Singer Sachin Bharti

Singer Sachin Bharti आपकी आवाज , आपकी खबर , आपका मंच Dilkhush News 24 l

*आवश्यक सूचना**न्यू राशन कार्ड का आनलाइन आवेदन शुरु हो गया है**न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए Document*👇👇👇👇👇👇👇👇*जात...
21/07/2024

*आवश्यक सूचना*

*न्यू राशन कार्ड का आनलाइन आवेदन शुरु हो गया है*

*न्यू राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए Document*
👇👇👇👇👇👇👇👇
*जाति* (जिसका नाम से कार्ड बनाना है)
*निवास* (जिसका नाम से कार्ड बनाना है)
*आय* (जिसका नाम से कार्ड बनाना है)
*फोटो* (जिसका नाम से कार्ड बनाना है)
*Signature* (जिसका नाम से कार्ड बनाना है)
*Mobile Number*
*Email ID*
*Family photo*
*सभी का आधार कार्ड*

*Note- राशन कार्ड में नाम जोड़ने और हटाने का भी ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिया गया है*

*न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए संपर्क करें*

*WhatsApp No-8789538515

WhatsApp Group Invite

12/05/2024

*Mother's Day's Special*

*पूरा सोशल मीडिया के ऊपर माँ ही माँ छाई है!*
*फिर वृद्धाश्रम में यह किसकी माँ आई है!!*

👉 *मेरा अपना मानना है कि ऐसा कोई भी दिन नहीं है जो मां के बिना शुरुआत होती है*

✅ *हम केवल दिखावा ना करें मां को माने और विश्वास दें , यही सत्य मातृ-दिवस होगा*

*अगर आप सहमत हैं तो पोस्ट पर रिएक्ट जरूर करें 🙏*
हां के लिए (👍)
नहीं के लिए (👎)

---------------धन्यवाद ---------------

15/04/2024

*मैट्रिक पास बालक बालिका प्रोत्साहन योजना*😱
*ऑनलाइन Start-15-अप्रैल 2024*
*अंतिम तिथि- 15-मई-2024*
*ऑनलाइन में लगने वाले कागज़ात* 👇👇
👉 *आधार कार्ड*
👉 *मेट्रिक अंक प्रमाण पत्र*
👉 *मेट्रिक रजिस्ट्रेशन नंबर*
👉 *जाति प्रमाण पत्र*
👉 *आय प्रमाण पत्र*
👉 *बैंक अकाउंट नंबर*
👉 *बैंक IFSC कोड*
👉 *मोबाइल नंबर*
आशीष CSC सेंटर
Sachin kumar
𝐌𝐨 8789538515

🚩🙏सबसे पहले दर्शन कीजिये अपने प्रभु राम का और शेयर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये🙏🚩🚩जय श्री राम🚩
22/01/2024

🚩🙏सबसे पहले दर्शन कीजिये अपने प्रभु राम का और शेयर ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये🙏🚩
🚩जय श्री राम🚩

07/01/2024

शादी का झांसा देकर मशहूर गायक रौशन रोही ने मॉडल के साथ बनाया 2 साल तक शारीरिक संबंध, मामला महिला थाना पहुंचा देखिए विडियो

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की मुलाकात की कुछ कमाल की तस्वीर
01/01/2024

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर की मुलाकात की कुछ कमाल की तस्वीर

👉हमारे आदरणीय बड़े भैया पत्रकार रवि भट्ट जी के साथ एक मुस्कुराते हुए सेल्फी 🥰🥰🥰
25/09/2023

👉हमारे आदरणीय बड़े भैया पत्रकार रवि भट्ट जी के साथ एक मुस्कुराते हुए सेल्फी 🥰🥰🥰

26/08/2023

बिहार के कॉलेज व स्कूलों में 75% उपस्थिति की बात हो रही है। अच्छी बात है..लेकिन बहुत ऐसे बच्चे हैं जो अपना एडमिशन अपने नजदीक के शहर में करा कर पटना या दिल्ली में पढ़ रहे हैं। शायद उनके लिए यह संभव हो पाए कि वह 75% उपस्थिति के कारण अपने कॉलेज व स्कूल में पटना ,दिल्ली को छोड़ कर यहीं पढ़ाई करने लगे । पर एक बात बताइए के.के पाठक जी हर गांव में तो कॉलेज नहीं है और लगभग गांव से कॉलेज की दूरी 20 से 30 किलोमीटर की है । और बहुत बच्चे अपने पारिवारिक स्थिति के कारण गांव में ही रहकर निजी कोचिंग संस्थान से क्लास करके इंटर और ग्रेजुएशन पास करते हैं। आप ही बताइए क्या प्रतिदिन कॉलेज आना उनके लिए संभव हो पाएगा?

खासकर गांव की लड़कियों की बात करें तो एक डाटा आप जरूर सार्वजनिक कीजिएगा और पता कीजिएगा कि निम्न व मध्यम परिवार की लड़कियों का क्या होगा ? क्या उनके लिए 20 से 30 किलोमीटर रेगुलर कॉलेज जाना संभव हो पाएगा? बड़ी मुश्किल से निम्न व मध्यम परिवार की लड़कियां मैट्रिक कर पाती है।

संसाधन की इतनी कमी होती है कि बहुत संघर्ष करके आगे की पढ़ाई के लिए वो अपना नामांकन नजदीक के किसी शहर के कॉलेज में करा पाती है.. तो आप समझ सकते हैं कई कारणों से वह 75% उपस्थित नहीं हो पाएगी..। तो उच्च शिक्षा से वंचित कर रहे हैं आप इन्हे.. और सरकार ने गांव को इतना हाईटेक नहीं कर दिया है कि गांव के पेरेंट्स (निम्न व मध्यम परिवार) अपने बच्चे को शहर में रोज कॉलेज करा पाए.. क्योंकि उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए भी दिल्ली या पंजाब पर निर्भर रहना पड़ता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि स्कूल व कॉलेज में क्लास करना गलत है। स्कूल व कॉलेजों में पढ़ाई जरूर होनी चाहिए.। लेकिन काम ऐसा होना चाहिए जो सभी के लिए सुलभ हो..बिहार के लोग यह भी देखेंगे कि ऐसा कब तक स्कूल व कॉलेज मेंटेन रख पाते हैं। बाकी आप से उम्मीद है कि ऐसे बच्चों के लिए जरूर सोचेंगे साथ ही कुछ जरूर हल निकालेंगे....

धन्यवाद🙏

आशीष ऑनलाइन सेंटर (CSC) परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपका दिन शुभ और मंगलमय हो जय हिंद 🇮🇳🇮🇳
15/08/2023

आशीष ऑनलाइन सेंटर (CSC) परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आपका दिन शुभ और मंगलमय हो जय हिंद 🇮🇳🇮🇳

Address

Jhajha

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singer Sachin Bharti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Singer Sachin Bharti:

Videos

Share