Jharkhand news24

Jharkhand news24 news

बगोदर। अटका में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,😭 अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रेलर बरकठ्ठा की ओर ...
27/09/2023

बगोदर। अटका में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,😭 अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से हुई मौत, ट्रेलर बरकठ्ठा की ओर फरार हो गया , बरकठ्ठा पुलिस को सूचना दे दी गई है l

कोई मित्र जानते होंगे तो इसके घर में जानकारी दे दें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उसके घर में पता चल सके 🙏🏼

Tiger Jairam Mahato क्रांतिकारी fans

भारत में G20 शिखर सम्मेलन |
10/09/2023

भारत में G20 शिखर सम्मेलन |

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार रात 9 बजे बाइक और कार में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें सुसनीले...
08/07/2023

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जोड़ापीपल पेट्रोल पंप के समीप शनिवार रात 9 बजे बाइक और कार में सीधी टक्कर हो गई. जिसमें सुसनीलेवा के एक आदिवासी युवक महेंद्र टुड्डू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई. सामने पेट्रोल पंप होने के कारण पेट्रोल पंप संचालक ने दमकल गाड़ी को सूचना दी. मौके पर दमकल वाहन ने पहुंच कर आग बुझाई. मगर तब तक कार जलकर राख हो गई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी. कार के नंबर से पता चल रहा है कि कार राजस्थान की है

*मांडर में टॉल कर्मी के साथ मारपीट और लूटपाट करने के दोनो आरोपी गिरफतार।रांची में ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी ...
08/07/2023

*मांडर में टॉल कर्मी के साथ मारपीट और लूटपाट करने के दोनो आरोपी गिरफतार।रांची में ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी*

कल शाम यानी कि 2 जून को उड़ीसा के बालासोर में एक ट्रेन हादसा इतना दर्दनाक था जिसको लफ्जों में बयां करना मुश्किल है आइए ह...
03/06/2023

कल शाम यानी कि 2 जून को उड़ीसा के बालासोर में एक ट्रेन हादसा इतना दर्दनाक था जिसको लफ्जों में बयां करना मुश्किल है आइए हम सब मिलकर मरने वालों की आत्मा को शांति और अल्लाह से दुआ करें कि उनकी मगफिरत फरमाए
तमाम घायलों को अल्लाह जल्द शिफा अता करें।

03/06/2023

भारत के में इतिहास में सबसे बड़ी रेल हादसा देखने से रूह कांप जाएगा|

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसा इतना भयान...
03/06/2023

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। ट्रेन हादसा इतना भयानक था कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के कई कोच तबाह हो गए। एक इंजन तो मालगाड़ी के रैक पर ही चढ़ गया। टक्कर में खिड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरा

राजगंज से अवैध कोयला लदा 12 ट्रक जब्तमहतो धर्मकाँटा में हुई छापेमारीकोयला चोरों में हड़कंप धनबाद :- धनबाद एसडीएम प्रेम कु...
29/03/2023

राजगंज से अवैध कोयला लदा 12 ट्रक जब्त
महतो धर्मकाँटा में हुई छापेमारी
कोयला चोरों में हड़कंप

धनबाद :- धनबाद एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने राजगंज-कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्थित महतो धर्मकाँटा के बाहर से धनबाद एसडीएम ने एक दर्जन अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा, इस कार्रवाई से कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बताया जाता है कि महतो धर्मकाँटा में खड़ी एक ट्रक का एसडीएम द्वारा कागजात माँग किया गया जिसपर ट्रक चालक द्वारा कागजात नहीं दिखा पाया..
इसके आलावा कांटा में एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने आया था।
एसडीएम के छापेमारी को देखकर सड़क किनारे सभी ट्रक चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए, फिर एसडीएम ने एक एक कर अभी कोयला लदे ट्रको का जाँच किया, लेकिन किसी का पेपर नहीं मिला. जब्त सभी ट्रको को राजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया...
कोयला किसका है, कहां से लोड होकर यहां तक पहुंचा है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है जांच प्रक्रिया जारी है...12 ट्रकों में करीब 360 टन कोयला लोड है...

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है।बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाय...
14/03/2023

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है।
बजट सत्र के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। सीएम हेमंत सोरेन ने अस्पताल जाकर उनसे भेंट की।

BIG BREAKING धनबाद (DHANBAD) बैंक मोड़ के सेंटर प्वाइंट "रेड टेप" में आग से मची अफरा तफरी..शॉर्ट सर्किट से लगी आग..अग्नि...
11/02/2023

BIG BREAKING
धनबाद (DHANBAD) बैंक मोड़ के सेंटर प्वाइंट "रेड टेप" में आग से मची अफरा तफरी..
शॉर्ट सर्किट से लगी आग..अग्निशमन विभाग की दमकल ने आग पर पाया काबू.. सतर्कता और से बुझी आग.. मौके पर जुटी भीड़..

11/02/2023

तुर्की मे 104 घंटे बाद इस शख्स को मलबे से बाहर निकला गया....
होश में नहीं था...
लेकिन ज़ुबान पर سورۃ البقرہ की आख़री رکوع की तीलावत जारी थी... ❤️🌹

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्तीरांचीः  झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की तबीयत ...
09/02/2023

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन की तबीयत गुरुवार को खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, इलाज के लिए उन्हें ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां एक न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. शिबू सोरेन का अल्ट्रासाउंड कराया गया है. केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने 'दिशोम गुरु' की तबीयत को लेकर जानकारी दी है. साल 2020 में भी शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हो गए थे. अभी बताया जा रहा है कि शिबू सोरेन को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता ले जाया गया.

09/02/2023

जो कुछ हुआ वह अल्लाह की मशीयत थी..जो चला गया उसे तो हम वापस ला नहीं सकते लेकिन जिनका घर गिरा है हम उन्हें एक लीरा(तुर्किश करेंसी) भी ख़र्च किए बग़ैर उससे बेहतर घर बनाकर देंगे..किसी के एक पेड़ का नुक़्स़ान हुआ है तो हम उसे दस पेड़ लगाकर देंगे..
ग़म ना करो , अल्लाह हमारे साथ है..

तैयब एर्दोग़ान का अपनी अवाम से ख़ित़ाब...🇹🇷

हर पिता ख़ुशनसीब नहीं होता! इमारत के मलबे में दब कर जान गंवाने वाली बेटी का हाथ पकड़े पापा
09/02/2023

हर पिता ख़ुशनसीब नहीं होता! इमारत के मलबे में दब कर जान गंवाने वाली बेटी का हाथ पकड़े पापा

09/02/2023

50/55 घंटों तक बिना खाये पीये ज़िंदा रहेना न मुमकिन है, बेशक अल्लाह जिसे ज़िंदा रखना चाहे वो बगैर रिस्क के भी ज़िंदा रखता है...

झारखंड मजलिस आप से अपील करता है कि इस वीडियो को जरूर शेयर करे

तुर्की-सीरिया में भूकंप के झटकों के चलते अब तक करीब 12,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप के आए 72 घंटे से ज्याद...
08/02/2023

तुर्की-सीरिया में भूकंप के झटकों के चलते अब तक करीब 12,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। भूकंप के आए 72 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इतना लंब समय निकल जाने के बाद भी मलबे से अभी भी कई बच्चे जिंदा निकल रहे हैं. तस्वीरों में देखें तुर्की और सीरिया में तबाही का मंजर

Credit: Reuters

08/02/2023

माता-पिता सहित इस बच्चे के परिवार के सभी सदस्य मर गए, सिर्फ बच्चा बचा है|

भारत ने गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से IAF की C17 प्लेन 30 बिस्तरों समेत चिकित्सा सुविधा तुर्की भेजा। इसमें 45 सदस्यीय...
08/02/2023

भारत ने गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे से IAF की C17 प्लेन 30 बिस्तरों समेत चिकित्सा सुविधा तुर्की भेजा। इसमें 45 सदस्यीय मेडिकल टीम थी जिसमें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और सर्जन शामिल हैं। इसमें एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, OT और अन्य आवश्यक उपकरण भी मौजूद हैं।

07/02/2023

मलबे से अपनी बहन के सिर की रक्षा करते हुए वो फोटोग्राफर से कहती हैं अंकल उठा लो मुझे तू जो चाहे वो करऊंगा ,में तेरा नौकर हूं please help me

भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भेजी, तुर्की-सीरिया में अब तक जा चुकीं 4000 से ज्यादा जानेंभारत ने भूकंप की मार झ...
07/02/2023

भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भेजी, तुर्की-सीरिया में अब तक जा चुकीं 4000 से ज्यादा जानें

भारत ने भूकंप की मार झेल रहे तुर्की को भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप भेज दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्की को भारतीय वायु सेना के विमान से भेजी है। दरअसल, तुर्की और सीरिया में घातक भूकंपों के कारण अब तक 4,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। बीते दिन तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे।

तुर्की और शाम में भूकम्प की वजह से अब तक 1400 लोग मर चुके हैं, 6000 के करीब घायल हैं और न जाने कितने मलबे में दबे हैं हज...
06/02/2023

तुर्की और शाम में भूकम्प की वजह से अब तक 1400 लोग मर चुके हैं, 6000 के करीब घायल हैं और न जाने कितने मलबे में दबे हैं हजारों बिल्डिंग धाराशायी हो चुकी हैं...

06/02/2023
धनबाद: #मॉर्निंग_वॉक के दौरान  #सिटी_सेंटर के समीप एक युवक की  #मौत।धनबाद:सदर थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर कंबाइंड बिल्...
06/02/2023

धनबाद: #मॉर्निंग_वॉक के दौरान #सिटी_सेंटर के समीप एक युवक की #मौत।

धनबाद:सदर थाना क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर कंबाइंड बिल्डिंग के समीप आज शोमवर सुबह एक युवक गिरा हुआ मिला।युवक को गिरा देख अस्थानिय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक को #एसएनएमएमसीएच #धनबाद भेज दिया।जहां डॉक्टरों ने युवक को मूर्त घोषित कर दिया।पुलिस के अनुसार आज सुबह सिटी सेंटर कंबाइंड बिल्डिंग के समीप युवक गिरा हुआ मिला था। आसपास के लोगों ने बताया वह मॉर्निंग वॉक कर रहा था इस दौरान दौड़ता हुआ।इसी दरमियान वह गिर पड़ा जिसके बाद वह उठ नहीं पाया।युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

05/02/2023

जमुआ प्रखंड के धोथो पंचायत के मुखिया एक कुआं के लिए 5000 रु की मांग करते है 10,000 रु संबंधित प० के रोजगार सेवक लेते है जिसमे BDO साहब का भी हिस्सा होता है कोई गरीब व्यक्ति क्या इस तरह से योजना का लाभ ले सकेगा।कृपया संज्ञान में ले।

05/02/2023

देखये ईस video में जानवर कौन हैं
Comment में जरूर बताएं|

       झारखंड मुक्ति मोर्चा के 51वां स्थापना दिवस समारोह की सफलता के लिए सभी बधाई के पात्र: अमितेश सहायधनबाद: झामुमो धनब...
05/02/2023

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 51वां स्थापना दिवस समारोह की सफलता के लिए सभी बधाई के पात्र: अमितेश सहाय
धनबाद: झामुमो धनबाद जिला संयोजक मंडली व पार्टी के केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर बधाई दी है.
उन्होंने कहा है कि, "कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर धनबाद सहित अन्य जिलों से आए झामुमो कार्यकर्ताओं को साधुवाद और बधाई. जिले के सभी प्रखंड व नगर कमेटी अध्यक्ष, सभी पदाधिकारीगण को ढेर सारी शुभकामनाएं। साथ ही, धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के प्रति झामुमो जिला संयोजक मंडली आभार व्यक्त करती है"

        झारखंड गतका की खिलाड़ी पलक परमा हरियाणा को हराकर दुसरे राउंड मे पहुंचीखेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 23 मंडला मध्य प...
03/02/2023


झारखंड गतका की खिलाड़ी पलक परमा हरियाणा को हराकर दुसरे राउंड मे पहुंची

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 23 मंडला मध्य प्रदेश में हो रहा है। सेमी फाइनल हुआ फाइनल कल 4 फरवरी को होगा। पलक परमा झारखंड के गतका की रहने वाली है।

झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद अग्निकांड पर हेमंत सरकार को दिया सख्त आदेश, पूछा ये सवालरांची: झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के आशीर...
02/02/2023

झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद अग्निकांड पर हेमंत सरकार को दिया सख्त आदेश, पूछा ये सवाल

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के आशीर्वाद टावर और हाजरा क्लीनिक में आग लगने से 19 लोगों की मौत की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने सरकार को राज्य के सभी शहरों में अपार्टमेंट्स और ऊंची बिल्डिंग्स का फायर सेफ्टी ऑडिट कराकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.

कोर्ट ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और नगर निगमों के आयुक्तों को आदेश दिया है कि वे अग्निकांड से निपटने की तैयारियों, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और उनके उपयोग, बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार अग्निशमन के प्रबंध आदि पर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.

धनबाद: िल्ली_दूर_नहीं" धनबाद से दिल्ली के लिए हर रोज  खुलेगी सुपरफास्ट ट्रेन।धनबाद: #धनबाद_से_दिल्ली जाने वालों के लिए अ...
02/02/2023

धनबाद: िल्ली_दूर_नहीं" धनबाद से दिल्ली के लिए हर रोज खुलेगी सुपरफास्ट ट्रेन।

धनबाद: #धनबाद_से_दिल्ली जाने वालों के लिए अच्छे खबर अब दिल्ली दूर नहीं क्यों की पूर्व मध्य #रेलवे ने #धनबाद से नई दिल्ली के लिए और नई दिल्ली से धनबाद के लिए नए ट्रेन की मंजूरी दे दी है। जल्द ही धनबाद से नई दिल्ली के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चल सकती है।यह सुपरफास्ट ट्रेन धनबाद में दिन 11:00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 4:45 में डीडीयू के रास्ते कानपुर होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी।नई दिल्ली से सुबह 7:00 बजे धनबाद के लिए रवाना होगी जो उसी रात 11:30 में धनबाद पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड के अनुसार कोचिंग को भेजे गए प्रस्ताव में बताया गया है की पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और जनप्रतिनिधियों की लंबी मांग के मद्देनजर नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

31/01/2023

#ब्रेकिंग: #शक्ति_मन्दिर के समीप #आशीर्वाद टावर में #लगी_आग,पहुंची कई #दमकल की गाड़ियां।

Address

Madaidih
Dhanbad
INDIAN

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand news24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Dhanbad

Show All