GwaliorLive.com

GwaliorLive.com हर खबर पर नजर भागदौड़ की जिंदगी में आपके समय का ख्याल रखते हुए ग्वालियर लाइव न्यूज़ पोर्टल आपको शहर की हर खबर से दिन भर में समय -समय पर अपडेट कराता रहेगा |

  @ मध्य प्रदेश के नए मुखिया मोहन यादव...
11/12/2023

@ मध्य प्रदेश के नए मुखिया मोहन यादव...

17/11/2023

#दावा@ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा सरकार...जानिये और क्या कहा उन्होंने....

 #मतदान @ वोट करने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाया ग़ज़ब का उत्साह...
17/11/2023

#मतदान @ वोट करने आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाया ग़ज़ब का उत्साह...

 #ख़ास_दिन @ पत्रकारिता के ऊंचे आदर्श स्थापित करने व प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के उद्देश्य से 4 जुलाई 1966 को भार...
16/11/2023

#ख़ास_दिन @ पत्रकारिता के ऊंचे आदर्श स्थापित करने व प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने के उद्देश्य से 4 जुलाई 1966 को भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी. लेकिन इस परिषद ने 16 नवंबर 1966 से विधिवत तरीके से काम करना शुरू किया था. इस कारण हर साल 16 नवंबर को राष्‍ट्रीय प्रेस डे मनाया जाता है

----•○●□|| उत्सव के रंग जीवन के संग ||□●○•----
14/11/2023

----•○●□|| उत्सव के रंग जीवन के संग ||□●○•----

03/11/2023

#पवैया_का_कांग्रेस_पर_जोरदार_हमला @ भाजपा के फायरब्रांड नेता ने सनातन धर्म और हिन्दुत्व को लेकर कही ये बड़ी बात......देखिए वीडियो

17/10/2023

#बड़े_ऐलान @ कॉंग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा के भ्रष्टाचार पर कही ये बड़ी बात.....

 #दशहरा_उत्सव_में_दिखेगी_विदेशी_कलाकारों_की_चमक -- चेतना मंच के दशहरा पर्व पर होगा श्रीराम कथा का भव्य मंचन, किर्गिजस्ता...
17/10/2023

#दशहरा_उत्सव_में_दिखेगी_विदेशी_कलाकारों_की_चमक
-- चेतना मंच के दशहरा पर्व पर होगा श्रीराम कथा का भव्य मंचन, किर्गिजस्तान और मलेशिया के कलाकार होंगे आकर्षण का केंद्र
ग्वालियर। चेतना मंच का दशहरा उत्सव इस बार कुछ खास होगा। किर्गिजस्तान और मलेशिया के कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 65 फीट के रावण के पुतले का दहन रोमांचकारी रहेगा।
चेतना मंच के अध्यक्ष दीपक तोमर एवं संरक्षक ब्रजेश यादव ने होटल तानसेन में आयोजित पत्रकार-वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि 19वां दशहरा समारोह 24 अक्टूबर को शताब्दीपुरम के नवीन दशहरा मैदान में मनाया जाएगा।
समारोह में किर्गिस्तान के 12 एवं मलेशिया के 10 कलाकारों का दल पारम्परिक नृत्य के साथ ही रामचरित मानस पर आधारित ’’संगीत नाटिका’’ और ’’श्री रामकथा’’ की खास प्रस्तुति देंगे। विदेशी कलाकारों की इस तरह की प्रस्तुतियां ग्वालियर में पहली बार होगी। जहां मलेशिया के दल द्वारा ’’नागजत’’ तथा किर्गिस्तान के दल द्वारा ’’काराजोरगो’’ पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके साथ ही इस वर्ष भी नगर के सबसे बड़े 65 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जायेगा।
श्रीराम कथा में राम-रावण युद्ध का मंचन
चेतना मंच के उपाध्यक्ष डॉ. अरविन्द मित्तल एवं रामप्रकाश परमार ने बताया कि बृजकिशोर दीक्षित के निर्देशन में ’’श्रीराम कथा’’ का मंचन किया जाएगा। डेढ़ घंटे की प्रस्तुति के दौरान 80 कलाकार रामायण के विभिन्न प्रसंगों को जीवंत अभिनय से साकार करेंगें। श्रीराम कथा के साथ ही शिव विवाह का भव्य मंचन होगा, जिसमें नंदी महाराज का नृत्य, भूत-प्रेत, और देवी देवताओं की आकर्षक झांयिं से सुसज्जित शिवजी की विशाल बारात मुख्य आकर्षण होगी। इनके अलावा राम जन्म, ताड़का वध, लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति और राम-रावण युद्ध मंचन आकर्षण का केंद्र होंगे। अंत में सतरंगी रोशनी और भव्य आतिशबाजी के साथ कुंभकरण, मेघनाथ और रावण के विशाल पुतलों का दहन होगा।
समरोह में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, मांँ पीताम्बरा ज्वेलर्स, चौधरी घनश्याम एकेडमी, अभिलाषा एनडीए क्लासेस, रिसा इण्डस्ट्रीज, बृजवासी मिष्ठान भण्डार, श्रीराम मिष्ठान भण्डार, सजल कन्स्ट्रक्शन एवं रेस्ट्रॉरेंट, देहली पब्लिक अकेडमी, ऋषिगालव पब्लिक स्कूल, लिटिल फ्लॉवर्स स्कूल, जॉयवैली स्कूल, इण्डी किड्स पब्लिक स्कूल, डीपीएम क्लासेस एवं मुस्कान ज्वेलर्स का विशेष योगदान रहेगा।

15/10/2023

#भाजपा_की_होगी_विदाई @ काँग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद साहब सिंह ने कही ये बड़ी बात...साथ ही किया दावा काँग्रेस जीतेगी 150 सीट

 #वर्ल्ड_कप @ साउथ अफ्रीका ने वन डे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रचा नया इतिहास .... साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर मे...
07/10/2023

#वर्ल्ड_कप @ साउथ अफ्रीका ने वन डे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रचा नया इतिहास .... साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया।

 ुभ_घड़ी @ खुशियाँ आएँगी अपार जब ट्रेन चलेगी बड़ी
01/10/2023

ुभ_घड़ी @ खुशियाँ आएँगी अपार जब ट्रेन चलेगी बड़ी

 #विधानसभा_चुनाव : भाजपा  ने लगाया दिग्गजों पर दांव !!
25/09/2023

#विधानसभा_चुनाव : भाजपा ने लगाया दिग्गजों पर दांव !!

 #ख़ास_आयोजन @  स्वर्गीय श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय की स्मृति में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। देखिये वीडियो ------------...
24/09/2023

#ख़ास_आयोजन @ स्वर्गीय श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय की स्मृति में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। देखिये वीडियो
-----------------------------------------------------
22वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से
प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों के खिलाड़ी करेंगे शिरकत, 42वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए होगा चयन
ग्वालियर। 22 वीं राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता एक व दो अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला योगा एसोसिएशन ग्वालियर की विशेष बैठक पड़ाव स्थित इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि यह प्रतियोगिता स्वर्गीय श्रीमती प्रवीणा पाण्डेय की स्मृति में पाटनकर बाजार स्थित सुखसागर होटल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
एसोसिएशन के जिला सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का दिसंबर में दुर्गापुर (कोलकाता) में आयोजित होने वाली 42वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। विजयी प्रतियोगियों को इंडियन योगा फेडरेशन से मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश एमेच्यौर योगा एसोसिएशन की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल एवं थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन का भी सहयोग रहेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी या जिला एसोसिएशन 26 सितंबर तक अपना पंजीयन करा सकती हैं।
बैठक में डॉ. आदित्य सिंह भदौरिया, गौरी शर्मा, सुनील कांत, अभिलाष रावत, राजेश कुशवाह, सनी मौर्य, जितेंद्र यादव, दीपेंद्र तिवारी, सरला प्रजापति, रोशनी मांझी, उमेश कुशवाह एवं वंश तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने डेढ़ हजार बहनों का किया सम्मान ग्वालियर  विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मुख्यमंत्री लाड़ली ब...
23/09/2023

ऊर्जा मंत्री तोमर ने डेढ़ हजार बहनों का किया सम्मान
ग्वालियर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आयोजित किया गया महिला सम्मेलन
ग्वालियर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनाओं का महिला सम्मेलन वार्ड 31 के आरपी कॉलोनी और तानसेन नगर स्थित पार्क में आयोजित किया गया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाड़ली बहनेें सशक्त हो रही हैं। उनके सशक्त होने से परिवार भी सशक्त हो रहा है। अब संसद व विधानसभा में 33 प्रतिशत लाड़ली बहनें भागीदारी करेंगी।
ऊर्जा मंत्री ने सर्व प्रथम कन्यापूजन किया। उसके बाद कार्यक्रम में मौजूद करीब डेढ़ हजार लाड़ली बहनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
तोमर ने कहा कि बहनों को पहले एक हजार रुपए मिलते थे। अब अक्टूबर से 1250 रुपये मिलेंगे। लाड़ली बहनें अब शहर, प्रदेश व देश की तकदीर बदलने का कार्य करेंगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में नीलांजन संस्था द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में नुक्कड़ नाटक के माघ्यम से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर योगेंद्र तोमर, अंजना शिवहरे, मीना सचान, राजू सेंगर, हरिबाबू शिवहरे, धारा सिंह सेंगर, जबर सिंह एवं धर्मवीर राठौर सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थीं।

शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाएंगे शिल्प समागम मेले : डॉ.कुमार नौ दिवसीय शिल्प समागम मेले का केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार...
23/09/2023

शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाएंगे शिल्प समागम मेले : डॉ.कुमार
नौ दिवसीय शिल्प समागम मेले का केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने किया शुभारंभ, देश भर के शिल्पियों की कला से सजा हुनर का बाजार
ग्वालियर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वोकल फॉर लोकल के साथ शिल्पियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शिल्प समागम मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है। सूर्य नमस्कार चौक के पास आयोजित किए जा रहे इस नौ दिवसीय मेले का शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने शुभारंभ किया।
शुभारंभ समारोह में उपस्थित शिल्पियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिल्पियों के जीवन को और बेहतर बनाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शिल्प मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से देश भर के शिल्पियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय की सुविधा उन्हें दिलाई जा रही है।
शुभारंभ समारोह में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय वर्ष 2001 से अपने शीर्ष नियमों के माध्यम से ऋण सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और सफाई कर्मियों के लाभार्थियों के लिये प्रदर्शनी का आयोजन करके विपणन मंच प्रदान कर रहा है।

सांसद शेजवलकर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से ग्वालियर में शिल्प समागम मेले का आयोजन किया गया है। मेले में देश भर के शिल्पियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय करने का कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर वासियों को भी इस मेले का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिल्पियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इस प्रकार के मेले कारगर साबित हो रहे हैं। मुन्नालाल गोयल और कलेक्टर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
केन्द्रीय मंत्री ने की शिल्पयों से चर्चा
केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने मेले में पहुँचकर विभिन्न शिल्पियों से उनके काउण्टर पर जाकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिल्पियों से उनके उत्पादों को तैयार करने में किस प्रकार की समस्याएं और उनके विक्रय में क्या दिक्कतें आ रही हैं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी हासिल की साथ उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

नौजवानों की अनदेखी करने वाली सरकार को करो सत्ता से बाहर : कमलनाथपूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में आयोजित बेरोजगार मह...
23/09/2023

नौजवानों की अनदेखी करने वाली सरकार को करो सत्ता से बाहर : कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में आयोजित बेरोजगार महापंचायत में शिवराज सरकार पर बोला जोरदार हमला, बेरोजगार युवाओं को दिया ईमानदारी से नौकिरयों में भर्ती का वचन

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को अलग ही अंदाज में नजर आए। उन्होंने जहां एक ओर शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोला तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को ईमानदारी से नौकरियों में भर्ती करने का वचन भी दिया।
मौका था इंदौर में आयोजित की गई बेरोजगार महापंचायत का जहां कमलनाथ एक मोटीवेटर की भूमिका में नजर आए।

उन्होंने खास अंदाज में कहा कि .....इंदौर में लोग पूछते थे कि छिंदवाड़ा कहां है? यह तब की बात है जब कोई छिंदवाड़ा को अच्छे से जानता नहीं था। मैं पहली बार चुनाव लड़ा था और सांसद बना था तब हमने धीमे-धीमे छिंदवाड़ा की पहचान प्रदेश में बनाई। यह मेरा लक्ष्य था, जिसे एक सोच के साथ हमने पूरा किया। आज सबको पता है कि छिंदवाड़ा कहां है। इंदौर में यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ और साथ ही इस बात का दुःख भी हुआ कि आप जो युवा हमारे सामने बैठे हैं उनका ही भविष्य अंधेरे में रहेगा, तो वह मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण कैसे करेंगे? आज में आपको ईमानदारी से नौकरियों में भर्ती का वचन देता हूं। मैं तो कहता हूं जिस सरकार की प्राथमिकता में नौजवान ना हो उसे बेदखल कर सत्ता से बाहर कर देना चाहिए।

कमलनाथ ने कहा कि आज के नौजवान और 20 साल पहले के नौजवान में बहुत अंतर है। आज के नौजवान की अपनी सोच है, अपना दृष्टिकोण है। आज का नौजवान पूरी तरीके से सोशल मीडिया से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि 40 साल से चुनाव लड़ रहा हूं और जीत रहा हूं। आज कितना अंतर आ गया है लोगों की सोच में उनके दृष्टिकोण में उनके नजरिए में, विशेषकर राजनीति में। उन्होंने कहा कि आप यहाँ आए हैं, आपको कोई कमीशन अथवा ठेका नहीं मिल रहा। आपको अपने भविष्य की चिंता है।
कमलनाथ ने कहा कि रोजगार दो तरीके के होते हैं, एक सरकारी और एक प्राइवेट। प्रायवेट रोजगार निवेश से आता है और निवेश विश्वास से आता है।

उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश पर विश्वास नहीं है, इसलिए आज प्रदेश में कोई निवेश नहीं आता है। शिवराज जी यहां इंदौर में आकर नाटक करते हैं, इन्वेस्टर समिट की बात करते हैं, कहते हैं कि 33 लाख करोड़ की राशि आयेगी, मैं कहता हूं अगर आप नौजवानों के हित की बात करते हैं, तो नौजवानों के लिए रिक्त पद जो है केवल उनको ही भर दीजिए।
कमलनाथ ने कहा कि मैंने उद्योगपतियों से मध्यप्रदेश में निवेश करने को कहा तो उन्होंने मुझसे कहा कि मध्यप्रदेश में तो केवल भ्रष्टाचार है। पहले दलाली से ही भ्रष्टाचार शुरू हो जाता है हम तीन साल से जमीन मांग रहे हैं, हमको सरकार ज़मीन ही उपलब्ध नहीं कराती है तो हम कैसे उद्योग लगाए?
उन्होंने कहा कि 15 महीने की हमारी सरकार में मेरा प्रयास था कि मध्य प्रदेश की एक नई पहचान बनाएं, मैंने कोई इंवेस्टर समिट नहीं किया, देश के बड़े से बड़े उद्योगपतियों के साथ बस एक सम्मेलन किया।

श्री कमलनाथ ने कहा कि उद्योग लगता है तो लोगों को रोजगार मिलता ही है लेकिन आर्थिक गतिविधि भी बढ़ती है। छोटे दुकानदारों, रेहड़ी, पटरी वालों की गिनती जीडीपी में नहीं होती, लेकिन उनसे हमारी आर्थिक गतिविधि जरूर बढ़ती है। हमें इन बुनियादी बातों को समझना होगा। जब तक हमारी सोच में बदलाव नहीं होगा, एक विजन नहीं होगा तब तक कुछ नहीं हो सकता। मध्यप्रदेश का भविष्य टेलीविजन नहीं, विजन से बनेगा। शिवराज जी से कहना चाहता हूं टेलीविजन में जाकर मुंह बहुत चला लीजिए, लेकिन मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार की स्थिति यह है कि जिसके पास 50 एकड़ जमीन है, पैसा देकर गरीबी रेखा में अपना नाम जुड़वा लेता है। आज भाजपा राज में सुनियोजित सिस्टम से पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बन चुकी है। प्रदेश में हो रही भर्ती परीक्षाओं में किस तरह से धांधली हो रही है, भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रश्न यह है कि क्या भ्रष्टाचार के सिस्टम से प्रदेश चल सकता है? यह जो भी घोटाले हुए हैं पटवारी घोटाला या कोई और घोटाले हम सभी की जांच करेंगे और शासकीय कर्मचारी से जांच नहीं करवाएंगे, आप युवाओं से जांच करवाएंगे।

23/09/2023

#प्रेस_कॉन्फ्रेंस @ जय भान सिंह

19/09/2023
17/09/2023

#रुबरु: काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने कही ये बड़ी बात...देखिए VIDEO

 #गुरु_की_महिमा @ शिक्षक समाज पर पूज्यनीय है। शिक्षकों के कंधों पर परिवार, शहर, राज्य ही नहीं संपूर्ण देश के भविष्य के न...
10/09/2023

#गुरु_की_महिमा @ शिक्षक समाज पर पूज्यनीय है। शिक्षकों के कंधों पर परिवार, शहर, राज्य ही नहीं संपूर्ण देश के भविष्य के निर्माण की जिम्मेदारी होती है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने प्रभारी मंत्री सिलावट और ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ मिलकर आठ सैकड़ा शिक्षकों का क...

 #सरकार_मेहरबान @ ग्वालियर की पावन भूमि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की 1.31करोड़ बहनों के खातों में पहुॅचाई एक ...
10/09/2023

#सरकार_मेहरबान @ ग्वालियर की पावन भूमि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की 1.31करोड़ बहनों के खातों में पहुॅचाई एक हजार 269 करोड़ रुपए की राशि, 387 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

ग्वालियर की पावन भूमि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की 1.31करोड़ बहनों के खातों में पहुॅचाई एक हजार 269 करोड़ र.....

 #बड़ी_खबर____मिर्ची_बाबा_रेप_के_आरोप_से_बरी एक साल से भोपाल जेल में बंद वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को बड़ी राहत मि...
06/09/2023

#बड़ी_खबर____मिर्ची_बाबा_रेप_के_आरोप_से_बरी
एक साल से भोपाल जेल में बंद वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को बड़ी राहत मिली है। जिला कोर्ट ने उन्हें रेप के आरोप से बरी कर दिया है।.... जानिए क्या था पूरा मामला और कहां से हुई थी उनकी गिरफ्तार ... पढ़िए पूरी खबर

ग्वालियर/भोपाल। पिछले एक साल से रेप के आरोप में भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद वैराग्यानंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के लिए बुधवार का दिन राहत भरा रहा। भोपाल जिला कोर्ट स्थित जस्टिस स्मृता सिंह की कोर्ट ने उन्हें बरी करने का फैसला कर दिया। इसकी पुष्टि मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट श्रीकृष्ण धौसेला ने की है।
आपको बता दें कि मिर्ची बाबा पर रायसेन की एक 28 वर्षीय महिला ने रेप का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि बाबा ने नशीली भभूति खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। मामले पर सियासत होने के बाद 9 अगस्त 2022 को ग्वालियर में पुलिस ने मिर्ची बाबा को गिरफ्तार किया था।

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन मंत्रियों ने ली शपथ राजभवन में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह, राज्यपाल पटेल ने नवनि...
26/08/2023

शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन मंत्रियों ने ली शपथ
राजभवन में आयोजित किया गया शपथ ग्रहण समारोह, राज्यपाल पटेल ने नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई पद की शपथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार करते हुए तीन नये सदस्यों को शामिल किया। कैबिनेट विस्तार के बाद अब प्रदेश सरकार में शिवराज सहित सदस्यों की संख्या 34 हो गई है। जबकि एक पद अभी भी खाली है संभावना है कि चुनाव से पहले एक बार और मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
भोपाल। पिछले एक सप्ताह से चल रहे अटकलों और अफवाहों पर आखिरकार विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर ही दिया। इस दौरान राजभवन के सांदीपनि सभागार में गरिमापूर्वक समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राज्य मंत्रि-मण्डल के नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई। राज्यपाल ने गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल को मंत्री एवं राहुल सिंह लोधी को राज्य मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवड़ा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जल संसाधन आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे, सांसद प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा सहित अनेक विधायकगण एवं अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन किया।
बेशक तीन मंत्रियों को मंत्री पद का ताज पहनाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व पार्टी ने जातिगत, सामाजिक और भौगोलिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है। लेकिन तीन के फेर में 33 नाराज हो गए हैं। विस्तार से पूर्व चार मंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर थी। माना जा रहा था कि ब्राह्मण, पिछड़ावर्ग के साथ ही चौथे स्थान पर किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाकर इस वर्ग के लिए एक अच्छा संदेश दिया जाना थां। लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बनी। हालांकि मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि आने वाले समय में वे एक बार ओर मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं।

Address

Gandhi Nagar
Gwalior
474002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GwaliorLive.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to GwaliorLive.com:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gwalior

Show All