New Page Media

New Page Media खबर एवं विज्ञापन हेतू संपर्क करे 8860746792 !

लाडवा गांव डूडा के डिपो की सप्लाई रोकने के दिए आदेशखादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गांव डूडा निवासी जसवंत की शिकायत और...
29/01/2025

लाडवा गांव डूडा के डिपो की सप्लाई रोकने के दिए आदेश
खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गांव डूडा निवासी जसवंत की शिकायत और थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा के हस्तक्षेप करने के बाद गांव के डिपो होल्डर की सप्लाई रोकने के आदेश जिला खादय आपूर्ति नियंत्रक को दी है। इसके साथ ही गांव में जाकर अन्य लोगों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए है। अगर फीडबैक में डिपो होल्डर दोषी पाया जाता है जो नियमानुसार कार्रवाई करते हुए डिपो को सस्पेंड किया जाए।
ज्योतिसर से थर्ड गेट विश्वविद्यालय तक सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए एडीसी को दिए जांच के आदेश
राज्यमंत्री राजेश नागर ने सेक्टर 13 निवासी ज्ञान सागर की शिकायत पर सुनवाई करते हुए आदेश दिए कि ज्योतिसर से थर्ड गेट विश्वविद्यालय तक सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एडीसी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया जाए। इस कमेटी में कष्टï निवारण समिति के सदस्य को भी शामिल किया जाए। इसके साथ ही राज्यमंत्री ने कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि प्रार्थी को आरटीआई का जवाब दिया जाए और सडक़ के दोनों तरफ भरम का निर्माण कार्य जल्द किया जाए। इसके साथ ही मई 2025 तक सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।
खेडी दबदलान से बडशामी की सडक़ का निर्माण 10 मार्च तक पूरा करने के दिए आदेश
राज्यमंत्री राजेश नागर ने गांव खेडी दबदलान निवासी रामकुमार मलिक व ओम प्रकाश की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सडक़ का निर्माण कार्य 10 मार्च तक पूरा करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस रखा जाए। इस मामले में कार्यकारी अभियंता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि एक ही ठेकेदार को 13 सडक़ों के निर्माण कार्य का टेंडर दिया गया था। इसमें से 11 सडक़े पूरी हो चुकी है और शेष दोनों सडक़े सर्दियों के सीजन के बाद पूरी कर दी जाएंगी।
एक निजी अस्पताल के मामले में एडीसी को दिए छानबीन के निर्देश
राज्यमंत्री राजेश नागर ने राजपाल खुराना द्वारा एजेंडे के बाद दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कहा कि इस मामले में एडीसी छानबीन करेंगे और अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके अलावा एजेंडे के बाद करीब 1 दर्जन लोगों ने अपनी शिकायतें सौंपी और उपायुक्त को इन शिकायतों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
प्रशासन ने जमीन से हटवाया कब्जा और मोंटी गिराने के लिए कोर्ट में डाला केस
राज्यमंत्री राजेश नागर ने एजेंडे की पहले शिकायत कर्ता लालचंद निवासी बीड कालवा की शिकायत पर सुनवाई की। इस शिकायत पर डीडीपीओ ने अपना पक्ष रखा कि हाउस के आदेशानुसार लालचंद की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी 2025 को जमीन से कब्जा हटवा दिया था और गांव में अवैध रूप से बनी 8 फुट की मोंटी को गिराने के लिए नियमानुसार कोर्ट में केस डाल दिया है। राज्यमंत्री ने अधिकारी के तर्क पर सहमति व्यक्त करते हुए और प्रार्थी को न्याय देने के लिए कब्जा हटवाने के बाद जमीन पर तार लगवाई जाए और दीवार की ईंटों के बारे में जांच की जाए।

खादय उत्पाद तैयार करने वाली फैक्टरी को सील करने के साथ-साथ 10  लाख रुपए जुर्माना लगाएं अधिकारी:राजेश नागरखादय आपूर्ति मं...
29/01/2025

खादय उत्पाद तैयार करने वाली फैक्टरी को सील करने के साथ-साथ 10 लाख रुपए जुर्माना लगाएं अधिकारी:राजेश नागर
खादय आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने 15 में से 10 शिकायतों का मौके पर किया समाधान,प्रशासन ने जमीन से हटवाया कब्जा और मोंटी गिराने के लिए कोर्ट में डाला केस,लाडवा गांव डूडा के डिपो की सप्लाई रोकने के दिए आदेश,ज्योतिसर से थर्ड गेट विश्वविद्यालय तक सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने के लिए एडीसी को दिए जांच के आदेश,खेडी दबदलान से बडशामी की सडक़ का निर्माण 10 मार्च तक पूरा करने के दिए आदेश,एक निजी अस्पताल के मामले में एडीसी को दिए छानबीन के निर्देश
कुरुक्षेत्र 29 जनवरी। हरियाणा के खादय, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि लोगों को मिलावटी व मापदंडों पर खरा ना उतरने वाले खादय पदार्थ बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, इसलिए सेक्टर 2 कुरुक्षेत्र के इन्डस्ट्री एरिया में पनीर जैसे खादय पदार्थ मापदंडों पर खरा ना उतरने पर फैक्टरी को सील करने के आदेश दिए है। इन आदेशों के साथ-साथ प्रशासन को पनीर का एक सैम्पल फेल आने पर अधिकतम 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया जाए। इतना ही नहीं शेष 2 सैम्पलों में भी रिपोर्ट आने के बाद अगर पनीर का सैम्पल फेल आता है तो दोनों सैम्पलों में 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए।
राज्यमंत्री राजेश नागर बुधवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त नेहा सिंह ने प्रोटोकाल के अनुसार राज्यमंत्री राजेश नागर व विधायक अशोक अरोड़ा का स्वागत किया और एजेंडों की 15 शिकायतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एजेंडे की 15 शिकायतों में से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर कर दिया गया है और शेष 5 शिकायतों पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।
राज्यमंत्री ने सेक्टर 3 रामपुरा निवासी प्रेमचंद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आदेश दिए कि किसी भी दुकानदार या फैक्टरी संचालक को लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा और ना ही सरेआम मिलावटी या बिना मापदंडो के खादय पदार्थ बेचने दिए जाएगे। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिए कि पनीर के एक सैम्पल के फेल होने पर फैक्टरी संचालक पर अधिकतम 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए और फैक्टरी को सील किया जाए। इसके साथ ही 2 अन्य सैम्पलों की रिपोर्ट अगर नियमों के विपरित आती है तो प्रत्येक सैम्पल के फेल होने पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाए। इस मामले में प्रशासन की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई जाए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक एफआईआर दर्ज कर पूरी जांच करे।
राज्यमंत्री ने गांव धुराली निवासी नरेन्द्र कुमार की शिकायत पर जमीन की फरमाईश करने के बाद तक तकसीम का दावा डालने, बीजेपी पार्टी पिहोवा के अध्यक्ष सतीश कुमार की शिकायत, गांव बारना निवासी बतेरी देवी की शिकायत के मामले में कोर्ट के आदेश आने के बाद कार्रवाई करने, लालू कालोनी निवासी, लाडवा के शिव चरण निवासी की शिकायत पर कोर्ट के फैसले के बाद निर्णय लेने के निर्देश दिए है। राज्यमंत्री ने गांव डूमर खां निवासी गुलाब सिंह, लाडवा निवासी मीनू, गांव निवारसी निवासी बलबीर सिंह, गांव सिरसला निवासी शारदा रानी, रतगल निवासी विक्रम सिंह की शिकायत को सुना और उनका समाधान किया। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एडीसी सोनू भट्टï, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा सहित अन्य अधिकारीगण व अन्य लोग उपस्थित थे।

सुमित गौड़ पलवल डिस्ट्रिक व रिंकू चंदीला जींद कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी नियुक्तफरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प...
29/01/2025

सुमित गौड़ पलवल डिस्ट्रिक व रिंकू चंदीला जींद कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी नियुक्त
फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया व सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने फरीदाबाद जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पलवल व जींद जिला कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी नियुक्ति किया है। सुमित गौड़ को जहां पलवल जिला कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी व रिंकू चंदीला को जींद कांग्रेस कमेटी का सह प्रभारी बनाया गया है। अपनी नियुक्ति पर सुमित गौड़ व रिंकू चंदीला ने कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व, हरियाणा प्रदेश नेतृत्व व प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपीं है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रुप में आमजन की आवाज सडक़ से लेकर विधानसभा तक उठाने का काम कर रही है, भाजपा सरकार को हरियाणा में बने सौ दिन का समय बीत चुका है, लेकिन भाजपा का विकास ढूंढे नहीं मिल रहा है, यह केवल कागजों में विकास करते है, जबकि जमीनी स्तर पर यह शून्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस कमेटी धरने-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा सरकार के विकास की पोल खोलने का काम करेगी।

नौकरी लगवाने के नाम पर योजना के तहत धोखा-धडी करने के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना SGM व अपराध शाख सेक्ट...
29/01/2025

नौकरी लगवाने के नाम पर योजना के तहत धोखा-धडी करने के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना SGM व अपराध शाख सेक्टर-48 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद से किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा अपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करने वाले थाना SGM व अपराध शाख सेक्टर-48 की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज पवार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज पवार वासी गगन विहार गाजियाबाद का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में थाना SGM नगर में योजना के तहत धोखा-धडी, जालसाजी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता कपिल वासी आदर्श कॉलोनी NIT फरीदाबाद ने बताया कि आरोपी स्वीटी वासी सेक्टर-49 व आरोपी अजय कुमार वासी कृष्णा नगर दिल्ली ने भारतीय खाद्य निगम में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 5,70,000/-रु की ठगी की थी।

मामले में पुलिस टीम के द्वारा पूर्व में आरोपी स्वीटी व अजय कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। अजय कुमार ने पूछताछ में बताया कि पंकज पवार उसके साथ नौकरी करता है। जिसके कहने पर उसने ठगी के पैसे नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे। जिसमें से 2,00,000/-रु पंकज ने लिए थे। मामलें में कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस व अपराध शाखा टीम ने आरोपी पंकज को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना पुलिस टीम के द्वारा बरामदगी के लिए आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

*फरीदाबाद प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव झुग्गी छायंसा व छायंसा में किया ग्रामीणों से संवाद* - *पुलिस आयु...
28/01/2025

*फरीदाबाद प्रशासन ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव झुग्गी छायंसा व छायंसा में किया ग्रामीणों से संवाद*

- *पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने नशा पर प्रहार करने के लिए लोगों को किया प्रेरित, नशे से दूर रहने के लिए दिलाई शपथ*
- *डीसी विक्रम सिंह ने की ग्रामीणों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों की सुनवाई, गांव के विकास में अपना सहयोग देने का किया आह्वान*

*फरीदाबाद, 28 जनवरी*
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन फरीदाबाद ने मंगलवार की सायं से जिला से निकल रही यमुना नदी पार गांव झुग्गी छायंसा व छायंसा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता व डीसी विक्रम सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया।

*गांव में ड्रग्स की बिक्री से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस को दें : पुलिस आयुक्त*
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हरहाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में एक दूसरे की सुरक्षा को बनाये रखने व आपराधिक गतिविधियों को रोकने में आगे आने की शपथ भी दिलाई गई।

*जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही सरकार : डीसी*
ग्रामीणों से रूबरू होते हुए डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देय से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है। किसी भी नागरिक की किसी भी विभाग से संबंधित यदि कोई समस्या है तो वह बिना किसी हिचक के प्रशासन के समक्ष रखें, उनका समयबद्ध ढंग से समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे गांव के विकास में अपना योगदान दें। गांव के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव की साफ-सफाई रखना हमारे हाथ में है। अपने आसपास परिवेश में गंदगी का आलम न बनने दें।

*अधिकारियों का हुआ गाँव मे भव्य स्वागत* :
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत ने आलाधिकारियों को गांव की मागों को लेकर मांगपत्र सौंपा। इसके साथ ही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे गांव में ड्रग्स आदि नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने में जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग करेंगे।

*यह रहे मौजूद :*
इस अवसर पर एडीसी साहिल गुप्ता, डीसीपी बल्लभगढ कुशल पाल सिंह, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, ब्लाक समिति चेयरमैन चन्दपाल व सरपंच हरपाल सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

28/01/2025

महिपाल भाटी राशन डिपो वाला जनता को मुर्ख बनाकर उनका राशन देखो कैसे डकारता है!
मामला नचोली अटैचमेंट राजपुर कला राशन डिपो |

1. हमने एक परिवार जिसका परिवार के मुखिया का नाम सुन्दर लाल जिसका राशन कार्ड नंबर 066008211948 जिसके परिवार मे कुल सदस्य 6 है को मिले राशन का वजन किया तो चीनी 950 ग्राम मिली, गेहूं 11 किलो 600 ग्राम कट्टे सहित,बाजरा 17 किलो 800 ग्राम प्लास्टिक के कट्टे सहित जिसमे की कट्टे का वजन लगभग 100 ग्राम वजन होता है | जिसमे की 50 ग्राम चीनी, 300 ग्राम बाजरा, 500 ग्राम गेहूं की एक परिवार से की गई कालाबाजारी सामने आई |
2. यह की वितरित किए गए सामान का तोल करते समय सामने आया की जनता से 60 रूपये राशन के नाम पर चार्ज किए जाते है | जिसमे की 40 रूपये का तेल 13.50 रूपये की चीनी और बाकि 6.50 रूपये की कालाबाजारी की जाती है |
3. वीडियो जांच मे सामने आया की जबरदस्ती जनता को एक बिस्किट का पैकेट भी थोपा जाता है जिसमे जनता ने स्वयं बताया की जनता को यह बिस्किट का पैकेट सरकार की तरफ से मिल रहा है कह कर थोपा जाता है |
4. वीडियो जांच मे सामने आया जोकि जनता ने बताया की किसी भी परिवार को राशन प्राप्त करने के बाद पक्की रसीद नहीं मिलती क्योंकि रसीद देगा तो उसकी कालाबाजारी की पोल खुल जाएगी इसलिए हाथ से लिख कर पर्ची देता है जिसको गेहूं देने वाला कर्मचारी लेकर फाड़ देता है |
5. यह की इस व्यक्ति पर पहले भी कालाबाजारी का मामला दर्ज किया गया इसके तत्पश्चात भी वह राशन वितरण कर रहा है |
6. वीडियो जांच के समय राशन वितरण करने वाला महिपाल भाटी मीडिया के समक्ष आया और जब हमने उससे उसका नाम पूछना चाहा तो उसने हमें गुमराह करने के लिए अपना नाम तरुण कुमार बताया |
MLA Rajesh Nagar

तिगांव ब्लॉक समिति की वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित-वाइस चेयरमैन शशि को पद से हटाया गयाफरीदाबाद।तिगांव ब...
28/01/2025

तिगांव ब्लॉक समिति की वाइस चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित
-वाइस चेयरमैन शशि को पद से हटाया गया
फरीदाबाद।
तिगांव ब्लॉक समिति की वाइस चेयरमैन भैंसरावली निवासी शशि के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव पारित होने पर उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया। शशि के विरोध में 12 मत पड़े, जबकि पक्ष में केवल 4 मत मिले। वाइस चेयरमैन शशि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की खास समर्थक मानी जाती हैं।
सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल के कान्फ्रेंस हाल में मंगलवार दोपहर एडीसी साहित गुप्ता व बीडीपीओ अजित सिंह की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव के लिए वोटिंग हुई। वाइस चेयरमैन के खिलाफ 12 सदस्यों ने मत दिया। जबकि उनके पक्ष में कुल चार मत ही पड़े। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान तिगांव ब्लॉक समिति के सभी 16 सदस्य मौजूद रहे। वाइस चेयरमैन की कार्यशैली से समिति के दर्जन भर सदस्य काफी समस्य से असंतुष्ट चल रहे थे। इस बारे में असंतुष्ट 12 सदस्यों ने पिछले दिनों डीसी विक्रम सिंह से मुलाकात की थी। जिस पर डीसी ने सभी सदस्यों से शपथ पत्र देने को कहा। शपथ पत्र लेने के बाद प्रशासन की ओर से अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख तय की गई। तय समय अनुसार 2 बजे सदस्य लघु सचिवालय पहुंच गए और गुप्त मतदान हुआ। बीडीपीओ अजीत सिंह ने बताया कि वाइस चेयरमैन शशि मूलरूप से भैंसरावली गांव की रहने वाली हैं। हैं। वह ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर तीन से सदस्य है।

70 लाख में बनेगी अगवानपुर से विनय नगर  की सड़क - राजेश नागरमंत्री राजेश नागर ने बुजुर्ग के हाथों नारियल तोड़कर किया निर्...
27/01/2025

70 लाख में बनेगी अगवानपुर से विनय नगर की सड़क - राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने बुजुर्ग के हाथों नारियल तोड़कर किया निर्माण कार्य का उद्घाटन

फरीदाबाद
मंत्री राजेश नागर ने अगवानपुर से विनय नगर तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस पर करीब 70 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने इस निर्माण कार्य का उद्घाटन बुजुर्ग के हाथों नारियल फुड़वाकर किया।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सभी 90 विधानसभा में जोरदार विकास कार्य कर रहे हैं। तिगांव विधानसभा भी इससे अछूता नहीं है। शिक्षा से लेकर सड़क तक सभी विकास कार्य में हमारी तुरंत सुनवाई हो रही है। जिसका लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार से कहा कि जल्द से जल्द अच्छी क्वालिटी की सड़क बना कर दें जिससे कि विकास टाइम पर लोगों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि मैं सभी कार्यों पर नजर रखूंगा इसलिए किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो पाए।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सड़क बनाने के लिए जनता की मांग मेरे पास थी जिसे आज शुरू करवा दिया गया है। निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है। देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को तीसरा मौका दिया है जो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जनता आज भाजपा की सरकारों से बहुत खुश है और उन्हें केवल भाजपा से ही उम्मीद है।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रहलाद शर्मा, शीशराम अवाना, सुमन चंदेल, रवी भडाणा, मुकेश झा (मंडल अध्यक्ष), भूपेंद्र शर्मा, रूपा वर्मा, मुन्निकांत मिश्रा, लाल मिश्रा, सोहन पाल गोला, प्रवेश शर्मा, अमित ठाकुर, रॉकी राजपूत, चंदन कुमार बालेश्वर जैलदार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

स्कॉर्पियों गाडी की टक्कर से कॉलेज की छात्रा की मृत्यु के मामले में आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने किया गिरफ्ता...
26/01/2025

स्कॉर्पियों गाडी की टक्कर से कॉलेज की छात्रा की मृत्यु के मामले में आरोपी को पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो गाडी बरामद

फरीदाबाद- बता दे कि 24 जनवरी को सेक्टर -16 के दशहरा ग्राउंड के सामने एक स्कॉर्पियो गाड़ी चालक द्वारा कॉलेज की छात्रा को टक्कर मारने से एक छात्रा की मृत्यु होने व एक छात्रा के घायल होने पर कॉलेज की ही एक छात्रा की शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में मामला पंजीकृत किया गया। मौके के गवाहों के कथन पर पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या की धारा 105 BNS जोडी गई है। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने स्कॉर्पियो चालक रोहित को फरीदाबाद से गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रोहित (21) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छटीकरा गांव का रहने वाला है। जिसको पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने 25 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया कि 24 जनवरी को वह अपने दादा को इलाज के लिए मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद में लाया था, जहां पर उसके दोस्त दिल्ली से उससे मिलने के लिए अस्पताल में आए थे, जिनको वह मेट्रो स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहा था। रास्ते में उससे दुर्घटना हो गई। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

शराब तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार, 9 पेटी शराब बरामदफरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अ...
26/01/2025

शराब तस्करी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने किया गिरफ्तार, 9 पेटी शराब बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी मनोज जवाह कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है। उन्होने बताया कि अपराध शाखा टीम 25 जनवरी को गस्त पर थी, गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचान से नियर दुर्गा मंदिर ज्वाहर कालोनी के पास शराब गली में शराब बेचते हुए आरोपी को काबू किया है। आरोपी से मौके पर 9 पेटी शराब (108 बोतल) बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब को नैन चौक किसी ठेकेदार से 17000/-रु में फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामदफरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपरा...
26/01/2025

वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमित सिँह वासी ग्राम भगवानपुर जिला हापुड उत्तर प्रदेश हाल हनुमान नगर फरीदाबाद ने एक शिकायत दी जिसमें बताया कि 23 जनवरी को अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खडी की थी जो सुबह नही मिली जिसको किसी अनजान व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। जिसका मामला थाना खेडी पुल में दर्ज किया गया था।

मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी विजय को जाट चौक सेक्टर-89 से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की वह नशा करने का आदी है। आरोपी पर पूर्व में भी स्नैचिंग का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

देसी पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा DLF की टीम ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी भी गिरफ्...
26/01/2025

देसी पिस्तौल व कारतूस सहित आरोपी को अपराध शाखा DLF की टीम ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी भी गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देश के अतंर्गत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी तनिषक वासी सरस्वती कॉलोनी पल्ला को देसी पिस्तौल व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा 25 जनवरी को गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत कार्रवाई करते पल्ला एरिय से काबू किया है। आरोपी से मौके पर देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना पल्ला में अवैध हथियार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने पडोस में रहने वाले गौरव से देसी पिस्तौल व कारतूस को 4000/-रु में खरीद कर लाया था। अपराध शाखा टीम ने आरोपी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कुछ दिन पहले राजस्थान भरतपुर गया था। वहा किसी अनजान व्यक्ति से 3500/-रु में खरीद कर लाया था। दोनों आरोपियो का अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया कि दोनों आरोपियो पर पूर्व में वाहन चोरी के 2-2 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

26/01/2025

पंचायतीराज में बीसी बी वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण होगा लागू
चरखी दादरी, 26 जनवरी। प्रदेश में पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।
हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले रोज गार्डन में शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की और फिर उसके बाद नई अनाज मंडी में राष्टï्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करते हुए उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं। वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।
श्री नागर ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बडे पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।
उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है। हरियाणा में हर गृह हर गृहणी योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले लगभग 51.72 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। वर्ष 2020 में एक देश एक राशन कार्ड योजना का आरम्भ किया गया जिसके अंतर्गत किसी भी राशन डिपो पर अपना आधार कार्ड दिखाकर राशन लिया जा सकता है।
इसी तरह अन्तोदय अन्न योजना के तहत परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार में वर्गीकृत किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 51.72 लाख लाभार्थी कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है और अन्तोदय आहार योजना के तहत राज्य के लाभार्थियों को 2 लीटर सरसों तेल या सूरजमुखी का तेल तथा एक किलोग्राम चीनी वितरित की जा रही है। हरियाणा को अप्रैल 2017 में केरोसिन मुक्त हरियाणा राज्य का दर्जा दिया गया है।
उन्होंने सुवाओं के प्रति खुशी जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जसबीर सिंह कुडु, उपायुक्त मुनीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निधी सोलंकी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचित डीएलएसए संजीव काजला, न्यायिक दंडाधिकारी धर्मपाल, न्यायिक दंडाधिकारी रजत अरोड़ा, न्यायिक दंडाधिकारी मयंक गुप्ता, दादरी बार एसोसिएशन प्रधान नसीब राणा, नगर परिषद के चेयरमैन बक्शीराम सैनी, भाजप जिला अध्यक्षत डा. किरण कलकल, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम नवीन कुमार, सीटीएम आशीष सांगवान, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फौगाट सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
----------
चरखी दादरी, 26 जनवरी। नई अनाज में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति मंत्री राजेश नागर ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले नागरिकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व झांकियों में अग्रणी रहने वाली टीमों को सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत, डॉ सुनील जांगड़ा, बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नसीब राणा, डॉ रवीना, डॉ रविंद्र कुमार, लक्ष्मी नारायण, उमेद सांगवान, एसएचओ संदीप कुमार, साइबर ब्रांच इंचार्ज संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, इएएसआई सत्यवान, सिपाही राकेश व पूनम, होमगार्ड जय भगवान, क्लर्क विक्रम, चुनाव कार्यालय से सोनू और मोहनीश, ताइक्वांडो खिलाड़ी अमन कुमार, प्रेम सिंह चंदोलिया, महेंद्र शर्मा, जिला परिषद से मंजू, प्रवीण स्वामी, एएसआई दीपक, कांस्टेबल संदीप कुमार और कृष्ण पाल अधाना को उनकी उत्कृष्टï सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
परेड में महिला पुलिस टुकड़ी को प्रथम, पुलिस जवानों की टुकडी को दूसरा और होमगार्ड की टुकडी को तीसरा स्थान मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आईपीएस बिरही स्कूल को पहला, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रानीला टीम को दूसरा और जेबीएस स्कूल मकडाना की टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की झांकी पहले, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी दूसरे और हरियाणा रोडवेज की झांकी तीसरे स्थान पर रही।
------------

बल्लभगढ़ में प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 की टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्...
26/01/2025

बल्लभगढ़ में प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 की टीम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

पुरस्कार जीतने के बाद स्कूल में पहुंचने पर विद्यार्थियों का हुआ भव्य स्वागत

बल्लभगढ़ ।
76 गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 90 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।जिसमें विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की टीम दूसरे स्थान पर रही । यह पुरस्कार विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को महाकुंभ मेले की थीम पर आयोजित परफॉरमेंस देकर मिला। इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पं मूलचंद शर्मा एवं बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे ।जिन्होंने बच्चों के कार्यक्रम की जमकर सराहना की
इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि उनके स्कूल के द्वारा जिले में आयोजित 15 अगस्त व 26 जनवरी पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में उनके स्कूल की टीम किसी न किसी रूप में भाग लेती रही है जिसमें वह इस कार्यक्रम में कई बार पहले भी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम की वहां बैठे अतिथि वह आम जन काफी हद तक सराहना की और बच्चों के कार्यक्रम से प्रभावित होकर खूब तालियां बजाई । वही सेक्टर 2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शिव अवतार की कलाकृति ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया जिससे सब मोहित हो गए। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने महाकुंभ की महिमा के बारे में भी जानकारी दी ।
इसी क्रम में विद्यालय के डॉक्टर दीपक यादव ने विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनके विद्यालय में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत बेटियों के लिए निशुल्क एडमिशन का प्रावधान क्या हुआ है जिससे हर वर्ष बेटियों को शिक्षा का लाभ प्राप्त हो रहा है जो खेल व शिक्षा में अपने स्कूल में अभिभावकों का नाम रोशन कर रही है
कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों का स्कूल में पहुंचने पर सुनीता यादव ने स्वागत किया इस कार्यक्रम में द्वितीय पुरस्कार पाने के बाद विद्यालय के अन्य छात्राएं भी पुरस्कार से प्राप्त प्रोत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्वेता ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों अभिभावकों व अध्यापकों के साथ-साथ प्रशिक्षण डांस टीचर का आभार व्यक्त किया।

26/01/2025

पलवल में राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या के बाद पकड़ा आरोपी।
गौ सेवकों पर 3 राउंड किए फायर।
सूचना मिलने पर मंडकोला चौकी पर पहुंचे गौ सेवक।
पकड़ा गया तस्कर आरोपी खान है हथीन पास का
टीम सोनू हिंदू पलवल!

26/01/2025

फरीदाबाद की DFSC सीमा शर्मा सस्पेंड

भाजपा कार्यकर्ता जनता तक लेकर जाएं अपनी सरकार की नीतियां - राजेश नागर तिगांव विधानसभा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को म...
25/01/2025

भाजपा कार्यकर्ता जनता तक लेकर जाएं अपनी सरकार की नीतियां - राजेश नागर
तिगांव विधानसभा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को मंत्री राजेश नागर ने दी बधाई

फरीदाबाद
भाजपा संगठन पर्व के तहत तिगांव विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष आज मंत्री राजेश नागर के निवास पहुंचे और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्षों ने मंत्री नागर को बुके दिया और मिठाई खिलाई। इनमें तिगांव मंडल अध्यक्ष कृष्ण पहलवान, खेड़ी मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता और सेहतपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश झा शामिल रहे। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने भी सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाई और उन्हें जनहित में कार्य करने की बात कही। नागर ने कहा कि भाजपा की सरकारें जनहित में समस्त कार्य कर रही हैं। इन उपलब्धियां को जनता के बीच में बयां करने का काम संगठन का है। आप लोग खुशकिस्मत हैं कि आपको संगठन ने इतनी बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। अब आप जनता और सरकार के बीच पुल बनने का काम करें। भाजपा की नीतियों को लेकर जनता में जाएं। उन्होंने बताया कि सरकार और संगठन के काम करने में बुनियादी अंतर होता है। संगठन एक-एक घर का दरवाजा खटखटा सकता है और उन तक सरकार की नीतियों को पहुंचा सकता है। संगठन जनता के मन की बात को समझ सकता है और सरकार तक पहुंचा सकता है। आप लोग जल्द अपनी अपनी कार्यकारिणी का गठन करें और जनहित में जुट जाएं।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ही एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री तक हो सकता है, अन्य दलों में यह बात सामान्य तौर पर दिखाई नहीं देती है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। इसी प्रकार मैं और आप भी जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे तो मुख्यमंत्री जनता को और लाभ पहुंचा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री भी 18-18 घंटे काम करते हैं, तभी आज देश दुनिया की 5वीं आर्थिक शक्ति बन चुका है और जल्द ही तीसरी आर्थिक शक्ति बनने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं संगठन पर्व में भाग लेने वाले सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि जिन्होंने इतने अच्छे कार्यकर्ताओं के हाथ में मंडलों की कमान दी है। आने वाले समय में हम अपने तिगांव क्षेत्र में भाजपा को और मजबूत करने का काम करेंगे।

Address

Faridabad
121006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when New Page Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to New Page Media:

Videos

Share