N. Bharat News India

N. Bharat News India Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from N. Bharat News India, Media/News Company, Faridabad.

23/06/2022
28/02/2022

#डीपीएस के छात्र द्वारा #आत्महत्या केस में एफआईआर में नामजद आरोपिया #डीपीएस एकेडमिक हेड ममता को थाना #बीपीटीपी पुलिस ने किया #गिरफ्तार भेजा #जेल

27/02/2022

35वें सूरजकुंड मेले की थीम स्टेट को लेकर अधिकारियों ने की प्रेस वार्ता

27/02/2022

प्रशासन का कार्य समाजसेवी ने किया!
फरीदाबाद बाबा दीप सिंह चौक को साफ करने की सेवा समाजसेवी द्वारा की गई।

https://youtu.be/s70VjqYNYyg
26/02/2022

https://youtu.be/s70VjqYNYyg

वाइरल विडियोकोक पीने वाले देख सकते हैं कोल्ड्रिंग कितनी सही हैं शरीर के लिए! #वायरल

26/02/2022

वॉर्ड नंबर 5 विधानसभा 86 का बुरा हाल !
विधायक और पार्षद दोनों लापता?
देखे लाइव रिर्पोट

सूरजकुंड मेला 2022 की समय सीमा में फिर से बदलावपहले से निर्धारित 20 मार्च से लगने वाला सूरजकुंड मेला अब नए आदेशों के अनु...
26/02/2022

सूरजकुंड मेला 2022 की समय सीमा में फिर से बदलाव

पहले से निर्धारित 20 मार्च से लगने वाला सूरजकुंड मेला अब नए आदेशों के अनुसार नई तिथी 19 मार्च से 4 अप्रैल तक लगेगा !

25/02/2022

बंटी और बबली एवं उनके 2 सहायक क्राइम ब्रांच बॉर्डर ने दबोचे । अभी तक विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक वारदातों को दे चुके थे अंजाम

आरोपियो से फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कार्पिओ व 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद किए गए है।

आरोपी मुख्य आरोपी दिपक झा पहले काल सेंटर में कर चुका है नौकरी

फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम श्री नरेंद्र कादियान क्राइम के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक सेठी मालिक की टीम ने फरीदाबाद क्षेत्र में साइबर ठगी ड्रॉ निकलने का झांसा देने वाले गिरोह के दीपक झा व दीक्षा को 20 फरवरी को एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के दो आरोपियो दीपक व सुहैल को भी गिरफ्तर कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी दीपक झा फरीदाबाद के धीरज नगर आरोपी पहले अपनी मोबाइल रिपवेरिंग की दुकान चलाता था, दीक्षा दिल्ली के जीवन नगर आश्रम, सुहैल उत्तर प्रदेश के जिले बिजनोर के गांव हमानंगली हाल उत्तर प्रदेश के नोएडा के खजुरी कॉलोनी सेक्टर 44 का रहने वाला है। दीपक सिंह निवासी दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियो ने 20 फरवरी को थाना सेक्टर 31 डीएलएफ एरिया से गाडी स्कार्पिओ पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल नंबर बदलकर लोगो के पास कॉल करके साइबर ठगी करने के लिए दीपक झा व दीक्षा को क्रांइम ब्रांच टीम ने काबू किया है। आरोपी कस्टमर को नम्बर बदल बदल कर कॉल करते है और अपने झांसे देकर लोगों को ठगने का काम करते है। आरोपी लोगों को लकी ड्रॉ निकलने में स्मार्ट वाच खरीदने, बाइक या कार निकलने का झांसा देकर ग्राहकों लालाच में लेकर अपने नंबर पर PAYTM के माध्यम से पैसे डल वा लेते है। फिर उसको दुसरे नम्बर से कॉल करके बोला जाता है की आपका नम्बर शोर्ट लिस्ट हो गया है फिर कस्टमर से बोलते है की आपको गाडी तभी मिलेगी जब आप 18 प्रतिशत जीएसटी पे करना होगा। उसके बाद कस्टमर लालच में आकर उनके खाते में पैसे डालता है। क्राइम ब्रांच टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सेक्टर-31 में ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो आरोपियो को अदलत में पेश कर मामले की जानकारी के लिए दोनो आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड पर आरोपियो ने अपने अन्य दो साथी दीपक और सुहैल जो डाटा लाकर देते है के बारे में बताया जिनको क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो से गाडी स्कार्पिओ व फर्जी नम्बर प्लेट , 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद किए गए है।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगो से साइबर फ्रॉड के प्रति जागरुक रहने कि अपील की है। उन्होने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर संपर्क करे। फ्रॉड के संबंध में ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें। नकली मैसेज साइबर अपराधियों के द्वारा चलाए जा रहे है। व्हाटसएप के माध्यम से घर बैठे पैसे कमाने, लकी ड्रॉ, अकांउट बंद होने की के.वाई.सी और क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट इत्यादि साइबर फ्रॉड करने के सॉफ्ट टारगेट है।

आरोपी ने बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपियो ने स्कार्पियो गाड़ी को बना रखा है काल सेंटर आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए स्कार्पियो गाड़ी का फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर एरिया में घुमाते रहते है।
पहले युवती लोगों को काल करके लाटरी लगने का झांसा देती थी फिर अपने सीनियर से बात कराने की कहकर साथ बात करा कर PAYTM करा लेते थे।आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में ठगी का मुकदा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेने के बाद अन्य दो आरोपियो को गिरफ्तार कर गाडी स्कार्पिओ व फर्जी नम्बर प्लेट , 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद बरामद कर। अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

25/02/2022

फरीदाबाद से यूक्रेन गए विद्यार्थियों के मां बाप का रो रो के बुरा हाल हाथ जोडकर अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री से गुहार लगा रहे हैं!
क्यों लोगो को विदेश जाना पड़ता है?
भारत में सुविधाएं क्यों नहीं हैं!
क्या कहते हैं परिवार जन देखे

25/02/2022

डिप्रेशन में था छात्र, 15वीं मंजिल से लगाई छलांग, देखिए

पुलिस आयुक्त श्री विकस कुमार अरोड़ा ने छायंसा थाने का किया औचक निरीक्षणथाने की साफ-सफाई, पेड़ पौधे देखकर कहा थाना जन्नत ...
25/02/2022

पुलिस आयुक्त श्री विकस कुमार अरोड़ा ने छायंसा थाने का किया औचक निरीक्षण

थाने की साफ-सफाई, पेड़ पौधे देखकर कहा थाना जन्नत नही है, लेकिन जन्नत से कम भी नही है

फरीदाबाद- पुलिस कमिश्नर महोदय श्री विकास कुमार अरोड़ा ने डीसीपी बल्लबगढ़ जयवीर राठी डीसीपी ट्रैफिक सुरेश कुमार,एसीपी तिगांव, एसएचओ ट्रैफिक के साथ बल्लबगढ़ जोन के थाना छायंसा का औचक निरीक्षण किया। सभी पुलिसकर्मी अपने काम में लगे हुए थे। थाना में संतरी ड्युटी पर मौजूद सिपाही नरेन्द्र ने पुलिस कमिश्नर को सलामी दी।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त आफिस से बिना पूर्व सूचना के थाना छायंसा में पहुंचे। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के साथ थाना के मालखाना, किचन, बाथरुम, टॉयलेट, पीने का पानी और थाना में जवानों के रहने के रुम का निरीक्षण किया। इसके बाद थाने के रजिस्ट्रर की जाँच की। पुलिस आयुक्त ने थाना के सुव्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा की सफाई स्वस्थ रहने की सर्वोतम रास्ता है। थानाक्षेत्र में बने पार्क की प्रशंसा करते हुए कहा की यहां का वातावर्ण फरीदाबाद के सभी थानों से काफी अच्छा है।

पुलिस कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को सेवा-भाव से काम करने को कहा और अपराधियों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने थाना के भोजन के वारे में सभी पुलिसकर्मियों से पूछा जिसपर पुलिसकर्मियों ने भोजन की अच्छे होने की बात कही जिस पर उन्होने भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने की बात कही। पुलिसकर्मियों को सहानुभूतिपूर्वक सेवा भाव व मानवीय व्यवहार बनाते हुए काम करने को कहा।

25/02/2022

वार्ड नम्बर 10 A ब्लॉक मुखराम पहलवान जी व साथियों द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया ।आज कथा के चोथे दिन कविंद्र चौधरी को भागवत कथा में जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ व आशीर्वाद प्राप्त किया।

भारत के धर्म ग्रंथों में युद्ध का अंदेशा पहले ही दिखाया जा चुका है मगर कोई इस बात को मानता नहीं है अब देख सकते साक्षात प...
25/02/2022

भारत के धर्म ग्रंथों में युद्ध का अंदेशा पहले ही दिखाया जा चुका है मगर कोई इस बात को मानता नहीं है अब देख सकते साक्षात प्रमाण है झूठ लाया नहीं जा सकता

*अध्यापकों ने पल्स पोलियो कार्यक्रम में लगाई गई ड्यूटी का किया विरोध*फरीदाबाद : आज पल्स पोलियो कार्यक्रम में 270 अध्यापक...
24/02/2022

*अध्यापकों ने पल्स पोलियो कार्यक्रम में लगाई गई ड्यूटी का किया विरोध*

फरीदाबाद : आज पल्स पोलियो कार्यक्रम में 270 अध्यापकों की ड्यूटी प्रशिक्षण के लिए लगाई गई थी। यहां पहुंच कर सभी अध्यापकों ने पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रशिक्षण का बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए बहिष्कार किया और इस बहिष्कार का हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और अतिथि अध्यापक संघ ने पुरजोर समर्थन किया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान भीम सिंह और अतिथि अध्यापक संघ के जिला प्रधान रघु वत्स ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण लंबे समय तक बच्चे विद्यालयों में नहीं आ सके और फरवरी का महीना होने के कारण इस समय अध्यापक को बच्चों के बीच में विद्यालय में रहना चाहिए, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो। परंतु बार-बार इसका विरोध करने के पश्चात भी सरकार अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगा रही है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। नई शिक्षा पॉलिसी में भी अध्यापकों की गैर शैक्षणिक कार्यों से मनाही की गई है, उसके पश्चात भी इस प्रकार से ड्यूटी लगाई जाती है। जिसका अध्यापक समय-समय पर विरोध करते रहे हैं। हमारी अधिकारियों और हरियाणा सरकार से यह मांग है कि गैर शैक्षणिक कार्यों में अध्यापकों की ड्यूटी न लगाई जाए। हमें आशा ही नहीं, पूरा विश्वास है कि इस गंभीर मुद्दे को ध्यान में रखा जाएगा और आगे से किसी भी अध्यापक की ड्यूटी गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाई जाएगी। इसके पश्चात भागीरथ शास्त्री, ईनामी सिंह, राम सिंह, विजय सिंह, राकेश शास्त्री, ललित शर्मा, योगेश कुमार, रवि कुमार, रणवीर सिंह, उमेश आदि अध्यापकों ने भी अपने विचार रखे।

फरीदाबाद विधानसभा 86 में  27 फ़ीट रोड के पास सीवर जाम होने के कारण पीने की पानी की लाइन में गंदा पानी आ रहा था ।आज सीवर ...
24/02/2022

फरीदाबाद विधानसभा 86 में 27 फ़ीट रोड के पास सीवर जाम होने के कारण पीने की पानी की लाइन में गंदा पानी आ रहा था ।आज सीवर लाइन को खोल दिया गया उमीद है अब गंदे पानी की शिकायत दूर हो जाएगी ।
ममता चौधरी
पार्षद वार्ड 8
(नया वार्ड 10)

वार्ड नम्बर 8 ई॰ ब्लॉक 22फ़ीट मदन सुनार वाली गली व डी॰ ब्लॉक शान्ति खन्ना वाली गली में लगाए गये ट्यूबवेल को शुरू किया गय...
24/02/2022

वार्ड नम्बर 8 ई॰ ब्लॉक 22फ़ीट मदन सुनार वाली गली व डी॰ ब्लॉक शान्ति खन्ना वाली गली में लगाए गये ट्यूबवेल को शुरू किया गया व पानी की सफ़ाई के लिए खुले में छोड़ा गया ।जिसका निरीक्षण करते हुए कविंद्र चौधरी मण्डल अध्यक्ष व गली के लोग ।आज भी कपड़ा डबुआ डिवाइडिंग रोड पर नाले की सफ़ाई का कार्य किया गया ।कल तक ई॰ ब्लॉक की तरफ़ के नाले की सफ़ाई का कार्य पूर्ण हो जाएगा ।आज ई॰ ब्लॉक saxena वाली गली में अपने निजी कर्मचारीओ द्वारा नाली की मिट्टी उठाई गई ।

23/02/2022

फरीदाबाद विधानसभा 86 में आज जनता के दुख दर्द सुनने पहुंचे आम आदमी पार्टी के मेयर पद उम्मीदवार ओ पी वर्मा।
जनता ने सुनाया अपना 5 सालो का दुख।
ओपी वर्मा ने दिया आश्वासन और कहा की काम करूंगा तब आप मेरे काम को वोट देना।
देखे क्या कहती है ओपी वर्मा और आम जनता?
Aam Aadmi Party
AAP Youth Wing
Aam Aadmi Party Haryana
Arvind Kejriwal

23/02/2022

बाबा हरदेव सिंह जी के जन्म दिवस फरीदाबाद आज संत निरंकारी भवन एनआईटी 5 नंबर में लगा निशुल्क आखों की जांच का कैंप।
क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के मेयर पद उम्मीदवार ओ पी वर्मा जी संत निरंकारी मिशन को लेकर?
Sant Nirankari Mission
Sant Nirankari Charitable Foundation
Sant nirankari
Sant Nirankari Mission Chicago

23/02/2022

फरीदाबाद: पुलिस लाइन सेक्टर 30 के क्वाटर नंबर 60 में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पति, पत्नी का शव, देखिए

23/02/2022

134ए के तहत बच्चों का दाखिला ना होने से परेशान अभिभावक पहुंचे स्कूल के बाहर, और जम कर काटा बवाल!

23/02/2022

फरीदाबाद : सेक्टर 30 पुलिस लाइन में पहले हैडकांस्टेबल सरोज की उसके पति ने गला दबाकर की हत्या, फिर पति ने भी फांसी लगाकर की खुदकुशी

22/02/2022

Breaking news
Haryana Alert | 1 साल के लिए पांचवीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। CBSE और हरियाणा बोर्ड दोनों की परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गई हैं। अगले सत्र से 5th और 8th की बोर्ड परीक्षा होगीः श्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री

21/02/2022

फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी गुरुद्वारा रोड पर सिखों ने दी दीप सिद्धू को श्रद्धांजलि
क्या कहते हैं दीप सिद्धू की मौत को लेकर?

लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नहीं रहेंगे सीट पर, सभी सोसाइटीज का होगा ऑडिट, बिल्डर देंगे ऑडिट का खर्च : मुख्यमंत्री  http...
21/02/2022

लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नहीं रहेंगे सीट पर, सभी सोसाइटीज का होगा ऑडिट, बिल्डर देंगे ऑडिट का खर्च : मुख्यमंत्री https://t.co/VIH1d4mVlW

“लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नहीं रहेंगे सीट पर, सभी सोसाइटीज का होगा ऑडिट, बिल्डर देंगे ऑडिट का खर्च : मुख्यमंत्र.....

20/02/2022

बल्लभगढ़, 20 फ़रवरी 2022

बल्लबगढ के कल्पना चावला सिटी पार्क में हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने आम जनता के लिए पुस्तकालय का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरों की जमीन पर कब्जा करना ,पार्क और जोहड़ पर कब्जा करने वालो को भगवान कभी माफ़ नही करता है उन्होंने कहा कि बल्लबगढ में सरकारी जमीनों को कब्जाने वालों पर कार्यवाही होगी और वे अपने कार्यकाल में किसी भी हालत में एक इंच जमीन पर भी कब्जा नही होने देंगे। परिवहन मन्त्री ने खुले मंच से कब्जाधारियों से कहा कि वे या तो सरकारी जमीनों को वापिस सरकार को दान कर दे नही तो सरकार अपने हिसाब से अपनी जमीनों को लेना जानती है। उन्होंने मंच के माध्यम से कहा कि पूर्व की विधायक रही बहन शारदा राठौर ने अपने 10 साल में इस पार्क को बचाने के कुछ नही किया। उन्होंने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा यह पार्क यही रहेगा। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने पार्क में पुस्तकालय के बराबर कमरे में ही पुलिस बीट बनाई जाएगी। यहाँ पुलिस कर्मियों की तैनाती की घोषणा की, उन्होंने कहा कि शहरवासियों की पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि पार्क में आने वाले चोर और झपटमारों का इलाज किया जा सके।

पार्क में पहुँचने पर शहरवासियों ने परिवहन मंत्री एवं बल्लबगढ से विधायक मूलचन्द शर्मा का जोरदार स्वागत शंख ध्वनि के साथ किया और अपना आशिर्वाद दिया।शहरवासियों ने पार्क को कब्जाधारियों से बचाने के लिए परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा और हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने बताया कि इस पुस्तकालय पर लगभग 22 लाख की लागत आई है । यह पुस्तकालय पार्क की समिति की देखरेख में रहेगा यहाँ पार्क में आने वाले लोग इस पुस्तकालय में सामाजिक धार्मिक पुस्तकें पढ़ कर अपना समय बिता पाएंगे ।

परिवहन मंत्री पंडित मूलचन्द शर्मा ने इस अवसर पर पार्क बचाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्यों का शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर पार्क बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान सेवाराम वर्मा, सतप्रकाश शर्मा, शीला शर्मा,बिशन चंद बंसल, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, ईश्वर दयाल ग़ोयल, प्रेम खट्टर, राजेन्द्र जैन, पारस जैन,बृजलाल शर्मा, जगत भूरा, अनंगपाल राठी, बुद्धा सैनी योगेश शर्मा, लखन बैनीवाल, विनोद गोश्वामी,महेश ग़ोयल, प्रताप भाटी,नीलम चौधरी, सुषमा यादव, मुनेश नरवाल, गायत्री देवी, रवि भगत,सीएल पांडे, बबली प्रधान, पुष्पा शर्मा, ज्योति, महावीर सैनी,कैलाश वशिष्ठ,गजेंद्र वैष्णव, अनुराग गर्ग, दीपांशु अरोड़ा, राजेश लाम्बा,कौशल शर्मा, गौरव ग़ोयल, महेंद्र वैष्णव,शिवराम शर्मा, जितेंद्र बंसल,डॉ मूलचन्द पवार, के एल वशिष्ठ,योगेश,ओमप्रकाश शर्मा,पवन सैनी, अभिषेक, राजेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सतवीर शर्मा ,प्रेम मदान,सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

20/02/2022

नगर निगम कंगाल कौन बनाएगा सड़के?

फरीदाबाद में वार्ड 7 आम आदमी पार्टी के पार्षद उम्मीदवार हरजिंदर और भारतीय वीर दल के जिला संगठन मंत्री राजबीर सिंह और उनकी पूरी टीम ने मिलकर रोड को सही करने का बीड़ा उठाया है।

देखे क्या कहते है समाज सेवी?

20/02/2022

1H ब्लॉक फरीदाबाद में किसने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप और हेल्थ चेकअप कैंप!
क्या कहते हैं व्यापार मंडल के प्रधान राजेश भाटिया जी?

20/02/2022

सरकारी स्कूल की जर्जर हालत का कौन है जिम्मेदार!

निजी स्कूल मालामाल सरकारी स्कूल बदहाल पूछता है वार्ड 23 फरीदाबाद कब होगा निर्माण?

फरीदाबाद: 20 फरवरी 2022 वार्ड नंबर 23 सेहतपुर फरीदाबाद में आज स्वयंसेवी संस्थाएं Save फरीदाबाद, टीम परिवर्तन, मेरा शहर फरीदाबाद, राजीव दीक्षित स्वदेशी रक्षक संघ, स्थानीय निवासियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को चेताया की सेहतपुर के सरकारी स्कूल के 18 कमरे जो की बुरी हालत में है उनका जल्दी से जल्दी निर्माण कराया जाए स्कूल की चारों दिवारी ऊंची की की जाए शौचालय को ठीक किया जाए एवं स्कूल को मॉडल स्कूल का स्वरूप दिया जाए इस मौके पर सुनील दत्त शर्मा समाजसेवी वार्ड नंबर 23 ने कहा कि हम पिछले 2 वर्षों से स्कूल के विकास के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं हमने अधिकारियों नेताओं को पत्र के माध्यम से अनेकों बार सूचित किया है अब विभाग ने माना है कि 18 कमरे जर्जर है और उनको तुड़वा कर नए बनाने पड़ेंगे हमारा लक्ष्य है की इस स्कूल से आईएएस और आईपीएस बच्चे निकले
शिवदत्त शर्मा सेक्टर 91 समाजसेवी ने बताया की स्कूल की हालत बहुत खराब है और आज स्थिति का मौका मुआयना हुआ तो अंदर दारू की बोतलें गंदे कपड़े भी देखे गए स्थानीय लोगों में श्रीमान प्रबोध श्रृंगेरी, किशन दत्त शर्मा जी सतीश चंद्र आरडब्लूए महासचिव ओम मोहित ठाकुर जी पवन बिष्ट जी जय भगवान शर्मा जी अरुणा शर्मा जी भूपेंद्र यादव ललित प्रजापति वरुण जितेंद्र रावत नरेश कसाना रम्मी रावत आयुष यादव आशू यादव मोहित शर्मा लोकेश शर्मा रंजीत झा पिंटू जी गौतम जी एवं अन्य समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

CMO Haryana DC Faridabad
#फरीदाबाद #हादसा
PMO India

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N. Bharat News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to N. Bharat News India:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Faridabad

Show All