VSP News

VSP News राजनीतिक खबरों की जुगलबंदी

07/01/2024

मोइनुल हक स्टेडियम की जर्जर हालत देख पटना में नहीं खेले अजिंक्य रहाणे?

काफी लंबे अरसे के बाद बिहार की राजधानी पटना के अंतरराष्ट्रीय मोइनुल हक स्टेडियम स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया गया । जिसमें बिहार की टीम और मुंबई की रणजी टीम के बीच मुकाबला हो रहा है । ऐसे में स्टेडियम की और दर्शक दिर्घा की खस्ताहाल देख वहाँ दर्शक परेशान हुए वही स्टेडियम मे स्कोर बोर्ड की स्थिति बद से बदतर दिखाई दे रही है।

07/01/2024

अगर लोकतंत्र को बचाना है तो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को खत्म करना पड़ेगा। ममता बनर्जी इस्लामिक स्टेट बनने पर तुली हुई है। उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही है। साथ ही साथ उन्होंने इंडि गठबंधन, राहुल गांधी एवं नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इंडि गठबंधन स्वार्थ के आधार पर बनी है और इंडि गठबंधन में शामिल हर एक लोग अपने-अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं। अगर नीतीश कुमार को संयोजक नहीं बनाया गया तो कभी नीतीश कुमार रूठ जाते हैं कभी कोई और। दूसरी ओर राहुल गांधी को यह पता है कि यह गठबंधन होने वाला नहीं है अतः राहुल गांधी अपनी यात्रा में व्यस्त हैं। साथ ही साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है की अखिलेश यादव दावा कर रहे हैं की सीट बटवारा पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। लेकिन जिस तरह से बातें निकाल कर सामने आ रही हैं उसे ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है । दूसरी और अखिलेश यादव के द्वारा मायावती के संबंध में बयान देने पर गिरिराज सिंह ने कहा की इंडि गठबंधन में में कब कौन कुछ अप्रत्याशित कर दे यह कहना मुश्किल है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा था कि मायावती चुनाव के बाद क्या करेंगे यह कहना मुश्किल है। खासकर गिरिराज सिंह के निशाने पर ममता बनर्जी रही ,गिरिराज सिंह ने सीधे-सीधे कहा है की बंगाल में किम जोंग उन की तरह तानाशाही सरकार चल रही है और ममता बनर्जी बंगाल को इस्लामीक स्टेट बनाने में जुट चुकी है। अगर भारत में लोकतंत्र को बचाना है तो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को हटाना पड़ेगा। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हैं और पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने उक्त बातें कही हैं ।
बाईट- गिरिराज सिंह - केंद्रीय मंत्री

06/01/2024

पटना।।

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाइट...

बिहार में सुशील मोदी के बयान पर जेडीयू टूट जाएगी?

इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी को अपना फ्यूचर पहले देखना चाहिए...।

आज हम लोगों ने इतना बड़ा काम किया है जो खिलाड़ी जीतकर मेडल लाए हैं, हम लोगों ने उन्हें नियुक्ति पत्र देने का काम किया है और हम लोगों ने जो कहा है उस कमिटमेंट को पूरा किया है।आने वाले 12 जनवरी को सेकंड फेज में लगभग 1 लाख से अधिक नवनियुक्त शिक्षकों नियुक्ति पत्र देने का काम कर रहे हैं।

तेजस्वी यादव बाइट ऑन नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा..।।

वहीं 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को बिहार के विकास की चिंता नहीं हैं।हम लोगों ने नौकरी बांटने का काम किया है।

सीएम नीतीश आवास पर तेजस्वी की मुलाकात की चर्चा...।।

नीतीश का तेजस्वी से मुलाकात के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री दोनों मिलकर बिहार को चला रहे हैं। तो मुलाकात का सिलसिला चलता रहेगा, तो यह सवाल क्यों? इसका कोई मतलब ही नहीं पैदा होता।

वहीं राम मंदिर पर तेजस्वी यादव ने झाड़ा पल्ला...।।

बाइट:-तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री, बिहार

06/01/2024

पूर्व मंत्री संतोष सुमन का बयान

जिला अध्यक्षों की बुलाई गई बैठक

दिल्ली में 11 जनवरी को हम पार्टी का

10 फरवरी को पटना में होगा महासम्मेलन

सदस्यता अभियान को मजबूत करने का दिशा निर्देश

2024 के चुनाव को लेकर भी चर्चाएं

पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत करने का आदेश

एनडीए गठबंधन में चर्चाओं के बाद सीट तय होगी

10-12 सीटों पर मांझी की तैयारी

इंडिया गठबंधन में सीट को लेकर लड़ाई चल रही है

बड़ा भाई बनने की लड़ाई

मुख्यमंत्री नीतीश बनना चाहते है पीएम

10 दिन के अंदर टूट जाएगा गठबंधन

इंडिया गठबंधन में 26 प्रधानमंत्री उम्मीदवार है

बाइट:- संतोष सुमन, राष्ट्रीय अध्यक्ष हम

06/01/2024

चिराग पासवान आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे और पहुंचते ही एक बार नीतीश कुमार पर की चिराग ने कहा की जेडीयू अब महज सिर्फ कुछ दिन की पार्टी है कुछ दिनो के बाद जेडीयू का नामों निशान तक नहीं रहेगा नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते है लेकिन उन्हें इंडिया गठबंधन में कोई संयोजक नहीं बनाना चाहता है आगे उन्होंने ये भी कहा की जिससे बिहार नहीं संभल रहा उसे इतनी बड़ी गठबंधन का जिम्मेवारी कैसे संभाला जाएगा।

05/01/2024

पटना।।

तेजस्वी यादव से मुलाकात करके राबड़ी आवास से बाहर निकले मंत्री समीर महासेठ का बयान...

नीतीश-तेजस्वी मुलाकात पर बोले मंत्री समीर महासेठ

गठबंधन में ना तो कोई तनातनी है और ना हीं कोई डैमेज है

जो कंट्रोल करने की जरूरत है

जो लोग माहौल बना रहे हैं कुछ हासिल नहीं होने वाला

*तेजस्वी के समन पर बोले मंत्री समीर महासेठ*

आज जो ज्यादा बोलेगा वो ईडी के चक्कर में पड़ेगा

गिरफ्तारी का कोई डर नहीं

राजनीतिक साजिश के तहत ईडी कार्रवाई कर रही है

बाइट:-समीर महासेठ, मंत्री, बिहार सरकार

05/01/2024

क्या बिहार में महागठबंधन सरकार खतरे में है इसलिए कल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए इस पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि जो विषय हम लोगों को पता नहीं चलता वह आप लोगों को पता चल जाता है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के सशक्त और मजबूत चेहरा हैं उनकी पात्रता हैं । यह कई मामलों में सिद्ध हो चुका है । और यह पात्रता रखते हैं । यह गठबंधन केंद्र और राज्य दोनों चलाने का अनुभव रखते हैं । जहां तक संयोजक बनने का सवाल है यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं है मेरा साफ तौर पर कहना है नीतीश कुमार जी इंडिया गठबंधन के सबसे आकर्षक और सबसे मजबूत दावेदार हैं। जहां तक बात सुशील मोदी की जाए वह तो मात्र एक स्टेफनी भर थे उनकी रीढ में ताकत थी क्या ? उनके अंदर जाति गणना और आरक्षण लागू करवाने की ताकत थी क्या..

05/01/2024

पटना।।

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बड़ा बयान...

नीतीश को INDIA गठबंधन का संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर जेडीयू की कड़ी आपत्ति

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार बोले

संयोजक के पद का सृजन किसने किया?

बार–बार बोलना की संयोजक बनाया जायेगा.. कोई एप्लीकेशन दिए हैं क्या?

कोई वेकेंसी क्रिएट हुआ है क्या?

इस तरह का आचरण राजनीति में सही नहीं है

नीतीश कुमार तो INDIA गठबंधन के सृजनकर्ता हैं

नीतीश कुमार किसी पद के उम्मीदवार नहीं हैं

नीतीश कुमार INDIA गठबंधन का संयोजक बनने के लिए आवेदन देने गए थे क्या?

05/01/2024

जदयू सांसद ललन सिंह ने अरुणाचल प्रदेश में जदयू के द्वारा कैंडिडेट उतारे जाने पर कहा

अरुणाचल में हमारा संगठन मजबूत है

अरुणाचल में हमने कैंडिडेट दिया है ,वही केंडिटेड पर विपक्ष के सवाल पर कहा

कि हमें पता है कि हमें क्या करना है

05/01/2024

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली जाने से पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की पटना में एस आई आत्महत्या मामले में दो तरह के बयान आते हैं और पुलिस के बयान में ही विरोधाभास नजर आ रहा है जिसके जवाब में उन्होंने महा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केश पर पर्दा डाल रही है
वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की राम मंदिर बनाने से अच्छा होता है कि आप हॉस्पिटल या स्कूल बनवा देते इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह हिंदुओं के आस्था पर प्रहार कर रहे हैं अगर ऐसी बात थी तो वह तिरुपति बालाजी क्यों गए थे और मुंडन करवाए थे तेजश्वी यादव मानसिक रूप से बीमार हो गए है
बिहार में इस तरह की व्यवस्था है बिहार में विधि व्यवस्था चौपट होने के कारण निराशा में है नव वर्ष में भी चार-पांच दिन में दर्जनों हत्या हो चुकी है आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी मेंटल रूप से डिस्टर्ब हो चुके हैं इस तरह से हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात करना ठीक नहीं है
आगे उन्होंने कहा कि राम तो राम है यह सब वोट के लिए कर रहे हैं तुष्टिकरण की नीति की तहत कर रहे हैं इसी तरह की तुष्टिकरण की नीति आजादी की लड़ाई के समय हुआ था परिणाम या हुआ कि देश का बंटवारा हो गया था राम देशवासियों के आस्था के केंद्र हैं इनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई है तेजस्वी यादव अपने वोट और परिवार को खुश करने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं
बिहार के महागठबंधन सरकार में स्थित भयावह हो गई है तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री को मनाने आज सीएम आवास पहुंचे थे कौन पहुंच रहे हैं कितनी असहज्ता है यह सबसे हमें कोई मतलब नहीं यह सब जनाआधार खोई हुई पार्टिया हैं
वही एनसीपी के नेता के द्वारा यह कहा जाना की राम मांसाहारी थे उन्होंने मांस का भक्षण किया है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में देवी देवताओं को अपमानित करने की होड़ लगी हुई है जनता उन्हें सबक सिखाएगी

बाइट नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार

05/01/2024

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने आज ग्रामीण विकास विभाग में चल रहे योजनाओं की समीक्षा बैठक की । जिसमें जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे । वहीं पूर्णिया अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद श्री श्रवण कुमार ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना में बिहार को आवंटन ही नहीं दिया गया है । जबकि बिहार के ही एक मंत्री केंद्र में ग्रामीण विकास विभाग को देख रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में 94 लाख ऐसे परिवार हैं जिनका अपना पक्का घर नहीं है और 29 लाख ऐसे परिवार हैं जो झोपड़ी में रहने पर मजबूर है । उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले 5 वर्षों में पक्का मकान नहीं रहने वाले परिवारों को जमीन देकर उन्हें मकान बनवाया जाएगा । इसके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है । वही ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार को चुनाव के समय राम की भक्ति याद आती है । उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जिसे भी निमंत्रण मिला है वह जाएंगे लेकिन किसी के दबाव में पूजा पाठ नहीं होता है ।

बाईट -- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

04/01/2024

लोकेशन पटना

रिपोर्ट

पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगाकर सुशील मोदी को संकट मोचन बताया गया सुशील मोदी ने इसको लेकर कहा कि वह कार्यकर्ताओं का प्यार है लंबे समय तक बिहार में काम करने की वजह से कई कार्यकर्ताओं से आत्मीय संबंध हो गया है जिस वजह से यह पोस्टर लगाया गया है मुझे इस पोस्टर की जानकारी नहीं...

तेजस्वी यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि मंदिर से ज्यादा जरूरत अस्पताल की है पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा वह स्वास्थ्य मंत्री हैं सारे मंदिर मस्जिद को तुड़वा दें और अस्पताल बनवा दें जो बीमार पड़ेगा वह अस्पताल जाएगा ना लेकिन अगर किसी को मानसिक शांति चाहिए आध्यात्मिक शांति चाहिए तो उसको मंदिर की आवश्यकता है राम और रोटी दोनों में कोई विरोधाभास नहीं है आदमी को राम भी चाहिए रोटी भी चाहिए आदमी को ईश्वर की प्रार्थना भी चाहिए अगर राम मंदिर से दिक्कत है तो फिर तिरुपति क्यों गए थे हिंदुओं की आस्था को चोट और ठेस पहुंचाना हिंदी गठबंधन का मकसद है यही तेजस्वी यादव है जिनके पिता लालू प्रसाद यादव ने मुलायम सिंह द्वारा कर सेवकों पर गोली चलाई जाने का समर्थन किया था वह लोग आज राम जन्मभूमि के मुद्दे पर मजाक उड़ा रहे हैं नरेंद्र मोदी की सरकार ने मंदिर नहीं बनवाया बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट में जनता के सहयोग से मंदिर बनवाया है
उनकी हिम्मत है तो कहे इस जहांराम का मंदिर बन रहा है वहां पर अगर हमारी सरकार आती है तो हम मस्जिद बनवा देंगे अस्पताल बनवा देंगे अस्पताल और मंदिर का अपना अपना महत्व है

जनता दल यूनाइटेड ने अरुणाचल में अपना उम्मीदवार उतारा है इसको लेकर सुशील मोदी ने कहा उन्होंने क्या किया वह जाने नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं उनको उम्मीद थी कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे इसलिए वह एनडीए गठबंधन से अलग हुए उन्हें लगा था कि इंडिया गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगी लेकिन उन्हें झुनझुना थमा दिया गया अब उन्हें संयोजक बनाया जा रहा है और संयोजन का काम मुंशी का काम है टेलीफोन करके सूचना देना मीटिंग बुलाने कोऑर्डिनेट करना और नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है 44 विधायक के नेता है ममता बनर्जी के पास 225 विधायक हैं क्या वह अन्य राज्यों में दो दलों के बीच समझौता कर सकते हैं वह कई महीनो से डरा रहे थे कि नहीं कुछ दोगे तो भाजपा के साथ चले जाएंगे लेकिन भाजपा ने अपने दरवाजे बंद कर दिए थे

एनसीपी नेता ने कहा कि भगवान राम मांस खाते थे मांसाहारी थे अब इसको लेकर सुशील मोदी ने कहा यह सब बकवास की बातें हैं मांस खाते थे फल खाते थे उसका क्या मतलब है इंडिया गठबंधन के तमाम नेता हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करना जलील करना उनका मजाक उड़ाना उनके बारे में हल्के शब्दों का प्रयोग करना यह उनकी रणनीति का हिस्सा है और इससे यह एक वर्ग विशेष को खुश करना चाहते हैं खासकर अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को इंडिया गठबंधन के नेताओं को मेरी सलाह है अपने लोगों को नियंत्रण में रखें और समाज में तनाव पैदा ना करें देवी देवताओं के बारे में ऐसी अभद्र टिप्पणी और अशोभनीय टिप्पणी न करें

राहुल गांधी एक बार फिर से यात्रा शुरू कर रहे हैं और ऐसे में इसको लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने साफ कहा कि पहले उन्होंने पदयात्रा की और अब बस से यात्रा कर रहे हैं तो जब सारा देश चुनाव की तैयारी कर रहा होगा बड़ी-बड़ी रैली को संबोधित कर रहा होगा तब राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं इससे पहले भी तो मध्य प्रदेश की यात्रा उन्होंने की थी छत्तीसगढ़ राजस्थान की यात्रा की थी क्या उनकी यात्रा को कोई भाव नहीं देगा उसका कोई महत्व नहीं है बिहार में भी यात्रा की बात है तो बिहार में इनको चार सीट में मिल जाए तो बड़ी बात होगी राहुल गांधी पदयात्रा कर ले बस यात्रा कर ले इनका जो मुद्दा था वह खत्म हो गया अदानी अदानी चिल्ला रहे सुप्रीम कोर्ट ने अदानी को क्लीन चिट दे दी अब इनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है

04/01/2024

परिवहन मंत्री- शीला मंडल

04/01/2024

नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को लेकर मंत्री रत्नेश सदा ने एक चौकाने वाला बयान दिया उन्होंने कहा है की गठबंधन में ही कुछ लोग ऐसे है जो नीतीश कुमार को संयोजक बनते हुए नहीं देखना चाहते और ये भी कह दिया की अगर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का अगर चेहरा नहीं बनाया गया तो इंडिया गठबंधन नहीं जीत पाएगी और भाजपा एक बार फिर आसानी से सरकार बना लेगी इस दौरान मंत्री रत्नेश सदा ने भाजपा को दलित विरोधी भी बताया और जुमलों की पार्टी करारा दिया..

04/01/2024

नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने में देरी पर मंत्री मदन सहनी ने हमारे रिपोर्टर से बात हमारे रिपोर्टर ने जब मंत्री जी से सवाल किया की क्या दिक्कत आ रही रही है नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने में तो मंत्री साहब सब थोड़ा असहज दिखे इस सवाल पर और ज्यादा कुछ नहीं बोला तुरंत ही अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गए पहले देखिए की मदन सहनी इस सवाल के जवाब में क्या कुछ बोला सुनिए इस रिपोर्ट में

04/01/2024

IPS शिवदीप लांडे ने संभाला तिरहुत रेंज का कमान, कहा - क्राइम कंट्रोल को लेकर..

तिरहुत रेंज के नव नियुक्त आईजी शिवदीप लांडे पहुंचें मुजफ्फरपुर, जहा उन्होंने आज पदभार किया ग्रहण, आपको बता दें की राज्य सरकार की गृह विभाग ने कई IPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी थी, वही IPS शिवदीप लांडे को मुजफ्फरपुर रेंज का आईजी बनाया गया, जिसके बाद आज यानी गुरुवार को मुजफ्फरपुर आईजी कार्यालय पहुंचकर शिवदीप लांडे ने तिरहुत रेंज के आईजी पद की कमान सभाला. इस दौरान आईजी कार्यालय में एसएसपी, एएसपी, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. क्राइम कंट्रोल और क्राइम एनालिसिस पर रहेगी पूरी फोकस रेंज के अन्य जिला को दिया जाएगा पूरा सहयोग.

बाइट:-तिरहुत रेंज आईजी/शिवदीप लांडे

04/01/2024

अयोध्या जाने का लालू नीतीश को न्योता के सवाल पर तेजस्वी बोले-हमें मालूम नहीं, दलाई लामा का लिया आशीर्वाद

गया. बिहार के बोधगया में बुधवार से पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बौद्ध धर्म गुरु से मुलाकात की. बौद्ध धर्म गुरु के साथ डिनर भी किया और उनका आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद महाबोधि मंदिर में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने भगवान बुद्ध को नमन किया. वहीं डिप्टी सीएम ने लालू- नीतीश को अयोध्या जाने का निमंत्रण के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस संबंध में मालूम नहीं है. वहीं, कांग्रेस के 291 सीट के दावे को लेकर भी कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर में पहुंचकर बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लिया. तेजस्वी ने बौद्ध धर्म गुरु के साथ डिनर भी किया. इसके बाद विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. करीब 15 मिनट तक उन्होंने मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. वहीं, अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के दिन शामिल होने को लेकर लालू- नीतीश को मिले न्योता के बाबत पूछे जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कुछ मालूम नहीं है. वहीं, इंडिया गठबंधन में चल रहे रस्सा कस्सी के बीच कांग्रेस के 291 सीटों के दावे पर भी उन्होंने कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बौद्ध धर्म गुरु से मुलाकात किया और उनका आशीर्वाद लिया है. महाबोधि मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध का भी आशीर्वाद लिया. कहा कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ महाबोधि मंदिर का मुआयना भी किया है. विस्तार को लेकर मुुआयना किया गया है. सीएम ने निर्देश दिया है, जिसे लेकर उन्होंने यह मुआयना किया. बोधगया और महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में मेडिटेशन, बैठने की व्यवस्था की जाएगी. पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी आज करेंगे.

बाइट- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम बिहार.

Address

Patna East
Hajipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VSP News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VSP News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Hajipur

Show All