Purvanchal Reporter

Purvanchal Reporter हर खबर...पूर्वांचल की...

05/01/2025

ब्रेकिंग न्यूज
गोपालगंज=अलर्ट🚨 मौसम अलर्ट- कोल्ड वेव का अलर्ट जारी, उत्तर बिहार के जिलों में चलेगी बर्फीली हवा, तापमान लुढ़केगा नीचे, हाड़ कपाने वाली ठंड 06, 07, 08, 09, 10, 11 व 12 जनवरी तक अलर्ट जारी, तापमान 04℃ से 06℃ तक पहुँचने की संभावना, सतर्क रहें सावधान रहें, मौसम विभाग.

गोपालगंज : हत्या कांड में शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ...
04/01/2025

गोपालगंज : हत्या कांड में शामिल अभियुक्तों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार।थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गोपालपुर थाने की पुलिस ने थाने के पहाड़पुर में छापेमारी कर24घंटे के अंदर करवाई करते हुए,गोविंद कुमार गोंड की हत्या कांड ने शामिल अभियुक्त शाहाना खातून, और हारुल्ल्लाह अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार।एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।

29/12/2024

#जनता के दिलों में राज करते है #बाहुबली विधायक

#पहले ही दिन ही किया हजारों लोंगो को सम्मानित।

🚨 मौसम अलर्ट-* कल बिहार कई जिला में बहुत ज्यादा घना कुहासा छाया रहेगा, कल बिहार के *पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपाल...
15/11/2024

🚨 मौसम अलर्ट-* कल बिहार कई जिला में बहुत ज्यादा घना कुहासा छाया रहेगा, कल बिहार के *पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और पूर्णिया* जिला में कल बहुत ज्यादा घना कुहासा छाया रहेगा, पछिया हवा चलने से ठंड के साथ कनकनी बढ़ेगी, पारा लुढ़केगा, *मौसम विभाग.

गोपालगंज : कार्तिक पूर्णिमा डुमरिया नारायणी नहान मेला सेवा शिविर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के आदेशाअनुसार जिला स...
15/11/2024

गोपालगंज : कार्तिक पूर्णिमा डुमरिया नारायणी नहान मेला सेवा शिविर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के आदेशाअनुसार जिला संगठन आयुक्त रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड मेला सेवा शिविर में भीएम इंटर कॉलेज गोपालगंज के स्काउट 15 तथा जयराम प्रकाश उत्तर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय दही भाता के 16 स्काउट डी एवी उच्च एवं मध्य विद्यालय के 6 स्काउट और हजारी लाल उत्तर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय बलवंत सागर के दो स्काउट शामिल हुए। कुल 40 स्काउट के छात्र छात्राएं शामिल हुए।नारायणी रिबन फ्रंट पर स्काउट ने समर्पित होकर सेवा भाव सहयोग प्रदान करते हुए छोटे-छोटे बच्चों को ढूंढ कर लाना लाउडस्पीकर के पास अलाउंस करना तथा भीड़ नियंत्रण देखरेख करना और सीता घाट रामघाट पर चौक पर तैनात रहे।

Purvanchal Reporter

गोपालगंज - फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव। परिजनों में मचा कोहराम। मृतक के मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। मौके पर...
12/11/2024

गोपालगंज - फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव। परिजनों में मचा कोहराम। मृतक के मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल। मौके पर पहुंची पुलिस। शव बरामद कर मामले की छानबीन में जुटी। आत्महत्या के कारण का अभी तक नही चल सका है पता। शव के पास से मृतक का मोबाइल टूटा हुआ मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय वेदांत सिंह उर्फ गोपाल के रूप में हुई। नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड 6 ब्लॉक कॉलोनी की वारदात।

Purvanchal Reporter

गोपालगंज-एक ही रात में दो गाँवो में चोरी।पहली-छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरी। अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम। घर मे...
09/11/2024

गोपालगंज-एक ही रात में दो गाँवो में चोरी।
पहली-छत के रास्ते घर मे घुसकर चोरी। अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम। घर में रखे हजारों रुपये की सामानों की हुई चोरी। कटेया थानां के पंचदेवरी प्रखंड के मुजहा गांव के संजय रॉय के घर हुई चोरी।

दूसरी घटना- भंगहा निवासी सुदामा मांझी के घर चोरों ने एक महिला का सिर फोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली।परिजनों ने डायल 112 को दी सूचना।कटेया थानां के मुजहा,व भंगहा गाँव मामला।

गोपालगंज - एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान कुच...
07/11/2024

गोपालगंज - एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार। गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने थाना अंतर्गत चक हंसना के समीप एनएच 27 पर की कार्रवाई। एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।

गोपालगंज - 345 लीटर देशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो जब्त। तस्कर फरार। गुप्त सूचना पर उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्र...
07/11/2024

गोपालगंज - 345 लीटर देशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो जब्त। तस्कर फरार। गुप्त सूचना पर उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने थाना अंतर्गत साखेमुरा गांव के समीप की कार्रवाई। एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।

गोपालगंज :- गोपालगंज में लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार। तीन मोबाइल फोन को भी किया गय...
07/11/2024

गोपालगंज :- गोपालगंज में लॉरेंस विश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने के मामले में तीन गिरफ्तार। तीन मोबाइल फोन को भी किया गया जब्त। पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं तीनों आरोपी। साइबर अपराध से जुड़े हैं आरोपी, एक्सपेरिमेंट के तौर पर लॉरेंस विश्नोई के नाम का ले रहे थे सहारा। गैंग में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी जारी। बीते 30 अक्टूबर को बरौली के दो चिकित्सकों सहित पांच लोगों से व्हाट्सएप कॉल कर मांगी गयी थी रंगदारी। एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकारी।

Purvanchal Reporter

07/11/2024

दुःखद खबर पक्की खबर:मशहूर लोक गीत गायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं।72 साल की उम्र में उन्होंने ली अंतिम सांस।ॐ...
05/11/2024

दुःखद खबर
पक्की खबर:मशहूर लोक गीत गायिका शारदा सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहीं।72 साल की उम्र में उन्होंने ली अंतिम सांस।
ॐ शान्ति 🙏
विनम्र श्रद्धांजलि 🙏

गोपालगंज : एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार को जिला समाहरणालय  सभा कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस...
05/11/2024

गोपालगंज : एसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में मंगलवार को जिला समाहरणालय सभा कक्ष में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस क्राइम मीटिंग में जिले में आगामी छठ पर्व,महावीर जुलूस को लेकर विधि व्यवस्था संधारण,कांडो का निष्पादन,शराब बरामदगी, भ्रष्टाचार के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कारवाई सहित क्राइम कंट्रोल को लेकर मौजूद पुलिस अधिकारियों को एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा,सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार,हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता,सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन, ट्रैफिक डीएसपी शैलेश कुमार मिश्रा,प्रशिक्षु डीएसपी पूजा प्रसाद,डीएसपी संदीप कुमार सहित सभी सर्किल पुलिस निरीक्षक,जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Purvanchal Reporter

गोपालगंज : पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश सुमंत यादव को किया गिरफ्तार। व्याहुत ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग के माम...
05/11/2024

गोपालगंज : पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश सुमंत यादव को किया गिरफ्तार। व्याहुत ज्वेलर्स दुकान पर फायरिंग के मामले में रखा गया था 25 हजार का इनाम।नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार। बीते साल नवंबर माह में हुई थी फायरिंग। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने दी जानकारी।

Purvanchal Reporter

05/11/2024

Chhath Fastival In Government School Gopalganj:- बिहार में प्रसिद्ध लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। बिहार में छठ पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता हैं। बिहार के गोपालगंज जिला कुचायकोट प्रखंड के सुखदेव पट्टी सरकारी स्कूल में भी छठ की पूजा की एक झांकी निकली गई जिसमें छात्रोंओं के द्वारा बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया!

Purvanchal Reporter

03/11/2024

Address

Gorakhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvanchal Reporter:

Videos

Share