Chambal Breaking

Chambal Breaking News Media Website & Magzine

19/04/2024

संगम वाटिका में अग्नि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आईजी, कलेक्टर, एसपी व निगम कमिश्नर,

वरिष्ठ अधिकारियों की देख-रेख में तेजी से बचाव कार्य जारी,

दूसरे जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं,

ग्वालियर। ग्वालियर में एजी ऑफिस पुल के पास बने संगम वाटिका में आज देर शाम अचानक आग लग गई ।

आग लगने की सूचना मिलने पर आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। साथ ही दमकल की गाड़ियो से आग बुझाने का प्रयास जारी है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों से बात कर ग्वालियर शहर के आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड अमले द्वारा तेजिबके साथ आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

#आग #लोकसभाचुनाव2024

डबरा:- अनियंत्रित तरीके से चलाते रेत खाली करके आ रहे ट्रैक्टर ने शहर की प्रतिष्ठित किन्नर शारदा बाई की गाड़ी में मारी टक...
19/04/2024

डबरा:- अनियंत्रित तरीके से चलाते रेत खाली करके आ रहे ट्रैक्टर ने शहर की प्रतिष्ठित किन्नर शारदा बाई की गाड़ी में मारी टक्कर,

डबरा शहर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पुलिया के पास की घटना। शहर पुलिस मामले की जांच में जुटी,

19/04/2024

ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज एडवोकेट श्री मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा।

#लोकसभाचुनाव2024

19/04/2024

16/04/2024
13/04/2024

श्री राधे राधे 🙏🙏

12/04/2024

ग्वालियर सड़क पर घूम रहे आवारा सांड के कारण एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

महिला शकुंतला कुशवाह अपने पति भूपेंद्र के साथ महाराजपुरा थाना क्षेत्र में भदरौली के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।
पति-पत्नी दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे ।वह शाम को वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी एक आवारा सांड अचानक सड़क पर आ गया जिससे उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां पति-पत्नी अनियंत्रित मोटरसाइकिल पर से उछलकर दूर जा गिरे। वहीं सांड भी सड़क पर गिर गया लेकिन वह कुछ देर बाद खड़ा हुआ और वहां से भाग गया। पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण शकुंतला कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। महाराजपुरा पुलिस ने शकुंतला की मौत पर मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।

निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी ग्वालियर,

12/04/2024

ग्वालियर से डबरा के बीच चलती ट्रेन से बच्चे के गायब होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

बच्चे को इंदौर जीआरपी को सौंपने वाले दंपती ने ही उसे चोरी किया था।
उनकी महिला रिश्तेदार भी इसमें शामिल थी। उन्होंने यह कदम बेटा पाने की चाह में उठाया था।फिलहाल, आरोपी महिला और उसका साथ देने वाली बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पति 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।

मामला 5-6 अप्रैल की दरमियानी रात मामला एक्सप्रेस का है। ट्रेन में सफर कर रहे छतरपुर निवासी दंपती का दो माह का बेटा कोई उठा ले गया। उन्होंने जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। दो दिन बाद इंदौर के एक दंपती ने बच्चा जीआरपी को यह कहते हुए सौंप दिया कि इसे कोई ट्रेन में लावारिस छोड़ गया था। आप को बता दें कि छतरपुर के रठखेड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय उमेश कुमार अहिरवार, पत्नी सुखवंती और दो माह के बेटे नमन के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए थे। वापसी में 5 अप्रैल को मालवा एक्सप्रेस के एस-2 कोच में उनका झांसी तक रिजर्वेशन था। बर्थ नंबर 13 और 14 थी। जम्मू के कटड़ा स्टेशन से वे ट्रेन में सवार हुए।रात 11 बजे आगरा पहुंचने पर सुखवंती को पेट में दर्द हुआ। उमेश ने उसे दवा दे दी और बच्चे को साथ ही सुला दिया। खुद दूसरी बर्थ पर लेट गए। तड़के जब डबरा स्टेशन के पास नींद खुली तो देखा कि पत्नी सो रही है लेकिन बच्चा गायब है। शोर मचाया तो RPF के जवान पहुंचे और बच्चे को तलाशना शुरू किया। नहीं मिलने पर दंपती की तरफ से 7 अप्रैल को ग्वालियर के जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.बच्चे के माता-पिता उमेश अहिरवार और सुखवंती इंदौर पहुंच गए हैं लेकिन अभी उनको बच्चा नहीं मिल सका है। इंदौर जीआरपी ने बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा था। समिति का कार्यकाल पूरा हो चुका है इसलिए अब कलेक्टर इस मामले में निर्णय लेंगे।

पंकज दीवान, टीआई थाना जीआरपी

12/04/2024

सीने पर देसी कट्टा रखकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा,

ग्वालियर मौजूदा दौर के युवाओं में हथियारों के प्रति प्रेम उनकी परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

जिले के उटीला थाना क्षेत्र के सौंसा गांव का रहने वाला अंकू उर्फ विवेक यादव अपने हथियार प्रेम के चलते अब जेल की हवा खा रहा है।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपने सीने पर एक नहीं दो-दो कट्टे रखकर फोटो खिंचवाकर उसे वायरल किया था। यह वायरल फोटोग्राफ पुलिस अफसरों के पास भी पहुंचा था। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई ।पुलिस को जांच में पता चला कि यह युवक सौंसा गांव का रहने वाला विवेक उर्फ अंकु यादव है ।इसके बाद पुलिस ने उसे न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके कब्जे से फोटो में दिख रहा देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है। अंकु के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस फोटो में दिख रहे दूसरे युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने एक बार फिर युवाओं को आगाह किया है कि वह इस तरह के सस्ती लोकप्रियता वाले फोटो न खिंचवाएं न ही हथियारों से प्रेम जाहिर करें। क्योंकि यह कानूनी अपराध है ऐसा करना उनके लिए घातक साबित हो सकता है।

संतोष पटेल... एसडीओपी ग्वालियर,

12/04/2024

ग्वालियर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर की सीमा पर सीमाओं पर हो रही चेकिंग के दौरान एसएसटी और बहोडापुर पुलिस को एक कार से 2 लाख से ज्यादा की नकदी मिली है।

इस नकदी के बारे में कार में मौजूद निशांत मेहता कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं दे सके।

इसके बाद पुलिस ने इस रकम को जप्त कर लिया है और ट्रेजरी में यह पैसे जमा कर दिए हैं। पता चला है कि दिल्ली में निशांत मेहता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दिल्ली में ही पंजीकृत उनकी कार बहोडा़पुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान रोकी गई थी ।इसी दौरान निरीक्षण में कार के डेश बोर्ड में 206000 की रकम में रखी हुई मिली।एसएसटी और पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर चार्टर्ड अकाउंटेंट कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पैसे को माल खाने में जमा कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।

निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी,

12/04/2024

ग्वालियर शहर की पड़ाव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले नीरज सिंह को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
इसके कब्जे से करीब 9 किलो ग्राम गांजा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस बुलंदशहर के रहने वाले नीरज सिंह से इस गांजे के बारे पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस को पता चला था कि झांसी की तरफ से आने वाली एक ट्रेन यूपी का एक व्यक्ति गांजे को सप्लाई करने के लिए शहर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध युवक नीरज सिंह को लक्ष्मणपुरा स्थित कलारी के पास में रोका गया उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 9 किलोग्राम गांजा रखा मिला। उसने बताया कि यह गांजा वह दूर प्रांत से लाया है और उसे सप्लाई करने शहर में आया था। पुलिस ने नीरज सिंह के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी ग्वालियर,

#बदमाश #गांजा

आज अवाडपुरा पर ईद-उल-फितर की के अवसर पर मुस्लिम भाइयों के बीच पहुँचकर दिली मुबारकबाद दी, प्रेम बढ़े, जीवन खुशहाल हो और ब...
11/04/2024

आज अवाडपुरा पर ईद-उल-फितर की के अवसर पर मुस्लिम भाइयों के बीच पहुँचकर दिली मुबारकबाद दी,

प्रेम बढ़े, जीवन खुशहाल हो और बरकत बरसे; यही शुभकामनाएं!

ईद मुबारक
भवदीय: मनोज तोमर
सभापति नगर निगम ग्वालियर,

#ईद

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना महाराजपुरा पुलिस की कार्यवाही, थाना महाराजपुरा पुलिस के द्वारा अथक प्रयास कर अपहृत बालक को दि...
10/04/2024

ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना महाराजपुरा पुलिस की कार्यवाही,

थाना महाराजपुरा पुलिस के द्वारा अथक प्रयास कर अपहृत बालक को दिल्ली से किया दस्तयाब,

ग्वालियर। 10.04.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

थाना महाराजपुरा पर दिनांक 05.04.2024 को फरियादिया गुड्डी भदौरिया पत्नी श्री प्रमोद सिंह भदौरिया उम्र 42 निवासी गणेश चौक के पास आदित्यपुरम ग्वालियर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका लड़का राज भदौरिया उम्र 14 साल घर से सुबह 05.30 बजे घूमने की बोलकर गया जो वापस नहीं आया। उसके लड़के राज को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 251/2024 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अपहृत बालक को शीघ्र दस्तयाब करने एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस की टीम को लगाने के निर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) ग्वालियर एवं सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में अपहृत बालक राज भदौरिया एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना क्षेत्र एवं ग्वालियर से बाहर जाने वाले रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखे गए तथा सोशल मीडिया पर अपहृत बालक के संबंध में फोटो डाले गये। जिस पर से लोगों के द्वारा उक्त हुलिये का लड़का दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर देखा जाना बताया गया। उक्त सूचना पर दिल्ली के लिये पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा दिल्ली में जाकर अपहृत बालक को रिठाला मेट्रो पुलिस स्टेशन नई दिल्ली से सकुशल दस्तयाब किया गया। अपहृत बालक से पूछताछ की तो उसके द्वारा कक्षा 09 का पूरक परीक्षा का रिजल्ट दिनांक 05.04.2024 को आना था रिजल्ट में फेल होने के डर से घर से बिना बताए अपनी मर्जी से जाना बताया एवं अपने साथ कोई अप्रिय घटना घटित होना नहीं बताया एवं अपहृत बालक के परिजनों ने थाना महाराजपुरा उपस्थित आकर पुलिस का आभार व्यक्त किया और पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की।

*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त नाबालिग बालक को सकुशल दस्तयाब करने में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, उनि देशराज सिंह, उनि रणवीर सिंह, आर. कुंज बिहारी शर्मा, आर. गिर्राज शर्मा, आर. ध्रुव गुर्जर, आर. गोविन्द राजावत आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

Address

Gali No. 1 Karoli Mata Mahal Gaon City Center Gwalior
Gwalior

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chambal Breaking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chambal Breaking:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gwalior

Show All