आदर्श समाचार DM jehanabad
Jehanabad Dm ने सभी जिलेवाषियों से वोट देने वास्ते किया अपील क्या सुविधा होगी बुथ पर देखें पूरी वीडियो.....
JDU प्रत्याशी की ग्रामीण इलाकों मे मुश्किलें बढ़ी 5 वर्ष बाद दिये दर्शन
मुज़्ज़फरपुर।
बाइक सवार बदमाशों ने महिला को गोलीमार कर उतारा मौत के घाट, CCTV में कैद हुई लाइव मर्डर की तस्वीरें।
*"केजरीवाल" की (दिल्ली सरकार) दिल्ली के मालिक केजरीवाल के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात मार्शल DTC की बसों में महिलाओं की जबरदस्ती सुरक्षा करते हुए।* 😡😡😡 आप सभी दोस्तों से अनुरोध है कि इस वीडियो को इतना शेयर करें की इस दुराचारी को सजा हो सके
नीतीश के राज में कानून की ऐसी की तैसी।
पटना के मरीन ड्राइव पर बाइक सवार लड़की ने लहराया पिस्टल।
आज जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखंड अंतर्गत वैना गांव निवासी संजय कुमार शर्मा को अपने खेत में जाने के क्रम में बिजली लग गई जिसे गर्मीनों ने आनन फानन में जहानाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया जिसे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वही अक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण उनका जान चली गई ग्रामीणों का कहना है कि 11000 वोल्ट तार जो पोल में सटा हुआ था उसी में खेत में जाने के क्रम में पोल के संपर्क में आने से उनकी मौत हुई
रिपोर्टर #मनीष कुमार
#आदर्श समाचार
जहानाबाद 77 वा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहानाबाद के जिला जज राकेश कुमार ने अपने न्यायालय प्रांगण मे झंडो तोलन किया उसके बाद वंहा उपस्थित बच्चों को कलम औऱ टॉफी देकर सम्मानित भी किये वहीं जहानाबाद के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में बिहार सरकार मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने किया झंडा तोलन | इस मौके पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन सहित कई अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि हुए शामिल ।वही जहानाबाद जिले के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी भी इस कार्यकर्म मे मौजूद दिखें वहीं जिलाधिकारी द्वारा जहानाबाद समहरणालय स्थित प्रांगण में झंडा तोलन किया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न कार्यालय में जाकर झंडा तोलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में भी पुलिसकर्मियों को संबोधित क
आर के लाइब्रेरी का बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन
जहानाबाद मैं छात्र छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ी राहत लेकर आया आर के लाइब्रेरी जी हाँ श्याम नगर कुटिया पर बाल्टी फैक्ट्री रोड के सामने पूरी सुविधा पूरी व्यवस्था के साथ आर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार वह जहानाबाद के डीसी परितोष कुमार, वरीय उप समाहर्ता पंकज घोष एवं अन्य अतिथियों द्वारा आर लाइब्रेरी का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया इस अवसर पर लाइब्रेरी के डायरेक्टर रोहित दिनेश व संयोजक रंजन कुमार ने आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत किया इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा आरके लाइब्रेरी निश्चित तौर पर जहानाबाद के छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही बेहतर संस्थान का शुभारंभ हुआ है जहां बच्चे बेहतर माहौल में शांत वातावरण में अध्ययन करेंगे और जीव
*नोवाखाली प्रतिकार के नायक, महान् योद्धा, सेनानी मथुरा सिंह की मनाई गई १२८वी जयंती समारोह!*
*दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन*
आयोजित कार्यक्रम का विषय रहा राष्ट्र जागरण में मगध की भूमिका। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता रामकुमार जी (सह क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने कहा की मथुरा सिंह जैसे लोगों के बलिदान से ही आज भी आवाद है यह राष्ट्र। मथुरा बाबू के अंदर अपने धर्म के लिए गहरी आस्था थी यही कारण था कि दूसरों दूसरे क्षेत्र की घटनाओं से भी उनका मन विचलित हो उठा और उन्होंने प्रतिक्रिया में विधर्मियों को भी नहीं बख्शा। वहीं इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि मगध स्वयं मे एक पूर्ण राष्ट्र रहा है। कभी मगध की सीमा कंधार से हेरात और सिंध से बलूचिस्तान तक थी। मथुरा बाबू जैसे लोगों की जयंती मनाना न सिर्फ हमारा कर्तव्य ह