News jaisalmer

News jaisalmer खबर ही हमारा जीवन है सदैव कोशिश रहेगी की हर वर्ग से जुड़ी जानकारी आप लोगों तक पहुंचाये
8306129832

28/01/2025

*Breaking News*

*जैसलमेर*

*जैसलमेर भाजपा जिला अध्यक्ष के पद को लेकर हुई घोषणा*

*दलपत हिगड़ा को बनाया जैसलमेर भाजपा का जिला अध्यक्ष*

27/01/2025

*जिला परिषद की विशेष साधारण सभा*
*की बैठक 30 जनवरी, गुरुवार को*

जैसलमेर, 27 जनवरी। पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिले में ’’ महानरेगा योजनान्तर्गत वार्षिक कार्य योजना (प्लान) वर्ष 2025-26 के प्रस्तावों’’ का अनुमोदन के लिए जिला परिषद की विशेष साधारण सभा की बैठक 30 जनवरी 2025 गुरुवार को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति जैसलमेर सभागार में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी की अध्यक्षता में रखी गई है।
यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जैसलमेर सुनिता चौधरी ने दी। उन्हानें बताया कि इस बैठक में महात्मागांधी नरेगा योजना वार्षिक कार्य योजना (प्लान) 2025-25 के प्रस्तावों का अनुमोदन किया जाएगा। बैठक में भाग लेने वाले सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण अपडेट सूचनाओं के साथ नियत समय पर आवश्यक रुप से उपस्थित होना सुनिश्चित करावें।
*--000--*

27/01/2025

*जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त*
*पदों पर उप चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी,*
*14 फरवरी को होगा मतदान*
*जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए आदेश,*
*लगाये प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी*

जैसलमेर, 27 जनवरी। राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के 01 जनवरी से 31 मई, 2024 तक के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाए जाने के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पंचायत समिति जैसलमेर की ग्राम पंचायत पारेवर के वार्ड संख्या 03 व उप सरपंच, पंचायत समिति फतेहगढ की ग्राम पंचायत मूलाणा के वार्ड संख्या 02 व उप सरपंच, ग्राम पंचायत रासला के वार्ड संख्या 02, पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत गोमट के वार्ड संख्या 05 व उप सरपंच, ग्राम इंदिरा नगर के वार्ड संख्या 04 एवं पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत सम के वार्ड संख्या 04 के रिक्त पदों पर चुनाव 14 फरवरी, 2025 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा।
वार्ड पंचों के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की लोक सूचना 29 जनवरी, बुधवार को की जाएगी। वहीं नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत करने की तिथि व समय 05 फरवरी बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक होगा, नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 06 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से की जाएगी एवं नाम वापसी उसी दिवस दोपहर 3ः00 बजे तक ली जा सकेगी। नाम वापसी के समाप्त होने के तुरन्त पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदान शुक्रवार, 14 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव शनिवार, 15 फरवरी को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार उप चुनाव को सुसम्पादन करने के लिए प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी लगाए गये हैं एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य भी सुपुर्द किये गए है।

*--000--*

*जिला कोषाधिकारी ने जिला कोष कार्यालय में  पर किया ध्वजारोहण, दी* *बधाई*      जैसलमेर 27 जनवरी। ज़िला कोषाधिकारी देरावर स...
27/01/2025

*जिला कोषाधिकारी ने जिला कोष कार्यालय में पर किया ध्वजारोहण, दी* *बधाई*

जैसलमेर 27 जनवरी। ज़िला कोषाधिकारी देरावर सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को ज़िला कोष कार्यालय में पर ध्वजारोहण किया। श्री देरावर सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नवनियुक्त जूनियर एकाउंटेंट सहित कोष कार्यालय स्टाफ को गणतंत्र तथा भारतीय संविधान के मूल कर्तव्य पर प्रेरणादायी उद्बोधन के साथ निष्ठा के साथ जनसेवा के लिये प्रेरित किया। इसके साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दी।

*--000---*

*जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक**बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की हो सर्वोच्च प्राथमिकता**सम्पर्क पोर्टल में निस्तारित प...
27/01/2025

*जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक बैठक*
*बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की हो सर्वोच्च प्राथमिकता*
*सम्पर्क पोर्टल में निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि प्रतिशत*
*बढ़ाने के दिए निर्देश, पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाने पर दिया जोर*

जैसलमेर, 27 जनवरी। जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवश्यक सेवाओ के साथ ही बजट घोषणाओं की प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
*बजट घोषणाओं की समय पर करें क्रियान्विति*
जिला कलक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार बजट घोषणा 2024-25 की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं में क्रियान्विति समय पर सुनिश्चित करावें एवं इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने परिवर्तित बजट के तहत घोषित कार्यो को समय पर पूरा कराने एवं जो अभी चालू नहीं हुए है उनको भी शीघ्र ही प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा में अधिकांशत में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी भी किसी विभाग में भूमि आवंटन करवानी बाकी हो तो तत्काल ही भूमि आवंटन की कार्यवाही करवा दें एवं इस कार्य में शिथिलता नहीं बरतें।
*सम्पर्क पोर्टल से परिवादियों को दें राहत*
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें। उन्होंने पोर्टल में दर्ज प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि 61 दिवस से 180 दिवस तक के प्रकरण बकाया है उनको निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने कहा कि परिवेदना निस्तारण के मामलों में संतुष्टि प्रतिशत को भी बढ़ाएंॅ।
*पेंशनर्स का शत-प्रतिशत करायें भौतिक सत्यापन*
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रुप से बेहतरीन बनी रहे, इसकी गंम्भीरता से प्रभावी मॉनेटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभागों के नलकूपों को शीघ्र हीं विद्युतीकृत कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने जिले में पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी पेंशनर्स का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।
*कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें*
उन्होंने बैठक के दौरान सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत बकाया कार्यो के पूर्णता प्रमाण-पत्र की विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य पूर्ण हो गये है, उनका पूर्णता प्रमाण-पत्र शीघ्र ही जिला परिषद में प्रस्तुत कर दें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।
*चार दीवारी का करायें निर्माण*
जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान चार दीवारी रहित विद्यालयों की चर्चा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि जिन विद्यालयों की चार दीवारी निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करावें एवं इनक कार्यो को ग्रामपंचायत के माध्यम से पूर्ण करावें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी ने 80 विद्यालय जो शोचालय रहित है उनमें से 56 विद्यालयों में शोचालय का कार्य कर दिया गया है। उन्होंने पट्टा रहित विद्यालयों को भी शीघ्र ही पट्टा जारी करवाने के निर्देश दिए।
*पीएम सूर्यघर योजना में लाएं प्रगति, लगाए शहरी क्षेत्रों में शिविर*
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जो आंगनवाड़ी केन्द्र विद्युत कनेक्शन से बकाया रह गई है उनको भी शीघ्र ही विद्युत कनेक्शन से जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति की समीक्षा की तो देखा कि बहुत ही कम जिले में प्रगति हुई है। उन्होंने इसे गंम्भीरता से लिया एवं अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे इसमें प्रगति लायें एवं विशेष रुप से शहरी क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी कॉलोनियों में नगरपरिषद एवं नगरपालिका के सहयोग से कैम्पों का आयोजन करवा कर लोगों का पंजीकरण करावें एवं उनके घरों पर सूर्यघर योजना के पेनल लगवाने की व्यवस्था करावें। साथ ही उन्हें सरकार द्वारा जो अनुदान दिया जा रहा है उसके बारे में भी लोगों को अवगत करावें ताकि वे इस योजना का लाभ लें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण को निर्देश दिए कि वे इस योजना में घरों पर सौलर पेनल लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं इसमें अच्छी प्रगति हासिल करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2.0 प्रथम चरण की प्रगति की भी समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि इसमें भी कार्यो को समय पर करायें। इसके साथ ही बैठक में अन्य विभागीय गतिविधियों पर भी चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ श्रीमति शिवा जोशी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
*-000--*

जैसलमेर __गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करते जिला कलेक्टर प्रताप सिंह।
26/01/2025

जैसलमेर __गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण करते जिला कलेक्टर प्रताप सिंह।

*57 कनिष्ठ लेखाकारों ने कोष कार्यालय जैसलमेर में किया कार्यभार ग्रहण* जैसलमेर 25 जनवरी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयप...
25/01/2025

*57 कनिष्ठ लेखाकारों ने कोष कार्यालय जैसलमेर में किया कार्यभार ग्रहण*

जैसलमेर 25 जनवरी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा-2023 में सफल घोषित होने एवं बोर्ड द्वारा कनिष्ठ लेखाकार पद पर नियुक्ति की अनुशंषा किये जाने पर निदेशालय कोष एवं लेखा राजस्थान, जयपुर द्वारा जैसलमेर जिले को आवंटित कुल 60 कनिष्ठ लेखाकारों में से 57 कनिष्ठ लेखाकारों ने कोष कार्यालय जैसलमेर में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
कोषाधिकारी जैसलमेर देरावरसिंह राठौड़ ने बताया कि इन नवनियुक्त लेखाकर्मियों को आगामी दिनांक 27 मई, 2025 में आईएफएमएस एवं कोष कार्यालय के कार्यकलापों के सन्दर्भ में प्रतिदिन बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण मंें इन सभी नवनियुक्त लेखाकार्मिकों की उपस्थित अनिवार्य रहेगी। उन्होंने नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का मुंह मीठा कर अभिनंदन किया
*--000--*

*जैसलमेर जिले में हर्षोल्लास से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस-2025**जिलास्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में...
25/01/2025

*जैसलमेर जिले में हर्षोल्लास से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस-2025*
*जिलास्तरीय समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आज होगा,*
*जिला कलेक्टर प्रताप सिंह करेंगे ध्वजारोहण*

जैसलमेर, 25 जनवरी/गणतंत्र दिवस समारोह-2025 जैसलमेर जिले भर में रविवार, 26 जनवरी को गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिलास्तरीय मुख्य समारोह शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 9.05 बजे होगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रतापसिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
मुख्य अतिथि इसके बाद परेड निरीक्षण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। राज्यपाल का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार करेंगे। इस दौरान विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानी एवं शौर्यचक्र विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन आदि कार्यक्रम होंगे और राष्ट्रगान के साथ समारोह सम्पन्न होगा।

* *कलेक्ट्री कार्यालय में जिला कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण*
गणतंत्र दिवस समारोह 2025 (26 जनवरी) को जिला कलेक्टर प्रताप सिंह प्रातः 8.15 बजे निवास स्थान पर और इसके तत्पश्चात् प्रातः 8.30 बजे कलक्टेªट कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर पवन कुमार ने बताया कि समस्त कलक्ट्रेट परिसर के अधीनस्थ कार्यरत सभी अधिकारी व स्टाफ इस मौके पर ध्वजारोहण के लिए निर्धारित समय से पन्द्रह मिनट पूर्व अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर कार्यक्रम में शामिल होना सुनिश्चित करेंगे।

*--000--*

*पंचायत समिति फतेहगढ़ में GPDP,  E-Gram Swaraj पोर्टल और E Filing पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*फतेहगढ़, 25 जनवरी 2025...
25/01/2025

*पंचायत समिति फतेहगढ़ में GPDP, E-Gram Swaraj पोर्टल और E Filing पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

फतेहगढ़, 25 जनवरी 2025: पंचायत समिति फतेहगढ़ के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आज ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), E-Gram Swaraj पोर्टल, E-Filling क्षमता संवर्धन एवं 26 जनवरी की ग्राम सभा की तैयारी हेतु पंचायत समिति फतेहगढ़ एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पंचायत समिति फतेहगढ़ के सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यशाला की शुरुआत स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (LSDGs) पर आधारित प्रदर्शनी और गैलरी वॉक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवा गीत और चेतना गीत के साथ हुआ, जिसने प्रतिभागियों में उत्साह भरा।

पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर समीर अहमद और गांधी फेलो विदुषी मिश्रा ने ‘पंचायत लीड मॉडल’ और ‘एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव प्रोग्राम’ की महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद 'ड्रीम पंचायत' गतिविधि के तहत सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों ने पंचायतों के विकास से जुड़े अपने विचार साझा किए।

कार्यशाला में डॉ. मनीष विश्नोई प्रोग्राम मैनेजर ने PPT के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), E-Gram Swaraj पोर्टल और 17 सतत् विकास लक्ष्यों प्रक्रिया बताया समझाया। और 26 जनवरी की ग्राम सभा के लिए एजेंडा निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी।

गांधी फेलो सीनम और सौनक ने पंचायतों के लिए किफायती और प्रभावी विकास योजनाओं पर चर्चा की।

समापन सत्र में ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) फतेहगढ़ कैलाश कुमार जी ने GPDP की महत्ता और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि प्रभावी विकास योजना से न केवल पंचायत की आधारभूत संरचना मजबूत होगी, बल्कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों और युवाओं का भविष्य भी संवारा जा सकेगा।

इस कार्यशाला में पंचायत समिति फतेहगढ़ के AAO श्री डावरा राम, (E-Filling विशेषज्ञ), श्री हरि सिंह देथा अतिरिक्त विकास अधिकारी, श्री हरीराम कनिष्ठ सहायक, भरताराम कम्प्यूटर ऑपरेटर और अनुप पंवार (एडमिन मैनेजर, पीरामल फाउंडेशन) सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

*जैसलमेर शहरवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में 3 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो के रूप में मिली सौगात, जैसलमेर जिला मुख्यालय पर ...
25/01/2025

*जैसलमेर शहरवासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में 3 आयुष्मान आरोग्य मंदिरो के रूप में मिली सौगात, जैसलमेर जिला मुख्यालय पर 3 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का विधायक छोटू सिंह भाटी ने किया विधिवत लोकार्पण* जैसलमेर,25 जनवरी 2025/जैसलमेर शहरी क्षेत्र में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, गांधी कॉलोनी , शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोनाराम की ढाणी तथा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पुलिस लाइन कच्ची बस्ती तीन संस्थानों का विधिवत लोकार्पण शनिवार को किया गया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि माननीय चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह के आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर जिला मुख्यालय के तीनों शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का विधिवत लोकार्पण किया गया, लोकार्पण उपरांत अतिथियों द्वारा तीनों शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवनो के वार्ड, दवा वितरण केंद्र व चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा डॉ पालीवाल द्वारा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बिंदुवार जानकारी प्रदान की गई. विधायक छोटू सिंह भाटी ने आयोजित कार्यक्रमो में उपस्थित स्थानीय गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए चिकित्सा संस्थानो के लोकार्पण होने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा, विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो की स्थापना होने से संबंधित वार्ड वासियों को वार्ड में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि व सुधार हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिल सके, समाजसेवी कवराज सिंह, शंभू दान, अरुण पुरोहित, गोपाराम, अरुण शर्मा, नरेंद्र गोयल, सिकंदर खान, रिडमल सिंह, भूराराम व सभी गणमान्य लोगों ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारंभ करने पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया l सभी स्थानीय वार्ड वासियों ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो के खुलने पर प्रसन्नता तथा खुशी व्यक्त कर मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक को धन्यवाद दिया , आयोजित सभी कार्यक्रमो का मंच संचालन उमेश आचार्य द्वारा किया गया , डॉ पालीवाल ने बताया कि तीनों शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है, नियुक्त विभागीय कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर स्थानीय मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा , आयोजित कार्यक्रमो के अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ चंदन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एमडी सोनी, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम, डॉ पूनम चंद, डीपीओ विजय सिंह, डॉ सलीम जावेद, डीपीसी विक्रम सिंह चंपावत, एएसओ मदन कुमावत, परमसुख सैनी, डीएएम शिव पुरी , अरविंद यादव, उमेश पारीक, दिनेश कुमार , स्थानीय वार्ड वासी , आशा सहयोगिनीया , एएनएम ,गणमान्य नागरिक गण तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित

जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आज सांसद, राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी लेंगे बैठकजैसलमेर 24 जनवरी 2024।जिला कांग्रेस...
24/01/2025

जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक आज
सांसद, राष्ट्रीय सचिव और प्रभारी लेंगे बैठक
जैसलमेर 24 जनवरी 2024।जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक 24 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर कार्यालय में एआईसीसी सचिव रुत्विक मकवाना के मुख्य आतिथ्य सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल के विशिष्ट आतिथ्य में एवं जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता और आयोजित होगी। पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी भी है मौजूद,,,

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रुधदान झीबा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के निर्देशानुसार राज्य में प्रभारीयों के वर्गीकरण के तहत नवनियुक्त सचिवों को विभिन्न जिलों का प्रभार सौंपा है इसके तहत नवनियुक्त प्रभारी रुत्विक मकवाना को जोधपुर और उदयपुर संभाग प्रभार सौंपा है,इसके तहत प्रभारी मकवाना शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की बैठक लेंगे।
ज़िलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रुत्विक मकवाना ,बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जैसलमेर प्रभारी डॉ राजेंद्र मुंड और पीसीसी सचिव डॉ ललित बोरीवाल, जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के समस्त पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्य, पूर्व विधायक,ब्लाक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, कांग्रेस के समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधि, उपजिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण, नेताप्रतिपक्ष, अग्रिम संगठन यथा युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल, एन एस यू आइ, इंटक कांग्रेस के समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ सहीत समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल होंगे ।

23/01/2025

*अपात्र लोग या तो जल्द उगल जाएं सच, अन्यथा 27*
*रूपये प्रति किलो के हिसाब से होगी वसूली*

जैसलमेर 23 जनवरी। जिले में खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं लेने वाले अपात्र लोगों की जल्द ही पोल खुलने वाली है। इसके लिए रसद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभाग का गिवअप अभियान अभी जारी है। अपात्र लोग अभी स्वेच्छा से अपना नाम हटवा सकते हैं, इसके बाद विभाग की ओर से उनसे वसूली की जाएगी। यह अभियान विभाग की ओर से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में इसके बाद विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा से जुड़े उपभोक्ताओं की जांच की जाएगी। यह सभी जांच ऑनलाइन माध्य से होगी। इसमें उपभोक्ताओं के बैंक खाते और परिवहन विभाग आदि से जानकारी जुटाई जाएगी। इसमें योजना के तहत अपात्र पाए जाने वाले उपभोक्ताओं से 27 रूपये प्रति किलो के हिसाब से वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। इससे उपभोक्ताओं में हडकंप मचा हुआ है।
*यह होंगे योजना से बाहर*
अभियान में आयकरदाता, चौपहिया वाहन धारक, सरकार कर्मचारी, अर्द्ध सरकारी, स्वायत संस्था में कर्मचारी/अधिकारी एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय व परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन ट्रेंक्टर एवं एक वाणिज्यिक वाहन जो जोविकोपार्जन में प्रयोग आते है को छोडकर निष्कासन सूची में सम्मिलित है।
*जिले में 329 कार्डधारकों ने छोड़ी पात्रता*
जिले में अब तक रसद विभाग की गिव अप योजना से सक्षम व्यक्तियों में जागरूकता आई है। अब तक जिले में स्वेच्छा 329 कार्ड धारकों ने गिव-अप अभियान में अपनी पात्रता छोड़ चुके है। इसके लिए राषन की दुकानों पर गिव-अप फार्म भरे जा रहे है। इच्छुक व्यक्ति निकटवर्ती राषन की दुकान पर गिव-अप अभियान का फार्म भरकर राषन की दुकान पर ही जमा करा सकते हैं। स्वेच्छा से नाम हटवाने पर कोई वसूली आरोपित से नहीं की जाएगी।

*--000--*

*सीएचसी मोहनगढ़ का जोधपुर की विभागीय दक्षता टीम ने कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत किया मूल्यांकन*                  जैसलमेर 2...
23/01/2025

*सीएचसी मोहनगढ़ का जोधपुर की विभागीय दक्षता टीम ने कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत किया मूल्यांकन* जैसलमेर 22 जनवरी 2025 /जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम ने बताया कि जोधपुर की विभागीय दक्षता टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़ का बुधवार को कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन किया गया, उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों के सुदृढ़ीकरण हेतु संचालित कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ़ का मूल्यांकन किया गया इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय सिंह कड़वासरा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ केसर सिंह व विभागीय कार्मिक उपस्थित थे, डॉ नारायण राम ने बताया कि विभागीय टीम आगामी दो दिवस में जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं व प्रसव कक्ष की सेवाओं का भी मूल्यांकन करेगी , डॉ नारायण राम व अजय सिंह कड़वासरा द्वारा 108 एंबुलेंस का भी निरीक्षण किया गया

*जिला कलक्टर ने आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा-2024 की तैयारी एवं**आयोजन व्यवस्था के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक,**पूर्...
22/01/2025

*जिला कलक्टर ने आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा-2024 की तैयारी एवं*
*आयोजन व्यवस्था के संबंध में ली अधिकारियों की बैठक,*
*पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए*
*समय रहते सभी व्यवस्थाएॅं चाक चौबन्द करने के दिए निर्देश*

जैसलमेर 22 जनवरी। राजस्थान लोकसेवा आयोग, अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएॅं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 02 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रखी गई है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएॅ संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा-2024 के आयोजन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न करायें एवं समय रहते सभी व्यवस्थाएॅं चाक चौबन्द कर दें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परीक्षा को लेकर बहुत ही गंम्भीर है इसलिए कोई भी अधिकारी इस कार्य में शिथिलता नहीं बरतें।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने बुधवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयोजित अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, पुलिस उप अधीक्षक रुपसिंह इंदा, कोषाधिकारी देरावरसिंह राठौड़, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकर ंिसंह उदावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा सहित परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा से सम्बन्धित आयोग द्वारा जारी की गई ’’परीक्षा निर्देशिका ’’के निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्य्यन कर लें एवं उन्ही निर्देशों की पालना करते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सम्पन्न करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आयोग के निर्देशों के अनुरुप जिला कलक्टर कार्यालय में 31 जनवरी से नियन्त्रण कक्ष का संचालन करना प्रारम्भ कर दें। वहीं समय पर पर्यवेक्षक, समन्वयक, उप समन्वयक, सतर्कता दल, केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति, वीडियोग्राफर की नियुक्ति, संम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी परीक्षा कार्य के लिए अनुभवी है एवं अपने अनुभवों का प्रयोग करते हुए जिले में आर.ए.एस. प्रारम्भिक परीक्षा को कड़ी सुरक्षा के साथ पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न करायें। उन्होंने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिये आयोग द्वारा प्रदत्त सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए कार्य सम्पादित करावें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएॅं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 02 मई को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने परीक्षा आयोजन के संबंध में आयोग द्वारा मुख्य निर्देशों की जानकारी देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसकी पालना करते हुए परीक्षा कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएॅं।

- *-000--*

21/01/2025

izsluksV fnukad %& 21-01-2025

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने जारी किये आदेश, लगाया प्रभारी अधिकारी
जैसलमेर, 21 जनवरी। निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना में जिले में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। मुख्यकार्यकारी एवं प्रभारी अधिकारी स्वीप सुनीता चौधरी ने एक आदेश जारी कर मतदाता दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त एवं कार्यक्रम के लिए अलग अलग अधिकारियों को दायित्व सौपे।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेंर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया। इनके साथ सहयोग के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, आयुक्त नगरपरिषद् व निर्वाचन शाखा तथा स्वी समन्वयक एवं जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी जैसलमेर को लगाया है। उन्होंने सहयोगी अधिकारियों को निर्देशित किया की वे उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं समय पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
--000--
रोजगार सहायता षिविर का आयोजन 28 जनवरी को
जैसलमेर, 21 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर द्वारा रोजगार षिविर का आयोजन 28 जनवरी, मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई. टी. आई.), गॉधी कॉलोनी रोड़, जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस षिविर में बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को प्लेसमेन्ट एजेन्सी के माध्यम से रोजगार दिलाये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सिक्युरिटी गार्ड की राष्ट्रीय कम्पनियों को आमंत्रित किया गया हैं। जो कि षिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर युवाओं का प्रारम्भिक चयन करेगी।
बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में आरएसएलडीसी के माध्यम से कौषल विकास में प्रषिक्षण की जानकारी व पंजीयन कर चयन किया जायेगा। ताकि ये युवा अपने हाथ में हुनर लेकर अपनी आजीविका चला सकें। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि वे मेले में अपने ष्षैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र व आवष्यक दस्तावेज मय तीन फोटोग्राफ लेकर षिविर स्थल पर 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान (आई. टी. आई.), गॉधी कॉलोनी रोड़, जैसलमेर में उपस्थित होवें।
--000--

शिव रोड स्पा सेंटर पर कार्रवाई,,, लोगों की भीड़ उमड़ी  #
21/01/2025

शिव रोड स्पा सेंटर पर कार्रवाई,,, लोगों की भीड़ उमड़ी #

19/01/2025

*जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जैसलमेर द्वारा आज दिनांक 19.01.2025 को वक्त 2.00 पीएम पर जिला पुलिस द्वारा जिले की अब तक की सबसे बड़ी मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है

Address

Jaisalmer

Telephone

+918306129832

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News jaisalmer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News jaisalmer:

Videos

Share