संगम वाटिका में अग्नि दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुँचे आईजी, कलेक्टर, एसपी व निगम कमिश्नर,
वरिष्ठ अधिकारियों की देख-रेख में तेजी से बचाव कार्य जारी,
दूसरे जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं,
ग्वालियर। ग्वालियर में एजी ऑफिस पुल के पास बने संगम वाटिका में आज देर शाम अचानक आग लग गई ।
आग लगने की सूचना मिलने पर आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। साथ ही दमकल की गाड़ियो से आग बुझाने का प्रयास जारी है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों से बात कर ग्वालियर शहर के आसपास के जिलों से भी फायर ब्रिगेड बुलाईं हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फायर ब्रिगेड अमले द्वारा तेजिबके साथ आग बुझाने के प्
ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज एडवोकेट श्री मुकेश कुमार कोरी ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा।
#Gwalior #Gwaliorshahar #GwaliorNews #लोकसभाचुनाव2024 #chambalbreaking #MP #viralreelsfbpage #viralshorts #trendingreelsvideo
हरि ॐ हरि।
#श्रीहरिवंश #श्रीराधा #श्रीराधे #viralreelsfbpage #chamablbreaking #trendingreelsvideo #viralshorts #viralpage #MP #ChambalBreaking
#श्रीराधा #श्रीहरिवंश #श्रीराधे #viralreelsfbpage #trendingreelsvideo #viralshorts #viralpage #chambalbreaking #ChamablBreaking #MP #gwalior
#श्रीराधा #श्रीहरिवंश #श्रीराधे #भक्ति #viralreelsfbpage #chambalbreaking #ChambalBreaking #viralpage #viralshorts #trendingreelsvideo
ग्वालियर:- कम्पू राक्सी टाकिज के पास एक ही परिवार के पांच सदस्यों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने उड़ाया ।
#Gwalior #Gwaliorshahar #GwaliorNews #Crime #CrimeNews #chambalbreaking #ChambalBreaking #DrMohanYadav51 #spgwalior #gwaliorpolice #dring #ड्रिंक&ड्राइव #viralshorts #viralreelsfbpage #viralpage #trendingreelsvideo #ChambalNews #chambalsambhaag #Chambalbreaking #MPNews #MP
ग्वालियर सड़क पर घूम रहे आवारा सांड के कारण एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
महिला शकुंतला कुशवाह अपने पति भूपेंद्र के साथ महाराजपुरा थाना क्षेत्र में भदरौली के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी।
पति-पत्नी दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे ।वह शाम को वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी एक आवारा सांड अचानक सड़क पर आ गया जिससे उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां पति-पत्नी अनियंत्रित मोटरसाइकिल पर से उछलकर दूर जा गिरे। वहीं सांड भी सड़क पर गिर गया लेकिन वह कुछ देर बाद खड़ा हुआ और वहां से भाग गया। पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन सिर में गंभीर चोट होने के कारण शकुंतला कुशवाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। महाराजपुरा पुलिस ने शकुंतला की मौत पर मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।
निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी ग्वालियर,
#Gwalio
ग्वालियर से डबरा के बीच चलती ट्रेन से बच्चे के गायब होने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
बच्चे को इंदौर जीआरपी को सौंपने वाले दंपती ने ही उसे चोरी किया था।
उनकी महिला रिश्तेदार भी इसमें शामिल थी। उन्होंने यह कदम बेटा पाने की चाह में उठाया था।फिलहाल, आरोपी महिला और उसका साथ देने वाली बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पति 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
मामला 5-6 अप्रैल की दरमियानी रात मामला एक्सप्रेस का है। ट्रेन में सफर कर रहे छतरपुर निवासी दंपती का दो माह का बेटा कोई उठा ले गया। उन्होंने जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया। दो दिन बाद इंदौर के एक दंपती ने बच्चा जीआरपी को यह कहते हुए सौंप दिया कि इसे कोई ट्रेन में लावारिस छोड़ गया था। आप को बता दें कि छतरपुर के रठखेड़ा गांव निवासी 27 वर्षीय उमेश कुमार अहिरवार, पत्नी सुखवंती और दो माह के बेटे नमन के साथ माता वैष्णो
सीने पर देसी कट्टा रखकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा,
ग्वालियर मौजूदा दौर के युवाओं में हथियारों के प्रति प्रेम उनकी परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
जिले के उटीला थाना क्षेत्र के सौंसा गांव का रहने वाला अंकू उर्फ विवेक यादव अपने हथियार प्रेम के चलते अब जेल की हवा खा रहा है।
दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक ने अपने सीने पर एक नहीं दो-दो कट्टे रखकर फोटो खिंचवाकर उसे वायरल किया था। यह वायरल फोटोग्राफ पुलिस अफसरों के पास भी पहुंचा था। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई ।पुलिस को जांच में पता चला कि यह युवक सौंसा गांव का रहने वाला विवेक उर्फ अंकु यादव है ।इसके बाद पुलिस ने उसे न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि उसके कब्जे से फोटो में दिख रहा देसी तमंचा भी बरामद कर लिया है। अंकु के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस
ग्वालियर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर की सीमा पर सीमाओं पर हो रही चेकिंग के दौरान एसएसटी और बहोडापुर पुलिस को एक कार से 2 लाख से ज्यादा की नकदी मिली है।
इस नकदी के बारे में कार में मौजूद निशांत मेहता कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं दे सके।
इसके बाद पुलिस ने इस रकम को जप्त कर लिया है और ट्रेजरी में यह पैसे जमा कर दिए हैं। पता चला है कि दिल्ली में निशांत मेहता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। दिल्ली में ही पंजीकृत उनकी कार बहोडा़पुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान रोकी गई थी ।इसी दौरान निरीक्षण में कार के डेश बोर्ड में 206000 की रकम में रखी हुई मिली।एसएसटी और पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर चार्टर्ड अकाउंटेंट कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद पैसे को माल खाने में जमा कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी,
#Gwalior #Gwaliorshahar #GwaliorNews #Crime #CrimeNews #vir
ग्वालियर शहर की पड़ाव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले नीरज सिंह को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
इसके कब्जे से करीब 9 किलो ग्राम गांजा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस बुलंदशहर के रहने वाले नीरज सिंह से इस गांजे के बारे पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस को पता चला था कि झांसी की तरफ से आने वाली एक ट्रेन यूपी का एक व्यक्ति गांजे को सप्लाई करने के लिए शहर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध युवक नीरज सिंह को लक्ष्मणपुरा स्थित कलारी के पास में रोका गया उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 9 किलोग्राम गांजा रखा मिला। उसने बताया कि यह गांजा वह दूर प्रांत से लाया है और उसे सप्लाई करने शहर में आया था। पुलिस ने नीरज सिंह के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
निरंजन शर्मा... एडिशनल एसपी ग्वालियर,
#Gwali
ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के न्यू राम विहार कॉलोनी जडे़रूआ पिंटो पार्क पर रहने वाली एक महिला पिछले 6 महीने से दबंगों के आतंक से परेशान है।
इन दबंगों ने पहले उसे कुशवाह परिवार का मकान खरीद कराने में मदद की। बाद में मलखान सिंह फौजी नामक एक व्यक्ति ने सरोज जोशी नाम की महिला को पिछले साल दिसंबर में संगीता राजपूत के मकान पर जबरन कब्जा करा दिया। घटना के समय संगीता राजपूत अपने गांव भिंड के रौरा गई थी।
इस बीच जब वह लौट कर आई तो आरोपियों ने उसका मकान खाली नहीं किया और सरोज जोशी जो अपने आप को भारतीय जनता पार्टी की नेता बताती है उसने कहा कि उसके पास भी मकान की रजिस्ट्री है ।जबकि संगीता राजपूत ने मलखान सिंह फौजी के माध्यम से इस मकान को सितंबर 2022 में निरंजन कुशवाह और कलावती कुशवाह से खरीदा था। इसके विधिवत कागजात भी उसके पास है। मकान खरीदते वक्त मलखान सिंह फौजी ने
ग्वालियर:- एक कलयुगी बेटे ने नशे के लिए रुपए नहीं देने पर अपनी मां पर ही प्राण घातक हमला कर दिया,
और उसके सिर पर सरिया मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है घायल माँ ने बेटे से परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामला ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुब्बारा फाटक लोहिया बाजार का है यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग कौशल्या राठौर अपने बेटे मनोज राठौर के साथ रहती हैं उनके पति रामबाबू राठौर का निधन हो चुका है उनका बेटा मनोज आदतन नशेड़ी है बीते रोज भी उसने नशे के लिए अपनी मां से रूपों की डिमांड की और डिमांड पूरा नहीं करने पर मां के साथ हाथापाई शुरू कर दी और घर में पड़े एक सरिया को उन के सिर पर मारकर घायल कर दिया इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए और मामले की जानकारी पुलिस क
ग्वालियर:- करीब डेढ़ साल पहले जहर खाकर आत्महत्या करने वाली सरस्वती देवी धाकड़ की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है,
जिसमे पता लगा है कि मृतका सरस्वती देवी को उसकी बेटी दामाद और उसका दोस्त संपत्ति को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे। इसके चलते गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू इमली नाका इलाके में रहने वाली अधेड़ महिला सरस्वती देवी ने 5 दिसंबर 2022 को सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद घर वालों ने सरस्वती देवी का एक सुसाइड नोट पुलिस को उपलब्ध कराया था। जिसकी जांच के बाद पुलिस थाना गिरवाई ने उसकी बेटी प्रीति धाकड़ दामाद रामकिशोर और उसका दोस्त सतीश धाकड़ को दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में कायमी की गई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पता चला है कि संपत्ति के बंटव
ग्वालियर:- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी आरजीपीवी में हुई आर्थिक अनियमिताओं में अभी तक जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सभी जिला मुख्यालयों और विश्वविद्यालयों पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि 19 करोड़ का घोटाला साबित हो चुका है। इस मामले में कुलपति कुल सचिव और वित्त नियंत्रक सहित पांच लोग आरोपी बनाए गए हैं ।लेकिन दो छोटे कर्मचारियों की अब तक गिरफ्तारी की गई है। मुख्य आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस आरजीपीवी के बड़े अफसरों से मिल गई है और जानबूझकर उन्ह
ग्वालियर के हॉस्पिटल रोड जैसे मुख्य मार्ग पर दाल बाजार तेरा ही पर अल सुबह कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा सड़क के किनारे खड़ी चार गाड़ियों में आग लगा दी गई,
जिसमें तीन कार और एक एक्टिवा गाड़ी आग में जलकर खाक हो गए घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जब तक आग बुझाई तब तक गाड़ियां जल चुकी थी इसके बाद गाड़ी मालिक भी मौके पर पहुंचे लेकिन आग किसने लगाई यह अबूझ पहेली बना हुआ है।
दरअसल ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के दाल बाजार तिराहे पर दाल बाजार के ही कुछ व्यापारियों द्वारा अपनी कार और एक्टिवा गाड़ी पार्क किए जाते हैं अल सुबह इन गाड़ियों से तेज आग की लपतें यहां के राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों ने उठती देखी तो तत्काल ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई लेकिन जब तक फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक त
ग्वालियर से गुजरे दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से यहां सनसनी फैल गई,
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई मृतक के सिर में चोट होना पाया गया लेकिन मृतक की शिनाख्त से जुड़े कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव को तत्काल पोस्टमार्टम हाउस रवाना कर दिया गया है और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एजी पुल के नीचे की है यहां से गुजर रहे लोगों ने जब रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा तो तुरंत मामले की सूचना इलाके की पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है संभवत सफर के दौरान ट्रेन से गिरकर इस व्यक्ति की मौत की संभ
ग्वालियर:- लेडीज सिंघम का धमाल, CSP हिना खान ने देर रात शराबियों पर की कार्रवाई,
न्यू सिटी सेंटर और सिरोल इलाके में देर रात की कार्रवाई,
सड़क किनारे कारों में बैठकर शराब पीते मिले युवा- युवतियां,
भले घर के कुछ लोग नशे में संदिग्ध हालत में मिले,
CSP ने शराबखोरी करने वालों को थाने पहुंचा,
CSP ने रात में लगभग एक दर्जन से ज्यादा शराबियों को थाने पहुंचा,
#Gwalior #Gwaliorshahar #GwaliorNews #Crime #CrimeNews #viralshorts #viralpage #viralreelsfbpage #DrMohanYadav51 #spgwalior #gwaliorpolice #Chambalnews #chambalsambhaag #chambalbreaking
पुलिस ने अवैध पिस्टलों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार कर 10 पिस्टल व 04 जिंदा राउण्ड बरामद किया,
ग्वालियर:- लोकसभा चुनाव-2024 से पहले हथियार तस्करों के विरूद्ध क्राईम ब्रांच को बड़ी काययाबी मिली है। पुलिस ने अवैध पिस्टलों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार कर 10 पिस्टल व 04 जिंदा राउण्ड बरामद किया है आरोपी रामवीर एवं राकेश वाहर से अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 01 लाख 10 हजार रूपये में बेचते थे।
क्राईम ब्रांच ग्वालियर को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बिना नम्बर की काले रंग की बुलट मोटर साइकिल से डबरा तरफ से रामवीर गुर्जर एवं राकेश गुर्जर अवैध पिस्टलों की बिक्री करने के लिए सिकरौदा तिराहे के पास जय गुरुदेव आश्रम के सामने सोनू गौर व हरप्रीत सरदार को बेचने के लिए आने वाले हैं, उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम को आगरा झांसी हाईवे के पास चार व्यक्ति
ग्वालियर:- ग्वालियर की सेंट्रल जेल, निकली भ्रष्टाचार की मण्डी,
जेल में जेल प्रबंधन का बड़ा भ्रष्टाचार का खेल
जेल में बंद रहे आरोपी ने वीडियो बनाकर किया जारी
ग्वालियर के जलालपुर के रहने वाले मलखान लोधी ने वीडियो बना कर किया जारी
जेल प्रबंधन पर अवैध वसूली के लगाए गंभीर आरोप
प्रशासनिक जेलर उप जेल अधीक्षक ए एस नरवरिया और जेल प्रहरी रोहित शर्मा पर गंभीर आरोप
नरवरिया के इशारे पर अवैध उगाई का लगाया आरोप
जेल के अंदर अंडर ट्रायल मुजरिमों से जबरन काम कराया जाता है,काम से बचना है तो 10 हजार से 1लाख तक कि रकम चुकानी होती है
जबकि सजायाफ्ता केदियो से ही काम लिया जाता हे,अंडर ट्रायल केदियो से नही लिया जा सकता
मलखान लोधी ने अपने वीडियो में जेल के अंदर अवैध मादक पदार्थ की रेट लिस्ट भी की जारी,बताया
-600रुपये में बीड़ी पैकेट
-450 रुपये की तम्बाकू
-250 रुपये का गुटखा
-500 रुपये सिगरेट की डिब