Deshnews

Deshnews आप की अपनी आवाज़
(1)

23/01/2024
23/01/2024

माननीय DGP zone 1 जयंत बजबले ......

22/01/2024

कल जनवरी 21 को मुंबई उपनगरीय मीरा रोड पूर्व मे हिन्दू परिवार ने अपने गाड़ी के सामने भगवा ध्वज बांध कर जाने से कट्टरपंथी उग्रवादी असामाजिक मुसलामानों द्वारा बच्चों और महिलाओं पर कायरता पूर्वक हमला l

11/01/2022

राशन कार्ड का बड़ी फेर बदल,
बिना किसी सूचना व हस्ताक्षर का किया खेल

डुमरी प्रखंड के बहादुर पुर गांव का एक मामला प्रकाश में आया है बहादुर पुर गांव के निवासी ने शिकायत किया है कि हमारा राशन कार्ड का ट्रांसफर बिना हमारी मर्जी के एक जगह से दूसरी जगह कर दिया गया है । जबकि इसकी लिखित सूचना इसके पूर्व एम ओ साहब को दिया जा चुका है बावजूद इसके हमारा राशन कार्ड का ट्रांसफर महिला जागरण स्वयं सहायता समूह में कर दिया गया है, जो हमारे लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है सभी ग्रामीनो ने बताया कि पूर्व की भांति हम सभी मथुरा दास के यहां से राशन का उठाओ करेंगे इसके लिए ग्रामीण लोगों ने डीएसओ को एक आवेदन के माध्यम से अवगत कराया
और सभी ने अपनी इच्छा जाहिर की कि हम सभी कार्ड धारी पहले की तरह मथुरादास के यहां से राशन का उठाव करेंगे

07/01/2022
04/01/2022

साल का आखिरी और नए साल का आगमन के अवसर पर ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के निदेशक सत्येंद्र सिंह के द्वारा पूरे स्कूल के बच्चे एवं बच्चियां के साथ में शिक्षकगण भी खंडोली पर्यटन का भ्रमण किए

झारखंड सरकार का नया फरमानझारखंड में कोरोना पॉजिटिव  केस  बढ़ते हुए एक अहम बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में ...
03/01/2022

झारखंड सरकार का नया फरमान
झारखंड में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते हुए एक अहम बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई
। आपदा प्रबंधन की बैठक में तय किया गया कि राज्य में स्टेडियम, पार्क, स्विमिंग पूल, पर्यटक स्थल, अगले आदेश तक बंद रहेंगे साथ ही शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक भी बंद रहेंगे । 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य कर सकेंगे बार रेस्टोरेंट बैंक्विट हॉल अपनी क्षमता के आधा पर काम करेंगे । दुकाने रात 8:00 बजे तक खुली रहेगी दवा दुकान में पहले की तरह चलेंगे सभी पाबंदी 15 जनवरी तक लागू रहेगी धार्मिक स्थल पर अगले आदेश तक लागू रहेगा

29/12/2021

RD पब्लिक स्कूल के निदेशक दिनेश प्रसाद यादव ने स्कूल के सभी बच्चे एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण को खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण करवाया । आइए देखते हैं इस वीडियो में ।

01/11/2021

िरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज....

26/10/2021

गिरिडीह की जनता को सुचारू रूप पानी जल्द दें नगर निगम-राजेश सिन्हा

24/10/2021

प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई जाने के बाद भी जबरन जमीन पर कब्जा करने का काम किया गया शुरू-‌मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगल पूरा में जबरन जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया है, शनिवार को अरगाघाट निवासी जितेंद्र साहू ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। बताया गया कि जितेंद्र साहू एवं कृष्णा साहू की 6 एकड़ जमीन जंगल पूरा में है जिसमें से 10 कट्ठा जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं ।इस बात की शिकायत गिरिडीह डीसी, एसपी के अलावा बी डी ओ से भी की गई है ,इसके बाद भी दबंग किस्म के लोग बाज नहीं आ रहे हैं ,बताया गया कि इस जमीन पर प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दिया गया था, लेकिन कोरोना काल में दूसरे पक्ष ने जबरन जमीन पर कब्जा करने के लिए काम शुरू कर दिया था बताया गया कि शनिवार को भी प्रशासन के द्वारा काम रुकवा कर दोनों पक्ष से जमीन के कागजात मांगे गए देखना अब होगा की दोनों पक्षों में जमीन किसकि निकलती है

17/10/2021

भाकपा माओवादी का पांच लाख के ईनामी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार : लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन पुत्र के गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर किशोर सिंह उर्फ विमल सिंह उर्फ बिमल जी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने शनिवार को एसपी कार्यालय के सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि भाकपा माओवादी के रीजनल कमांडर छोटू खेरवार, जोनल कमांडर बलराम उरांव उर्फ बल्ली जी ,जोनल कमांडर नीरज सिंह खरवार, सब जोनल कमांडर किशोर सिंह उर्फ विमल सिंह उर्फ विमल जी दस्ते के कुछ सदस्य पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों एवं पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से मनिका थाना क्षेत्र के कुमण्डीह के जंगल के आसपास आंटीखेता व हुमामारा जंगल में भ्रमण शील है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विपुल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाई गई। जिसमें वहां पर एक युवक संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा गया जो कि पुलिस बल तो देखते ही भागने लगा। भागने के क्रम में पुलिस सुरक्षा बल के द्वारा घेरा बंदी कर उस व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपने नाम किशोर सिंह उर्फ विमल सिंह उर्फ विमल जी को बताया गया। एसपी ने बताया कि जांच के द्वारा पता चला कि भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर पांच लाख के ईनामी नक्सली गिरफ्तार हुआ है। एसपी ने बताया कि 2007 में भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर किशोर सिंह उर्फ विमल सिंह उर्फ विमल जी ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के बीडीओ विजय कुजूर को लाइसेंसी रायफल को लूटकर 24 घण्टे बंधक बनाने की करीम जी के दस्ते में शामिल था। पूर्व में यह नक्सली आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलएक्ट के तहत जेल जा चुका है। वर्तमान में लातेहार जिले के 13 थानों में आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस छापामारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान विपुल पांडेय, लातेहार अंचल पुअनि शशि रंजन कुमार, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी, मनिका थाना पुअनि जोयदीप बोस, मनिका थाना सअनि सुरेश कुमार सिंह , सैट पुलिस केंद्र एक लातेहार, सैट 126 मनिका थाना, सैट 61 आईआरबी एक छिपादोहर थाना, 214 बटालियन के सीआरपीएफ व सीआरपीएफ ए 133 कंपनी के जवान शामिल थे।

17/10/2021

शॉर्ट सर्किट से पंचायत भवन प्रज्ञा केंद्र कार्यालय मे लगी आग

बालूमाथ थाना क्षेत्र के भगैया पंचायत भवन मे चल रहे प्रज्ञा केंद्र कार्यालय मे देर रात 12:45 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमे कार्यालय मे रखे सौ से अधिक फाइल सहित फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण शार्ट-सरकिट बताया गया। सूचना पर पहुंची भगैया पंचायत के समाजसेवियो के द्वारा आग पर काबू पाया गया। हालाँकि तब तक बहुत देर हो चूकि थी। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की जानकारी तब मिली जब उसके बगल दूर्गा पंडाल मे कुछ ग्रामीण के द्वारा धुंआ निकलते देखा। तब ग्रामीणों ने भगैया मुखिया योगेश्वर उरांव को दूरभाष पर जानकारी दी। मुखिया ने तत्काल प्रज्ञा केंद्र के संचालक को सूचना दी। तुरंत आनन फानन मे पूजा समितीयो एवं समाजसेवियो के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु तब तक करीब प्रज्ञा केंद्र मे रखे सामान परीटरं दो, डेस्कटॉप, लैपटॉप, नकद बिस हजार, आरिजनल खतियान, कुर्सी, टेबल, बैट्री, आयुष्मान कार्ड-आठ सौ इत्यादि जलकर राख हो गया। मौके पर मारंगलोइया पुलिस पिकेट के प्रभारी पारसनाथ प्रसाद पहूँच चुके थे।

अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई :- एसडीपीओ
06/10/2021

अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई :- एसडीपीओ

िरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज....

आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं गोबर्धन लाल नर्सिंग होम के तरफ से गिरिडीह के बनियाडीह में निशु...
26/09/2021

आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन एवं गोबर्धन लाल नर्सिंग होम के तरफ से गिरिडीह के बनियाडीह में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण तथा निशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण का विधिवत उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार राज ने बनियाडीह पंचायत भवन में किया इस अवसर पर डॉक्टर विकास लाल एवं डॉ श्रीमती आरती लाल ने लगभग 1000 मरीजों का निशुल्क इलाज किया और कीमती दवाओं का वितरण किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकुमार राज ने कहा ऐसा शिविर आयोजन से अन्य चिकित्सकों को भी प्रेरणा मिलेगी और गरीब एवं असहाय लोगों का चिकित्सा सुविधा सुविधा पूर्वक उपलब्ध हो पाएगा श्री राज ने कहा की इस तरह का चिकित्सा शिविर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजन हो रहा है जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण भाग ले रहे हैं कार्यक्रम को डॉक्टर विकास लाल डॉक्टर आरती लाल महिला लोजपा की अध्यक्ष आरती सिंह विनीत कुमार कमलेश शर्मा स्थानीय मुखिया लछवा देवी गिरजा देवी महिला युवा विंग की अध्यक्ष पूजा कुमारी शहीदअमित कुमार वर्णवाल कुंदन उपाध्याय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

िरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज....

नमस्कार मैं स्नेहा यादव देश न्यूज़ में आप सभी दर्शकों का स्वागत करती हूं देश न्यूज़ के सभी दर्शकों के लिए देश न्यूज की प...
26/09/2021

नमस्कार मैं स्नेहा यादव देश न्यूज़ में आप सभी दर्शकों का स्वागत करती हूं
देश न्यूज़ के सभी दर्शकों के लिए देश न्यूज की पूरी टीम की तरफ से नया उपहार
दुर्गा पूजा दीपावली छठ पूजा में अपने संस्थान एवं दुकान का करे प्रचार प्रसार
तो देर किस बात की अभी उठाएं फोन करें कॉल नीचे दिए गए नंबर पर सीधा संपर्क करें मो 870 992 9680
986715847

िरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज....

22/09/2021

सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना

20/09/2021

सहिया की बैठक में मानदेय बढ़ाने की उठी मांग |

19/09/2021

िरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज....

https://youtu.be/L_qxEsBIwY8
19/09/2021

https://youtu.be/L_qxEsBIwY8

िरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज....

15/09/2021

लारी पनशाला के पास कार और बस के बीच हुई टक्कर दोनों वाहनों में लगी भीषण आग ,कार में फंसे 5 लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत

चिल्ड्रेन पार्क बरमसिया में एप्टा और कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया गिरिडीह की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में एप्टा एवं सीएफआई क...
15/09/2021

चिल्ड्रेन पार्क बरमसिया में एप्टा और कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया गिरिडीह की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में एप्टा एवं सीएफआई के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय संगठन उपस्थित थे।

Newsगिरिडीह के लोक प्रिय चैनल देश न्यूज़ मैं आपका स्वागत देश न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए .....

14/09/2021

अंसुमनकला परिवार के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राज भाई
खुशी राज और उनकी पूरी टीम पहुंची

14/09/2021

अंसुमनकला परिवार के कार्यक्रम में मुख्यआतिथि के रूप में पहुंचे राज भाई, खुशी राज और उनकी पूरी टीम

कल सहिया साथी के प्रदेश अध्यक्षआ सुमित्रा मंडल के नेतृत्व मेंअपने सदस्य के साथ मिल कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी स...
14/09/2021

कल सहिया साथी के प्रदेश अध्यक्षआ सुमित्रा मंडल के नेतृत्व मेंअपने सदस्य के साथ मिल कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से मिलकर ज्ञापन सौप

Newsकल सहिया साथी के प्रदेश अध्यक्षआ सुमित्रा मंडल के नेतृत्व मेंअपने सदस्य के साथ मिल कर स्वास्थ्य मंत...

अंसुमनकला परिवार के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राज भाई खुशी राज और उनकी पूरी टीम पहुंची
14/09/2021

अंसुमनकला परिवार के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राज भाई
खुशी राज और उनकी पूरी टीम पहुंची

झारखंड में पहली बार कलाकारों के सम्मान व उज्जवल भविष्य के लिए अंशुमन कला परिवार लेकर आया है नया उ...

12/09/2021

deshnewsगिरीडीह दुमका एनएच 114 ए पर भीषण सड़क हादसे में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई विनय कुमार हांसदा की दर्दनाक मौत ....

गिरीडीह दुमका एनएच 114 ए पर भीषण सड़क हादसे में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई विनय कुमार हांसदा की दर्दनाक मौत हो गई। ...
12/09/2021

गिरीडीह दुमका एनएच 114 ए पर भीषण सड़क हादसे में बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई विनय कुमार हांसदा की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में चालक के अलावे पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इसके अलावे सड़क किनारे फुटपाथ पर झोंपड़ी बनाकर रह रही एक महिला भी घायल हुई है।
घटना बेंगाबाद मुख्य बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी पर रातडीह के समीप घटी है। यहां पेट्रोलिंग के लिए निकले बेंगाबाद थाना के 407 वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बताया जाता है पेट्रोलिंग वाहन में एसआई विनय हांसदा के बैठते समय यह घटना घटी। घटना में एसआई विनय हांसदा की मौत मौके पर ही गयी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

बता दें कि एसआई विनय कुमार हांसदा 2018 बैच के पदाधिकारी थे और फिलहाल वह बेंगाबाद थाना में अपनी सेवा दे रहे थे। बताया जाता है लगभग एक वर्ष पूर्व एसआई विनय कुमार हांसदा की शादी हुई थी। वह अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए। घटना के बाद बेंगाबाद थाना में कोहराम मच गया है।

11/09/2021

बिरनी प्रखंड के गादी पंचायत अंतर्गत मां दूर्गा स्वयं सहायता समूह नगलो में ग्रामीणों ने राशन व किराशन कालाबाजारी को लेकर लिखित आवेदन विभाग को दिए थे जिसे संज्ञान में लेते हुए बिरनी ए जी एम देवचंद्र कुमार आज जांच के लिए कुरवाटांड एवं नगलो पहुंचे जहां उन्होंने लगभग सभी कार्डधारियों से पुछताछ किए उस दौरान अधिकांश लाभुकों का कहना था सरकार ने महीने में दो बार राशन देने का घोषणा किए हैं लेकिन हमलोगों को अभी तक महिने में एक बार ही राशन मिल रहा है जिससे साफ पता चलता है की भारी मात्रा में राशन का गबन हुआ है इस मामले पर ए जी एम देवचंद्र कुमार ने कहा ग्रामीणों के शिकायत पर हमलोग यहां जांच करने के लिए पहुंचे तो लगभग सभी कार्डधारियों का आरोप है की महीने में एक बार ही राशन मिलता है जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है

Address

Deshnews Complex, Sihodih
Giridih
815301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deshnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deshnews:

Videos

Share