24/05/2023
पाक शरणार्थियों ने जिला कलेक्टर Tina Dabi का जताया आभार ।
पिछले कई दिनों से सुर्ख़ियाँ बटोर रहे जैसलमेर में मामले में आज नया मोड़ तब आया जब जिला कलक्टर टीना डाबी पाक शरणार्थियों के मध्य पहुँची और सामने से जाकर मिठाई खिलाई।
आज का वाक़या अपने आप में एक मानवता का परिचायक रहा, एक तरफ़ एकबारगी बेघर हो चुके पाक शरणार्थी थे तो उनके पास में एक ही जाजम पर जैसलमेर ज़िले की ज़िला कलक्टर टीना डाबी थी।