आदर्श समाचार

आदर्श समाचार ADRAS NEWS AND FILMS PRIVATE LIMITED

14/04/2024

आदर्श समाचार DM jehanabad
Jehanabad Dm ने सभी जिलेवाषियों से वोट देने वास्ते किया अपील क्या सुविधा होगी बुथ पर देखें पूरी वीडियो.....

JEHANABAD में शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस जुटी जांच मेंBy Manish Kumar- April 10, 20240JEHANABADJEHANABAD मे...
10/04/2024

JEHANABAD में शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस जुटी जांच में
By Manish Kumar- April 10, 20240

JEHANABAD
JEHANABAD में शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस जुटी जांच में
जहानाबाद: जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत मोहल्ले से शराब के साथ एक शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के बड़ी संगत मोहल्ले में एक मकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। प्राप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें- WEST CHAMPARAN में मोबाइल दुकान से करीब 25 लाख की चोरी, पुलिस जुटी जांच में

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जितेंद्र कुमार नामक व्यक्ति के घर की तलाशी ली जहां उसके घर से 141 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस को देखकर कारोबारी मौके से फरार होना चाहा लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। एजीपीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर शराब का होम डिलीवरी कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मौके से शराब कारोबारी को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- ROHTAS पुलिस ने अंतरजिला लूटेरे गिरोह के 5 सदस्यों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अब जांच की जा रही है कि इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब कहां से लाया गया है और कहां-कहां पहुंचाया जाता है। सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम एसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहर में लगातार अपराधियों और शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पूर्व भी पुलिस के द्वारा शहर के एक मोहल्ले से हथियार तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

08/04/2024

JDU प्रत्याशी की ग्रामीण इलाकों मे मुश्किलें बढ़ी 5 वर्ष बाद दिये दर्शन

खरीदने के लिए संपर्क करे  9835222058
08/03/2024

खरीदने के लिए संपर्क करे

9835222058

टॉप मोडल  क्रेटा  2018   का फूली कण्डिसन  ऑटो गेअर   संपर्क करें  9835222058
27/01/2024

टॉप मोडल क्रेटा 2018 का फूली कण्डिसन ऑटो गेअर संपर्क करें 9835222058

जिन किसी भाई को स्विफ्ट दिजायर लेना है कृपया 9835222058 पर संपर्क करें या अपने दोस्तो को खरीद वायें  जल्दी करें
01/12/2023

जिन किसी भाई को स्विफ्ट दिजायर लेना है कृपया 9835222058 पर संपर्क करें या अपने दोस्तो को खरीद वायें जल्दी करें

04/10/2023

मुज़्ज़फरपुर।
बाइक सवार बदमाशों ने महिला को गोलीमार कर उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई लाइव मर्डर की तस्वीरें।

29/09/2023

*"केजरीवाल" की (दिल्ली सरकार) दिल्ली के मालिक केजरीवाल के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल DTC की बसों में महिलाओं की जबरदस्ती सुरक्षा करते हुए।* 😡😡😡 आप सभी दोस्तों से अनुरोध है कि इस वीडियो को इतना शेयर करें की इस दुराचारी को सजा हो सके

15/09/2023

PATNA : बड़ी खबर इस वक्त राजधनी पटना के फतुहा से निकल कर सामने आई है, जहां पैसे के लेनदेन के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है और इस गोलीबारी में चार लोगों को गोली लगी है जिसमे तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। वहीं एक व्यक्ति को घायलावस्था में इलाज़ हेतू पटना रेफर कर दिया गया है, जिसकी हालात बहुत ही चिंताजनक है।

पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के सुरगा गांव की है जहां दो पक्षों में रुपए के लेनदेन के विवाद को लेकर आमने सामने हो गए जिसमे एक पक्ष के एक के बाद एक करीब चार लोगों को गोली मार दी गई, जिसमे तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं एक को गम्भीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है, जिनकी हालात गम्भीर बताई जा रही है।

मृतकों के नाम क्रमशः जय सिंह,शैलेश सिंह,और प्रदीप कुमार है। फिलहाल इस बड़ी और दिल दहला देने वाली घटना के बाद से इलाके का माहौल खराब हो चला है। मौके पर पुलिस पहुँच कर मामले की छानबीन में लगी हुई है। कई थानों की पुलिस के साथ साथ डीएसपी फतुहा सियाराम यादव, ग्रामीण एसपी भी मौके पर पहुँच गए हैं।

इस घटना के बारे में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दूध के बकाया रुपये को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था। एक पक्ष के लोग रुपये मांगने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों के बीच बकझक हुई। फिर एकाएक गोलियां चलने लगीं जिसमें चार लोग घायल हो गए। गोलियां दोनों पक्षों की ओर से चली हैं। तीन लोगों की हत्या की खबर मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई। फतुहा डीएसपी ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि एक पक्ष से प्रदीप जबकि दूसरी ओर से जय सिंह अगुआ थे।

14/09/2023

Reporter :+ Manish *हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिले के 51 कवि शायर तथा साहित्यकारों को किया सम्मानित।*

*लोजपान नेत्री इंदु कश्यप के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम शहर के होटल ताज में आयोजित किया गया*

जहानाबाद हिंदी दिवस के अवसर पर जहानाबाद जिले के 51 कवि शायर तथा साहित्यकारों को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अंग वस्त्र डायरी पेन देकर मंगल भविष्य की कामना किया जहानाबाद के होटल ताज में लोजपा नेत्री डॉक्टर इंदु कश्यप के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इन लोगों को सम्मानित किया गया जिला कला संस्कृति मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समन्वय संतोष श्रीवास्तव ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद डॉक्टर एस के सुनील ने किया इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जिले के सभी सम्मानित होने वाले कवि शायर सहितकारों से अनुरोध किया की आप अपने कलम से नदियों का हो रहे अतिक्रमण पेड़ों की कटाई पर कविता लिखें ताकि भविष्य में होने वाले जल संकट से हमारे आने वाले पीढ़ी को राहत मिले उन्होंने कहा कि आज स्थिती है कि पानी का लेयर काफी नीचे चला गया है हम लोग काफी पेय जल का कठिनाई सामना कर रहे हैं इस अवसर पर गया से आए जिला साक्षरता समिति जहानाबाद के पूर्व समन्वयक शिक्षामित्र डॉक्टर टी एच खान ने अपनी मगही भाषा से कवियों को प्रोत्साहित किया तथा उनसे सामाजिक बुराइयों पर कलम चलाने का अनुरोध किया इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया इस अवसर पर हम नेता पंपी शर्मा, रितेश कुमार उर्फ चुन्नू तथा जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा को कलाकारों ने सम्मानित किया। आज इस अवसर पर हर साल की भाती अस्मारिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जिले के संजीत शिक्षकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जीत रमन जी को संगीत शिक्षक बहाली के आदेश देने के लिए आभार प्रकट देते हुए सम्मानित किया साथ हैं जिले के पत्रकारों द्वारा पूरे बिहार में एक साथ प्रेस क्लब बनाने के लिए आभार जताया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में भाजपा नेता रंजीत रंजन ने सभी अतिथियों को डायरी देकर सम्मानित किया।

15/08/2023

आज जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत वैना गांव निवासी संजय कुमार शर्मा को अपने खेत में जाने के क्रम में बिजली लग गई जिसे गर्मीनों ने आनन फानन में जहानाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया जिसे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही अक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण उनका जान चली गई ग्रामीणों का कहना है कि 11000 वोल्ट तार जो पोल में सटा हुआ था उसी में खेत में जाने के क्रम में पोल के संपर्क में आने से उनकी मौत हुई

रिपोर्टर #मनीष कुमार
#आदर्श समाचार

15/08/2023

जहानाबाद 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहानाबाद के जिला जज राकेश कुमार ने अपने न्यायालय प्रांगण मे झंडो तोलन किया उसके बाद वंहा उपस्थित बच्चों को कलम औऱ टॉफी देकर सम्मानित भी किये वहीं जहानाबाद के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में बिहार सरकार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने किया झंडा तोलन | इस मौके पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन सहित कई अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि हुए शामिल ।वही जहानाबाद जिले के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी भी इस कार्यकर्म मे मौजूद दिखें वहीं जिलाधिकारी द्वारा जहानाबाद समहरणालय स्थित प्रांगण में झंडा तोलन किया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न कार्यालय में जाकर झंडा तोलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों को संबोधित करने के बाद झंडा तोलन किया गया आइए देखते हैं इस वीडियो को किन-किन जगहों पर झंडा तोलन का कार्यक्रम रखा गया है

15/08/2023

समस्तीपुर।
मवेशी तस्करों ने मोहनपुर ओपी के SHO को आज मारी थी गोली, अभी अभी इलाज के दौरान हुई इनकी मौत ....
#आदर्श_समाचार

*महिला सशक्तीकरण के निमित "जिला हब  ऑर  इम्पावरमेंट ऑफ वोमेन " के कार्यों के संबंध में एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*ज...
14/08/2023

*महिला सशक्तीकरण के निमित "जिला हब ऑर इम्पावरमेंट ऑफ वोमेन " के कार्यों के संबंध में एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*

जहानाबाद : आज ग्राम्प्लेक्स सभा कक्ष में महिला सशक्तीकरण के निमित "जिला हब ऑर इम्पावरमेंट ऑफ वोमेन " के कार्यों के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों एवं अन्य जिला अनुमंडल एवम् प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों , कर्मियों के साथ एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त परितोष कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन,अपर पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, डीपीएम जीविका, एलडीएम बैंकिंग, सहायक निदेशक बाल संरक्षण , प्रबंधक डीआरसीसी, आईसीडीएस के पदाधिकारी एवम् वन स्टॉप सेंटर एवम् जिला महिला सशक्तिकरण हब के कर्मी उपस्थित थे।

उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित सहभागियों को महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं के विभाग के स्तर से संचालित योजनाओं में बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। डीपीओ आईसीडीएस एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा मिशन शक्ति के तहत अब तक प्राप्त निर्देशों के आलोक में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन किस तरह कार्य करेगा इस पर बिंदुवार जानकारी दी गई।

यह हब महिलाओं एवं किशोरियों के सशक्तिकरण एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थागत और योजना पर ढांचे में निदेशक मार्गदर्शन के लिए कार्य करेगी। साथ ही महिलाओं किशोरियों को स्वास्थ्य, शिक्षा ,उद्यमिता ,श्रम परामर्श, प्रशिक्षण एवं आर्थिक संबलता प्रदान करने हेतु DHEW के माध्यम से सिंगल विंडो की परिकल्पना को गढ़ने हेतु कार्य किया जाएगा।

जहानाबाद से मनीष कुमार
आदर्श समाचार

04/08/2023

आर के लाइब्रेरी का बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन
जहानाबाद मैं छात्र छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी राहत लेकर आया आर के लाइब्रेरी जी हाँ श्याम नगर कुटिया पर बाल्टी फैक्ट्री रोड के सामने पूरी सुविधा पूरी व्यवस्था के साथ आर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार वह जहानाबाद के डीसी परितोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता पंकज घोष एवं अन्य अतिथियों द्वारा आर लाइब्रेरी का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया इस अवसर पर लाइब्रेरी के डायरेक्टर रोहित दिनेश व संयोजक रंजन कुमार ने आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा आरके लाइब्रेरी निश्चित तौर पर जहानाबाद के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही बेहतर संस्थान का शुभारंभ हुआ है जहां बच्चे बेहतर माहौल में शांत वातावरण में अध्ययन करेंगे और जीवन में आगे बढ़ेंगे वही इस मौके पर लाइब्रेरी के डायरेक्टर रोहित दिनेश ने कहा की आर लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं का ध्यान रखते हुए एयर कंडीशन सहित वह तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से बच्चे इत्मीनान से शांत वातावरण में बेहतर मार्गदर्शन में शानदार शिक्षा हासिल करेंगे और अपना नाम रोशन करेंगे साथ ही साथ डायरेक्टर रोहित दिनेश संयोजक रंजन कुमार ने जहानाबाद जिले वासियों से अपील की एक बार आर के लाइब्रेरी में आए देखें तो आपको निश्चित तौर पर यह महसूस होगा कि पढ़ने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जहानाबाद जिले का सबसे बेहतर आरके लाइब्रेरी संस्थान है। उद्घाटन के मौके पर जदयू नेता दिलीप कुशवाहा सहित कई गणमान्य अतिथि बुद्धिजीवी मौजूद थे

23/07/2023

*नोवाखाली प्रतिकार के नायक, महान् योद्धा, सेनानी मथुरा सिंह की मनाई गई १२८वी जयंती समारोह!*
*दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन*
आयोजित कार्यक्रम का विषय रहा राष्ट्र जागरण में मगध की भूमिका। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता रामकुमार जी (सह क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा की मथुरा सिंह जैसे लोगों के बलिदान से ही आज भी आवाद है यह राष्ट्र। मथुरा बाबू के अंदर अपने धर्म के लिए गहरी आस्था थी यही कारण था कि दूसरों दूसरे क्षेत्र की घटनाओं से भी उनका मन विचलित हो उठा और उन्होंने प्रतिक्रिया में विधर्मियों को भी नहीं बख्शा। वहीं इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मगध स्वयं मे एक पूर्ण राष्ट्र रहा है। कभी मगध की सीमा कंधार से हेरात और सिंध से बलूचिस्तान तक थी। मथुरा बाबू जैसे लोगों की जयंती मनाना न सिर्फ हमारा कर्तव्य है बल्कि धर्म भी है। आज दुनिया एक बड़ा गांव बन चुका है। पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार ने मथुरा बाबू के जीवन से शिक्षा लेने पर बल दिया। मगध की अपनी सांस्कृतिक से लेकर ऐतिहासिक परंपरा रही है और मगध के बिना राष्ट्र निर्माण की कल्पना करना भी अधूरी है।पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधान पार्षद जनक चमार ने कहा कि मथुरा बाबू का दृष्टिकोण "वसुधैव कुटुंबकम" वाला था वह सभी को समान दृष्टि से देखते थे पर जब उनके अपने स्व धर्मी भाइयों के साथ अत्याचार होने लगा तो उनका ह्रदय आंदोलित हो उठा और उन्होंने हथियार उठा लिया और उसका प्रतिकार किया। गोह के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा के मथुरा बाबू के विचारधारा को आज भी अपने बीच जिंदा रखने की जरूरत है, उस पर आत्मसात करने की जरूरत है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है आगे हमारे बीच ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न नहीं हो। इसके लिए मथुरा बाबू को जानना, समझना एवं उसे आत्मसात करना होगा ।
लोहागढ़ महंत के पौत्र एवं वानावर के वर्तमान महंथ अभिमन्यु महाराज ने कहा कि यदि आज भी वैसी परिस्थितियां उत्पन्न हुई तो हमें मथुरा बाबू या अपने दादा जी जैसा एक बार फिर से बनना होगा, लेकिन हम सबकुछ चुपचाप नहीं बर्दाश्त कर सकते हैं। हमें दूसरों की शांति से कोई परेशानी नहीं लेकिन हमारी शांति के साथ कोई छेड़छाड़ करें यह बर्दाश्त भी नहीं कर सकते हैं। वीर शिरोमणि मथुरा सिंह की 128 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। धर्म जागरण समन्वय समिति के जिला संयोजक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मगध विचार मंच के तत्वावधान में 23 जुलाई को हर साल शहर में जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है। इस बार कृष्णा गार्डन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तिलक देव शर्मा एवं मंच का संचालन मगध विचार मंच के अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत पतंजलि चिकित्सालय के चंदन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जहानाबाद एवं आसपास के जिलों के भी सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सबों ने एक स्वर से मथुरा बाबू के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का यशोगान किया एवं मथुरा बाबू को समाज का आदर्श नायक मानते हुए उनके पद चिन्हों पर चलकर अन्याय के विरुद्ध लड़ने की शपथ ली।
इस अवसर पर शिखर फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल एवं जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मगध विचार मंच के द्वारा निशुल्क स्वास्थ,मुफ्त जांच, शिविर का आयोजन किया गया।

17/06/2023

अगले 24 घंटों में बांका,जमुई,जहानाबाद,खगड़िया,लखीसराय,नालंदा,नवादा,पटना,समस्तीपुर,शेखपुरा में भीषण लू चलने की संभावना है। लोग विशेष रूप से 10 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें

14/06/2023

ललन सिंह के गढ़ में घुसकर ललकारेंगे अमित शाह, लखीसराय में रैली का कर दिया ऐलान।

08/06/2023

जहानाबाद जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक एक नीजि रेस्ट हाउस में निवर्तमान जिला अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में कयी वांछित कांड के आरोपित एवं जहानाबाद शहर मे 2015 के दंगा जिसका केस संख्या 268/15 है।इसका मुख्य अभियुक्त गोपाल शर्मा को जहानाबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बनाया गया है जिसे जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं समर्पित कार्यकर्ताओं ने इन्हे अध्यक्ष मानने से इंकार कर दिया है।बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा की गोपाल शर्मा को अध्यक्ष बनने से पिछली,दलितों और अल्पसंख्यकों में भारी रोष है।खासकर अल्पसंख्यक समुदाय इनके अध्यक्ष बनने से अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी से मांग किया है की जहानाबाद जिला मे कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को रद्द कर नये जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए।बैठक में प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस आलाकमान से यह मांग की है की उदयपुर चिंतन शिविर में पारित प्रस्ताव एवं रायपुर महाधिवेशन में लिए गए निर्णय पर विचार करते हुए जहानाबाद जिला मे नियुक्त जिला अध्यक्ष जो विभिन्न दलों से घुमते हुए 2 वर्ष पूर्व कांग्रेस मे आए हैं वो नियमानुकूल नहीं हैं ।नियम है की कोई भी नया व्यक्ति कांग्रेस का सदस्य बनता है उसे 3 वर्ष पार्टी संगठन मे काम करना है उसके बाद ही उसे कोई पद दिया जा सकता है ,पार्टी संविधान के तहत संगठन मे निर्वाचन के माध्यम से अध्यक्ष नियुक्त की जाती है इसके लिए चुनाव प्राधिकरण समिति गठित की गयी है ।चुनाव प्राधिकरण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे उनकी भी अनदेखी की गयी ।नेताओं ने यह भी कहा की वर्तमान अध्यक्ष मियापुर नरसंहार के आरोपी है और 8 साल जेल की सजा काटकर आए हैं ।हम कांग्रेस के सभी साथी पार्टी के मजबूती के लिए एवं राहुल गाँधी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे ।जनसमस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।नेताओं ने यह भी कहा की जब तक गोपाल शर्मा को नही हटाया जाएगा तब तक हम प्रदेश से लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी तक पार्टी स्तर पर लडाई जारी रखेंगे ।आलाकमान को हमलोगों की आवाज़ सुन् नी पडेगी।माननीय नेता राहुल गाँधी जी ने कार्यकर्ता ओ को यह मंत्र दिया है की तुम डरो नही,अपनी जायज मांग के लिए आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाते रहो।बैठक में प्रो भूषण कुमार सिंह पूर्व उपाधयछ,प्रवीण शर्मा अभियान समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष,नवीन शर्मा पूर्व उपाधयछ ,चन्द्रीका प्रसाद मंडल,सुरेन्द्र कुमार सिंह,आबिद मजीद ईराकी,सुरेश चौधरी,रामचन्द्र सोनी प्रखंड अध्यक्ष काको,शिवशंकर सिंह,शशिकान्त शर्मा,राजेश शर्मा,परशुराम बिन,गौरीशंकर यादव,विकास शर्मा,अम्बिका यादव,उमर आजाद,रामप्रवेश ठाकुर,सुबोध शर्मा,सुनील सिंह,नागेन्द्र चन्द्रवंशी,प्रो योगेन्द्र यादव सहित कयी लोग शामिल थें । भवदीय हरिनारायण द्विवेदी निवर्तमान जिला अध्यक्ष जहानाबाद ।

04/06/2023

भ्रष्टाचार का ऐसा उदाहरण पहले कभी नहीं देखा होगा...
बिहार के भागलपुर और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल का करीब सौ मीटर का सुपर स्ट्रक्चर फिर भरभारकार गिर गया. करीब 1710.77 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही है. खास बात यह की सिर्फ एक साल के अंदर दूसरी बार यह पुल गिरा है. आज पुल का एक बड़ा हिस्सा रेत के कीले की तरह गिरकर पानी मे समा गया...... आपको बता दे की इससे पहले 29 अप्रैल 22 को इस ब्रिज का 36 स्लैब यानि करीब 100 फिट लम्बा हिस्सा ढह गया था. इस पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है. तब इस घटना के जाँच के लिए IIT और NIT पटना की टीम को भी जाँच के लिए भेजा गया था. यह पुल के खगड़िया के अगुवानी और भागलपुर के सुल्तानगंज के बीच बनाया जा रहा था. इससे बिहार से झारखण्ड की दुरी 90 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 30 किलोमीटर रह जाएगी.आज पुल के सुपर स्ट्रक्चर के गिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाँच के आदेश दिए है. इससे के बाद डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव और पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया की पिछले वर्ष हुई घटना के बाद आई आई टी रुड़की ने जब जाँच की थी तो बताया था की पुल के डिजाइन मे गड़बड़ी है. जिसके बाद पिलर न 5 को तो तोड़ा ही गया था पूरा स्ट्रक्चर की जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था. जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई थी. लेकिन उससे पहले ही वो सुपर स्ट्रक्चर गिर गया।

यही है जहानाबाद चर्चित चंदन शर्मा का कातिल देखिए कुछ फोटोजहानाबाद sp ने की उदभेदनचर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा के हत्या का ए...
22/05/2023

यही है जहानाबाद चर्चित चंदन शर्मा का कातिल देखिए कुछ फोटो
जहानाबाद sp ने की उदभेदन

चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा के हत्या का एसपी ने किया खुलासा।

अपराधियों ने घर के समीप 5 गोली मारकर हत्या कर दिया था।

राहुल कुमार उर्फ लालू शूटर, राजेश कुमार दोनों किंजर थाना अरवल जिला के रहने वाला था
----------------------
--------------------
जहानाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के चर्चित चंदन शर्मा के दोनो हत्यारों को पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के लोक नगर मोहल्ले के रहने वाले चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा को बीते 8 मई को देर रात अपराधियों ने घर के समीप 5 गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद जहानाबाद पुलिस की चारों तरफ से किरकिरी होने लगी थी जिसके बाद एसपी दीपक रंजन के द्वारा तुरंत विशेष पुलिस बल टीम का गठन किया गया। केस का सफल उद्भेदन के लिए एसपी दीपक रंजन ने कई तरह के तकनीकी अनुसंधान किया गया और उस टीम के द्वारा पुलिस को सफलता मिली जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दोनों शूटर को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है
जिले का चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा के हत्या का एसपी ने किया खुलासा।
दो शूटर के साथ हत्या में शामिल दो अन्य लोगों को मोबाइल एबम रुपए के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जहानाबाद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर के चर्चित चंदन शर्मा के दोनो हत्यारों एबं हत्या में शामिल कुल 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के लोक नगर मोहल्ले के रहने वाले चर्चित ठेकेदार चंदन शर्मा को बीते 8 मई को देर रात अपराधियों ने घर के समीप 5 गोली मारकर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद जहानाबाद पुलिस की चारों तरफ से किरकिरी होने लगी थी जिसके बाद एसपी दीपक रंजन के द्वारा तुरंत विशेष पुलिस बल टीम का गठन किया गया। केस का सफल उद्भेदन के लिए एसपी दीपक रंजन ने कई तरह के तकनीकी अनुसंधान किया गया और उस टीम के द्वारा पुलिस को सफलता मिली जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दोनों शूटर के साथ कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों सुप्रो को एवं हत्या में शामिल दो अन्य लोगों को कुल 4 लोगों को चंदन शर्मा ठेकेदार के हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है हत्या का कारण लोगो से लाखों रुपये पैसे का लेनदेन महिला प्रेम प्रसंग एवं कुछ ठेकेदारी के विवाद सामने निकल कर आ रही है। एसपी ने बताया कि हत्या करवाने वाला मुख्य अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार है जिससे कि पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी SDPO एवं नगर थाना भी प्रभारी मौजूद रहे।।

रिपोर्ट:- मनीष कुमार

22/05/2023

पटना।
ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन को मारी गोली, हालत नाजुक, पटना में तैनात बिहार पुलिस के जवान ने घटना को दिया अंजाम।

20/05/2023

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का मामला।

20/05/2023

घोसी थाना के थल्लू बिगहा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान लगी युवक को गोली मौके पर हुई मौत तिलक समारोह के दौरान हो रहा था नाच

14/05/2023

अरवल ।
बिहार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश DSP आवास के पास गोली मारकर ईंट भट्ठा संचालक की कर दी हत्या

13/05/2023

जहानाबाद के चर्चित चंदन शर्मा मर्डर केस का cctv विडियो फुटेज जहानाबाद sp के द्वारा वायरल किया गया शक के आधार पर जांच शुरू

12/05/2023

Bihar News: पूरी चेकिंग टीम सस्पेंड, ASI गिरफ्तार, 'हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने मार दी थी गोली'

बिहार के जहानाबाद में युवक को गोली मारे जाने की घटना में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख युवक भगाने लगा, जिसे पकड़ने के बजाय गोली मार दी. गोली लगने से युवक जख्मी होकर गिर गया तो पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराकर फरार हो गई. जानिए क्या है मामला...

11/05/2023

*जहानाबाद शहर में पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे अपराधी, 2 दिन में दूसरी हत्या की घटना को दिया अंजाम।फिरोज नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी।*
Manish kumar

जहानाबाद शहर में पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे अपराधी, 2 दिन में दूसरी हत्या की घटना को दिया अंजाम।

जहानाबाद में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और बेहतर पुलिसिंग का दावा कर रही है। लेकिन दूसरी तरफ अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती देते दिख रहे हैं। दो दिन पहले ठेकेदार चंदन की हुई हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था, के गुरुवार की शाम शहर के आदित्य विजन शोरूम के पास फिरोज नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। साथ में बाइक पर सवार सफीक और वहां मौजूद लोगों की मदद से फिरोज को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ ही ने बताया कि फिरोज अहमद शेखआलम चक जहानाबाद का रहने वाला था । रात लगभग 8 से 9 के बीच में वह डीएम ऑफिस के तरफ से जहानाबाद बाजार लौट रहा था। तभी 32 भंवरिया के पास स्थित आदित्य विजन के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक ने गोली मार दी। साथ में सवारियों को पहले लगा कि टायर फटा है लेकिन जैसे ही फिरोज निढाल होकर रोड पर गिर गया और सर से खून के फव्वारे निकलने लगे तो समझते देर नहीं लगी की गोली लगी है। जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली टाउन थाने की पुलिस जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंच गई है। इधर दो दिन के अंदर लगातार दूसरी हत्या से शहर के लोग दहशत में हैं।

08/05/2023

जहानाबाद के चर्चित ठिकेदार मोकर चंदन जी को अपराधियों ने मारी गोली मौके पर ही हो गई मौत
दुखद

Address

Adarsh Samacahar
Jehanabad
804408

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आदर्श समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आदर्श समाचार:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jehanabad

Show All

You may also like