New Page Media

New Page Media खबर एवं विज्ञापन हेतू संपर्क करे 8860746792 !

12/01/2026

दिल्ली एनसीआर में सर्दी ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पारा जमाव बिंदु के समीप पहुंच गया और आटोमैटिक वैदर स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के बेहद करीब पहुंचने के कारण खुले स्थानों में खड़ी गाड़ियों के शीशों पर बर्फ की परत जम गई, जबकि खेतों में भी पाला जमा। कड़ाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। बता दें कि इससे पहले 5 दिसंबर 1966 को तापमान न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में भी कड़ाके की सर्दी रही है, लेकिन इतना नीचे तापमान नहीं पहुंचा था। मौसम विभाग के रिकार्ड के अनुसार 16 जनवरी 2023 को न्यूनत तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस, 17 जनवरी को 2.4 डिग्री सेल्सियस और 12 जनवरी 2024 को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

ठंड के चलते सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही और लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाओं और साफ आसमान के कारण तापमान में तेज गिरावट आई। हालांकि दिन चढ़ने के साथ तेज धूप खिली, जिससे दोपहर में लोगों को कुछ राहत मिली।

😭 😭😎😑🙄

फरीदाबाद से जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी रवीन्द्र फ़ौजदार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..      Nisha Ravindra Fauzdar
12/01/2026

फरीदाबाद से जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी रवीन्द्र फ़ौजदार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..
Nisha Ravindra Fauzdar

12/01/2026

गांव घरौडा में बनी अवैध
कॉलोनी में जिला योजनाकार
विभाग ने की तोड़फोड़ की कार्रवाई

12/01/2026

तीसरे दिन भी नहीं मिला मंझावली यमुना में गिरा खेड़ी गांव का नरेन्द्र जाटव!

*गुरुग्राम पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से टैक्सी में छूटा 44 हजार रुपयों से भरा बैग सुरक्षित बरामद करके असल मालिक ...
12/01/2026

*गुरुग्राम पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता से टैक्सी में छूटा 44 हजार रुपयों से भरा बैग सुरक्षित बरामद करके असल मालिक को लौटाया।*

`गुरुग्राम: 11 जनवरी 2025`

▪️गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर आमजन की सेवा और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही से टैक्सी में छूटा 44,000 रुपये नगदी से भरे बैग को सुरक्षित बरामद करके उसके असल मालिक को लौटने का सराहनीय कार्य किया है।

▪️दिनांक 09 जनवरी 2026 को प्रातः लगभग 03:30 बजे एक व्यक्ति अत्यंत परेशान अवस्था में थाना सुशांत लोक पहुँचा और ड्यूटी पर तैनात अनुसंधान अधिकारी महिला मुख्य सिपाही प्रमिला को बताया कि यह दिल्ली एयरपोर्ट से सेक्टर-42 स्थित सेंट्रल पार्क अपने मित्र के पास टैक्सी से आया था। यात्रा के दौरान इसने टैक्सी चालक को किराया नकद भुगतान किया, किंतु जल्दबाजी में इसका बैग, जिसमें 44 हजार रुपये नकद रखे हुए थे, उसी टैक्सी में छूट गया।
व्यक्ति की गंभीर स्थिति और मानसिक परेशानी को देखते हुए थाना प्रबंधन के निर्देशानुसार तुरंत कार्यवाही प्रारंभ की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं CCTV फुटेज का विश्लेषण करके संबंधित टैक्सी की पहचान की गई। वाहन नंबर के आधार पर टैक्सी चालक से संपर्क स्थापित किया गया और उसे थाने बुलाया गया।
थाने में बुलाए गए चालक की उपस्थिति में टैक्सी की विधिवत जांच की गई, जिसमें उक्त बैग बरामद हुआ। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि बैग में रखी पूरी राशि 44,000 रुपये सुरक्षित है।

▪️पुलिस टीम द्वारा टैक्सी चालक द्वारा सहयोग करने पर उसकी सराहना की तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत बैग को उसके असली मालिक के सौंप दिया गया। अपना खोया हुआ बैग और राशि सुरक्षित वापस पाकर पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी, जिसने गुरुग्राम पुलिस की संवेदनशीलता, ईमानदारी और त्वरित कार्यवाही की खुले दिल से प्रशंसा की तथा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

▪️गुरुग्राम पुलिस यह संदेश देना चाहती है कि नागरिकों की सुरक्षा, सहायता और विश्वास बनाए रखना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात या सहायता की स्थिति में आमजन बिना संकोच पुलिस से संपर्क करें। गुरुग्राम पुलिस सदैव सेवा के लिए तत्पर है।

12/01/2026

नकली देसी घी के मामले में आरोपियों को बचाने के आरोप में हरियाणा के सोनीपत के SHO और सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

पंजाब के पठानकोट जिले में राजू नाम के एक भिखारी ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। खुद के पास रहने के लिए घर न होने के ...
12/01/2026

पंजाब के पठानकोट जिले में राजू नाम के एक भिखारी ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। खुद के पास रहने के लिए घर न होने के बावजूद, राजू ने भीख मांगकर जमा किए गए पैसों से 500 जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल बांटे। कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत देने के लिए उन्होंने कंबल वितरण के साथ-साथ चाय का लंगर भी लगाया।

राजू का कहना है कि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह जो भी कमाते हैं, उसे दूसरों की मदद में लगा देते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 'मन की बात' कार्यक्रम में राजू की इस निस्वार्थ सेवा की सराहना कर चुके हैं। राजू ने सरकार द्वारा मिले आश्रय का उपयोग भी खुद न करके उसे अन्य बेघर लोगों के लिए समर्पित कर दिया है।🙏🏻🙏🏻🙏🏻

12/01/2026

*नकली सोना देकर ठगी करने/ टटलू काटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का 01 आरोपी गिरफ्तार।*

*आरोपी के खिलाफ 14 से भी अधिक ठगी व चोरी करने के अभियोग है अंकित।*

*कब्जा से सोने जैसे दिखने वाली धातु के 06 पताशा गोली व 40 हजार रुपए बरामद।*

`गुरुग्राम: 11 जनवरी 2026`

▪️पुलिस थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में दिनांक 10.01.2026 को एक व्यक्ति द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई, जिसमें उसने बताया कि दिनांक 07.01.2026 को फोन कॉल के माध्यम से हुई बातचीत के आधार पर यह भांगरोला चौक पर 02 व्यक्तियों से मिला, जिन्होंने इसे रूपए की जरूरत होने की बात कही। इसने उन व्यक्तियों/लड़कों को रुपए देने से मना किया तो उन लड़कों ने इसको बताया कि उन्हें खुदाई करते वक्त सोना मिला है और इसको रुपए देने के बदले सोना (गोल्ड) देने की बात कहकर अपने जाल में फंसा लिया। फिर वो लड़के दिनांक 09.01.2026 को भांगरोला चौक पर फिर मिले और इस सोने के 07 पताशेनुमा गोली दिखाई और इससे 01 लाख रुपए लेकर चले गए। बाद में इसने जब चेक कराया तो पाया कि इसको दिया गया सोना नकली है। इसको नकली सोना देकर इससे रुपए ठग लिए। प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️निरीक्षक नरेन्द्र, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आज दिनांक 11.01.2026 को इफ्को चौक, गुरुग्राम से 01 आरोपी को काबू किया, जिसकी पहचान
*भगवान दास (उम्र-22 वर्ष) निवासी गांव बोलीपुर विजयपुर, जिला मिर्जापुर (उत्तर-प्रदेश)* के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांक 11.01.2026 को माननीय अदालत में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया।

▪️पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी चोरी करने व ठगी करने का आदतन अपराधी है। यह (आरोपी) व इसके अन्य साथी लोगों को कहते है कि खुदाई के दौरान इन्हें सोना मिला है और इन्हें रुपयों की जरूरत है तो ये रुपयों के बदले सोना सस्ते दामों पर दे देंगे। योजनाबद्ध तरीके से ये लोगों को कहानी सुनाकर उन्हें नकली सोना देकर रुपए ठग लेते है। उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित से भी उपरोक्त प्रकार से ही 01 लाख रूपए लेकर सोने जैसे दिखने वाली धातु के पताशानुमा सिक्के देकर ठगी की थी।

▪️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ है कि आरोपी भगवान दास पर चोरी करने, ठगी करने के तहत 14 अभियोग उत्तर-प्रदेश में पहले भी अंकित है। आरोपी जिला मिर्जापुर थाना विंध्याचल का हिस्ट्रीशीटर भी है।

▪️पुलिस टीम द्वारा *आरोपी के कब्जा से सोने जैसे दिखने वाली धातु के 06 पताशेनुमा सिक्के व 40 हजार रुपयों की नगदी बरामद* की गई है।

▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांक 11.01.2026 को माननीय अदालत में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए इसके अन्य साथी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

नाली का गन्दा पानी पी रहे ग्राम मंझावली के ग्रामीण!
12/01/2026

नाली का गन्दा पानी पी रहे ग्राम मंझावली के ग्रामीण!

मंत्री राजेश नागर का जनता दरबार!
12/01/2026

मंत्री राजेश नागर का जनता दरबार!

14 वर्षों से करोड़ो रूपये इन्वेस्ट करने के बाद भी अपने फ्लैट्स के लिए तरस रहे लोग | fans
12/01/2026

14 वर्षों से करोड़ो रूपये इन्वेस्ट करने के बाद भी अपने फ्लैट्स के लिए तरस रहे लोग |
fans

टेलीग्राम टास्क के नाम पर 4,12,000/- रुपये की ठगी, खाताधारक गिरफ्तारफरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के व...
11/01/2026

टेलीग्राम टास्क के नाम पर 4,12,000/- रुपये की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर थाना NIT की टीम ने टेलीग्राम टास्क के नाम पर 4,12,000/- रुपये की ठगी करने के मामले में एक खाताधारक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.जी.एम. नगर, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 मार्च 2025 को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से एक संदेश आया, जिसमें होटल को ऑनलाइन रेटिंग देकर पैसे कमाने का लालच दिया गया था। इसके बाद उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे एक लिंक भेजकर पेड टास्क के लिए खाता खुलवाया गया और उसको प्रत्येक टास्क पर अधिक लाभ का लालच देकर ठगों द्वारा बताए गए खातों में कुल 4,12,000/- रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए। इसके बाद उससे और टास्क करने के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन न तो कोई लाभ दिया गया और न ही उसकी राशि वापस की गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए हरीश यादव, निवासी किराड़ी सुलेमान नगर, निठारी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इस मामले में खाताधारक है, जिसने अपना बैंक खाता ठगों को उपलब्ध करवाया था। आरोपी के खाते में ठगी की राशि में से 25,000/- रुपये आए थे। आरोपी दिल्ली में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य करता है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Address

Faridabad
121006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Page Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to New Page Media:

Share