sab tak bihar news

sab tak bihar news Media/News Channel
(1)

 #हाजीपुर :- दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित करने को लेकर मुख्य सचिव के द्वारा सभी ज...
31/12/2024

#हाजीपुर :- दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित करने को लेकर मुख्य सचिव के द्वारा सभी जिलों में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया गया। .........................................
10 सबसे खराब प्रदर्शन वाले अंचलाधिकारियों पर होगी कार्रवाई ..................................
लापरवाह हल्का कर्मचारी भी नपेंगे .........................................
मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक की .........................................

जिला रैंकिंग में वैशाली पांचवें पायदान पर .........................................

मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा ने आज सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व मामलों की गहन समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव श्री दीपक कुमार सिंह भी मौजूद थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि चार महीने से प्रत्येक मंगलवार को
जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिव्यू मीटिंग हो रहा है।

उन्होंने निदेश दिया कि राजस्व के मामलों खासकर म्यूटेशन और परिमार्जन के लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित कराएं। आवश्यकतानुसार इसके लिए विशेष कैंप भी लगाएं।

उन्होंने जिला पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वैसे अंचलाधिकारी, जिनका कार्य प्रदर्शन लगातार असंतोषजनक है, उन पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा भेजें । नन- परफॉर्मेंस वाले हल्का कर्मचारियों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राजस्व मामलों में जिला की ओवर ऑल रैंकिंग में वैशाली जिले का स्थान पांचवें पायदान पर है।

अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक महीने की 5वीं तारीख को पिछले महीने का रैंकिंग तय किया जाता है। अभी का रैंकिंग नवंबर माह का है। दिसंबर माह का रैंकिंग 5 जनवरी को जारी होगा।

वैशाली जिला में ऑनलाइन म्यूटेशन के 81.71% मामलों को डिस्पोजल किया गया। वर्ष 2024-25 में 69,422 मामले थे ,जिनमें 56,725 मामलों को निष्पादित किया गया।

परिमार्जन के 53.05% मामलों को निष्पादित किया गया है ।परिमार्जन के कुल 64,102 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से अभी 34,005 आवेदनों का निष्पादन हुआ है।

मुख्य सचिव ने कहा कि बिना जरूरी आधार के परिमार्जन के आवेदन को अंचलाधिकारी रिवर्ट न करें। उन्होंने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि इसके लिए कर्मचारियों तथा अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करें।

ई-मापी की समीक्षा में पाया गया कि वैशाली जिला में 75.39% मामलों का निष्पादन हो चुका है।उन्होंने निदेश दिया की जमाबंदी धारकों से लगान अवश्य लिया जाए। म्यूटेशन से संबंधित कोर्ट सप्ताह में चार दिन अवश्य किया जाए ।

मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक के बाद अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने सभी डीसीएलआर और अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की और मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में त्वरित कार्रवाई करने को कहा ।

समीक्षा बैठक में सभी डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे।







26/12/2024

प्रवक्ता चितरंजन गगन ने #ब्राम्हण_उत्थान_मंच शुभई के द्वारा आयोजित जयंती समारोह में भड़ी हुंकार...










  :-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच.आर. श्रीनिवास ने आज हाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उप...
15/12/2024

:-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच.आर. श्रीनिवास ने आज हाजीपुर में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस के इस त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री विनोद कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय, डीडीसी श्री कुंदन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिन्हा, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज सहित कई पदाधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।









 #हाजीपुर :- वैशाली पुलिस कि ओर से शराब मामले में करवाई  #कटहरा थानान्तर्गत ग्राम-रसलपुर फतह से धीरेन्द्र कुमार के घर से...
15/12/2024

#हाजीपुर :- वैशाली पुलिस कि ओर से शराब मामले में करवाई #कटहरा थानान्तर्गत ग्राम-रसलपुर फतह से धीरेन्द्र कुमार के घर से गुप्त सूचना के आधार पर 16 बोतल (मात्रा-06 लीटर) #विदेशी_शराब के साथ #धीरेन्द्र कुमार, पे0-रामसेवक सहनी को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 :-हाजीपुर में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा...
23/11/2024

:-हाजीपुर में वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सभी निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया हाजीपुर में बैठक की गई और पूरे शहर में एयर क्वालिटी में सुधार के लिए किए जा रहे अभियान का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।









Hajipur News Today के संपादक Dharmendra Kumar जी के वर वधू स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं देने के क...
20/11/2024

Hajipur News Today के संपादक Dharmendra Kumar जी के वर वधू स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं देने के क्रम में लिये गये तस्वीर आप सभी के समक्ष।



 #हाजीपुर :-वैशाली जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कल से विशेष अभियान जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 20 नवंबर से 10 ...
19/11/2024

#हाजीपुर :-वैशाली जिला में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर कल से विशेष अभियान
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा।

वैशाली जिला में सभी राशन कार्डधारी परिवार के शेष बचे सदस्यों एवं 70 साल एवं उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने के उद्देश्य से कल से 10 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चलेगा।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने इस अभियान की सफलता को लेकर आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विशेष बैठक की।
बैठक में सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों हिस्सा लिया।

बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंचायत भवन/जन वितरण केंद्र/वसुधा केंद्र एवं अन्य चिन्हित स्थलों पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड का निर्माण करेंगे।

जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तरीय सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर पर सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों को अपने आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु सिर्फ आधार कार्ड एवं उससे जुड़े मोबाइल नंबर के साथ आना है।

विदित है कि इसके पहले वैशाली जिला को आयुष्मान कार्ड निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।



#हाजीपुर





 #हाजीपुर :-आज मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विका...
19/11/2024

#हाजीपुर :-आज मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन विभाग तथा नगर विकास विभाग के जिला में चल रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गई।

मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण सड़कें अच्छी स्थिति में रखें। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ली जाने वाली योजनाओं की प्राथमिकता सूची तैयार कर योजना कार्यान्वित कराएं।

वैशाली के 278 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। अभी 10 पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि चिन्हित नहीं होने पर जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा कार्यकारी एजेंसी को स्थल शीघ्र स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया।

डीआरसीसी के प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता के तहत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करें, ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंच सके। उन्हें "जीविका" के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि हर घर नल जल योजना के तहत बाकी बचे वार्डों में कार्य पूर्ण कराएं तथा अनुरक्षकों के लंबित मानदेय का भी भुगतान हेतु कार्रवाई करें।

विद्युत कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि शत प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना सुनिश्चित करें।

पीएम सूर्य घर योजना के तहत सभी सरकारी भवनों को सोलर ऊर्जा से कवर करने का निर्देश दिया गया।

हाजीपुर शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड में कार्य करने हेतु पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। इसके लिए हाजीपुर शहर को चौदह सेक्टर में बांट कर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों के साथ नगर पालिका के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। प्रदूषण फैलाने पर जुर्माना भी होगा।

नए औद्योगिक क्षेत्र हेतु भू अर्जन के लिए वैशाली जिला द्वारा राज्य में सबसे अधिक भू अर्जन की गई है। जंदाहा, राजापाकर, महुआ, सहदेई बुजुर्ग और राघोपुर में 1245 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।

समीक्षा के क्रम में ज्ञात हुआ कि बरेला झील की मापी का कार्य दो दिनों में पूर्ण हो जाएगा। जिला पदाधिकारी ने इसका ड्रोन से वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया।

पर्यटन विभाग की योजना मार्गीय सुविधा के लिए 2 एकड़ जमीन चिन्हित कर पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना की राशि से नगर निकायों के विकास हेतु निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह के साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।









  :-शराबबंदी में जनता क्या, पुलिस भी जेल जाती है। पहले सराय थाना, उसके बाद भगवानपुर अब महुआ थाना अंतर्गत एंटी लीकर टास्क...
18/11/2024

:-शराबबंदी में जनता क्या, पुलिस भी जेल जाती है। पहले सराय थाना, उसके बाद भगवानपुर अब महुआ थाना अंतर्गत एंटी लीकर टास्क फोर्स के 7 पुलिस कर्मी को गिरफ़्तार किया गया।

मामला छापेमारी के दौरान पकडे जाने वाले शराब को रखने और बेचने का आरोप...







 .जन्मदिन की ढेरों बधाई और आशिर्वाद मेरे बेटा आरव पाण्डेय।आप हमेशा स्वस्थ एवं खुश रहिए। खूब तरक्की किजीए। ईश्वर से यही प...
18/11/2024

.
जन्मदिन की ढेरों बधाई और आशिर्वाद मेरे बेटा आरव पाण्डेय।आप हमेशा स्वस्थ एवं खुश रहिए। खूब तरक्की किजीए। ईश्वर से यही प्रार्थना है।
आप सभी प्रियजनों का स्नेह प्यार आशिर्वाद सदैव आरव पाण्डेय को मिलता रहे।



BIB Bijendra singh
Dr Mukesh Raushan
Hajipur News Today
sab tak bihar news
News24 Hajipur

 #हाजीपुर :- वैशाली पुलिस के द्वारा छठ पर्व-2024 को लेकर शहर में यातायात जाम की समस्या से निजात पाने एवं सुगम यातायात व्...
06/11/2024

#हाजीपुर :- वैशाली पुलिस के द्वारा छठ पर्व-2024 को लेकर शहर में यातायात जाम की समस्या से निजात पाने एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु नई यातायात (ट्रैफिक) प्लान
District Police, Vaishali
#हाजीपुर_न्यूज

शारदा सिन्हा जी का निधन हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति हैं आपके छठ गीत ने छठ की महिमा को कोने-कोने तक पहुँचा दिया और ये सं...
06/11/2024

शारदा सिन्हा जी का निधन हम सभी के लिये अपूरणीय क्षति हैं आपके छठ गीत ने छठ की महिमा को कोने-कोने तक पहुँचा दिया और ये संयोग देखिये कि जब छठ का त्योहार शुरु हुआ तो आप ईश्वर के पास चली गईं.
भगवान आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें. आप जहां भी रहें माँ सरस्वती की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे. आपने जो गीत गाए हैं उसके ज़रिये आप हमेशा हमारे बीच रहेंगी.
ॐ शांति🙏🏻🙏🏻

दंत चिकित्सा के क्षेत्र में वैशाली जिले का मशहूर  ेंटल_चेरिटेबल_अस्पताल के साथ साथ वैशाली जिले में प्रथम स्थान रखने वाला...
04/11/2024

दंत चिकित्सा के क्षेत्र में वैशाली जिले का मशहूर ेंटल_चेरिटेबल_अस्पताल के साथ साथ वैशाली जिले में प्रथम स्थान रखने वाला विवाह भवन का भव्य शुभारंभ कन्हौली विशनपरसी हाजीपुर-महुआ मेन रोड (SH-49)पर हुआ है।
श्रीमान् डॉ०नितेश शुक्ला जी एवम डॉ०निशा शुक्ला जी के स्नेह आमंत्रण पर आज शुभारंभ के पावन मौक़े पर मैं शामिल हुआ,मौक़े पर मिले मान सम्मान हेतु मैं ह्दयतल से आप दोनों जनों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं।🙏 🙏

Nisha Shukla

आप सभी प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
31/10/2024

आप सभी प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।






माँ आज भी आपके न रहने का कष्ट पुरे परिवार को हमेशा रहता है लेकिन आप सपरिवार के ह्दय में आज भी जीवित हैं।माॅं आज भी किसी ...
28/10/2024

माँ आज भी आपके न रहने का कष्ट पुरे परिवार को हमेशा रहता है लेकिन आप सपरिवार के ह्दय में आज भी जीवित हैं।माॅं आज भी किसी विपत्तियों में या किसी प्रस्तावित कार्यों को करने में आपको ह्दयतल से स्मरण कर आगे बढता हूँ साथ में आपका आशिर्वाद मुझे शक्ति प्रदान करती है।आप जो भी पर्व त्योहार करती थी उसे मैं और आपकी पुत्रवधू गुंजन के माध्यम से आज भी जीवित रखा हूँ और आगे भी होते रहेगा। लेकिन इन सब के बाद भी हमसबों के बीच आपकी कमी ह्दय को काफी झकझोरते रहती है आपका आशिर्वाद हमेशा सपरिवार पर बनी रहे।
आज आपके पुण्यतिथि पर आपको सादर नमन, वंदन, प्रणाम 🙏 🙏 😢 ❤️ ❤️
विनम्र श्रध्दांजलि 🙏 🙏 😢😢

 #हाजीपुर :-आज वैशाली ज़िला समाहरणालय के सभागार में माननीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (भारत सरकार) सह (सांस...
21/10/2024

#हाजीपुर :-आज वैशाली ज़िला समाहरणालय के सभागार में माननीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (भारत सरकार) सह (सांसद) हाजीपुर लोकसभा श्री चिराग पासवान जी के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुआ।

इस बैठक में उजियारपुर के माननीय सांसद सह उपाध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(वैशाली) श्री नित्यानंद राय जी,माननीय विधायक (महुआ) डॉ.मुकेश रौशन,माननीय विधायक (हाजीपुर) श्री अवधेश सिंह,माननीय विधायक (वैशाली) श्री सिद्धार्थ पटेल,माननीय विधायक (महनार) श्रीमति वीणा सिंह,माननीय विधायक (राजापाकर) श्रीमति प्रतिमा दास,माननीय विधायक (लालगंज) श्री संजय सिंह,माननीय विधायक (पातेपुर) श्री लखेन्द्र पासवान,जिला परिषद अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार दीपु एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ वैशाली जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

District Administration, Vaishali
Dr Mukesh Raushan

#हाजीपुर_न्यूज
#ब्रेकिंग_न्यूज



 #ब्रेकिंग_न्यूज_हाजीपुर:-पंचायत भवन पानापुर लंगा में पेंशन दिवस का आयोजन पदाधिकारियों के उदासीनता रवैये के कारण असफल हो...
21/10/2024

#ब्रेकिंग_न्यूज_हाजीपुर:-पंचायत भवन पानापुर लंगा में पेंशन दिवस का आयोजन पदाधिकारियों के उदासीनता रवैये के कारण असफल होते देखा गया..

ज्ञापन-3338/प्र० हाजीपुर दिनाक-15/10/24 प्रखण्ड कार्यालय हाजीपुर द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें पंचायत सचीव, विकास मित्र, ग्रामीण आवस सहायक, रोजगार सेवक को यह पत्र प्रेषित किया गया कि दिनांक -21/10/24 को सभी ग्राम पंचायत भवन,पंचायत सरकार भवन में पेंशन दिवस में भाग लेने से संबंधीत प्रचार प्रसार के साथ दिव्यांगजनों को UDID / बैट्री चलित ट्राइसाईकल/ सहायक उपकरण से संबंधित आवेदन समर्पित करने हेतु दिनाक - 19/10/24 तक लाउडस्पीकर के माध्यम से ई-रिक्शा/आँटो आदी से सभी आमजनो को पेंशन दिवस में भाग लेने के दिए सुचीत एवं जागरूक करते हुए प्रचार-प्रसार का विडियो 5 से 10 मिनट का एवं फोटो प्रखंड कार्यालय हाजीपुर को भेजना सुनिश्चित करेगें।लेकिन विभागीय उदासिनता के कारण पेंसन दिवस का आयोजन असफल होते हुए साबित हुआ। पंचायत पानापुर लंगा के सचीव - अमर कुमार से जब इस संबंध में जानकारी लि गई तो उनका जवाब गोल मटोल रहा। प्रचार प्रसार संबंधित विडियो मागने पर प्रचार-प्रसार का कोई विडीयो नहीं दिखाया गया।उन्होंने बताया कि नहीं कोई फंड मिला है। आवास सहायक प्रदीप कुमार सिंह ने तो कोई जबाब देने से परहेज किया।वही पंचायत भवन में पत्रकार को पहुंचते सुन कर पंचायत पानापुर लंगा के मुखिया - चन्द्रशेखर पंडीत पहुंचे एवं वार्ड सं0-05 के वार्ड सदस्य-मुकेश कु सिंह एव वार्ड सं0-04 के वार्ड सदस्य पिंकी देवी के पति एवं उप मुखिया पिंकू महतो सहीत कई जनप्रतिनिधी पंचायत भवन मे पहुंच गए लेकिन सभी इस पेंशन दिवस के आयोजन को लेकर सवाल करने पर पता चला कि इस पेंशन दिवस को लेकर उन्हें पहले से कोई सुचना मिली ही नहीं वही वार्ड सदस्य एव मुखिया ने बताया की अगर हमलोगो को जानकारी होती तो हमलोग खुद खर्च कर अच्छे ढंग से प्रचार-प्रसार करवा कर कार्यक्रम को सफल बनाते। वार्ड सं0-05 के वार्ड सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने तो बताया की उनके वार्ड में ही चार से पाच कि संख्या मे दिव्यांगजन है जिनको न ही ट्राईसाईकल मिला और नही बैट्री चलित रिक्सा।पंचायत में ग्रामीण- टुन्ना महतो,मोहन सिंह,हरिवंश महतो, बिमला देवी,सहित कुछ और लोगों से पता करने पर पता चला की कोई सुचना नहीं होने के कारण हमलोग शिविर में नहीं पहुंच सके। अब देखना होगा कि संबंधित पदाधिकारी का उदासीन रवैये में सुधार कब तक होता है। और सरकार के द्वारा चलाई जा रही ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओं को कब तक धरातल पर वंचितों तक पहुँचाया जाता है।

District Administration, Vaishali
Hajipur News Today
#हाजीपुर_ब्रेकिंग_न्यूज






#हाजीपुर_न्यूज

 #हाजीपुर_न्यूज  :-आज जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया...
14/10/2024

#हाजीपुर_न्यूज :-आज जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन में ढ़िलाई करने वाली एजेंसियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे शीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी पंचायत में 10-10 सीसीटीवी कैमरे मुख्य रूप से एंट्री पॉइंट और एग्जिट प्वाइंट, हाट बाजार आदि प्रमुख स्थलों पर लगाने का निर्देश दिया।
सभी पंचायत के ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उन्हें अपने-अपने पंचायत में योगदान करने का निदेश दिया गया।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा सोलर लाइट लगाने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


#हाजीपुर_ब्रेकिंग_न्यूज



#ब्रेकिंग_न्यूज

Address

844101
Hajipur
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sab tak bihar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sab tak bihar news:

Videos

Share