Dekho Faridabad

Dekho Faridabad About Us
Dekho Faridabad Is A Leading Website For Faridabad News And Daily Update. We Also Provides Daily Trending And Viral News.

Here You Can Get Daily Updates Of Faridabad And Trending News. With this you can also get content of knowledge.

07/04/2024

Nangla enclave part 2 slipers raw material m lagi aag

29/03/2024

मुसिबत में साथ छोड़ना भड़ाना को शोभा दिया ?

अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले दो आरोपियों सहित 4 आरोपियो को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार आरोपियो स...
22/03/2024

अवैध हथियार रखने व सप्लाई करने वाले दो आरोपियों सहित 4 आरोपियो को क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने किया गिरफ्तार

आरोपियो से 5 देशी पिस्टल 32 बोर, 40 जिंदा रोंद व 1 देशी कट्टा 315 बोर बरामद

फरीदाबाद- 22 मार्च, पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी अपराध शाखा को आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ प्रभारी निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने अवैध हथियार के मुकदमें में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

प्रेसवार्ता के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अमन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में राहुल, कपिल, मौहम्मद हैदर और हैदर अली का नाम शामिल है। आरोपी राहुल गांव मेवला महाराजपुर का रहने वाला है आरोपी कपिल ग्रीन फिल्ड कॉलोनी का तथा आरोपी मौहम्मद हैदर सेहतपुर पल्ला का और आरोपी हैदर अली बदरपुर दिल्ली का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम INSP. संदीप, SI सुरेन्द्र, SI विजय कुमार, HC जोगिन्द्र, HC आनंद, HC रोहित कुमार, HC अनिल कुमार, HC विकास, HC रमेश, सिपाही नसीब, सिपाही अजित 19 मार्च को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से आरोपियो के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्रीन फिल्ड कॉलोनी में 2 लडको को सेंट्रो गाडी सहित काबू किया है आरोपियो की तलाशी लेने पर आरोपियो से 3 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देशी पिस्तौल 315 बोर व कुल 30 रोंद बरामद हुए है। आरोपियो के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को मुकदमें में अधिकर पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियो से पता चला की आरोपी अवैध हथियार को मोहम्मद हैदर पल्ला निवासी से खरीद कर लाए है। जिसको भी अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी मोहम्मद हैदर से पूछताछ में सामने आया की आरोपी ने 01 देशी पिस्तौल आरोपी हैदर अली को भी बेच रखी है। जिसके बाद अपराध शाखा टीम ने आरोपी हैदर अली को भी गिरफ्तार कर 1 देसी पिस्टल व 5 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपी राहुल से भी पूछताछ के दौरान 1 देशी पिस्टल व 5 जिंदार रोंद बरामद हुए है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कपिल प्रोप्रर्टी डीलर का काम करता है। आरोपी राहुल बाउंसर का काम करता है आरोप मोहम्मद हैदर भी पहले प्रोप्रर्टी डीलर का काम पल्ला में करता था। आरोपी राहुल पर पूर्व में एक लडाई झगडे का मुकदमा, आरोपी हैदर अली पर पूर्व में लडाई-झगडे व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। मुकदमें में पूछताछ व बरामदगी के बाद आज सभी आरोपियो को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया । कानूनी प्रक्रिया जारी है

घर से लापता 19 वर्षिय लडकी को अपराध शाखा कैट की टीम ने न्यू दिल्ली से बरामद कर किया परिजनों के हवालेफरीदाबाद- पुलिस उपाय...
16/03/2024

घर से लापता 19 वर्षिय लडकी को अपराध शाखा कैट की टीम ने न्यू दिल्ली से बरामद कर किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा कैट प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की टीम ने घर से लापता लडकी को तलाश कर परिजनों के हवाले किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गुमशुदा लडकी अपने घर से बिना बताए 11 मार्च को निकल गई थी। लडकी की तलाश परिजनों के द्वारा की गई। लडकी के नही मिलने पर लडकी के गुम होने की सूचना थाना सारन में परिजनों के द्वारा दी गई। थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश की जा रही थी। मामले में अपराध शाखा कैट की टीम भी कार्रवाई कर रही थी। कैट टीम ने अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से लडकी का कालका जी न्यू दिल्ली का पता लगया लडकी को कैट टीम ने न्यू दिल्ली से तलाश कर फरीदाबाद थाना पुलिस के हवाले किया है। लडकी के लीगल एड के ब्यान कराए गए जिसमें लडकी ने बताया की वह किसी कारण से परिजनों से नाराज थी अब वह परिजनों के साथ जाना चहाती है। लडकी के माननीय अदालत में 164 सीआरपीसी के ब्यान भी कराए गए। ब्यान के बाद लडकी को परिजनो के हवाले किया गया। परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

07/02/2024
पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष अधिक भव्य होगा इस बार का सूरजकुंड क्राफ्ट मेला: एमडी सिन्हा37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड ...
16/01/2024

पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष अधिक भव्य होगा इस बार का सूरजकुंड क्राफ्ट मेला: एमडी सिन्हा

37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की मीटिंग में दिए निर्देश

कहा, महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी मेले का उद्घाटन, 3 फरवरी को उपराष्ट्रपति करेंगे मेले में शिरकत

40 देशों लेंगे मेले में भाग, कई देशों के राजदूत भी करेंगे शिरकत

फरीदाबाद: पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि इस बार का 37वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेला पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष और भी ज्यादा भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व सरकार द्वारा सभी तैयारियां और अधिक बेहतरीन ढंग से की जा रही हैं। आज मंगलवार को सूरजकुंड परिसर स्थित होटल राजहंस में 2 फरवरी से शुरू होने वाले 37वें अंतरराष्ट्रीय क्राप्ट मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

2 फरवरी को मेले का आधिकारिक उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा किया जाएगा वहीं 3 तारीख को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड मेले में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में 40 देश शामिल होंगे तथा कई देशों के राजदूत भी विभिन्न अवसरों पर मेले में शिरकत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार के मेले में अधिक विदेशी कलाकार एवं मेहमान आएंगे। ऐसे में हमें उनके रूकने सहित सभी व्यवस्थाएं उसी ढंग से करनी होंगी। उन्होंने बताया कि मेले में एक हजार से ज्यादा स्टाल तैयार किए गए हैं ऐसे में इतने ही क्राफ्ट्समैन इस मेले में शिरकत करेंगे। इस बार मेला में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में सफाई, सडक़ों की व्यवस्था, लाईटिंग, बिजली की व्यवस्था, शौचालयों सहित सभी सुविधाएं बेहतरीन हों। इसके लिए सभी विभागों को भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियां समय से पूरी कर लें। पुलिस विभाग मेले की सुरक्षा को लेकर अलग से सुरक्षा प्लान तैयार करेगा। इस दौरान मेले में सुरक्षा के लिए 100 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे जिससे इनकी संख्या बढ़कर 350 हो जाएगी। मेले में पार्किंग सहित अन्य सभी विषयों पर भी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर मेले में पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए पूरा मेला परिसर हाईस्पीड सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा।

उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले की सुरक्षा को लेकर इंतजामों में किसी भी तरह की कोई कमी न रखें। विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर पूरे मेला परिसर को अलग- अलग भागों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सुनिश्चित करें।

प्रिसीपल सेक्रेटरी एमडी सिन्हा ने बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह मेला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की पहचान है और विश्व का सबसे बड़ा हैंडीक्राफ्ट का मेला भी है। ऐसे में सभी विभागों को तालमेल के साथ कार्य करें। ताकि जिला फरीदाबाद और हरियाणा के नाम को विश्व पटल पर बेहतर अन्तर्राष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले के क्रियान्वयन के लिए अमिट छाप मिले।

उन्होंने कहा कि मेले में आम जनता के लिए तीन गेट रहेंगे। वहीं एक गेट वीवीआईपी, वीआईपी व एक गेट मीडिया इंट्री के लिए रहेगा। प्रत्येक गेट पर पूरी तरह से सुरक्षा जांच की व्यवस्था की जाएगी। वहीं प्रत्येक टिकट पर बार कोडिंग की व्यवस्था होगी। मेले में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं । प्रशासन और पुलिस की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त करें। सुरक्षा को लेकर पूरा मेला परिसर, पार्किंग स्थल व आस-पास की जगहें हाईस्पीड सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी। सूरजकुंड अन्तर्राष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में एक अस्थाई पुलिस लाईन भी बनाई जाएगी। जहां प्रतिदिन 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। मेला सुबह 10:00 बजे शुरू हो कर रात 08:00 बजे तक रहेगा। वहीं बङी चौपाल व छोटी चौपालों पर लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां देश व विदेश के कलाकारों के अलावा स्कूली बच्चे भी अपनी प्रस्तुती देंगी। बच्चों के लिए प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।

मेला स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त डिस्पेंसरी भी बनाई जाएं और अलग अलग सैक्टरो में एंबुलेंस लगातार यहां ड्यूटी पर रहें। इसके अलावा मोबाईल एटीएम व विदेशी मुद्रा बदलने की सुविधा भी हो। मेला स्थल पर अस्थाई डाकघर भी स्थापित किया जाए।

मेला में प्रतिदिन कितने पर्यटक आएंगे, पार्किंग में कितने वाहन हैं, टिकट बुकिंग व अन्य व्यवस्थाओं के लिए एक ऐप भी विकसित किया जाए। इस बार मेले में पिछली बार से ज्यादा स्टाल ही रखे गए हैं।

मीटिंग में पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, पर्यटन विभाग के एमडी नीरज कुमार, जीएम टूरिज्म यूएस भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हरियाणा में सभी जिलों में बधाई गई ठंड के कारण छुट्टियां
14/01/2024

हरियाणा में सभी जिलों में बधाई गई ठंड के कारण छुट्टियां

कांग्रेस सरकार बनाएगी गुड़गांव से फरीदाबाद की मेट्रो लाइन, पलवल तक पहुंचेगी मेट्रो- नीरज शर्मामेट्रो विस्तार के साथ-साथ ...
11/01/2024

कांग्रेस सरकार बनाएगी गुड़गांव से फरीदाबाद की मेट्रो लाइन, पलवल तक पहुंचेगी मेट्रो- नीरज शर्मा

मेट्रो विस्तार के साथ-साथ रोजगार सृजन पर कांग्रेस का रहेगा विशेष जोर- नीरज शर्मा

कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में साढे 81 किलोमीटर बिछी थी मेट्रो लाइन, मौजूदा सरकार ने 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ाई- नीरज शर्मा

सरकारी विभागों में खाली पड़े है 2 लाख से ज्यादा पद, कौशल निगम के जरिए विदेश में युवाओं को भेजना चाहती है बीजेपी-जेजेपी- नीरज शर्मा

फरीदाबाद, 11 जनवरीः- कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में साढे 81 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने 1 इंच भी मेट्रो लाइन आगे नहीं बढ़ाई है। यह कहना है कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़, गुड़गांव और बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाने वाली कांग्रेस सरकार ही गुड़गांव से फरीदाबाद मेट्रो चलाने का काम करेगी। इतना ही नहीं मेट्रो का विस्तार पलवल, रोहतक और सोनीपत तक किया जाएगा।

नीरज शर्मा ने कहा कि मेट्रो विस्तार के साथ-साथ रोजगार सृजन पर भी कांग्रेस का विशेष जोर रहेगा। क्योंकि मौजूदा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। बीजेपी-जेजेपी सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों को भरने की बजाय कौशल निगम के जरिए विदेश में युवाओं को भेजना चाहती है। ठेके वाली कच्ची नौकरियां के नाम पर पढ़े-लिखी युवाओं का शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रदेश में 12 यूनिवर्सिटी और 6 मेडिकल कॉलेज बने। फरीदाबाद की बात की जाए तो ग्रेटर फरीदाबाद, वाईएमसीए यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और आईएमटी स्थापित हुई। लेकिन भाजपा कार्यकाल के दौरान फरीदाबाद में पहले से स्थापित छोटे और बड़े उद्योग पलायन करने लगे और नया निवेश आना बंद हो गया। इसके चलते युवा बेरोजगारी की दलदल में फंस गए। इतना ही नहीं मौजूदा सरकार द्वारा 5000 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर गरीबों को बेघर किया गया।

नीरज शर्मा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली पदों को पक्की भर्तियां होंगी। जिन 11,000 सफाई कर्मियों को कांग्रेस सरकार के समय नियुक्त किया था, उनके समेत तमाम चौकीदार और मनरेगा मेट को पक्का किया जाएगा। इसके अलावा बुजुर्गों को ₹6000 बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹500 में गैस सिलेंडर, 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, एससी-ओबीसी व गरीब बच्चों को वजीफा भी दिया जाएगा।

पुलिस प्रेस नोट 10 जनवरी 2024पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए योजना के तहत 22 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों...
10/01/2024

पुलिस प्रेस नोट 10 जनवरी 2024

पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए योजना के तहत 22 वर्षीय युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने किया गिरफ्तार

मृतक के खिलाफ चोरी, लड़ाई -झगड़ा, मारपीट, अवैध हथियार इत्यादि के 8 मुकदमे दर्ज थे।

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा अपराध अधिकतर वारदातों में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी कप्तान सिंह की टीम ने 22 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक(22) तथा नीरज(22) का नाम शामिल है। आरोपी दीपक फरीदाबाद के रोशन नगर तथा नीरज अगवानपुर गांव का रहने वाला है। दिनांक 8 जनवरी को पल्ला थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी दीपक ने अपने साथी नीरज के साथ मिलकर 22 वर्षीय अफजल की पत्थर से चोट मारकर हत्या कर दी थी। दरअसल दीपक और अफजल पुराने दोस्त थे जो गांजे का नशा करते थे और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दीपक तथा अफजल दोनों चोरी के मुकदमे में जेल जा चुके हैं। अफजल के खिलाफ चोरी, लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार के 8 मुकदमे दर्ज थे। करीब 4 महीने पहले अफजल ने नशे में किसी बात को लेकर दीपक को चाकू मार दिया था जिस संबंध में दीपक ने अफजल के खिलाफ नवीन नगर चौकी में शिकायत दी थी जिसके आधार पर अफजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। अफजल जमानत पर जेल से बाहर आ गया और बाहर आने के पश्चात दीपक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा वहीं दीपक अफजल से अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने की फिराक में था जिसने अपने साथी नीरज के साथ मिलकर अफजल को मारने की योजना बनाई और 7 जनवरी की शाम करीब 7 बजे अफजल को नशा करने का बहाना बनाकर दुर्गा बिल्डर के पास जंगल में बुला लिया जहां पर मौका देखकर दोनों आरोपियों ने अफजल के सिर में पत्थर से चोट मारी और उसके हाथ पैर तोड़ दिए तथा शव को झाड़ियां में छोड़कर फरार हो गए। डीसीपी क्राइम ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामले की जिम्मेदारी सौंपी। क्राइम ब्रांच प्रभारी कप्तान सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें उपनिरीक्षक विजय, सहायक उप निरीक्षक कुलदीप, हवलदार आनंद, रोहित व अनिल तथा सिपाही विनीत व सुरेंद्र ने मामले में गुप्त सूत्रों की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को बजरंग चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग पत्थर व कपड़े बरामद किए जाएंगे।

पुलिस प्रवक्ता।

Faridabad किस किस की कॉलोनी पक्की हो गई जरा देख के बताना List आई है 🙂🙂
17/08/2023

Faridabad किस किस की कॉलोनी पक्की हो गई जरा देख के बताना List आई है 🙂🙂

02/08/2023

5 दिन तक जिला फरीदाबाद में इंटरनेट सेवा बंद

31/07/2023

31 जुलाई, फरीदाबाद में धारा 144 लागू

जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने किए आदेश जारी।

शांति व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए सोशल मीडिया व संदिग्ध व्यक्तियों पर फरीदाबाद साइबर पुलिस और क्राइम ब्रांच की पैनी नजर।

सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले असामाजिक तत्व के व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक पोर्टल, यूट्यूब पर फरीदाबाद पुलिस नजर बनाए हुए हैं ऐसे असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाई जा रही है।

नूह में सोमवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत प्रभाव जिला फरीदाबाद में धारा 144 लागू।

22/07/2023
Pakistan भेज दिया जाए या चोद दिया जाए
22/07/2023

Pakistan भेज दिया जाए या चोद दिया जाए

Love Story Seema Haider : नेपाल से भारत तक सीमा ने हिंदुत्व को बनाया ढाल, तभी मिला बड़े तबके का समर्थन🚀 Breaking News Alert! 🚀 A Heartwarming Love Story: P...

06/07/2023

एनआईटी डीसीपी नरेंद्र कादयान ने एसजीएम नगर राजा चौक पर चल रहे अवैध अहाते पर मारा छापा 20 से 30 लोग हिरासत में

14/06/2023

Kकुत्तों की नसबंदी पर खर्च हुए करोड़ों, लेकिन आबादी घटने की जगह बढ़ गई आखिर क्यों ?कुत्तों की नसबंदी पर खर्च हुए करोड़ों, लेकिन आबादी घटने की जगह बढ़ गई आखिर क्यों ?कुत्तों की नसबंदी पर खर्च हुए करोड़ों, लेकिन आबादी घटने की जगह बढ़ गई आखिर क्यों ?कुत्तों की नसबंदी पर खर्च हुए करोड़ों, लेकिन आबादी घटने की जगह बढ़ गई आखिर क्यों ?KKकुत्ते

10/06/2023

कैसे हुआ सबसे बड़ा रेल हादसा ?

09/06/2023

कहीं पार्सल में नशीला पदार्थ तो नहीं ?

अंबेडकर चौक बल्लभगढ़ के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी में पार्किंग की पूर्ण व्यवस्था ना होने के कारण आमजन को होने...
08/06/2023

अंबेडकर चौक बल्लभगढ़ के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी में पार्किंग की पूर्ण व्यवस्था ना होने के कारण आमजन को होने वाली असुविधा को देखते हुए पुलिस द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई

उक्त मामले में 6 महीने का कारावास व ₹10000 तक के जुर्माने का प्रावधान

एकेडमी संचालक को पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के लिए दिया गया था नोटिस आदेशों की अवहेलना करने पर की गई कानूनी कार्रवाई

फरीदाबाद: डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अग्रसेन चौकी व यातायात पुलिस की टीम ने बल्लभगढ़ में अंबेडकर चौक के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए इसका कलंदरा कोर्ट में पेश किया है जिसके पश्चात अदालत द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि अंबेडकर चौक के पास स्थित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में छात्रों व उनके अभिभावकों का आना जाना लगा रहता है इसलिए एकेडमी के बाहर काफी मोटरसाइकिल व स्कूटी खड़ी रहती है जिससे यातायात अवरुद्ध होता है और आमजन को काफी परेशानी होती है। इसका हल करने के लिए एकेडमी के संचालक साजिद को ट्रैफिक पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया था कि आप अपनी एकेडमी में वाहनों की पार्किंग के लिए उचित प्रबंध करवाएं ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करवाई जाए ताकि चोरी व अन्य आपराधिक मामलों में अपराधियों की धरपकड़ की जा सके। इसके साथ ही एकेडमी को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए भी निर्देशित किया गया था। उक्त आदेशों के बावजूद एकेडमी संचालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया और आदेशों की अवहेलना की जिसके पश्चात डीसीपी ट्रेफिक के दिशा निर्देश के अनुसार आरोपी के खिलाफ अग्रसेन चौकी द्वारा इसका कलंदर तैयार करके कोर्ट में पेश किया गया है। उक्त आदेशों की अवहेलना के जुर्म में 6 महीने की कारावास व ₹10000 के जुर्माने का प्रावधान है। माननीय अदालत द्वारा इस मामले में दिए गए दिशानिर्देश के तहत आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर सजा दिलवाई जाएगी। शहर वासियों से अनुरोध है कि वह सरकारी आदेशों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ भी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

984 ग्राम अफीम सहित दो आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्ह...
10/04/2023

984 ग्राम अफीम सहित दो आरोपियो को क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद-डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 प्रभारी श्यामवीर सिंह टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में जुबेर और भजन का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद की मानव रचना युनिर्विसटी के पीछे गधा खोर बस्ती के रहने वाले है। आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से मानव रचना युनिर्विसटी के पास से मोटरसाइकिल पर अफिम ले जाते हुए काबू किया है। आरोपियो की तलाशी लेने पर आरोपियो से 984 ग्राम अफिम बरामद हुई है। आरोपियो के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी झारखंड के सुखलाल से खरीद कर लाए थे। अफिम कि कीमत लगभग 2.5 लाख रुपए है। पूछताछ के बाद दोनो आरोपियो को अदालत में पेश करके आरोपी जुबेर को जेल भेजा गया तथा आरोपी भजन को मामले में गहनता से पूछताछ के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

07/04/2023

मित्रों ये फरीदाबाद में पार्षद चुनाव आखिर कब होंगे ? कोई सुझाव ?

28/03/2023

फरीदाबाद शहर का सबसे मशहूर गायकर कौन है ?

*फरीदाबाद की सिरमौर हस्तियों ने मनाया आल इंडिया पंजाबी सेवा दल के प्रधान का जन्मदिन*  *परमजीत सिंह सेवा भाव मे सबसे आगे;...
10/03/2023

*फरीदाबाद की सिरमौर हस्तियों ने मनाया आल इंडिया पंजाबी सेवा दल के प्रधान का जन्मदिन*

*परमजीत सिंह सेवा भाव मे सबसे आगे; और बिना किसी भेद-भाव के रहते है तत्पर त्यार:- सिख हस्तियां*

*फरीदाबाद:-10 मार्च.....
*8मार्च* का दिन *आल इंडिया पंजाबी सेवा दल के प्रधान परमजीत सिंह* के लिए आधी रात 12बजे से जहां अपने *सगे संबंधियों* की शुभकामनाए बीता, *वही फरीदाबाद कि तमाम सिरमौर हस्तियां* परमजीत जी के आफ़िस पहुंच उन्हे बधाई दी, *अथवा यह तक सुना कि परमजीत जी बिना किसी भेदभाव हमेशा पंजाबी व सिख समाज के लिए हमेशा तैयार रहते है,*

*इस मौके पर, पार्षद मनोज नासव जी, स• सतपाल सिंह जी(पाले वीरजी), जतिंदर सिंह (खालसा) जी,स, तेजवंत सिंह बिट्टू वीर जी,स, मनमोहन सिंह जी, स, गुरप्रसाद सिंह जी स, प्रितपाल सिंह आहलूवालिया जी, स, कवल जीत सिंह,,,मौटू सिंह ,नीरज सिंह,कमल जी, कैलाश गुगलानी जी,राजू भाटिया जी, परमिंदर राजपाल जी, तेजवंत सिंह बिटटु जी , गौरव कपुर, रमेश कपुर , अन्य साथी मौजूद रहे।*

RIP
09/03/2023

RIP

पुहोली के शुभ अवसर पर थाना सिटी बल्लभगढ़ ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएंहोल...
07/03/2023

पु

होली के शुभ अवसर पर थाना सिटी बल्लभगढ़ ने अपनी टीम के साथ पैदल मार्च निकालकर लोगों को दी होली की हार्दिक शुभकामनाएं

होली में हुड़दंग मचाकर लोगों की शांति भंग करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-थाना प्रबंधक सिटी बल्लभगढ़

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देश के तहत एस एच ओ सिटी बल्लभगढ़ स्पेक्टर सत्यवान ने अपनी टीम के साथ बल्लभगढ़ बाजार में पैदल मार्च निकालकर आमजन से पुलिस कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उनके साथ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी अग्रसेन चौक बल्लभगढ़ द्वारा एसआई रणधीर सिंह एडिशनल एसएचओ थाना सिटी बल्लभगढ़ अपनी पूरी टीम के साथ पैदल मार्च में मौजूद रहे।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस प्रेजेंट डे के तहत थाना सिटी बल्लभगढ़ और उनकी टीम ने बल्लभगढ़ बाजार में पैदल मार्च निकालकर होली की शुभकामना देते हुए आमजन से त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। हुड़दंगयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की सब संदेश दीया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पैदल मार्च का उद्देश्य के माध्यम से पुलिस समाज के हर वर्ग-हर व्यक्ति तक पुलिस संबंधित सुविधाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही पुलिस एरिया में होने वाली हर छोटी से छोटी हलचल पर निगरानी रख सकेगी जिसके माध्यम से समाज में अपराधों पर अंकुश लगाने में सहायता प्राप्त होगी। पुलिस और जनता के बीच तालमेल बढ़ाकर समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकालने पर आपराधिक किस्म के व्यक्ति के मन में पुलिस का खौफ पैदा होता है और वह अपराधिक गतिविधियां अंजाम देने से डरता है। उन्होंने आमजन के साथ बातचीत करी और उनसे फरीदाबाद पुलिस के कार्यों के बारे में फीडबैक लिया तथा उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि यह पैदल मार्च फरीदाबाद के विभिन्न एरिया में अलग-अलग समय पर आयोजित किया जाएगा और आमजन को विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक करके शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करना सुनिश्चित किया जाएगा। पैदल मार्च के दौरान एस एच ओ ने आमजन को सामाजिक शांति व्यवस्था कायम रखने तथा भाईचारे की भावना बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में रह रहे नागरिक पुलिस का सहयोग करके शहर में शांति व्यवस्था को कायम रखने में पुलिस की मदद कर सकते हैं। इससे न केवल पुलिस को सहयोग मिलेगा बल्कि शहर में अपराधिक वारदातों पर भी लगाम लगेगी। इसलिए आमजन पुलिस से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत 112 पर दें ताकि पुलिस समय पर कार्यवाही करके कानून व्यवस्था को कायम रख सके।सिटी बल्लबगढ़ निवासीगण ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।

पुलिस प्रवक्ता।

14/02/2023

वेलेंटाइन डे पर प्यार का भूत उतारने पहुंचे बिट्टू बजरंगी और उनकी टीम

12/02/2023

सूरजकुंड मेले से आपने क्या खरीदा ?

Address

Neelam Chowk
Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dekho Faridabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dekho Faridabad:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Faridabad

Show All