Hind Ki Awaaz

Hind Ki Awaaz Your gateway to nonpartisan information and original perspective.

06/04/2024

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया संयोजक मुकेश सालौत्री ने बताया कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री 11/04/2024 को करौली में प्रस्तावित सभा को लेकर करौली-प्रधान कार्यालय -जैन नसिया करौली-में बैठक करौली-प्रभारी पूर्व विधायक श्री मानसिंह सिंह की अध्यक्षता में हुई।
,

05/04/2024

करौली।

लोकसभा चुनाव 2024।
मीडिया प्रतिनिधियों की वर्कशॉप का हुआ आयोजन,
उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता मे जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे हुआ आयोजन,
MCMC, विज्ञापन अधिप्रमाण, पेड न्यूज, पीसीआई, एनबीडीए और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश बारे मे दी जानकारी,
मीडिया प्रतिनिधियों को न्यूज की वास्तविकता जांचने के बाद ही सही न्यूज प्रसारित करने की अपील,
सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक धर्मेंद्र कुमार सहित मीडिया जनप्रतिनिधि और कार्मिक रहे मौजूद।

05/04/2024

करौली।

रोडवेज बस की चपेट मे आने से युवक की दर्दनाक मौत का मामला।
परिजनों और समाज के लोगो ने शव लेने से किया इंकार,
मृतक के आश्रित को 50 लाख रूपये, सरकारी नौकरी, देने की रखी मांग,
परिजन और लोग बैठे अस्पताल परिसर मे धरने मे,
इधर प्रशासन के अधिकारी जुटे समझाईश मे,
समाज के लोगो ने मांग पुरी नही होने पर आदोंलन की दी चेतावनी,
शुक्रवार दोपहर को शिकारगंज निवासी पवन जाटव की रोडवेज बस की चपेट मे आने से हो गई मौत।

04/04/2024

अन्तर्राज्जीय दो शातिर चढ़े पुलिस हत्थे, विस्फोटक पदार्थ (सामग्री) बरामद,
राजस्थान व मध्यप्रदेश पुलिस की 2 दिवसीय संयुक्त कार्यवाही,
करणपुर @ जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा के निर्देशन एवं वृताधिकारी कैलादेवी सीताराम बैरवा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे दो दिवसीय अन्तर्राज्जीय अपराधियों का धर-पकड़ अभियान के तहत स्थानीय थानाधिकारी मानसिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता में कांस्टेबल संतराम, कांस्टेबल रामधन, कांस्टेबल आमीन खान, चालक सौरनसिंह व मध्यप्रदेश पुलिस थानाधिकारी ध्रुवसिंह रघुनाथपुर मय पुलिस जाब्ता की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्जीय शातिर अपराधियों भीमसिंह पुत्र छुट्टन कोली उम्र 45 साल सिंचाई कालौनी सुनवई रोड़ थाना क्षेत्र विजयपुर जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) व हरभजन पुत्र सरवन कोली बांगरोद निवासी थाना विजयपुर क्षेत्र जिला श्योपुर (मध्यप्रदेश) को डंगरिया के चम्बल नदी अस्थल अन्तर्राज्जीय पुलिस नाके पर नाकाबंदी कर दबोचे गए, जिनके कब्जे से डैटोनैटिंग फ्यूज बायर लालरंग करीब 375मीटर एवं कुल 200 जिलेटिन छड़ें (गुल्ला) विस्फोटक पदार्थ (सामग्री) के साथ बरामद कर मोटरसाइकिल सहित पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया है,प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है, फोटो: अन्तर्राज्जीय शातिर बदमाश गिरफतार।
#करौलीपुलिस

03/04/2024

करौली धौलपुर NH 11 b पर दो कारों में एचपी गैस गोदाम के पास आमने-सामने की हुई भिड़ंत। दुर्घटना में हुए घायलों को पहुंचा करौली जिला चिकित्सालय।

02/04/2024

नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन से रानेटा का वर्षों से खराब सड़क, मरम्मत का इंतजार

नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन से रानेटा सड़क मार्ग पूरी तरह से बदहाल है। जगह-जगह बने गड्ढे जानलेवा हो गए हैं। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों कई बार अफसरों से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन मार्ग दुरुस्त नहीं कराया गया।

यह सड़क मार्ग नारौली डांग,खेडला, निमोदा सपोटरा को जोड़ता है। इसी मार्ग से करीब 10 हजार लोगों का आना जाना रहता है। छोटे वाहनों से लेकर बड़े वाहन तक इन गांवों में इसी मार्ग से आते जाते हैं। ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द मार्ग न बनवाया गया तो हम सब प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

02/04/2024

करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के करौली विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर खेड़ा मंडल के खरैटा शक्ति केंद्र पर लोकसभा आम चुनाव को लेकर बैठक हुई ।बैठक में मुख्य अतिथि योगेश शर्मा विशिष्ट अतिथि सतीश व्यास, विद्या वैष्णव मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता खेड़ा मंडल अध्यक्ष गीता चौधरी ने की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। व अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर करौली मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष अमिता, हिंडौन मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष विमला, सुलेखा, बुलबुल, खेड़ा मंडल उपाध्यक्ष रमेश पाठक, सत्येंद्र, खेड़ा मंडल महामंत्री प्रमोद शर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक नटवर, ज्वाला, बलजीत, सुल्तान, प्रहलाद, रतिराम, बट्टू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद है

31/03/2024

सरकारी व निजी स्कूलों का बदलेगा समय*

स्कूलों ग्रीष्म कालीन कलेंडर होगा लागू

पहली पारी 7:30 से दोपहर 1 बजे तक चलेंगे

दूसरी पारी 12:30 बजे से 6 बजे तक होंगे संचालित

पारी की शुरुआत में 25 मिनिट की होगी प्रार्थना सभा

30/03/2024

Cm भजनलाल शर्मा

29/03/2024

इस दिन की जाती है मेहमानों की खातिरदारी भी यहां।

खबर करौली जिले के हिंडौन से है जहाँ महू गांव मे आयोजित ग्रामीण अंचल के सबसे बड़े हनुमान मेले का आयोजन किया जाता है मेले मे चूड़ियाँ ओर लहरिये की खरीददारी लोग करते है|आराध्य देव महू मे हनुमान का दो दिवसीय मेला होली के पांच दिन बाद आयोजित किया जाता है इसमें कस्बे के बाजार ओर मंदिरो मे विशेष सजावट होती है | मेले मे हजारों श्रद्धालु भगवान हनुमान के दर्शन कर मनौतिया मांगते है |मेले मे बैंड बाजो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गयी बीस से अधिक देवी देवताओ की सजीव झाँकिया शामिल रही मेला हर वर्ष वैशाख मास की पंचमी को आयोजित होता है करीब 300वर्ष पुराना करौली जिले के ग्रामीण अंचल का सबसे बड़ा मेला आयोजित होता है |इस दिन मेहमानों की खातिरदारी भी यहां की जाती है हिन्दू ओर मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे के घरों पर जाकर पकवानो का लुत्फ़ उठाते है |

29/03/2024

करौली।

हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ बडी कार्रवाई।
अवैध खनन करती चेचा पत्थर से भरी चार ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जप्त,
एक चालक को किया गिरफ्तार,
अन्य तीन चालक पुलिस को देख हुए फरार,
अन्य आरोपी चालकों की तलाश मे जुटी पुलिस,
आरोपियों के खिलाफ अवैध खनन अधिनियम के तहत किया मामला दर्ज,
SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन मे दिया कार्रवाई को अंजाम,
कोतवाली थानाधिकारी हरलाल ने दी जानकारी।

29/03/2024

करौली।

DST टीम और सदर थाना पुलिस की बडी कार्रवाई।
अवैध स्मैक के साथ दो तस्करों को दबोचा,
तस्कर नारायण गुर्जर और प्रधान गुर्जर को किया गिरफ्तार,
दोनो तस्करों के कब्जे से पुलिस टीम ने 14.50 ग्राम अवैध शुद्ध स्मैक की जप्त,
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे जप्त स्मैक का मूल्य है 3 लाख रूपये,
दोनो तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों मे कई मामले है दर्ज,
दोनो तस्करों को पकडने मे DST टीम के कांस्टेबल नेमीचंद और नमोनारायण की रही अहम भुमिका,
SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन मे दिया कार्रवाई को अंजाम।

29/03/2024

करौली।

करौली कोतवाली थाना पुलिस की बडी कार्रवाई।
हथियारों की तस्करी करने वाला आरोपी चढा पुलिस के हत्थे।
तस्कर शिवकेश मीना गुरदह चौकिन का पुरा लांगरा का है निवासी,
दरअसल फरवरी माह मे CID मुख्यालय जयपुर की सुचना पर पुलिस ने हथियार तस्करी के खिलाफ की थी कार्रवाई,
कार्रवाई के दौरान तस्कर गोविंद मीना को पुलिस ने किया था गिरफ्तार,
तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 9 पिस्टल 315 बोर 7 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस किए थे बरामद,
अन्य तस्कर पुलिस की भनक लगते ही हो गये थे फरार,
एक फरार तस्कर प्रशांत मीना को पुलिस पूर्व मे ही कर चुकी है गिरफ्तार,
तस्कर शिवकेश मीना से पुलिस जुटी पूछताछ मे,
अन्य फरार तस्करों और हथियारों के बारे मे पूछताछ मे जुटी पुलिस,
IG राहुल प्रकाश और SP बृजेश ज्योति के निर्देशन मे दिया कार्रवाही को अंजाम।

29/03/2024

करौली लोकसभा प्रत्याशी हिंदू जाटव के समर्थन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा ।

29/03/2024
28/03/2024

करौली।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का करौली दौरा।
हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत,
जैन नसियां मे भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी के समर्थन में नामांकन सभा को किया सम्बोधित,
कांगेस पर साधा निशाना,
कांग्रेस ने पानी पानी चिल्लाते हुए ERCP को बनाया मुद्दा,
MP के पूर्व सीएम कमलनाथ कोर्ट मे चले गये,
जबकि भाजपा की सरकार ने ERCP योजना को किया पूरा,
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेडम, करौली हिण्डौन विधायक धौलपुर के नेताओं ने भी किया जनसभा को सम्बोधित।

करौली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हिंदू जाटव के समर्थन में सभा को किया संबोधित।
28/03/2024

करौली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हिंदू जाटव के समर्थन में सभा को किया संबोधित।

27/03/2024

भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी ने दाखिल किया अपना नामांकन। पूर्व विधायक महारानी रोहिणी देवी रही साथ में, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सपोटरा विधायक हंसराज बालोती वह अन्य समर्थक भी रहे साथ करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र वासियों को दिया संदेश।

27/03/2024

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने किया अपना नामांकन दाखिल साथ में रहे पूर्व विधायक लाखन सिंह कक्कड़।

भाजपा कार्यालय पर करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी इंदु जाटव का किया समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ...
26/03/2024

भाजपा कार्यालय पर करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी इंदु जाटव का किया समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत,

26/03/2024

करौली- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व मंत्री जवाहर सिंह बेढम कल करौली में, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के नामांकन में होंगे शामिल। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व मंत्री जवाहर सिंह बेढम सभा को करेंगे संबोधित।
, , ,

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने बनाया इंदु देवी को प्रत्याशी, करौली की पूर्व प्रधान रह चुकी है इंदु देवी।
26/03/2024

करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने बनाया इंदु देवी को प्रत्याशी,
करौली की पूर्व प्रधान रह चुकी है इंदु देवी।

25/03/2024

करौली- होली उत्सव पर मदन मोहन जी मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में लोगों ने मनाया होली उत्सव।

Address

Amritpuri Colony
Hindaun
322230

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind Ki Awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind Ki Awaaz:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Hindaun media companies

Show All