aawaj news hindaun city

aawaj news hindaun city अपने क्षेत्र की खबरों के लिए संपर्क करें:- अजीम खान चिनायटा (9694438748)

26/12/2023

शौर्य दिवस के रूप में जटनंगला में मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

जटनंगला/महाराजा सूरजमल स्कूल जटनगला में भरतपुर के संस्थापक अजय योद्धा महाराजा सूरजमल का 260 वा बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया सभी ने महाराजा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम संयोजक चरण सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह डागुर ने महाराजा सूरजमल को पराक्रमी साहसी कुशल राजनीतिक हिंदू धर्म रक्षक बताया और अनेकों शौर्य गाथाओं पर प्रकाश डाला साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी मुख्य अतिथि के रूप मे अमर सिंह बेनीवाल महामंत्री जाट समाज 84 फतेह सिंह डागुर पूर्व अध्यक्ष जाट समाज चौबीसा वीर सिंह बेनीवाल पूर्व शिक्षा उपनिदेशक किसान नेता भरत सिंह डागर सतपाल चौधरी तेज सिंह जमालपुर लक्ष्मण सिंह सोमाली कप्तान सिंह भाकर जगदीश भाकर राम प्रकाश डागुर कामराज डागुर रामचरण लाल हरदयाल सिंह बेनीवाल उपाध्याय जाट महासभा करौली महेन्द्र पटेल धंधावली सभी वक्ताओं ने महाराजा सूरजमल महाराजा सूरजमल के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके साहस के गाथाओं के किस्से सुनाए महाराजा सूरजमल ने 80 युद्ध लड़े एक भी युद्ध नहीं हारे दोनों हाथों से तलवार चलाते थे युद्ध में उनकी रानी किशोरी उनके साथ युद्ध लड़ने जाती थी ऐसी अनेकों उदाहरण हैं जो साहसिक है कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला ब साफा पहनाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक किए गए कार्यक्रम मे सैकड़ों गणमान्य लोग ब छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव के समर्थन में तिघरिया गांव में हुई जनसभा को किया संबोधित...
21/11/2023

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव के समर्थन में तिघरिया गांव में हुई जनसभा को किया संबोधित।

हिण्डौन सिटी। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंगलवार को हिण्डौन विधानसभा के तिघरिया गांव में चुनावी सभा की। जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव के लिए वोट मांगते हुए कहा कि हिंडौन समेत करौली जिले की जनता का आशीर्वाद मुझे हमेशा से मिलता रहा है। यहां के लोगों के साथ मेने अपने दुख- दर्द बांटे है। इसी के साथ उन्होंने
भाजपा पर बेरोजगारी बढाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने का वायदा किया, लेकिन केंद्र में सरकार को दस वर्ष बीत गए, लेकिन युवाओ को रोजगार नही मिला। उन्होंने सभा के दौरान कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने हर वर्ग को पहचान दी है।
करीब 15 मिनट के उद्बोधन के दौरान पायलट ने कहा कि प्रदेश में हाथ के पंजा और फूल की सरकार बनती आई है, उन्होंने सवाल किया कि क्या राजस्थान में कभी हाथी की सरकार बनी है क्या। इस पर सभा मे मौजूद जन समूह कि तरफ से आवाज आई कि नहीं। इसके बाद लोगो ने कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट के साथ अनीता जाटव जिंदाबाद के नारे लगाए।
पायलट कांग्रेस से बागी होकर लड़ रहे मौजूदा विधायक भरोसी लाल जाटव पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी ने पुराने नेता और वर्तमान विधायक भरोसी लाल जाटव के पुत्र बृजेश जाटव को टिकट नहीं दिया तो वे बागी हो गए और बसपा के टिकट पर चुनाव मे खड़े ही गए लेकिन उन्हें सिर्फ तीन चार हजार वोट ही मिल पाएंगे। इसलिए कांग्रेस की प्रत्याशी अनीता जाटव को भारी बहुमत से जिता कर के विधानसभा में भेजें, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने झोली फैला कर जनता से 25 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की साथ ही भरोसा दिलाया कि अगर वे चुनाव जीतती हैं तो बिना भेदभाव के क्षेत्र में चहुमुखी विकास कराया जाएगा और उनके घर के दरवाजे हमेशा के लिए लोगों के लिए खुले रहेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट को तलवार भेंट करके अभिनंदन किया, इससे पहले 51 किलो की माला पहना कर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, नरेश गुर्जर, भूपेंद्र सोलंकी, गोपेन्द्र पावटा, भगवान सहाय शर्मा, नेमीचंद जाटव, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरदो गुर्जर, अंसार अहमद पठान, एजाज अहमद, देवीसहाय दत्तात्रेय, पुरुषोत्तम जाटव, पूरणमल जाटव, सुवालाल जाटव, रामचरण खुरसटपुरा ने संबोधित किया।
इस दौरान शेरा ठेकेदार, रामबाबू ठेकेदार, प्रीतम ठेकेदार, उदयभान ठेकेदार, दिनेश ठेकेदार, हरिओम ठेकेदार, ब्रम्ह सिंह भादौला, पिंटू जाटव समेत आदि मौजूद थे। जनसभा मे करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ का अनुमान है।

12/11/2023

दिवाली के शुभ अवसर पर मिठाई वितरण कर मनाई खुशियां

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

हिंडौन सिटी : महिला सुरक्षा संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुलपड़िया, प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली की उपस्थिति में आज विधानसभा क्षेत्र हिंडौन सिटी के अंतर्गत बस्ती वासियों के बीच एवं फुटपाथ पर रहने वाले परिवार, एवम सफाई कर्मियों के बीच मिठाई के पैकेट वितरण किया गया। दीपावली के अवसर पे जनता और सफाई कर्मियों के बीच मिठाई बाट के बहुत सुखद कार्य किए महिला सुरक्षा संघ गरीब दुखियों के बीच इस तरह हमेशा निरंतर खुशियां बटना चाहिए हमारा कार्य जनता में सेवा करना है उन घरों में भी दीपावली हर्षोल्लास से मने जो लोग मजदूरी कर अपना परिवार किसी तरह चलाते हैं। उन परिवारों के बीच खुशी साझा करते हुए मन प्रफुल्लित होता है।प्रदेश महासचिव मगन मीना ने कहा महिला सुरक्षा संघ का पहला उद्देश सेवा परमो धर्म उसका हमलोग पालन कर रहे हैं जनता के बीच सेवा हमलोग निरंतर करने का प्रयास कर रहे और आगे भी करते रहेंगे यह पर्व खुशियों का है महिला सुरक्षा संघ हर छोटी सी भी खुशी जनता के बीच मानने की कोशिश करती है हर की खुशी में अपनी खुशी निहित करना त्योहारों की सार्थकता है। इस कार्यक्रम मुख्य रूप से राजेंद्र मनेमा, रिंकू ,विकाश ,जितेंद्र, अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुलपड़िया, प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली उपस्थित थे।

05/11/2023

कांग्रेस कमेटी के हिंडौन देहात ब्लॉक अध्यक्ष भगतसिंह डागुर ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।

02/11/2023

हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव की प्रेसवार्ता।

22/10/2023

जयपुर में करौली जिले की जाट प्रतिभाओं को किया सम्मानित

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

22/10/2023

विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल हिन्डौन सिटी प्रखंड द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन, सैंकड़ों लोग हुए शामिल।

हिन्डौन सिटी /22 अक्टूबर/न्यू ज्योति नगर स्थित चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर शरदीय नवरात्रों के अवसर पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भव्य सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद संगठन के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि साप्ताहिक धर्म प्रचार प्रसार के अन्तर्गत चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर प्रखंड हिन्डौन के कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर हनुमान चालीसा पाठ किया।
इसके पश्चात मां दुर्गा की आरती की गई और अंत में खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारत सोलंकी, सूरज सैनी, संदीप बेनीवाल, आशीष बसवारे, देवेश, पुष्पेंद्र, अमन मुदगल, सहित प्रखंड हिन्डौन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Breaking News: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची |अजीम खान चिनायटा
21/10/2023

Breaking News: बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची |

अजीम खान चिनायटा

शेरपुर में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजनसंवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटासूरौठ/ग्राम पंचायत शेरपुर में विधानसभा आम च...
18/10/2023

शेरपुर में मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/ग्राम पंचायत शेरपुर में विधानसभा आम चुनाव 2023 स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया प्रधानाचार्य अरुण सिंह डागुर ने बताया कि कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय से बस स्टैंड,अस्पताल, मुख्य बाजार एवं उप तहसील कार्यालय के सामने होकर पुन: विद्यालय तक बैनर तख्ती एवं नारे लगाते हुए मतदान रैली निकाली। इस अवसर पर गुमान सिंह ग्राम पंचायत सचिव, तीनों बी एल ओ एवं सुपरवाइजर रविंद्र सिंह तथा विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। रैली पश्चात विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

श्री राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर चिनायटा के युवाओं ने किया श्रमदान। संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायट...
11/10/2023

श्री राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ की तैयारियों को लेकर चिनायटा के युवाओं ने किया श्रमदान।

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/तहसील क्षेत्र के गांव चिनायटा में 15 अक्टूबर को श्री राम कथा महायज्ञ कथा प्रारम्भ होने जा रही है जिसकों लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है,इसी क्रम में बुधवार को स्थानीय युवाओं ने श्रमदान किया। इस अवसर पर युवाओं ने कहा कि यह महायज्ञ हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ा महायज्ञ है। महायज्ञ का शुभारंभ 15 अक्टूबर को विधिवत रूप से किया जायेगा जिसमें अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य कामदगिरि पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामस्वरुपाचार्य जी महाराज अपने से प्रवचनों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। महायज्ञ का 24 अक्टूबर को विधिवत रूप से समापन के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री राम कथा एवं शतचंडी महायज्ञ के संयोजक चामुंडा महंत बाबा रामलला दास जी महाराज जी महायज्ञ में अहम भूमिका निभायेंगे। बुधवार को किए गए श्रमदान में दरब सिंह, सुंदर डागुर, अमित डागुर,टीटी डागुर,काना, पिंटू,डीकेश, हरगोविंद, कन्हैया एवं कई युवा उपस्थित रहे।

हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की राजकुमारी जाटव उम्मीदवार घोषितदिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आयोजित बै...
10/10/2023

हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की राजकुमारी जाटव उम्मीदवार घोषित

दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की आयोजित बैठक में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में बीजेपी ने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। प्रथम जारी सूची के अनुसार हिण्डौन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव को भाजपा की उम्मीदवार घोषित किया गया है।

09/10/2023

जयपुर-
इन्टर डिस्कॉम तबादलों की माँग को लेकर धरना जारी
23 वर्षों पुरानी माँग भी इस सरकार में भी रही अधूरी,
विधानसभा घेराव के साथ पिछले 181 दिनों से गांधी नगर में चल रहा धरना,
इन्टर डिस्कॉम तबादला संघर्ष समिति दे रही धरना,
तबादले नहीं खोलने पर चुनाव में आर-पार का ऐलान।

आज की बड़ी खबरचुनाव आयोग करेगा आज प्रेस कॉन्फ्रेंसदोपहर 12:00 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंसदोपहर 12:00 बजे चुनाव...
09/10/2023

आज की बड़ी खबर
चुनाव आयोग करेगा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 12:00 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
दोपहर 12:00 बजे चुनाव तारीखों का होगा आज ऐलान
पांच राज्यों में चुनाव की तारीख को होगा ऐलान
राजस्थान तेलंगाना छत्तीसगढ़ सहित होंगे पांच राज्यों में चुनाव
चुनाव आयोग की ऐलान के साथ आज लग जाएगी आदर्श आचार संहिता

05/10/2023

शेरगढ़ का किला - फोटो को चारो तरफ घुमा कर देखिए गजब के नजारे हैं

सचिव बीना गुप्ता द्वारा बालगृह पर किया वृक्षारोपणआवाज न्यूज हिंडौन, अजीम खान चिनायटाकरौली/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्रा...
04/10/2023

सचिव बीना गुप्ता द्वारा बालगृह पर किया वृक्षारोपण

आवाज न्यूज हिंडौन, अजीम खान चिनायटा

करौली/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार संचालित "हरित न्याय अभियान, 2023" के तहत आज दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव बीना गुप्ता द्वारा नादौती स्थित गुरुकृपा बालगृह में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मानवेन्द्र सिंह व चन्द्र दीप जैन, पैरा लीगल वॉलेन्टियर बचनसिंह मीना, बालगृह के संचालक रामवीर सिंह, अधीक्षक यमुना शर्मा सहित बालगृह का स्टाफ व बच्चों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला एवं न्यायाधीश बीना गुप्ता द्वारा बालगृह स्टाफ को पौधों की नियमित देखरेख करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण व मानव अस्तित्व की रक्षा हेतु वृक्षारोपण व वृक्षों की सुरक्षा पर विशेष जोर दिये जाने की आवश्यकता है, साथ ही वृक्षों की देखभाल उसी प्रकार करनी चाहिए जिस प्रकार अपनी संतान की, परिवार की अथवा अपनी प्रिय वस्तु की की जाती है।

केकड़ी में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई भगत सिंह जयंतीआवाज न्यूज हिंडौन सिटीओमप्रकाश वर्माराजस्थान/केकड़ीकेकड़ी...
29/09/2023

केकड़ी में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई भगत सिंह जयंती

आवाज न्यूज हिंडौन सिटी

ओमप्रकाश वर्मा
राजस्थान/केकड़ी

केकड़ी में भीम आर्मी द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनको माला व फूल चढ़ाकर नमन किया गया।
भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष देवराज बैरवा ने भगत सिंह को नमन करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला था सभी युवाओं को भगतसिंह जैसे देशभक्त होने की प्रेरणा दी साथ मे कार्यकर्ताओं ने इंकलाब जिंदाबाद ,भगत सिंह अमर रहे के नारे लागये। बैरवा ने बताया कि भीम आर्मी केकड़ी की मांग हैं कि केकड़ी शहर में भी शहीद ए आजम भगत सिंह जी की स्टैचू लगाकर सर्किल बनाया जाये। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष देवराज बैरवा, शाहिल सेन, राजकुमार बैरवा, बनवारी मेहरा,राजेंद्र सलारी ,तपेश बैरवा, रामअवतार मेहरा,भवर लाल साहू,चतुर्भुज खटीक,चेतन चौहान,विनोद गुर्जर, रामसहाय बैरवा, शंकर मोलकिया ,रामसिंह खुशीराम मेघवंशी, हंसराज वर्मा ,अजय ,सतीश,मनोज,गणेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंडौन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हुआ शुभारंभभरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह एवं हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश...
27/09/2023

हिंडौन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का हुआ शुभारंभ

भरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह एवं हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने फीता काट किया उद्घाटन

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/ शहर में नवीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बुधवार को विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया जिसमें भरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह एवं हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव, करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर भरतपुर रेंज आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद शहर से पधारे उघोगपतियों ने भरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह, करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव, हिंडौन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, डीएसपी प्रवेंद्र कुमार महला का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद भरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह ने जिले से पधारे सीएलजी सदस्यों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में नई मंडी थाना क्षेत्र में नवीन पुलिस चौकी,सदर थाना क्षेत्र में नवीन पुलिस चौकी व सूरौठ थाना क्षेत्र में नवीन पुलिस चौकी स्थापित करने की लोगों ने मांग की। इस अवसर पर भरतपुर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह, करौली पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव,हिंडौन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सूरौठ थानाधिकारी लोकेंद्र चौधरी, कोतवाली थानाधिकारी रामरुप, महावीरजी थानाधिकारी चंचल शर्मा, सीएलजी सदस्यगण सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। अंत में पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार महला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ढिंढोरा में मनाया गया छठवां पोषण पखवाड़ा अभियानसंवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटासूरौठ/छठवां पोषण पखवाड़ा अभियान राजीव गा...
21/09/2023

ढिंढोरा में मनाया गया छठवां पोषण पखवाड़ा अभियान

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/छठवां पोषण पखवाड़ा अभियान राजीव गांधी सेवा केंद्र ढिंढोरा में गुरुवार को मनाया गया। जिसमें सीडीपीओ सुशीला जाटव,महिला पर्यवेक्षक कैलाश बडगुर्जर और सरपंच कीर्ति शर्मा मेडिकल स्टाफ जिसमें वात्सल्य टीम के सदस्य जितेन्द्र ,एएनएम उपस्थित रहे। ढिंढोरा सेक्टर की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में शांति देवी, बबीता कुमारी, सरिता कुमारी, रहीसा बानो, मीरा सेन, ममता, सुशीला गुर्जर आलावाडा, सुशील कुमारी हुक्मीखेडा,रेनू ,सुमन मिल्कीपुरा आदि कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। ग्राम वासियों में सरपंच पति संतोष शर्मा, सद्दाम हुसैन, सुशील कुमार, राजकुमार और ग्रामीण महिलाओं में रुक्मणी ,सीमा, अंजलि ,अनीता,रूपवती शामिल रही।

21/09/2023

जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर।

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

कैमरामैन ओमप्रकाश वर्मा

हिन्डौन सिटी 21 सितम्बर विश्व हिंदू परिषद् व बंजरग दल प्रांत जयपुर द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा हिंदू संगम रैली का आज करौली जिले में आगमन पर हिन्डौन प्रखंड द्वारा भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर ढोल बाजे से किया गया। इस अवसर पर पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।
करौली जिले के प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म का प्रसार करना, धर्मांतरण को रोकना, युवाओं को हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।

रैली का भव्य स्वागत बयाना रोड़ स्थित राम मंदिर पर किया गया इस दौरान बंजरग दल के प्रांत संयोजक प्रेमसिंह राजावत, प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम जी क्रांति, संत छैंय्यादास जी महाराज, प्रांत वलोपासना प्रमुख विश्व जीत ने प्रस्तावना रखी, प्रांत के सह संयोजक रामेश्वर गुर्जर, राकेश कुमार शर्मा ने मुख्य विषय रखा। जिसमें सभी युवाओं को आव्हान करते हुए प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ करने व हिंदू बहन बेटियों को धर्म की शिक्षा देने की बात कही।
सभा के पश्चात संगठन के युवा आयाम बजरंग दल द्वारा बाइक रैली निकली गई जिसमें जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंजायमान रहा ।
जांगिड़ ने बताया कि यात्रा का 21 स्वागत द्वार लगा कर, स्कूली बच्चों द्वारा मोहन नगर में भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र जांगिड़, संगठन के अध्यक्ष सूरज सैनी, प्रखंड मंत्री भारत सोलंकी, बजरंग दल संयोजक प्रखंड हिंडौन संदीप बेनीवाल, दिनेश आचार्य जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख, मुकेश काका, आशीष जांगिड़, मोनू कटारिया, मोनू प्रजापति, कृष्णा जाटव, गजराज गुर्जर, गोल्डी जाटव, अमन मुदगल, आशीष बसवारे, दिलीप तेवतिया, गंभीर चौधरी, अखिलेश, दीपक बेनीवाल समेत सैंकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सूरौठ में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय का विधायक ने किया शिलान्यासविद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा ...
15/09/2023

सूरौठ में नव स्वीकृत राजकीय महाविद्यालय का विधायक ने किया शिलान्यास

विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ेगा हिंडौन

साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले गवर्नमेंट कॉलेज के भवन की रखी आधारशिला

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ /तहसील मुख्यालय पर राज्य सरकार की ओर से खोले गए राजकीय महाविद्यालय का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। कस्बे में बाई जट्ट रोड पर प्रशासन की ओर से आवंटित की गई भूमि में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गवर्नमेंट कॉलेज के भवन की विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियों ने समारोह पूर्वक आधारशिला रखी एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम में हिंडौन नगर परिषद के सभापति बृजेश जाटव, पंचायत समिति प्रधान विनोद जाटव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगत सिंह डागुर, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेम सिंह मीणा एवं नोडल प्राचार्य सुरेश चंद मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि विधायक जाटव ने पट्टिका का अनावरण कर कॉलेज भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान बाई जट्ट के पंडित रेवती रमन शर्मा ने विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियों से कॉलेज भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन करवाया एवं नींव में आधार शिला रखवाई। इस अवसर पर विधायक जाटव ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने पिछले 5 साल में हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य किए हैं। सूरौठ में कॉलेज खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा का अध्ययन करने के लिए हिंडौन अथवा अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक जाटव के विशेष प्रयास से राज्य सरकार ने इसी शिक्षा सत्र से सूरौठ में राजकीय महाविद्यालय खोला है तथा सरकार ने कॉलेज भवन के निर्माण के लिए साढे चार करोड रुपए की राशि भी मंजूर की है। सूरौठ वासियों को कॉलेज के अलावा तहसील, बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय सहित कई सौगातें राज्य सरकार ने दी है। मंच संचालन रिटायर्ड प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सूरौठ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व जिला महासचिव विजयवाला शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र गारुवाल करई, कांग्रेस नेता केदार मीणा, सेवादल के प्रदेश सचिव सत्येंद्र जाटव, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री हरि सिंह सूबेदार, विश्राम मीणा, राम सिंह करू ,कलुआ सरपंच, रामप्रताप पाराशर, बहादुर सरपंच, राहुल मीना, मुरारी सरपंच, नारायण अध्यापक, रिंकू मीणा, जय सिंह मीणा, नवाब खान, रतन्या मीणा, रोशन खान, रामकेश बंडा सहित काफी लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक जाटव एवं अन्य अतिथियों का साफे एवं मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।

15/09/2023

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधार्थियो के साथ राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

हिंडौन/अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधार्थियो के साथ राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे छात्र छात्राओं की समस्या को अवगत कराया
एबीवीपी प्रांत कार्यकारणी सदस्य लव सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय के अंदर सुचारु रूप से क्लास प्रारम्भ की जाए साथ ही परिसर में सफाई कराई जाए आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। सोलंकी ने महाविद्यालय प्रशासन को 5 दिन का समय दिया है नही तो समस्त छात्र छात्राओं के साथ धरना पर बैठकर विरोध किया जायेगा । विधार्थियो ने महाविद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया भारत मा की जय के साथ विरोध किया।
इस दौरान सुनील राय, इंद्रजीत बेनिवाल,सचिन सोलंकी, रानी ,महक, गौरा, राहुल, अकलेश, राजा, सोनू आदि शामिल रहे

रारा शाहपुर में विशाल गणेश चतुर्थी मेला 18 सितंबर को, राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एंड पार्टी करेगी शिरकतसंवाददाता क...
14/09/2023

रारा शाहपुर में विशाल गणेश चतुर्थी मेला 18 सितंबर को, राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एंड पार्टी करेगी शिरकत

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत चिनायटा के गांव रारा शाहपुर में विशाल गणेश चतुर्थी मेले का 18 सितंबर को आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एंड पार्टी अपनी प्रस्तुति देगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें दिनांक 18 सितंबर 2023 को गांव रारा शाहपुर में विशाल गणेश चतुर्थी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एंड पार्टी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एंड पार्टी में राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर भवनपुरा वाले, कोमल चौधरी हरियाणा, राधिका रंगीली कोटा, दिनेश छैला कॉमेडी जयपुर, म्यूजिक देव कसाना और ग्रुप अपनी उपस्थिति देंगे।

Singer krishna gurjar

करौली विधानसभा क्षेत्र से आप कांग्रेस का उम्मीदवार किसे देखना चाहते हैं ? कमेंट करके बताएं
14/09/2023

करौली विधानसभा क्षेत्र से आप कांग्रेस का उम्मीदवार किसे देखना चाहते हैं ?

कमेंट करके बताएं

हिंडौन सिटी विधानसभा से आप कांग्रेस का उम्मीदवार किसे देखना चाहते हैं ? कमेंट करके बताएं
13/09/2023

हिंडौन सिटी विधानसभा से आप कांग्रेस का उम्मीदवार किसे देखना चाहते हैं ?

कमेंट करके बताएं

08/09/2023

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 1 साल पूर्ण होने पर करौली में तिरंगा यात्रा को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा।

सूरौठ पुलिस ने अवैध देशी शराब का परिवहन करने पर एक आरोपी को रारोदियापुरा से गिरफ्तार कर अवैध देशी शराब के 82 पव्वे किए ज...
05/09/2023

सूरौठ पुलिस ने अवैध देशी शराब का परिवहन करने पर एक आरोपी को रारोदियापुरा से गिरफ्तार कर अवैध देशी शराब के 82 पव्वे किए जब्त।

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली सुरेश जैफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंडौन सिटी राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रवेंद्र कुमार महला के निकटतम निर्देशन में थाना अधिकारी लोकेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा गश्त के दौरान अवैध देशी शराब ढोला मारू का परिवहन करने पर आरोपी मोनू कुमार पुत्र शिवले उम्र 22 साल जाति जाटव निवासी नगला होता थाना बयाना जिला भरतपुर को रारोदियापुरा जटनंगला से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 82 पव्वों को जब्त किया गया है।

चिनायटा में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित, हिंडौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने लिया भाग। संवाददाता...
05/09/2023

चिनायटा में शिक्षक सम्मान समारोह हुआ आयोजित, हिंडौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने लिया भाग।

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/चिनायटा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित जिसमें हिंडौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने भाग लिया। हिंडौन सिटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को प्रणाम कर सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी और शिक्षकों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिनायटा के प्रधानाचार्य सतीश प्रकाश शर्मा,लॉयंस क्लब हिंडौन सेन्ट्रल से सर्वश्री अनिल बंसल, अध्यक्ष ओ पी मंगल, नंद किशोर गुप्ता, विनोद सोलंकी, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकेतु बेनीवाल, महेंद्र, अजीत सिंह डागुर,महीप, रमाकांत, हंसराज मीणा व अध्यापिका सुनीता सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश प्रकाश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

करौली दौरे पर रही शकुंतला खटक:-कांग्रेस प्रत्याशियों ने सौंपे बायोडाटासंवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटाकरौली/एआईसीसी की ...
02/09/2023

करौली दौरे पर रही शकुंतला खटक:-कांग्रेस प्रत्याशियों ने सौंपे बायोडाटा

संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा

करौली/एआईसीसी की करौली धौलपुर लोकसभा ऑब्जर्वर शकुंतला खटक करौली जिले के दौरे पर रही उन्होंने सबसे पहले सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के मंडरायल ब्लॉक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराज मीणा और ब्लॉक अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल के साथ ब्लॉक स्तरीय बैठक में भाग लिया बैठक में शकुंतला खटक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं कार्यकर्ता अपनी पूरी लग्न और मेहनत से पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें

इसी प्रकार करौली सर्किट हाउस में शकुंतला खटक ने कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और कांग्रेस विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों से वार्ता की आब्जर्वर ने सभी से कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति के हिसाब से काम करने की सलाह दी साथ ही कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएं और जानकारी दें जिले में सभी विधानसभा में से किसी को भी कांग्रेस का टिकट मिले हर कार्यकर्ता को कंधे से कंधा मिलाकर उसे चुनाव जिताना है करौली की चारों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस जीती तो राजस्थान में करौली जिले का नाम होगा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवराज मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बहुत बड़ी पार्टी है जिसमें हर एक कार्यकर्ता अपनी पूरी लग्न और मेहनत से पार्टी के लिए कार्य करता है विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जिले की चारों सीट जीतना मकसद होगा इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव भूपेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, प्रोफेसर विश्राम बेरवा,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता जाटव,हिंडौन प्रधान विनोद कुमार जाटव, करौली धौलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे लखीराम बेरवा, नरसी पाराशर, भगत सिंह डागुर, पीसीसी सदस्य महेंद्र सूरौठिया, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव कृपाल मीणा, डॉ राकेश करसोलिया,आरती मीणा, अरविंद जिंदल, मधु जाटव, सुरेश चंद्र जाटव रिटायर्ड एक्सईएन, पुरुषोत्तम बंसीवाल आदि मौजूद रहे।

27/08/2023

दो हजार के ईनामी बदमाश को सूरौठ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Address

Hindaun City
Hindaun
322230

Telephone

+919694438748

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when aawaj news hindaun city posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to aawaj news hindaun city:

Videos

Share


Other Hindaun media companies

Show All