Bihar Live News

Bihar Live News We aggregate and publish all kinds of news related to Bihar and India.

31/05/2022

देश के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार की सच्चाई देखिए विश्लेषण

31/05/2022

देश के सबसे बड़े स्वर्ण भंडार की सच्चाई देखिए | विश्लेषण |

चूआं में भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा |
17/05/2022

चूआं में भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा |

15/05/2022

सोनो में दर्दनाक हादसा!!

सोनो बरनार नदी में बालू उत्खनन के दौरान बने गड्डे में डूबने से अशोक मिश्रा जी के 13 वर्षीय पौत्र की मौत |

सुबह के 9:00 बजे अपने दोस्तों के साथ नहाने नदी में उतरा था |

आए दिन इस तरह के दर्दनाक हादसे जमुई जिले के दर्जनों बालू घाट पर देखने को मिले हैं |

आप अगर आम इंसान हैं और सड़क पर बिना हेलमेट जा रहे हैं तो आपकी चालान निश्चित कटेगी |

मानक से हटकर जमुई जिले के तमाम बालू घाट पर संवेदको ने 20 से 25 फीट गड्ढे खोदकर खाली छोड़ दिया है

आए दिन इस तरह के दर्दनाक हादसे होते चले आ रहे हैं

आखिर प्रशासन की चुप्पी कब टूटेगी बिहार में अफसरशाही की बहार है इस पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा??

12/05/2022

जमुई जिला के लोग ध्यान दें,
सरकारी नोटिस हुआ है जारी | अगर आप भी मुफ्त राशन का उठाव करते हैं तो हो जाएं सावधान!! |

बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा हेतु डहुआ में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ......पंकज कुमार सिंह , खैरा, ...
07/05/2022

बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा हेतु डहुआ में कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ......
पंकज कुमार सिंह , खैरा, जमुई |

आज खैरा प्रखंड अंतर्गत डहुआ ग्राम में 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरुआत की गई सुबह से ही आसपास के दर्जनों गांव से कलश यात्रा सह शोभायात्रा में शामिल होने के लिए लोग एकत्रित होने लगे सुबह के 8:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में 501 युवतियों ने पारंपरिक पोशाक में सज धज कर शोभायात्रा में शामिल होने के लिए उपस्थित दिखे कलश शोभायात्रा ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकलकर सुखनार नदी घाट पहुंची जहां दर्जनों विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूरे वैदिक रीति रिवाज से कलश में जल भरने का कार्य संपन्न कराया गया
माथे पर कलश लिए कतार बद्ध महिलाएं जब गांव भ्रमण को निकली तब आगे पीछे दाएं बाएं सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया इस कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि यह गांव सनातन प्रेमियों का गढ़ रहा है इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान दर्जनों बार यहां संपन्न कराए गए उन्होंने कहा कि मैं यहां के बुजुर्गों एवं युवाओं का आभार प्रकट करता हूं कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों में वह अपने आप को हमेशा समर्पित दिखते हैं कलश यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गगनभेदी उद्घोष से माहौल को भक्तिमय करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे
कलश यात्रा गांव से होते हुए डहुआ पूर्वी पश्चिमी टोला, "मांगेचपरी" सोनेल" गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा इस दौरान गांव के दर्जनों युवा तुर्कों ने कलशधात्री के लिए तपती धरती पर पानी का छिड़काव कर महिलाओं को राहत दे कर खूब वाहवाही बटोरी!!
वैसे तो इस महाआयोजन में बाहर से आए दर्जनभर विद्वान ब्राह्मणों के अलावा कई क्षेत्रीय प्रकांड विद्वान शामिल दिखे! कलश यात्रा में योगी दानी महाराज, सन्यासी भूतनाथ बाबा, यजमान पप्पू चौधरी ,भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर सिंह, वीरेंद्र शर्मा ,बालमुकुंद शर्मा, रोहित सिंह, गौतम कुमार, राजीव कुमार, पंचानन पांडे, फूटानी सिंह, पंचा सिंह ,बमबम सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय दिखे

Address

Jamui

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like