Kaithal City News

Kaithal City News kaithal City News

25/12/2024

कैथल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार .....
पास्टर जेपी कल्याण ने शहरवासियों के लिए सुख-शांति की प्रभु से आशीष मांगी !

https://youtu.be/tfFt0_olOBw?si=meySTF3WeAv_hoH3
21/12/2024

https://youtu.be/tfFt0_olOBw?si=meySTF3WeAv_hoH3

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए रणदीप सुरजेवाला,कुमारी शैलजा.

हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन.89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली है
20/12/2024

हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन.89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली है

28/11/2024

रूस में फंसा कैथल का व्यक्ति, एजेंट पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप। Randeep Singh Surjewala Nayab Saini Aam Aadmi Party Haryana Anil Vij Home Minister Haryana, India

26/11/2024

कैथल में हुड़दंगबाजी को बंद करने पर ट्रैफिक SHO को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल को दिया खटारा बसों का उपहार, कैथल डिपो से नई बसें भेजी बाहर, सौपी पुरानी BS-3 बसें : आदित्...
26/11/2024

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल को दिया खटारा बसों का उपहार, कैथल डिपो से नई बसें भेजी बाहर, सौपी पुरानी BS-3 बसें : आदित्य सुरजेवाला

कहा : भाजपा सरकार का काम सिर्फ जनता को परेशान करना, उनके अधिकारों का हनन करना

कैथल, 26 नवंबर 2024
कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर जनता के अधिकारों का हनन व परेशान करने का आरोप लगाया। कैथल से एक बयान जारी करते हुए विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल को खटारा बसों का उपहार देकर यात्रियों के साथ भद्दा मजाक और उनका अपमान किया है। साल 2022-2024 में कैथल में आई नई 48 BS-6 बसों को झज्जर, भिवानी व पानीपत भेजकर वहां से पुरानी BS-3 की बसों को कैथल भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी को कैथल की जनता से इतना द्वेष क्यों है कि टूटी खिड़की, टूटे शीशे व टूटी लाइटें से परिपूर्ण बसों को भेजकर यात्रियों को परेशान और दुर्घटनाग्रस्त किया जा रहा है। कैथल डिपो में आई सभी पुरानी बसों की खिड़की, टूटी पड़ी है। कई खिडकियों पर जग लगा हुआ है। कोई फर्स्टएड बॉक्स की सुविधा नहीं है। आग बुझाने वाले यंत्र एक्सपायर हो चुके है। गियरबॉक्स भी सही से काम नहीं कर रहे है। फॉग लाइटें, पीली टेप की बसी में सुविधा नहीं है। सीटें टूटी पड़ी है। कवर खराब हो चुके हैं। कई बसों को बॉडी भी जर्जर हो चुकी है। कई बसों के टायर भी खराब हो चुके हैं, जिससे बस बीच रास्तों में ही खड़ी हो रही हैं। यात्री अपनी जगह समयानुसार नहीं पहुँच पा रहे, घंटों घंटों ख़राब हुई बस का बीच रास्ते में ही ठीक होने का इंतजार करते रहते हैं। बीच रास्तों में ही बसों के शीशे टूट जाते हैं जिससे यात्री घायल हो जाते हैं।

आदित्य सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल करते हुए कहा कि आखिर आपको कैथल की जनता से इतनी नफरत क्यों हो चुकी है कि उन्हें साल 2022-2024 में आई नई 48 BS-6 बसों को कैथल से बाहर क्यों लेकर गए? क्यों उनकी जगह कैथल को पुरानी BS-3 बसों सौंपी गई? आखिर क्यों भाजपा सरकार द्वारा कैथल की जनता को परेशान किया जा रहा है? क्यों उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है?

मुख्यमंत्री नायब सैनी जवाब दें और कैथल डिपो को वहीं नई BS-6 बसों को वापिस उपलब्ध करवाया जाए।

हरियाणा राज्य परिवहन सिरसासिरसा से कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, चंडीगढ़, हरिद्वार जाने वाली बसों का समय सारणी    ...
21/11/2024

हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा
सिरसा से कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, चंडीगढ़, हरिद्वार जाने वाली बसों का समय सारणी


16/11/2024

धुंध व कोहरे की वजह से हुआ एक्सीडेंट।
आज सुबह जीन्द कैथल रोड पर गाँव कंडेला व शाहपुर के बीच हुआ रोडवेज बस व ट्रैक्टर ट्राली का एक्सीडेंट।

13/11/2024

विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र में उठाई आवाज

कैथल में सिटी-बैंक सक्वेयर, मेडिकल कॉलेज, संस्कृत यूनिवर्सिटी, पीने के पानी व वार्डों में विकास कार्यो में किए जा रहे भेदभाव को लेकर भाजपा सरकार से किए सवाल

आदित्य सुरजेवाला ने सदन में कहा, विदेशों में पलायन कर रहे युवा, DAP खाद की कमी से किसान कर रहा आत्महत्या

कैथल, 13 नवंबर 2024
हरियाणा हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो चुका है। यह सत्र 13, 14 और 18 नवंबर को तीन दिन चलेगा। विधानसभा सत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने अपनी बात रखी। इसी मुहिम में कैथल से कांग्रेस के विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सदन में अपना पक्ष रखते हुए कैथल हल्के की समस्याओं सहित विदेशों में पलायन कर रहे नौजवानों और डीएपी खाद की अपार कमी से आत्महत्या कर रहे किसानों को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल खडे किए।

आदित्य सुरजेवाला ने अपने अभिभाषण में सबसे पहले कैथल की जनता का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर सबसे कम उम्र के विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आदित्य सुरजेवाला ने कैथल की बात करते हुए कहा कि 25 अक्टूबर 2015 को भाजपा सरकार ने कैथल में महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी की घोषणा की, लेकिन साढ़े 9 साल में आज तक उस यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग तक कहीं नहीं दिखाई दे रही। पता नहीं भाजपा ने उस यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग बादलों में कहीं बना दी है। इसके अतिरिक्त 10 सालों से कैथल शहर में सिटी सक्वेयर, बैंक सक्वेयर, भाई उदय सिंह किला के सामने पार्किंग लॉज का ज्यों का त्यों पड़ा है। बल्कि भाजपा सरकार की रहनुमाई में सब प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हुए हैं। टेंडर लगते हैं, कैंसिल हो जाते हैं लेकिन काम शुरू नहीं होता। 5 साल पहले कैथल में मेडिकल कॉलेज निर्माण की बात की जाती है लेकिन अभी तक सिर्फ पिल्लर ही खडे किए गए इस हिसाब से तो इस मेडिकल कॉलेज को बनने में 50 साल लग जाएंगे।

आदित्य सुरजेवाला ने कैथल शहर के वार्डों में भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर भी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कैथल के 16 वार्डों में कोई विकास कार्य नहीं करवाया जा रहा। पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कें, टूटी गलियों, गंदगी से कैथल को बदहाली पर लाकर खड़ा कर दिया है। कैथल शहर के अधिकतर सेक्टर में नहर का पीने का पानी नहीं मिलता। बोरवेल का पानी दिया जा रहा है, जिससे लोग और बच्चे बीमार हो रहे हैं।

आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा में फ़ैल रही भयंकर बेरोजगारी को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का युवा बेरोजगारी के कारण विदेशों में पलायन कर रहा है। अपनी जमीन बेचकर विदेशों में मौत का ग्रास बन रहा है। परिवारजन बच्चों को विदेशों में भेजने के लिए जमीन बेच रहे हैं और जब युवा विदेशों में फंस जाते हैं या मौत का ग्रास बन जाते हैं तो उनके शव को वापिस लाने के लिए फिर जमीन बेचनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि जब मैं 2018 में कनाडा में पढ़ाई करता था उस समय मुझे कनाडा में मुश्किल से हरियाणा के बच्चे 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत मिलते थे। लेकिन जब मैं वापिस 2023 में भारत आया उस समय कनाडा में 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत युवा हरियाणा का मिला। ये हाल है हरियाणा में बेरोजगारी का। आज रोजगार नहीं मिलने के चलते प्रदेश के युवा देश छोड़ रहे हैं। युवाओं के सपने चूर-चूर हो गए हैं, इसलिए वह विदेश का रुख कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सदन के सदस्य रहे पूर्व मंत्री और मेरे दादा शमशेर सिंह सुरजेवाला का जब निधन हुआ तो, मैं भारत वापस कनाडा से नहीं आ सका था। इसका दुख मुझे आज भी है। तो उन लाखों युवाओं का क्या हाल होता होगा? सरकार को युवाओं का प्लायन रोकना होगा, इस विषय पर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

डीएपी खाद की कमी को लेकर पर विधायक आदित्य सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को घेरा। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा का किसान त्राहिमाम त्राहीमाम कर रहा है। आज किसान ब्लैक में डीएपी खाद खरीदने को मजबूर है। लाइन में लगने वाले किसानों को खाद की बजाय लाठी मिल रही है। आज किसान आत्महत्या करने की स्थिति में आ गया है। भिखेवाला गांव के मृतक किसान के प्रियजनों का कहना था कि जब उनके पिता डीएपी लेने गए थे, तो उन्हें मिला नहीं और वह काफी परेशान थे। जिस कारणवश उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। आज हरियाणा में 2 लाख टन डीएपी की कमी है।

अब इन लोगों को क्या करेवायरल फोटो - कैथल के तोरणद्वार पर व्यवस्था न होने के कारण हों रहा ये काम,आख़िर गलती किसकी कमेंट क...
13/11/2024

अब इन लोगों को क्या करे
वायरल फोटो - कैथल के तोरणद्वार पर व्यवस्था न होने के कारण हों रहा ये काम,आख़िर गलती किसकी कमेंट करके जरूर बताएं
- तोरणद्वार बनाने के बाद सफाई की व्यवस्था करना जरूरी,हो रहा आस्था के साथ खिलवाड़,फोटो जमकर हो रहा वायरल
#तोरणद्वार #कैथल_तोरणद्वार

कैथल ब्रेकिंग :- इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रमोट हुए रोहताश कुमार, कैथल एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगा कर किया सम्मानि...
04/11/2024

कैथल ब्रेकिंग :- इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रमोट हुए रोहताश कुमार,
कैथल एसपी राजेश कालिया ने स्टार लगा कर किया सम्मानित व उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं ।

कैथल में पटाखे बजाने पर हुआ विवाद , एक युवक की गई जान,  मुंदडी गांव का है मामला
02/11/2024

कैथल में पटाखे बजाने पर हुआ विवाद , एक युवक की गई जान, मुंदडी गांव का है मामला

https://youtu.be/spfA6mzAQ7w?si=Rt8KrbObOcN7g4R8
01/11/2024

https://youtu.be/spfA6mzAQ7w?si=Rt8KrbObOcN7g4R8

P.A और PS लगाने तक का अधिकार नहीं है एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री नायब सैनी को. रणदीप सिंह सुरजेवाला

वरिष्ठ पत्रकार डॉ रमन गुप्ता का आकस्मिक देहांत हो गया है*- शाह अस्पताल में उन्हें दाखिल करवाया गया थानहीं रहे डॉक्टर रमन...
30/10/2024

वरिष्ठ पत्रकार डॉ रमन गुप्ता का आकस्मिक देहांत हो गया है*
- शाह अस्पताल में उन्हें दाखिल करवाया गया था
नहीं रहे डॉक्टर रमन गुप्ता
हार्ट फेल

https://youtu.be/yOOI1dv3RKw?si=XowPKeeSBe0FYRQL
30/10/2024

https://youtu.be/yOOI1dv3RKw?si=XowPKeeSBe0FYRQL

श्रीमान नायब सैनी जी,मेरा सीधा सवाल👇वादे के मुताबिक ₹3,100 प्रति क्विंटल धान का एमएसपी कब देंगे?

किसान भवन पर मनाया जाएगा दीपावली मिलन समारोह 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से किसान भवन पर होगा कार्यक्रम शुरू कैथल, 28 अक्ट...
28/10/2024

किसान भवन पर मनाया जाएगा दीपावली मिलन समारोह

30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से किसान भवन पर होगा कार्यक्रम शुरू

कैथल, 28 अक्टूबर 2024
ढाँड रोड़ स्थित किसान भवन पर हर साल की तरह इस बार भी दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। किसान भवन सुरजेवाला ऑफिस की तरफ से जानकारी देते हुए कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, कैथल के कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुदीप सुरजेवाला कार्यकर्ताओं के साथ दीवाली का त्यौहार मनाएंगे। किसान भवन पर हर साल की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम में हरियाणा के कोने कोने से व कैथल से धार्मिक व सामाजिक संस्थाओ, विभिन्न राजनीतिक व कांग्रेस के कार्यकर्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ दीवाली का महापर्व मनाएंगे। 30 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से किसान भवन पर दीवाली मिलन समारोह शुरू होगा। किसान भवन की तरफ से सभी साथियों को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया।

चुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी लीला राम ने रोके कईयों के मेहनत के पैसे !
26/10/2024

चुनाव हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी लीला राम ने रोके कईयों के मेहनत के पैसे !

जरूरी सूचना आप को सूचित किया जाता है दिनांक 26-10-2024 शनिवार को सुबह 10 बजे सैनी जिला भवन में सैनी महापंचायत की तरफ से ...
25/10/2024

जरूरी सूचना
आप को सूचित किया जाता है दिनांक 26-10-2024 शनिवार को सुबह 10 बजे सैनी जिला भवन में सैनी महापंचायत की तरफ से मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हम सैनी महाकुम्भ के बारे में विचार विमर्श करेंगे
आप सभी गणमान्य बुद्धि जीव युवा साथियों से अपील है इस प्रोग्राम में सभी जरूर पहुंचे

Address

Kaithal
Kaithal
136027

Telephone

+919813889532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kaithal City News:

Share