The News Rajasthan

The News Rajasthan हम एक स्वतंत्र मीडिया संस्थान है हम ताजा खबर आप तक पहुंचाने के लिए काम करते है
रजि. न्यूज एजेंसी
(2)

द न्यूज राजस्थान एक उभरता हुआ न्यूज चैनल है जो कि ताजा खबरों का संपादन करता है !

लोकसभा में राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे। यदि यह निर्णय नहीं होता तो Rahul Gandhi एक बड़ी राजनीतिक चूक कर गये होते, स...
25/06/2024

लोकसभा में राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे। यदि यह निर्णय नहीं होता तो Rahul Gandhi एक बड़ी राजनीतिक चूक कर गये होते, सब जानते है कि सदन के भीतर नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष के बोलने की कोई समय सीमा नहीं होती। पीएम की अध्यक्षता वाली कई कमेटी ऐसी होती है जिनमें नेता प्रतिपक्ष सदस्य होते है।

25/06/2024

आधी रात जेल से केजरीवाल को उठा ले गई सीबीआई!

19/06/2024

-NET 2024 का एग्जाम रद्द

राजस्थान के जयपुर का पृथ्वीराज नगर एक बार फिर चर्चा में है। आज जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम यहां 200 से ज्यादा मकान और द...
18/06/2024

राजस्थान के जयपुर का पृथ्वीराज नगर एक बार फिर चर्चा में है। आज जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम यहां 200 से ज्यादा मकान और दुकानों को तोड़ रही है। न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर) से वंदे भारत रोड तक प्रस्तावित 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर एरिया में कार्रवाई की जा रही है।

♦️राजस्थान पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए विदेश में पुलिस सेवा के लिए हुआ चयन। ✈️ 1....
17/06/2024

♦️राजस्थान पुलिस के चार पुलिस अधिकारियों का संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए विदेश में पुलिस सेवा के लिए हुआ चयन। ✈️

1. श्रीमती सुशीला यादव Addl. SP
2. श्री दीपक जोशी Dy SP
3. श्रीमती आरती सिंह SI
4.श्री रत्नदीप ASI

उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भारतवर्ष के विभिन्न पुलिस संगठनों,अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस के अधिकारी हिस्सा लेते हैं।

आप चारों को राजस्थान पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

जय हिंद।
जय राजस्थान पुलिस।
Rajasthan Police Bhajanlal Sharma
Jaipur Police Narendra Modi
Himanshu Singh Choudhary

17/06/2024

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली से सांसद बने रहेंगे। वायनाड से प्रियंका गांधी उपचुनाव लडेंगी।

प्रेमिका ने किया कांड और निकल गई 4 धाम यात्रा परजयपुर के बिजनेसमैन की हत्या के मामले में ऐसा खुलासा हुआ जिसे सुलझाने में...
11/06/2024

प्रेमिका ने किया कांड और निकल गई 4 धाम यात्रा पर

जयपुर के बिजनेसमैन की हत्या के मामले में ऐसा खुलासा हुआ जिसे सुलझाने में पुलिस भी उलझ गई.
बिजनेसमैन की हत्या का कनेक्शन हनी ट्रेप से हैं. जिसमें आरोपी महिला का पति भी शामिल था. पुलिस ने लेडी किलर, उसकी पत्नी और साथियों को भी गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान अंजली सोनी, उसका पति प्रदीप गोस्वामी, संतोष कुमार और विजय कुमार पुलिस की गिरफ्त में है. अंजली ने पहले बिजनेसमैन को अपने प्यार में फंसाया और फिर उससे पैसे भी ऐंठे. लेकिन जब अंजली उससे परेशान हो गई तो उसने उसकी हत्या करवा दी.

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि बोगरा डूडी ने बताया कि बीते 28 मई को मृतक दिलीप सांवरिया के पिता पीयूष सांवरिया ने गलतागेट पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के मुताबिक 20 मई की रात करीब 10.30 बजे उसके पिता फरीदाबाद जाने का कहकर निकले थे, जो वापस नहीं लौटे.

जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला की दिलीप सांवरिया को किसी अंजली नाम की लड़की ने अपने जानकारों के साथ में मिलने बुलाया है. जिसके बाद पुलिस संदिग्ध फ्लैट पर पहुंची. जहां दिलीप सांवरिया के मर्डर के सबूत मिले. पुलिस ने आसपास के गंदे नालों में छानबीन की तो दिलीप की लाश मिली.
रिपोर्ट : हिमांशु बेनीवाल
Himanshu Singh Choudhary

जयपुर आईपीडी टावर पर हुआ मंथन24 मंजिला होगा आईपीडी टॉवर30 जून तक सभी ड्राईंग की जायेंगी अनुमोदित आईपीडी टावर के निर्माण ...
11/06/2024

जयपुर आईपीडी टावर पर हुआ मंथन

24 मंजिला होगा आईपीडी टॉवर

30 जून तक सभी ड्राईंग की जायेंगी अनुमोदित

आईपीडी टावर के निर्माण से मरीजों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण इलाज
रिपोर्ट : हिमांशु बैनीवाल
Himanshu Singh Choudhary Bhajanlal Sharma

राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' में जारी 9 लाख से ज्यादा पट्‌टों का रिव्यू क...
11/06/2024

राजस्थान सरकार ने गहलोत सरकार के कार्यकाल में 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' में जारी 9 लाख से ज्यादा पट्‌टों का रिव्यू करवाने का निर्णय लिया है।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि पिछली सरकार में 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' में बड़ी संख्या में मकानों के पट्टे जारी किए गए थे।
इसमें बड़ी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही थीं। ऐसे में सरकार के स्तर पर अब जल्द ही पूर्व में जारी किए गए गलत पट्टों का रिव्यू किया जाएगा।
रिपोर्ट - हिमांशु बैनीवाल
Bhajanlal Sharma Himanshu Singh Choudhary

10/06/2024

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को पर्यटकों के बस पर हुए आतंकी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। इस बस में सवार चौमूं (जयपुर) के एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत हो गई। यहां से 5 यात्री तीर्थयात्रा पर गए थे !

09/06/2024

राजस्थान एसओजी की टीम ने एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में शनिवार को तीन महिला ट्रेनी एसआई समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया । एक प्लाटून कमांडर सहित महिला ट्रेनी एसआई को राजस्थान पुलिस अकादमी और जोधपुर के मंडोर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से पकड़ा गया।

09/06/2024

राजस्थान में आज देर रात भूकंप के झटके, खाटूश्यामजी सहित कई इलाकों में कांपी धरती

05/06/2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'फासिस्ट ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, हम उस वक्त सही समय पर सही कदम उठाएंगे !

नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को देश में सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड दिल्ली ने तोड़ दिया। मंगेशपुर में दोपहर का तापमान 52....
29/05/2024

नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को देश में सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड दिल्ली ने तोड़ दिया। मंगेशपुर में दोपहर का तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया।
Himanshu Singh Choudhary

29/05/2024

जयपुर में भीषण गर्मी के बीच सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को लोगों की समस्या का समाधान करने फील्ड में निकले। जयपुर में पानी की व्यवस्था का जायजा लेने अचानक अलग-अलग पंप हाउस का निरीक्षण किया। वे सबसे पहले रामनिवास बाग स्थित पंप हाउस पहुंचे। अधिकारियों से पंप चलाने की पूरी व्यवस्था को समझा। पानी की व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद सीएम जवाहर सर्किल स्थित जलदाय विभाग के पंप हाउस पहुंचे। यहां से जयपुर में पानी की सप्लाई की जाती है। यहां भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

28/05/2024

राजस्थान में मंगलवार को भीषण गर्मी से 13 लोगों की जान चली गई। टोंक में पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन की चमड़ी धूप से झुलसी हुई थी।
Himanshu Singh Choudhary

♦️जिंदगी की धूप में मां का साया !  एक बार पूरा ज़रूर पढ़े हिमांशु बेनीवाल का लेख ! Photo credit- Anil Paliwal IPS♦️ प्रक...
27/05/2024

♦️जिंदगी की धूप में मां का साया ! एक बार पूरा ज़रूर पढ़े हिमांशु बेनीवाल का लेख ! Photo credit- Anil Paliwal IPS
♦️ प्रकृति ने हर जीव को प्राकृतिक रूप से गर्मी और ठंड से बचने के लिए तरीके दिए हैं।
तेज गर्मी में राजस्थान के मरुस्थल में एक ऊटनी अपने बच्चे को धूप से इस तरह बचा रही है !
राजस्थान के मरुस्थल में गर्मी का कहर जारी है। रेत के टीलों पर तपता हुआ सूरज अपनी तीखी किरणें बरसा रहा है। ऐसे में, सभी जीव-जंतु गर्मी से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
लेकिन, इन सबके बीच, एक ऊटनी अपने बच्चे को धूप से बचाने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रही है। ऊटनी अपने विशाल शरीर को छाया की तरह फैलाकर अपने बच्चे को ढक लेती है।
यह दृश्य बहुत ही मनमोहक है।
लेकिन, इस दृश्य में एक व्यंग्य भी छिपा है।
व्यंग्य यह है कि, मनुष्य, जो खुद को सभ्य और बुद्धिमान समझता है, वह प्रकृति से सीखने में कोताही बरतता है।
प्रकृति ने हर जीव को प्राकृतिक रूप से गर्मी और ठंड से बचने के लिए तरीके दिए हैं।
लेकिन, मनुष्य ने विकास के नाम पर प्रकृति से दूरियां बना ली हैं।
परिणामस्वरूप, आज मनुष्य गर्मी और ठंड जैसी छोटी-छोटी समस्याओं से भी जूझ रहा है।
इसलिए, यह समय है कि मनुष्य प्रकृति से सीखे और प्रकृति के साथ सद्भाव में जीवन व्यतीत करे।
लेख का सार:
* राजस्थान के मरुस्थल में गर्मी का कहर जारी है।
* एक ऊटनी अपने बच्चे को धूप से बचाने के लिए अनोखा तरीका अपना रही है।
* इस दृश्य में एक व्यंग्य भी छिपा है।
* प्रकृति ने हर जीव को प्राकृतिक रूप से गर्मी और ठंड से बचने के लिए तरीके दिए हैं।
Himanshu Singh Choudhary Bhajanlal Sharma #लेख

26/05/2024

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2024 का खिताब जीता !
IPL - Indian Premier League

♦️25 मई से नौतपा (भीषण गर्मी के 9 दिन) शुरू हो रहा है।राजस्थान में मौसम केन्द्र जयपुर ने कल 22 जिलों के लिए रेड अलर्ट, त...
24/05/2024

♦️25 मई से नौतपा (भीषण गर्मी के 9 दिन) शुरू हो रहा है।

राजस्थान में मौसम केन्द्र जयपुर ने कल 22 जिलों के लिए रेड अलर्ट, तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहाँ 25 से 27 मई तक राजस्थान का 75 फीसदी हिस्सा भीषण गर्मी का दौर देखेगा।
इस दौरान अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हो सकता है।

♦️गैंगरेप कर जिंदा जलाने वालों को फांसी की सजा सुनाई♦️ राजस्थान में शाहपुरा जिले के कोटड़ी में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप...
20/05/2024

♦️गैंगरेप कर जिंदा जलाने वालों को फांसी की सजा सुनाई
♦️ राजस्थान में शाहपुरा जिले के कोटड़ी में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप कर जिंदा जलाने वालों को फांसी की सजा सुनाई गई है। इस बहुचर्चित मामले में सोमवार को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट-2 ने फैसला सुनाया, जिसमें दोनों दोषियों कालू और कान्हा को मौत की सजा दी है। जज ने इस मामले को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर माना।

इससे पहले शनिवार 18 मई को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट ने कालू और कान्हा को दोषी करार दिया था, जबकि सात आरोपियों को बरी कर दिया था। कोर्ट ने फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में पीड़ित के माता-पिता भी मौजूद थे। फैसला सुनकर पीड़ित की मां ने कहा कि आज हमें न्याय मिल गया। जिन सात आरोपियों को बरी किया है, उनमें दोनों दोषियों की पत्नी, मां, बहन और अन्य शामिल हैं।
 सरकारी वकील महावीर किसनावत ने बताया- नाबालिग लड़की को पिछले साल अगस्त में गैंगरेप के बाद कोयले की भट्‌ठी में जिंदा जला दिया गया था। पुलिस ने एक महीने के अंदर 473 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। कोर्ट ने भी इस हत्याकांड को जघन्य अपराध माना।

19/05/2024

राजस्थान के भरतपुर परिवहन विभाग में ACB की बड़ी कार्रवाई की गई. ACB ने सड़क पर वसूली कर रहे उड़नदस्ते की पूरी टीम को पकड़ा है. एक परिवहन निरीक्षक समेत 5 गार्डों को ACB ने हिरासत में लिया.
Himanshu Singh Choudhary

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जयपुर से घूमने गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में शनि...
19/05/2024

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जयपुर से घूमने गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में शनिवार को हुई फायरिंग में दोनों घायल हो गए।

उन्हें अनंतनाग के जीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक जयपुर की फरहा खान (35) और उनके पति तबरेज खान (38) को बस में चढ़ने के दौरान गोली मारी गई।

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ...
18/05/2024

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए दोपहर 12:40 बजे सिविल लाइंस थाने ले आई। पूछताछ के बाद बिभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

स्वाति मालीवाल 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने सुबह करीब 9 बजे CM हाउस पहुंची थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट और बदसलूकी की। उनके कपड़े तक फट गए थे। स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR करवाई थी।

17 मई को रात 12 बजे के आसपास दिल्ली पुलिस ने AIIMS में मालीवाल का मेडिकल करवाया था। शनिवार को रिपोर्ट आई, जिसमें मालीवाल की आंख और पैर में चोट के निशान मिले। रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस CM हाउस पहुंची और बिभव को अरेस्ट कर लिया।
Arvind Kejriwal Himanshu Singh Choudhary Swati Maliwal Fan's Club ❣️

18/05/2024

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में मारपीट के आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।

राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। 13 यात्री घायल राजस्थान में कुछ देर पहले हुए भीषण सड़क हादसे में ...
17/05/2024

राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। 13 यात्री घायल

राजस्थान में कुछ देर पहले हुए भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गई। 13 यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार भरतपुर के हलैना के पास जयपुर जा रही बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Himanshu Singh Choudhary Bhajanlal Sharma

कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा: स्टडी में सांस का इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे; बनारस हिं...
17/05/2024

कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा: स्टडी में सांस का इन्फेक्शन, ब्लड क्लॉटिंग के मामले दिखे; बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च

बोलेरो और थार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत,  6 लोग गंभीर घायल राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में बोलेरो और थार की...
16/05/2024

बोलेरो और थार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर घायल

राजस्थान के जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में बोलेरो और थार की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हैं।
हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया।
हादसा आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ।

♦️हादसे के बाद गाड़ियों में फंसे पैसेंजर
सुरेंद्र ने बताया- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है।
आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण दोनों गाड़ियों में पैसेंजर बुरी तरह फंस गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।

बोलेरो सवार चंद्र प्रकाश (40) पुत्र बद्री नारायण गुर्जर, रामदयाल (25) पुत्र शिवदयाल गुर्जर, सरदार (50) पुत्र अर्जुन गुर्जर और नरेंद्र पुत्र पूरण निवासी बरोली (दौसा) की मौत हो गई है। वहीं घायल धनराज, कालू निवासी बरौली (दौसा) और सूरजमान, संतोष कुमार, पुष्पा देवी और कोयल निवासी उत्तर प्रदेश को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर किया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Himanshu Singh Choudhary

पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व डिप्टी सीएम रहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कमला बेनीवाल (97) का निधन हो गया। बुधवार द...
15/05/2024

पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व डिप्टी सीएम रहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कमला बेनीवाल (97) का निधन हो गया। बुधवार दोपहर बाद उन्होंने जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली।
जवाहर सर्किल के पास आवास पर आज खाना खाने के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें फोर्टिस अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।
अंतिम संस्कार कल जयपुर में होगा।

उनके बेटे आलोक बेनीवाल शाहपुरा से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं।
Himanshu Singh Choudhary

15/05/2024

पूर्व राज्यपाल और राजस्थान की पूर्व डिप्टी सीएम रहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कमला बेनीवाल (97) का निधन

Address

HINDAUN CITY
Hindaun
322230

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919414788002

Website

https://thenewsbharat.online/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Rajasthan:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Hindaun

Show All