19/07/2022
*क्राईम ब्रांच व थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*
*ग्वालियर पुलिस ने जिला भिण्ड में घर में घुस कर डकैती डालने वाले तीन शातिर बदमाशों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार*
*पकड़े गये बदमाश से पुलिस ने 32 बोर की 01 पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का 01 देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड, एक छुरी व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल की बरामद एवं 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये*
*ग्वालियर। 19.07.2022।* *पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर श्री अमित सांधी,भापुसे* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों एवं अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 18.07.2022 को एसपी ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाशों को ग्वालियर के मेला ग्राउण्ड झूला सेक्टर के पास अवैध हथियार सहित देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर पुर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए उक्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन *नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर* एवं *श्री विजय भदौरिया* के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना क्राईम ब्रांच निरी0 डॉ. संतोष यादव एवं थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान मेला ग्राउण्ड झूला सेक्टर पर भेजा गया। पुलिस टीम को उक्त स्थान पर तीन संदिग्ध व्यक्ति एक मोटर सायकिल पर बैठे दिखाई दिये जिन्होने पुलिस टीम को देखकर मोटर सायकिल लेकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सभी बदमाशों को घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। पकड़़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने खुद को ग्राम रौन जिला भिण्ड का निवासी होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड, एक छुरी व यामाहा एफजेड मोटर सायकिल बरामद किये गये जिन्हे विधिवत् जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध थाना गोला का मंदिर में अपराध क्रमांक 440/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने थाना रौन क्षेत्र में एक घर में डकैती की घटना करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 05.06.2022 को कट्टा अड़ाकर ग्राम रौन निवासी एक व्यक्ति के घर पर डकैती डाली थी जहां से हमने सोने व चांदी के जेवरात, एक मोबाइल व नगद रूपये लूट लिये थे। घटना के उपरांत पकड़े जाने के डर से ग्वालियर आकर छिपे हुए थे। पुलिस टीम द्वारा थाना रौन पुलिस को बदमाशों के संबंध में जानकारी देने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़े गये बदमाशों द्वारा थाना रौन क्षेत्र में डकैती डालकर लगभग 03 लाख रूपये का माल मशरूका लूट लिया था। जिस पर थाना रौन में अपराध क्रमांक 132/22 धारा 392 भादवि, एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उक्त सूचना पर से थाना रौन पुलिस द्वारा ग्वालियर आकर ग्वालियर पुलिस की टीम के साथ पकड़े गये बदमाशों के स्थानीय निवास विवेक नगर में पहुंचकर तलाशी ली तो वहां से 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये की बरामद की गई।
*जप्त अवैध हथियार:* एक 32 बोर की देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड, एक 315 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिंदा राउण्ड, एक छुरी व यामाहा एफजेड मोटर सायकिल एवं 23 सोने की अंगूठी कीमती लगभग 03 लाख रूपये।
*सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 डॉ. संतोष यादव, थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी0 मिर्जा आसिफ बेग, *क्राईम टीम से-* उनि0 शैलेन्द्र शर्मा, सतीश यादव, सउनि राजीव सोलंकी, म0प्रआर0 अर्चना कंसाना, प्रआर0 मनीष चौहान, मुकेश चौहान, अनिल गुप्ता, रामबाबू, आर0 सुमित शर्मा, राघवेन्द्र भदौरिया, राजीव शुक्ला, जितेन्द्र तुरेले, रणवीर शर्मा, सोनू परिहार, रणवीर यादव, प्रमोद शर्मा, प्रदीप यादव, रूपेश शर्मा, आशीष शर्मा, गौरव आर्य, अरूण पवैया थाना *गोला का मंदिर से-* उनि बृजमोहन शर्मा, प्रआर0 महावीर सिंह, आर0 गिर्राज सिंह, शशिकांत शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।