वैशाली /राघोपुर मे सोमवार को लोहार विश्वकर्मा समाज के द्वारा बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के बैनरतले, युवा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा जी के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ.सुनील शर्मा जी ने फीता काट कर मंच की संचालन शुरू की।
इस कार्यक्रम में जिला के सोलहो प्रखंड से आय सभी पदाधिकारियों को कुंडकेश्वर फंडेसन के जिलाध्यक्ष मीना शर्मा जी के द्वारा सभी को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर जी,युवा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा जी, डॉ.सुनील शर्मा जी, डॉ.अरुण शर्मा जी,कृष्ण कुमार शर्मा जी,महिला जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा जी,कुंडकेश्वर फंडेशन के जिलाध्यक्ष मीना शर्मा जी
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी पंचायत अंतर्गत हरपुर मुकुंद (जाफर पट्टी नया टोला) मे राम ,लखन, सिया, एवं हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा एवं मां कालिका की स्थान स्थानांतर और यज्ञ के उपलक्ष में आज रविवार को 501 कलश यात्रियों ने चेचर महादेव मठ से गंगा के पवित्र जल भर कर पैदल चलते हुए हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ यज्ञ स्थल पहुंचा।
यज्ञ समारोह का कार्यक्रम दिनांक -11/03/2024,सोमवार को प्राणप्रतिष्ठा,दिनांक - 12/03/2024 मंगलवार को यज्ञ प्रारंभ,दिनांक -13/03/2024 को यज्ञ समापन एवं रात्रि में रामविवाह संग कीर्तन,
इस यज्ञ के मुख्य यजमान अनिल साह, यज्ञ व्यवस्थापक दिनेश कुमार साह,विश्वनाथ साह, डॉ.मनोज कुमार साह,संभूनाथ शशि, लक्षमण गुप्ता, सन्नी,रौशन, आदित्य,धीरज, नीरज,रवि,रजनीश,मंटू शर्मा,नरेश गुप्ता, संतोष ठाकुर, बिरजेश शर्मा,दिनेश सिंह,प्रमोद पंडित,काशीनाथ गुप्ता,उदय ठाकुर,इत्यादि लोगों
AJP NEWS BIHAR
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी नया टोला,हरपुर मुकुंद गांव में मां काली ,राम जानकी एवं हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा की लेकर भव्य कलश यात्रा के लिए चेचर घाट पर पूजा अर्चना...।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी गांव में गुरूवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में यज्ञ के लिए निकली गई भव्य कलश शोभायात्रा , इस शोभायात्रा मे हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ 501कलश यात्रियों ने चेकर महादेव मठ से गंगा के पवित्र जल भरकर 12 km पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा।
वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी बेसिक स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल के शिक्षकों के द्वारा झंडारोहण किया गया,और बच्चों को मिठाई बांटी गई।
आज बच्चों ने अपने अपने प्रतिभाओं को दिखाया ,इस कार्यक्रम में शिक्षक ,शिक्षिका, बच्चे,बच्चे के अभिवावक एवं पंचायत के मुखिया संजय राम,सरपंच अमरनाथ भगत, पंचायत समिति सदस्य बब्लू,पूर्व पंचायत समिति परमानंद सिंह,संतोष ठाकुर,नरेश गुप्ता मंटू शर्मा,पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, मो.राजा,समाजसेवी राम उमेश झा,इत्यादि लोगों के उपस्थिति में झंडारोहण किया गया।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी पंचायत भवन परिसर में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पंचायत के मुखिया संजय राम उर्फ संजू ने झंडारोहण किया।
इस कार्यक्रम में सरपंच अमरनाथ भगत,पंचायत समिति सदस्य बब्लू जी,पूर्व पंचायत समिति परमानंद सिंह,समाज सेवी राम उमेश झा,नरेश गुप्ता मंटू शर्मा,संतोष ठाकुर,विश्वनाथ साह,एवं सैंकड़ों पंचायतवाशी मौजूद रहे।
AJP NEWS BIHAR
वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी पंचायत भवन परिसर में आज अतिपिछड़ा समाज के लोगों के द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,गरीबों के मसीहा ,पिछड़े वर्गों की आवाज ,आरक्षण दाता, जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सभी लोगों ने उनके तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और जिंदाबाद एवं अमर रहे के नारा लगाया गया।
सभी लोगों ने उनके विचार धारा के बारे में चर्चा किया और उसके विचारधाराओं को अपने अपने जीवन उतारने का संकल्प लिया।साथ भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न उपाधि की घोषणा पर लोगों ने प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए अतिपिछड़ा संघर्ष मोर्चा के प्रखंड महासचिव नरेश गुप्ता,प्र
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी शिव मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी गांव में आज(सोमवार)को सावन की अंतिम सोमवार को मां कालिका की पूजा अर्चना की गई,जिसमे गांव की महिला श्रद्धालु ने पूजा अर्चना की इस मौके पर गांव के माननीय लोग भी उपस्थित रहे।
Ajp news 18/07/2023 (मंगलवार)जिला -मधुबनी (राजनगर),
माली मालाकार कल्याण समिति जिला इकाई मधुबनी की जिला स्तरीय बैठक राजनगर स्थित राज पैलेस के प्रांगण में बैधनाथ भंडारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पलटू भंडारी ने की जबकि संचालन शिक्षाविद अरुण कुमार भक्त के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन कर याद किया एवं कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में माली मालाकार कल्याण समिति के संस्थापक आदरणीय प्रेम प्रकाश मालाकार एवं माली मालाकार कल्याण समिति बिहार प्रदेश संयोजक सह अधिवक्ता मुन्ना मालाकार,प्रखर युवा नेता सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार,दरभंगा जिला संरक्षक डॉक्टर मनीष भंडारी,मदन भग
बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरने का जिम्मेदार कौन? कमेंट्स कर के बताए
लोगों से बाबा बागेश्वर ने की बड़ी अपील, कहा- ज्यादा की संख्या में लोग नहीं आएं, अपने अपने घर पर टीवी पर देखे।
#पटना बागेश्वर बाबा नौवत पुर पटना, बाबा के गाने पर नाचने लगे भक्त।
यज्ञ स्थल जाफर पट्टी,आरती के समय का दृश्य
वशाली/Ajp news 17/03/2023,(शुक्रवार ) राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी में अष्टयाम यज्ञ को लेकर 201 महिलाओं ने कलश में गंगा के पवित्र जल भर कर चेचर महादेव मठ गंगा घाट से हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ पैदल चलते हुए यज्ञ स्थल जाफर पट्टी पहुंची, यज्ञ आयोजक श्री रामप्रवेश साह पुत्र संतोष साह ने किया।संतोष साह ने कहा कि यज्ञ की व्यवस्था की देख रेख के लिए जय बाबा भोला यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। यज्ञ व्यवस्थापक मंटू शर्मा,लक्ष्मण साह,संतोष ठाकुर,नरेश गुप्ता, बिराजेश शर्मा,उमेश गुप्ता,रमेश गुप्ता,उदय ठाकुर,प्रमोद पंडित,गणेश कुमार,अनिल सिंह, डॉ मनोज साह,दिनेश सिंह, आमोद सिंह,शंभू पासवान,विनय पासवान प्रमोद पंडित ,एवं समस्त जाफर ग्रामवासी मौजूद रहे।
वैशाली एसपी ने दोनो जाबाज महिला सिपाही को किया सम्मानित।