देवभूमि न्यूज़ उतराखंड हरिद्वार

  • Home
  • देवभूमि न्यूज़ उतराखंड हरिद्वार

देवभूमि न्यूज़ उतराखंड हरिद्वार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from देवभूमि न्यूज़ उतराखंड हरिद्वार, News & Media Website, .

नाले में कट्टे मे बंधा मिला था महिला का शव,मर्डर मिस्ट्री का सिड़कुल पुलिस ने खोला राज● एसएसपी. हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र ...
24/09/2021

नाले में कट्टे मे बंधा मिला था महिला का शव,
मर्डर मिस्ट्री का सिड़कुल पुलिस ने खोला राज
● एसएसपी. हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा एसपी सिटी की उपस्थिति में प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा
● शव ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त बाइक व मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद
● वेश्यावृत्ति के पश्चात पैसों का लेनदेन बना हत्या का कारण
● सिड़कुल पुलिस ने किए दोनों हत्यारे गिरफ्तार
● शानदार सफलता पर पुलिस टीम को ₹2500 ईनाम की घोषणा
👉अज्ञात शव की पहचान🔎 -
दिनांक 14-9-2021 को रामनगर सलेमपुर नाले में एक सफेद व नीले कट्टे में एक महिला का शव की पहचान करने के पश्चात सिड़कुल पुलिस एवं सी.आई.यू. हरिद्वार द्वारा विभिन्न प्रयासों के पश्चात मृतका के कातिलों का पता लगाने में सफलता हासिल की। सोशल मीडिया व समाचार पत्र के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के पश्चात महिला की पहचान बुग्गावाला थाना क्षेत्रान्तर्गत रसूलपुर टोगिंया निवासी महिला के रुप में हुई थी किन्तु हत्या के कारणों एवं हत्यारोपियों की तलाश एक बड़ा चैलेंज था जिसे गठित टीम से सफलतापुर्वक पूरा किया।
👉 खुलासे के लिए टीम गठित 👮🏻‍♂️👨🏻‍✈️🧑🏻‍✈️👮🏻‍♂️-
नाले में मिले शव की पहचान करने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात हत्या का एक ब्लाइंड केस हरिद्वार पुलिस के हाथ लगा था। मामला महिला से जुड़ा होने से घटना की गंभीरता और अधिक बढ़ गयी थी। श्रीमान एस.एस.पी. हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र रावत महोदय द्वारा मामले के जल्द खुलासे की जिम्मेदारी सौंपते हुए एएसपी/ सीओ सदर डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निकट पर्यवेक्षण में तत्कालिन सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला एवं सीआईयू प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन किया गया।
👉अभियुक्तों की तलाश 🔎⛓️–
गठित टीमों द्वारा मृतका के मोबाइल नम्बर की डिटेल के विश्लेषण के साथ घटनास्थल के निकटवर्ती स्थानों पर लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज चैक करने के पश्चात पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा जब चैक की गयी एक फुटेज में मृतका घटना वाले दिन एक व्यक्ति के साथ किसी घर में जाती दिखाई दी व रात्रि के समय इसी कमरे से दो व्यक्ति मोटर साईकिल की मदद सफेद कट्टे में कुछ ले जाते हुए दिखे। विशेषज्ञों की मदद से स्कैच बनाकर मुखबिर तंत्र की चहलकदमी बढ़ाने पर दोनो संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो संदिग्ध चुन्नीलाल उर्फ रिंकू व राहुल शर्मा निवासीगण इस्लामनगर, बदांयूं उ0प्र0 हाल सिद्धविनायक कालोनी सिडकुल नें सख्त पूछताछ के आगे नतमस्तक हो अपना जुर्म स्वीकार किया।
👉हत्या का कारण ❓ -
गिरफ्तार हत्यारोपियों से पूछताछ के पश्चात प्रकाश में आया कि वो दोनों मृतका को कुछ दिन पहले से जानते थे जो वैश्यावृत्ती का काम करती थी। दिनांक 13.09.2021 को कमरे पर बुलाने के पश्चात पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद होने पर मृतका ने दोनों अभियुक्तों के बारे में लोगों को बताने व पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की शिकायत करने की धमकी देने पर दोनो ने उसका गलाघोट कर हत्या कर दी और उसका शव कट्टे मे रखकर रात्रि मे मोटर साईकिल से अपनी गली से आगे रामनगर कालोनी मे खाली प्लाट के बगल मे गन्दे नाली मे फेंक दिया।
अभियुक्तो की निशांदेही पर टीम ने शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रयुक्त मोटर साईकिल एव मृतका का मोबाईल बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सिडकुल पुलिस की इस शानदार सफलता पर जनता व मीडिया द्वारा मुक्त कंठ से सिडकुल पुलिस व CIU हरिद्वार की सराहना की गई।
पुलिस टीम सिडकुल :-
SI लखपति सिंह बुटोला
SI अर्जुन सिंह, SI सोहन सिंह, SI अशोक रावत, कां. गोपी चन्द, कां. विरेश, कां. नरेन्द्र राणा, कां. अरूण कैतूरा, कां. करम सिंह, कां. सदीप, कां. प्रदीप कुमार, कां. तनवीर अली
CIU हरिद्वार टीम का विवरण-
प्रभारी रणजीत सिंह तोमर
हे.का. सन्दुर सिंह,कां. विवेक, कां. हरवीर, कां. पदम, कां. वसीम, कां. विवक, कां. आजम, कां. उमेश, कां. पदम, कां. नरेन्द्र

10/05/2021
 #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार  #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड कोरोना स...
06/05/2021

#देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड

कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर ने अपना ऑक्सीजन सिलेंडर देकर बचाई मरीज की जान

करीब चार दिन पूर्व हरिद्वार गंगनहर कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वर्तमान में वे कोतवाली परिसर में ही होम आइसोलेशन में हैं। मनोजमैनवाल ने जब पांचवे दिन महसूस किया कि खांसी अब थोड़ी कम है और सांस भी थोड़ी कम फूल रही है, तो उन्होंने कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डाल कर अपील कर दी कि किसी जरूरतमंद को अगर ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत हो तो वह मुझसे ले जा सकता है। बुधवार शाम सुनहरा रूड़की निवासी एक व्यक्ति का उन्हें फोन आया और बताया कि घर में कोरोना मरीज है ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया है और ऑक्सीजन सिलेंडर कहीं नहीं मिल पा रहा। अगर जल्द से जल्द नहीं मिला, तो वह बच नहीं पाएंगे। परिवार की आपबीती सुनकर खुद की जान की परवाह किए बगैर मनोज मैनवाल ने परिवार के एक व्यक्ति को घर बुलाया और अपना ऑक्सीजन सिलेंडर उन्हें दे दिया।

 #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड  #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_उतरप्रदेश  #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वा...
06/05/2021

#देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड
#देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_उतरप्रदेश #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार

ये देवभूमि उतराखंड का मुख्यद्वार जिसे हरिद्वार के नाम से जाना जाता है जिसे लोग देवनगरी भी कहते है यहा हर साल हजारों लोगों की आवा जावी होती है मगर ऐसी देवनगरी को कुछ महान भ्रष्ट नेता विधायक मंत्री द्वारा यहा की हालत ख़राब हो गई है कितने विधायक मंत्री बदले मगर यहा की हालत जस की तस है
#देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड आपको दिखा रहा है अपने उतराखंड #हरिद्वार_की_ग्राम_सलेमपुर_मदूद की कुछ सड़कें जिन हालत ख़राब हो गई है यहा नाले ना होने के कारण सड़को पर गंदा पानी आ जाता है जिसके कारण अनेको बीमारियां उतपन हो सकती है जल्द से जल्द उतराखंड के मुख्यमंत्री त्रिरथ सिंह रावत इस बात को सज्ञान में ले

 #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार प...
05/05/2021

#देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड

कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा अवैध स्मैक (11 ग्राम) के साथ अभियुक्त झिंझाना शामली उ0प्र0 निवासी वाजिद को पांवधोई ज्वालापुर निवासी नसीम के घर से गिरफ्तार कर नसीम के खिलाफ अभियुक्त को अपने घर मे संश्रय देने पर गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

#पुलिस_टीम --
सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह चौहान
सब इंस्पेक्टर दीपक चौधरी
का0 गजेन्द्र ;का0 अमित गौड
का0 इमरान ; का0 सोहन
का0 अनूप ; का0 जितेन्द्र
का0 महावीर ; का0 प्रीतपाल

 #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड  #हरिद्वार_पुलिस - आपकी सेवा में_...
05/05/2021

#देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड

#हरिद्वार_पुलिस - आपकी सेवा में_तत्पर
कृपया आप सभी से अपील की जाती है अगर आप सोशल मीडिया (फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम) के माध्यम से कोई भी सहायता या शिकायत के लिए मेसेज करते हैं तो आपसे आग्रह है कि आप अपना मोबाइल नम्बर अवश्य लिखें।
जिस से जल्द से जल्द आप से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके

 #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड आज सांसों के चलने के लिए,कदमों का...
05/05/2021

#देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड

आज सांसों के चलने के लिए,
कदमों का रुकना जरूरी है।

आप सभी से अनुरोध है कि कृपया जब तक कोई इमरजेंसी न हो अपने घरों से बाहर न निकलें क्योंकि ये जनता कर्फ्यू ही है, जो कोरोना के विरुद्ध हमारी लड़ाई को सफल बनाएगा।

देवभूमि न्यूज उतराखंड  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live  #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड  #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार  #देवभूमि_न...
05/05/2021

देवभूमि न्यूज उतराखंड #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड_live #देवभूमि_न्यूज_उतराखंड #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हरिद्वार #देवभूमि_न्यूज़_उतराखंड_हल्द्वानी

आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के सभागार में सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स भेंट किए गए। इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स का उपयोग श्री महंत इंद्रेश अस्पताल द्वारा मरीजों का जीवन बचाने के लिए किया जाएगा। यह मुश्किल का समय है और हम सभी को मिलकर काम करना है। सरकार भी कोविड को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। इस सहयोग के लिए मैं सेवा इंटरनेशनल संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देवभूमि न्यूज़ उतराखंड हरिद्वार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to देवभूमि न्यूज़ उतराखंड हरिद्वार:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share