UP AWAZ

UP AWAZ यूपी आवाज़
www.upawaz.com
सबपर नज़र ,सबकी खबर
ऑन लाइन न्यूज़ पोर्टल
हेड आफिस- गोरखपुर
(1)

20/12/2022

लखनऊ

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
2 दिनों तक मध्यम से घने कोहरे का अनुमान
सभी किसान भाई अपना ख्याल रखें- मौसम विभाग
रोग एवं कीट के प्रकोप से अपने फसलों को बचाएं
फसलों को बचाने के लिए खेतों पर निगरानी करते रहें

कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने टीम के साथ क्षेत्र में किया पैदल भ्रमणचौकी मोहद्दीपुर क्षेत्र में पैदल गस्त और भ्रमण त...
29/09/2022

कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने टीम के साथ क्षेत्र में किया पैदल भ्रमण

चौकी मोहद्दीपुर क्षेत्र में पैदल गस्त और भ्रमण तथा मूर्तियों संस्थापक व आयोजकों से वार्ता की गई नोडल अधिकारी को हिदायत दी गई कि मूर्तियों को हमेशा रात्रि और दिन में चौकस निगाह रखें तथा लगातार भ्रमण शील रहकर आयोजकों के संपर्क में रहें।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैलेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए 1000 लोगो प्रतिदिन  भोजन वितरण करने वाले वाहन को गोर...
01/07/2022

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैलेंट द्वारा उपलब्ध कराए गए 1000 लोगो प्रतिदिन भोजन वितरण करने वाले वाहन को गोरखनाथ मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना

12/05/2022
कृपया मदद करें .......ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
21/10/2021

कृपया मदद करें .......

ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

16/09/2021

UP AWAZ ब्रेकिंग:-

भारी बारिश के मद्देनजर राज्य भर के सभी स्कूल और कॉलेज 17 व 18 को बंद रहेंगे .

ऐक्सिडेंट के बाद अब गोरखनाथ-धर्मशाला रोड पर डिवाइडर के बीच जालियाँ लग रही हैं, ताकि पैदल वाले यहाँ वहाँ से क्रॉस न हों. ...
07/09/2021

ऐक्सिडेंट के बाद अब गोरखनाथ-धर्मशाला रोड पर डिवाइडर के बीच जालियाँ लग रही हैं, ताकि पैदल वाले यहाँ वहाँ से क्रॉस न हों. अच्छा काम है.

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन98 साल की उम्र में मुंबई में निधनमुंबई के हिंदुजा अस्पताल में थे भर्तीसुबह 7:30 बजे ली...
07/07/2021

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन
98 साल की उम्र में मुंबई में निधन
मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में थे भर्ती
सुबह 7:30 बजे ली आखिरी सांस

24/05/2021

बड़ी खबर-- सूत्रों के अनुसार

DCM केशव प्रसाद मौर्य को अति शीघ्र दिल्ली पहुँचने हेतु कहा गया।

प्रदेश में हो सकता है बड़ा बदलाव।- सूत्र

24/05/2021

*मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी दी है।* रविवार को इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है

22/05/2021

यूपी में खत्म होगा लॉकडाउन:

24 मई के बाद खुल सकते हैं बाजार, शनिवार-रविवार पहले की तरह रहेगी बंदी; एक-दो दिन में जारी होगी नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश में 24 मई के बाद बाजार खोले जा सकते हैं। सुबह से शाम आठ बजे तक बाजार खुलेंगी। हालांकि, इस दौरान वीकली लॉकडाउन पहले की तरह बरकरार रहेगा।

सूत्रों का कहना है कि सरकार के आला अधिकारी इस पक्ष में है कि अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए बाजारों को खोलना जरूरी है।

ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बाजार खोलने का निर्णय ले सकती है। हालांकि, इस दौरान बढ़ते ब्लैक फंगस के मामले को लेकर भी सरकार सक्रिय है। लेकिन बावजूद उसके बाजार खुलने के पूरे आसार हैं। आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने भी बाजार को खोलने की बात कही है। इस दौरान शनिवार और रविवार को पहले की तरह बंदी रहेगी। ताकि बाजारों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जा सके। जानकारों का कहना है कि प्रदेश में अब बंदी की आवश्यकता नहीं है।

20 लाख रिटेल कारोबारियों की बढ़ गई थी परेशानी
प्रदेश में करीब 20 लाख से ज्यादा से रिटेल कारोबारी है। इस दौरान करोड़ों का काम प्रभावित होने लगा था। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कंपनियां को पूरी तरह से कारोबार करने की छूट थी, लेकिन इसकी वजह से रिटेल को बड़ा नुकसान होने लगा था। रिटेल सेक्टर से जुड़े अलग-अलग संगठनों ने इसको लेकर सीएम को ट्वीट भी किया था। हालांकि उसमें बाजार खोलने की बात न होने ऑनलाइन पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अब अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार बाजार को पूरी तरह से खोलने की तैयारी कर रही है।

बाजारों के अलावा कई सेक्टर पर अभी भी पहले की तरह पूरी तरह से पाबंदी जारी रह सकती है। इसमें सिनेमा हॉल, जिम, ब्यूटी पॉर्लर, शादियों में 25 की संख्या । वहीं स्कूलों को फिलहाल सरकार ने 30 मई तक बंद रखने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल इससे आगे भी बंद रहेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

21/05/2021
गोरखपुर के कविराज पंडित आत्माराम दुबे  वैद जी का निधन के समाचार अत्यंत ही दुःखद। मर्स उनका तीन पीढ़ियों से पारिवारिक सम्ब...
20/05/2021

गोरखपुर के कविराज पंडित आत्माराम दुबे वैद जी का निधन के समाचार अत्यंत ही दुःखद। मर्स उनका तीन पीढ़ियों से पारिवारिक सम्बन्ध था। नाड़ी पकड़कर रोग बताने वाले और उससे रोगी को जीवनदान देने वाले पूर्वांचल की वह अमूल्य धरोहर थे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। शत शत नमन। भावभीनी श्रद्धांजलि।। अब कविराज जी की भरपाई शायद सम्भव नही है। यूपी आवाज़ उत्तर प्रदेश

20/05/2021

मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में पत्रकार के मौत का जिम्मेदार कौन




गोरखपुरः सीएम योगी के शहर में हुई पत्रकार की मौत के मामले प्रशासन जांच की आशवासन दी है। लेकिन गोरखपुर में मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं निजी अस्पताल मे भी डॉक्टर की लापरवाही से एक पत्रकार ने दम तोड़ दिया, जिसके चलते परिजनों ने जमकर हंगामा काटा।

दरअसल अस्पताल में एक पत्रकार को भर्ती नही लिया ये कह कर की ये कोविड19 की मरीज है। ऐसे कई निजी अस्पताल में परिजनों ने गया और उस पत्रकार की हालत खराब हो गई, जब मरीज के परिजन, डॉक्टर से गुहार लगाई तो डॉक्टर ने पत्रकार को लेने से इंकार कर रेफर कर दिया। बाद में मरीज के परिजनों ने शहर के कई प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाए मगर किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। ये दर्द भरी दस्ता आदित्य दुबे वरिष्ठ पत्रकार गोरखपुर की है।

थक हार कर फिर पत्रकार के परिजन एक निजी अस्पताल पहुंचे वहाँ भी पत्रकार अदित्य दुबे को भर्ती लेने से इंकार कर कर दिए तो फूट-फूट कर रोने लगे, मृत पत्रकार आदित्य दुबे के पिता , रोने की आवाज मरीज के परिजन के साथ-साथ खड़ी भीड़ ने सुनी फिर क्या आनन-फानन में डॉक्टर को फोन किया गया। डॉ को अस्पताल परिसर से आये और बोले हम भर्ती नही लेंगे

गोरखपुर, सीएम का शहर है लेकिन बावजूद इसके पत्रकार की मौत की जिम्मेदार कौन डॉ अपने गैरजिम्मेदराना रवैये से बाज नहीं आ रहे है, जब सीएम के शहर का हाल ऐसा है तो अन्य शहर के हाल क्या होगें समझ के परे है

पानी में धरने पर बैठे गोरखपुर  के बेतियाहाता पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी
20/05/2021

पानी में धरने पर बैठे गोरखपुर के बेतियाहाता पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधनभजन सम्राट नरेंद्र चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है...
22/01/2021

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है। वह 80 साल के थे। नरेंद्र चंचल पिछले तीन महीने से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।
उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। उन्होंने न सिर्फ शास्त्रीय संगीत में अपना नाम कमाया बल्कि लोक संगीत में भी लोगों की दिल जीता।
नरेंद्र चंचल ने बचपन से ही अपनी मां कैलाशवती को मातारानी के भजन गाते हुए सुना। इसी वजह से उनकी रुचि भी गायकी में बढ़ी। उनके शरारती स्वभाव और चंचलता की वजह से उनके शिक्षक उन्हें 'चंचल' कहकर बुलाते थे। बाद में नरेंद्र ने अपने नाम के साथ हमेशा के लिए चंचल जोड़ लिया।

उन्होंने राज कपूर की फिल्म बॉबी में 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' गाना गाया। ये गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। नरेंद्र को पहचान मिली फिल्म 'आशा', में गाए माता के भजन 'चलो बुलावा आया है' से जिसने रातों रात उन्हें मशहूर बना दिया।

19/11/2020

*लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की भोजपूरी भाषा में शुभकामनाएं दीं*

31/10/2020

लखनऊ: अखिलेश यादव का मायावती पर पलटवार

कुछ लोग बीजेपी के साथ मिल गए हैं-अखिलेश

पर्दाफाश के लिए निर्दलीय को समर्थन किया था

बीजेपी कुछ भी गठबंधन कर सकती-अखिलेश

निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया गया था

उनका पर्दाफाश करने के लिए समर्थन किया था

निर्दलीय को समर्थन किया ताकि वोट पड़ सके

जिससे पता चल सके कि BSP-BJP मिली हुई हैं

आचार्य नरेन्द्रदेव की समाधि स्थल गए थे अखिलेश

जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर गए थे अखिलेश.

गोरखपुर।गुजरे जमाने के ख्याति प्राप्त पहलवान रहे और  एन ई रेलवे के पूर्व कुश्ती कोच तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के...
29/10/2020

गोरखपुर।गुजरे जमाने के ख्याति प्राप्त पहलवान रहे और एन ई रेलवे के पूर्व कुश्ती कोच तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संस्थापक सदस्य प्रमुख समाजसेवी स्व राम सूरत पाण्डेय"गुरु जी"की 25 वी पुण्यतिथि आगामी दो नवम्बर(सोमवार)दिन में 11 बजे से गुरुजी के पैतृक गाँव मझिगावां(नजदीक जगतबेला रेलवे स्टेशन)में मनाई जाएगी।यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमन्त्री डॉ के सी पाण्डेय ने सभी शुभचिंतको-मित्रो-सहयोगियों से मझिगावां पहुचकर गुरुजी को पुष्पांजली अर्पित करने की अपील की है।

*बागपत UP: बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित हुआ दरोगा, SP ने तीन बार दी थी हिदायत**बागपत.* उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के...
22/10/2020

*बागपत UP: बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित हुआ दरोगा, SP ने तीन बार दी थी हिदायत*

*बागपत.* उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली (SI Intsar Ali) को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे.

सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे.

29/09/2020
27/09/2020
बड़ी खबर बस्ती-----*बीजेपी एमएलसी देवेंद्र सिंह की कार का हुआ ऐक्सिडेंट**नेशनल हाईवे 28 पर रूधौली के पास हुआ हादसा*बाइक ...
17/09/2020

बड़ी खबर बस्ती-----

*बीजेपी एमएलसी देवेंद्र सिंह की कार का हुआ ऐक्सिडेंट*

*नेशनल हाईवे 28 पर रूधौली के पास हुआ हादसा*

बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

प्राइमरी इलाज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ रेफर

एमएलसी के प्रतिनिधि हरीश सिंह ने दी जानकारी

अयोध्या के रुदौली में नेशनल हाईवे के पास हुआ ऐक्सिडेंट

गोरखपुर विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ाने वाले गोरखपुर के प्रोफेसर असहाब का निधन, खुद को बताते थे दाढ़ी के साथ संस्कृत वा...
12/09/2020

गोरखपुर विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ाने वाले गोरखपुर के प्रोफेसर असहाब का निधन, खुद को बताते थे दाढ़ी के साथ संस्कृत वाला!

गोरखपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में 32 सालों से अधिक समय तक संस्कृत पढ़ाने वाले और संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके प्रोफेसर असहाब अली का निधन हो गया है.

प्रोफेसर असहाब अली मूल रूप से महराजगंज के जमुनिया गांव के थे. असहाब अली 2011 के जून महीने में रिटायर हुए.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में वो 1973 से ही रिसर्च के दौरान पढ़ाने लगे थे. 1977 में उनको नियुक्ति मिल गई. तब से लेकर 2011 तक वह विश्वविद्यालय में छात्रों को संस्कृत की शिक्षा देते रहे. रिटायरमेंट के समय प्रोफेसर असहाब संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष थे.

उन्होंने एक बार स्मरण करते हुए कहा कि एक बार वो सिबली कॉलेज में सिलेक्शन के लिए गये थे. तब वहां पर किसी ने कहा कि संस्कृत के लिए सिलेक्शन करना है न कि फारसी के लिए.

तब असहाब अली ने हाजिर जवाबी में कहा कि मैं दाढ़ी के साथ संस्कृत वाला ही हूं.

बता दें प्रोफेसर असहाब अली ने इंटरमीडिएट परीक्षा में संस्कृत में टॉप किया था.

इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन संस्कृत में किया और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन में उनका स्पेशलाइजेशन वेदों पर रहा है.

सादर नमन!
विनम्र श्रद्धांजलि!

11/09/2020

कूड़ाघाट में रहने वाले दरोगा ने पड़ोसी को पीटा वीडियो हुआ वायरल* *पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

कैंट थाना क्षेत्र के कूड़ाघाट इलाके के मारपीट का एक वीडियो तेजी से सोशल साइट पर वायरल हो रहा है।वीडियो में मारने और गाली गलौज करने वाले शख्स का नाम कृष्ण कुमार बताया जा रहा है मारपीट और गाली गलौज करने वाला शख्स पुलिसकर्मी है और देवरिया में तैनात है।कूड़ाघाट इलाके में 1 सितंबर को कृष्ण कुमार नाम के एक व्यक्ति के घर के सामने सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सरकारी विभाग ने खुदाई की थी जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरीके से बाधित था। इसी बीच मोहल्ले में रहने वाले जुगनू गौड़ जो कि पेशे से ठेले पर अंडा बेचने का काम करते हैं वह कृष्ण कुमार के घर के सामने से निकलने के लिए गड्ढे में मिट्टी पाटकर रास्ता बना रहे थे।कृष्ण कुमार और उनके परिवार के लोग जुगनू गौड़ पर हमलावर हो गए और उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया इस पूरी घटना का वीडियो बना रही महिला को भी धमकी देते हुए वीडियो में यह मनबढ़ पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं बहरहाल जुगनू गौड़ ने बताया कि उसका मेडिकल भी कराया गया लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई पुलिस ने नही की है।उसे सिर्फ थाने और चौकी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और वह एक निहायत ही गरीब आदमी है।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैंजीवन क्या है, समझाते हैंवही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं!शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ...
05/09/2020

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते हैं
जीवन क्या है, समझाते हैं
वही तो हमारे सच्चे गुरू कहलाते हैं!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 का परिणाम 5 सितंबर को होगा घोषित, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सक...
04/09/2020

यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 का परिणाम 5 सितंबर को होगा घोषित, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकेंगे रिजल्ट, 9 अगस्त को प्रदेश के 73 जिलों के 189 केंद्रों पर हुई थी बीएड परीक्षा, अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी जल्द कराई जाएगी उपलब्ध ।

03/09/2020

गोरखपुर के दुर्गेश यादव की कल लखनऊ में हो गयी थी हत्या।

http://www.upawaz.com/?p=2699
14/08/2020

http://www.upawaz.com/?p=2699

Home Gorakhpur खबर की जानकारी लेना पत्रकार को पड़ गया भारी नाराज थाना प्रभारी... Gorakhpur खबर की जानकारी लेना पत्रकार को पड़ गया भारी...

14/08/2020

*खबर की जानकारी लेना पत्रकार को पड़ गया भारी नाराज थाना प्रभारी ने थाने में बुलाकर पत्रकार को गाली देते हुए की जमकर पिटाई*

*एक तरफ जहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि पुलिस पत्रकारों से सम्मान पूर्वक पेश आए और उनकी बातों को गंभीरता से सुने लेकिन गोरखपुर में पुलिस द्वारा पत्रकार की पिटाई इन आदेशों का खुलेआम अवहेलना है।*

*टीवी चैनल के जिला संवाददाता शाहिद खान की रामगढ़ ताल थाना प्रभारी ने थाने में बुलाकर गाली देते हुए जमकर पीटा पीड़ित पत्रकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की लगाई गुहार*

गोरखपुर/ अलीगढ़ में पुलिस द्वारा विधायक की पिटाई का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि गोरखपुर में पुलिस द्वारा एक टीवी चैनल के पत्रकार की जमकर पिटाई की घटना आई सामने जानकारी के अनुसार प्रादेशिक चैनल के जिला संवाददाता शाहिद खान रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के एक महिला के मामले को लेकर थाना प्रभारी से जानकारी मांगी रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के निवासी राम भवन जो महेवा मंडी में मजदूरी का काम करते है उनका लड़का विगत 22 दिनों से गायब है जिसकी सूचना लड़के के माता-पिता ने रामगढ़ थाने में दर्ज कराई थी लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा पाई पीड़ित महिला की जब फरियाद नहीं सुनी गई तो थक हारकर उसने अपने क्षेत्र के पत्रकार से संपर्क किया और अपनी पीड़ा बताएं जानकारी मिलने के बाद पत्रकार शाहिद खान जब रामगढ़ ताल थाना प्रभारी से बच्चे के गुमशुदा होने के बारे में जानकारी मांगी तो वह आग बबूला हो गए और पत्रकार को थाने के अंदर ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसकी जमकर पिटाई की फिलहाल उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस द्वारा पिटाई का मामला जारी है अलीगढ़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि गोरखपुर में पत्रकार की पिटाई से पत्रकरो में भारी आक्रोश है पीड़ित पत्रकार ने घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता से की है अब आगे क्या कार्रवाई होगी देखने लायक है फिलहाल पत्रकार संगठन थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की मांग करता है

https://www.upawaz.com/?p=2644
31/07/2020

https://www.upawaz.com/?p=2644

Home Gorakhpur आज़म खान के मुद्दे पर धर्मनिरपेक्ष दल बना मूकदर्शक आखिर क्यों? Gorakhpur आज़म खान के मुद्दे पर धर्मनिरपेक्ष दल बना मू...

https://www.upawaz.com/?p=2629
29/07/2020

https://www.upawaz.com/?p=2629

Home Gorakhpur सपा के वरिष्ठ नेता ने चार थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन के... Gorakhpur सपा के वरिष्ठ नेता ने चार थाना क्षेत्र में जि.....

Address

Gorakhpur
273001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP AWAZ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP AWAZ:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Gorakhpur

Show All