20/05/2021
मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में पत्रकार के मौत का जिम्मेदार कौन
गोरखपुरः सीएम योगी के शहर में हुई पत्रकार की मौत के मामले प्रशासन जांच की आशवासन दी है। लेकिन गोरखपुर में मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं निजी अस्पताल मे भी डॉक्टर की लापरवाही से एक पत्रकार ने दम तोड़ दिया, जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।
दरअसल अस्पताल में एक पत्रकार को भर्ती नही लिया ये कह कर की ये कोविड19 की मरीज है। ऐसे कई निजी अस्पताल में परिजनों ने गया और उस पत्रकार की हालत खराब हो गई, जब मरीज के परिजन, डॉक्टर से गुहार लगाई तो डॉक्टर ने पत्रकार को लेने से इंकार कर रेफर कर दिया। बाद में मरीज के परिजनों ने शहर के कई प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाए मगर किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। ये दर्द भरी दस्ता आदित्य दुबे वरिष्ठ पत्रकार गोरखपुर की है।
थक हार कर फिर पत्रकार के परिजन एक निजी अस्पताल पहुंचे वहाँ भी पत्रकार अदित्य दुबे को भर्ती लेने से इंकार कर कर दिए तो फूट-फूट कर रोने लगे, मृत पत्रकार आदित्य दुबे के पिता , रोने की आवाज मरीज के परिजन के साथ-साथ खड़ी भीड़ ने सुनी फिर क्या आनन-फानन में डॉक्टर को फोन किया गया। डॉ को अस्पताल परिसर से आये और बोले हम भर्ती नही लेंगे
गोरखपुर, सीएम का शहर है लेकिन बावजूद इसके पत्रकार की मौत की जिम्मेदार कौन डॉ अपने गैरजिम्मेदराना रवैये से बाज नहीं आ रहे है, जब सीएम के शहर का हाल ऐसा है तो अन्य शहर के हाल क्या होगें समझ के परे है