04/02/2024
यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया तो हर कोई उनकी जमकर तारीफ करने लगा. लेकिन इस खिलाड़ी ने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए जितनी मेहनत की उसके बारे में जानेंगे तो आपकी आंखों में से आंसू बहाने लगेंगे.
यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के जौनपुर से क्रिकेटर बनने का सपना संजोए मायानगरी कही जाने वाली मुंबई पहुंचे तो कई रातें आजाद मैदान के टेंट में गुजारनी पड़ी।
यशस्वी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वहां जिंदगी आसान नहीं थी। बंजारे की तरह टेंट में रातें गुजारना भयानक अनुभव था। लाइट नहीं होती थी। पैसे इतने थे नहीं कि किसी बेहतर जगह जा सकें। यही नहीं, मैदान पर बने टेंट में आसरे के लिए भी उन्हें मेहनत करनी पड़ी। जब टेंट में सोने को जगह मिली तो वहां रहने वाले माली बुरा बर्ताव करते थे। कई बार तो पीट देते थे। जब यशस्वी अपनी लाइफ स्टोरी बता रहे थे तो वह भावुक हो गए। उनकी आखों में आंसू थे।
❤🇮🇳
Yashasvi Jaiswal