AJP News BIHAR

AJP News BIHAR बिहार के सभी जिलों कि छोटी बड़ी खबरें स?

वैशाली पुलिस प्रशासन की भारी नाकामी ,आठ दिन बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर ।जानकारी के लिए बता दूं कि बी...
12/04/2024

वैशाली पुलिस प्रशासन की भारी नाकामी ,
आठ दिन बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर ।
जानकारी के लिए बता दूं कि बीते दिनों पातेपुर थाना क्षेत्र के बहूआरा निवासी बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के जिलाध्यक्ष सह गैस एजेंसी के मालिक स्व.लक्ष्मीकांत ठाकुर जी की अपराधियों ने घर में घुस कर हत्या कर दिया था,घटना के आठ दिन बीतने के बाद भी अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
इसे प्रशासन की लापरवाही नहीं तो क्या कहा जा सकता है?
प्रशासन की इस रवैया से बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के जिला संयोजक डॉ अरुण शर्मा जी ने कहा है की जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे नही तो पूरे जिला मे आंदोलन किया जाएगा।

08/04/2024

NH 322 , बनारसी चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार को कुचला पिता की मौत,पुत्र घायल,
जानकारी के अनुसार मृतक बालाटार गांव की बताया जा रहा है।

08/04/2024
वैशाली बहुआरा,लोहार समुदाय के जिलाध्यक्ष सह गैस एजेंसी के मालिक स्व.लक्ष्मीकांत ठाकुर जी के परिवार से मिलने पहुंचे पातेप...
08/04/2024

वैशाली बहुआरा,लोहार समुदाय के जिलाध्यक्ष सह गैस एजेंसी के मालिक स्व.लक्ष्मीकांत ठाकुर जी के परिवार से मिलने पहुंचे पातेपुर विधायिका श्रीमती प्रेमा चौधरी ,घटना के बारे में लिया जानकारी ,अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की दिया आश्वासन...।

वैशाली बहुआरा,लोहार समुदाय के जिलाध्यक्ष सह गैस एजेंसी के मालिक स्व.लक्ष्मीकांत ठाकुर जी के परिवार से मिलने पहुंचे केंद्...
08/04/2024

वैशाली बहुआरा,लोहार समुदाय के जिलाध्यक्ष सह गैस एजेंसी के मालिक स्व.लक्ष्मीकांत ठाकुर जी के परिवार से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ,घटना के बारे में लिया जानकारी ,अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने की दिया आश्वासन...।

06/04/2024

रिपोर्ट -नरेश गुप्ता,ajp news bihar 06/04/2024
जिला के सभी स्कूलों में आज वार्षिक परीक्षा सम्मान समारोह सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वैशाली /राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय जाफर पट्टी के प्रांगण में आज परीक्षा परिणाम सम्मान समारोह सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे शिक्षकों के द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वर्ग 10th , सबरीन निशा,वर्ग 9th रोहित कुमार,सावित्री कुमारी, आशीष कुमार,वर्ग 8th कोमल ,अलका,नेहा,वर्ग 7th सोनम , सनेहा,सोना, वर्ग 6th आशीष कुमार,शिव कुमार शर्मा,वर्ग 4th सोनाक्षी गुप्ता, को सम्मान पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों ने कला संस्कृति में प्रतिभा दिखाया।इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने बच्चे के अभिवावको एवम पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर बुलाया।
इस कार्यक्रम के बाद सभी अभिवावकों ने अजीत सर,विजय सर,आशीष सर,कुंदन सर ,सरोज सर,बृजमोहन सर,पंकज सर,विजेता मैम, शालिनी मैम,सविता मैम,मधु मैम,खुशबू मैम,सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को बच्चे को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया।और सभी शिक्षकों ने सभी बच्चे को उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद दिया।

05/04/2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा संयुक्त रूप से आज ई...
05/04/2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय द्वारा संयुक्त रूप से आज ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया।

।। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024।।वैशाली: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा लोकसभा चुनाव के लि...
05/04/2024

।। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024।।
वैशाली: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांगों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही मतदाताओ के लिए बने सभी ट्रेनिंग सेंटर के निरीक्षण के दौरान विस्तार से ईवीएम एवं VVPAT के बारे में जानकारी दी।
मतदान का महात्यौहार, बिहार है तैयार।

बिहार में अपराधियों की बोलबाला बढ़ा ,प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठे....वैशाली पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में दिनदह...
05/04/2024

बिहार में अपराधियों की बोलबाला बढ़ा ,प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठे....
वैशाली पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में दिनदहाड़े गैस एजेंसी के मालिक एवं लोहार समुदाय के जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत ठाकुर जी की अपने दरवाजे पर ही बीती शाम लगभग 7:30 बजे अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
अपने एवं अन्य जाति धर्म के लोगो की मसीहा ,संकट हरण कहे जाने वाले 70 वर्षीय लक्ष्मीकांत ठाकुर जी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बेखौफ अपराधियों ने बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के जिलाध्‍यक्ष की हत्या कर दी है। दरअसल, वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बहुअरा गांव में बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद बाइक सवार बदमाश ताजपुर के तरफ भाग निकले। इधर, गोली की आवाज सुनकर आसपास में अफरा तफरी मच गया। गोली लगने से घायल हुए वृद्ध व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए पातेपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक उसी गांव निवासी 48 वर्षों लक्ष्मीकांत ठाकुर है। जो की बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के जिलाध्‍यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर बहूआरा ओपी क्षेत्र के बहुआरा पातेपुर मार्ग स्थित गांव निवासी लक्ष्मीकांत ठाकुर अपने घर में बैठे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो की संख्या में आए बदमाशों ने घर में घुस कर हत्या करने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें तीन गोली लगने की बात सामने आ रही है। दो गोली एक हाथ में तथा एक जांघ में लगी है।
आक्रोशित लोगों ने पातेपुर ताजपुर मुख्य मार्ग को आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। तो पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान ( SVEEP) का प्रतीक...
03/04/2024

वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान ( SVEEP) का प्रतीक चिह्न (Logo) जारी किया।

वैशाली /राघोपुर मे सोमवार को लोहार विश्वकर्मा समाज के द्वारा बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के बैनरतले, ...
19/03/2024

वैशाली /राघोपुर मे सोमवार को लोहार विश्वकर्मा समाज के द्वारा बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के बैनरतले, युवा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा जी के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ.सुनील शर्मा जी ने फीता काट कर मंच की संचालन शुरू की।
इस कार्यक्रम में जिला के सोलहो प्रखंड से आय सभी पदाधिकारियों को कुंडकेश्वर फंडेसन के जिलाध्यक्ष मीना शर्मा जी के द्वारा सभी को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर जी,युवा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा जी, डॉ.सुनील शर्मा जी, डॉ.अरुण शर्मा जी,कृष्ण कुमार शर्मा जी,महिला जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा जी,कुंडकेश्वर फंडेशन के जिलाध्यक्ष मीना शर्मा जी,पप्पू शर्मा जी,मंटू शर्मा जी,हरेंद्र शर्मा जी,रमेश शर्मा जी,सत्रुधन शर्मा जी,एवं सोलहों प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

19/03/2024

वैशाली /राघोपुर मे सोमवार को लोहार विश्वकर्मा समाज के द्वारा बिहार अनुसूचित जनजाति लोहार युवा मोर्चा वैशाली के बैनरतले, युवा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा जी के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर एवं डॉ.सुनील शर्मा जी ने फीता काट कर मंच की संचालन शुरू की।
इस कार्यक्रम में जिला के सोलहो प्रखंड से आय सभी पदाधिकारियों को कुंडकेश्वर फंडेसन के जिलाध्यक्ष मीना शर्मा जी के द्वारा सभी को पुष्पमाला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया
सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर जी,युवा जिलाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा जी, डॉ.सुनील शर्मा जी, डॉ.अरुण शर्मा जी,कृष्ण कुमार शर्मा जी,महिला जिलाध्यक्ष नीलम शर्मा जी,कुंडकेश्वर फंडेशन के जिलाध्यक्ष मीना शर्मा जी,पप्पू शर्मा जी,मंटू शर्मा जी,हरेंद्र शर्मा जी,रमेश शर्मा जी,सत्रुधन शर्मा जी,एवं सोलहों प्रखंड के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ajp news bihar 12/03/2024(मंगलवार)राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद (जाफर पट्टी)गांव में आज न...
12/03/2024

Ajp news bihar 12/03/2024(मंगलवार)
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद (जाफर पट्टी)गांव में आज नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम लखन सिया हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत अष्ट्याम यज्ञ में सामिल हुए जदयू नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि(राजापाकर)महेंद्र राम ,राम लला के किया दर्शण।
और उनको यज्ञ समिति के द्वारा अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

10/03/2024

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी पंचायत अंतर्गत हरपुर मुकुंद (जाफर पट्टी नया टोला) मे राम ,लखन, सिया, एवं हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा एवं मां कालिका की स्थान स्थानांतर और यज्ञ के उपलक्ष में आज रविवार को 501 कलश यात्रियों ने चेचर महादेव मठ से गंगा के पवित्र जल भर कर पैदल चलते हुए हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ यज्ञ स्थल पहुंचा।
यज्ञ समारोह का कार्यक्रम दिनांक -11/03/2024,सोमवार को प्राणप्रतिष्ठा,दिनांक - 12/03/2024 मंगलवार को यज्ञ प्रारंभ,दिनांक -13/03/2024 को यज्ञ समापन एवं रात्रि में रामविवाह संग कीर्तन,
इस यज्ञ के मुख्य यजमान अनिल साह, यज्ञ व्यवस्थापक दिनेश कुमार साह,विश्वनाथ साह, डॉ.मनोज कुमार साह,संभूनाथ शशि, लक्षमण गुप्ता, सन्नी,रौशन, आदित्य,धीरज, नीरज,रवि,रजनीश,मंटू शर्मा,नरेश गुप्ता, संतोष ठाकुर, बिरजेश शर्मा,दिनेश सिंह,प्रमोद पंडित,काशीनाथ गुप्ता,उदय ठाकुर,इत्यादि लोगों ने यज्ञ को सफल बनाने को लेकर लिया संकल्प।

10/03/2024

AJP NEWS BIHAR
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी नया टोला,हरपुर मुकुंद गांव में मां काली ,राम जानकी एवं हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा की लेकर भव्य कलश यात्रा के लिए चेचर घाट पर पूजा अर्चना...।

09/03/2024

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी गांव में गुरूवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में यज्ञ के लिए निकली गई भव्य कलश शोभायात्रा , इस शोभायात्रा मे हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ 501कलश यात्रियों ने चेकर महादेव मठ से गंगा के पवित्र जल भरकर 12 km पैदल यात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा।

Ajp news 26/02/2024(सोमवार)वैशाली राजापाकर। #माली_मालाकार_कल्याण_समिति_की_प्रखंड_स्तरीय_कमिटी_का_किया_गया_विस्तार_अजय_मा...
26/02/2024

Ajp news 26/02/2024(सोमवार)वैशाली राजापाकर।
#माली_मालाकार_कल्याण_समिति_की_प्रखंड_स्तरीय_कमिटी_का_किया_गया_विस्तार_अजय_मालाकार
आज वैशाली जिला के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत अहिआई गांव में लक्ष्मी भगत सभागार में माली मालाकार कल्याण समिति के तत्वधान में माली समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र भगत एवं जिला महासचिव सुधीर भगत के संचालन में की गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय मालाकार मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। एवं संगठन की मजबूती पर बल देते हुए संगठन विस्तार की गई। सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के तैल चित्र पर उपस्थित तमाम माली समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन कर याद किया। बैठक में विशेष रुप से शिक्षा पर बल देते हुए शिक्षित समाज,सशक्त समाज,जागरूक समाज एवं संगठित समाज बनाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित तमाम माली समाज के गणमान्य लोगो ने अपना-अपना विचार प्रकट किया। सर्वसम्मति से राजापाकर प्रखंड कमिटी विस्तार करते हुए चंद्रदीप भगत को प्रखंड सचिव, देवेंद्र भगत, मोहन भगत, सुरेश भगत सहित को प्रखंड कार्यकारणी सदस्य पद पर फूल माला पहनाकर मनोनीत कर मनोनयन पत्र दिया गया। मौके पर उपाध्यक्ष राजकुमार भगत,प्रयाग भगत,उपसचिव शुभम कुमार सैनी,संगठन मंत्री राजू मालाकार,महासचिव सह मीडिया प्रभारी सुकेश भगत,प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य विजय भगत, राजन मालाकार,संजय भगत,राजकुमार भगत,विजेंद्र भगत, धर्मेंद्र भगत,रजनीश मालाकार, निखिल मालाकार सहित अनेकों माली समाज के लोग उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित माली समाज के लोगों ने माली मालाकार कल्याण समिति में आस्था व्यक्त करते हुए एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।

पटना/बिहटा में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर ।हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत।
23/02/2024

पटना/बिहटा में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर ।हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत।

Ajp news 18/02/2024 (रविवार) वैशाली राजापाकर।अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मूल अतिपिछड़ा समाज की ब...
18/02/2024

Ajp news 18/02/2024 (रविवार) वैशाली राजापाकर।
अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में मूल अतिपिछड़ा समाज की बैठक हुई संपन्न--अजय मालाकार

आज अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में राजापाकर प्रखंड स्तरीय बैठक कुशवाहा भवन के प्रांगण में समाजसेवी अजय मालाकार के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा ने की जबकि संचालन प्रखंड संरक्षक भीम कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श एवं संगठन की मजबूती पर एवं अति पिछड़ा समाज की मजबूती पर बल दिया गया। उपस्थित तमाम अति पिछड़ा समाज के लोगों ने दलदल से उठकर अपने अतिपिछड़ा समाज के हक अधिकार पाने के लिए मजबूती के साथ संघर्ष करने का फैसला लिया। अतिपिछड़ा समाज के प्रखर युवा नेता अजय मालाकार ने आगामी 28 फरवरी को अतिपिछड़ा समाज द्वारा आयोजित पटना में विधानसभा मार्च में अधिक से अधिक संख्या में राजापाकर से शामिल होने का आह्वान किया गया । संगठन का विस्तार करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार सहनी,मो असलम अंसारी,प्रखंड महासचिव सुरेंद्र ठाकुर,प्रखंड सचिव शंकर पंडित,हरिंदर शर्मा,प्रखंड प्रवक्ता कामेश्वर ठाकुर,प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य संजीत कुमार महतो,धर्मेंद्र ठाकुर,डॉ शैलेंद्र गुप्ता,गौसपुर पंचायत अध्यक्ष चंद्रदीप भगत सहित को माला पहनाकर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। मौके पर नरेश गुप्ता प्रधान महासचिव,ब्रह्मदेव पंडित, विमल ठाकुर उपाध्यक्ष,हरेंद्र ठाकुर संगठन सचिव,मंटू शर्मा मीडिया प्रभारी,सुधीर भगत महासचिव,अजय मालाकार, संतोष कुमार,मोहन कुमार सहित अनेकों अतिपिछड़ा समाज के प्रबुद्ध, शिक्षाविद,समाजसेवी लोग मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी मिश्री चौक गांव निवासी अरविंद साह की निधन। वे उदयपुर में रह कर मजदूरी का का...
17/02/2024

वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी मिश्री चौक गांव निवासी अरविंद साह की निधन। वे उदयपुर में रह कर मजदूरी का काम करते थे।अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गई।और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया,इनके छोटे छोटे बच्चे भी हैं....

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी शिव मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों की बैठक की गई।इ...
12/02/2024

राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के जाफर पट्टी शिव मंदिर परिसर में अष्टयाम यज्ञ को सफल बनाने के लिए ग्राम वासियों की बैठक की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता श्री राम उमेश झा एवं संचालन बिराजेश शर्मा ने किया।इस बैठक में अष्टयाम यज्ञ को सफल बनाने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।और निर्णय लिया गया कि जय बाबा भोला यज्ञ
समिति के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 24 घंटे की अष्टायाम यज्ञ करने निर्णय किया गया।इस बार यज्ञ प्रधान यजमान के रूप में जाफर पट्टी निवासी मनोज सिंह को सर्वसहमति से चुना गया है।जिसका तिथि हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि पर यज्ञ प्रारंभ किया जाएगा।
जिसका तारीख दिनांक -07/03/2024 गुरुवार,को भव्य कलश शोभायात्रा।
दिनांक -08/03/2024 शुक्रवार को यज्ञ प्रारंभ,दिनांक -09/03/2024 शनिवार यज्ञ प्रारंभ एवं रात्रि में रामविबाह संगकीर्तन किया जाएगा।
इस बैठक में " ाबा_भोला_यज्ञ_समिति"के कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा गया,और सबों ने यज्ञ को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।
इस बैठक में उपस्थित हुए नरेश गुप्ता, मंटु शर्मा संतोष ठाकुर,प्रमोद पंडित,उमेश गुप्ता ,दिनेश झा,राजीव झा,अमर कुमार झा,हरेंद्र ठाकुर,आमोद सिंह,बीरू सिंह,कन्हाई कुमार वार्ड सदस्य,सोनू कुमार वार्ड सदस्य,दिनेश सिंह,आमोद पासवान ,विनय पासवान,सुबोध ठाकुर,वियय ठाकुर,रामेश्वर ठाकुर,गणेश कुमार,विनोद गुप्ता,देवेंद्र सहनी,रविन्द्र शर्मा,अमित ठाकुर,उदय ठाकुर,लक्ष्मण गुप्ता, राम दास साहनी,संजीत ठाकुर इत्यादि

06/02/2024

बिहार लघु उद्यमी योजना का लोकार्पण मा. मुख्यमंत्री के कर कमलों से 5.2.24 को 11.30 बजे होगा। 2023-24 वर्ष के लिए आवेदन का पोर्टल 5.2.24 से 20.2.24 तक खुला रहेगा ।



Nitish Kumar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Industries Department, Bihar

02/02/2024

Address

Hajipur
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AJP News BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AJP News BIHAR:

Videos

Share