चोरी छिपे शराब बेचने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
बहादराबाद थाना क्षेत्र में दलित व्यक्ति का जमीनी विवाद
अमित सिंघानिया ने नामजद करते हुए कुछ लोगों पर अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया तथा जान आदि का खतरा बताते हुए पुलिस शिकायत की गई पुलिस जांच में जुटी हैं वहीं दूसरे पक्ष ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा
शांतरशाह शहदेवपुर मार्ग रोड पर शासन प्रशासन और जानता
#croud
#किसानआंदोलन
#किसानपुत्र
#किसानी
शांतरशाह शहदेवपुर रोड पर रो नदी पर बन रहे पुल को किसानों ने रोका
#किसानपुत्र
#किसानआंदोलन#धरना #strikeaposechallenge
श्री सीमेंट फैक्ट्री के सामने विभिन्न मांगो को लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन का धरना प्रदर्शन
#उत्तराखंड #धरना #strike #strikeaposechallenge #bhimraoambedkar #bhimarmy
भीम आर्मी का बढ़ा कुनबा साहिल शांतरशाह बने विधान सभा अध्यक्ष युवा मोर्चा
हरिओम सरस्वती कॉलेज में छात्रों ने की रिज़ल्ट सही कराने की माँग को लेकर कॉलेज के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया छात्रों ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर आरोपी लगाते हुए कहा कि हम संस्थान से रिजल्ट सही कराने को कहते हैं तो संस्थान हमें यूनिवर्सिटी जाने को कहता है और यूनिवर्सिटी जाते हैं बात करने तो वो संस्थान को कहता हैं हमारे सामने धरना प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है हम सैकड़ों छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हैं
जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार फसल कटाई का निरीक्षणः प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ 2024-25 में फसल धान की उत्तपादकता एवं उपज अनुमान लगाने हेतु जनपद स्तर पर न्याय पंचायतवार चयनित कुल 265 ग्रामों में नामित निरीक्षण अधिकारियों द्वारा क्राप कटिंग प्रयोगों का निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिसके के अन्तर्गत आज दिनांक: 24.10.2024 को जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार द्वारा जनपद हरिद्वार की तहसील हरिद्वार के ग्राम सहदेवपुर सहवाजपुर के काशतकार श्रीमती ममता पत्नी अनिल कुमार का खेत सं० 335 एवं काशतकार श्री कुलवन्त सिंह, खेत सं० 22 में फसल धान पर रैण्डम पद्धति से योजित कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया है। जिसमें खेत सं० 335 में 12.720 किलोग्राम ग्राम तथा खेत सं0 22 में 15.380 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, हरिद्वार, सहायक मूलेख अधिकारी/अपर सांख्
अशोक विजयदशमी पर ग्राम मुलदासपुर माजरा
ग्राम सहदेपुर में गांव की समस्या जानने पहुंचे तहसीलदार