26/01/2025
पंचायतीराज में बीसी बी वर्ग में 5 प्रतिशत आरक्षण होगा लागू
चरखी दादरी, 26 जनवरी। प्रदेश में पंचायतों, नगर निगम और पालिकाओं में भी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को बढ़ाया गया। वर्तमान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए बीसी-ए वर्ग में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था, अब बीसी-बी वर्ग के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा। शहरी स्थानीय निकायों में बी.सी.-बी वर्ग के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाएगा।
हरियाणा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने समारोह स्थल पर पहुंचने से पहले रोज गार्डन में शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की और फिर उसके बाद नई अनाज मंडी में राष्टï्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करते हुए उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। आज हम संविधान में दिए गए जिन हकों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की ही देन है। वोट देने का जो अधिकार आज देश में किसी अमीर को है, वही अधिकार एक गरीब व्यक्ति को भी है। हमारे संविधान में समाज के कमजोर वर्गों, पिछड़े लोगों और अनुसूचित जाति के लोगों के उत्थान के लिए जो व्यवस्थाएं की हैं। वह भी बाबा साहेब की देन है। उन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करते समय ऐसे भारत की कल्पना की थी, जहां सभी लोग खुश हों। सभी को इंसाफ मिले और सभी को बराबर के हक मिलें।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम भारत के संविधान का 76वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश में हमारा संविधान- हमारा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हाल ही में प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ सहित सभी जिला मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक संविधान प्रस्तावना वाचन का आयोजन किया गया। पवित्र संविधान के प्रति सरकार की सच्ची आस्था व निष्ठा को दर्शाता है। यह युवा पीढ़ी को संविधान की मूल भावना से अवगत करवाने की एक अनूठी पहल है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार व्यापक स्तर पर की गई है।
श्री नागर ने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की जनता व सरकार के बीच सीधा संपर्क है। प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आईटी का बडे पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।
उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कालेज स्थापित किया है। हरियाणा में हर गृह हर गृहणी योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले लगभग 51.72 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। वर्ष 2020 में एक देश एक राशन कार्ड योजना का आरम्भ किया गया जिसके अंतर्गत किसी भी राशन डिपो पर अपना आधार कार्ड दिखाकर राशन लिया जा सकता है।
इसी तरह अन्तोदय अन्न योजना के तहत परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति परिवार में वर्गीकृत किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 51.72 लाख लाभार्थी कार्ड धारकों को मुफ्त खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है और अन्तोदय आहार योजना के तहत राज्य के लाभार्थियों को 2 लीटर सरसों तेल या सूरजमुखी का तेल तथा एक किलोग्राम चीनी वितरित की जा रही है। हरियाणा को अप्रैल 2017 में केरोसिन मुक्त हरियाणा राज्य का दर्जा दिया गया है।
उन्होंने सुवाओं के प्रति खुशी जताते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी के लगभग 25 हजार से अधिक अभ्यार्थियों का परिणाम घोषित किया तो मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने वायदा किया था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया अपना वायदा पूरा किया।
समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश जसबीर सिंह कुडु, उपायुक्त मुनीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निधी सोलंकी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचित डीएलएसए संजीव काजला, न्यायिक दंडाधिकारी धर्मपाल, न्यायिक दंडाधिकारी रजत अरोड़ा, न्यायिक दंडाधिकारी मयंक गुप्ता, दादरी बार एसोसिएशन प्रधान नसीब राणा, नगर परिषद के चेयरमैन बक्शीराम सैनी, भाजप जिला अध्यक्षत डा. किरण कलकल, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एसडीएम नवीन कुमार, सीटीएम आशीष सांगवान, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फौगाट सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
----------
चरखी दादरी, 26 जनवरी। नई अनाज में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपुर्ति मंत्री राजेश नागर ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले नागरिकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व झांकियों में अग्रणी रहने वाली टीमों को सम्मानित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नवीन नारा, सीआईडी इंस्पेक्टर विश्वजीत, डॉ सुनील जांगड़ा, बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नसीब राणा, डॉ रवीना, डॉ रविंद्र कुमार, लक्ष्मी नारायण, उमेद सांगवान, एसएचओ संदीप कुमार, साइबर ब्रांच इंचार्ज संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार, इएएसआई सत्यवान, सिपाही राकेश व पूनम, होमगार्ड जय भगवान, क्लर्क विक्रम, चुनाव कार्यालय से सोनू और मोहनीश, ताइक्वांडो खिलाड़ी अमन कुमार, प्रेम सिंह चंदोलिया, महेंद्र शर्मा, जिला परिषद से मंजू, प्रवीण स्वामी, एएसआई दीपक, कांस्टेबल संदीप कुमार और कृष्ण पाल अधाना को उनकी उत्कृष्टï सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
परेड में महिला पुलिस टुकड़ी को प्रथम, पुलिस जवानों की टुकडी को दूसरा और होमगार्ड की टुकडी को तीसरा स्थान मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आईपीएस बिरही स्कूल को पहला, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय रानीला टीम को दूसरा और जेबीएस स्कूल मकडाना की टीम को तीसरा पुरस्कार दिया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की झांकी पहले, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी दूसरे और हरियाणा रोडवेज की झांकी तीसरे स्थान पर रही।
------------