Nazar24 news

Nazar24 news best for you

अब पता चला सरकारी नौकरी लोग क्यों करना चाहते हैं।बिहार को बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण को शिक्...
23/01/2025

अब पता चला सरकारी नौकरी लोग क्यों करना चाहते हैं।

बिहार को बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीण को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने गुरुवार की सुबह डीईओ के आवास समेत कई अन्य जिलों में उनके ठिकानों पर छापेमारी की. इसके बाद शिक्षा विभाग ने यह एक्शन लिया है. जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

22/01/2025

गौरी गौपाल आश्रम के तरफ से लोगों को खाना खिलाया जा रहा है, आचार्य अनुरूद्धाचार्ज खुद खाना परोसते हुए।
18/01/2025

गौरी गौपाल आश्रम के तरफ से लोगों को खाना खिलाया जा रहा है, आचार्य अनुरूद्धाचार्ज खुद खाना परोसते हुए।

महाकुंभ में एक बेहद खूबसूरत साध्वी पहुंची। पत्रकार ने उनसे पूछा, "आप इतनी सुंदर हैं, फिर साध्वी क्यों बनीं?" साध्वी ने म...
15/01/2025

महाकुंभ में एक बेहद खूबसूरत साध्वी पहुंची।
पत्रकार ने उनसे पूछा, "आप इतनी सुंदर हैं, फिर साध्वी क्यों बनीं?"
साध्वी ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, "सुकून की तलाश में।"
highlight

योग्यवर
18/12/2024

योग्यवर

नीतीश कुमार जमुई  मल्लेपुर रस्टेशन से गुम हो गया है पटना जा रहा था अगर कोई भाई को मिले तो 6200865652 कॉल कर दीजिएगा 9525...
20/11/2024

नीतीश कुमार जमुई मल्लेपुर रस्टेशन से गुम हो गया है पटना जा रहा था अगर कोई भाई को मिले तो 6200865652 कॉल कर दीजिएगा 9525982161 6200026783। 8406817667

पटना के गाँधी मैदान में पुष्पा 2 सिनेमा के ट्रेलर रिलीज में उमरी भीड़. देश भर की नजर अब बिहार पे हे.....
17/11/2024

पटना के गाँधी मैदान में पुष्पा 2 सिनेमा के ट्रेलर रिलीज में उमरी भीड़. देश भर की नजर अब बिहार पे हे.....

15/11/2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगमन तीसरी बार हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री के पहले आगमन से पहले  (पहला आगमन 2019) ह...
16/11/2024

15/11/2024 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगमन तीसरी बार हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री के पहले आगमन से पहले (पहला आगमन 2019) ही वही पुल टुटा हुआ है, जिस पुल पर लाखों की संख्या में लोग खड़ा होकर उनका भाषण सुन रहे थे।
खेर अच्छी बात ये रहा इस बार की प्रधानमंत्री कुछ लेने नहीं देने आए, 6600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ, मजबूत हेलीपैड बना। आस पास की थोड़ी बहुत सड़कें बनी।
पुल को सही नहीं किया गया, लेकिन उसके ऊपर नयी सड़क बनी, पेन्ट कर नया करने की कोशिश की गई।
लेकिन पुल बेचारा तीसरी बार भी अपनी पेट का दर्द प्रधानमंत्री को बता नहीं पाया, और चुपचाप लोगों के मजबूरियों के साथ प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में अपना योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

खेर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है, कि इस बार ये टूटा पुल बनकर फिर से तैयार हो सकता है, उम्मीद है इस बार ये चर्चा सौ टका सही हो।

13/11/2024

प्रधानमंत्री आगमन की तैयारी पूरी
जमुई बिहार

एक गांव के स्कूल में नए मास्टरजी आए । उन्होंने सोचा कि किसी अच्छे लड़के को मोनिटर बना दूं !अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों...
24/10/2024

एक गांव के स्कूल में नए मास्टरजी आए । उन्होंने सोचा कि किसी अच्छे लड़के को मोनिटर बना दूं !

अब उन्होंने एक के बाद एक लड़कों से सवाल पूछना शुरू किया....." स्कूल से छूटने के बाद अपने घर पर जाकर क्या करते हो बेटे ?"

एक लड़के ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे दादाजी के लिए भांग की गोलियां लाता हूँ !"

दूसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे बापू के लिए देसी दारू का खंभा लाता हूँ !"

तीसरे ने कहा, "मैं नारायण भंडारी के घर से मेरे काका के लिए गांजे की पूड़ियाँ लाता हूँ !"

चौथे लड़के ने कहा..."मैं अपने घर जाकर सबसे पहले हाथ पैर धोकर थोड़ा नास्ता करता हूं ! फिर थोड़ी देर आराम करने के बाद मैं अपने माँ बाप को उनके काम में मदद करता हूं और अंत में स्कूल का होम वर्क करता हूं !"

मास्टरजी तो एकदम गदगद हो गए ! बोले, "बेटा, इस कक्षा में तो मोनिटर बनने लायक तुम एक ही हो, आज से तुम इस कक्षा के मोनिटर हो ," वैसे नाम क्या है तुम्हारा ?"

लड़के ने कहा....' नारायण भंडारी '......!
#संकल्प

आजकल इस भाई ने पूरा सिस्टम हिला रखा है।इस को देखकर आपके मन में पहला ख्याल क्या आता है .. ?
17/10/2024

आजकल इस भाई ने पूरा सिस्टम हिला रखा है।
इस को देखकर आपके मन में पहला ख्याल क्या आता है .. ?

रतन टाटा के जाने के बाद लॉन्च हुआ TATA सीरीज का सस्ता ट्रैक्टर , डीजल सेवर इंजन के साथ  जो 1 लीटर डीजल में चलेगा 32 किलो...
14/10/2024

रतन टाटा के जाने के बाद लॉन्च हुआ TATA सीरीज का सस्ता ट्रैक्टर , डीजल सेवर इंजन के साथ जो 1 लीटर डीजल में चलेगा 32 किलोमीटर तक

काम करने वाली महिला को चुनते समय आपको यह स्वीकार करना होगा कि वह घर नहीं संभाल सकती।यदि आपने एक गृहिणी को चुना है जो आपक...
05/10/2024

काम करने वाली महिला को चुनते समय आपको यह स्वीकार करना होगा कि वह घर नहीं संभाल सकती।

यदि आपने एक गृहिणी को चुना है जो आपकी देखभाल कर सकती है और आपके घर का पूरा प्रबंधन कर सकती है, तो आपको यह स्वीकार करना होगा कि वह पैसा नहीं कमा रही ।

यदि आप एक आज्ञाकारी महिला चुनते हैं, तो आपको यह स्वीकार करना चाहिए कि वह आप पर निर्भर है और आपको उसका जीवन सुनिश्चित करना है ।

यदि आप एक मजबूत महिला के साथ रहने का फैसला करते हैं, तो आपको यह स्वीकार करना होगा कि उसकी अपनी राय है।

यदि आप सुंदर स्त्री को चुनते हो तो तुम्हें बड़े खर्चे उठाने पड़ेंगे।

यदि आप एक सफल महिला के साथ रहने का फैसला करते हैं, तो आपको यह समझना चाहिए कि उसके पास अपनी अलग जीवन शैली है और उसके अपने लक्ष्य और महत्वाकांक्षाएं हैं।

परफेक्ट जैसी कोई चीज नहीं होती, हर किसी की अपनी अपनी ढब होती है, जो उसे अनोखा बनाती है !
Content source social media...

 #फर्जी_IPS से  #हीरो बने लखीसराय निवासी मिथिलेश मांझी....भोजपुरी एलबम राजा हीरो लगा तारा वर्दी में...गाने से भोजवूड में...
03/10/2024

#फर्जी_IPS से #हीरो बने लखीसराय निवासी मिथिलेश मांझी....भोजपुरी एलबम राजा हीरो लगा तारा वर्दी में...गाने से भोजवूड में की धमाकेदार एंट्री

इन तस्वीरों को देखकर आप कुछ गलत अंदाजा लगाए उसके पहले आपको बता दे की यह दोनों मां बेटे हैं। रचना नाम की इस सोशल मीडिया क...
02/10/2024

इन तस्वीरों को देखकर आप कुछ गलत अंदाजा लगाए उसके पहले आपको बता दे की यह दोनों मां बेटे हैं। रचना नाम की इस सोशल मीडिया क्रिएटर को अक्सर अपने बेटे के साथ छोटे कपड़ों में वीडियो बनाते हुए देखा जाता है। कई लोगों ने इन्हे वीडियो ना बनाने के लिए कहा है लेकिन इन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह दोनों एक दूसरे के साथ कई बार बेडरूम में वीडियो बनाते हैं जिससे लोग बिल्कुल खुश नहीं है।

मिल रहा है, असली गोबर भक्तना मांस, ना मछली
02/10/2024

मिल रहा है, असली गोबर भक्त
ना मांस, ना मछली

26/09/2024

दोस्तों ये विडियो बंगाल का बताया जा रहा है, जिसमें बिहार का लडका सरकारी नौकरी का परीक्षा देने बंगाल जाता है, जिसमें बंगाल के लोग बिहार के स्टूडेंट को बहुत बेरहमी से परेशान कर रहा है।
विडियो कब का है, कहाँ का है, रियल घटना है या बनावटी इस की पुष्टि तो हम नहीं करते, पर ऐसे घटना पर सरकार और पुलिस को जरूर कारबाही करना चाहिए।
आप अपने विचार कमेंट करें।

02/09/2024

बिहार का अजूबा हाथिदा रेलवे स्टेशन

Address

Jamui

Telephone

+918877036543

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nazar24 news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nazar24 news:

Videos

Share