26/09/2023
आज दिनांक 26/09/2023 रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के बाद मुख्य सचिव झारखंड सरकार के साथ तय तिथि एंव समय पर आदिवासी कुड़मि समाज एंव वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मि मंच द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता हेतू मिला। वार्ता में सबसे पहले आंदोलनकारियों के कैश वापसी पर वार्ता हुई। जिसमें इस संबंध में DGP झारखंड से बात करने के बाद इस विषय पर हल निकाला जाएगा।दूसरी विषय कुड़मि जनजाति को अनुसूचित जनजाती में शामिल करने पर मुख्य सचिव ने कहा कि आपके मांग पत्र का अध्ययन करने के उपरांत इस विषय पर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से विस्तृत चर्चा करेंगे । चर्चा उपरांत इस पर कानून सम्मत या नियम सम्मत सरकार ही इस पर कार्यवाई करेगी। बैठक में TRI Director रनेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे ।
मंटू महतो ने कहा कि हम सभी कुड़मि जनजाति संगठित रहे और आगे की रणनीति बनाने के लिए सभी कुड़मि एक होकर आंदोलन की रुप-रेखा तय करनी है । चूकि यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी ।इसका सही हल केन्द्र से ही मिलेगा। हमलोगो ने अपनी बात को मुख्य सचिव के सामने अपनी पक्ष को साक्ष्यों एंव कनुनी पहलुओ को मजबूती से रखा ।मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुने।
प्रतिनिधिमंडल द्बारा 480पन्ना का ज्ञापन सौंपा गया। में अजीत प्रसाद महतो(पुरुलिया),मंटू महतो , हलधर महतो,चौधरी चरण महतो (धनबाद),दीपक पुरनियार,महादेव डुंगरीयार,पदमा प्रसाद महतो,छोटेलाल महतो,जयराम महतो, संतोष महतो,मुकेश महतो,शेखर महतो,संजय प्रसाद महतो,प्रभू महतो, जगेश्वर महतो नागवंशी,संजीव महतो, चन्द्र देव महतो,कोलेश्वर महतो, कैलाश महतो,गंगा महतो,सुजीत कुमार, सचिन महतो,सोरव महतो,हेमचंद महतो,तुलसी महतो इत्यादि शामिल हुए।