Headline Giridih

Headline Giridih This Page Publish the news of Giridih, state and nation level issue, Issue of youth and young Brigad

26/12/2022

UP-MP-Uttrakhand में धर्मांतरण का गंदा खेल ! Religion Conversion in India

https://youtu.be/VSQ9FCqNpZM
24/12/2022

https://youtu.be/VSQ9FCqNpZM

LIVE: मोदी सरकार का New Year Plan, गरीबों को बांटेगे मुफ्त राशन | Free Ration | PMGKAY |LIVE Update ...

18/12/2022

Jharkhand में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड, पहले की शादी फिर हत्या कर शव के किए 18 टुकड़े

13/12/2022

19 साल पहले 9 करोड़ से बने #लताकी_पुल

दो मां बीत जाने के बावजूद दिन ना ही सरकार संज्ञान में लिए हैं नाही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने स्कूल के बीचोबीच स्थित एक पिलर दो महीने पहले 4 फीट नीचे चला गया और दूसरा फिलर भी 2 फीट नीचे चला गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट 7634091026*

13/12/2022

साइकिल से बाहर ज्योतलिंग के दर्शन करने निकले राबिन सिंह पहुंचा करमपुरा( #खंडोली_मोड़ )

कह जाते हैं आस्था में काफी शक्ति होती है इसका एक उदाहरण गिरीडीह से बेंगाबाद मुख्य मार्ग में देखने को मिला।


Headline Giridih
Star city 24 Bihar jharkhand

*ब्यूरो रिपोर्ट 7634091026*

10/12/2022
बहुत ही नेक काम प्रधानाध्यापक महोदय जी अब थोडा स्कूल वाली मैडम को भी होना चाहिए ।Headline Giridih Deepak Kumar Verma
02/12/2022

बहुत ही नेक काम प्रधानाध्यापक महोदय जी अब थोडा स्कूल वाली मैडम को भी होना चाहिए ।

Headline Giridih
Deepak Kumar Verma

30/11/2022

आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सफल संचालन हेतु हुई समीक्षा

Headline Giridih
Star city 24 Bihar jharkhand
Deepak Kumar Verma

मतदाता सूची में नाम शामिल करवाएं छात्र-छात्राएं  :- एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंहलोकेशन:- गावां रिपोर्टर:- विकास रंजनगिरिडी...
25/11/2022

मतदाता सूची में नाम शामिल करवाएं छात्र-छात्राएं :- एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह

लोकेशन:- गावां
रिपोर्टर:- विकास रंजन

गिरिडीह/गावां :- खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को प्लस टू हाई स्कूल गावां व कस्तूरबा गांधी विद्यालय माल्डा में छात्र छात्राओं के साथ बैठक कर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि एक जनवरी 2023 तक जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई हो वैसे लोग अपना नाम बीएलओ के पास आधार कार्ड की छायाप्रति, जनदिन से संबोधित कर प्रमाणपत्र व एक फोटो जमा करें जिससे आपका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। मौके पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र दास, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,, बीपीओ गंगाधर पांडे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौके पर उपस्थित हुए

18/11/2022

Jan Jan Ki Baat_ लव_ लिव-इन और प्यार के 35 टुकड़े_ ऐसी प्रेम कहानी जिसे सुनकर सिहर जाएंगे आप
Headline Giridih
Deepak Kumar Verma
Hemant Soren
Babulal Marandi
Mamata Banerjee
Mahendra Bhatt
Narendra Modi
Nadendla Manohar

16/11/2022

बिरसा चौक में भगवान बिरसा का 148 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
Headline Giridih
Star city 24 Bihar jharkhand
Deepak Kumar Verma
Hemant Soren

15/11/2022

अगर दिसंबर और जनवरी महीने में घूमने का प्लानिंग बना रहे हैं तो चले आइए खंडोली पर्यटन

14/11/2022

खंडोली डैम का लाइव जी बता दूं गिरिडीह जिले में पर्यटन क्षेत्र में अलग ही पहचान रखने वाले खंडोली पर्यटन live

कांग्रेस पार्टी ने किया प्रखंड कमेटी का गया गठन  रिपोर्ट विकास  रंजनगावां :- कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधर...
12/11/2022

कांग्रेस पार्टी ने किया प्रखंड कमेटी का गया गठन

रिपोर्ट विकास रंजन

गावां :- कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी के आवास पर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मरगूब आलम उपस्थित हुए पार्टी के विषय विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर विशेष चर्चा की गई एवं पार्टी के कार्यशैली पर रणनीति तय की गई इसमें मौके पर मुख रूप से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर सिन्हा इंद्रदेव सिंह डोमी सिंह राजकुमार चौधरी मरगूब आलम जीशान खान समसेर खान ललन सिंह पुष्पा मरांडी मजू देवी विमला देवी पवन वर्मा शिवन मुर्मू आदि दर्जनों समर्थक मौजूद हुए

11/11/2022

झारखंड विधानसभा से आज 1932 का खतियान और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण से जुड़ा विधेयक पारित।

09/11/2022

बेंगाबाद में राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन, वर्तमान सरकार राज्य के खनिज संपदा को लूटने का काम किया है --अन्नपूर्णा

झारखंड सरकार ईडी के नोटिस से भाग रही है, पर कब तक : बाबूलाल मरांडी

Headline Giridih

Hemant Soren
JMM JHARKHAND
Babulal Marandi
Bandi Sanjay Kumar
Amit Shah

01/11/2022

https://youtu.be/HYj4UHSzbNM

#गिरिडीह के रेंबा में छठ पूजा के अवसर पर भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, #जमकर हुए #अश्लील डांस व भोजपुरी गाने, आखिर कब तक होती रहेगी ऐसे आस्था के साथ #खिलवाड़? Headline Giridih

30/10/2022

पांडेश्वर धाम मैं छठ पूजा को लेकर गंगा आरती लाइव

30/10/2022

पांडेश्वर धाम मैं छठ पूजा को लेकर गंगा आरती लाइव Headline Giridih

30/10/2022

छठ पर्व धूमधाम से मनाई जा रहा है लाइव दर्शन

राजधनवार के प्रसिद्द राजघाट में कनाडा के तर्ज बन रहा सूर्य मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, नदी के बीचों बीच बना नाव पर चढ़ कर...
29/10/2022

राजधनवार के प्रसिद्द राजघाट में कनाडा के तर्ज बन रहा सूर्य मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, नदी के बीचों बीच बना नाव पर चढ़ कर करेंगे भगवान भास्कर का दर्शन

गिरिडीह

तीन दिनों तक आयोजित होगा छठ मेला

दुधिया रौशनी से चकाचौंध होगा पांच किलोमीटर का इलाका

विधुत प्रकाश से मिट जाता है, दिन और रात का अंतर

200 सौ वर्षों से हो रही छठ पूजा

जुरासिक पार्क , जंगली जानवर, के अलावा एक से बढ़ कर एक झांकी तैयार कर रहे हैं कलाकार

राजधनवार छठ घाट का मेला पूरे प्रदेश में चर्चित मेला में से एक है। राजघाट में लगने वाला मेला न सिर्फ साज सज्जा के लिए चर्चित है, बल्कि लाखों लोगों की आस्था भी इस मेले से जुड़ा हुआ है। सभी वर्ग के सहयोग से हर वर्ष यह मेला और भब्य सजावट नया कीर्तिमान हासिल करता है। हर वर्ष कुछ नया आयोजन कर धनवारवासी यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते कि भगवान सूर्य की प्रेरणा से हमारी आस्था एक नई ऊंचाई को छूती है। इसी आस्था और विश्वास के साथ आयोजन समिति की ओर से राजघाट को सजाने व संवारने का कार्य विजया दशमी में से ही शुरू हो जाती है जिसमे बंगाल आदि के कलाकार दिन रात यहां की भब्यता देने में जुटे हुये है।

क्या है यहां का आस्था

राजधनवार का छठ जहां अर्ध दी जाती है वह छोटी सी नदी है जो एक किलोमीटर की दूरी से ही इसका जलस्रोत आती है जब पूरे धनवार बाजार में सुखाड़ हो जाती नदी तलाब कुआ आदि सुख जाती है तब भी इस नदी की पानी कल कल बहती रहती है इसे लोग आस्था से जोड़ रखे है लोगो का मानना है कि मां गंगा का यहां साक्षात वास है इसके कारण इस छठ घाट में सच्ची मन से मांगी गई मुरादे निश्चय ही पूरी होती है । इतना ही नही इस राजा छठ के राजा मंदिर के बगल में एक चन्द्रकूप है जिसके एक कोने से मीठा पानी तो दूसरे कोने से खारा पानी निकलता है इसे भी लोग आस्था से जोड़ रखे है मान्यता है कि इस कूप में स्नान करने से बांझपन मिट जाता है ऐसी की रोचक मान्यता है जो लोगो की आस्था को इस छठ घाट से जोड़े रखता है और यहां लाखो की भीड़ होती है ।

सैकड़ो वर्ष से यहां हो रही छठ पूजा

राजघाट में महापर्व छठ लगभग दो सौ साल से हो रहा है। बिहार के सिउर के राजा मोघ नारायण देव ने यहां छठ पूजा प्रारंभ की थी। उन दिनों मुगल शासक औरंगजेब के निर्देश पर उसके दो कारिदे बिहार के सिउर में रंगदारी वसूली के लिए आते थे। औरंगजेब के सिपाहियों की यातनाओं से तंग आकर राजा मोघ नारायण दरबारियों के साथ राजधनवार पहुंचे थे। राजधनवार में ही उन्होंने किला बनवाया एवं क्षेत्र के विकास में काम करना प्रारंभ किया जहां आज भी राज परिवार के बंसज उस ऐतिहासिक किले में रहकर इस आयोजन में बढ़चढ़कर सहयोग करते है । यह सिलसिला आगे भी चलता रहा। अंग्रेजी हुकूमत में वह जमींदार बने तो छठ पूजा को और ख्याति मिली। देश की आजादी के बाद जमींदारी प्रथा समाप्त हुई तो कुछ वर्षो तक आयोजन में कुछ कमी आई। लेकिन, 90 के दशक से राजघाट में छठ महोत्सव जन सहयोग से व्यापक रूप से प्रारंभ हुआ जो अब ऊंचाइयों पर है। - विद्युत प्रकाश से मिट जाता दिन रात का अंतर : मुख्य आयोजन स्थल राजघाट और यहां के मुख्य मार्गो में होने वाली विद्युत साज सज्जा से पूरे बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। इससे यहां तीन दिन तक दिन रात की दूरियां मिट जाती हैं। राजघाट किसी देवनगरी का अहसास कराता है। चौक चौराहों पर जगह-जगह तोरणद्वार बनाए जाते हैं। समाजसेवी जगह-जगह खिचड़ी, खीर, लिट्टी, चोखा आदि का लंगर लगाते हैं ताकि आने वाले भक्त भूखा न रहे।

क्या होगा इस वर्ष आकर्षण का केंद्र

मेले में आने वाले भक्तों को धनवार बाजार पहुचते ही साफ सफाई के साथ पूरे धनवार में विधुत सज्जा से नहा जायेंगे, वही मेला परिसर में पहुंचते ही आकर्षक तोरण द्वार के बाद राजा किला के सामने जुरासिक पार्क बनाया जा रहा है वही राजा छठ घाट में एक छोर से दुसरे छोर जाने के लिए आकर्षक नाव का पुल से होकर गुजरते हुये आप सूर्य मंदिर पहुचेंगे इस मंदिर को सखुआ के पत्ते से भब्य रूप दिया जा रहा है जिसे देखने के लिए अभी से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है ।

New WARSHI ELECTRICS & ELECTRONICS धनतेरस को लेकर भारी छूट के साथ सुनहरा उपहार यहां पर सभी प्रकार के मिक्सी, कूलर, हीटर,...
22/10/2022

New WARSHI ELECTRICS & ELECTRONICS धनतेरस को लेकर भारी छूट के साथ सुनहरा उपहार यहां पर सभी प्रकार के मिक्सी, कूलर, हीटर, गीजर, प्रैस, पंखा, बिजली की सभी समान उपलब्ध है
स्थान:- #छोटकी खरगाडीह पेट्रोल पंप के निकट
Headline Giridih
HELLO!

13/10/2022

गिरिडीह एसपी अमित रेनू समेत कई अधिकारी ईडी की रडार पर, ट्रांसफर पोस्टिंग एवं अवैध खनन के मामले में लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप.

12/10/2022

माननीय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का आगमन को लेकर प्रशासन तैनात साथी उमड़ी जनसेलब

11/10/2022

ईतना घमंड तो बॉलीवुड स्टारों का भी नहीं है जितना ईन सब नचनियों का है |

11/10/2022

Shivesh Mishra ने माही मनीषा कि उड़ाई धज्जियां, फ्री में नाचती है इसका भी ऑडियो वायरल करूंगा

डुमरी: प्रखंड के जामतारा पंचायत में स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल परिसर में गिरिडीह जिला कुश्ती संघ के द्वारा प्रथम गिर...
10/10/2022

डुमरी: प्रखंड के जामतारा पंचायत में स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल परिसर में गिरिडीह जिला कुश्ती संघ के द्वारा प्रथम गिरिडीह जिला सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका
उद्घाटनकर्ता डुमरी बीडीओ सोमनाथ बांकिरा, स्कूल डायरेक्टर समशुल हक,जिला कुश्ती संघ उपाध्यक्ष नारायण कुमार महतो,सचिव युगल किशोर महतो, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं बजरंग बली फोटो पर पुष्प अर्पित कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बीडीओ सोमनाथ बांकीरा सर ने कहा कि बहुत खुशी की बात है जो इस संस्था के पदाधिकारी ने डुमरी प्रखंड में कुश्ती प्रतियोगिता किया ।इस तरह का प्रतियोगिता पहले हरियाणा ,दिल्ली,उत्तरप्रदेश एवं बिहार के राज्यों तथा अन्य देशों में खेला जाता था, इस तरह से प्रतियोगिता का आयोजन करने से पहलवानों को मनोबल बढ़ता है,उन्होंने कहा कि अच्छा से खेलों और जिला,राज्य एवं देश का नाम रोशन करो।इस प्रतियोगिता में पुरुष्कार वितरण में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राकेश महतो,एवं डुमरी पूर्व प्रमुख सह आजसू पार्टी प्रभारी यशोदा देवी के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।इस प्रतियोगिता में अतिथियों एवं ऑफिशियल को मैं मेमंटो देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के अतिथियों ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगा रहता है इसलिए अपना मनोबल को छोटा नहीं करना है। खेल के साथ साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है, बहुत सारे बच्चे पोलिए पान का शिकार होते है। इसको समझिए की योग है कुश्ती भी योग का अंग है। जो व्यक्ति दोनों रखते हैं उनका धीरे-धीरे शरीर बढ़ता है। और शरीर पूर्ण रूप से मजबूत हो जाता है। पहले का अपेक्षा में खानपान कमी आ रहा है। कुश्ती जो बच्चे खेलते है उससे उनलोगों हड्डी काफी मजबूत होता है।जो व्यक्ति दिन रात काम करते है वो कभी जल्दी बीमार नहीं होते है। इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी खेले है उन सभी खिलाड़ी को उज्ज्वल भविष्य का कामना करता हूं।उन्होंने कहा कि इस तरह का खेल देखने के लिए हम लोग टीवी में देखते थे लेकिन आज हम लोग के नजर में प्रतियोगिता किया जा रहा है और बहुत खुशी की बात है कि इस ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का प्रतियोगिता होने से खिलाड़ियों पर मनोबल बढ़ेगा।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बालिका वर्ग में गीता कुमारी, पायल कुमारी,सविता कुमारी,सपना कुमारी,सविता टुडू बालक वर्ग ग्रीको रोमन में पीयूष राज ,सूरज कुमार,दिलीप ठाकुर,मनीष ठाकुर,अभिषेक ठाकुर,विक्की ठाकुर,एवं फ्री स्टाइल आशीष कुमार,संजय कुमार,सूरज कुमार,मो० तनवीर ,नीतीश जयसवाल सभी खिलाड़ी को सम्मानित किया गया इन सभी खिलाड़ी को गोड्डा जिला में आयोजित 23वीं सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। जो आगामी 14 से 16 अक्टूबर 2022 तक गोड्डा जिला में चलेगा।इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार महतो,कोच नीतीश जयसवाल ने निभाई। इस प्रतियोगिता में डुमरी, पीरटांड़,गिरिडीह,बगोदर,बेंगाबाद प्रखंड के खिलाड़ी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जितेंद्र कुमार, प्रेम कुमार,इंद्रदेव कुमार,गुरुगोविंद हांसदा,पायल कुमारी,नरेश कुमार,मंटू सर,सोनू कुमार, टेकलाल ठाकुर,स्कूल के शिक्षक एवं खिलाड़ी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

https://youtu.be/3E5QCraiLmk
08/10/2022

https://youtu.be/3E5QCraiLmk

अमीरों का कर्जा माफ किया तो गरीबों का बिजली बिल भी माफ हो - माले

 #झारखंड_के_गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत चितमाडीह पंचायत के चिनारास निवासी सुधीर वर्मा जो कई सालों से गुजरात ...
07/10/2022

#झारखंड_के_गिरिडीह जिला के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत चितमाडीह पंचायत के चिनारास निवासी सुधीर वर्मा जो कई सालों से गुजरात के सूरत मे एमब्रोडरी मे काम करता था। कुछ दिन पहले लिप टूट जाने के कारण हुए दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा बेड रेस्ट मे है। अब तक कई लाख खर्च हो चुका है आगे और खर्च है। इनको सम्भालने इनकी पत्नि और पापा सूरत आए हैं लेकिन यहा आने के बाद इनके पिता की भी हालत गंभीर है उन्हें खून का पेशाब हो रहा है। इस मुश्किल समय में इन्हें मदद करे जिससे इनके इलाज मे इन्हें सहूलियत हो। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मानवता का परिचय देते हुए इन्हें सहयोग करे।
सहयोग राशि आप इनके बैंक खाते या फोन पे के माध्यम से भेज सकते है। आपका एक छोटा सहयोग किसी के जीवन में खुशियां ला सकता है ।

बैंक डिटेल

Phonepe - 9898728420
Account numbe - 02818100018953
Bank of Baroda udhana Surat
यह गरीब परिवार में से हैं और अभी जहां रह रहे हैं वहां रूम का किराया 5,000 प्रतिमाह लग रहा है ।

 #पीपल_के_पेड़_में_बांधे_जाते_हैं_भूतआपने कार, बाइक या हाथी-घोड़ों के कई मेले देखें होगें, लेकिन क्या कभी भूतों का मेला ...
06/10/2022

#पीपल_के_पेड़_में_बांधे_जाते_हैं_भूत
आपने कार, बाइक या हाथी-घोड़ों के कई मेले देखें होगें, लेकिन क्या कभी भूतों का मेला देखा है? जी हां, यह सच है। बिहार में नवरात्र के दौरान कुछ जगह 'भूतों का मेला' लगता है। यहां मानर (एक प्रकार का ढोल) की थाप पर शागिर्द गीत गाते हैं और तांत्रिक सरेआम महिलाओं पर चढ़े भूत को भगाने का खेल करते हैं। भूत पीते हैं सिगरेट, बचने को भागती हैं महिलाएं...भूत भगाने का खेल कुछ ऐसा होता है, जिसे देख पढ़े-लिखे लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आज भी लोग अंधविश्वास के किस युग में जी रहे हैं। बिहार के कैमूर जिले के हरसुब्रह्म स्थान और औरंगाबाद के महुआधाम में नवरात्र के दौरान भूतों का मेला लगता है। यहां भूत से पीड़ित लोग अटपटे काम करते देखे जाते हैं। कोई पागलों की तरह बेसुध होता है तो कोई आग पर नंगे पाव चलता है। कुछ महिलायें धधकते हवन कुंड़ की ज्वाला पर कुदती फांदती है । महुआधाम में आए मनीष भी भूत पीड़ितों में से एक है। वह लगातार सिगरेट पी रहा है। इसके परिजनों का कहना है कि मनीष ऐसा नहीं कर रहा है, उसके शरीर पर आया भूत सिगरेट पी रहा है।
ड्रामे से कम नहीं होता है भूत भगाने का खेल
यहां भूत भगाने का खेल किसी ड्रामे से कम नहीं होता। महिलाएं ज्यादातर मामलों में भूत की शिकार होती हैं और परिजन उसे मेला में लेकर आते हैं। भूत भगाने का दावा करने वाले तांत्रिक तय रकम लेने के बाद तंत्रक्रिया शुरू करता है। तांत्रिक तरह-तरह के मंत्रों का जाप करता है और पीड़ित महिला को चावल के दाने देता है।
चावल मिलते ही रंग दिखाने लगता है भूत
चावल हाथ में लेते ही महिला के शरीर पर बैठा भूत अपना रंग दिखाने लगता है। महिला शुरू में धीरे-धीरे हिलती है और फिर झूमने लगती है। इस दौरान तांत्रिक उसके बाल पकड़कर भूत से बात करता है। वह भूत से पूछता है कि वह महिला को क्यों परेशान कर रहा है? कौन है और कहां से आया है? पीड़ित महिला भूत के बारे में बोलती है। इसके बाद तांत्रिक भूत को कैद करने का नाटक करता है।पीपल के पेड़ में बांधे जाते हैं भूत।औरंगाबाद के महुआधाम के विन्धवासनी मंदिर के खाली मैदान में महिलाएं सुमरति (मां का गीत) गाती हैं। यहां तांत्रिक महिलाओं के बाल पकड़कर उसके सिर को जोड़-जोड़ से जमीन पर पटकता है और दावा करता है कि इससे भूत भाग जाएगा। यहां कई महिलाएं झूम रही होती हैं तो कई बचने के लिए भाग रही होती हैं, जिन्हें तांत्रिक पकड़कर अपने पास बिठाता है। इस दौरान कई पीड़ित तरह-तरह की बातें करते हैं। कोई खुद को किसी गांव का भूत बताता है तो कोई स्वयं को किसी अन्य गांव का प्रेत बताता है। तांत्रिक इन सभी भूत-प्रेतों को पीपल के पेड़ पर बांधने का दावा करता है।

गिरिडीह जिले में दूसरी बार आ रही भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय बेंगाबाद के लालपुर पांडेश्वर धाम में मचाएगी तहलका! मुखिया ...
24/09/2022

गिरिडीह जिले में दूसरी बार आ रही भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय बेंगाबाद के लालपुर पांडेश्वर धाम में मचाएगी तहलका! मुखिया सुधीर राजवार एवं समस्त पूजा समिति की सहयोग से
Headline Giridih
Nisha Upadhyay
Nisha Upadhyay Singer🎤🎤 Join Group
Nisha Upadhayay Fans

मुंबई की ताज होटल के डिजाइन का पंडाल बड़ी दुर्गा मां मुंगेर में बन रहा है पंडाल के गेट का लंबाई 115 फिट, चौड़ाई 25 फिट, ...
21/09/2022

मुंबई की ताज होटल के डिजाइन का पंडाल बड़ी दुर्गा मां मुंगेर में बन रहा है पंडाल के गेट का लंबाई 115 फिट, चौड़ाई 25 फिट, ऊंचाई 85 फिट, बॉस 5 हजार पीस, लकरी 100 kb, प्रतिदिन 40 मजदूर तीनों शिफ्टौ में, 35 दिनों में बनकर तैयार होगा मुंबई का ताज

पंडाल बनाने का खर्चा....
सिर्फ मजदूरों का मजदूरी खर्च 12 लाख रुपया
ताज होटल गेट का पूरा खर्च 55 लाख रुपया
झारखंड बंगाल के बॉर्डर गिरिडीह के हरमुज्य कलाकार
हमारे त्योहार भी लाखों लोगों को रोजगार देते है...
जय माता दी♥️🙏🏻

 #लातेहारलातेहार  #पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,घंटों मुठभेड़ के बीच पुलिस को भारी पड़ता देख मौके से ...
20/09/2022

#लातेहार

लातेहार #पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़,
घंटों मुठभेड़ के बीच पुलिस को भारी पड़ता देख मौके से भागे जेजेएमपी के नक्सली,
सर्च अभियान के दौरान 315 बोर का राइफल एक राइफल,
लगभग 450 राउंड जिंदा कारतूस, #मोबाइल तथा अन्य सामान पुलिस को हुआ बरामद, सर्च अभियान अभी भी जारी,
अभियान #एएसपी संतोष मिश्रा और इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जारी,
सदर थाना के पेशरार केदलीटोला में मुठभेड़।

Address

Giridih

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Headline Giridih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Headline Giridih:

Videos

Share



You may also like