24/06/2024
लोकमतसत्याग्रह/नगर निगम के कार्यशाला विभाग का अमला डीजल चोरी के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहा है। इसका असर सीधे तौर पर जनता की सुविधाओं पर पड़ रहा है। साफ-सफाई की अव्यवस्था के कारण गत शनिवार को उद्यानिकी मंत्री ने नाराजगी जताई थी और अब यही स्थिति ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में भी हो रही है। निगम के अधिकारियों को भी अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की फटकार का इंतजार है। ग्वालियर विधानसभा के तानसेन नगर डिपो पर मौजूद बाउजर मशीन को ठीक कराकर टिपर वाहनों को पूरा डीजल दिया जाने लगा। उन्हें रनिंग के नाम पर एक लीटर अतिरिक्त डीजल देने से मना किया गया, तो अब वाहन चालकों ने वार्डों में 10 से 15 किमी कम घूमना शुरू कर दिया है।...
लोकमतसत्याग्रह/नगर निगम के कार्यशाला विभाग का अमला डीजल चोरी के नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहा है। इसका असर सीधे तौर .....