भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक मुकेश सालौत्री ने बताया कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री 11/04/2024 को करौली में प्रस्तावित सभा को लेकर करौली-प्रधान कार्यालय -जैन नसिया करौली-में बैठक करौली-प्रभारी पूर्व विधायक श्री मानसिंह सिंह की अध्यक्षता में हुई।
#BJPrajathan,#hindikiawaaz
भारतीय जनता पार्टी का मनाया स्थापना दिवस।
अन्तर्राज्जीय दो शातिर चढ़े पुलिस हत्थे, विस्फोटक पदार्थ (सामग्री) बरामद,
राजस्थान व मध्यप्रदेश पुलिस की 2 दिवसीय संयुक्त कार्यवाही,
करणपुर @ जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा के निर्देशन एवं वृताधिकारी कैलादेवी सीताराम बैरवा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे दो दिवसीय अन्तर्राज्जीय अपराधियों का धर-पकड़ अभियान के तहत स्थानीय थानाधिकारी मानसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता में कांस्टेबल संतराम, कांस्टेबल रामधन, कांस्टेबल आमीन खान, चालक सौरनसिंह व मध्यप्रदेश पुलिस थानाधिकारी ध्रुवसिंह रघुनाथपुर मय पुलिस जाब्ता की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्जीय शातिर अपराधियों भीमसिंह पुत्र छुट्टन कोली उम्र 45 साल सिंचाई कालौनी सुनवई रोड़ थाना क्षेत्र विजयपुर जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) व हरभजन पुत्र सरवन कोली बांगरोद
करौली धौलपुर NH 11 b पर दो कारों में एचपी गैस गोदाम के पास आमने-सामने की हुई भिड़ंत। दुर्घटना में हुए घायलों को पहुंचा करौली जिला चिकित्सालय।
#hindkiawaaz
नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन से रानेटा का वर्षों से खराब सड़क, मरम्मत का इंतजार
नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन से रानेटा सड़क मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। जगह-जगह बने गड्ढे जानलेवा हो गए हैं। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों कई बार अफसरों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन मार्ग दुरुस्त नहीं कराया गया।
यह सड़क मार्ग नारौली डांग,खेडला, निमोदा सपोटरा को जोड़ता है। इसी मार्ग से करीब 10 हजार लोगों का आना जाना रहता है। छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन तक इन गांवों में इसी मार्ग से आते जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द मार्ग न बनवाया गया तो हम सब प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के करौली विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर खेड़ा मंडल के खरैटा शक्ति केंद्र पर लोकसभा आम चुनाव को लेकर बैठक हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि योगेश शर्मा विशिष्ट अतिथि सतीश व्यास, विद्या वैष्णव मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता चौधरी ने की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। व अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर करौली मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अमिता, हिंडौन मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला, सुलेखा, बुलबुल, खेड़ा मंडल उपाध्यक्ष रमेश पाठक, सत्येंद्र, खेड़ा मंडल महामंत्री प्रमोद शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक नटवर, ज्वाला, बलजीत, सुल्तान, प्रहलाद, रतिराम, बट्टू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है
इस दिन की जाती है मेहमानों की खातिरदारी भी यहां।
खबर करौली जिले के हिंडौन से है जहाँ महू गांव मे आयोजित ग्रामीण अंचल के सबसे बड़े हनुमान मेले का आयोजन किया जाता है मेले मे चूड़ियाँ ओर लहरिये की खरीददारी लोग करते है|आराध्य देव महू मे हनुमान का दो दिवसीय मेला होली के पांच दिन बाद आयोजित किया जाता है इसमें कस्बे के बाजार ओर मंदिरो मे विशेष सजावट होती है | मेले मे हजारों श्रद्धालु भगवान हनुमान के दर्शन कर मनौतिया मांगते है |मेले मे बैंड बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी बीस से अधिक देवी देवताओ की सजीव झाँकिया शामिल रही मेला हर वर्ष वैशाख मास की पंचमी को आयोजित होता है करीब 300वर्ष पुराना करौली जिले के ग्रामीण अंचल का सबसे बड़ा मेला आयोजित होता है |इस दिन मेहमानों की खातिरदारी भी यहां की जाती है हिन्दू ओर मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घरों पर जाकर पकवानो का लुत्फ़ उठ
करौली लोकसभा प्रत्याशी हिंदू जाटव के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा ।
करौली।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का करौली दौरा।
हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत,
जैन नसियां मे भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थन में नामांकन सभा को किया सम्बोधित,
कांगेस पर साधा निशाना,
कांग्रेस ने पानी पानी चिल्लाते हुए ERCP को बनाया मुद्दा,
MP के पूर्व सीएम कमलनाथ कोर्ट मे चले गये,
जबकि भाजपा की सरकार ने ERCP योजना को किया पूरा,
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम, करौली हिण्डौन विधायक धौलपुर के नेताओं ने भी किया जनसभा को सम्बोधित।
भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी ने दाखिल किया अपना नामांकन। पूर्व विधायक महारानी रोहिणी देवी रही साथ में, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सपोटरा विधायक हंसराज बालोती वह अन्य समर्थक भी रहे साथ करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र वासियों को दिया संदेश।
करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने किया अपना नामांकन दाखिल साथ में रहे पूर्व विधायक लाखन सिंह कक्कड़।
करौली- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूर्ण तरह से मुस्तैद। जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर की जा रही है प्रत्येक वाहन की चेकिंग।