जहानाबाद के स्टार

जहानाबाद के स्टार जहानाबाद के स्टार’. महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ साथ खास खबरों को भी आप तक पहुंचाता है
!!सच के लिए!! संपर्क करें 7004429008
(4)

मदद की गुहार लगा रही महिला, बच्चों के साथ स्टेशन पर कर रही गुजाराजहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पिछले चार पाँच दिनों से एक महि...
30/06/2024

मदद की गुहार लगा रही महिला, बच्चों के साथ स्टेशन पर कर रही गुजारा

जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पिछले चार पाँच दिनों से एक महिला ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में शरण ले कर रह रही है.
महिला बताती है कि वह अरवल जिले के प्रसादी इंग्लिश की रहने वाली है। उसके पति का नाम जितेंद्र मिस्त्री है। उसके ससुराल से उसको मार पीट कर निकाल दिया गया है. महिला के पास संसाधन, जागरूकता और जानकारी के अभाव में उक्त महिला न्याय के लिये न कोर्ट जा पा रही ह और न ही पुलिस प्रशासन के पास।
रात को रेलवे स्टेशन पर बेटियों सहित रुकना कहीं से सुरक्षित नहीं है। अब आपलोग ही समझ सकते है की महिला पर क्या बीत रही होगी,हमारी समझ सोच जितनी है हम ने कर दिया आगे आपसभी के सहयोग से महिला को न्याय सायद मिल जाए।

30/06/2024

प्रखंड प्रमुख के पति को मिली फोन पर धमकी
डर से थाने में दर्ज कराया मामला
#प्रखंड #जहानाबाद #न्यूज़ #प्रखंडप्रमुख #एसपीजहानाबाद

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे फाइनल मैच को भारत न...
29/06/2024

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे फाइनल मैच को भारत ने 7 रनों से जीत लिया
ज्ञात हो की कई सालों के बाद भारत T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना है
बधाई तो बनती है बधाई हो टीम इंडिया

29/06/2024

चंदा करने जब गांव पहुंचे पटना वाले गुरु रहमान सर युवाओं की लगी भीड़,आखिर क्या वजह है जो चंदा करने
#गुरुरहमानसर #शिक्षा #स्कूल #कुर्था #गुरुकुलम्

*जिला लोक शिकायत के सुनवाई को आए दस मामलों में चार का किया निष्पादन* जहानाबाद        जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने शनिवार ...
29/06/2024

*जिला लोक शिकायत के सुनवाई को आए दस मामलों में चार का किया निष्पादन*

जहानाबाद
जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने शनिवार को जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीलीय वादों की सुनवाई कर कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। उनके समक्ष अधिनियम के अपील से संबंधित कुल दस मामले सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया गया। सुनवाई को आए दस मामलों में से चार का मौके पर निष्पादन किया गया। जिन मामलों का निष्पादन किया गया उसमे अंचल अधिकारी काको का दो मामला था। एक जमाबंदी कायम करने से संबंधित तथा एक अतिक्रमण से संबंधित मामला था। उसी प्रकार अंचल अधिकारी, घोसी का एक मामला जमाबंदी सुधार करने से संबंधित एवं थानाध्यक्ष, नगर थाना, जहानाबाद का एक मामला वसूली करने से संबंधित है। शेष बचे छह मामलों में सदर अंचल अधिकारी का एक मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, काको का एक मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, रतनी फरीदपुर का एक मामला अतिक्रमण से संबंधित, अंचल अधिकारी, मोदनगंज का एक मामला अतिक्रमण से संबंधित, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल का एक मामला पोल-तार लगाने से संबंधित तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोसी का एक मामला प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से संबंधित है। डीएम ने सभी मामलों पर गहन समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकार को स्थल पर जाकर भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया तथा अगली निर्धारित तिथि को विस्तृत जांच प्रतिवेदन के साथ निश्चित रूप से उपस्थित होने की हिदायत दी। सुनवाई के दौरान सभी प्राधिकार एवं परिवादी उपस्थित थे।

*डिजिटल संचार निगरानी प्रणाली को ले स्वच्छता कर्मियों को दी ट्रेनिंग* जहानाबाद           उप विकास आयुक्त धनन्जय कुमार की...
29/06/2024

*डिजिटल संचार निगरानी प्रणाली को ले स्वच्छता कर्मियों को दी ट्रेनिंग*

जहानाबाद
उप विकास आयुक्त धनन्जय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में डिजिटल संचार निगरानी प्रणाली प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया। विशेषज्ञों ने सभी प्रखंड स्वच्छता समन्वयकों एवं सभी पंचायत पर्यवेक्षकों को डिजिटल ट्रेनिंग दी। डीडीसी ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में समुदायिक व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संदेशों को डिजिटल माध्यम से व्हाट्सएप के द्वारा सभी पंजीकृत घरों को भेजा जायेगा। जिसके लिए सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा अपने ग्राम पंचायतों में 250 घरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा। साथ ही पंचायत स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हेतु पंचायत स्तर पर एक अलग से सभी फील्ड फंक्शनरीज का भी ग्रुप बनाया जायेगा। डीसीएमएस के चक्र को चार स्तंभ पर पूर्ण किया जाना है। इसके तहत 250 घरों को पंजीकृत किया जाना है। उसके बाद सभी 250 घरों को संदेश भेजने हेतु एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। 25 से 30 घरों को फोन कॉल करना तथा उनका फीडबैक लिया जाएगा। 25 से 30 घरों को साप्ताहिक भ्रमण करना तथा व्यवहार परिवर्तन हेतु वार्तालाप भी किया जाएगा।
जिला सलाहकार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधक मास्टर प्रशिक्षक पिंकु कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय को जागृत किया जाना है।
प्रशिक्षक माधवेंद्र कुमार ने बताया की पूर्व में स्वच्छता संदेशों को टेक्स्ट के माध्यम से भेजा जाता था ।

*संजय झा बने जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू नेताओं ने मिलकर दिया बधाई*जहानाबाद     जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह ...
29/06/2024

*संजय झा बने जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू नेताओं ने मिलकर दिया बधाई*

जहानाबाद

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय झा जी को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में सर्वसम्मति से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर जहानाबाद के जदयू कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया। इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा, राज्य राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, सतीश कुशवाहा,जदयू किसान जिलाध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा, युवा नेता आनंद प्रधान शर्मा मौजूद थे। जदयू नेताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को साधुवाद देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक सूझबूझ और व्यवहार कुशलता से जदयू को मजबूती मिलेगी और नीतीश कुमार एवं संजय झा की कुशल नेतृत्व में जल्द ही जदयू पुनः राष्ट्रीय पार्टी बनेगा, ही साथ ही सभी सहयोगी दलों में बेहतर समन्वय स्थापित करते एनडीए गठबंधन भी जनाकांक्षाओं को पूरा करने करने में समर्थ होगा।
जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनितिक एवं सांगठनिक प्रस्ताव पर भी चर्चा हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने एक स्वर में पारित किये।

*दो से तेरह जुलाई तक होगा किसान चौपाल का आयोजन*जहानाबाद        कृषि विभाग के निर्देश पर खरीफ मौसम में किसानों के बीच नवी...
29/06/2024

*दो से तेरह जुलाई तक होगा किसान चौपाल का आयोजन*
जहानाबाद
कृषि विभाग के निर्देश पर खरीफ मौसम में किसानों के बीच नवीनतम तकनीकी एवं कृषि विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता हेतु आत्मा के द्वारा जिले के सभी सात प्रखंडों के नगर पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र को छोड़कर सभी 88 ग्राम पंचायतों में दो से 13 जुलाई तक खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उप परियोजना निदेशक आत्मा राकेश कुमार के बताया कि इस किसान चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों एवं कृषि प्रसार पदाधिकारियों/कर्मियों के द्वारा कृषि विभाग अंतर्गत योजनाओं में विभिन्न फसलों, फल, फूल, सब्जियों आदि से संबंधित क्लस्टर में खेती करने वाले किसानों को योजनाओं एवं नवीनतम तकनीकों की जानकारी देने पर बल देते हुए फसलों के उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ विपणन समस्याओं के समाधान कर उनकी आमदनी बढ़ाने का भी सुझाव दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क करें।

29/06/2024

गुरु रहमान सर लाइव
ज्ञान स्थली गरुकुलम् विद्यालय
नरोत्तमपुर कोनी कुर्था अरवल बिहार
#गुरुरहमानसर #गुरुकुलम् #शिक्षा #कुर्था #स्कूल #

29/06/2024

गुरु रहमान सर से खास बातचीत, कलम की क्रांति के आगे कोई नहीं
#गुरुरहमान #शिक्षा #गुरुरहमानसर #गुरुकुलम् #शिक्षा #स्कूल #कुर्था

29/06/2024

पिस्टल का भय दिखा लड़की से कर रहा था छेड़खानी,जाना पड़ा थाना

29/06/2024

कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे लोग

*जागरूकता अभियान के दौरान खुद स्मार्ट प्रीपेड मीटर मीटर लगाने की पहल करने लगे उपभोक्ता*जहानाबाद।।स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग...
28/06/2024

*जागरूकता अभियान के दौरान खुद स्मार्ट प्रीपेड मीटर मीटर लगाने की पहल करने लगे उपभोक्ता*
जहानाबाद।।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जिले के रतनी फरीदपुर प्रशाखा के शकुराबाद बाजार एवं जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में जागरूक करने के लिए एसबीपीडीसीएल की टीम ने उनके साथ बैठकें की और साथ ही साथ डोर टू डोर सघन जागरूकता अभियान भी चलाया।यह जागरूकता अभियान बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ख्वाजा जमाल के दिशा निर्देश पर किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। जागरूकता अभियान के माध्यम से इसको ले कर लोगों के मन में जो भ्रांतियां हैं, हम उसे दूर करते हैं। उपभोक्ताओं को इसके फायदों से अवगत कराते हैं एवं साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए, इसकी भी जानकारी देते हैं।इस दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर के उपभोक्ताओं द्वारा उठाए गए हर तरह के सवालों का जवाब दिया गया और उनकी शंकाओं का पूरी तरह से समाधान किया गया। इससे प्रभावित होकर के कई उपभोक्ता तत्काल स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए तैयार हो गए और उसी पल उनके घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और देखते देखते स्मार्ट प्रीपेड मीटर को इंस्टॉल कर दिया गया। बैठक के दौरान सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार निराला उपभोक्ताओं को विस्तार से बताया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके लिए फायदेमंद है, इसे रिचार्ज करना आसान है, बिजली खपत को नियमित तरीके से कैसे देख सकते हैं, और कैसे 6 महीने के लिए एक मुश्त बिजली बिल जमा करने पर आपको अपने जमा की गई राशि पर ब्याज हासिल करने का अवसर प्राप्त होता है।
उपभोक्ताओं को सुविधा एप के व्यवहारिक इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई और साइबर अपराधियों से बचने का भी उपाय बताया गया।शकुराबाद बाजार इलाके में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान मोहम्मद छोटे और मोहम्मद इम्तियाज आलम ने अपनी ओर से अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की पहल की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर के उनके मन में जो कुछ भी शंकाएं थी वह सब दूर हो चुकी है।जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराया गया। इस जागरूकता अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराने में सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार निराला, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद मिराज आलम, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद रोशन जमाल, विद्युत कर्मी, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*जिला सड़क  सुरक्षा समिति की मासिक बैठक  आयोजित*जहानाबाद जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभा...
28/06/2024

*जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित*
जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में *जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक* आयोजित कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में यातायात को सुदृढ़ करने के लिए ऑटो स्टैंड चिन्हित करने के लिए ऑटो संघ के प्रतिनिधि, बस संघ के प्रतिनिधि को निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी ने दिया गया। बैठक में रेलवे अंडर पासिंग में जाम की समस्या तथा जलजमाव से निदान के लिए उतनी ऊंचाई तक भराई किए जाने एवं छोटी तथा बड़ी वाहनों के परिचालन को रेगुलेट करने पर परिचर्चा किया गया। कार्यपालक अभियंता आरसीडी एवं कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण को क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलों की मरम्मती करने का निर्देश दिया गया, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम से कम किया जा सके। इस क्रम में कार्यपालक अभियंता आरसीडी को यह भी निर्देश दिया गया कि सड़क चौड़ीकरण के क्रम में काको मोड़ गोलंबर का निर्माण कार्य सुनिश्चित करेंगे ताकि संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों एवं अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश को दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में अधीक्षक, मद्य निषेध एवं परिवहन कार्यालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है एवं लोगों को जागरूक करने हेतु थाना एवं अंचल स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया है।एंबुलेंस की सुविधा दुरुस्त रखने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, गोल्डन आवर में ससमय उपचार करने हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों पूर्व में मिलने वाले प्रोत्साहन के रूप में ₹5000 की राशि को अब 10000 की राशि देने हेतु अधिसूचना जारी किया जा चुका है। सभी संबंधित स्टेकहोल्डर्स को इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

*पत्नी को पति ने घर से निकाला,युवती ने बुलाई पुलिस, युवक घर से हुवा फरार।*जहानाबाद जहानाबाद के बड़ी संगत मोहल्ले में शुक...
28/06/2024

*पत्नी को पति ने घर से निकाला,युवती ने बुलाई पुलिस, युवक घर से हुवा फरार।*

जहानाबाद
जहानाबाद के बड़ी संगत मोहल्ले में शुक्रवार को पति-पत्नी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब नई नवेली दुल्हन को पति ने रखने से मना कर दिया। बताया जाता है कि दिसंबर 2023 में गया के मानपुर निवासी सीमा गुप्ता की शादी नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत मोहल्ले के अमित कुमार से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक रहा। इसके बाद लड़का का किसी लड़की से पहले से ही अफेयर चल रहा था।मोबाइल पर दोनों को बात करते हुए अमित की पत्नी ने देख लिया। इसके बाद जब लड़की ने विरोध किया तो पति ने उसे मायके भेज दिया। कई महीनों तक जब पत्नी को लने युवक नहीं पहुंचा तो पत्नी खुद ससुराल पहुंच गई। इस बीच मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठे हो गए।हो गए।
इधर घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जैसे ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लड़का घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि हम लोगों को सूचना मिली थी कि पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर हम लोग पहुंचे लेकिन अमित कुमार घर से फरार है। लड़की के लिखित आवेदन पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

श्रावणी मेला तैयार समिति का बैठक  आयोजित जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ म...
28/06/2024

श्रावणी मेला तैयार समिति का बैठक आयोजित
जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज आगामी श्रावणी मेला तैयारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि माह जुलाई में 22 से श्रवणी मेला प्रारंभ हो जाएगा, इस वर्ष कुल 5 सोमवार पड़ रहा है, सोमवार को काफी भीड़ होती है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वे प्रथम श्रवणी मेला की बंदोबस्ती एवं मेले में समुचित व्यवस्था पर विस्तार से बिंदुसार समीक्षा की गई। ससमय मेला का बंदोबस्त कर ली जाए। साथ ही मेला आमजनो की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन किया जाए। बंदोबस्ती लेने वाले संवेदक को स्पष्ट रूप से निर्देशित करने का निर्देश दिया गया कि जो भी नियम एवं शर्तें लगायें जा रहें हैं उसे सशर्त अनुपालन किया जाएगा अन्यथा निविदा रद्द करते हुए पुण: निविदा कर किसी और संवेदक को बंदोबस्त दे दिया जाएगा। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि संवेदक द्वारा पूरे मेला परिसर में जहां जहां शौचालय हैं उसे साफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि पूरे मेले में जहां जहां शौचालय हैं उसको 15 जुलाई से पहले चालू हालत बनाने हेतु मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शौचालय के दरवाजे एवं बंद पड़े चापाकलो को भी मरम्मती करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निवाद विद्युत आपूर्ति हेतु सभी तारों को एवं रोशनी की मरम्मती करें और जहां-जहां आवश्यकता हो वहां तार को बदलना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता, आरडब्लूडी को पथ का मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल में सिड्डी की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जहां-जहां झुला इत्यादि लगाया जाता है वहां उसके लिए अनुमंडल स्तर से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें का भी निर्देश दिया गया।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा टी20 विश्व कप फाइनल मैच - भारत ने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 68 रन से हर...
27/06/2024

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा टी20 विश्व कप फाइनल मैच
- भारत ने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में 68 रन से हराया

भारत बनाम इंग्लैंड – टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का मैच में भारत ने पहले बालेवाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाया, जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने आपने सारे विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना सकी
इस तरह भारत ने इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया,आगे का मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका में होगा – टी20 विश्व कप का फाइनल मैच होगा।

*साई किक्रेट  एकेडमी तत्वावधान  में मैच  का  आयोजन*जहानाबाद जहानाबाद के स्थानीय स्टेडियम एरोड्राम में साईं क्रिकेट एकेडम...
27/06/2024

*साई किक्रेट एकेडमी तत्वावधान में मैच का आयोजन*
जहानाबाद
जहानाबाद के स्थानीय स्टेडियम एरोड्राम में साईं क्रिकेट एकेडमी के तत्वाधान में चल रहे एसएससी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच शांति नगर—11 बनाम कसमा—11 के बीच संपन्न हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शांति नगर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लगातार विकेट गिरते रहे और एक समय ऐसा लग रहा था की पूरी टीम कम स्कोर पर ही सिमट जाएगी पर 7वें नंबर बल्लेबाजी करने आए विवेक कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 6 शानदार छक्के के मदद से अपना स्कोर 62 और टीम का टोटल स्कोर 125 रन तक पहुंचाने में कामयाब रहे। वहीं गेंदबाजी टीम के तरफ से गोपी ने 3 शानदार विकेट निकालने में कामयाब रहे। 125 रनों का पीछा करने उतरी कसमा जूनियर की टीम की शुरुआत की बल्लेबाजी अच्छी रही और एक समय ऐसा लग रहा था जैसे इस मैच को बहुत जल्द ही जीत लेंगे कसमा जूनियर के तरफ से सर्वाधिक नीरज कुमार ने 28 और गोपी कुमार ने 27 रनों की पारी खेली पर अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में नाकामयाब रहें इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। वहीं शांति नगर टीम के तरफ से गेंदबाजी में राधे ने सर्वाधिक 3 अहम विकेट चटकाए और अपने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाया।
विवेक कुमार को शानदार बल्लेबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच *साई स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के संयोजक *राजू यादव* ने दिया।
वहीं इस टूर्नामेंट में सहयोगी की भूमिका में राजू यादव,अमित कुमार,गौतम कुमार,पीयूष,विष्णु शंकर मौजूद रहे।

*प्रधान शिक्षक  नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन  को लेकर  बैठक*जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस ...
27/06/2024

*प्रधान शिक्षक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर बैठक*
जहानाबाद
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में प्रधान शिक्षक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन हेतु उक्त परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग कर परीक्षा के बारे में आवश्यक निदेश दिया गया। इस अवसर पर नियुक्त/ नामित सहायक परीक्षा संयोजक सह अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधान शिक्षक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 29, जून 2024 (शनिवार) को एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 02:30 बजे तक 14 परीक्षा केन्द्रों पर लिया जाएग, जिसमें 1.राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय, जहानाबाद, 2.मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, दक्षिणी, जहानाबाद, 3.श्री रामकृष्ण परमहंस विद्यालय, साईं मंदिर के निकट, जहानाबाद, 4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुठेर, लोदीपुर, जहानाबाद, 5. गौतम बुद्ध उच्च विद्यालय, जहानाबाद, 6.सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय, जहानाबाद, 7.ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जहानाबाद, 8.प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्राॅम, जहानाबाद, 9. गाॅधी स्मारक इंटर विद्यालय, जहानाबाद, 10. पीपीएम स्कूल वेंकटेश्वर नगर,मचलापर, राजा बाजार जहानाबाद, 11. मुरलीधर उच्च विद्यालय, जहानाबाद, 12. श्री रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल, शिक्षक कॉलोनी, राजा बाजार, जहानाबाद, 13. बाल विद्या निकेतन, नगर राजाबाजार, जहानाबाद तथा 14 शांतिकुंज पब्लिक स्कूल, घोषी रोड़, जहानाबाद में परीक्षा आयोजित किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं इस परीक्षा के उपरांत पुनर्परीक्षा की स्थिति उत्पन्न न होने देने के लिए आयोग से प्राप्त निदेशों का अच्छे से अनुपालन करेंगे। ब्रिफिंग में बताया गया कि सहायक संयोजक/नोडल पदाधिकारी/ के रूप मेंअपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार को नामित किया गया है, जिनका दायित्व होगा कि संबंधित पदाधिकारियों से अपेक्षित सहयोग करते हुए आवश्यक व्यवस्था करेंगे और आयोग द्वारा प्राप्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। परीक्षा तिथि को जोनल दंडाधिकारी को आवंटित परीक्षा केंद्र के लिए प्रश्न पुस्तिका सील्ड स्टील बॉक्स बज्रगृह से उपलब्ध कराया जाएगा। जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्र का गोपनीय सामग्री/ सील्ड स्टील बॉक्स को 11:00 बजे से 11:30 बजे तक पूर्वाहन के बीच में प्राप्त कर केंद्राधीक्षक को स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक के समक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने परीक्षा केंद्र पर 9:00 बजे उपस्थित हो जाएंगे। *सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाया जाएगा, जिसका फुटेज बिहार लोक सेवा आयोग/जिला में कार्यरत नियंत्रण कक्ष में तथा बिहार लोक सेवा आयोग में निगरानी किया जाएगा।*

जिला अल्पसंख्यक  वित्तीय  निगम  ने ऋण समारोह  का किया आयोजन जहानाबाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा ब...
27/06/2024

जिला अल्पसंख्यक वित्तीय निगम ने ऋण समारोह का किया आयोजन
जहानाबाद
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, बिहार, पटना के पत्रांक-1618 दिनांक 07.06.2024 के निदेशानुसार *मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोज़गार ऋण योजना, एवं शिक्षा ऋण योजना* अन्तर्गत वितरित ऋण राशि की वसूली हेतु दिनांक 26-06-2024 से 28-06-2024 तीन दिवसीय कैम्प का आयोजन किया गया है।
आज दूसरे दिन दिनांक 27.06.2024(वृहस्पतिवार) को शिविर में 11 ऋणियों द्वारा ऋण बकाया राशि 1,16,950/- (एक लाख सोलह हजार नौ सौ पचास रूपये) ऋण की वसूली की गयी। शिविर में मगध प्रमंडलीय प्रभारी श्री धर्मेश कुमार, श्री सैयद रज़ा हैदर, श्री बिजेन्द्र कुमार, श्री सुचीत कुमार सिंह, मो० कोनैन अहसन अंसारी, मो० अफ़ज़ल इमाम अंसारी एवं नीरज कुमार कर्मी उपस्थित थे!

*उच्च विद्यालय शाहपुर में आयोजित  हुआ सेमिनार*घोषी (जहानाबाद)घोसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में शिक्षा विभ...
27/06/2024

*उच्च विद्यालय शाहपुर में आयोजित हुआ सेमिनार*
घोषी (जहानाबाद)
घोसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तरीके से उपयोग तथा अवैध तस्करी के खिलाफ विद्यालय में प्रहरी क्लब का गठन किया गया है।मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संवेदना मंदक पदार्थों जिन्हे नशीला पदार्थ भी कहा जाता है गांजा,अफीम,चरस,सिगरेट,बीड़ी,गुटखा,
खैनी,भांग आदि के बारे में बताना तथा इनका सेवन नही करने हेतु जागरूक करना इसके साथ ही संवेदना मंदक पदार्थों से होने वाली हानियों के बारे में सामाजिक जागरूकता एवं व्यक्तिगत जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास एवं सामाजिक सहभागिता को सुनिश्चित करना है।प्रधानाध्यापक अनिल कुमार की अध्यक्षता में गठित प्रहरी क्लब में सभापति स्वाति कुमारी को,उपसभापति काजल कुमारी,सचिव सरस्वती कुमारी,उप सचिव शिवानी कुमारी,संयुक्त सचिव सुहानी कुमारी सहित इक्कीस सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया।प्रहरी क्लब का संयोजक वरीय शिक्षक शिशुपाल सिंह को बनाया गया है।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

27/06/2024

स्कूली बच्चे जब अधिकारी बनकर पहुंचे स्कूल गर्व से डायरेक्टर का सीना हुवा चौड़ा,

ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजनजहानाबाद  जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार उप विकास आयु...
26/06/2024

ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजन
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा ऋण स्वीकृति एवं वितरण हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजन समाहरणालय स्थित ग्राम प्लैक्स भवन,जहानाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम में भुपेन्द्र प्रसाद यादव, विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार, पटना भाग लिए।
कैम्प में उद्योग विभाग की बैंकों द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाने वाली प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत कुल 17(सत्रह) लाभुकों के बीच 1.31 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना से संबंधित 13(तेरह) लाभुकों के बीच कुल 1.05 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) अन्तर्गत 01(एक) लाभुक को 5.00 लाख रूपये का ऋण भुगतान पत्र दिया गया। विशेष सचिव, उद्योग विभाग द्वारा इन योजनाओं में अबतक के प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि PMEGP योजना में 202 लक्ष्य के विरूद्ध अभी तक मात्र 14(चौदह) आवेदन स्वीकृत किया गया ,जबकि भुगतान शून्य है तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में 131 लक्ष्य के विरूद्व अबतक मात्र 16(सोलह) आवेदन स्वीकृत किया गया है। विशेष सचिव महोदय द्वारा जिला अग्रणी प्रबंधक पूछा गया कि पीएनवी बैंक का ऋण स्वीकृति 10 के विरूद्ध ऋण भुगतान शून्य क्यों है? जिला अग्रणी प्रबधक द्वारा बताया गया कि आम चुनाव 2024 एवं पदाधिकारियों के स्थानांतरण के कारण प्रगति कम है। एलडीएम द्वारा जल्द ही लक्ष्य हासिल करने का आश्वासन दिया । बैठक में डी0डी0एम0 नाबार्ड, बैंकों के समन्वयक, परियोजना प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला संसाधन सेवी एवं लाभुक उपस्थित हुए।

जिला पदाधिकारी ने किया प्राथमिक  स्वास्थ्य  ओकरी का निरीक्षण ओकरी (जहानाबाद)आज दिनांक 25.06.2024 को समय 2 बजे अपराहन में...
26/06/2024

जिला पदाधिकारी ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य ओकरी का निरीक्षण

ओकरी (जहानाबाद)
आज दिनांक 25.06.2024 को समय 2 बजे अपराहन में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको का औचक निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी के निरीक्षण में ओ.पी.डी. में चिकित्सक द्वारा ओ.पी.डी. करते हुए पाया गया। दंत चिकित्सक भी अपने कक्ष में ओ.पी.डी. करते हुए पाये गये। ओ.टी. रूम तथा लेवर रूम का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें लेबर रुम काफी पूराना था ।उसे अविलम्ब बदलने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आशा कक्ष में कुछ विखरा हुए सामान पड़ा हुआ देख कर नाराजगी व्यक्त की गई तथा अविलम्ब सामनों को सुशज्जित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में मरीजों के शौचालय की सफाई से असंतोष व्यक्त किया गया तथा संवेदक पर नाराजगी जाहीर की गई । साथ ही सफाई का स्तर जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया।
दवा स्टोर बंद होने के कारण भंडारपाल पर नाराजगी जाहीर की गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज को भंडार की जाँच कर स्टाँक रजिस्टर से मिलान कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी के सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित पाये गये। जाँच घर में LT से जाँच सेवको से पूछाताछ भी की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया।

**सीनियर नेशनल वीमेन खेलो इंडिया खो-खो प्रतियोगिता - 2024 के लिए जहानाबाद के आदिति रानी का चयन**जहानाबाद भारतीय खो-खो सं...
26/06/2024

**सीनियर नेशनल वीमेन खेलो इंडिया खो-खो प्रतियोगिता - 2024 के लिए जहानाबाद के आदिति रानी का चयन**
जहानाबाद

भारतीय खो-खो संघ के मेजबानी मे मेरठ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 28 जून से 30 जून 2024 तक आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल खेलो इंडिया वीमेन खो-खो लीग 2024 के लिए बिहार से टीम भेजी जा रही है। कौशल किशोर, सचिव जहानाबाद जिला खो -खो संघ ने बताया कि बिहार टीम में आदिति रानी, पिता उमेश कुमार, ग्राम- पंडुई, जहानाबाद का चयन किया गया है।इनका चयन 24 जून 2024 को विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेरा, छपरा, सारण में चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है ।जो दिनांक 28 से 30 जून 2024 तक मेरठ , उत्तर प्रदेश, में आयोजित सीनियर नेशनल खेलो इंडिया वीमेन खो-खो लीग 2024 में भाग लेगी, और अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन करेगी। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा खिलाड़ी एवम इनके परिवार को बधाई दी गई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उम्मीद है कि अदिति जहानाबाद जिला एवं राज्य का नाम रोशन करेंगी।
खो - खो संघ के अध्यक्ष अभिराम सिंह, सचिव कौशल किशोर, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव अजित कुमार, बिट्टू कुमार , जिला भरोतोलन संघ के सचिव गिरिजेश कुमार, ताइक्वांडो संघ के सचिव अमर कुमार, ने बधाई दी एवं शुभकामना दी !

*न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता व न्यायालय कर्मियों ने लिया नशा मुक्त जीवन का शपथ।*जहानाबाद  वर्तमान समय मे समाज के लोगों मे...
26/06/2024

*न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता व न्यायालय कर्मियों ने लिया नशा मुक्त जीवन का शपथ।*
जहानाबाद

वर्तमान समय मे समाज के लोगों में नशीली दवाओ एवं मादक पदार्थों का सेवन करना एक आदत बन गया है जो देश और समाज के लिए अभिशाप है । साथ हीं देश और समाज के बेहतर भविष्य के लिए बहुत हीं चिंता जनक है। उपरोक्त बातें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिंदिता सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि नशीली दवा के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी को रोकने के लिए आज नालसा के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिंदिता सिंह ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता एवं व्यवहार न्यायालय कर्मियों को तंबाकू शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का त्याग करने व उसके उपयोग से विरत रहने की शपथ दिलाई। साथ ही इसको लेकर आम लोगों में जागरूकता फैलाने का भी आह्वान किया। समारोह में मोतिस सिंह कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, जावेद अहमद खान राकेश कुमार वर्मा राजेश कुमार प्रथम, पुष्पम कुमार झा, रश्मि, राजेश पांडे, कुमार कौशल किशोर, निहारिका, विशाल कुमार सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रणजीत कुमार ,प्रेरणा सिंह मुंसिफ, अनीश कुमार ,कुमारी डिंपी , अंकित राजन ,आलोक कुमार सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विनय कुमार सिंह एडीएम जिला विधिक संघ के अध्यक्ष गिरजानंदन प्रसाद लीगल एड डिफेंस काउंसिल अजीत कुमार ,राजीव कुमार बैजनाथ पैनल।
उपस्थित थे ।

सुबह 10 बजे से अपराहन एक बजे तक बंद रहेगी बिजलीजहानाबाद।।एरकी में रेलवे के द्वारा 33 केवीए लाइन में अंडर ग्राउंड केबलिंग...
25/06/2024

सुबह 10 बजे से अपराहन एक बजे तक बंद रहेगी बिजली

जहानाबाद।।
एरकी में रेलवे के द्वारा 33 केवीए लाइन में अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य को लेकर काको रोड स्थित पीएसएस से निकलने वाली सभी फिडरो की विद्युत 26.06.24 (बुधवार) को सुबह दस बजे से अपराहन एक बजे तक पूर्णत: बंद रहेगी। इस आशय की जानकारी कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने दी है। उन्होंने प्रभावित उपभोक्ताओं से अपनी जरूरत की सभी काम निपटा लेने तथा पानी का संग्रह कर लेने की अपील की है।

*डीएम-एसपी ने संयुक्त रुप से ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण, साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्...
25/06/2024

*डीएम-एसपी ने संयुक्त रुप से ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण, साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर व्यक्त किया गया संतोष*

जहानाबाद : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 25.06.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण किया गया।

त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, जहानाबाद, पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद, ईवीएम/वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी-सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद राहुल कुमार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा जहानाबाद जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजैनिक दलों यथा-भारतीय जनता दल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट), लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधिगण/सचिव/अध्यक्ष उपस्थित थे।

प्र॑खड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्राधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक।रतनी प्रखंड क्षेत्र  में निलंबित प्रधानाध्यापक   र...
25/06/2024

प्र॑खड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्राधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक।

रतनी प्रखंड क्षेत्र में निलंबित प्रधानाध्यापक राम प्रसाद एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में बंधक बनाया इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी मचाया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना था कि विभागीय आदेश के बाद वे विद्यालय में योगदान करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें विद्यालय में योगदान करने नहीं दिया।

मामला रतनी प्रखंड के मध्य विद्यालय जहांगीरपुर का है जहां प्रधानाध्यापक राम प्रसाद को पूर्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के दौरान निलंबित कर दिया था। लेकिन निलंबन से मुक्त होने के बाद वे आज विद्यालय में योगदान देने पहुंचे थे। लेकिन इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हो गयी। स्कूल में पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें योगदान तक करने नहीं दिया और स्कूल से उन्हे बाहर कर दिया।

24/06/2024

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की वीडियो हो रही वायरल #सोनाक्षीसिन्हा #जाहिरइकबाल

Address

Jehanabad
804408

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जहानाबाद के स्टार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जहानाबाद के स्टार:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jehanabad

Show All

You may also like