Gwalior Ki Goonj

Gwalior Ki Goonj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gwalior Ki Goonj, News & Media Website, sambhjirao colony Gandhi Road morar, Gwalior.

28/11/2022
*यातायात पुलिस ग्वालियर ने यातायात नियमों के पालन कराने हेतु चलाया जागरूकता अभियान*दिनांक 24/11/22 *पुलिस अधीक्षक ग्वालि...
25/11/2022

*यातायात पुलिस ग्वालियर ने यातायात नियमों के पालन कराने हेतु चलाया जागरूकता अभियान*

दिनांक 24/11/22 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ग्वालियर श्रीमती मृगाखी डेका (भा.पु.से)* द्वारा यातायात पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों के प्रति आम जन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देश के पालन में दिनांक 24/11/2022 को *थाना प्रभारी थाना यातायात श्री बैजनाथ प्रजापति एवं आर. जितेंद्र शर्मा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पॉलिटेक्निक कॉलेज* नाका चंद्रवदनी चौराहा के पास संस्थान मैं उपस्थित करीब 110 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को पावर प्रजेंटेशन और शॉर्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से यातायात नियम संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जैसे- हमें सड़क उपयोग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। यातायात को कंट्रोल एवं रेगुलेट कराए जाने के माध्यम जैसे ट्रैफिक सिग्नल मैनुअल ट्रैफिक साइन और सड़क संकेत। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर किस तरह मैनुअल और ई चालान किए जाते हैं। सुरक्षित वाहन चालक के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। वाहन चलाते वक्त वाहन संबंधी किन कागजों का रखना आवश्यक है। ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया। हेलमेट एवं सीट बेल्ट की उपयोगिता एवं सड़क दुर्घटना मैं घायल व्यक्ति की सहायता हेतु नेक दिल नागरिक कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ से ग्वालियर पुलिस की ओर से अपील की गई कि वह यातायात नियमों का पालन करे तथा अपने मित्र एवं परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु अधिक से अधिक जागरूक करने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

24/11/2022

30/07/2020

मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेसी नेता लाखन सिंह यादव का audio वायरल एक आरटीआई कार्यकर्ता को धमकी देते हुए

28/07/2020

#राजनैतिक_खीचतान_के_दौरान_आपस_में_भिंडे_कांग्रेसी
पूर्वमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे थे हुआ विवाद
ग्वालियर। पड़ाव थाने की हद में बने एक होटल में आज कांग्रेसी उपचुनाव में टिकट की खीचतान को लेकर आपस में ही भिंड गए। मामला इतना गरमाया कि एक पक्ष इंसाफ के लिए थाने जा पहुंचा। पुलिस ने फिलहाल एक पक्ष की शिकायत लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आज एक पत्रकार वार्ता सिटीसेंटर स्थित होटल में रखी थी। जहां कांग्रेसी भी पूर्वमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा और कांग्रेस पूर्व मंडल अध्यक्ष दलवीर गुर्जर के बीच टिकट की ख्ीचतान को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना गहराया कि मामला होटल से थाने तक जा पहुंचा। जिसके बाद राकेश शर्मा पड़ाव थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।

पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने मूक बधिर बालक उम्र 11 वर्ष  की मारपीट करने वाले  आरोपी को गिरफ्तार किया  ।            ...
28/07/2020

पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने मूक बधिर बालक उम्र 11 वर्ष की मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया । दिनांक 28/7/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराज पुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन में वपुलिस थाना हजीरा ग्वालियर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने गणेश कॉलोनी निवासी नाबालिक बालक उम्र 11 साल को अश्लील फ़ोटो दिखा कर,अश्लील हरकतें की , अश्लील गाली देने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मोनू कुशवाह उर्फ मनोज कुशवाह उम्र 25 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी चार शहर का नाका ग्वालियर को मुखबिर की सूचना PHE कॉलोनी ग्वालियर से गिरफ्तार किया ।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 26/7/ 20 को फरियादिया निवासी गणेश कॉलोनी ने मय अपने पुत्र नाबालिग मूक बधिर बालक उम्र 11 साल के पुलिस थाना हजीरा उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि मेरा नाबालिग पुत्र गूंगा बहरा है मौहल्ले की शिव मंदिर की तरफ खेलने गया था वहां पर शुभम प्रजापति व मोनू कुशवाह शराब पीकर घूम रहे थे पुत्र को एकांत में ले जाकर अश्लील फोटो दिखाये ,अश्लील हरकतें की ,बुरी बुरी गालियां दी ,मारपीट कर चोटें पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी फरियादिया की रिपोर्ट पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 220 /20 धारा 293 ,294, 323, 506 , 34 IPC 11 /12 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आरोपी शुभम प्रजापति अभी फरार है ।आरोपी मोनू कुशवाह को POCSO कोर्ट ग्वालियर ने सेंट्रल जेल ग्वालियर भेजा ।मोनू कुशवाह पर पुलिस थाना हजीरा में पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है ।
पुलिस थाना हजीरा की टीम -एस आई गौरव नगावत ,प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , जनक सिंह व अमित सिंह व आरक्षक गिरजा शंकर मुदगल की मुख्य भूमिका रही ।

28/07/2020

Gwalior
#शासकीय_रेत_ठेकेदार_ने_लगाए_पुलिस_पर_आरोप
#ग्वालियर_में_पुलिस_खुद_करवा_रही_है_रेत_का_अवैध_उत्खनन
____________________________________
रेत ठेकेदार ने वीडियो में कहा-थाना प्रभारी रेत की गाड़ियों के आगे आगे चलते है।100 डायल भी गाड़ी चलती है रेत माफियाओं की सुरक्षा में ।थाना प्रभारी पुलिसिंग न करते,कर रहे है माइनिंग का काम,एक गाड़ी पर 5 हजार की एंट्री.....

Gwalior  #रेत_माफियाओं_पर_गिरी_गाज_रेत_के_अवैध_धंधे_में_लिप्त_दस_ट्रैक्टर_जप्त____________________________________ग्वालि...
28/07/2020

Gwalior
#रेत_माफियाओं_पर_गिरी_गाज_रेत_के_अवैध_धंधे_में_लिप्त_दस_ट्रैक्टर_जप्त
____________________________________
ग्वालियर में नवागत एसपी अमित सांघी ने चार्ज लेते ही रेत माफियाओं पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है । आज रेत माफियाओं कें खिलाफ कार्रवाई करते हुए.....

*दुःखद हादसा ग्वालियर में आज काला सोमवार* *ह्रदय विदारक घटना,जिंदाजले 7 लोग**ब्लू लिंक को दबाइए*👇👇👇👇👇👇👇👇👇https://youtu.b...
18/05/2020

*दुःखद हादसा ग्वालियर में आज काला सोमवार*
*ह्रदय विदारक घटना,जिंदाजले 7 लोग*

*ब्लू लिंक को दबाइए*
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://youtu.be/YRXpTp-sXQU

*ग्वालियर से जिला ब्यूरो चीफ रजनी तोमर की रिपोर्ट*

*समीक्षा सागर न्यूज*

हमारे चैनल को सब्सक्राइब करिए बेल आइकॉन को दबाइए बेस्ट नोटिफिकेशन के लिए
*हमारे चैनल को रिपोर्टर की आवश्यकता है चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें अभय सिंह- 93997 27298*

श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि नोवेल कोरोना वायरस क...
15/05/2020

श्रीमती प्रियंका दास आईएएस कलेक्‍टर मुरैना ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि नोवेल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये विद्युत व्यवस्था बिना रूकावट के संचालित रहे। इसके लिये अधिकारी दृढ़ संकल्पित होकर व्यवस्था हो देंखे। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में महाप्रबंधक विद्युत मण्डल श्री शिशिर गुप्ता एवं विद्युत अन्य मैदानी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने विद्युत विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विशेषकर कंटेनमेंट एरिया में बिना रूकावट के विद्युत चालू रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये जाते है वहां के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विद्युत व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो। उस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना पॉजीटिव मरीज रखे जा रहे है। उन्होंने कहा कि अभी अंबाह में पॉजीटिव केश रखें गये है, वहां विद्युत सुचारू रूप से संचालित रहे। कलेक्टर ने कहा कि विगत दिवस आंधी-तूफान से जिले के करीबन 1400 पोल डेमिज हुये है उन्हें 10 दिवस के अंदर अधिकारी दुरूस्त करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रथम प्राथमिकता हॉस्पीटल, द्वितीय प्राथमिकता तहसील स्तर एवं तृतीय प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल स्त्रोत प्रारंभ करने की है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी उत्पन्न करने वाले कृषकों की सब्जियां सूखे नहीं, विद्युत रहेगी तभी खेतों में हरी सब्जियों के लिये पानी उपलब्ध हो सकेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि नूरावाद, दिमनी, सिहोनियां, खड़ियाहार, नूरावाद, जींगनी, सिरमिती, सुमावली, गंजरामपुर, बड़ागांव, रिठौरा, देवरी और बागचीनी ग्रामों की विद्युत व्यवस्था शीघ्र बहाल होगी।

ग्वालियर एवं चंबल संभाग में आज लगभग  7 हजार प्रवासी श्रमिकों को पहुँचाया उनके घर ग्वालियर 15 मई 2020/ कोविड-19 के संक्रम...
15/05/2020

ग्वालियर एवं चंबल संभाग में आज लगभग 7 हजार प्रवासी श्रमिकों को पहुँचाया उनके घर

ग्वालियर 15 मई 2020/ कोविड-19 के संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के तहत देश के विभिन्न प्रांतों में फँसे मजदूरों को लाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बेहतर व्यवस्थायें की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रवासी श्रमिकों को जिले के बॉर्डर तक एवं प्रदेश के श्रमिकों को उनके गृह जिले तक भेजने की माकूल व्यवस्था की गई है।
ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कुल 8 जिलों में आज लगभग 7 हजार प्रवासी मजदूर पहुँचे हैं। जिनका संबंधित जिला प्रशासन द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर विश्राम, भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। परीक्षण उपरांत बसों को सेनेटाइज कर उनके गृह जिले के लिये रवाना किया गया। प्रवासी श्रमिकों के आने का क्रम लगातार जारी है।
ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में देश के विभिन्न हिस्सों से आज आए 3 हजार 250 प्रवासी श्रमिकों को रेलवे स्टेशन एवं मालवा कॉलेज से थर्मल स्क्रीनिंग कर उनकी भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था कर बसों से संबंधित जिलों के लिये रवाना किया गया और अन्य राज्यों के श्रमिकों को उन राज्यों की सीमाओं तक पहुँचाया गया है।
शिवपुरी जिले में पहुँचे 137 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले के लिये बसों से रवाना किया गया। लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फँसे 70 प्रवासी श्रमिक आज अशोकनगर पहुँचे, जिनका थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजने की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार संभाग के दतिया जिले में प्रतिदिन लगभग 400 प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। इनको लाने के लिये राज्य सरकार ने 15 बसों की व्यवस्था की है। गुना जिले में गुरूवार को 118 प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले भेजा गया।
चंबल संभाग के मुरैना जिले में अन्य प्रदेशों एवं जिले से आए आज 2 हजार 350 प्रवासी श्रमिकों को 35 बसों से अन्य जिलों के लिये रवाना किया गया। भिंड जिले में लगभग 592 प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने की व्यवस्था की गई। जबकि श्योपुर जिले में राजस्थान, हरियाणा एवं प्रदेश के अन्य जिलों के 80 प्रवासी मजदूर श्योपुर पहुँचे। जिन्हें उनके गंतव्य स्थल तक पहुँचाया गया।
क्रमांक/099/20

15/05/2020

ग्वालियर ब्रेकिंग
- ग्वालियर- चंबल अंचल में कोरोना का कहर.
- ग्वालियर में 13 कोरोना पॉजिटिव मिले.
- ग्वालियर में मुरार और डबरा के रहने वाले.
-
प्रशासन ने सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निकाली हिस्ट्री.

डबरा के पाँच पोसिटिव
-
सभी के क्षेत्रों का किया जा रहा है केंटमेंट जोन घोषित.

शालीमार गार्डन में बीजेपी पदाधिकारी द्वारा आज कोरोना वॉलिंटियर्स का किया गया सम्मान और  मार्क्स  वितरण किए इसमें 'देवेश ...
15/05/2020

शालीमार गार्डन में बीजेपी पदाधिकारी द्वारा आज कोरोना वॉलिंटियर्स का किया गया सम्मान और मार्क्स वितरण किए इसमें 'देवेश शर्मा 'जयसिंह कुशवाह' सोनू मंगल' राकेश जादौन अशोक जादौन अशोक जैन आदि सहित चार सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Address

Sambhjirao Colony Gandhi Road Morar
Gwalior

Telephone

+919200005959

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Ki Goonj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gwalior Ki Goonj:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gwalior

Show All

You may also like