10/10/2022
डुमरी: प्रखंड के जामतारा पंचायत में स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल परिसर में गिरिडीह जिला कुश्ती संघ के द्वारा प्रथम गिरिडीह जिला सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका
उद्घाटनकर्ता डुमरी बीडीओ सोमनाथ बांकिरा, स्कूल डायरेक्टर समशुल हक,जिला कुश्ती संघ उपाध्यक्ष नारायण कुमार महतो,सचिव युगल किशोर महतो, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं बजरंग बली फोटो पर पुष्प अर्पित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बीडीओ सोमनाथ बांकीरा सर ने कहा कि बहुत खुशी की बात है जो इस संस्था के पदाधिकारी ने डुमरी प्रखंड में कुश्ती प्रतियोगिता किया ।इस तरह का प्रतियोगिता पहले हरियाणा ,दिल्ली,उत्तरप्रदेश एवं बिहार के राज्यों तथा अन्य देशों में खेला जाता था, इस तरह से प्रतियोगिता का आयोजन करने से पहलवानों को मनोबल बढ़ता है,उन्होंने कहा कि अच्छा से खेलों और जिला,राज्य एवं देश का नाम रोशन करो।इस प्रतियोगिता में पुरुष्कार वितरण में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राकेश महतो,एवं डुमरी पूर्व प्रमुख सह आजसू पार्टी प्रभारी यशोदा देवी के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में अतिथियों एवं ऑफिशियल को मैं मेमंटो देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगा रहता है इसलिए अपना मनोबल को छोटा नहीं करना है। खेल के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है, बहुत सारे बच्चे पोलिए पान का शिकार होते है। इसको समझिए की योग है कुश्ती भी योग का अंग है। जो व्यक्ति दोनों रखते हैं उनका धीरे-धीरे शरीर बढ़ता है। और शरीर पूर्ण रूप से मजबूत हो जाता है। पहले का अपेक्षा में खानपान कमी आ रहा है। कुश्ती जो बच्चे खेलते है उससे उनलोगों हड्डी काफी मजबूत होता है।जो व्यक्ति दिन रात काम करते है वो कभी जल्दी बीमार नहीं होते है। इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी खेले है उन सभी खिलाड़ी को उज्ज्वल भविष्य का कामना करता हूं।उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल देखने के लिए हम लोग टीवी में देखते थे लेकिन आज हम लोग के नजर में प्रतियोगिता किया जा रहा है और बहुत खुशी की बात है कि इस ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों पर मनोबल बढ़ेगा।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बालिका वर्ग में गीता कुमारी, पायल कुमारी,सविता कुमारी,सपना कुमारी,सविता टुडू बालक वर्ग ग्रीको रोमन में पीयूष राज ,सूरज कुमार,दिलीप ठाकुर,मनीष ठाकुर,अभिषेक ठाकुर,विक्की ठाकुर,एवं फ्री स्टाइल आशीष कुमार,संजय कुमार,सूरज कुमार,मो० तनवीर ,नीतीश जयसवाल सभी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया इन सभी खिलाड़ी को गोड्डा जिला में आयोजित 23वीं सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। जो आगामी 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक गोड्डा जिला में चलेगा।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार महतो,कोच नीतीश जयसवाल ने निभाई। इस प्रतियोगिता में डुमरी, पीरटांड़,गिरिडीह,बगोदर,बेंगाबाद प्रखंड के खिलाड़ी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जितेंद्र कुमार, प्रेम कुमार,इंद्रदेव कुमार,गुरुगोविंद हांसदा,पायल कुमारी,नरेश कुमार,मंटू सर,सोनू कुमार, टेकलाल ठाकुर,स्कूल के शिक्षक एवं खिलाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे।