15/11/2022
अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा एस -के -लाइव चैनल संवाददाता के साथ बदसलूकी करने का मामला आया प्रकाश में।
जिले में एक प्रशासन ने अपनी गरीमा को ताक में रखकर एक एस के लाइव चैनल रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद मनोज कुमार ने बालू माफिया के खिलाफ छापामारी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के पतिआमा के पास मोरहर नदी में गये। लेकिन बालू माफिया के बिरुध कोई कारवाई न कर एस के लाइव चैनल रतनी फरीदपुर प्रखंड रिपोर्टर धिरे॑द्र कुमार,जो अपने टृकटर से खेत जोतवा रहे थे, जिन्हें बुलाकर रिपोर्टर को ही बालू चोर किसी के बहकावे या कथनानुसार गाड़ी में बैठाकर मोबाइल की छिन लिया।
रिपोर्टर द्वारा अपना परिचय देने के बाबजूद भी अनुम॑डल पदाधिकारी ने एक नहीं सुना,तथा साथ में रहे पुलिस बल ने अपशब्दों का प्रयोग कर अभद्रता का परिचय देते हुए चुप रहने पर विवस कर दिया। ज्योंहि इस घटना की जानकारी ब्यूरो चीफ जहानाबाद को मिली तो अनुमंडल पदाधिकारी से मोबाइल से सम्पर्क कर बस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।तब अनुमंडल पदाधिकारी ने रिपोर्टर को छोड़ने की बात कही।
पर यहां सवाल यह उठता है कि बिना जांच पड़ताल किए किसी के बहकावे या कहने पर एक रिपोर्टर के साथ अभद्र व्यवहार करना प्रशासनिक अधिकारी को क्या उचित है। यैसा प्रतित होता है कि अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद या तो सरकार को बदनाम करने और अपने आप को उच्च पद का धौंस देकर एक अति पिछड़ा वर्ग के रिपोर्टर के साथ अभद्रता कर निचा दिखाने का प्रयास किया है।