शौर्य दिवस के रूप में जटनंगला में मनाया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस
संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा
जटनंगला/महाराजा सूरजमल स्कूल जटनगला में भरतपुर के संस्थापक अजय योद्धा महाराजा सूरजमल का 260 वा बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया सभी ने महाराजा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम संयोजक चरण सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे राजस्थान जाट महासभा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह डागुर ने महाराजा सूरजमल को पराक्रमी साहसी कुशल राजनीतिक हिंदू धर्म रक्षक बताया और अनेकों शौर्य गाथाओं पर प्रकाश डाला साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने की सलाह दी मुख्य अतिथि के रूप मे अमर सिंह बेनीवाल महामंत्री जाट समाज 84 फतेह सिंह डागुर पूर्व अध्यक्ष जाट समाज चौबीसा वीर सिंह बेनीवाल पूर्व शिक्षा उपनिदेशक किसान नेता भरत सिंह ड
दिवाली के शुभ अवसर पर मिठाई वितरण कर मनाई खुशियां
संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी : महिला सुरक्षा संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुलपड़िया, प्रदेश महासचिव मगन मीना भुकरावली की उपस्थिति में आज विधानसभा क्षेत्र हिंडौन सिटी के अंतर्गत बस्ती वासियों के बीच एवं फुटपाथ पर रहने वाले परिवार, एवम सफाई कर्मियों के बीच मिठाई के पैकेट वितरण किया गया। दीपावली के अवसर पे जनता और सफाई कर्मियों के बीच मिठाई बाट के बहुत सुखद कार्य किए महिला सुरक्षा संघ गरीब दुखियों के बीच इस तरह हमेशा निरंतर खुशियां बटना चाहिए हमारा कार्य जनता में सेवा करना है उन घरों में भी दीपावली हर्षोल्लास से मने जो लोग मजदूरी कर अपना परिवार किसी तरह चलाते हैं। उन परिवारों के बीच खुशी साझा करते हुए मन प्रफुल्लित होता है।प्रदेश महासचिव मगन मीना ने कहा महिला
कांग्रेस कमेटी के हिंडौन देहात ब्लॉक अध्यक्ष भगतसिंह डागुर ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।
हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव की प्रेसवार्ता।
जयपुर में करौली जिले की जाट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा
विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल हिन्डौन सिटी प्रखंड द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का किया आयोजन, सैंकड़ों लोग हुए शामिल।
हिन्डौन सिटी /22 अक्टूबर/न्यू ज्योति नगर स्थित चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर शरदीय नवरात्रों के अवसर पर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भव्य सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद संगठन के जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि साप्ताहिक धर्म प्रचार प्रसार के अन्तर्गत चिन्ताहरण हनुमान मंदिर पर प्रखंड हिन्डौन के कार्यकर्ताओं के साथ सैंकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर हनुमान चालीसा पाठ किया।
इसके पश्चात मां दुर्गा की आरती की गई और अंत में खीर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर भारत सोलंकी, सूरज सैनी, संदीप बेनीवाल, आशीष बसवारे, देवेश, पुष्पेंद्र, अमन मुदगल, सहित प्रखंड हिन्ड
जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर।
संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा
कैमरामैन ओमप्रकाश वर्मा
हिन्डौन सिटी 21 सितम्बर विश्व हिंदू परिषद् व बंजरग दल प्रांत जयपुर द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा हिंदू संगम रैली का आज करौली जिले में आगमन पर हिन्डौन प्रखंड द्वारा भव्य स्वागत पुष्प वर्षा कर ढोल बाजे से किया गया। इस अवसर पर पूरा शहर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा।
करौली जिले के प्रचार-प्रसार प्रमुख राजेंद्र जांगिड़ ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म का प्रसार करना, धर्मांतरण को रोकना, युवाओं को हिंदू संस्कृति के प्रति जागरूक करना है।
रैली का भव्य स्वागत बयाना रोड़ स्थित राम मंदिर पर किया गया इस दौरान बंजरग दल के प्रांत संयोजक प्रेमसिंह राजावत, प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम जी क्रांति, संत छैंय्यादास जी महाराज, प्रांत वलोपासना
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधार्थियो के साथ राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता करौली, अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विधार्थियो के साथ राजकीय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे छात्र छात्राओं की समस्या को अवगत कराया
एबीवीपी प्रांत कार्यकारणी सदस्य लव सोलंकी ने बताया कि महाविद्यालय के अंदर सुचारु रूप से क्लास प्रारम्भ की जाए साथ ही परिसर में सफाई कराई जाए आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। सोलंकी ने महाविद्यालय प्रशासन को 5 दिन का समय दिया है नही तो समस्त छात्र छात्राओं के साथ धरना पर बैठकर विरोध किया जायेगा । विधार्थियो ने महाविद्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया भारत मा की जय के साथ विरोध किया।
इस दौरान सुनील राय, इंद्रजीत बेनिवाल,स
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 1 साल पूर्ण होने पर करौली में तिरंगा यात्रा को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा।
दो हजार के ईनामी बदमाश को सूरौठ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रारा सायपुर में नव क्रमोन्नत स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे करौली विधायक लाखन सिंह कटकड़।
गंगापुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दौरे पर रहे।