Aadarsh Gwalior

Aadarsh Gwalior Aadarsh Gwalior

लायंस क्लब ग्वालियर दिशा मैं हुआ शपथ ग्रहण समारोह शंख ध्वनि तरंगे श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद और मां पिता के आशीर्वाद के ब...
25/07/2022

लायंस क्लब ग्वालियर दिशा मैं हुआ शपथ ग्रहण समारोह शंख ध्वनि तरंगे श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद और मां पिता के आशीर्वाद के बाद डॉ रजनीश निखरा ने ली शपथ
Shobha sikarwar appeared as chief guest

पतंजलि योग समिति जिला ग्वालियर द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम मुल्तान भवन जयेंद्र गंज लश्कर में आयोजित हुआ ।ग्वालियर के वरिष...
20/07/2022

पतंजलि योग समिति जिला ग्वालियर द्वारा गुरु पूजन कार्यक्रम मुल्तान भवन जयेंद्र गंज लश्कर में आयोजित हुआ ।ग्वालियर के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक, योग साधक की उपस्थिति में सामूहिक योगाभ्यास ,यज्ञ ,गुरु के भजन हुए ।
यज्ञाचार्य श्री सत्येन्द्र शास्त्री जी ने यज्ञ सम्पन्न कराया ।
ऐं दिव्यम‌् योग क्लब की योग प्रशिक्षिका श्रीमती पूनम भदौरिया ,श्री राघवेंद्र सिंह भदौरिया के साथ 21 बालक बालिकाओं का सर्वप्रथम सम्मान हुआ ।उसके बाद श्री दीपेंद्र तिवारी, श्री आर.बी गुप्ता, श्री मनोज ,गुडसैलै, श्री मनोज पाल ,श्रीमती बबीता सेंगर, श्री अनिल श्रीवास्तव ,श्रीमती कमलेश शर्मा ,श्री आदेश गुप्ता, श्री शिवकुमार पाहवा,श्री सत्येंद्र शास्त्री, श्री ऋषिकेश वशिष्ठ, श्री हेमंत त्रिवेदी का पुष्पहार द्वारा स्वागत मुल्तान भवन में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं,योग शिष्यों द्वारा किया गया ।
ऋषिकेश वशिष्ठ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मैं योग मूर्ति गणेश का ध्यान करके सभी कार्य करना चाहिए ।
ऋद्धि सिद्धि प्राप्त करना है तो हमें अपनी प्राथमिकता तय करना चाहिए ।पहला कदम अगर हम सोच समझ कर रखते हैं ,सही दिशा में चिन्तन करते हैं तो हमें निरंतर सफलता मिलती चली जाती है ।
योग से हमको सही दिशा में, पूर्ण श्रद्धा के साथ, विश्वास के साथ कार्य करने की शक्ति मिलती है ।
पुरुषार्थ करना ,हर चुनौती स्वीकार करना ,सहनशक्ति की क्षमता विकसित करना ही साधना है ।धैर्य से निरन्तर प्रयास करते करते हम इस जीवन को सफल बनाते हैं । हमें हमेशा माता पिता के प्रति श्रद्धा ,गुरु के प्रति श्रद्धा और समग्र विश्व के प्रति श्रद्धा विकसित करना चाहिए। जो सभी को याद करते हैं वही जीवन में सफल होते हैं और हमें अपना दृष्टिकोण व्यापक रखना चाहिए, हमें अपनी प्राथमिकता तय करके सही निर्णय लेकर सही चिंतन मनन विश्लेषण के साथ कार्य करना चाहिए, इसे ही योग जीवन पद्धति कहते हैं ,योग दर्शन कहते हैं ।योग का बीज मंत्र ,सरस्वती की कृपा प्राप्ति ,ज्ञान की प्राप्ति हमारे जीवन का लक्ष्य है यह हमेशा ध्यान रखना चाहिए ।जो व्यक्ति बुद्धिमान नहीं होते वह कभी भी समाज में सम्मानित नहीं हो सकते हैं और अगर वह पूजनीय होते हैं तो समाज अंधेरे में और दुख के सागर में डूब जाता है।
हम अंधकार से प्रकाश की ओर ,असत्य से सत्य की ओर, मृत्यु से अमरता की ओर चलने वाले जीवन के राही हैं यही हमारी योग जीवन शैली है ,जिसे हम वेद मार्ग कहते हैं ।एकमात्र ओंकार के ध्यान से ,ओंकार साधना से ,ओंकारनाद से हम उस अखंड आनंद को प्राप्त करते हैं और अजर अमर अविनाशी सुख को प्राप्त होते हैं ।
श्री आदेश गुप्ता जी ने और शिवकुमार ने माता पिता की सेवा और माता पिता के चरण स्पर्श करने की महत्ता एक भजन के रूप में प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
श्री सत्येन्द्र शास्त्री जी ने आभार प्रदर्शन किया ।सभी योग साधकों को योगाभ्यास ,गुरुजनों का स्वागत ,वंदन अभिनंदन शिष्यों द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन श्री शिवकुमार पाहवा संगठन मन्त्री पतंजलि योग समिति ग्वालियर कार्यक्रम संयोजक ने किया ।

*क्राईम ब्रांच व थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही**ग्वालियर पुलिस ने जिला भिण्ड में घर में घुस कर डकैती डाल...
19/07/2022

*क्राईम ब्रांच व थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*ग्वालियर पुलिस ने जिला भिण्ड में घर में घुस कर डकैती डालने वाले तीन शातिर बदमाशों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार*
*पकड़े गये बदमाश से पुलिस ने 32 बोर की 01 पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का 01 देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड, एक छुरी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल की बरामद एवं 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये*

*ग्वालियर। 19.07.2022।* *पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर श्री अमित सांधी,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18.07.2022 को एसपी ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाशों को ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड झूला सेक्टर के पास अवैध हथियार सहित देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर पुर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन *नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर* एवं *श्री विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना क्राईम ब्रांच निरी0 डॉ. संतोष यादव एवं थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान मेला ग्राउण्ड झूला सेक्टर पर भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर तीन संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर सायकिल पर बैठे दिखाई दिये जिन्होने पुलिस टीम को देखकर मोटर सायकिल लेकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सभी बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने खुद को ग्राम रौन जिला भिण्ड का निवासी होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड, एक छुरी व यामाहा एफजेड मोटर सायकिल बरामद किये गये जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध थाना गोला का मंदिर में अपराध क्रमांक 440/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने थाना रौन क्षेत्र में एक घर में डकैती की घटना करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 05.06.2022 को कट्टा अड़ाकर ग्राम रौन निवासी एक व्यक्ति के घर पर डकैती डाली थी जहां से हमने सोने व चांदी के जेवरात, एक मोबाइल व नगद रूपये लूट लिये थे। घटना के उपरांत पकड़े जाने के डर से ग्वालियर आकर छिपे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा थाना रौन पुलिस को बदमाशों के संबंध में जानकारी देने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़े गये बदमाशों द्वारा थाना रौन क्षेत्र में डकैती डालकर लगभग 03 लाख रूपये का माल मशरूका लूट लिया था। जिस पर थाना रौन में अपराध क्रमांक 132/22 धारा 392 भादवि, एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उक्त सूचना पर से थाना रौन पुलिस द्वारा ग्वालियर आकर ग्वालियर पुलिस की टीम के साथ पकड़े गये बदमाशों के स्थानीय निवास विवेक नगर में पहुंचकर तलाशी ली तो वहां से 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये की बरामद की गई।

*जप्त अवैध हथियार:* एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड, एक छुरी व यामाहा एफजेड मोटर सायकिल एवं 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये।

*सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग, *क्राईम टीम से-* उनि0 शैलेन्द्र शर्मा, सतीश यादव, सउनि राजीव सोलंकी, म0प्रआर0 अर्चना कंसाना, प्रआर0 मनीष चौहान, मुकेश चौहान, अनिल गुप्ता, रामबाबू, आर0 सुमित शर्मा, राघवेन्द्र भदौरिया, राजीव शुक्ला, जितेन्द्र तुरेले, रणवीर शर्मा, सोनू परिहार, रणवीर यादव, प्रमोद शर्मा, प्रदीप यादव, रूपेश शर्मा, आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया थाना *गोला का मंदिर से-* उनि बृजमोहन शर्मा, प्रआर0 महावीर सिंह, आर0 गिर्राज सिंह, शशिकांत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

18/07/2022

ग्वालियर । ग्वालियर के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर के नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार तथा महानगर के सभी विजयी पार्षदों को बधाई दी है ।
सांसद श्री शेजवलकर ने ग्वालियर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार एवं सभी विजयी पार्षदों से आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी मिलकर ग्वालियर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। वहीं उन्होंने ग्वालियर के मतदाताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया है।

18/07/2022

57 साल के बाद ग्वालियर में कांग्रेस का बना महापौर,पार्षदों में कौन जीता देखिए पूरी लिस्ट
July 18, 2022 rvsliveindia
ग्वालियर नगर निगम चुनाव में किस वार्ड से कौन जीता देखिए पूरी लिस्ट

संजीव कुमार शर्मा

• वार्ड: 1 कांग्रेस प्रत्याशी आसिफ अली की जीत
• वार्ड: 2 आशा सुरेंद्र चौहान निर्दलीय की जीत
• वार्ड: 3 भाजपा की जीत
• वार्ड: 4 भाजपा की जीत
• वार्ड: 5 पीपी शर्मा कांग्रेस की जीत
• वार्ड: 6 अन्य की जीत
• वार्ड: 7 मोनिका मनीष मन्ना कांग्रेस से
• वार्ड: 8 कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राजपूत
• वार्ड: 9 कांग्रेस प्रत्याशी
• वार्ड : 10 शकील मंसूरी
• वार्ड: 11 भाजपा
• वार्ड: 12 कांग्रेस
• वार्ड : 13 भाजपा की जीत
• वार्ड: 14 कांग्रेस से विनोद यादव
• वार्ड: 15 भाजपा देवेंद्र राठौर
• वार्ड: 16 भाजपा
• वार्ड: 17 भाजपा
• वार्ड: 18 अन्य की जीत
• वार्ड: 19 कांग्रेस
• वार्ड: 20 कांग्रेस
• वार्ड: 21 भाजपा
• वार्ड: 22 कांग्रेस
• वार्ड : 23 सुरेश सिंह सोलंकी
• वार्ड : 24 भाजपा के के नागेंद्र राणा
• वार्ड : 25 भाजपा से प्रीति परमार,
• वार्ड : 26 भाजपा से ममता अरविंद शर्मा

• वार्ड: 27 कांग्रेस से लक्ष्मी सुरेश सिंह
• वार्ड : 28 गायत्री सुधीर मंडलिया
• वार्ड : 29 भाजपा से गिरिराज कंसाना
• वार्ड : 30 भाजपा से रेखा अनिल त्रिपाठी
• वार्ड : 31 से अंजना शिवहरे,
• वार्ड: 32 भाजपा से विवेक सोनू त्रिपाठी
• वार्ड : 33 निर्दलीय विजय
• वार्ड : 34 भाजपा से रवि तोमर काउंटिंग जारी है
• वार्ड : 35 भाजपा से लक्ष्मी महेश राठौर
• वार्ड : 36 भाजपा से भावना कनौजिया
• वार्ड : 39 भाजपा से राजा बेटी
• वार्ड : 40 संजीव गोत्री साखेलकर
• वार्ड : 41 भाजपा से मोहित जाट
• वार्ड : 42 भाजपा की ममता अजय तिवारी
• वार्ड : 43 भाजपा से संजय सिंघल
• वार्ड : 44 यामिनी नवीन परांडे
• वार्ड : 45 कांग्रेस से अंकित कथल
• वार्ड : 46 कपिल शर्मा
• वार्ड : 47 भाजपा से जितेंद्र मुद्गल
• वार्ड : 48 भाजपा से हरिपाल
• वार्ड : 49 सतीश बौहारे भाजपा से
• वार्ड: 50 भाजपा से अनिल सांखला
• वार्ड: 51 कांग्रेस की जीत
• वार्ड: 52 कांग्रेस से संध्या सोनू कुशवाहा
• वार्ड: 53 कांग्रेस
• वार्ड: 54 कांग्रेस से उपासना संजय यादव
• वार्ड : 55 भाजपा से मनोज तोमर
• वार्ड : 56 कांग्रेस से सुरेंद्र साहू
• वार्ड : 57 कांग्रेस से अवधेश कौरव
• वार्ड : 58 भाजपा से अपर्णा पाटिल
• वार्ड : 59 कांग्रेस से सरोज हेवरन कंसाना
• वार्ड: 61 कांग्रेस
• वार्ड : 62 गौरा अशोक सिंह
• वार्ड: 63 निर्दलीय प्रत्याशी शिव सिंह
• वार्ड : 64 निर्दलीय प्रत्याशी मनोज यादव
• वार्ड : 65 भाजपा भूपेंद्र कुशवाहा
• वार्ड : 66 भाजपा से गिरिराज गुर्जर
B
काउंटिंग के पश्चात् ग्वालियर नगर निगम का समीकरण हो सकता है ये- भाजपा के 36, कांग्रेस के 20 पार्षद , निर्दलीय 6, बीएसपी के 3,आम आदमी पार्टी एक

17/07/2022

ग्वालियर।
ग्वालियर नगरीय निकाय चुनावों में महापौर पद पर बड़ा उलटफेर हुआ हैं। इस बार 57 साल बाद कांग्रेस महापौर पद पर जीत गई है। उसकी प्रत्याशी डा. शोभा सतीश सिकरवार ने 23वें राउंड के बाद 25 हजार 900 वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुमन यशवीर शर्मा पहले चक्र से ही पिछड़ती रही। लेकिन भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों ने 35 वार्डों में जीत हासिल की हैं। कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने 21 वार्डों पर जीत हासिल की। आप ने भी एक सीट जीत कर नगर सरकार में अपनी एन्ट्री दर्ज कराई है। 7 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे। दो पर बसपा ने कब्जा जमाया है।

17/07/2022

वार्ड आगे
1 भाजपा
2 भाजपा
3 भाजपा
4 भाजपा
5 कांग्रेस
6 अन्य
7 कांग्रेस
8 कांग्रेस
9 भाजपा
10 कांग्रेस
11 भाजपा
12 कांग्रेस
13 भाजपा
14 भाजपा
15 कांग्रेस
16 भाजपा
17 भाजपा
18 अन्य
19 कांग्रेस
20 कांग्रेस
21 भाजपा
22 कांग्रेस
23 अन्य
24 भाजपा
25 भाजपा
26 भाजपा
27 कांग्रेस
28 कांग्रेस
29 भाजपा
30 कांग्रेस
31 भाजपा
32 भाजपा
33 अन्य
34 भाजपा
35
36 भाजपा
37 कांग्रेस
38 अन्य
39 भाजपा
40 भाजपा
41 भाजपा
42 भाजपा
43 भाजपा
44 भाजपा
45 कांग्रेस
46 कांग्रेस
47 भाजपा
48 भाजपा
49 भाजपा
50 भाजपा
51 कांग्रेस
52 कांग्रेस
53 कांग्रेस
54 कांग्रेस
55 भाजपा
56 भाजपा
57 कांग्रेस
58 भाजपा
59 कांग्रेस
60 भाजपा
61 कांग्रेस
62 कांग्रेस
63 भाजपा
64 कांग्रेस
65 भाजपा
66 भाजपा

17/07/2022

- मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव मे जीत का दिल्ली में जश्न

- सांसदों के साथ बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष और खजुराहों सांसद वीडी शर्मा ने मनाया जीत का उत्सव

- एक दूसरे को मिठाई खिलकर और भारत की जय के साथ कार्यकर्ताओ का जताया आभार

- खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल , खरगौन सांसद गजेंद्र पटेल, गुना सांसद केपी यादव, बैतूल सांसद दुर्गा दास उईके, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीक, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि समेत मध्यप्रदेश के सांसद रहे मौजूद

17/07/2022

*नगरीय निकाय चुनाव - 2022*⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣

इन वार्ड से इन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

• Ward : 7 Congress से मोनिका मनीष मन्ना⁣
• Ward : 10 से शकील मंसुरी⁣
• Ward : 13 BJP की जीत
• Ward : 14 Congress से विनोद यादव
• Ward : 23 सुरेश सिंह सोलंकी
• Ward : 24 BJP से के नागेंद्र राणा⁣
• Ward : 25 BJP से प्रीति परमार,⁣⁣⁣⁣
• Ward : 26 BJP से ममता अरविंद शर्मा
• Ward : 27 Congress से लक्ष्मी सुरेश सिंह⁣
• Ward : 28 गायत्री सुधीर मंडलिया
• Ward : 29 BJP से गिर्राज कंसाना
• Ward : 30 BJP से रेखा अनिल त्रिपाठी
• Ward : 31 से अंजना शिवहरे, ⁣⁣⁣⁣
• Ward : 32 BJP से ⁣विवेक सोनू त्रिपाठी
• Ward : 33 से निर्दलीय विजय
• Ward : 34 से BJP रवि तोमर
• Ward : 35 BJP से लक्ष्मी महेश राठौर
• Ward : 36 BJP से भावना कनोजिया
• Ward : 39 BJP से राकेश माहौर
• Ward : 40 संजीव गोत्री सखेलकर
• Ward : 41 BJP से मोहित जाट
• Ward : 42 BJP से ममता अजय तिवारी
• Ward : 43 BJP से संजय सिंघल
• Ward : 44 यामिनी नवीन परांडे
• Ward : 45 Congress से अंकित कठल⁣
• Ward : 46 कपिल शर्मा
• Ward : 47 BJP से जितेन मुद्रल⁣
• Ward : 48 BJP से हरिपाल ⁣
• Ward : 49 BJP से सतीश बौहरे⁣
• Ward : 50 BJP से अनिल सांखला,⁣⁣
• Ward : 52 Congress से संध्या सोनू कुशवाह
• Ward : 54 Congress से उपासना संजय यादव⁣
• Ward : 55 BJP से मनोज तोमर ⁣
• Ward : 56 Congress से सुरेंद्र साहू
• Ward : 57 Congress से अवधेश कौरव
• Ward : 58 BJP से अपर्णा पाटिल
• Ward : 59 Congress से सरोज हेवरन कंसाना
• Ward : 62 गौरा अशोक सिंह
• Ward : 64 मनोज यादव
• Ward : 65 BJP भूपेन्द्र कुशवाह
• Ward : 66 BJP से गिर्राज गुर्जर

17/07/2022

नगरीय निकाय चुनाव 2022*
*ग्वालियर*

वार्ड 25 से प्रीति परमार,⁣⁣
वार्ड 26 से ममता अरविंद शर्मा,⁣⁣
वार्ड 27 से लक्ष्मी सुरेश सिंह ⁣
वार्ड 31 से अंजना हरीबाबू शिवहरे, ⁣⁣
वार्ड 41 से मोहित जाट, ⁣⁣
वार्ड 50 से अनिल सांखला
वार्ड 58 से अपर्णा पाटिल, ⁣⁣
वार्ड 59 से सरोज हेवरन कंसाना, ⁣⁣
वार्ड 66 से उषा गिर्राज गुर्जर, ⁣⁣
⁣⁣
की जीत⁣⁣
Ward : 25 से प्रीति परमार,⁣⁣⁣
Ward : 26 से ममता अरविंद शर्मा,⁣⁣⁣
Ward : 27 से लक्ष्मी सुरेश सिंह ⁣⁣
Ward : 31 से अंजना हरीबाबू शिवहरे, ⁣⁣⁣
Ward : 41 से मोहित जाट, ⁣⁣⁣
Ward : 42 ममता अजय तिवारी,⁣
Ward : 50 से अनिल सांखला,⁣
Ward : 58 से अपर्णा पाटिल, ⁣⁣⁣
Ward : 59 से सरोज हेवरन कंसाना, ⁣⁣⁣
Ward : 66 से उषा गिर्राज गुर्जर, ⁣⁣⁣
⁣⁣⁣
की जीत⁣⁣⁣
⁣⁣⁣

Aadarsh gwalior      Update
17/07/2022

Aadarsh gwalior
Update

*'मैं बेवफा नहीं हूं', मंगल मेरी जान ले गया'...हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी पर झूल गई महिला*भोपाल। राजधानी भोपाल में एक...
17/07/2022

*'मैं बेवफा नहीं हूं', मंगल मेरी जान ले गया'...हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी पर झूल गई महिला*

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक खुदकुशी का मामला सबको हैरान कर रहा है. छोला मंदिर इलाके में रहने वाली एक महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उसके बाएं हाथ की हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला है. जिसमें उसने परिजनों से मांफी मांगते हुए अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है. इसके साथ ही पति के पासपोर्ट साइज फोटो पर 'मैं बेवफा नहीं हूं' लिखा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

परिवार की गैरमौजूदगी में फंदे पर झूली: एएसआई गजेंद्र सिंह के मुताबिक, इंदू उर्फ गुड़िया साहू (35) मूलतः गैरतगंज, जिला रायसेन की रहने वाली थी. वर्ष 2019 में उसकी शादी शिवनगर फेस-3 छोला मंदिर निवासी सुभाष साहू से हुई थी. सुभाष संगीत टीचर है, जबकि इंदू भी एक स्कूल में पढ़ाती थी. गुरुवार सुबह सुभाष घर से बाहर था, जबकि उसके भाई-भाभी भी कहीं गए हुए थे. इसी बीच इंदू ने घर में फांसी लगा ली. आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया. इस बीच पति और परिजन भी घर पहुंच गए. उन्होंने शव को फंदे से उतारा और पुलिस तथा इंदू के मायके वालों को सूचना दी.

मर्चुरी के बाहर दोनों परिवारों के में विवाद: महिला इंदु की मौत की जानकारी मिलते ही गैरतगंज से भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे. हमीदिया में मर्चुरी के बाहर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. मायके वालों ने दामाद पर इंदु को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना था कि दामाद न तो इंदु को मायके आने देता था और ना ही फोन पर कभी बात करने देता था. फिलहाल इस मामले में किसी के बयान नहीं हो सके हैं. मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के कारण एसीपी निशातपुरा द्वारा जांच की जाएगी.

चरित्र को लेकर होता रहता था विवाद: पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ''महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे. इसलिए वह आईवीएफ तकनीक से अपना इलाज करवाना चाहती थी. पति उसका इलाज नहीं करवा रहा था. इसके साथ ही चरित्र शंका को लेकर भी दोनों एक-दूसरे से विवाद करते रहते थे''. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस इस मामले में अगली कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.... नतीजों पर नज़र
17/07/2022

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.... नतीजों पर नज़र

*आभार अंशुल और सुबोध*दिनांक 26 जून 2022 का दिन पुलिस के लिये बड़ा चुनौती पूर्ण था क्योंकि इस दिन थाना हजीरा क्षेत्र में 9...
14/07/2022

*आभार अंशुल और सुबोध*

दिनांक 26 जून 2022 का दिन पुलिस के लिये बड़ा चुनौती पूर्ण था क्योंकि इस दिन थाना हजीरा क्षेत्र में 9 वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसके सगे रिश्तेदार ने दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी थी।

यह घटना पुलिस के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण थी, बच्ची के पिता व मां की हालत खराब हो रही थी l

रिश्तेदारी से पूरी तरह से विश्वास उठाने वाली घटना थी एवं आरोपी पूर्व में तीन मामलों में एनडीपीएस के मामलों में जेल जा चुका था।

सीसीटीव्ही में स्पष्ट रूप से बच्ची को ले जाते दिखा था। इस पर हमारी टीमे 15 दिन से पंजाव, हरियाणा, उत्तरप्रदेश में डेरा डाले हुई थीं।

कल दिनांक 13.07.2022 को सुबह 5 बजे को यह आरोपी चार शहर के नाका पर दिखा और एक बैकरी चलाने वाले युवा श्री अंशुल यादव ने उसे देखते ही तुरन्त सउनि रामेन्द्र सिंह को फोन लगाया।

रामेन्द्र सिंह का घर पास में ही था उसके आने तक अंशुल यादव ने इस आरोपी को अपनी निगाहों से ओझल नहीं होने दिया। आरोपी एक गली में घुसा तो अंशुल भी उसके पीछे-पीछे गली में गया और रामेन्द्र को उसकी लोकेशन बताता गया तथा रामेन्द्र भी कुछ ही मिनटों में आ गया l इसी समय एक अन्य दुकानदार सुवोध सेंगर भी वहां आ गया और तीनों ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया। सम्भवतः अंशुल अगर यह नहीं देखता या यह नही बताता तो जैसा कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर से पैसे व गहने लेकर शहर से दूर निकल जाता और पुलिस को फिर ढूँढने में मुश्किल जाती ।

अंशुल की इस सजगता ने शहर के सबसे जघन्य एवं बर्बरतापूर्ण अपराध के आरोपी को पकड़वाया है।

आज थाना हजीरा जाकर अंशुल और सुबोध का सम्मान किया गया। आने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भी इनका सम्मान किया जाएगा। इनकी सजगता और जगरूकता ने इस आरोपी को पकड़वाया।

*पूरे पुलिस परिवार की ओर से अंशुल और सुबोध का आभार व्यक्त करता हूँ l 🙏🙏🙏

12/07/2022

बिजली मांगोगे तो करेंट देंगे:

भाई प्रवेश शाक्य 18 वर्ष मुरार गौ शाला साई नगर एक बड़े हादसे का शिकार हो गया ,बिजली के तार जो कि अवैध तरीके से DP द्वारा भगवान सिंग जी द्वारा बिछाए गए हैं और अवैध वसूली करके लोगो को जालसाजी करके उनसे पैसे ऐंठना, प्रवेष
80% झुलस गया मुझे जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तुरंत घटना स्थल पर जाकर हाल जाना एवम उपचार व्यवस्था की जानकारी ली एवं इस कृत्य के लिए मुरार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई सैकडो की संख्या में लोग भूखे प्यासे सुबह से भटक रहे थे सुनवाई भी नही हो रही थी क्या यही न्याय व्यवस्था है

मेरा ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह जी से एक सवाल है क्या यही वादे किए थे जनता से कि बिजली मांगोगे तो करेंट देंगे कृप्या जाइए और देखिए प्रवेश की हालत ,कुछ समय पहले इसी जगह सिर्फ बिजली लेने के चक्कर में तारो की लपेट में एक सैनिक ने अपनी जान गवां दी और कितनी की बलि चढ़ेगी यह तो ऊर्जा मंत्री जी ही बता सकते है

बिजली पानी सड़के ये तो जनता का अधिकार है कम से कम इससे वंचित मत करिए गरीब जनता को हाथ जोड़ कर विनती है मध्य प्रदेश सरकार एवं मंत्रियों से

*नशा मुक्ति दिवस हूये आयोजन में विजेता उपविजेता बच्चों को किया पुरस्कृत*एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समि...
12/07/2022

*नशा मुक्ति दिवस हूये आयोजन में विजेता उपविजेता बच्चों को किया पुरस्कृत*

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों का डाइंग प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फ़ूड कोर्ट थर्ड फ्लोर पर आयोजित किया गया था उस आयोजन में जो बच्चे विजेता उपविजेता बने उन बच्चों कि सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस आयोजन में पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ मनीष रस्तोगी जी थे व विशिष्ट अतिथि कीर्ति जैन थी अतिथियों का स्वागत अशोक जैन एवम् विशाल तिवारी ने किया इस पधारे अतिथियों ने डा मनीष रस्तोगी जी ने कहा कि बच्चों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया अच्छी पहल है अवसर पर 14 बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो इस प्रकार है संचालन अशोक जैन ने किया विजेता प्रतिभागी बच्चों के नाम इस प्रकार हैं *वर्ग ए* मैं *प्रथम* चेरी शिवहरे *द्वितीय* सृष्टि सिसोदिया *तृतीय* याशिका पंजवानी *वर्ग बी* मैं *प्रथम* नवीन वर्मा *द्वितीय* भरत तोमर *तृतीय* सृष्टि राजपूत *संताबना* काजल शर्मा एवं काव्या जैन *वर्ग सी* मैं *प्रथम* प्रियांशी यादव *द्वितीय* सौरभ रजक *तृतीय* आराध्या शर्मा *संताबना* मेघा कुशवाहा, मुस्कान गोयनार एवं नंदिनी सोनी आज के ड्राइंग कंपटीशन की निर्णय का डॉक्टर सिराली अरविंद रुनवाल थी

*शाम की देश राज्यों से 14 बड़ी खबरें*🔊🔊🔉🔊                        👇*=============================**1* झारखंड को मिली बड़ी...
12/07/2022

*शाम की देश राज्यों से 14 बड़ी खबरें*🔊🔊🔉🔊

👇
*=============================*

*1* झारखंड को मिली बड़ी सौगात, बाबा की नगरी में पीएम मोदी ने किया रोड शो, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़
*2* पीएम मोदी ने दी 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, बोले- मुझे झारखंड के विकास का सौभाग्य मिला
*3* मजहब नहीं, मुल्क की मुसीबत है जनसंख्या विस्फोट; योगी के बयान के बाद नकवी का ट्वीट
*4* विदेश यात्रा पर निकले राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र से पहले आएंगे वापस
*5* केरल में RSS के दफ्तर में फेंका गया बम, इमारत की खिड़की के शीशे टूटे; जांच में जुटी पुलिस
*6* मानसुन सत्र:17 जुलाई को सर्वदलीय बैठक होगी, सत्र के एजेंडे को लेकर होगी चर्चा
*7* द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पर झुके उद्धव ठाकरे, अब भाजपा से गठबंधन का दबाव बना रहे सांसद
*8* अब नहीं कोई बात खतरे की...', राउत के इस ट्वीट पर कई अटकलें,जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है। राउत ने इस ट्वीट में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस दोनों को टैग किया है।
*9* शिंदे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार एक सप्ताह के लिए टला, अब राष्ट्रपति चुनाव के बाद होगा कैबिनेट एक्सपेंशन
*10* AIIMS में भर्ती लालू यादव को भगवतगीता के पाठ करने - सुनने से रोका गया , तेज प्रताप बोले - महापाप की कीमत चुकानी होगी
*11* RBI ने रुपये में आयात-निर्यात सेटलमेंट को दी मंजूरी, डॉलर पर घटेगी निर्भरता; रुपये के अवमूल्‍यन पर भी लगेगी लगाम
*12* गुजरात-महाराष्ट्र- एमपी में '' जल प्रलय '' के हालात , देश के 10 राज्यों में बाऱिश से जनजीवन ठप,बारिश से कई राज्यों में हाहाकार, दिल्ली में भी झमाझम
*13* गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफे पर किए साइन, प्रेमदासा बन सकते हैं श्रीलंका के अगले राष्ट्रपति
*14* बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 500 अंक की टुट
*=============================*🔊🔊🔉🔊

रतलाम. नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने संगठन को मैदान में आना पड़ा. संगठन महामंत्री स्वयं जा रहे कार्यकर्ताओ के घर.
12/07/2022

रतलाम. नाराज कार्यकर्ताओ को मनाने संगठन को मैदान में आना पड़ा. संगठन महामंत्री स्वयं जा रहे कार्यकर्ताओ के घर.

निगम अमले ने छापामार कार्यवाही में 35 किलो से अधिक जप्त की ंिसंगल यूज प्लास्टिक, वसूला जुर्माना ग्वालियर दिनांक 11 जुलाई...
12/07/2022

निगम अमले ने छापामार कार्यवाही में 35 किलो से अधिक जप्त की ंिसंगल यूज प्लास्टिक, वसूला जुर्माना
ग्वालियर दिनांक 11 जुलाई 2022- निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देशानुसार निगम अमले द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, क्रय-विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध होने पर निर्माता, स्टॉकिस्ट, रिटेलर तथा विक्रेताओं पर प्रतिदिन छापामार कार्यवाही की जा रही है।
अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 50 माधवगंज में लगभग 5 किलो पॉलीथिन जप्त कर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विक्रम सिंह तोमर, एसआई श्री योगेश्वरी रामचंद्र एवं डब्ल्यूएचओ श्री पूरन डाकोर, श्री नरेश खरे, श्री मनोज खरे, श्री धर्मेंद्र कार्रवाई में उपस्थित रहें। साथ ही वार्ड 39 पत्थर वाली गली ने मैं राजपूत के यहां पर 15 किलो थर्माकोल, गिलास थर्माकोल की पतले प्लास्टिक गिलास, जप्त की गई और 5000 का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 5 किलो पॉलीथिन जप्त कर 1 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अशोक खरे साथ में एसआई श्री सेवाराम खरे, श्री राजेंद्र डागोर वार्ड क्रमांक 35 41 39 38 के डब्ल्यू एच ओ भी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्रीकृष्ण शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री शरण कुमार ने वार्ड क्रमांक 12 हजीरा सब्जी मंडी में एवं चंद्रशेखर मार्केट में पॉलिथीन जब्ती कार्रवाई की गई। जिसके अंतर्गत 10 किलो पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की गई एवं 1250 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। जुर्माना कार्रवाई में प्लांट प्रभारी श्री अशोक सेन, एसआई श्री रवि करोसिया, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 12 श्री हरीश एवं सहायक श्री बंटी, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 13 श्री जीवन यादव ,डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 11 श्री मुकेश चौधरी, डब्ल्यूएचओ वार्ड क्रमांक 17 श्री नारायण करोसिया उपस्थित रहे।
साथ ही वार्ड क्रमांक 25 हरिओम कॉलोनी निवासी श्री महेन्द्र सिंह यादव द्वारा सडक पर सीएण्डडी कचरा डाल रखा था जिस पर 10000 रूपये का जुर्माना किया गया।

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये शहर के विभिन्न वार्डों में किया फोगिंगग्वालियर दिनांक 11 जुलाई 2022- संक्रामक बीम...
12/07/2022

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिये शहर के विभिन्न वार्डों में किया फोगिंग

ग्वालियर दिनांक 11 जुलाई 2022- संक्रामक बीमारियों एवं मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में फागिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। जिसके तहत आज सोमवार को विभिन्न वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई गई।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर शहर के सभी वार्ड की गलियों एवं मोहल्लों में निरंतर साफ-सफाई एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत जोन 25 के वार्ड 66 स्थित तुरारी, मुरार, बजरिया, ठाठीपुर, दीनदयाल नगर, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, महाराज बाडा, गुडा गुडी का नाका, रामा जी का पुरा, अजयपुर, हजीरा, किलागेट घासमंडी सहित विभिन्न क्षेत्रों में फोगिंग कार्य किया गया। इसके साथ ही शहर के अन्य भागों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया।

शेर की सेहत और भयभीत जनता ********************************भारत में सरकारी शेर की सेहत क्या बनी ,जनता आतंकित हो गयी .निर्...
12/07/2022

शेर की सेहत और भयभीत जनता
********************************
भारत में सरकारी शेर की सेहत क्या बनी ,जनता आतंकित हो गयी .निर्माणधीन नई संसद के सामने बने शेर का अनावरण होते ही सरकार विरोधी लोग फट पड़े ,जैसे की बादल फटते हैं .किसी को शेर की कद-काठी पसंद नहीं तो किसी को उसका खुला हुआ शिकारी मुंह अच्छा नहीं लग रहा .सब इस तब्दीली को सरकार की नीति और नीयत से जोड़ रहे हैं .
हमारे पास जो सरकारी शेर हैं वे सम्राट अशोक के जमाने के शेरों की प्रतिकृति हैं .सम्राट अशोक के जमाने में भी ये शेर स्थान के साथ अपनी आकृतियां बदलते रहे ,लेकिन आजाद भारत में इसे बदलने का पहला मौक़ा मिला तो जनता और विपक्ष के नेताओं से बर्दास्त नहीं हो रहा .कोई कलाकार को कोस रहा है तो कोई सरकार को .गनीमत है की शेर खुद आलोचना से बचा हुआ है .कोई ये समझने को राजी नहीं है की बीते 75 साल में आखिर शेर की सेहत भी तो सुधरी होगी !
आदमी को शांत शेर पसंद हैं ,शांत शेर केवल सर्कस में मिलते हैं. अभ्यारण्यों के शेर भी बहुत ज्यादा सुडौल नहीं होते हाँ गिर के शेर जरूर तंदरुस्त दिखाई देते हैं .मुझे लगता है कि कलाकार और सरकार ने देश की समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए ही मजबूत कद काठी वाले शेर राजचिन्ह के लिए चुने हैं .खाता-पीता शेर शांत तो नहीं दिखाई देगा. शेर की दाढ़ में एक बार खून लग जाये तो उसका मुंह अपने आप खुल जाता है .इसलिए संसद की नई इमारत के बाहर लगाए गए राज चिन्ह के शेर की प्रतिमा को इसी दृष्टि से देखना चाहिए .हर चीज में सियासत देखना ठीक नहीं .
विरोधी नए शेर के मुकाबले में पुराने शेर को खड़ा करते हैं .अब पुराना शेर तो पुराना है. विभाजन के बाद के शेर की हालत स्वावलम्बी देश के शेर के मुकाबले तो मजबूत होगी ही. देश में 75 साल में केवल शेरोन की ही सेहत नहीं सुधरी बल्कि पूरी सियासत की हालत सुधरी है .आप गौर से देख लीजिये आजादी के बाद के नेताओं की सेहत जेलों में रहते-रहते इकहरी हो गयी थी किन्तु आजादी के बाद के नेताओं की सेहत में अप्रत्याशित सुधर हुआ है .सकी तोंदें निकली हुई हैं .अब यदि नेताओं की प्रतिमाएं बनतीं हैं तो पूरे देश से लोहा-लंगड़ जमा करना पड़ता है .गनीमत है कि इन शेरों के लिए सरकार ने ऐसा नहीं किया .
शेर हमारे राष्ट्र की समृद्धि के प्रतीक है. मान लीजिये अब जब कोई विदेशी आएगा तो सबसे पहले उसे यही शेर तो दिखाए जायेंगे .इसलिए इन शेरों का सुडौल होना जरूरी है कि नहीं ? मान लीजिये कलाकार और सरकार तनखीन शेर बना देती तो लोग कहते कि सरकार ने कमीशन खा लिया शेर बनवाने में .यानि सरकार की फजीहत तय है. सरकार मोटा शेर बनवाये या पतला,उसकी आलोचना तो होना ही है .
सरकार सम्राट अशोक के ज़माने में पैदा हुए शेरों को तो मोटा-तगड़ा कर नहीं सकती इसलिए उसके सामने एक ही विकल्प था कि वो नए और मोटे शेर बनवाये.शेर कोई गाय तो है नहीं जो उसके चेहरे से वातसल्य भाव टपके.शेर तो शेर है उसका तो खुला और खूंखार मुखड़ा ही अच्छा लगता है .मेरी मान्यता है कि यदि शेर की प्रतिमा अच्छी न होती तो माननीय प्रधानमंत्री जी न उसका लोकार्पण करते और न उसके सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाते .यानि जब शेर प्रधानमंत्री को पसंद है तो आप कौन हैं आपत्ति करने वाले .
हकीकत तो ये है कि शेर मोटा हो या पतला उससे जनता परकोई फर्कनहीं पड़ने वाला .जनता तो शेरों के सामने हमेशा से चारा ही रही है .शेर को चारा चाहिए और चारे को शेर .दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं .सौभाग्य से देश में न चारे की कमी है और न शेरों की .दोनों इफरात में हैं .शेरों से केवल विपक्ष डरता है .द्वारा हुआ विपक्ष इन शेरों का बिगाड़ भी किया सकता है .विपक्ष को मोटे-तगड़े शेर देखकर शायद जलन होती है .आजादी के पचहत्तरवें साल में विपक्ष को भी खाता-पीता दिखाई देना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य है कि विपक्ष की दशा भिक्षुओं जैसी हो रही है. पूरा विपक्ष बिखरा-बिखरा दिखाई देता है .
विपक्ष का केवल एक ही काम है और वो है ट्वीट करना. अब विपक्ष सड़कों पर नहीं ट्विटर पर लड़ता है,वहीं विरोध जताता है और चुप हो जाता है .ट्विटर केंद्रित विपक्ष लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. विपक्ष को सदैव मैदानी संघर्ष करने वाला होना चाहिए .जनता और लोकतंत्र दोनों सरकार के भरोसे कम विपक्ष के भरोसे ज्यादा रहते हैं .कमजोर विपक्ष हो तो देश की बदनामी होती है .लेकिन देश के नसीब में कमजोर विपक्ष ही लिखा है तो कोई क्या करे ?
संसद भवन के सामने लगाया गया शेर कागजी शेर नहीं है. वो ग़ालिब या अकबर इलाहाबादी का भी शेर नहीं है .ये शेर मोदी सरकार का शेर है .ऐसे शेर का सम्मान करना चाहिए न कि आलोचना .

11/07/2022

राजधानी भोपाल में बारिश का कहर।

भोपाल के कई इलाकों में भरा पानी।

भोपाल रेलवे स्टेशन के 6 नंबर के सामने पेट्रोल पंप किया गया बंद।

पानी में डूबा भारत पेट्रोल पंप।

पानी भरने से सड़क पर लोग हो रहे परेशान।

भारत पेट्रोल पंप को किया गया बंद।

पानी भरने से सड़क पर लग रहा जाम.

खतलापुरा की सड़क दोनों तरफ से हुई बंद।

खटलापुरा की सड़क पर भरा पानी।

खटलपुरा की सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का लगा जाम।..

Aadarsh gwalior     Update rana
11/07/2022

Aadarsh gwalior
Update
rana

*दिल्ली- महाराष्ट्र में सत्ता बंटवारे का फार्मूला लगभग तय*BJP और शिंदे गुट के बीच सत्ता बंटवारे का फार्मूला तयशिंदे ग्रु...
10/07/2022

*दिल्ली- महाराष्ट्र में सत्ता बंटवारे का फार्मूला लगभग तय*

BJP और शिंदे गुट के बीच सत्ता बंटवारे का फार्मूला तय

शिंदे ग्रुप को CM के साथ 30 फीसदी मंत्रीपद मिलेगा

70 फीसदी मंत्री पद बीजेपी के पास रहेगा।..

Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे

*भोपाल में देर रात 1 घण्टे में 40 KM के दायरे में 6928 जगहों पर बिजली गिरी....!!*....
10/07/2022

*भोपाल में देर रात 1 घण्टे में 40 KM के दायरे में 6928 जगहों पर बिजली गिरी....!!*....

*अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी*श्रीनगर: जम्मू-क...
08/07/2022

*अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी*

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई. कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

एनडीआरएफ हेल्पलाइन-01123438252, 01123438253

कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149
..

08/07/2022

*अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटा : 15 तीर्थयात्रियों की मौत, 40 लापता, मोदी-शाह ने ली हालात की जानकारी*

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई. कई तीर्थयात्री फंस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लंगर (सामुदायिक रसोई) और 25 यात्री तंबू बह गए. करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई है. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एलजी मनोज सिन्हा से हालात की जानकारी ली है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

एनडीआरएफ हेल्पलाइन-01123438252, 01123438253

कमांड सेंटर हेल्पलाइन- 01942496240, 01942313149

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया. बचाव और राहत अभियान जारी है. प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया 'मैंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से अमरनाथ गुफा में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के संबंध में बात की है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य कर रहे हैं. लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है.'

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया कि 'एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है. पीएम और एचएम से बात की और उन्हें जानकारी दी. उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए गए हैं. मैं स्थिति पर करीब से नजर रख रहा हूं.'

एलजी ने ट्वीट किया 'श्री अमरनाथजी की पवित्र गुफा क्षेत्र में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई लोगों की जान चली गई. इस घटना से गहरा दुख हुआ है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ, सेना, जेकेपी और श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा बचाव अभियान जारी है.'

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने या अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, कुछ लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है. घायल को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.

वहीं, पहलगाम स्थित संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य संबद्ध एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है. आईटीबीपी ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर से पानी आ गया. बारिश फिलहाल थम गई है. बादल फटने से अमरनाथ धाम के कुछ लंगर प्रभावित हुए हैं. घायलों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर लगाया गया है.

वहीं, एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा 'पवित्र गुफा के पास एनडीआरएफ की एक टीम हमेशा तैनात रहती है, वह तुरंत बचाव कार्य में जुट गई. एक और टीम को तैनात कर दिया गया है और दूसरी जा रही है. तीन तीर्थयात्रियों को जिंदा बचाया गया.' उन्होंने बताया कि 'शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटने की सूचना मिली. वहां ढलान काफी ज्यादा है इसलिए पानी काफी तेजी से आता है. बहाव के चलते टेंटों को नुकसान पहुंचा है. आशा है कि बहाव और कम हो जाएगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं. हमारी 3 में से 2 टीमें लगी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और आईटीबीपी भी लगे हुए हैं. हम हर स्थिति के लिए तैयार रहेंगे.'

आईटीबीपी के पीआरओ विवेक कुमार पांडे ने बताया कि 'आवश्यक भोजन और प्रकाश व्यवस्था की व्यवस्था की जा रही है. जरूरत पड़ी तो रात में भी बचाव अभियान जारी रहेगा.' उत्तरी सेना कमान की ओर से बताया गया कि 'भारतीय सेना ने निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में यात्रियों की सहायता के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों सहित 6 बचाव दल कार्य शुरू किए.'..

Address

25 Gandhi Road Opp. To Shastri Nagar Gate No. 3 Near Canara Back 2nd Floor Of Prestige Dental Clinic
Gwalior
474001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aadarsh Gwalior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies



You may also like