Kaithal City News

Kaithal City News Kaithal City News

10/12/2023

सोने के लाखों प्रकार डिजाइन..
कैथल में सोने की खान खुल चुकी है...
कैथल के सर्राफा बाजार में galaxy jewellers 9315362000

10/12/2023

हजारों लोगों को भोजन करवा चुके हैं ये समाजसेवी लाइव

09/12/2023

कैथल की हनुमान वाटिका में प्रदर्शन लाइव

09/12/2023

जलती बाइक में लगी आग लाइव

08/12/2023

सीलन पपड़ी से बचाओ,घर को सुंदर बनाओं।लाइव

सुभाष पेंट्स एंड स्टाइलो वॉलपेपर स्टूडियो ढांड रोड कैथल
9992376001,9728781316

08/12/2023

प्रवीन को ढूंढने में मदद करें। लाइव
चीका का रहने वाला प्रवीन कल से घर से लापता है संपर्क करें..8950470061,9466056235

08/12/2023

कैथल में चल रहा फ्री मेडिकल कैंप लाइव

06/12/2023

कुछ समय बाद इस रोड को बंद कर सकते हैं ये लोग ! कहां है नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ? कैथल के रेलवे गेट से लाइव

06/12/2023

यहां मिलता है 10रु में भरपेट खाना। रोटरी क्लब से लाइव

06/12/2023

कैथल के ग्यारह रुद्री शिव मंदिर से लाइव
अयोध्या में लगने वाले भंडारे को लेकर बड़ी मीटिंग।

06/12/2023

कैथल के रेलवे गेट पर चोर को पकड़ा live

03/12/2023

कैथल के सूरजमल जाट ग्राउंड से बाबा खाटूश्याम का संकीर्तन लाइव

आरकेएसडी फार्मेसी कॉलेज में आयोजित फार्मेसी वीक कार्यक्रम रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। दूसरे दिन...
03/12/2023

आरकेएसडी फार्मेसी कॉलेज में आयोजित फार्मेसी वीक कार्यक्रम रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष सुरभि गर्ग बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। वहीं आरकेएसडी संस्थाओं के चेयरमैन साकेत मंगल, महासचिव पंकज बंसल, अनिल शोरेवाला, अश्वनी शेरेवाला, एससी कौशिक, बीडीपी गुप्ता, योगेंद्र बंसल, हुक्म चंद बंसल, फार्मेसी कॉलेज के अध्यक्ष सुनील चौधरी, निदेशक नवनीत गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रिंसिपल डा. रशमी मनचंदा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह आयोजन किया गया है। अमूमन यह समझा जाता है कि फार्मेसी के बच्चे केवल अकादमिक कार्य ही करते हैं। इस दो दिन के आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से न केवल क्विज मुकाबले, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, पंजाबी गिद्दा सहित सभी विधाओं में प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज स्टॉफ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। वहीं कॉलेज प्रबंधक समिति ने आयोजन के लिए सभी तरह की अनुमति प्रदान की।
मुख्य अतिथि सुरभि गर्ग ने बच्चों को आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि पढ़ाई के समय सांस्कृतिक गतिविधियों सहित सभी तरह के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कॉलेज निदेशक नवनीत गोयल ने कहा कि दो दिन के आयोजित हुए भव्य आयोजन में बच्चों की प्रतिभा सामने आई है। कई बच्चों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। चाहे वह संगीत हो या खेल या अन्य मुकाबले, आरकेएसडी कॉलेज के बच्चे हमेशा आगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन के इस आयोजन में फार्मेसी कॉलेज के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी विधा में किसी भी अन्य संस्थान से पीछे नहीं हैं।
कार्यक्रम में दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगेंद्र बंसल, बीडी गुप्ता, एससी कौशिक, विक्रम बंसल, आरकेएसडी फार्मेसी कॉलेज में आयोजित फार्मेसी वीक कार्यक्रम रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। दूसरे दिन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नप अध्यक्ष सुरभि गर्ग बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। वहीं आरकेएसडी संस्थाओं के चेयरमैन साकेत मंगल, महासचिव पंकज बंसल, अनिल शोरेवाला, अश्वनी शेरेवाला, एससी कौशिक, बीडीपी गुप्ता, योगेंद्र बंसल, हुक्म चंद बंसल, फार्मेसी कॉलेज के अध्यक्ष सुनील चौधरी, निदेशक नवनीत गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। प्रिंसिपल डा. रशमी मनचंदा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह आयोजन किया गया है। अमूमन यह समझा जाता है कि फार्मेसी के बच्चे केवल अकादमिक कार्य ही करते हैं। इस दो दिन के आयोजन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा से न केवल क्विज मुकाबले, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, पंजाबी गिद्दा सहित सभी विधाओं में प्रस्तुति दी। सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कॉलेज स्टॉफ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। वहीं कॉलेज प्रबंधक समिति ने आयोजन के लिए सभी तरह की अनुमति प्रदान की।
मुख्य अतिथि सुरभि गर्ग ने बच्चों को आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि पढ़ाई के समय सांस्कृतिक गतिविधियों सहित सभी तरह के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कॉलेज के प्रेसिडेंट श्री सुनील चौधरी जी ने कहा कि दो दिन के आयोजित हुए भव्य आयोजन में बच्चों की प्रतिभा सामने आई है। कई बच्चों ने उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। चाहे वह संगीत हो या खेल या अन्य मुकाबले, आरकेएसडी कॉलेज के बच्चे हमेशा आगे रहते हैं। निदेशक नवनीत गोयल ने कहा कि दो दिन के इस आयोजन में फार्मेसी कॉलेज के बच्चों ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी विधा में किसी भी अन्य संस्थान से पीछे नहीं हैं।
कार्यक्रम में दूसरे दिन रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया
जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभाग्यों को सम्मानित किया गया।‌ इस अवसर पर योगेंद्र बंसल, बीडी गुप्ता, एससी कौशिक, विक्रम बंसल, डॉक्टर हरजिंदर कौर, डॉक्टर रूपल गुप्ता, डॉक्टर अनुराधा कुश,रोहित,पंकज, विवेक वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

01/12/2023

कैथल का पहला गैर राजनीतिक कार्यक्रम लाइव

01/12/2023

कैथल का पहला गैर राजनीतिक कार्यक्रम लाइव
जनता का क्या कुछ कहना है देखिए लाइव

30/11/2023
30/11/2023

चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी की अहम् प्रैस कांफ्रेंस लाइव

30/11/2023

अमेरिका दौरे पर दीपेन्द्र हुड्डने संवाद के दौरान छलका हरियाणा के युवाओं का दर्द।

30/11/2023

सीएम खट्टर ने मौके पर ही बनाई बुढ़ापा पेंशन लाइव

30/11/2023

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शुरू किया विकसित भारत संकल्प यात्रा लाइव

https://youtu.be/B_TP1oD_Poo?si=B8CReCqaT_gljCEGअयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कैथल को मिली ये बड़ी जिम्मेवारी... ...
27/11/2023

https://youtu.be/B_TP1oD_Poo?si=B8CReCqaT_gljCEG
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर कैथल को मिली ये बड़ी जिम्मेवारी... जय श्री राम !

26/11/2023

हेलमेट ने बचाई एक व्यक्ति की जान लाइव

26/11/2023

घर मे लगी आग बुजुर्ग महिला का रो रो कर बुरा हाल लाइव

25/11/2023

कैथल के रेलन कॉलोनी से बाबा खाटू श्याम का भव्य संकीर्तन लाइव

25/11/2023

गरीब बनिये का मकान तो बना भाई बहन अब भी मायूस

25/11/2023

सजने लगा है बाबा श्याम का दरबार..बस थोड़ा इंतजार... भक्त करेंगे बाबा श्याम का दीदार लाइव

25/11/2023

कैथल में गुम हुई 53 वर्षीय महिंद्रो देवी ! अगर किसी को भी दिखे तो 9350721542 सुमन के नंबर पर कॉल करें

25/11/2023

अयोध्या में राम मन्दिर के उद्घाटन पर कैथल लगाएगा अयोध्या में भव्य भंडारा लाइव

22/11/2023

जींद रोड पीजीआई के सामने प्रशासन का चला पीला पंजा लाइव

22/11/2023

बालाजी कॉलोनी से हुडा सेक्टर 18 का रास्ता किया बंद लाइव

सेक्टर 18 मे चला प्रशासन का पीला पंजा लाइव

https://youtu.be/hgHBiqVwX5M?si=U6x1kOsI3rPNk_lD
21/11/2023

https://youtu.be/hgHBiqVwX5M?si=U6x1kOsI3rPNk_lD

पुलिस ने ट्रक से 1.50 करोड़ की अफीम व डोडा पोस्त किया जब्त, चालक गिरफ्तार

21/11/2023

राजस्थान से आया कोठी गेट का पत्थर लाइव

19/11/2023

छठ महोत्सव शीतलपुरी घाट से लाइव

19/11/2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच लाइव

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एसएस बाल सदन स्कूल में लाइव देख रहे हैं मैच

19/11/2023

31 वी बस यात्रा सालासर धाम एवं खाटू श्याम धाम के लिए हुई रवाना

17/11/2023

आज नहाई खाई से शुरू हुआ छठ पूजा का पहला दिन लाइव

16/11/2023

National press day पर सनातन धर्म मंदिर से लाइव #प्रेसदिवस

15/11/2023

रात को कैथल बस स्टैंड से लाइव
कल से चलेगी हरियाणा रोडवेज की बस
हड़ताल हुई खत्म

❛❛ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना सब कमाल खाटू श्याम की भक्ति का है।❜❜ना सुकून है ना मुझे करारसिर्फ मेरे खाटू महाराज के दर...
15/11/2023

❛❛ये जो हम इतने खुश मिजाज है ना
सब कमाल खाटू श्याम की भक्ति का है।❜❜

ना सुकून है ना मुझे करार
सिर्फ मेरे खाटू महाराज के दर्शन का इंतजार

Address

Kaithal
Kaithal
136027

Telephone

+919813889532

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kaithal City News:

Videos

Share