24/01/2024

https://www.facebook.com/share/p/GCSBLwjZ3kquNDoi/?mibextid=ZbWKwL

हरियाणा रोडवेज की आज हड़ताल

आज हरियाणा रोडवेज का 24 जनवरी रहेगा चक्का जाम

रात 12 बजे थम गए सरकारी बस के पहिए

केवल प्राइवेट/ निजी बस ही चलेगी ।

सोच समझ कर ही यात्रा करें।
तिथि:24-01-2024

14/01/2024

Live: राजौंद में शिव दूर्गा मन्दिर कोमेटी द्वारा निमंत्रण के लिए, अयोध्या से आए अक्षत (पीले चावल) घर-2 पहुंचाने की मुहीम जारी

राजौंद के शिव दूर्गा मन्दिर में 22 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाले श्री राम के विशेष कार्यक्रम के लिए राजौंद के हर नागरिक को किया जा रहा है आमन्त्रित

22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम के नव निर्मित भव्य मन्दिर के शुभ उद्घाटन के उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष के अन्दर व भारत के बाहर के देशों के मन्दिरों, घरों, मुहल्ले में दिपावली मनाई जा रही है, भजन -कीर्तन, पूजा, उपासना के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस शुभ अवसर के लिए देश को 500 साल का लम्बा इंतजार करना पड़ा है।

राजौंद:14-01-2024
निर्मल कुमार शर्मा

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=270720152449712&id=100076240988552&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

🙏🏻🌹🇮🇳🌹🙏🏻आपकों सपरिवार मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं - निर्मल कुमार शर्मा  💐
14/01/2024

🙏🏻🌹🇮🇳🌹🙏🏻
आपकों सपरिवार मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं - निर्मल कुमार शर्मा 💐

कैथल जिला के गेस्ट टीचरों की मीटिंग सोमवार को हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुईसत्तारूढ़ सरकार से चुनावी वायदे के अनुसार अति...
08/01/2024

कैथल जिला के गेस्ट टीचरों की मीटिंग सोमवार को हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुई

सत्तारूढ़ सरकार से चुनावी वायदे के अनुसार अतिथि अध्यापकों को पक्का करने की अपील की

कैथल: 08-01-2024
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा

कैथल जिला के गेस्ट टीचरों की मीटिंग सोमवार को हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुई। मीटींग की अध्यक्षता जिला प्रधान सुशील ढुल ने की।

मीटिंग में 10 जनवरी को जगाधरी में होने वाली अधिकार रैली की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि 2013 में तात्कालिक बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष रामबिलास शर्मा, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित दर्जनों बीजेपी के पदाधिकारियों ने लैटर हैड पर लिखित में वायदा किया था और जंतर-मंतर पर एक रिटायर्ड जज को लेकर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही 5 से 6 महीने में पहली क्लम से 15000 गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा। बताया गया कि 2014 के बीजेपी के घोषणा पत्र में भी लिखित में वायदा किया गया था कि गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा और

पिछले 8 से 9 वर्षों का एरियर भी भुगतान किया जाएगा, लेकिन आज तक गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया गया है।

जिस कारण हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचरों में रोष है।

इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द ने कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ सरकार के दो कार्यकाल बीत जाने के बाद भी गेस्ट टीचर को आज तक नियमित नहीं किया गया है।

गेस्ट टीचर पिछले 18 वर्षों से बगैर किसी सुविधा के एक नियमित अध्यापक की तुलना में एक तिहाई से भी कम वेतन पर काम कर रहे हैं।

राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने और जिला के संगठन सचिव कृष्ण नैन ने कहा कि गेस्ट टीचर 120 से भी ज्यादा दिन से शांति प्रिय ढंग से धरने पर बैठे हुए है और

हरियाणा सरकार ने पहले करनाल रैली में 9 सितंबर को और फिर 9 दिसंबर को जगाधरी माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार कंवर पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गेस्ट टीचरों को विधानसभा सत्र से पहले बातचीत करवाई जाएगी, लेकिन हरियाणा ने 30 दिसंबर तक भी गेस्ट टीचरों की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोई बातचीत नहीं करवाई गई।

इसके विपरीत 31 दिसम्बर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगाधरी अनाज मंडी में शांति प्रिय तरीके से प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचरों पर अंधा धुंध पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज किया गया था।

जिसमें राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा शास्त्री, सुनील फतेहाबाद, नरेश नैन सहित दर्जनों गेस्ट टीचरों पर पुलिस ने सरकार व प्रशासन के निर्देश पर बर्बरता पूर्ण लाठियां भांजी। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचरों में भारी रोष है।

बताया गया कि प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में 10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर अधिकार रैली का आयोजन किया गया है।

जिसमें कैथल जिला से परिवार और अन्य सभी कर्मचारी और सामाजिक संगठनों सहित जगाधरी अधिकार रैली में शामिल होकर हरियाणा सरकार को 2014 में किए गए वायदों को याद दिलाकर गेस्ट टीचरों को नियमित करने की मांग की जाएगी।

पदाधिकारियों ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सभी गेस्ट टीचरों से परिवार सहित जगाधरी पहुंचने की अपील की गई है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ढांडा, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला प्रैस प्रवक्ता सतबीर शर्मा,

कलायत ब्लोक प्रधान सुरेश बनवाला, सीवन ब्लोक प्रधान रवि कुमार, कैथल ब्लोक प्रधान दीपक आहुजा,

राजौंद ब्लोक प्रधान दलबीर राठी, गुहला कोषाध्यक्ष जगरूप सीड़ा, संदीप बालू, जितेन्द्र बाबा लदाना,

गगन देबन, यशपाल शर्मा, पवन शर्मा, चांदी बाता, विनोद, बलवान मुनारेहडी, महावीर जागलान, रोहतास चहल, नरेश भाना, रमेश भाना, संजीव छौत,

रमेश देबन, जसविंदर पूण्डरी, सुनील कथूरिया, पवन शास्त्री, मोहन पाडला, विजय, करण पुनिया, वेद, सुनिल,

रमेश बरटा, पवन, सुनील, रामपाल शर्मा, सुभाष किठाना, कृष्ण शर्मा क्योडक सहित सैकड़ों अतिथि अध्यापक मौजूद थे।

फोटो: जिला कैथल के गेस्ट टीचरों ने हनुमान वाटिका में मीटिंग कर सरकार से वायदा पूरा करने की अपील की।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=393827446501952&id=100076240988552&sfnsn=wiwspwa&mibextid=6aamW6

कैथल जिला के गेस्ट टीचरों की मीटिंग सोमवार को हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुई

सत्तारूढ़ सरकार से चुनावी वायदे के अनुसार अतिथि अध्यापकों को पक्का करने की अपील की

कैथल: 08-01-2024
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा

कैथल जिला के गेस्ट टीचरों की मीटिंग सोमवार को हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुई। मीटींग की अध्यक्षता जिला प्रधान सुशील ढुल ने की।

मीटिंग में 10 जनवरी को जगाधरी में होने वाली अधिकार रैली की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि 2013 में तात्कालिक बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष रामबिलास शर्मा, वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित दर्जनों बीजेपी के पदाधिकारियों ने लैटर हैड पर लिखित में वायदा किया था और जंतर-मंतर पर एक रिटायर्ड जज को लेकर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही 5 से 6 महीने में पहली क्लम से 15000 गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा। बताया गया कि 2014 के बीजेपी के घोषणा पत्र में भी लिखित में वायदा किया गया था कि गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाएगा और

पिछले 8 से 9 वर्षों का एरियर भी भुगतान किया जाएगा, लेकिन आज तक गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया गया है।

जिस कारण हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचरों में रोष है।

इस अवसर पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द ने कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ सरकार के दो कार्यकाल बीत जाने के बाद भी गेस्ट टीचर को आज तक नियमित नहीं किया गया है।

गेस्ट टीचर पिछले 18 वर्षों से बगैर किसी सुविधा के एक नियमित अध्यापक की तुलना में एक तिहाई से भी कम वेतन पर काम कर रहे हैं।

राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने और जिला के संगठन सचिव कृष्ण नैन ने कहा कि गेस्ट टीचर 120 से भी ज्यादा दिन से शांति प्रिय ढंग से धरने पर बैठे हुए है और

हरियाणा सरकार ने पहले करनाल रैली में 9 सितंबर को और फिर 9 दिसंबर को जगाधरी माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार कंवर पाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से गेस्ट टीचरों को विधानसभा सत्र से पहले बातचीत करवाई जाएगी, लेकिन हरियाणा ने 30 दिसंबर तक भी गेस्ट टीचरों की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोई बातचीत नहीं करवाई गई।

इसके विपरीत 31 दिसम्बर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जगाधरी अनाज मंडी में शांति प्रिय तरीके से प्रदर्शन कर रहे गेस्ट टीचरों पर अंधा धुंध पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज किया गया था।

जिसमें राज्य प्रधान राजेंद्र शर्मा शास्त्री, सुनील फतेहाबाद, नरेश नैन सहित दर्जनों गेस्ट टीचरों पर पुलिस ने सरकार व प्रशासन के निर्देश पर बर्बरता पूर्ण लाठियां भांजी। जिसके चलते हरियाणा प्रदेश के गेस्ट टीचरों में भारी रोष है।

बताया गया कि प्रदेश सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में 10 जनवरी को राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर अधिकार रैली का आयोजन किया गया है।

जिसमें कैथल जिला से परिवार और अन्य सभी कर्मचारी और सामाजिक संगठनों सहित जगाधरी अधिकार रैली में शामिल होकर हरियाणा सरकार को 2014 में किए गए वायदों को याद दिलाकर गेस्ट टीचरों को नियमित करने की मांग की जाएगी।

पदाधिकारियों ने बताया कि हरियाणा प्रदेश के सभी गेस्ट टीचरों से परिवार सहित जगाधरी पहुंचने की अपील की गई है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ढांडा, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला प्रैस प्रवक्ता सतबीर शर्मा,

कलायत ब्लोक प्रधान सुरेश बनवाला, सीवन ब्लोक प्रधान रवि कुमार, कैथल ब्लोक प्रधान दीपक आहुजा,

राजौंद ब्लोक प्रधान दलबीर राठी, गुहला कोषाध्यक्ष जगरूप सीड़ा, संदीप बालू, जितेन्द्र बाबा लदाना,

गगन देबन, यशपाल शर्मा, पवन शर्मा, चांदी बाता, विनोद, बलवान मुनारेहडी, महावीर जागलान, रोहतास चहल, नरेश भाना, रमेश भाना, संजीव छौत,

रमेश देबन, जसविंदर पूण्डरी, सुनील कथूरिया, पवन शास्त्री, मोहन पाडला, विजय, करण पुनिया, वेद, सुनिल,

रमेश बरटा, पवन, सुनील, रामपाल शर्मा, सुभाष किठाना, कृष्ण शर्मा क्योडक सहित सैकड़ों अतिथि अध्यापक मौजूद थे।

फोटो: जिला कैथल के गेस्ट टीचरों ने हनुमान वाटिका में मीटिंग कर सरकार से वायदा पूरा करने की अपील की।

08/01/2024

08-01-2024
Plz Help

Live: गुमशुदा की तलाश
08-01-2024

मिली सूचना के अनुसार रवि प्रकाश पुत्र राम सिंह पुत्र सरदारा राम, आयु: 27 साल लगभग,

शिक्षा: बीए

निवासी: गांव बारोट (निकट बंदराना व ढांड) जिला कैथल,

तिथि 13 दिसंबर 2023 से लापता है।

यह अपने बुआ के घर
गांव: ऊंचा समाना,
जिला करनाल में गया हुआ था।

जो 13 दिसंबर 2023 को लापता हो गया है।

इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट
FIR No. 0536,
थाना: मधुबन (करनाल)
तिथि 16 दिसंबर 2023 को दर्ज करवा है।

यदि किसी भी नागरिक को इसके बारे में कोई भी सूचना मिले तो थाना मधुबन (करनाल) या मोबाइल नंबर
80590-17970 या
86075-58423 या
98178-30330 या
96717-26577
पर सूचना दें।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1270459237689467&id=100076240988552&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

📸 Look at this post on Facebookhttps://www.facebook.com/share/p/wBsiv8D21oWNSbRt/?mibextid=CDWPTG
07/01/2024

📸 Look at this post on Facebook
https://www.facebook.com/share/p/wBsiv8D21oWNSbRt/?mibextid=CDWPTG

जिला कैथल पुलिस द्वारा राजौंद, गांव भाणा, सिसला सिसमौर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

कैथल:7 जनवरी
निर्मल कुमार शर्मा

जिला कैथल पुलिस द्वारा राजौंद, गांव भाणा, सिसला सिसमौर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत थाना प्रबंधक यातायात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार तथा रोड सेफ्टी सैल टीम द्वारा एसपी उपासना के आदेशानुसार सडक़ सुरक्षा विषय के संबंध में राजौंद, गांव भाणा, सिसला सिसमौर के स्कूल में एनएसएस कैंप दौरान छात्र व छात्राओं को ट्रैफिक रूल की पालना करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार तथा रोड़ सेफ्टी सेल पुलिस टीम द्वारा बच्चो को जानकारी दी गई कि ऑवर स्पीड में वाहन चलाना तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सडक़ दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की समुचित पालना करनी चाहिए। कार व हल्के वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सडक दुघर्टनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन न चलाए। सभी छात्रों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नही चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवाए। एसएचओ ने कहा कि लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की पालना करने बारे जागरूक किया गया। बच्चो को अपने परिजन तथा आस पड़ोस में यातायात नियमों की पालना करने के लिए समझाने की सलाह दी गई। इस दौरान टीम द्वारा विद्यार्थियों को नशा ना करने बारे भी जागरूक किया गया। इस दौरान एनएसएस इंचार्ज राजेश ढुल अंग्रेजी अध्यापक व अन्य स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

फोटो: जिला कैथल पुलिस राजौंद, गांव भाणा, सिसला सिसमौर में विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए।

📸 Look at this post on Facebookhttps://www.facebook.com/share/p/WYkM7XV1MHTBQaQ4/?mibextid=CDWPTG
06/01/2024

📸 Look at this post on Facebook
https://www.facebook.com/share/p/WYkM7XV1MHTBQaQ4/?mibextid=CDWPTG

कलायत के पत्रकार संदीप बुक्कल का जम्मू-कश्मीर में ह्रदयघात से निधन, जम्मू-कश्मीर में दोस्तो के साथ घुमने गए थे।

बहुत ही दुःखद समाचार है। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे व परिवार को यह असहनीय दु:ख सहने की शक्ति दे।

28/12/2023

वास्तु शास्त्र टिप्स

Address

Kaithal

Telephone

+919466309795

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when असंध पत्रकार संघ Assandh Press Group posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Kaithal

Show All