Inside Bharat

Inside Bharat पूर्वांचल की हर खबर जो आपके लिए है सबसे ज्यादा जरूरी उस हैं खबर पर हमारी है पैनी नजर।
(2)

केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में डीएमके सांसद त्रिची शिवा नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम क...
18/09/2023

केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में डीएमके सांसद त्रिची शिवा नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम का शेड्यूल सिर्फ हिंदी में जारी करने पर भड़क गए. इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी शेड्यूल को सबके सामने फाड़ दिया. बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे थे. दरअसल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन के गज द्वार पर रविवार को झंडा फहराया था. इस कार्यक्रम में डीएमके की ओर से राज्यसभा सांसद त्रिची शिवा ने हिस्सा लिया था. डीएमके शिवा ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में नाराजगी जताई. उन्होंने दावा किया कि कुर्सियां सिर्फ मंत्रियों के लिए उपलब्ध थीं.

भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री ने भारतीय थल सेना (Indian Army) के लिए पहली प्रलय टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल रेजिमेंट बनाने की ...
18/09/2023

भारत की डिफेंस मिनिस्ट्री ने भारतीय थल सेना (Indian Army) के लिए पहली प्रलय टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल रेजिमेंट बनाने की अनुमति दे दी है. यह मिसाइल नहीं आतंकियों की मौत है. यह पाकिस्तान में मौजूद आतंकी लॉन्च पैड पर प्रलय ला देगी. इस मिसाइल के जरिए भारतीय सेना अपनी रॉकेट फोर्स को मजबूत बनाने जा रही है.

मोदी ने शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी से...
18/09/2023

मोदी ने शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष अजाली असौमानी से अन्य नेताओं के साथ मंच साझा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ''सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए, भारत ने अफ्रीकी संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पेश किया।

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्...
18/09/2023

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र अब से थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ होगी. आज संसद के दोनों ही सदनों में 75 साल की संसदीय यात्रा पर एक साथ चर्चा होगी. वहीं 19 सितंबर से विशेष सत्र का शेष हिस्सा नए संसद भवन में चलेगा. केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र का एजेंडा भी जारी कर दिया है, जिसमें चार बिल शामिल हैं, जिन्हें पेश किया जाएगा. वहीं बीते रविवार को केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें 34 दलों के 51 नेता शामिल थे. बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने महिला आरक्षण बिल की मांग की, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सही समय आने पर सही फैसला लिया जाएगा.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मुझे नहीं पता. वो फैसला करें कि कौन सी अच्छी फिल्म हैं और कौन सी...
13/09/2023

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में विवेक ने कहा- मुझे नहीं पता. वो फैसला करें कि कौन सी अच्छी फिल्म हैं और कौन सी बुरी. मेरे ख्याल से उन्हें वो फिल्में पसंद हैं जिसमें भारत की आलोचना दिखाई जाती है. कुछ लोग जिंदगी से परेशान हैं. वो निगेटिव खबरों और चीजों में यकीन करते हैं, इसलिए मैं नहीं जानता कि नसीर भाई क्या पसंद करते हैं. मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं और उन्हें फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' में भी कास्ट किया. लेकिन अब वो इस तरह की बातें करते हैं. शायद वो ज्यादा बूढ़े हो चुके हैं या शायद अपनी जिंदगी में परेशान हैं.

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि POK अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा. इसके लिए आपको ब...
13/09/2023

केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि POK अपने आप ही भारत में शामिल हो जाएगा. इसके लिए आपको बस थोड़ा सा इंतजार करने की जरूरत है. दरअसल, राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पीओके में लोग भारत के साथ विलय की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी का क्या रुख है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने पीओके के भारत में विलय की बात कही.

इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं. फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं. बताया जा र...
13/09/2023

इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं. फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि है कि खुदाई के दौरान मिले इन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा. मालूम हो कि जब मंदिर बनना शुरू हुआ था तब करीब 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी.

जी-20 शिखर सम्मेलन की शानदार मेजबानी और नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन (एनडीएलडी) को सर्वसम्मति के साथ स्वीकारे जाने के लिए...
12/09/2023

जी-20 शिखर सम्मेलन की शानदार मेजबानी और नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन (एनडीएलडी) को सर्वसम्मति के साथ स्वीकारे जाने के लिए भारत और पीएम मोदी के नेतृत्व की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। ज्यादातर वैश्विक मीडिया घरानों ने वैश्विक दक्षिण की आवाज के रूप में भारत के बढ़ते दबदबे की तारीफ की है। दुनियाभर में जी-20 सुर्खियों में रहा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां वे 2491 करोड़ की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. राजनाथ स...
12/09/2023

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां वे 2491 करोड़ की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. राजनाथ सिंह सांबा में 422.9 मीटर लंबे देवक ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. यहीं से वे 89 प्रोजेक्ट्स का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे. इनमें 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाला न्योमा एयरफील्ड भी शामिल है. 218 करोड़ की लागत से बन रहे इस एयरफील्ड से फाइटर जेट उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे. खास बात ये है कि ये एयरफील्ड LAC से सिर्फ 50 किलोमीटर दूरी पर है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो G-20 समिट (9-10 सितंबर) में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. उनके विमान में तकनीकी...
11/09/2023

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो G-20 समिट (9-10 सितंबर) में शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्हें सोमवार को नई दिल्ली में ही रुकना पड़ा. यहां ट्रूडो भारत की मेहमाननवाजी का लुफ्त उठा रहे हैं, वहीं उनके देश कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. रविवार को कनाडा के सरे (Surrey) में खालिस्तान जनमत संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल हुआ. वह इस दौरान सुरक्षा गार्डों के घेरे में नजर आया. उसने 'भारत के टुकड़े होंगे' जैसे नारे भी लगाए.

मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा बनाए जाने लगी है. खबर है कि राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 16 स...
11/09/2023

मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की रूपरेखा बनाए जाने लगी है. खबर है कि राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 16 से 24 जनवरी के बीच हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल 16 से 24 जनवरी के बीच राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इन्हीं तारीखों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है.

सनातन को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने विवादित बयान दिया. उद...
11/09/2023

सनातन को लेकर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने विवादित बयान दिया. उदयनिधि स्टालिन के बाद अब प्रकाश राज ने भी सनातन को डेंगू बुखार बताया और कहा- इसे मिटाना जरूरी है. सनातन पर दिए प्रकाश राज के विवादित बयान का विरोध भी शुरू हो गया है.

5 सितंबर 2023 को चांद के उस हिस्से में रात हो गई थी, जहां पर Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर है. अब अंधेरे में चंद्रयान-3 ...
09/09/2023

5 सितंबर 2023 को चांद के उस हिस्से में रात हो गई थी, जहां पर Chandrayaan-3 का विक्रम लैंडर है. अब अंधेरे में चंद्रयान-3 का लैंडर कैसा दिखता है. यह पता करने के लिए उसके ऊपर से चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर को गुजारा गया. ऑर्बिटर में लगे खास कैमरे ने रात के अंधेरे में चंद्रयान-3 के लैंडर की तस्वीर ली. 6 सितंबर 2023 को ली गई तस्वीर में चांद की सतह नीले, हरे और गहरे काले रंग की दिख रही है. इसी के बीच में एक पीले गोले में दिख रहा है, पीली रोशनी के साथ दिख रहा है हमारा विक्रम लैंडर. यहां तीन तस्वीरें हैं. बाएं तरफ पहली वर्टिकल फोटो में बड़े इलाके में पीले चौकोर डिब्बे में वह इलाका दिखाया गया है, जहां पर लैंडर उतरा था.

देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 समिट जारी है. इसी बीच दोपहर बाद पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी कि, नई दिल्ली जी...
09/09/2023

देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 समिट जारी है. इसी बीच दोपहर बाद पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी कि, नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति बन गई है. पीएम मोदी ने बताया, "हमारे टीम के हार्ड वर्क से और आप सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है."

G20 के डिनर की गेस्ट लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल न किए जाने को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हम...
09/09/2023

G20 के डिनर की गेस्ट लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल न किए जाने को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा केवल उन देशों में हो सकता है, जहां कोई लोकतंत्र नहीं है या कोई विपक्ष नहीं है. चिदंबरम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अभी इंडिया यानी भारत उस स्थिति में नहीं पहुंचा है, जहां लोकतंत्र और विपक्ष का अस्तित्व खत्म हो जाएगा. चिदंबरम ने कहा कि मैं कल्पना नहीं कर सकता कि किसी दूसरे लोकतांत्रिक देश की सरकार विश्व नेताओं के लिए राजकीय रात्रिभोज में विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करेगी. यह केवल उन देशों में हो सकता है जहां कोई लोकतंत्र नहीं है या कोई विपक्ष नहीं है.

जी-20 कार्यक्रमों का आयोजन देश भर के शहरों में कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है ...
06/09/2023

जी-20 कार्यक्रमों का आयोजन देश भर के शहरों में कराने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी को लेकर सत्ता के गलियारों में एक तरह की हिचक थी कि इनका आयोजन दिल्ली खासकर विज्ञान भवन से बाहर हो ही नहीं सकता है. ऐसा शायद सुविधा के लिहाज से या लोगों में विश्वास की कमी के कारण हुआ हो. लेकिन उन्होंने सत्ता संभालने के साथ ही इस परंपरा को बदलने की ठान ली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हमने यह भी देखा है कि कैसे विदेशी नेताओं की यात्राएं भी मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजधानी या कुछ अन्य स्थानों तक ही सीमित रहा करती थीं.

इंडिया बनाम भारत को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. इस बहस की शुरुआत राष्ट्रपति भवन से आए निमंत्रण पत्र से हुई, जिसमें प्रेसि...
06/09/2023

इंडिया बनाम भारत को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. इस बहस की शुरुआत राष्ट्रपति भवन से आए निमंत्रण पत्र से हुई, जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा था. इस निमंत्रण के सामने आने के बाद ही विपक्ष हमलावर हो गया. 'INDIA' गठबंधन के नेताओं का दावा है कि इंडिया या भारत वाली बहस के पीछे BJP का डर है. तो वहीं, बीजेपी नेता इसे गुलामी की मानसिकता पर चोट बता रहे हैं. खास बात ये है कि 2015 में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान मोदी सरकार ने कहा था कि देश का नाम इंडिया के बजाय भारत करने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में 2016 में ही INDIA का नाम बदलने को लेकर याचिका दाखिल की जा चुकी है. आइए जानते हैं कि तब सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

भारत में इस साल होने वाली जी-20 समिट से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किनारा कर ल...
06/09/2023

भारत में इस साल होने वाली जी-20 समिट से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किनारा कर लिया है। जहां समिट में रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे, तो वहीं चीन की तरफ से प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आएंगे। इसे लेकर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब जी-20 में कोई राष्ट्राध्यक्ष न पहुंचा हो। पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं।
जयशंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "अलग-अलग समय पर जी-20 में कोई न कोई राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रहे हैं, जो किसी वजह से खुद नहीं आ पाए हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता। मायने यह रखता है कि उस देश का पक्ष और स्थिति क्या है और वह इसी बात से साफ हो जाता है कि वह अपने किस प्रतिनिधि को जी-20 के लिए भेजता है। मुझे लगता है कि जी-20 में सभी काफी गंभीरता के साथ आ रहे हैं।"

सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के मामले में तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष...
06/09/2023

सनातन धर्म पर टिप्पणी करने के मामले में तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सिविल लाइंस क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता राम सिंह लोधी और आवास विकास कॉलोनी निवासी अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने एसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया।
इसमें आरोप है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र और कर्नाटक सरकार में ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री प्रियंक खरगे ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की थी। जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

कांग्रेस ने जी-20 सम्मेलन से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी...
05/09/2023

कांग्रेस ने जी-20 सम्मेलन से पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि जी-20 समिट के लिए नौ सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' को बदला गया है। रमेश का दावा है कि इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' का इस्तेमाल किया गया है।

देश का नाम 'इंडिया' की बजाय सिर्फ 'भारत' करने की अटकलें चल रही हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी मांग कर...
05/09/2023

देश का नाम 'इंडिया' की बजाय सिर्फ 'भारत' करने की अटकलें चल रही हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने मांग की है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी पर 'इंडिया' की बजाय 'भारत' लिखा जाना चाहिए. वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ये मांग की है. उन्होंने इस पोस्ट में बीसीसीआई और उसके सचिव जय शाह को भी टैग किया है. सहवाग ने लिखा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करेगा. हम भारतीय हैं. इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है और हमारे मूल नाम 'भारत' को पाने में आधिकारिक तौर पर वापस पाने में लंबा समय लग गया है.' सम्बंधित ख़बरें

ISRO के पास जो भारी-भरकम LVM-3 रॉकेट हैं. उसे अभी क्रू मॉड्यूल ढोने लायक बनाना है. उसे पूरी तरह से ह्यूमन रेटेड करना है....
05/09/2023

ISRO के पास जो भारी-भरकम LVM-3 रॉकेट हैं. उसे अभी क्रू मॉड्यूल ढोने लायक बनाना है. उसे पूरी तरह से ह्यूमन रेटेड करना है. इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC-SHAR) के डायरेक्टर ए. राजराजन ने गगनयान को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में बताया. राजराजन ने बताया कि सबसे जरूरी है LVM-3 को H-LVM3 में बदलना. ताकि धरती के चारों तरफ 400 km वाली गोलाकार ऑर्बिट में क्रू मॉड्यूल को पहुंचा सके. उन्होंने बताया कि यहां पर H का मतलब ह्यूमन रेटेड है. बाद में इस रॉकेट का नाम HRLV होगा. यानी ह्यूमन रेटेड लॉन्च व्हीकल.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार (7 सितंबर) को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. इस दौरान उम्मीद ...
05/09/2023

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन गुरुवार (7 सितंबर) को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि वे कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से चर्चा करेंगे. जो बाइडन राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आएंगे. इससे पहले फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे. आम तौर पर जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दो देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत को शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय बातचीत की मंजूरी दे दी है.

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए जल्द ही रूस जा सकते हैं. यूएस अ...
05/09/2023

उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए जल्द ही रूस जा सकते हैं. यूएस अधिकारी ने दावा किया है कि इस दौरान क्रेमलिन यूक्रेन में युद्ध के लिए किम जोंग से सैन्य हथियार हासिल करने की कोशिश कर रहा है. यूएस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एपी को बताया कि अमेरिका को उम्मीद है कि किम जोंग इसी महीने के भीतर यात्रा करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि बैठक कहां और कब होगी, इसको लेकर कंफर्म नहीं हैं, लेकिन उत्तर कोरिया से दूरी को देखते हुए प्रशांत बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक में दोनों नेताओं के बीच बैठक हो सकती है.

05/09/2023
यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव हुए हैं. 9 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बदल दिए गए हैं. आलोक सिंह को कानपुर देह...
02/09/2023

यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव हुए हैं. 9 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बदल दिए गए हैं. आलोक सिंह को कानपुर देहात की विवादित डीएम नेहा जैन को हटाकर विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक बना दिया गया है. वहीं, आलोक सिंह को वहां का नया डीएम बनाया गया है.

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक बार फिर इतिहास र...
02/09/2023

चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक लैंडिंग के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर है. अब देश के साथ-साथ विश्व देश की निगाहें ISRO के सूर्य मिशन यानी Aditya-L1 पर टिकी हैं. इसका काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. मिशन आज सुबह 11.50 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा. लॉन्चिंग के ठीक 127 दिन बाद यह अपने पॉइंट L1 तक पहुंचेगा. इस पॉइंट पर पहुंचने के बाद Aditya-L1 बेहद अहम डेटा भेजना शुरू कर देगा.

भाजपा सांसद ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कब तक हमारे बच्चे पलायन कर ईंट भट्ठों पर काम करेंगे। सरकार को इस पर ...
29/08/2023

भाजपा सांसद ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कब तक हमारे बच्चे पलायन कर ईंट भट्ठों पर काम करेंगे। सरकार को इस पर सोचना चाहिए। बड़े-बड़े शहरों, नगरों में रोजगार है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कुछ नहीं है। सरकार को उद्योगपतियों से निवेदन करना चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में कारखाने लगाएं, ताकि यहां के लोगों को काम मिले, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल शिक्षिका ने छात्रों से कक्षा के अंदर एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मारने को कहा. खब...
29/08/2023

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल शिक्षिका ने छात्रों से कक्षा के अंदर एक मुस्लिम बच्चे को थप्पड़ मारने को कहा. खब्बरपुर गांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी निंदा की है. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने इस पर अपनान बयान दिया है.

चीन ने हाल ही में अपना आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाया गय...
29/08/2023

चीन ने हाल ही में अपना आधिकारिक नक्शा जारी किया है, जिसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा दिखाया गया है। अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी का लद्दाख पर दावा सही है और केंद्र सरकार में अगर हिम्मत है तो उसे चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर देनी चाहिए।

Address

Gorakhpur
273407

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inside Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Gorakhpur media companies

Show All

You may also like