Haridwar News

Haridwar News Get latest haridwar news, hindi breaking news headlines of Haridwar. Read all हरिद्वा?

17/03/2024

हरिद्वार : जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

BJP अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की कार दुघर्टना में मौत
17/03/2024

BJP अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष की कार दुघर्टना में मौत

17/03/2024

कल से चुनावी आचार संहिता लागू हुई
देश भर में 7 चरणों में होंगे मतदान
उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान
4 जून को चुनाव परिणाम आयेंगे।

06/03/2024
*लापता*माटिगारा पथरघाटा SSB क्याम्पसे श्री सङ्कट प्रसाद सिंह जो 82 सालके बुजुर्ग आदमी 15 डिसेम्बरसे लापत्ता हे , जानकरी ...
06/03/2024

*लापता*

माटिगारा पथरघाटा SSB क्याम्पसे श्री सङ्कट प्रसाद सिंह जो 82 सालके बुजुर्ग आदमी 15 डिसेम्बरसे लापत्ता हे , जानकरी के मुताबिक उनके बेटे दिपक सिंहने आखरी बार उनको अपने हि घरमे देखाथा, और यहभी जानकारी प्राप्त हूइहे कि वह बुज़ुर्ग आदमी मानसिक रोगसेभी पीढ़ित हे।यदि आपको उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके परिवार के सदस्यों को बताएं।

हमारे नंबर हैं: +917908172936/+919832313494
+918617396354

06/03/2024
06/03/2024
16/10/2023

Fresh Snowfall in Kedarnath 🌨️

14/10/2023

#हरिद्वार में पितृ पक्ष के अवसर पर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने पूर्वजों की पूजा की
Himanta Biswa Sarma

14/10/2023

Assam CM Sarma: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता हिमंत बिस्वा शर्मा उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचे. जहां मुख.....

14/10/2023

इस बार नागपुर में होने वाले Women's senior T 20 turnament मुकाबले में Uttarakhand Police में तैनात महिला कांस्टेबल प्रीति भंडारी खेलते हुए नजर आएंगी। आगामी टूर्नामेंट के लिए महिला जवान को उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।


19/08/2022

दस हजार के इनामी नेताजी हुए गिरफ्तार, पुलिस कर रही है अब साथियों की तलाश

हत्या के प्रयास, बलवा आदि कतिपय मामलों में कई दिन से फरार चल रहे कथित आरोपी नेता विष्णु अरोड़ा को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस एवं C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने विभिन्न प्रयासों के बाद धर दबोचने में कामयाबी हासिल की गई।

SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी व CIU प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीम द्वारा आपस में बढ़िया सामंजस्य स्थापित करते हुए भागने के फिराक में घूम रहे अभियुक्त विष्णु अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

लगातार फरार रहने के चलते विष्णु अरोडा और घटना में शामिल उसके तीन साथियों पर श्रीमान DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। मामले के चार आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

●पुलिस टीम कोतवाली ज्वालापुर-

1- SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी
2- SSI प्रदीप तोमर
3- SI प्रवीण रावत, 4- SI सुनील रमोला
5- C. अनूप, 6- C. प्रेम, 7- C. दिनेश

●C.I.U. हरिद्वार टीम-

1- इंस्पेक्टर नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी C.I.U.)
2- SI रणजीत तोमर
3- HC सुन्दर, 4- C. पदम, 5- C. हरवीर, 6- C. रमेश
7- C. नरेन्द्र

मंकी पॉक्स: हरिद्वर में संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना, जांच में कुछ ओर निकला मामला उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रूडकी मे...
11/06/2022

मंकी पॉक्स: हरिद्वर में संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना, जांच में कुछ ओर निकला मामला

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के रूडकी में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। वहीं जांच मे युवक मंकीपॉक्स नहीं बल्कि चिकन पॉक्स का निकला। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को आइसोलेट कर दिया है और उसका इलाज किया जा रहा है। खतरे से कोई बात नहीं है।

08/06/2022

शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती
विद्रोह करने पर अड़ोस पड़ोस के साथियों के सहयोग से चार में से एक पकड़ा गया

शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती विद्रोह करने पर अड़ोस पड़ोस के साथियों के सहयोग से चार में से एक पक...
08/06/2022

शिवालिक नगर में अमन ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती
विद्रोह करने पर अड़ोस पड़ोस के साथियों के सहयोग से चार में से एक पकड़ा गया

14/04/2022

मोहन भागवत ने हरिद्वार में कहा, "भारत लगातार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ता जा रहा है। इसके रास्ते में जो कोई भी आएगा, वह मिट जाएगा।''

17/02/2022

Admissions are open upto class 2

यदि अपमें टैलेंट हो, तो आपकी मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है। कुछ ऐसा ही भूपिंदर राजपूत  के साथ हुआ। क्लाउड कंप्यूटिं...
09/02/2022

यदि अपमें टैलेंट हो, तो आपकी मेहनत एक न एक दिन जरूर रंग लाती है। कुछ ऐसा ही भूपिंदर राजपूत के साथ हुआ। क्लाउड कंप्यूटिंग के 'देसी गुरुजी' 'देसी गुरुजी' के नाम से मशहूर भूपिंदर राजपूत उम्र - 33 साल मूल रूप से उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के 5 लाख सब्सक्राइबर हैं आज वह YouTube पर एक जाना माना नाम है, । साथ ही यूट्यूब पर उनके चैनल टेक्निकल गुफ्तगू के 4 लाख सब्सक्राइबर हैं, जिनमें ज्यादातर लोग भारत और पड़ोसी देशों से हैं। उनका चैनल टेक्निकल गुफ्तगून सिर्फ लोगों को हिंदी में सभी नवीनतम तकनीक सिखा रहा है, इससे लाखों रुपये की बचत भी हो रही है। लोग Amazon AWS, Microsoft Azure, ccna, Devops जैसे विषयों को सीख रहे हैं, जल्द ही वह नई तकनीक GCP के साथ देहरादून में अपना संस्थान शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

2019 में खास तोर पर उत्तर भारत के बच्चो को आने वाली तकनीक यानि क्लाउड से जोड़ने के लिए उन्होंने यू टूबर बनने की ठानी और शुरू कर दिया गरीब और इंग्लिश न समझने वाले बच्चो के लिए अपना चैनल टेक्निकल गुफ्तगू जहाँ पर वो मुफ्त शिक्षा का प्रचार प्रसार करने लगे और आज उनके चैनल के लगभग ५ लाख सब्क्राइबर है और लगभग पांच सो बच्चो की नौकरी लग चुकी है।

भूपिंदर राजपूत का शुरुआती करियर इस प्रकार रहा.. 2010 में ओखला फेज 3 में उनकी पहली नौकरी लगी, जहां उनकी मासिक आय बहुत कम थी। इसलिए उन्होंने एम.टेक करने का फैसला किया, उसके बाद भी करियर की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। कमजोर अंग्रेजी भाषा सभी साक्षात्कारों और नौकरी के लिए विफलता थी, उन्होंने अंग्रेजी सीखी, लेकिन वे संतुष्ट नहीं थे, यह सोचकर कि यूपी-बिहार से आने वाले अन्य छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी नई तकनीकों को सीखने में बहुत परेशानी होती है, फिर उन्होंने जाने का फैसला किया आगे बढ़कर मुफ्त शिक्षा के लिए अपना यू ट्यूब चैनल शुरू किया जो लोग बड़े शिक्षा केंद्र में बहुत पैसा खर्च नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी अंग्रेजी भाषा में समझना मुश्किल लगता है …बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कमजोर अंग्रेजी के कारण अक्सर उन्हें फाइबर का सामना करना पड़ता था। इसलिए उन्होंने महसूस किया कि हिंदी भाषा के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा तभी उन्होंने हिंदी, उर्दू में शिक्षा देने का फैसला किया और यू ट्यूब पर मुफ्त शिक्षा प्रदान करना शुरू किया।

06/02/2022

जय भाजपा तय भाजपा।जय श्री राम।

26/01/2022

किशोर उपाध्याय
कल होंगे बीजेपी मे शामिल

हरिद्वार शहर विधानसभा में कांग्रेस ने खोला अपना चुनावी कार्यालय l सैनी आश्रम में फीता काटकर उत्तराखंड सह प्रभारी विधायक ...
26/01/2022

हरिद्वार शहर विधानसभा में कांग्रेस ने खोला अपना चुनावी कार्यालय l सैनी आश्रम में फीता काटकर उत्तराखंड सह प्रभारी विधायक दीपिका और मेयर अनीता शर्मा ने किया उद्घाटनl शहर सीट से सतपाल ब्रह्मचारी हैं कांग्रेस प्रत्याशी l

उत्तरी हरिद्वार के दुर्गा नगर क्षेत्र में लगाए स्थानीय निवासियों ने पोस्टर। रोड दो वोट लो
26/01/2022

उत्तरी हरिद्वार के दुर्गा नगर क्षेत्र में लगाए स्थानीय निवासियों ने पोस्टर। रोड दो वोट लो

26/01/2022

उत्तराखंड कांग्रेस अपने कुछ प्रत्याशियों की सीटों में कर सकती है फेरबदल। हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण या लाल कुआं से चुनाव लड़ने की चर्चा। विशेष सूत्र।

हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक में होगी टक्कर। जीत का फैसला करेगी जनता ।
26/01/2022

हरिद्वार से सतपाल ब्रह्मचारी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक में होगी टक्कर। जीत का फैसला करेगी जनता ।

Address

Haridwar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haridwar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haridwar News:

Videos

Share



You may also like