Next Bharat Jehanabad

Next Bharat Jehanabad Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Next Bharat Jehanabad, News & Media Website, Jehanabad.

अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा एस -के -लाइव चैनल संवाददाता के साथ बदसलूकी करने का मामला आया प्रकाश में। जिले में एक प...
15/11/2022

अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा एस -के -लाइव चैनल संवाददाता के साथ बदसलूकी करने का मामला आया प्रकाश में।
जिले में एक प्रशासन ने अपनी गरीमा को ताक में रखकर एक एस के लाइव चैनल रिपोर्टर के साथ बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद मनोज कुमार ने बालू माफिया के खिलाफ छापामारी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के पतिआमा के पास मोरहर नदी में गये। लेकिन बालू माफिया के बिरुध कोई कारवाई न कर एस के लाइव चैनल रतनी फरीदपुर प्रखंड रिपोर्टर धिरे॑द्र कुमार,जो अपने टृकटर से खेत जोतवा रहे थे, जिन्हें बुलाकर रिपोर्टर को ही बालू चोर किसी के बहकावे या कथनानुसार गाड़ी में बैठाकर मोबाइल की छिन लिया।

रिपोर्टर द्वारा अपना परिचय देने के बाबजूद भी अनुम॑डल पदाधिकारी ने एक नहीं सुना,तथा साथ में रहे पुलिस बल ने अपशब्दों का प्रयोग कर अभद्रता का परिचय देते हुए चुप रहने पर विवस कर दिया। ज्योंहि इस घटना की जानकारी ब्यूरो चीफ जहानाबाद को मिली तो अनुमंडल पदाधिकारी से मोबाइल से सम्पर्क कर बस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।तब अनुमंडल पदाधिकारी ने रिपोर्टर को छोड़ने की बात कही।

पर यहां सवाल यह उठता है कि बिना जांच पड़ताल किए किसी के बहकावे या कहने पर एक रिपोर्टर के साथ अभद्र व्यवहार करना प्रशासनिक अधिकारी को क्या उचित है। यैसा प्रतित होता है कि अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद या तो सरकार को बदनाम करने और अपने आप को उच्च पद का धौंस देकर एक अति पिछड़ा वर्ग के रिपोर्टर के साथ अभद्रता कर निचा दिखाने का प्रयास किया है।

इस वक्त की बड़ी खबर जहानाबाद में अपराधियों ने गोली मारकर शख्स को किया जख्मी, इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच, जाँच में जुट...
13/11/2022

इस वक्त की बड़ी खबर

जहानाबाद में अपराधियों ने गोली मारकर शख्स को किया जख्मी, इलाज के लिए भेजा गया पीएमसीएच, जाँच में जुटी पुलिस
जिले के परसबीघा थाना क्षेत्र के कोडीहरा गांव के मोड़ के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति की पहचान अरविंद शर्मा के रूप में की गयी है, जो कोडिहरा का निवासी बताया जाता
बताया जा रहा है की घायल व्यक्ति रविवार की शाम काम करने के लिए जहानाबाद शहर आ रहा था। जैसे ही वह मोड़ के समीप पहुंचा। पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने फायरिंग कर दिया। जिससे इस व्यक्ति के पेट में गोली लग गई और वह मौके पर गिर गया। आनन फानन में उस वयक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकरी के मुताबिक घायल व्यक्ति राजा बाजार के एक मैरेज हॉल में काम करता था। इसी के लिए वह शाम को घर से जहानाबाद आ रहा था। तभी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व से गांव के ही एक गोतिया से विवाद चल रहा था। परिजन गोतिया पर ही घटना को लेकर आरोप लगा रहे है। लेकिन जब तक पुलिस द्वारा इसकी जांच नहीं की जाती है तब तक इसके बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है।

हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जैसे ही गोली लगने की खबर गांव में पहुँची। गांव में कोहराम मच गया और अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।

जहानाबाद में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेल्स सेंटर का किया गया उद्घाटन। जहानाबाद जिले के मलाह चक चक पानी टंकी कुटिया के समीप ...
13/11/2022

जहानाबाद में महिंद्रा फर्स्ट चॉइस सेल्स सेंटर का किया गया उद्घाटन।
जहानाबाद जिले के मलाह चक चक पानी टंकी कुटिया के समीप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस कार सेल्स सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस सेल्स सेंटर का उद्घाटन प्रवीण शर्मा उद्घाटन mahindra first choice के रीजनल मैनेजर आदि शक्ति ऑटो मोबाइल के विवेक जायसवाल प्रवीण कुमार शर्मा आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रीजनल मैनेजर विवेक जायसवाल ने कहा कि हमारी कंपनी का शाखा जहानाबाद में खोला गया है और लोग इसे पसंद करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो। साथ ही साथ यह ग्राहकों के लिए मनपसंद और बेहतर साबित होगा। साथ ही साथ इस मौके पर komaki की इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का किया गया उद्घाटन। इसका उद्घाटन एसके सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर निरंजन कुमार ने कहा कि हमारे शोरूम से ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी और हमारे शोरूम में मोटरसाइकिल स्कूटी की सारी व्यवस्था बेहतर माहौल में किया गया है। ग्राहक इस सेवा से बेहतर से बेहतर लाभ उठाएंगे उनको हमारी कंपनी के माध्यम से वारंटी भी 2 साल की दी गई है।

जहानाबाद सदर अस्पताल में लोजपा रामविलास के जहानाबाद सदर के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार का अचानक तबीयत खराब होने की वजह से ...
13/11/2022

जहानाबाद सदर अस्पताल में लोजपा रामविलास के जहानाबाद सदर के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार का अचानक तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया उनका हालचाल लेने विधानसभा पूर्व प्रत्याशी इंदु कश्यप ने हॉस्पिटल में जाकर हाल-चाल लिया

N.H-83 में जहानाबाद रेलवे फ्लाईओवर का शीघ्र निर्माण हो : डॉ इंदु कश्यप जहानाबाद: 13 नवंबर 2022 लोक जनशक्ति पार्टी (रामवि...
13/11/2022

N.H-83 में जहानाबाद रेलवे फ्लाईओवर का शीघ्र निर्माण हो : डॉ इंदु कश्यप

जहानाबाद: 13 नवंबर 2022 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(महिला मोर्चा) डॉ इंदु कश्यप ने NHAI अधिकारियों को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एनएच 83 के जहानाबाद (बिहार) वाईपास में पटना गया रेलवे वाईपास फ्लाईओवर में अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।
दूसरी और पटना उच्च न्यायालय में मार्च 2023 तक उक्त राजमार्ग का पूरा करने का शपथ पत्र न्यायालय मे जमा किया गया है, जबकि T-फ्लाईओवर का कार्य कराने में कम से कम 6 माह का समय लगेगा। दूसरी ओर उन्होंने कहा है कि जहानाबाद वाईपास के निर्माण के राजा बाजार महल्ला के सामने दो सड़क पर अंडरपास अथवा उसके पास होने का कोई रास्ता नहीं दिया गया है जबकि दोनों तरफ घनी आबादी है इसी मार्ग से 20 गांव की आबादी का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। डॉ कश्यप ने इस मामले में जिला अधिकारी सहित NHAI के सभी अधिकारी को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की इसकी ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।

हुलासगंज हाई स्कूल के प्रांगण में 13 नवंबर को आयोजित है "पटेल पर्व" , कार्यक्रम में शामिल होंगे Bihar के कई हस्तियां...ज...
12/11/2022

हुलासगंज हाई स्कूल के प्रांगण में 13 नवंबर को आयोजित है "पटेल पर्व" , कार्यक्रम में शामिल होंगे Bihar के कई हस्तियां...

जहानाबाद:
जिले के हुलासगंज हाई स्कूल के प्रांगण में पटेल पर्व के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।13 नवंबर 2022 को पटेल पर्व मनाया जाना है सरदार पटेल परिवार एकता संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आजादी में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज हम लोग भूलते जा रहे हैं लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करने के मकसद से हम लोग जहानाबाद के हुलासगंज हाई स्कूल प्रांगण में पटेल पर्व का आयोजन कर रहे हैं । पटेल पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है इस पटेल पर्व को सफल बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में तैयारियां की जा रही है यह जो तस्वीर आप देख पाए यह तस्वीर हाई स्कूल हुलासगंज का है जहां पटेल पर्व को लेकर तैयारियां की जा रही है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरदार पटेल परिवार एकता संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन , सचिव अनुज कुमार , उप सचिव रामानुज कुमार , कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद , पूर्व मुखिया रविंद्र कुमार , रामसागर प्रसाद , विपिन पटेल , कामता प्रसाद , अरविंद कुमार , ओमप्रकाश सिंह सहित सरदार पटेल परिवार एकता संघ के सभी सदस्य जुटे हुए हैं । आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम में बिहार सहित देश भर के कई नामचीन लोग शामिल होने वाले हैं । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजेश रंजन ने बताया कि 13 नवंबर 2022 को सुबह 10:30 बजे पूजा प्रारंभ किया जाएगा । 11:00 बजे मुख्य अतिथियों का आगमन होगा । 11:15 में अतिथि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा , 11:30 में राष्ट्रगान , 11:45 पटेल चालीसा गायन , 12:00 बजे मुख्य अतिथियों का संदेश वाचन , 2:00 सांस्कृतिक कार्यक्रम , 3:00 सामाजिक समृद्धि एवं विकास हेतु संकल्प प्रतिज्ञा , 3:30 में पुरस्कार वितरण एवं 4:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा । इस पूरे कार्यक्रम को लेकर राजेश रंजन ने आसपास के लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी लोग इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं आप सभी लोग कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे तथा अपने सकारात्मक विचारों से समाज को एकता वध करने के लिए हमें मार्गदर्शित करें ।

जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट जज की दरियादिली, कर्ज में डूबे ब्राह्मण को अपने पॉकेट से दिए 10 हज़ार रूपये जहानाबाद जिले के डीए...
12/11/2022

जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट जज की दरियादिली, कर्ज में डूबे ब्राह्मण को अपने पॉकेट से दिए 10 हज़ार रूपये

जहानाबाद जिले के डीएम को आपने सड़क पर झाड़ू लगाते और सुरीली आवाज में गाना गाते तो सुना ही होगा। लेकिन, इस बार जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट जज की दरियादिली सामने आई है। जज राकेश कुमार सिंह ने आज कोर्ट में लगाए गए लोक अदालत में कुछ ऐसा किया कि लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल एक बुजुर्ग को 18 हज़ार कर्ज बैंक को लौटाना था। राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचे बुजुर्ग ने बताया कि उसके पास कर्ज लौटाने के लिए पैसे नहीं थे। बेटी की शादी में खर्च के बाद वह कर्ज़ में डूब गया था। बुजुर्ग साथ में 5 हज़ार लेकर आया था। साथ आए एक युवक ने तीन हज़ार दिए और बाकी के 10 हज़ार डिस्ट्रिक्ट जज ने अपनी तरफ से दे दिया।
: जहानाबाद न्यायिक सेवा से जुड़े लोग अमूमन सामान्य लोगों की नजर में सख्त और कड़क होते हैं। लेकिन जहानाबाद के जिला जज राकेश कुमार सिंह ने अपनी दरियादिली से एक मिशाल पेश कर दिया है। जज साहब की सहृदयता कर्जदार के दिल में बैठ गया। बुजुर्ग अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पा रहा। जज साहब ने तो इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया लेकिन गरीब बुजुर्ग धन्यवाद देते नहीं थक रहा।

जहानाबाद में 51 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला  खबर जहानाबाद से है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 51...
12/11/2022

जहानाबाद में 51 लोग गिरफ्तार, जानिए
पूरा मामला खबर जहानाबाद से है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गांव में बीती रात विशेष अभियान चलाकर शराब कारोबारियों और शराबियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है।
इस अभियान में 5 महिला शराब कारोबारी समेत कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 7 लोग शराब बनाने के धंधे में संलिप्त है। आपको बता दें, 44 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए हैं। इस मामले में जहानाबाद उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि पटना उत्पाद विभाग के विशेष आप्त सचिव के निर्देश पर यह पूरे जिले में शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसमें अलग-अलग गांव से कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। : इस तरह के अभियान से शराब कारोबारियों शराबियों के बीच में हड़कंप मच गया है। इसको लेकर आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी। ताकि जिले भर में पूरी तरह से शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सके।

 #खबरकुछ लोगों को मनीष कश्यप की तल्ख भाषा शैली से परेशानी हो सकती है कुछ  लोगों को कम समय में इस बिहारी लड़के के तेजी से...
12/11/2022

#खबर
कुछ लोगों को मनीष कश्यप की तल्ख भाषा शैली से परेशानी हो सकती है कुछ लोगों को कम समय में इस बिहारी लड़के के तेजी से सफलता के सोपान प्राप्त करने से जलन भी हो सकती है। पर इस लोकतांत्रिक देश में बहुसंख्यक लोग इस लड़के के समर्थक हैं कि यह सच को सच की तरह बोलता है व्यवस्था की खामियों को पूरी मुस्तैदी से उठाता है देर शाम नवादा में मनीष कश्यप के साथ हुई बदसलूकी की घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।एक ही परिवार के 6 लोगों की आत्महत्या की खबर की कवरेज के लिए नवादा पहुंचे सोशल मीडिया के चर्चित पत्रकार मनीष कश्यप के साथ एक सुनियोजित साजिश के तहत अभद्रता करने की कोशिश की गई है। दूरभाष पर हुई बातचीत में मनीष कश्यप ने बताया कि वह नवादा में एक ही परिवार के 6 लोगों के आत्महत्या वाली खबर को कवर करने गए थे खबर कवर करते वक्त दर्जनों की तादाद में लोग उनका मोबाइल से वीडियो बना रहे थे तकनीकी कारणों से उन्होंने लोगों को मोबाइल पर लाइव करने और वीडियो बनाने से मना किया इसी बीच एक तथाकथित व्यक्ति जानबूझकर के उनकी खबर को लाइव करने लगा तब गुस्से में आकर उन्होंने अपने माइक से उसके मोबाइल पर मारा इसी बीच उसने कई सारे लोगों को बुला लिया जो शराब के नशे में धुत थे हालांकि भारी जन समर्थन के कारण उन लोगों को पीछे हटना पड़ा।नवादा आत्महत्या कांड में मनीष कश्यप बड़ा खुलासा करने वाले है कि वह परिवार अपने घर को छोड़कर एक मजार के पास बंद कमरे में आत्महत्या करने क्यों गया। मजार से उसके घर कौन-कौन झाड़-फूंक करने आते थे आत्महत्या की वजह महाजन है या कोई बड़ी कहानी है जिस पर से पर्दा हटाने वाला है। तमाम विरोधाभास के बावजूद समाज हित में आवाज उठाने वाले लोगों के लिए भी आवाज उठाने की जरूरत है।
Manish Kasyap- Son Of Bihar Manish Kashyap- Son of bihar [official]

कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजनजहानाबाद। समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में कृषि सांख्यि...
11/11/2022

कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक का आयोजन

जहानाबाद। समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कृषि सांख्यिकी संबंधी आँकड़ा का महत्व एवं उसके उपयोग से संबंधित महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसवार एवं फसल कटनी कार्य का ससमय निष्पादन होने से बिहार सरकार एवं भरत सरकार द्वारा खाद्य नीति, फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। इस कार्य में अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, उपस्थित थे, प्रशिक्षक के रूप में आलोक प्रकाश प्रभात, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अफाक अंसारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, घोषी मौजूद थे।

मखदुमपुर में तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने छह राहगीरों को रौंदागाड़ी छोड़ फरार हुआ चालक, पुलिस ने जब्त की स्कॉर्पियोमखदूमपुर।...
11/11/2022

मखदुमपुर में तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने छह राहगीरों को रौंदा
गाड़ी छोड़ फरार हुआ चालक, पुलिस ने जब्त की स्कॉर्पियो

मखदूमपुर। स्थानीय बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित स्कार्पियों ने 5 से 6 लोगों को रौंदा दिया। घटना में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप की है। वही घटना के बाद स्कार्पियों चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जप्त कर थाने ले आयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर के भीआईपी कॉलोनी से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने एनएच 83 सड़क के किनारे पैदल चल रहे 5 से 6 लोगों को रौंद दिया, जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों में निर्मला देवी, गणेश शर्मा, छोटू कुमार, राहुल कुमार के अलावा 2 अन्य लोग बताए जा रहे है। घायलों में तीन लोग को गंभीर चोट लगने की बात बताई जा रही है। सभी घायलों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनो की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वही वाहन मालिक मखदुमपुर बाजार के ही निवासी बताए जाते हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया के घटना की सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाने ले आई है। उन्होंने बताया कि उन्हें 4 से 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

जनता दरबार में डीएम ने सौ से अधिक लोगों की सुनी फरियादजहानाबाद। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे...
11/11/2022

जनता दरबार में डीएम ने सौ से अधिक लोगों की सुनी फरियाद

जहानाबाद। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को उक्त परिवादों के निष्पादन को लेकर आवश्यक निदेश दिया। जनता दरबार मे लगभग 112 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें राशन कार्ड, भूमि विवाद, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, आपदा प्रबंधन शाखा, आईसीडीएस सहित अन्य कार्यालयों से संबंधित थे। इस दौरान डीएम ने परिवादियों की समस्याओं को सुना एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए ससमय निष्पादन करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहानाबाद के  पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार जहानाबाद बाजार समिति के प्रांगण में भाग...
11/11/2022

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार जहानाबाद बाजार समिति के प्रांगण में भागवत सप्ताह कार्यक्रम में उपस्थित हुए

एस एस काॅलेज जहानाबाद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो0 (डाॅ ) सुरेंद्र कुमार के निधन पर आयोजित किया गया शोक सभा।: जहानाब...
11/11/2022

एस एस काॅलेज जहानाबाद के पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो0 (डाॅ ) सुरेंद्र कुमार के निधन पर आयोजित किया गया शोक सभा।
: जहानाबाद से दीपक कुमार का रिपोर्ट।

जहानाबाद–जिले के एस.एस. कॉलेज , जहानाबाद में महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रो० (डॉ०) सुरेन्द्र कुमार के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र ने कहा कि डॉ० कुमार अपने विषय के प्रकांड विद्वान होने के साथ ही एक कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य के रूप में महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

उनके असामयिक निधन से शैक्षणिक जगत को गहरी क्षति पहुंची है। वे अपने बेबाक और बेदाग छवि के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। शोक सभा मे उपस्थित महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने डॉ० कुमार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि कार्यक्रम के उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।

गमगीन माहौल के बीच हुए शोक सभा में उपस्थित रहने वालों में महाविद्यालय के वित्तेक्षक डॉ० श्रीनाथ शर्मा, प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद , डॉ० विनोद कुमार रॉय , डॉ० सतीश चन्द्र पाठक, मोती लाल , अनिल कुमार द्विवेदी ,विवेक मोहन ,रामजीवन पासवान आदि शामिल रहे

11/11/2022

News & media website

जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र में  दो साल से प्यासी है बलदहिया  नदी गया के टेकारी में डैम बनाने से  नदी तक नहीं प...
11/11/2022

जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र में दो साल से प्यासी है बलदहिया नदी

गया के टेकारी में डैम बनाने से नदी तक नहीं पहुंच रहा पानी बूंद बूंद को तरस रही एक तरफ जल जीवन हरियाली योजना तहत विलुप्त हो चुके जल स्रोत भाग जाने के कारण कल कल कर बहने वाली नदी को कुर्बान कर दिया गया इलाके के किसान चेहरे पर मुस्कान लाने बाली बलदहिया नदी पिछले दो साल से
बूंद बूंद पानी को तरस रही है यह नदी गया जिला की सीमा आगे बहते हुए प्रखंड क्षेत्र के भुमि को सिंचित कर सदर प्रखंड के खेतों को सिंचित कर सदर प्रखंड के ‌खेते पानी देते हुए
पटना जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुनपुन में मिलती है इस नदी से हजारों एकड़ भूमि बषो से सिंचित होती थीं लेकिन पिछले दो वर्षों से बरसात में भी प्यासी रहा जा रहा है
गया जिले के टिकारी थाना के अंतर्गत फेनगी के समीप डैम बनाया गया है इसी कारण इस नदी को बांध दिया गया बांध कितना ऊंचा है की बाढ़ आने बाद ही इस नदी तक पानी पहुंच सकता है

Address

Jehanabad
804408

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Next Bharat Jehanabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other News & Media Websites in Jehanabad

Show All