#दावा@ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा सरकार...जानिये और क्या कहा उन्होंने....
#पवैया_का_कांग्रेस_पर_जोरदार_हमला @ भाजपा के फायरब्रांड नेता ने सनातन धर्म और हिन्दुत्व को लेकर कही ये बड़ी बात......देखिए वीडियो
जिसने भी देखा हैरान रह गया....कुछ खास था नज़ारा...
#Estonia
#InternationalDance
#Trending
#ShortVideo
#ViralVideo
#FacebookReal
#बड़े_ऐलान @ कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा के भ्रष्टाचार पर कही ये बड़ी बात.....
#भाजपा_की_होगी_विदाई @ काँग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद साहब सिंह ने कही ये बड़ी बात...साथ ही किया दावा काँग्रेस जीतेगी 150 सीट
#प्रेस_कॉन्फ्रेंस @ जय भान सिंह
#रुबरु: काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने कही ये बड़ी बात...देखिए VIDEO
#इतिहास @ महाकाल मंदिर को बचाने सिंधिया राजघराने ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका। महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा । देखिए VIDEO
सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा ।
मराठा शूरवीर श्रीमंत राणोजी राव सिंधिया ने मुग़लों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था। राणोजी महाराज ने श्री बाबा महाकाल ज्योतिर्लिंग को कोटि तीर्थ कुंड से निकाल, महाकाल मंदिर का पुनः निर्माण करवाया और महाकाल ज्योतिर्लिंग को मंदिर दोबारा स्थापित किया। राणोजी राव सिंधिया द्वारा बनवाए महाकाल मंदिर का एक पुराना फ़ोटो साझा कर रहा हूँ। आज प्रधानम
झूठ_की_सरकार
#सच_का_आईना @ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कोरोना_महामारी पर प्रदेश को गुमराह कर रहे हैं "शिवराज" | हम (कांग्रेस) इस आपदा की घड़ी में आज भी दृढ़ता के साथ खड़े हैं सरकार के साथ ||...कम से कम झूठ तो मत बोलो .."सरकार" ! देखिये ... हकीकत से रूबरू कराता यह #VIDEO खबर देखने लिंक को क्लिक कीजिये -http://www.gwaliorlive.com/jhoothi-sarkar/
#जनसेवा
#Covide_19_जनसेवा @ लॉकडाउन के दौरान पलायन कर नंगे पैर अपने घरों के लिए लौट रहीं मजदूर महिलाओं और उनके बच्चों को मितेंद्र दर्शन सिंह ने अपने हाथों से चप्पलें पहनाकर किया परोपकार |
#झूठी_माया @ नेता और मंत्री किस कदर झूठ और फरेब कर भीड़ जुटाते हैं...इसकी वास्तविक तस्वीर प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह के कार्यक्रम में देखने को मिली। मंत्री साहिबा द्वारा आयोजित विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में गरीब व जाति विशेष की महिलाओं को बुलाया गया । लेकिन महिलाएं उस वक्त हैरान हो गईं जब उन्हें मंच पर अन्य चेहरे भाषण देते नजर आए। आखिरकार वे तो अपनी नेता को सुनने आईं थीं तो कुछ साड़ी लेने के लालच में ..दरअसल इन महिलाओं को बसपा सुप्रीमों #मायावती की सभा होने और साड़ी बांटने का लालच देकर व झूठ बोलकर बुलाया गया था ।। लेकिन उन्हें ना तो #मायावती के दर्शन हुए और न ही #साड़ी मिली... यदि कुछ मिला तो वो थी #जिल्लत। .....#धक्का-मुक्की, चोट, भगदड़ और साथ में .....#अपमान। ऐसे में अधिकांश महिलाएं मंत्री #माया_सिंह को कोसते दिखीं और #झूठी_माया कहती हुई अपने घर को गईं।
स्वच्छता के लिए जरूरी है जागरुकता : महापौर
---------*****----------*****-------*****---------
सिंहस्थ में स्वच्छता का संदेश देने के लिए ग्वालियर से भेजे गए पर्यावरण फ्रेंडली बैग
स्वच्छता आज समय की आवश्यकता है, स्वच्छता के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करने होंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर हमें जन जागरुकता अभियान चलाना होगा और लोगों को जागरुक करना होगा। क्योंकि स्वच्छता के लिए जरूरी है जागरुकता। सामाजिक संस्थाएं एवं विभिन्न सगठन इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह बात महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कही।
उन्होंने यह बात रविवार को फूलबाग चौराहा पर स्वयं सेवी संगठनों द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के तहत पर्यावरण फ्रेंडली बैग वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के कही।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दीपक सचेती, एमआईसी सदस्य सतीश बोहरे, पार्षद दिनेश दीक्षित एवं नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप माकिन ने भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को सामूहिक रूप से प्रयास करने की बात कही।
कार्यक्रम की संयोजिका नीरु सिंह ने इस अभियान के उद्देश्य और उसके महत्व को दर्शाया । इस दौरान अतिथियों ने राहगीरों को बैग वितरित किए साथ ही महापौर ने हरी झंडी दिखाकर सिंहस्थ के लिए बैग से भरा वाहन रवाना किया। नीरू सिंह ने बताया कि उज्जैन में 50 हजार बैग वितरित किए जाएंगे। इस दौरान अतिथियों व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को उनके सराहनीय सहयोग के लिए स्मृति चिंह भेंट किए गए। इस मौके पर निवारण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. रजनीश नीखरा, शिखा नागपाल, ज्योति सिंह चौहान, सर्वजीत सिंह ज्ञानी, अंजली बत्रा एवं दिनेश सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे।
आजादी के बाद से उद्देश्य से भटकी हुई है शिक्षा
------------------------------------------------------
-आईटीएम ग्लोबल स्कूल के द्वितीय फेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल प्रो.कप्तान सिंह सोलंकी ने कही यह बात
शिक्षा ऐसी होना चाहिए जो मानव का विकास करे। लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि शिक्षा के क्षेत्र में अनेक आयोग बने, फिर भी आजादी के बाद से आज तक शिक्षा अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर पाई। अब लगता है कि आईटीएम ग्लोबल स्कूल जैसे संस्थान इस उदेश्य की पूर्ति करने में सफल होंगे।
यह बात हरियाणा एवं पंजाब के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने तुरारी स्थित आईटीएम ग्लोबल स्कूल के द्वितीय फेज के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने की। जबकि आईटीएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति रमाशंकर सिंह, आईटीएम ग्लोबल स्कूल की चैयरपर्सन रूची सिंह चैहान, आईटीएम यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. दौलत सिंह चैहान, आईटीएम यूनिवर्सिटी केे स्कूल आॅफ इंडिया स्टडीज के डीन प्रो. पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं आईटीएम ग्लोबल स्कूल के कोर्डिनेटर अरविंद सिकरवार प्रमुुख रूप से उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि कि जब दिल भर आता है तो भावनाएं प्रधान हो जाती है बुद्धि कार्य नहीं करती। आज इस संस्थान का भ्रमण करते हुए उन्हें इसी तरह की अनुभूति हो रही है। आज आंतरिक क्षमता को पहचान करने की जरूरत है। आईटीएम ग्लोबत स्कूल ने यह कार्य बखूबी किया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ मानव के विकास से है। यह विकास मन, बुद्धि, प्राण एवं आत्मा के स्तर पर भी होना चाहिए। जब इन चारों चीजों का विकास होता है तो मनुष्य देवता बन जाता है।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्राचार्य अजय लाल ने एवं स्कूल की चेयरपर्सन रूचि सिंह चैहान ने आभार व्यक्त किया।
---रुचि के अनुरूप मिले शिक्षा
अध्यक्षता कर रहीं माया सिंह ने कहा कि बच्चों को उनकी रूचि व क्षमता के अनुरूप शिक्षित किया जाना चाहिए। आईटीएम ग्लोबल स्कूल ने जिस तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में स्थान बनाया है, उस पर हम सबको गर्व है।
---शिक्षा के नाम पर हो रही है खेती
आईटीएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति रमाशंकर सिंह ने कहा कि आज शिक्षा के नाम पर खेती सी हो र
##मेट्रो सिटी की तर्ज पर ###Gwalior में भी अब Dj Club की धूम । सिटी सेंटर स्थित T B R में आप भी अपने खास दोस्तों के साथ मनाइए पार्टी और कीजिये जमकर मस्ती ॥ जाने माने DJ नचाएंगे Aapko अपनी धुन पर ॥ dekhiye ..........शानदार पार्टी के नजारे ॥ तो आप भी तैयार हैं ना T B R में आने के लिए ||
मेरा अस्सी कली का घांघरा मैं नाचन जाऊं.....
जेसीआई ग्वालियर ओस के गणगौर उत्सव में दिखे संस्कृति के रंग, महिलाओं ने दिखाया अपना हुनर सजाई थाली लगाए ठुमके
मेरा अस्सी कली का घांघरा मैं तो नाचन जाऊं.........मेरे पिया गए रंगून वहां से किया है....... पारंपरिक परिधानों में सजी धजी और सोलह श्रृंगार किए हुई महिलाओं ने जब इन गानों पर शानदार डांस किया तो हर कोई थिरकने को मजबूर होता दिखा। वहीं थाली सजाओं में एक से बढ़कर एक सुंदर डेकोरेटेड थाली ने महिलाओं के टेलेंट से रू-ब-रू कराया । क्या छोटे और क्या बड़े सब पर उत्सव का रंग छाया हुआ था चेहरे पर खुशी के भाव और मधुर मुस्कान के साथ उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।
मौका था जेसीआई ग्वालियर ओस की ओर से होटल आनंद पैलेस में मनाए गए गणगौर उत्सव का। यहां महिलाओं के लिए थीम आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता रखी गई। राजस्थानी लोक नृत्य और गणगौर गीत पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गईं। हिमांशी शर्मा ने घूमर डांस से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता एवं विषिष्ट अतिथि मेजर आशा माथुर व अनुराधा कौशल थीं। कार्यक्रम का संचालन जहानवी रोहिरा ने किया। टेलेंट का शानदार प्रदर्शन करने वाली महिलाओं और बच्चों को मिसेज इंडिया मीनाक्षी माथुर ने पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान अध्यक्ष कमला सिंह, सचिव पंकज बैजल, ऊषा चौहान, रेनू नाहर, कविता सोनी एवं कामिनी सिंह चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।
---ये रहीं विजेता
गणगौर क्वीन: ममता चौहान
थाली सजाओ: दीपशिखा
ॐ नमः सूर्याय शान्ताय सर्व रोग विनाशने....
****************************************
--- सौम्यनाम नव संवत्सर महोत्सव से किया हिंदू नूतन वर्ष का भव्य स्वागत
--- बच्चे, बूढ़े और जवान सबने किया भगवान भास्कर की रश्मि को अर्घ दान
ॐ नमः सूर्याय शान्ताय सर्व रोग विनाशने.....भगवान भास्कर की आराधना के लिए अर्घ देते वक्त सूर्य देव का मंत्रोच्चार किया जा रहा था तब सैकड़ों लोग सूर्य देव की प्रथम रश्मि का स्पर्श के साथ नव संवत्सर सौम्यनाम का स्वागत कर घर,परिवार, समाज व राष्ट्र की खुशहाली की कामना कर रहे थे। तो वहीं दूसरी ओर सुर और संगीत से प्रथम पूज्य गजानन की स्तुति के साथ ही संगीत की सुर लहरियों और पारंम्परिक लोक नृत्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति और सभ्यता के दर्शन हो रहे थे।
मौका था नगर निगम और संस्कार भारती की ओर से फूलबाग स्थित जलविहार में आयोजित किए गए नव संवत्सर महोत्सव का। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया और इस दौरान उन्होंने शहर वासियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व प्रातः 4.40 बजे संकीर्तन यात्रा निकाली गई। सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा शुभारंभ गीत प्रस्तुत किया। राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने जैन वाणी प्रार्थना की।
माधव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संकल्प गीत हम करें राष्ट्र आराधना .....की प्रस्तुति दी। पंडित चेतन जोशी ने बांसुरी वादन किया और सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भुवन भास्कर की प्रथम रश्मि को अर्घ दान देकर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सामाजिक समरसता एवं जगत कल्याण की कामना की।
फिर शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जहां एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बंगाली कलाकारों ने आगोमोनी के माध्यम से देवी का आव्हान किया। अंकित माथुर के निर्देशन में एसबी ग्रुप द्वारा योगासान पिरामिड का प्रदर्शन किया गया। पंडित विनोद मिश्रा दतिया के निर्देशन में लोक बाद्य कचहरी, अजय सावने के संयोजन में प्रातः स्मरण सरस्वती वंदना की प्रस्तुति तथा संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति एवं शिवस्तुति की गई। मार्कल डांस ग्रुप ने राधाकृष्ण की महारास एवं हिमांशु ग्रुप ने महारास नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
संगीत और सुरों का जादू
________________
जलविहार में मन्मथ नाम सवंत्सर विदाई समारोह में छाई सतरंगी छटा
जलविहार के तैरते सतरंगी रंगमंच पर पारम्परिक गीत एवं शास्त्रीय संगीत की स्वरलहरियों ने आज ऐसा समां बाधा कि श्रोतागण संगीत की गहराईयों में खो गये। मौका था नगर निगम द्वारा आयोजित मन्मथ नाम सवंत्सर विदाई महोत्सव का।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, गंगा दास की बड़ी शाला के महंत श्री रामसेवकदास महाराज, संस्कार भारती के मुरारीलाल महेश्वरी, एमआईसी. सदस्य केशव सिंह, श्रीमती नीलिमा शिंदे, पार्षद वंदना अजय अरोरा, अपर आयुक्त डाॅ. एमएल दौलतानी, अभय राजनगांवकर एवं अतुल अधोलिया ने किया |
राजा मान सिंह संगीत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्कार भारती का ध्येय गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात महिला काव्य गोष्ठी मंजिरी का आयोजन किया गया जिसमें शहर की महिला कवियत्री श्रीमती सत्या शुक्ला, श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी, श्रीमती सुनीता पाठक, श्रीमती रेखा भदौरिया, श्रीमती सुमन कोमल, श्रीमती आशा पाण्डे ने काव्य पाठ किया तथा नव सवंत्सर की कविताओं से श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री श्रीमती सुनीति वैश्य ने किया।
सितार एवं सरोद की जुगलबंदी की प्रस्तुति देश की प्रख्यात सितार वादक श्रीमती अर्पणा देवधर एवं अबोली सुलाखे, मुम्बई द्वारा दी गई। कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा जिसमें देश के प्रख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
संस्कार भारती के कलाकारों ने नव संवत्सर स्वागत में दी मनमोहक प्रस्तुति
नगर निगम और संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे नव संवत्सर के स्वागत समारोह कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
##T-20 ||| कौन होगा सरदार ....आप भी बनो गिफ्ट के हकदार |||
****************************************************************
-- गेल दिखाएंगे अपना खेल या विराट के होंगे ठाठ--
आप भी कहो दिल की बात. जीतेगा कौन आज ?
दीजिये अपना जवाब, जिसकी जीतेगी टीम उसे मिलेंगे ..शानदार उपहार ||
-----100 से लेकर 500 रुपये तक के गिफ्ट और डिस्काउंट वाउचर ----
========/// जवाब रात 9 बजे तक मान्य होंगे ///==============
आंदोलन के नज़ारे
##आक्रोश के आगे थमे पहिए
व्यापारियों ने रायरू पर किया चक्काजाम,आप और कांग्रेस ने भी दिया इनका साथ
--------------------------------------------------------------------------------------------
स्वर्ण आभूषणों पर एक्साइज ड्यूटी का विरोध कर रहे सराफा कारोबारी अब केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई में दिख रहे हैं। आंदोलनकारी कारोबारियों ने मंगलवार की सुबह हजारों की संख्या में रायरू स्थित एबी रोड पर चक्काजाम किया। चेंबर आॅफ काॅमर्स के मानसेवी सचिव डाॅ. प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने दोपहर तक चक्काजाम किया। व्यापारियों के आक्रोश के चलते एबी रोड पर घंटों तक जाम लगा रहा। आगरा-मुंबई मार्ग पर हजारों वाहनों के पहिए थम जाने के कारण लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन बेबस नजर आया।
***इन्होंने दिया साथ ***
आंदोलन में दाल बाजार व्यापार समिति, ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ, द ग्वालियर होलसेल क्लाॅथ ऐसोसिएशन नया बाजार के अलावा काॅंग्रेस, आप और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी साथ दिया।
***ये रहे मौजूद ***
उत्पाद शुल्क हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक डाॅ.प्रवीण अग्रवाल, जगदीश मित्तल, सुरेश बिंदल, दीपक जैन, काॅंग्रेस के पूर्व विधायक प्रधुम्न सिंह तोमर, मुन्ना लाल गोयल,दिनेश शर्मा एवं सुनील शर्मा के अलावा आप व माकपा के कार्यकर्ता सहित हजारों व्यापारी मौजूद थे।
घर,आँगन में अब नहीं पड़ते उसके कदम.....
---------------------------------------------------
कभी फुदकती......... कभी चहकती.... तो कभी भोजन की थाली में से खाना खा जाती | ........ तिनका - तिनका चोंच में दबाये घर के किसी कौने में या फिर किसी खाली पड़े आले में घोंसला बनाती---और दिन भर चीं-चीं--चींचीं.करते प्यारे से बच्चे को दाना चुगाती । बच्चे , बूढ़े और जवान हर कोई इसे देख आनंदित हो जाते और प्यार से उसे निहारते । ### यदि घर की छत या आँगन में अन्न के दाने डाल देते तो उनका पूरा परिवार उमड़ आता था साथ में होते *** तोते और *** कबूतर । लेकिन घर,आँगन में अब उसके कदम ही नहीं पड़ते । ना जाने कहाँ गुम हो गई है हमारी प्यारी सी चिड़िया? यानी सबकी दुलारी गौरेया । प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ और घर- आँगन से गायब हो रहे हरे-भरे पेड़ -पौधों के साथ ही भौतिक सुख - सुविधाओं की चाह के चलते प्यारी चिड़िया आज हमसे दूर होती जा रही हैं। समय रहते यदि हम नहीं चेते तो शायद आने वाले कल में महज किस्से - कहानी बनकर रह जायेगी हमारी चिड़िया । ""गौरेया दिवस ""पर आज चिड़िया की याद, आओ हम सब मिलकर संकल्प लें कि चिड़िया को बचाना हैं अपने घर - आँगन में दाना - पानी का इंतजाम करना है|
भारत फिर जीता @ पाकिस्तान परास्त
*************************************
## सुपर मुकाबले में भारत की सुपर जीत
टी- 20 वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण एवं रोमांचक सुपर-10 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की है । पाकिस्तान द्वारा १८ ओवरों में दिए गए ११८ रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने ४ विकेट के नुकसान १५.५ ओवरों में ११९ रन बनाकर हासिल कर लिया । इसी के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातर हराने की अपनी परम्परा को भी कायम रखा । टीम इंडिया अभी तक वर्ल्ड कप के मैचों में पाकिस्तान को १० वार हरा चुकी है |