Live hindustan news

Live hindustan news भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज!

विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें:m7042444574.w.9540929123
(1)

07/01/2026

मोदीनगर तहसील में महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का लेखपाल गौरव मालिक ने किया खुलासा।

06/01/2026

मोदीनगर तहसील में दो महा से काम के नाम पर महिला के साथ लेखपाल उड़ा रहे थे गुलजर्रे।

महिला का कहना है की दो माह पहले बारिश आना बनने को लेकर महिला का कर रहे थे लेखपाल शोषण महिला ने आज दो माह पूर्ण लेखपाल से परेशान होकर एसीपी मोदीनगर को दी शिकायत एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने जांच कर कार्रवाई का महिला को दिया आश्वासन।

06/01/2026

मोदीनगर में तहसील दिवस के पर मोदीनगर शहर में कई जगहों पर जाम की समस्या और शहर में कहीं जगह पर सड़कों की परेशानी को लेकर मोदीनगर शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पहुंचे जिसमें शहर की समस्या को एसडीएम मोदीनगर के सामने रखा जिसमें एसडीएम मोदीनगर ने जल्द ही सभी समस्याओं से समाधान दिलाने का आश्वासन दिया।

06/01/2026

गाजियाबाद मोदीनगर में पतंजलि योगपीठ के 20 में स्थापना दिवस पर बनाया गया वार्षिक उत्सव जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री नरेंद्र कश्यप और मोदीनगर विधायक का डॉक्टर मंजू सिवाच द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

जिसमें मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए एक संजीवनी का कार्य करती है जो मनुष्य शरीर को तमाम रोगों से मुक्त रखती है।

03/01/2026

ग़ाज़ियाबाद मुरादनगर शमशान घाट में हुए दर्दनाक हादसे की पांचवी बरसी पर छलका स्थानीय लोगों का दर्द

3 जनवरी को शमशान में हुए हादसे में लेंटर के नीचे दबकर हो गई थी करीब 30 लोगों की दर्दनाक मौत

मृतकों के परिजनों से शासन - प्रशासन ने किए वादों को नहीं किया पूरा

नगद राशि के अलावा मकान और मृतक के एक परिजन को नौकरी देने का दिया था आश्वासन

हर वर्ष 3 जनवरी को स्थानीय लोग और परिजनों द्वारा कैंडल मार्च निकलकर दी जाती है मृतकों को श्रद्धांजलि

ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर स्थित शमशान घाट में 2021 में हुए हादसे में अकाल ही काल के गाल में समा गए मृतकों की स्मृति में शनिवार को काला दिवस के रूप में मनाते हुए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वीओ - 1
वर्ष 2021 की 3 जनवरी का दिन मुरादनगर के कुछ लोगों के लिए उस वक़्त मौत का पैगाम लेकर आया जब एक वृद्ध व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट पहुंचे हुए थे। वृद्ध के अंतिम संस्कार की क्रिया के दौरान बारिश शुरू हो गई जिससे बचने के लिए दर्जनों लोग शमशान घाट के नवनिर्मित शेड के नीचे इकठ्ठा हो गए इसी बीच नवनिर्मित शेड का लेंटर नीचे खड़े लोगों के ऊपर भरभरा कर गिर गया और शमशान घाट में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर जैसे ही आग की तरह क्षेत्र में फैली वैसे ही पुलिस प्रशासन और शहर के लोग शमशान घाट की और दौड़ पड़े और राहत कार्य शुरू किया गया।

हादसे में लेंटर के नीचे दब कर करीब 30 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनभर लोग गंभीर रूप हो गए थे घायल

वीओ 2-
जैसे-जैसे राहत कार्य शुरू हुआ वैसे-वैसे मलबे में दबे मृतक को की संख्या में लगातार इजाफा होने लगा बुरी तरह घायल अवस्था में मलबे में दबे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल ले जाने से पूर्व ही करीब 30 लोग मलबे में दबाकर दम तोड़ चुके थे इसके अलावा घायलों की संख्या भी दर्जन भर बताई गई थी।

हादसे के बाद शुरू हुआ धरना प्रदर्शन और शवों पर राजनीति का दौरा

वीओ 3-
भीषण हादसे के बाद मुरादनगर में धरना प्रदर्शन और विपक्षी दलों द्वारा राजनीति चमकाने का दौर शुरू हो गया दबाव में पुलिस प्रशासन ने तत्कालीन अधिशासी अधिकारी को लापरवाही बरतने की चलते जेल भेज दिया इसके अलावा मृतक के परिजनों को शासन स्तर से 10 लाख तथा स्थानीय पालिका प्रबंधन द्वारा 2 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग के अलावा एक एक आवास और मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया किंतु हादसे के 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो किसी मृतक के परिजन को आवास ही मिला और न ही सरकारी नौकरी हालांकि मुआवजे के तौर पर नगद राशि का भुगतान जरूर मृतक के परिजनों को कर दिया गया इस मामले में अभी भी एसआईटी की जांच जारी है!

02/01/2026

गाजियाबाद में घर लौट रहे व्यक्तियों को तेज रफ्तार वैगनर ने मारी जोरदार टक्कर हालत नाजुक।

31 दिसंबर 2025 की रात यहां देश नए साल के जशन डूबा था वही संजय नगर निवासियों के लिए बनी भयानक रात।

परिजनों का कहना है जब अमित कुमार s/o भीम सिंह 31 दिसंबर की रात करीब 11:00 से 11:30 के बीच पड़ोस की दीदी राधा रानी उर्फ़ नेहा उनकी बेटी प्रिया को ले घर लौट रहे थे तब सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार वेगनर जिसमें तीन अभियुक्त सवार थे जो पूरी तरह नशे में थे जिसकी वजह से गाड़ी का कंट्रोल नहीं कर पाए और जोरदार टक्कर मारी टक्कर लगने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है परिजनों का कहना है कि अभी तक पुलिस की कोई ऐसी कार्रवाई नहीं देखी है जिससे व संतुष्ट हो सके।

Live hindustan news MYogiAdityanath Police Commissionerate Ghaziabad Ghaziabad Dm Office

01/01/2026

लाइव हिंदुस्तान न्यूज़ की पूरी टीम की तरफ से समस्त देश व प्रदेश वासियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐💐💐

31/12/2025

मोदीनगर से नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जाटव वैशाली ने दी देश व प्रदेश वासियों को नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं।


2026 Bharatiya Janata Party (BJP) Ghaziabad, India Live hindustan news MYogiAdityanath

30/12/2025

बांग्लादेश में हुई बांग्लादेश हिंदू की हत्या पर भाजपा वरिष्ठ नेता का बयान।

मोदीनगर के भजपा के वरिष्ठ नेता पवन सिंघल ने कहा अगर बांग्लादेशी सरकार इस घटना पर कोई एक्शन नहीं देती है तो फिर भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जाएगी।

30/12/2025

गाजियाबाद के मोदीनगर से भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन सिंगल ने दी समस्त देश व प्रदेशवासियों को 2026 नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

29/12/2025

गाजियाबाद लोनी के राम विहार में बिजली विभाग के अधिकारियों से परेशान अधिवक्ता ने की न्याय की अपील अगर नहीं हुई कोई सुनवाई तो अपने परिवार के साथ करूंगा बिजली दफ्तर में जाकर आत्मदाह ।

न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता ने टेके बिजली विभाग के अधिकारियों के आगे टेके घुटने।

Live hindustan news MYogiAdityanath Narendra Modi Police Commissionerate Ghaziabad

28/12/2025

अटल फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक चौधरी ने बांग्लादेश में हुई हिंदू की हत्या पर बड़ा बयान।

Address

Tirkha Caloni Ballabgarh
Faridabad
12004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live hindustan news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share